- Home
- छत्तीसगढ़
- -रायगढ़ में शुरू होगा प्रयास आवासीय विद्यालय, प्रतियोगी परीक्षाओं की कर सकते हैं निःशुल्क तैयारी-प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में हुए शामिल वित्त मंत्री-प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का किया वितरणरायपुर / वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी शनिवार को रायगढ़ में साहू समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने समाज के 84 प्रतिभावान बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दूरगामी सोच और रणनीति बनाकर पढ़ाई करें, जिससे बड़े-बड़े लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई न करें। अपने भविष्य के स्पष्ट लक्ष्य एवं व्यक्तित्व के विकास में कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई करें। उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि यह चार से पांच साल आपके लिए महत्वपूर्ण है। इसमें अच्छी तरह से पढ़ाई करें ताकि आपका भविष्य बन सके।वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज के दौर में काफी प्रतिस्पर्धा का माहौल है, कभी निराश और हताश न होकर अपने प्लान ए के साथ-साथ प्लान बी एवं सी भी तैयार रखे। केवल सरकारी नौकरी के फेर में ही न रहे आप। आज भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां अलग-अलग क्षेत्र में कैरियर के विभिन्न अवसर तैयार हो रहे है। आपको उस अवसर को प्राप्त करने के लिए तैयार होना होगा। इस दौरान उन्होंने सफल लोगों के संघर्ष की भी जानकारी साझा की।मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि आगामी माह में रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ हो जायेंगे। जिसमें बेहतर शिक्षा के साथ विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारियां कर सकते है। इसी प्रकार प्रदेश में 22 नालंदा परिसर प्रारंभ किए जायेंगे, जिसमें रायगढ़ भी शामिल है। साथ ही हार्टीकल्चर कॉलेज की भी स्वीकृत हो चुका है। हम सब रायगढ़ के विकास के लिए कार्य कर रहे है, यह सब आप सभी के सहयोग से संभव हो पाया है। इस अवसर पर साहू समाज के पदाधिकारी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, सीएसपी श्री आकाश शुक्ला सहित समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे।कैरियर मार्गदर्शिका का किया वितरणवित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने उच्च शिक्षा, छात्रवृत्ति, शासकीय नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं एवं शासन की छात्रोपयोगी योजनाओं से संबंधित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कैरियर मार्गदर्शिका आपको उच्च शिक्षा से संबंधित जिज्ञासा का समाधान करने के साथ ही सामान्य ज्ञान को पूर्ण करने में सहायक होगी।
-
-ग्राम छींच में आयोजित हुआ हर घर तिरंगा अभियान, युवाओं और बच्चों ने निकाली रैली, स्व-सहायता समूह की दीदियों ने बनायी मानव श्रृंखला
रायपुर / शासन के निर्देशानुसार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक राज्य में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को रायगढ़ जिले के ग्राम छींच में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान गांव के युवाओं और बच्चों ने एक रैली निकाली और स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे का सम्मान किया।वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं, और बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने और देश की प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को तिरंगा झंडा वितरित किया और इसे घर में सम्मानपूर्वक लगाने का आग्रह किया।मंत्री श्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा, भारतीय को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ना चाहिए और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जिले में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और इस अभियान को सफल बनाएं। ग्रामवासियों ने भी इस मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी को तिरंगा प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। - -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से उत्तर-प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भावनाएं एक रही हैं-उत्तर कोसल और दक्षिण कोसल के निवासी राजा राम की ही प्रजा हैं-स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े काकोरी के नाम से उत्तर-प्रदेश सरकार कर रही है आमों की ब्रांडिग, साय ने कहा महान सेनानियों और महान संग्राम को सम्मान देने का यह श्रेष्ठ तरीका हैरायपुर / उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से उपहार में काकोरी-आमों का टोकरा पाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है- यह उपहार पाकर मैं भावुक और अभिभूत हूं। प्रभु श्रीराम जब भी ननिहाल आते रहे होंगे, तब उनके साथ रसीले आमों के टोकरे भी जरूर आते रहे होंगे, तभी छत्तीसगढ़ के आमों में भी ऐसा ही स्वाद है। वनवास के समय यहां के आम हमारे रामलला को वहां के आमों की अवश्य याद दिलाते रहे होंगे।उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी-आमों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय को भेजे गए पत्र में उत्तर-प्रदेश में आमों के प्रचुर उत्पादन और वहां की लोकप्रिय प्रजातियों का विस्तार से उल्लेख किया है। उन्होंने बताया है कि स्वतंत्रता संग्राम का साक्षी रहा काकोरी आम उत्पादन का भी प्रमुख केंद्र है। उत्तर-प्रदेश सरकार ने आमों का विपणन काकोरी ब्रांड के नाम से शुरू किया है।मुख्यमंत्री श्री साय को उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री से उपहार स्वरूप काकोरी ब्रांड के रसीले और मीठे आम मिले। जवाब में मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है- मधुर संदेश के साथ आपके भेजे हुए काकोरी-आम सचमुच बड़े ही स्वादिष्ट हैं। उत्तर-प्रदेश की पहचान आमों से भी है और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से भी। आपने इन दोनों पहचानों को एकाकार करते हुए जो अद्भुत पहल की है, वह प्रेरक है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने का यह श्रेष्ठ तरीका है, इससे हम अपने महान सेनानियों और उस महान संग्राम की यादों को अपने सबसे प्रिय क्षणों में शामिल कर सकेंगे।श्री साय ने पत्र में लिखा है- ऐतिहासिक रूप से उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भावनाएं हमेशा एक रही हैं। उत्तर कोसल और दक्षिण कोसल के रूप में पहचाने जाने वाले दोनों भू-भागों के निवासीगण राजा राम की ही प्रजा हैं। प्रभु श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ और उनकी माता कौशल्या ने छत्तीसगढ़ में जन्म लिया।
- दुर्ग / अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @2047 अंतर्गत संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे बीआईटी कॉलेज दुर्ग के ऑडिटोरियम में किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा होंगे। अध्यक्षता खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल करेंगे। सांसद श्री विजय बघेल औऱ श्री संतोष पाण्डे तथा विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाड़ा, श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेंद्र यादव एवं श्री रिकेश सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य नीति आयोग टीम द्वारा अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @2047 संबंधी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
- दुर्ग / जिले में 01 जून से 10 अगस्त तक 484.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 814.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 332.1 मिमी धमधा तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 402.0 मिमी, तहसील बोरी में 400.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 427.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 527.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 10 अगस्त को तहसील बोरी में 3.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- -कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 09 अगस्त को जिलेे के हुच्चेटोला में हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ-जिला पंचायत के सीईओ ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देशबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ जिले के अंतिम छोर के ग्राम हुच्चेटोला में तिरंगा लगाकर जिले में हर-घर तिरंगा अभियान का आगाज किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए विगत दिनों जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंन कहा कि अभियान के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आम जन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। जिले में इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को स्कूलों में तिरंगा काॅन्सर्ट का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 12 अगस्त को सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों व ग्राम स्तर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को ही शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों में तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा। 13 अगस्त को जिला स्तर, नगरी निकाय, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी व तिरंगा सम्मान का आयोजन होगा। 14 अगस्त को जिला स्तर, नगरी निकाय, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा कॉन्सर्ट्स और तिरंगा दौड़ व मैराथाॅन का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को जिला स्तर, नगरी निकाय, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा सेल्फी व तिरंगा सम्मान का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
