- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / राज्यपाल श्री रमेन डेका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थी।राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के परिजनों एवं बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और बच्चों को टॉफी-मिठाई वितरित की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। राजभवन में आयोजित परेड का नेतृत्व श्री सुमित गुप्ता उप पुलिस अधीक्षक ने किया।
- रायपुर, / महासमुंद जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। खाद्य मंत्री श्री दयाल बघेल ने जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे।खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक दीप्ति कश्यप के नेतृत्व में 20 वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस की कुल 11 टुकड़ियों ने सलामी दी। श्री बघेल द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं कपोत आकाश में छोड़े गए। तत्पश्चात प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर का परिचय लिया गया। मुख्य अतिथि श्री बघेल ने जिले में निवासरत शहीद के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 116 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सवेरे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पेरड कमांडर श्री रविन्द्र मीणा के नेतृत्व में 16 प्लाटूनों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर सलामी दी। आकर्षक मार्च पास्ट के लिए केन्द्रीय बलों में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को प्रथम और राज्य बलों में छत्तीसगढ सशस्त्र बल (महिला) को प्रथम पुरस्कार से मुख्यमंत्री श्री साय ने सम्मानित किया ।78 वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में पुलिस परेड मैदान में पेरड कमांडर श्री रविन्द्र मीणा ने परेड का निरीक्षण कराया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा मुख्यमंत्री के साथ रहे। प्लाटूनों के हर्ष फायर की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्याे, नीतियों, योजनाओं पर केन्द्रित जनता के नाम संदेश का वाचन किया।परेड कमांडर श्री रविन्द्र मीणा के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व बल, भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केन्द्रीय सशस्त्र बल (पुरूष), ओडिसा पुलिस, छत्तीसगढ सशस्त्र बल (पुरूष), छत्तीसगढ सशस्त्र बल (महिला), छत्तीसगढ पुलिस बल महिला, छत्तीसगढ पुलिस 6 वीं वाहिनी, जेल प्लाटून, नगर सेना 13 वीं वाहिनी (पुरूष), नगर सेना (महिला), एन सी सी जूनियर (पुरूष), एन सी सी जूनियर (महिला), पुलिस अश्वारोही दल, बैंड प्लाटून प्रथम वाहिनी के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सलामी दी।आकर्षक मार्च पास्ट के लिए केन्द्रीय बलों में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को प्रथम, भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल दूसरा तथा ओडिसा पुलिस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री साय ने पुरस्कृत किया। इसी प्रकार राज्य बलों में छत्तीसगढ सशस्त्र बल (महिला) को प्रथम पुरस्कार, जेल प्लाटून को द्वितीय और केन्द्रीय सशस्त्र बल (पुरूष) को तीसरा पुरस्कार मिला। एन सी सी के लिए एनसीसी जूनियर ब्वायस को प्रथम और एनसीसी जूनियर गर्ल्स को द्वितीय पुरस्कार मुख्यमंत्री ने प्रदान किया।
- -रिमझिम फुहारों के बीच गरिमामय माहौल में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस-शहीदों के परिजनों और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान-12 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का किया प्रदर्शन-स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिरायपुर। . देश की आजादी का 78वां पर्व बिलासपुर में रिमझिम फुहारों के बीच गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने पुलिस ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए तथा हर्षोल्लास व उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। पूरे परिधान में सजे हुए 12 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।श्री साव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। शासकीय कार्याें एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 114 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बिलासपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेलतरा के विधायक श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, संभागायुक्त श्री नीलम नामदेव एक्का, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम के कमिश्नर श्री अमित कुमार और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. चौहान सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
- -राजधानी रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में किया प्रदर्शन-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की सराहनारायपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और हज़ारों दर्शकों के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस के अश्वारोही दल का प्रदर्शन हुआ। पुलिस अश्व दल का नेतृत्व प्लाटून कमांडर योगेश चंद्रा ने किया। आज प्रदर्शन में 13 अश्व और उनके संचालित करने वाले जवान शामिल रहे। अश्वारोही दल के प्रदर्शन की शुरुआत अश्व सारंगी पर सवार होकर आरक्षक संतोष साहू ने फ्लैग होस्टिंग करते हुए की। उनके बाद अश्व गंगा पर सवार होकर आरक्षक विक्रम सिंह ने स्टैडिंग सैल्यूट दिया।इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए टेंट पेगिंग का प्रदर्शन क्रमशः शक्ति, रुद्र, आभा, अश्वत्थामा पर सवार होकर प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश यादव, आरक्षक कुमारेश मिस्त्री, आरक्षक दिलीप कर्ष एवं आरक्षक अजय जैन ने किया। शो जपिंग का प्रदर्शन अश्व - केसरी, अवनी, अलकनंदा व धनुष पर सवार रहते हुए क्रमशः प्रधान आरक्षक अनिल कुमार, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक लोकेश्वर सिदार एवं धनेश्वर कंवर ने किया। अंतिम में अश्वारोही दल की पूरी टुकड़ी ने गैलप राउंड की प्रस्तुति दी। अश्वारोही दल की यह सभी प्रदर्शन रोमांच से भरपूर व रोंगटे खड़े कर देने वाला रहा।
