कॉमन वेल्थ चेस चैंपियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ की हेतांशी मुदलियार श्रीलंका पहुंची
रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिभावान चेस खिलाड़ी हेतांशी मुदलियार श्रीलंका में चल रही प्रतिष्ठित अंतराष्ट्रीय स्तर पर कामनवेल्थ यूथ चेस चैंपियनशिप आयु वर्ग १२ बालिका में भाग ले रही है । इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की ओर से अंडर १२ कैटेगरी में प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी है । यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट २७ अगस्त से ५ सितंबर तक श्रीलंका के कलूतरा प्रांत में आयोजित किया जा रहा है । जहां हेतांशी राष्ट्रमंडल देशों के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी। हेतांशी मुदलियार का वर्तमान अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1465 है एवम वे लगातार चेस की विभिन्न राज्य एवम राष्ट्रीय सपर्धाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है ।
इस असाधारण उपलब्धि के अलावा , हेतांशी ने पिछले माह इंदौर में आयोजित आईपीएससी टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल करते हुए अपने कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया है।इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें इस वर्ष आयोजित होने वाले एसजीएफई और सीआईएससीई जैसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी चयन किया गया है।
हेतांशी ने शतरंज की यात्रा सर्वप्रथम स्वर्गीय श्री नन्दलाल सर के सानिध्य में हुआ इसके उपरांत चेसशाला के संस्थापक-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवम् फ़िडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव एवम माइंड जिम चेस अकादमी के रवि कुमार सर के विशेष मार्गदर्शन में हेतांशी ने अपने चेस कौशल का विकास किया ।
हेतांशी मुदलियार शहर की प्रतिष्ठित विद्यालय राजकुमार कॉलेज की छटवी की छात्रा है एवम इस राष्ट्रमंडल चेस चैंपियनशिप के चयन के लिए छत्तीसगढ़ चेस फेडरेशन के महासचिव श्री विनोद राठी जी एवम रायपुर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव श्री नवीन शुक्ला जी एवम अन्य पदाधिकारियों ने विशेष बधाई दी।
हेतांशी मुदलियार की उपलब्धियाँ:
* 2022: छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज चैंपियनशिप जीती।
• 2023: छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-11 बालिका शतरंज चैंपियनशिप में उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
* राष्ट्रीय: 3 राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 3 स्कूल राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया।
• रेटेड टूर्नामेंट: कई रेटेड शतरंज टूर्नामेंट में भाग लिया।
* एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप: कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन संस्करण में खेला।
• 2024: इंदौर में आयोजित आईपीएससी शतरंज टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
* 2024: इस वर्ष के अंत में तमिलनाडु के वेल्लोर में आयोजित होने वाले एसजीएफआई शतरंज टूर्नामेंट के लिए चयनित











.jpg)

Leave A Comment