- बालोद। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024 हेतु डाॅ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषकों से आवेदन 31 अगस्त 2024 तक मंगाए गए हैं। उप संचालक कृषि श्री ने बताया कि कृषक उक्त पुरस्कार हेतु आवेदन कृषि विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन भर कर इस कार्यालय में 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी कृषि विभाग की वेबसाईट एग्री पोर्टल डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर प्राप्त की जा सकती है।
-
-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधितों को दिए निर्देश
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी अमृत सरोवरों के तट पर उल्लासपूर्वक तिरंगा फहराया जाएगा। स्थानीय स्तर पर उक्त स्थानों में विविधि प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य शासन से निर्देश के अनुसार जिले के अमृत सरोवर के पास विभिन्न्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि आजादी का अमृत काल चल रहा है, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। ये अमृत सरोवर, पर्यावरण की स्थिरता, जलसंरक्षण और समूह विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, इसलिये स्वतंत्रता दिवस जैसे ऐतिहासिक समारोह को मनाये जाने हेतु यह उपयुक्त स्थल है। वही जिले में अब तक 138 अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बालोद 21, गुरूर 25, गुण्डरदेही 27, डौण्डी 35 एवं डौण्डीलोहारा 30 में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है, वही अमृत सरोवर स्थलों में विशेष उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उत्सव को सार्थक बनाने के लिये ग्राम पंचायत, स्कूल, कॉलेज, स्व सहायता समूह और स्थानीय कर्मचारियों आदि सहित सभी हितग्राहियों को शामिल करते हुये सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए हैं। - जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजनमहासमुन्द। जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत "विकसित भारत मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" की थीम पर 12 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समाज कल्याण संचालनालय द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं, महाविद्यालयों, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक, पब्लिक संस्थाओं, और शासकीय कार्यालयों में नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई जाएगी।इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को शासकीय और अशासकीय शालाओं में, और प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मचेवा, महासमुन्द को महाविद्यालयों में नशामुक्ति शपथ, अंतर शाला कॉम्पीटिशन, सेमिनार, वेब सेमिनार, और वर्कशॉप के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त जिला खेल अधिकारी खेल-कूद प्रतियोगिताएं, मानव श्रृंखला और छात्रों की रैली आयोजित करेंगे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और नर्सिंग कॉलेजों में शपथ, सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में नशामुक्ति शपथ दिलाएंगे। सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों में भारत माता वाहिनी के सदस्यों के माध्यम से नशामुक्ति रैली और शपथ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत डी.ओ.सी. एनएसएस के छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी जाएगी।उप संचालक समाज कल्याण जिले में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी और फोटोग्राफ्स निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग( DOSJE) की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
- महासमुंद। 15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद महासमुंद के जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारियों ने आज बाइक रैली निकाली। रैली नगर पालिका से शुरू होकर मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुऐ वापस नगर पालिका में समाप्त हुई।हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश कुमार ने बताया है कि 15 अगस्त तक देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद महासमुंद के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर नगर वासियों से अपील की है कि 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनें। बाइक रैली में प्रमुख रुप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, पार्षद श्री देवीचंद राठी, श्री महेन्द्र सिका, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लवकेश कुमार, उपअभियंता श्री दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी श्री दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी श्री सीताराम चेलक, श्री करण कुमार यादव, श्री सुरेश तिवारी, श्री मनोज सोनी, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी नौशाद बक्श, ममता बग्गा, प्रेम शीला बघेल सहित बड़ी संख्या में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