- -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान-स्कूली छात्र छात्राओं ने दी राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां-मल्लखंब का प्रदर्शन रहा प्रमुख आकर्षण का केंद्र-बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 46 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानितरायपुर /स्वतंत्रता दिवस समारोह बलौदाबाजार जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। स्थानीय पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन एवं जिला प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तिरंगा फहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। श्री जायसवाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि श्री राय ने शासकीय योजनाओं में बेहतरीन कार्यों के लिए तीन दर्जन शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पूर्व विधायक बिलाईगढ़ सनम जांगड़े, पूर्व विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,स्काउट गाईड प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी,कलेक्टर दीपक सोनी,एसपी विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे मुख्य अतिथि श्री जायसवाल द्वारा झण्डा फहराने के साथ शुरू हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी साथ ही जिले में पहली बार मल्लखंब का प्रदर्शन किया गया, जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, जिला महिला पुलिस बल एवं नगर सेना,एनसीसी की एक-एक टुकड़ियों, स्काउट गाइड की दो-दो टुकड़ियां एवं रेडक्रॉस कि एक टुकड़ी ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर एवं डीआईसी सब इंस्पेक्टर किशुन कुंभकार ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।श्री जायसवाल ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, युगल किशोर वर्मा,ट्रेड आर नंदकुमार साहू, आर हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू,धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव, मिथिलेश कुमार, टेकराम वर्मा के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान किया। इसके अतरिक्त जिले के 4 मीसाबंदियो का भी सम्मान किया गया। जिसमें किरण चौहान, रेखा आडिल, रामन अग्रवाल,दूलेचंद्र वर्मा शामिल है।इसके साथ ही श्री जायसवाल ने मुख्य मंच से करीब 46 अधिकारी-कर्मचारियों को उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। इनमें खाद्य विभाग तत्कालिन खाद्य अधिकारी विमल दुबे, खनिज विभाग खनिज निरीक्षक भूपेन्द्र भक्त,राजस्व विभाग स्टेनोटायपिस्ट श्रीमती लक्ष्मी देशमुख राय, कोटवार संजय कुमार मानिकपुरी, स्वाथ्य विभाग प्रभारी एसएनसीयू नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रमिला कांत, समस्त टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दामाखेड़ा,कृषि विभाग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अश्वनी कुमार साहू, कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अंगत सिंह राजपूत,आयुष विभाग औषधालय सेवक माखन लाल ध्रुव,विद्युत विभाग अनुभाग अधिकारी संजय बिहारी अग्रवाल, जल प्रबंध संभाग क्र.-2 उप अभियंता कु.पार्वती टण्डन,एन.आई.सी. डिस्ट्रीक्ट रोल ऑउट मैनेजर राजेश्वर प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग महिला बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, परियोजना पलारी पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना बर्मन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी पटेल, सहायक ग्रेड-2 चन्द्रेश बरमाल,जिला पंचायत भृत्य डोमेश साहू, पी.आर.पी. श्रीमती प्रतिमा टोण्ड्रे, रोजगार सहायक हरिनभटठा धर्मेन्द यादव, शिक्षा विभाग प्राचार्य संतोष वर्मा, व्याख्याता (एल.बी.) रामावतार वर्मा, सहायक शिक्षक श्रीमती निर्मला देवांगन, श्रीमती आराधना वर्मा, छात्रा कु. कोपल अम्बष्ट, कु.प्रीती, कु. डॉली पटेल, कु.अदिति साहू, कु. निधि साहू, पुलिस विभाग निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि श्रवण कुमार नेताम, प्रधान आरक्षक मोहम्मद अरशद खान, अशोक खुंटे, महेन्द्र कुमार पोर्ते, म.आर. स्वाती साहू, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता,आशुतोष बंजारे, नाथूराम निषाद, भूपेश कुमार यादव, भोला कुमार टंडन, पुरूषोत्तम कुमार बंजारे, संतोष कुमार ध्रुव, गोपाल प्रसाद पाल, टीकाराम साहू, कृष्ण कुमार सिंदराम, संजय कुमार ध्रुव शामिल है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतरिक्त जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शास्वत उच्च. माध्यमिक विद्यालय को प्रथम,सेक्रेड हाई स्कूल को द्वितीय एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। परेड में वरिष्ठ सशस्त्र बल समूह में प्रथम जिला पुलिस बल पुरुष, द्वितीय जिला महिला पुलिस बल, तृतीय जिला नगर सैनिक बल इसी तरह कनिष्ठ समूह में प्रथम गाइड गुरुकुल इंग्लिश मीडियम, द्वितीय एनएनसीसी डीके कॉलेज एवं तृतीय गाइड पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या शासकीय स्कूल का रहा। साथ ही मल्लखंब की टीम को विशेष सम्मान किया गया।जिले में पहली बार मल्लखंब का प्रदर्शन रहा प्रमुख आकर्षण का केंद्रजिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही पहली बार मल्लखंब का प्रदर्शन किया गया। जो की विशेष आकर्षण का केंद्र रहा मल्लखंब भारत की प्राचीन खेल विधा है जिसे योग, जिम्नास्टिक, एरोबिक्स के आयामों के साथ खेला जाता है। मास्टर ट्रेनर के रूप में आएं कोच पुष्कर दिनकर राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक और कोच हैं। पुष्कर दिनकर अपने अकादमी के माध्यम से बच्चों को भारत के प्राचीन खेल मल्लखंब की बारीकियों से अवगत कराए। वह विगत आठ वर्षाे से पामगढ़ में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे है। उनके खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर 36 मैडल और राज्य स्तर पर 102 मेडल अर्जित कर चुके हैं। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं विशेष प्रयास से जिला मुख्यालय में पहली बार मल्लखंब की 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के मुख्य स्थान शासकीय प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में किया गया था। आज किए प्रदर्शन में जिले के स्थानीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हुए अपना जौहर दिखाया है।
-
- छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने किया ध्वजारोहण-छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के रायपुर मुख्यालय और वाणी वाचन केंद्र में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवसकोण्डागांव । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) , कोण्डागांव में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद परिषद के संयुक्त सचिव ,वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी राजेन्द्र कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने राष्ट्र गान किया।कार्यक्रम में बालगृह की बालिकाओं नीलिमा नेताम , प्रिया सोना , हेमबती नाग, राजेश्वरी मरकाम , लिकेस्वरी नेताम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा आकर्षक गीत और समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र कुमार निगम ने लोगों को स्वत्रंतता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के बाद से उद्योग , व्यापार जगत और किसानों के कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गया ह और हम जल्दी ही तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे। भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है।बालगृह की अधीक्षिका श्रीमती मणि शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम को विशेष अतिथि समाज सेवी टंकेश्वर पाणीग्रही ने भी संबोधित किया।इस दौरान संस्था में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर बालगृह के समस्त कर्मचारी और बालिकाएं उपस्थित रहे।छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के रायपुर मुख्यालय और वाणी वाचन केंद्र में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवसछत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के रायपुर मुख्यालय और वाणी वाचन केंद्र में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी , बालजीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र पुरानी बस्ती रायपुर में महासचिव चंद्रेश शाह , बालगृह (बालक) के साथ खुला आश्रय गृह माना कैम्प में उपाध्यक्ष डॉ. कमल वर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन ने भी ध्वजारोहण किया। सभी जगह बच्चों और कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण , राष्ट्रगान के बाद मिठाई वितरण किया गया। - रायपुर / संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्री महादेव कावरे ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। संभागायुक्त ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आजादी के इस पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हमें अंग्रेजों की गुलामी से स्वाधीनता बहुत संघर्षोंे और बलिदानों के बाद मिली है। आजादी किसी देश के मूलभूत विकास के लिए सबसे जरूरी है। अपना देश-अपने लोग-अपनी सरकार और अपने निर्णय ही आजादी के मूलभूत मायने हैं। संभागायुक्त ने कहा कि शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को आजाद करा कर विकास के जिस सपने कों संजोया था, उसे पूरा करना हम सब भारतवासियों की जिम्मेदारी है। इस मौके पर श्री कावरे पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने-अपने शासकीय दायित्वों का पूरी क्षमता से निर्वहन करने और जनहित के सभी कामों को समय पर पूरा करने की समझाईश भी दी। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती सरिता तिवारी एवं श्रीमती ज्योति सिंह सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
बिलासपुर. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव, मिलाद-उन-नबी, नवरात्रि सहित अन्य पर्व शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने शांति समिति की बैठक रखी गई है। 16 अगस्त को शाम 4.30 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जाएगी।
-
*स्वतंत्रता दिवस में कार्य को मजबूती के साथ विस्तार करें: कलेक्टर डाॅ. सिंह*
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि आजादी का यह पर्व स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है। जिनकी वजह से आज खुली हवा में सांस ले रहे है। पूर्वजों ने जान की बाजी लगाकर अपने रक्त से सींचा है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्याें का बेहतर तरीके से निर्वहन करें। यही हमारी राष्ट्रभक्ति है साथ ही देश की मजबूती भी इसी में है। देश के मूल नागरिकों तक उनका हक सुगमता के साथ पहुंचाना है। इस स्वतंत्रता दिवस में कार्य की क्षमता को मजबूती के साथ विस्तार करें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में मजबूती के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने भी सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैंकरा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज निवास कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को आजादी के इस पर्व पर अपनी शुभकामनाएँ दी और वीर शहीदों के बलिदान को सदैव याद करते हुए देश की एकता-अखंडता बनाये रखने के लिए तत्पर रहने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सिंह के परिजन भी मौजूद रहे।
- -
-चेयरमैन ने विद्युत कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए पॉवर कंपनीज की उपलब्धियां की सराहना कीरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पॉवर कंपनी के चेयरमैन श्री पी. दयानंद (आई.ए.एस.) ने विद्युत सेवा प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्युत कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए पॉवर कंपनीज की उपलब्धियां की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी पॉवर जनरेशन कंपनी ने विगत वर्ष 84.4 प्रतिशत पीएलएफ. तथा 21 हजार मिलियन से अधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान रचा है। यह गौरव राज्य को तथा हमारे कंपनी को पहली बार हासिल हुआ है। बिजली घरों में सबसे कम ऑइल और ऑक्जलरी खपत के नये र्कीर्तिमान बनाया गया है। बिजली उत्पादन के नये प्रयासों की जानकारी विस्तार से दी।पारेषण क्षमता की विस्तार और मजबूती के लिए विद्युत कर्मियों युद्ध स्तर पर तेजी से काम कर रहे है। वतर्मान में 3 हजार 6 सौ मेगावाट पारेषण की क्षमता अर्जित की गई है। पारेषण कंपनी द्वारा विगत 7 माह के अल्प समय में अति उच्चदाब के 2 उपकेन्द्र, 12 नये ट्रांसफॉमर के ऊर्जीकरण का कार्य सम्पन्न हुआ। 203 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइन बिछाई गई। विगत 7 माह में उच्चदाब के 176 तथा निम्नदाब के 1 लाख 1 हजार 4 सौ उपभोक्ता की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में सात माह के भीतर 33/11 केवी. क्षमता के 98 उपकेन्द्र तथा 45 उपकेन्द्रों में क्षमता वृद्धि, 47 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं।इसी तरह मानव संसाधन विभाग द्वारा कैशलेस हेल्थ स्कीम को बेहतर बनाते हुए अब 5 सौ अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है। प्रदेश से बाहर सीजीएचएस. दर से इलाज की सुविधा दी जाएगी। अन्य नई सुविधा में जैसे- रोबोटिक और आधुनिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा, प्रीवेंटिव कॉमन निःशुल्क ऑनलाईन परामर्श दी जाएगी और महिलाओं कर्मियों के लिए अपने सास-ससुर अथवा माता-पिता दोनों में से किसी एक को चयनित करने का विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कंपनीज के कर्मियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।समारोह में ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री आर.के.शुक्ला, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर एवं जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एस.के.कटियार, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन श्री अशोक कुमार वर्मा, अति. मुख्य अभियंता विनोद कुमार अग्रवाल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमाण्डर श्री ए.के.श्रीनिवास राव सहित एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।समारोह में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अध्यक्ष महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही ंसतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री आर.के.साहू, सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह एवं बैन्ड दल के ताराचंद बेन के नेतृत्व में परेड की प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया। -
-तीन दिवसीय चित्रों की प्रदर्शनी ने बयान की विभाजन की दास्तान
बिलासपुर /केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा नगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिंगराजपारा के प्रांगण में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बड़े ही अनोखे अंदाज में किया गया। इसके लिए नगर के ऐसे परिवार के लोगों को चिन्हित कर आमंत्रित किया गया जिन्होंने विभाजन की त्रासदी को भोगा है। ऐसे ही सम्माननीय नागरिक सरदार मंजीत सिंह अरोरा एवं श्री नानकराम मखीजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात विभाग की ओर से इन्हें शाल, श्रीफल और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका दिवस मनाया जाने का निर्णय भारत सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि भारत की स्वतंत्रता आसान नहीं थी, इसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा आई थी , जिसने 5 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली थी। इस विभिषिका के वास्तविक चित्रों को संग्रहित कर 52 पैनलों में संजोकर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है , ताकि विद्यार्थी और आम जनमानस स्वतंत्रता के मूल्य को समझ सके।
इस अवसर पर दर्द भरी त्रासदी को याद करते हुए सरदार मंजीत सिंह अरोरा ने कहा कि विभाजन की विभिषिका कोरोना काल से भी ज्यादा भयावह थी। इस अवसर पर श्री नानक राम मखीजा ने बताया कि जब विभाजन हुआ तो वह 2 साल के थे और वह अपने परिवार के साथ वहां की खेती बाड़ी घर परिवार सब छोड़कर भारत आए थे, बहुत ही संघर्षों के बाद उनका परिवार आज मजबूत स्थिति में पहुंचा है। उन दिनों को याद करते हुए उन्होंने प्रार्थना की कि ऐसा दौर दोबारा कभी ना देखना पड़े। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद राम प्रकाश साहू ने कहा कि इन चित्रों के माध्यम से छात्रों को जहां अपना इतिहास जानने में मदद मिलेगी वहीं वह स्वतंत्रता का अभिप्राय भली भांति समझ सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजना संजय मसीह ने कहा कि यह बहुत ही अनोखा आयोजन है इससे हमारे विद्यार्थियों को और आम लोगों को आजादी के समय जो त्रासदी हुई थी उसकी जानकारी मिलेगी।
कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के उद्देश्य से इसमें रंगोली ,चित्रकला , भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं और प्रश्न मंच जैसे कार्यक्रमों को जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थी या प्रतिभागी जागरुक हो सके। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा एक स्टॉल लगाकर उनके विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर विभाग की सुपरवाइजर कुमारी संगीता यादव व परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल उपस्थित रहीं। इसी तरह भारतीय डाक विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एक स्टाल लगाकर उनके द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ देने की व्यवस्था रखी गई है। पोस्ट आफिस से सुनिता द्विवेदी व पालेश्वर साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय की 9वीं कक्षा की 100 छात्रों को निःशुल्क सायकिल वितरण किया गया और विद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस लगभग 55 प्रतिभागी रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। 15 अगस्त को होंगी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं। -
-वंदे मातरम् और भारत माता के जयकारों से गूंजा शहर
बिलासपुर, /देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान और उनकी शहादत की याद में बुधवार को जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अगुवाई में सैकड़ों ने दौड़ लगाई। कलेक्टर ने तिरंगा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे मातरम... और भारत माता जयकारों के साथ तिरंगा मैराथन दौड़ शहर के अलग अलग रास्तों से होकर गुजरी, जिसने भी देखा उसने तिरंगे को सैल्यूट किया। तिरंगा मैराथन में अधिकारी, खिलाड़ी, स्कूली विद्यार्थी एवं नागरिकों सहित सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए और देशभक्ति का संदेश दिया।
यह दौड़ नेहरू चौक से शुरू होकर होकर पिंक स्टेडियम, बिलासा गर्ल्स कॉलेज में समाप्त हुई। कलेक्टर ने यहां मौजूद लोगों को तिरंगा शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज आप सभी बच्चों को आजादी के इस इतिहास को जानना आवश्यक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाए, तो वहीं शहीद भगत सिंह ने अपनी शहादत से युवाओं को प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में सभी आयु वर्ग, समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी सहभागिता निभाई है। इसी प्रकार जब राष्ट्र निर्माण की बात हो तो सभी लोग आपसी मतभेदों को भूलाकर आगे आएं और राष्ट्र के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ही सर्वाेपरी है। युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को समझे और आपसी भेदभाव और वैमन्स्यता की भावना को भूलकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आर पी चौहान,एडीएम श्री आर ए कुरुवंशी, श्री शिव कुमार बनर्जी, एडीशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, श्री नीरज चंद्राकर, एसडीएम श्री पीयूष तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। - -परेड ग्राउण्ड आने वाले दर्शकों के सुगम आवागमन हेतु बनाया गया मार्ग एवं पार्किंग प्लानरायपुर / 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा ध्वजा रोहण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश भर से आमंत्रित विशिष्ठ नागरिक गण, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रायें एवं भारी संख्या में आम दर्शकों की काफी भीड़ होने की संभावना है। इस दौरान परेड में सम्मिलित होने वाले आगंतुको के वाहनों के लिए निम्नानुसार पार्किग व्यवस्था किया गया है:-01. लाल कार पास धारी वाहनः- जिन आमंत्रित अतिथियों को लाल वाहन पास होगी वे अपने वाहन से PWD चौक- छ0ग0 कालेज चौक- कुन्दन पैलेस- पीडब्ल्यूडी कालोनी होते हुए एम.