- महिलाओं को अब नहीं करनी पड़ती पानी के लिए अपनी बारी का इंतजारग्रामीणों ने राज्य सरकार का माना आभाररायपुर । जल जीवन मिशन योजना के तहत् जिला राजनांदगांव के विकासखंड राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरनकट्टा एवं उसके आश्रित ग्राम मनकी में शुद्ध पेयजल मिलने से अब ग्रामीणों की स्थिति पहले की अपेक्षा सुधरने लगी है। हर घर नल कनेक्शन लग जाने से अब महिलाओं को पहले की तरह नल के सामने लाईनें नहीं लगानी पड़ती है। इससे उनकी समय की बचत होती है। वहीं पर्याप्त शुद्ध पेयजल भी मिल रही है। तोरकट्टा ग्राम पंचायत के ग्रामीण अब खुश है, उनके गांव के हर घर में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो गयी है। शासन की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर-नल कनेक्शन से ग्राम की महिलाएं प्रसन्न है, अब उन्हें हैंडपंप के सामने लाइन नहीं लगानी पड़ती है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्राम तोरनकट्टा एवं मनकी में जल जीवन मिशन के तहत डिस्ट्रीब्यूशन 400-400 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर दोनों ग्रामों के लगभग 304 परिवारों को नल से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ग्राम तोरनकट्टा की सरपंच श्रीमती सेवती साहू ने बताया कि गांव के प्रत्येक घर में सभी को पानी मिल रहा है, जिससे पूरे गांव में खुशहाली का माहौल है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एक सतत अभियान चलाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। वार्ड नंबर 11 की श्रीमती तीरथ बाई और वार्ड नंबर 8 की श्रीमती प्रमिला साहू ने सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने बताया कि उन्हें पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था, पानी के लिए लम्बी लाइन लगाना, बोरिंग एवं कुंआ पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जल जीवन मिशन से उन्हें घर पर ही नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है, जिससे उनके समय की बचत भी हो रही है। पेय जल प्रबंधन से जुड़ी सदस्य श्रीमती सीता बाई ने बताया कि हर 3 महीने में जल वाहिनियों द्वारा जल की शुद्धता का परीक्षण एफटीके किट के माध्यम से किया जाता है, ताकि सभी को गुणवत्ता युक्त पेयजल प्राप्त हो सके। स्कूली छात्रा पल्लवी यादव ने कहा कि पहले पानी की समस्या की वजह से स्कूल जाने में देरी होने के साथ ही घर के बाकि कामों में भी देरी होती थी। एक महिला के समय के साथ-साथ उनके पूरे घर वालों के समय का नुकसान होता था, किन्तु योजना के आने के बाद उन सभी के काम समय से पूरे हो रहे है। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
- बीमार युवक कोमल यादव का तत्काल ईलाज हेतुमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को किया निर्देशितबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम हुच्चेटोला के प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के घर में पहुॅचकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके कार्यों एवं व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली तथा उनके आय को दुगुना करने के उपायों के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने सड़क दूर्घटना में घायल युवक कोमल यादव के घर में पहुॅचकर उनका हालचाल जाना। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को श्री कोमल यादव के समुचित ईलाज कराने के निर्देश भी दिए।
- कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित जिला स्तरीय अधिकारी बस में सवार होकर ग्राम हुच्चेटोला पहुॅचेग्रामीणों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनकी आय दुगुना करने के संबंध में किया गया गहन विचार मंथनबालोद/बालोद जिला प्रशासन द्वारा आज 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के अंतिम छोर पर स्थित डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम हुच्चेटोला में वन संरक्षण आजीविका उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने आज सुबह संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से बस से सफर करते हुए ग्राम हुच्चेटोला पहुॅचकर, ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया। ग्राम हुच्चेटोला एवं आसपास के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के मुखिया एवं जिले के आला अधिकारियों को बस से सवार होकर अपने गांव में आने पर ग्रामीण बहुत ही प्रसन्नचित एवं अभिभूत नजर आ रहे थे। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के इस संवेदनशील पहल की भूरी-भूरी सराहना की। समारोह में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को आदिवासी पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों से बारी-बारी से चर्चा कर उनके व्यवसाय एवं खेती किसानी आदि के कार्योें के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय को दुगुना करने के संबंध में गहन विचार मंथन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे के द्वारा गाॅव के चबूतरा में तिरंगा लगाकर जिले में हर-घर तिरंगा लगाने के अभियान का आज विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।इस दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने वनाधिकार पत्रधारी कृषकों एवं ग्रामीणों से बारी-बारी से चर्चा कर, उनके कुल जमीन, व्यवसाय, वार्षिक आय आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा ग्रामीणों से उनके आय में वृद्धि हेतु उनके रूचि के व्यवसाय तथा कार्यों के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बारहमासी खेती करने हेतु सिंचाई सुविधा के लिए बोर खनन एवं मोटर पंप के मांग के अलावा, मुर्गीपालन, मछलीपालन तथा अन्य व्यवसाय को प्रारंभ करने हेतु सहयोग करने की मांग की कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों के रूचि के अनुरूप उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके व्यापार व्यवसाय एवं विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों एवं जरूरतों को समझने के लिए मैं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर आपके गांव में पहुॅचा हूॅ। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय दुगुना करने का समुचित प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए ग्रामीणों को भी आगे आना होगा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कुपोषण दूर करने हेतु बच्चों को अनिवार्य रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने की अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने किसानों को अपने आय को दुगुना करने हेतु धान के अलावा दलहन-तिलहन, साग-सब्जी, मक्का आदि फसल लगाने तथा इस कार्य में समूह की महिलाओं को भी सक्रिय भूमिका निभाने कहा। उन्होंने हुच्चेटोला के ग्रामीणों से एक साल के भीतर पूरे ग्रामवासियों के आय को दुगुना करने के इस महति अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। श्री चन्द्रवाल ने एक-एक करके ग्रामीणों के सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर सुदुर वनांचल के ग्राम हुच्चेटोला में आज कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के आगमन की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप पूरे देश के मजदूरों एवं किसानों के आय को दुगुना करने हेतु शासन द्वारा किए जा रहे उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को अंचल एवं स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप आय दुगुना करने के उपायों के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी बोली में चर्चा कर शासन द्वारा उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आय को दुगुना करने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। डाॅ. कन्नौजे ने ग्रामीणों को अपने आय बढ़ाने के लिए खेती किसानी के अलावा व्यापार, व्यवसाय पर भी ध्यान देने को कहा। इसके अंतर्गत उन्होंने ग्रामीणों को मछलीपालन, मुर्गीपालन, कारपेंटर का कार्य करने तथा महिलाओं को अपने घरेलू कार्य के अलावा सिलाई-बुनाई आदि कार्य करने को कहा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुदारी दल्ली को सामूहिक वन संसाधन अधिकार पत्र समूह प्रदान किया गया। इसके अलावा अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार कराया गया। इस अवसर पर ग्रामीण कलाकारों के द्वारा वन संरक्षण के संबंध में भी लघु नाटीका एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सरपंच श्री झुमुकलाल परसाई, उप सरपंच श्री ललित देशमुख, ग्राम पटेल श्री टेमन लाल देशमुख, श्री गौतम सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