टी. वर्क्स शॉप गेट से प्रवेश कर वायरलेस आफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।02. बिना पास धारी वाहन:- बिना पास धारी वाहनों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउण्ड में पार्किंग बनाई गई है। ये वाहन चालक कृपया अपना वाहन सेन्टपॉल स्कूल पार्किंग में पार्क कर पैदल पुलिस लाईन आर.आई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जावेगे।03. स्कूल बसों का मार्ग एवं पार्किग - परेड ग्राउण्ड में छात्र/छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे।04. सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन:- इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नही होगा वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना वाहन पार्क कर पुलिस लाईन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउण्ड में प्रवेश कर दर्शक दिर्घा तक जावेगे।05. पी.डब्ल्यू.डी. चौंक की ओर से आने वाले बिना पास धारी वाहन:- इस मार्ग से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार का कार पास नही है वे अपने वाहन को सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आर.आई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे।नोट:- 01. कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किग प्रतिबंधित रहेगा।02. मीडिया ओबी वैन पुलिस लाईन धमतरी गेट होकर प्रवेश करेगा एवं हैलीपेड के बगल में पार्किग होगी।परेड ग्राउण्ड में आने वाले समस्त वाहन धारकों से अनुरोध है कि व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर अन्य किसी भी मार्ग से होते हुए निर्धारित पार्किग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर समारोह स्थल पर पहूॅचें।यातायात-डायवर्सन:-01. पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्युडी चौक एवं महिला थाना चौक से पुलिस लाईन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले एवं परेड देखने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जायेगा। सामान्य यातायात को अन्य मार्ग में डायवर्सन किया जायेगा। अतः इस मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक कार्यक्रम समाप्ति तक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकेंगे।
- -स्वतंत्रता दौड़ से स्वतंत्रता की भावना होती है पुनर्जीवित और सामुदायिक एकता को मिलता है बढ़ावा: विधायक श्री मिश्रा-स्वतंत्रता दौड़ से शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके सपनों को पूरा करने कटिबद्ध: कलेक्टर डाॅ. सिंह-ऐसे आयोजनों से एकता व सद्भावना होती है सुदृढ़: एसएसपी श्री सिंहरायपुर । स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बुधवार को राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी समेत राजधानीवासियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई। इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर एक पेड मां के नाम पर पौधा लगाया जाएं। श्री मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दौड़ से स्वतंत्रता की भावना पुनर्जीवित होती है और सामुदायिक एकता को बढ़ावा मिलता है। श्री मिश्रा ने कहा कि नशे की लत से दूर रहना आवश्यक है और जागरूक होने की जरूरत है। स्वत्रतंत्रा दौड़ हमारी एकता और सहभागिता को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उत्साह और उमंग का वातावरण तैयार होता है।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता हमारी सबसे बड़ी धरोहर है और इसके लिए बलिदान देने वाले शहीदों की समर्पण की गाथा हम कभी नहीं भूल सकते। इस स्वतंत्रता दौड़ के माध्यम से हम उन शहीदों को न केवल श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बल्कि यह भी दर्शा रहे हैं कि हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। कलेक्टर ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता की नींव शहीदों के बलिदान पर रखी गई है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस स्वतंत्रता को आगे बढ़ाएं और अपने देश को विश्वगुरू बनाने की दिशा में काम करें। डाॅ. सिंह ने कहा कि हमारे देश की समृद्धि, विज्ञान, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में किए गए प्रयास हमें वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिला सकते हैं। एसएसपी श्री संतोष सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी एकता व सद्भावना कायम होती है।स्वतंत्रता दौड़ सुबह 7 बजे शहीद भगत सिंह चौक से प्रारंभ हुई और गौरव पथ से होते हुए खजाना चौक तक पहुंची। फिर खजाना चौक से होकर शहीद भगत सिंह चौक में समाप्त हुई। स्वतंत्रता दौड़ में विजेता श्री अजय भास्कर रहे। दूसरे स्थान पर श्री वासुराम कवासी, तीसरे स्थान पर श्री आदर्श वर्मा रहे। चौथे स्थान पर निक्की गुप्ता रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर पौधा वितरण किया गया। साथ ही ग्रीष्मकालीन खेल अवार्ड के तहत जिले के खेल कोच और खिलाडियांे को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप सहित जिले के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के चेयरमेन श्री पी. दयानंद डंगनिया स्थित मुख्यालय परिसर में 15 अगस्त को सुबह 7.45 बजे तिरंगा फरहाएंगे। इस मौके पर सुरक्षा एवं सर्तकता विभाग व्दारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विद्युत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विद्युतकर्मियों को राज्य स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर प्रबंध निदेशकगण श्री एसके कटियार, श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं श्री भीम सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
- = गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बड़भूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण , अनेक विकास कार्यों की दी सौगातबालोद । प्रदेश के वन एवं जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि मनुष्य के विकास के लिए व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने तथा शिखर को स्पर्श करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है। श्री कश्यप ने कहा कि संस्कारों से सपंन्न व्यक्ति जीवन में आने वाले अनेक उतार-चढ़ाव, सुख-दुःख, कष्टों एवं विपत्ति को सहन करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल करता है। मंत्री श्री कश्यप आज बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम बड़भूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम के अतिरिक्त कक्ष का विधिवत् लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाला परिसर में पौध रोपण भी किया। समारोह में मंत्री श्री कश्यप ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर बड़भूम एवं आसपास के अंचल के लिए अनेक सौगात दी। इसके अंतर्गत उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में सुगम यातायात हेतु सीसी रोड तथा विद्यालय परिसर मंे सायकल स्टैण्ड का निर्माण करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने स्कूली शिक्षा मंत्री से चर्चा कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में कृषि संकाय प्रारंभ कराने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्राम दमकसा से पेटेचुवा मार्ग का निर्माण, ग्राम बडे़भेजा में सिंचाई हेतु जलाशय निर्माण के अलावा ग्राम बड़भूम में शीतला मंदिर निर्माण करने के साथ-साथ ग्राम बड़भूम स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास तथा पूर्व माध्यमिक शाला में पेयजल की समुचित उलब्धता सुनिश्चित कराने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने पूर्व में आदिवासी उपयोजना में शामिल गुरूर विकासखण्ड के 12 गांव को पुनः आदिवासी उपयोजना में शामिल करने हेतु विभागीय मंत्री से चर्चा कर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने धमतरी जिले के गंगरेल बाँध से तांदुला लिंक नहर योजना के निर्माण हेतु भी शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना सत्येंद्र साहू एवं श्रीमती ललिता पेमिन साहू, जनपद सदस्य श्रीमती संध्या साहू, श्री कौशल साहू, ग्राम पंचायत बड़भूम के सरपंच श्री बल्लाराम कुंजाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीएम सुश्री प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि आज बड़भूम आगमन के दौरान ग्राम बड़भूम वासियों से मिले प्यार, स्नेह एवं मान-सम्मान तथा उनके द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन से वे बहुत ही अभिभूत हैं। उन्होेंने कहा कि ग्राम बड़भूम में पहुँचने के बाद उन्हें अपने परिवार के बीच पहुँचने जैसा लगता है। श्री कश्यप ने कहा कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़भूम में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण होने से हमारे विद्यार्थियों को बहुत बड़ा सौगात मिला हैै। उन्होेंने कहा कि इस अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों को कक्षा में बैठकर पढ़ाई करने में किसी प्रकार की असुविधा नही होगी। श्री कश्यप ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं आम जनता से ’हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर अनिवार्य रूप से ध्वजा रोहण करने की भी अपील की। इसके अलावा उन्होेंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों में अनिवार्य रूप से पौध रोपण कर अपनी माता की भाँति उसका समुचित देखभाल सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू ने वन मंत्री श्री केदार कश्यप के द्वारा ग्र्राम बड़भूम तथा वनांचल क्षेत्रों के विकास हेतु किए गए अनेक विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उसकी भूरी-भूरी सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश यादव ने वनमंत्री श्री केदार कश्यप के पिता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. श्री बलिराम कश्यप के द्वारा ग्राम बड़भूम एवं आसपास के अंचल के विकास हेतु किए गए विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि ग्राम बड़भूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण एवं अंचल में हुए अनेक विकास कार्य पूर्व मंत्री स्व. श्री बलिराम कश्यप की देन है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़भूम के सरपंच श्री बल्लाराम कुंजाम ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अंचलवासियों के प्रमुख मांगों को मंत्री श्री कश्यप के समक्ष रखा। समारोह में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्य अतिथि श्री कश्यप को अपना उत्पाद भेंट किया, जिसका मंत्री श्री कश्यप ने भूरी-भूरी सराहना की।
- कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्तदुर्ग 1 / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा आगामी नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु जागव-वोटर जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्य का प्रचार-प्रसार कर फोटोग्राफी संकलित किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर पालिकाओं एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत दुर्ग हेतु उप संचालक पंचायत श्री काव्या जैन को एवं नगर पालिक निगम दुर्ग हेतु उपायुक्त श्री मोहेन्द्र साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् कुम्हारी हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नेतराम चन्द्राकर को, नगर पालिका परिषद् अहिवारा हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बख्शी एवं सतीश यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत धमधा हेतु श्री ओंकार ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत पाटन हेतु श्री सौरभ वाजपेयी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत उतई हेतु श्री राजेन्द्र नायक मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग हेतु श्री रूपेश कुमार पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धमधा हेतु श्री किरण कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन हेतु श्री मुकेश कोठारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त नोडल अधिकारियों को जाबो कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण/तैयारी कार्य का प्रचार-प्रसार करवाने सुनिश्चित करने कहा गया है।
- दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बुधवार को ग्राम कोल्हिापुरी में पौधरोपण किया। आईएएस श्री एम भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रूपेश पाण्डेय ने भी अंत्योदय सर्व कल्याण समिति एवं स्वच्छ धरा पेयजल समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सड़क डिवाइडर में झाड़ी वाले पौधे रोपित किए। समिति के कई सदस्य निजी व्यवसायी है। जिनमें से एक है श्री बलराम जो निजी व्यवसाय करते हैं। उन्होंने एक अनुकरणीय पहल समाज के सामने रखी है। जिसमें निजी व्यापारी यदि अपनी-अपनी दुकान के सामने के डिवाइडर में छोटे पौधे लगाए और उसकी देखरेख करें साल भर हरियाली रहेगी और एक आदर्श स्थिति निर्मित होगी। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री चौधरी ने ग्रामवासियों को पौधे लगाने एवं उनके रखरखाव हेतु पूर्ण प्रयास करने की अपील की।
- - संस्कृति विभाग और लोक जागरण संस्था वसुंधरा का संयुक्त आयोजनदुर्ग, / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में लोक जागरण के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित वसुंधरा सम्मान पत्रकार/लेखक डॉ. विश्वेश ठाकरे को प्रदान किया गया। यह आयोजन समिति द्वारा दिये जाने वाले 24वां वसंुधरा सम्मान है। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने अपने करमलों से डॉ. ठाकरे को शॉल, श्रीफल एवं सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से लोक जागरण की संस्था वसुंधरा द्वारा आयोजित इस समारोह में रचना औऱ विचार की मासिक पत्रिका कृति बहुमत, कृति वसुंधरा के विशेषांकों औऱ फ़ोल्डरों का विमोचन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह सम्मान पत्रकारों को एक मंच में एकत्रित करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने समारोह में शिरकत कर रहे सभी वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा कि सम्मान और छत्तीसगढ़ राज्य का उम्र में समानता है। आयोजन समिति का यह 24वां सम्मान समारोह है। सम्मानित नाम अपने-आप में अद्भुत है। उन्हांेने ब्रम्हलीन देवी प्रसाद चौबे जी को स्मरण करते हुए कहा कि तत्कालीन समय में ग्रामीण पत्रकारिता को शीर्ष पर लाने और पत्रकारिता के साथ राजनीतिक का अद्भुत समावेश का उदाहरण पेश किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता और पाठकों के बीच अवमूल्यन को आज समझने की जरूरत है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश जायसवाल ने पत्रकारिता और साहित्य पर, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश दुबे ने राजनीतिक पत्रकारिता के मायने पर और वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमांशु द्विवेदी ने पत्रकारिता और सम्मान पर अपने वक्तव्य दिये। वसुंधरा सम्मान से सम्मानित डॉ. विश्वेश ठाकरे ने सम्मान के प्रति अपने विचार व्यक्त किया। वसंुधरा सम्मान के संयोजक श्री विनोद मिश्र ने स्वागत उद्बोधन में आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन आचार्य डॉ. महेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर पद्मश्री श्रीमती शमशाद बेगम, श्रीमती उषा बारले एवं डॉ. राधेश्याम बारले, पूर्व मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, श्री प्रदीप चौबे एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी से मिली जानकारी अनुसार 13 अगस्त को गश्त के दौरान आरोपी अंजू ढीमर पति नरेश ढीमर उम्र 46 वर्ष निवासी इंदिरापारा महामाया चौक रोड भिलाई 03 पुरानी भिलाई के कब्जे से एक जुट की बोरी में 96 नग पाव देशी मसाला जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा पुरानी भिलाई के कब्जे से एक जुट की बोरी में 96 नग पाव देशी मसाला जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण में आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रियंक ठाकुर, श्रीमती अनामिका टोप्पो, आबकारी आरक्षक श्री देवप्रसाद पटेल का सहयोग रहा।
- - युवाओं में राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की नवीन चेतना जागृत किए गएदुर्ग / केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 14 अगस्त 2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम वि़द्यालय दीपक नगर, दुर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे ’’हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत रैली,जनसंवाद, प्रश्नमंच एवं विविध प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सिंह, पार्षद रहें। अध्यक्षता श्रीमती शेफाली सोनी, प्राचार्य ने की। कार्यक्रम का शुरूआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती माता के फोटो पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सशक्त जागरूता संचार के लिए 178 छा़त्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई। इस रैली को श्री अरविंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सिंह, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी, भारत माता की जय घोष एवं तिरंगा हमारी जान है, इसे हर घर में फहराना हमारा अभियान है, नारों के गूंज के साथ हरी झंडी दिखाकर दीपक नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। रैली के पश्चात् विद्यालय प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम समन्वयक के.एस.दीवान एवं मचस्थ अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के वीर सपूत और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और उनके जीवन कृतियों के बारे मेें छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होेंने सभी से अपील किया कि अपने-अपने घरों में शान और सम्मान पूर्वक तिरंगा फहराएं और अपने आस-पड़ोस के घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रेरित किया। स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली युवापीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की नवीन चेतना जागृत की गई।इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. लोरिमा साहू, द्वितीय कु. रिषिका वर्मा तृतीय कु. अंजली ठाकुर,सात्वांना गुलशन साहू, कु. यामिनी देशमुख, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कु. केसरी देवांगन,द्वितीय कु. सृष्टि चौहान तृतीय कु. सोनल तिरंगा दौड़ प्रतियोगिता(बालक वर्ग) में हिमांशु भोण्डे,द्वितीय धनेश्वर तृतीय नितिन साहू बालिका वर्ग में प्रथम कु. दामन आराखान, द्वितीय कु. डिपंल देवांगन तृतीय कु. ज्योति यादव, स्वतंत्रता संग्राम एवं देशभक्ति आधारित प्रश्नमंच में कु.आकृति साहू,सिद्वार्थ ताम्रकर,कु.भुनेश्वरी साहू,साहिल कोसरे, कु.सोनल साहू,प्रियांशू गेण्ड्रे इत्यादि को विभाग की ओर आकर्षक पुरस्कार मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा वितरित कराए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के पूजा बालकिशोर, ममता गुप्ता, सीमा रानी साहू, चन्द्रशेखर सोनी, करूणा दुबे, कांता धारगवे आकांक्षा नारंग, श्रुति तिवारी श्वेता पांडे, नीतू नायक, सुरेन्द्र कुमार ग्वाल, हेमलता चन्दोरकर की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग रहा है। इस कार्यक्रम की सफल संचालन श्रीमती रचना चतुर्वेदी व्याख्याता तथा श्रीमती कीर्ति ठाकुर, व्याख्याता ने आभार प्रदर्शन किया।
- - पशुओं का टीकाकरण 15 अगस्त से 30 सितम्बर तकदुर्ग / दुर्ग जिले के गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं में खुरहा-चपका का सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2024 तक संपूर्ण ग्रामों के पशुओं को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कार्य किया जाना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 14 अगस्त को दुर्ग लोकसभा के सांसद श्री विजय बघेल एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले के मोबाईल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिले के पशु चिकित्सक एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे। खुरहा-चपका का सघन टीकाकरण अभियान के संबंध में डॉ. एस.पी. सिंह उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायंे द्वारा बतलाया गया कि जिले के समस्त गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कार्य किया जाना है। इस हेतु पशुओं को टीकाकरण पूर्व कृमिनाशक दवा वितरण कर जिले के समस्त चिकित्सालयों एवं पशु औषधालयों मैदानी अमलों को टीकाद्रव्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्घ कराया गया है। साथ ही उक्त टीकाकरण को कोल्डचैन मेंटेन करने के निर्देश दिये गये हैं। सांसद श्री बघेल द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्रामों में पशु पालकों में जागरूकता लाए तथा टीकाकरण कार्य के पूर्व ग्राम में मुनियादी कराए। साथ ही पशुपालन विभाग के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें जिससे आम नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।
- -निगम और पुलिस की बनेगी संयुक्त टीम, शहर की यातायात को सुव्यवस्थित, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई-शहर के विभिन्न स्थानों पर आॅटो-रिक्शा स्टैंड बनाने का सुझाव-मालवीय रोड, एमजी रोड में समेत अन्य सड़कों में वाहनों की पार्किंग के लिए किए जाएंगे मार्किंग, आईएसबीटी में अनाधिकृत टिकट एजेंट व यात्रियों से दुव्र्यवहार करने वालों पर होगी सख्ती-मैरिज पैलेस आयोजनों की नजदीकी थाने में दें जानकारी, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देशरायपुर । राजधानी रायपुर के यातायात को सुधार करने के लिए बुधवार को संभागायुक्त श्री महादेव कावरे और पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी सहित अन्य व्यापारिक संघो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कहा कि शहर की यातायात सुधारने प्रशासन के साथ-साथ व्यापारिक संगठनों व आम नागरिकों की है। हम सब मिलकर रायपुर को सुंदर शहर बनाएंगे और रोल माॅडल बनाएंगे। पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा ने कहा कि शहर की सड़कों को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए बेहतर वातावरण निर्मित किया जाए। सख्ती के बजाय स्वमेव पहल कर यातायात में सुधार किया जाए। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि सड़कों से यातायात का दबाव कम करने के लिए अतिक्रमण पर कार्रवाई समय-समय पर की जाए। इससे यातायात का दबाव नहीं बढ़ेगा। एसएसपी श्री संतोष सिंह ने कहा कि हम सबको यातायात नियमों का पालन करते हुए शहर को सुव्यवस्थित बनाएंगे। इससे आम नागरिकों को सुविधा होगी साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात को सुधारने के लिए निर्णय लिए गए, जिसके अनुसार निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाएगी, जो शहर की यातायात सुधारने में एकजुट होकर काम करेगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। यातायात को सुधार करने के लिए शहर में चलने वाले आॅटो के लिए के विभिन्न स्थानों पर आॅटो-ईरिक्शा स्टैंड बनाने कहा गया। इसके लिए उपयोग में न आने वाले फूटपाथ वाले स्थानों का उपयोग सुझाव दिया गया। साथ ही निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में स्कूली बच्चों को ढोने वाले ई-रिक्शा आॅटो चालकों पर कानूनी कार्रवाई निर्देश दिए गए । आॅटो चालकों को ग्राहकों से दुव्यर्वहार नहीं करने की सख्त हिदायत दी जाएगी। इसके लिए आॅटो संघ समन्वय करने की समन्वय करने की सहमति जताई।बैठक में शहर के सबसे व्यवस्तम बाजार को सुव्यवस्थित करने के लिए व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मालवीय रोड एमजी रोड समेत अन्य जगहों पर दुकानों के सामने के पार्किंग के लिए मार्किंग की जाएगी, बाजार में आने वाले ग्राहक इन्हीं मार्किंग के भीतर अपने वाहन रखेंगे, इसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार पर भी होगी। इसके बाहर कोई वाहन पार्क करने पर वाहन चालक और दुकान मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। आईएसबीटी में बस संचालक अधिकृत टिकट एजेंट का सूची देंगे, यह एजेंट निर्धारित स्थानों में ही टिकट का विक्रय करेंगे। साथ ही अनाधिकृत एजेंट पर कार्रवाई की जाएगी। कोई भी एजेंट यात्रियों से दुव्यर्वहार नहीं करेगा। बीच रास्ते में गाड़ी रोककर जबरिया सवारी को बैठाने बाध्य नहीं किया जाएगा तथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मैरिज पैलेस व होटल संचालक कार्यक्रम के पूर्व बड़े आयोजन से पहले नजदीकी थाने में सूचित करें। वाहनों व आयोजन में शामिल होने वाले संख्या अनुपात व शर्ताेंनुसार आयोजन की अनुमति दिया जाएगा। निर्धारित संख्या से अधिक वाहन सड़कों पर पार्किंग में पाए गए तो उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी और अगले दिन कार्यक्रम स्थल की सीलबंद कार्रवाई होगी। इसके अलावा सड़क निर्माण एजेंसयिों को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए है और दुर्घटनाग्रस्त अंधेमाड को सुधार करने के निर्देश दिए है। साथ ही सड़कों के बीच और किनारे झाड़ियों की कटाई करने के निर्देश दिए गए है। वहीं संकेतक लगाए जाएं और कंडम गाड़ी को सड़कों से हटाने व यातायात में बाधित ट्रांसफार्मर को हटाने के निर्देश दिए गए है। वाहनों के सर्विस सेंटरों टोकन सिस्टम लागू करें, ताकि यातायात बाधित न हो। पुरानी गाड़ियों की खरीदी बिक्री करने वाले संचालक सड़कों के किनारे गाड़ियों को खड़ी न रखें, यार्ड जैसी व्यवस्था रखें। बैठक में एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, यातायात एएसपी श्री ओपी शर्मा, आरटीओ श्री आशीष देवांगन, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे, यातायात डीएसपी श्री गुरजीत सिंह उपस्थित थे।

















.jpg)








.jpg)