- प्राथमिक शाला भवन का किया जाएगा शीघ्र मरम्मत, आवागमन हेतु छोटे पुल का किया जाएगा निर्माणबालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुदुर वनांचल के ग्राम कुदारी दल्ली में पहुॅचकर प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। श्री चन्द्रवाल ने ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक शाला भवन का शीघ्र मरम्मत कराने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने गांव के उपयुक्त स्थान पर नए आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण एवं भवन आदि से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्राम कुदारी दल्ली में ग्रामीणों के समुचित आवागमन हेतु मनरेगा के अंतर्गत छोटा पुल निर्माण करने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया।
-
10 अगस्त को जिले में हुई 4.3 मिलीमीटर औसत वर्षा
रायपुर । भू-अभिलेख कार्यालय जिला रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन में अब तक रायपुर जिले के धरसींवा तहसील में 1236.5 मिलीमीटर, आरंग तहसील में 1069.8 मिलीमीटर, मंदिर हसौद में 1085.4 मिलीमीटर, अभनपुर में 910.8 मिलीमीटर, गोबरा नवापारा में 980.0 मिलीमीटर, तिल्दा में 985.4 मिलीमीटर, खरोरा में 1096.2, रायपुर तहसील में 1250.2 वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार जिले में अब तक 1076.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। वर्षा प्रतिवेदन के आधार पर 10 अगस्त को सर्वाधिक वर्षा गोबरनवापारा मे 24.1मिलीमीटर, अभनपुर मे 8.2 आरंग मे 2.5 मिलीमीटर ,दर्ज की है। जिले के बाक़ी तहसीलो मे बारिश के आसार नहीं हैं ।
-
विद्यार्थियों ने एक मिनट में 200 नीम के पौधों का किया रोपण, कलेक्टर ने ग्रामीणों के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम घीना में पहुॅचकर ग्राम घीना के नीम काॅरिडोर में पौधरोपण किया। इसके अंतर्गत आज ग्राम घीना में मात्र एक मिनट में 200 नीम के पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने ग्राम घीना के ग्रामीणों के द्वारा जनसहयोग से किए जा रहे सघन वृक्षारोपण के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों से रोपे गए पौधों के समुचित देखभाल करने की अपील भी की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने ग्राम घीना के ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे सघन वृक्षारोपण के कार्य की सराहना करते हुए इसे अत्यंत पूनीत कार्य बताया। इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डौण्डीलोहारा के एस.डी.एम. श्री शिवनाथ बघेल एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत घीना के सरपंच और ग्रामीण मौजूद थे। - भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा लगातार सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओ को बैल, सांड, गाय, भैंस को पकड़कर शहरी गौठान में रखा जा रहा है। पशु मालिक जानवरो का दुध निकाल लेते है और जानवरो को खुले में छोड़ देते है। जिससे जानवर सड़को पर आकर बैठ जाते है एवं आपस में लड़ते रहते है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आवारा पशु पकड़ने का दल तीनो सिफ्ट में कार्यवाही कर रहा है। जानवरो को पकड़ने में भी बहुत परेशानी होती है, पकड़ते समय यह देखना पड़ता है जानवर, यात्री एवं पकड़ने वाले को कहीं चोट न लग जाये। यह सबसे बड़ी समस्या है।जानवर पकड़ने वाला कर्मचारी कन्हैया यादव ने बताया जानवर हमे और हमारी गाड़ी को पहचानने लगे है, हमे दूर से देखते ही जानवर भाग जाते है। कभी-कभी हम लोग खुद चोटिल हो जाते है।अभियान के दौरान नोडल अधिकारी अनिल सिंह, राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, जे.पी.तिवारी, बालकृष्ण नायडू एवं तोड़फोड़ दस्ता प्रमुख हरिओम गुप्ता अपने दल के सदस्यो के साथ जानवरो को पकड़ने का कार्य निरंतर कर रहे है।
-
भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में हर घर तिरंगा झण्डा लगाने की जागरूकता हेतु साईकल रैली निकाली गई। जन जागरूकता रैली जोन क्रमांक 01, 02 में निकाली गई, जिसमें सैंकड़ो लोग शामिल हुए। रैली की शुरूवात नेहरू नगर जोन कार्यालय से भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद महेश वर्मा, जोन आयुक्त येशा लहरे, सुशील चैधरी, भारत विकास परिषद के अनिल कुमार डागा, जितेन्द्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
पुरे उत्साह एवं जोश-खरोस के साथ हाथों में तिरंगा झण्डा लिये छात्र-छात्राएॅ, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी कर्मचारी बड़े ही स्वाभीमान के साथ चले जा रहे थे। भारत माता की जय, बन्दे मातरम की जय, कौन हमारी सबकी माता, भारत माता भारत माता, हर-हर गंगा, घर-घर तिरंगा का जयघोध करते हुए चले रहे थे। रास्ते में आने-जाने वालो से बहुत समर्थन मिल रहा था। आर्ट आॅफ लिविंग संस्था से गुलाब देशमुख, श्रीधर अग्रवाल एवं सदस्यगण गाड़ी से उतर कर झण्डा लेकर खुद को रैली में शामिल होने से नहीं रोक पाये। रैली वहां से निकलकर केपीएस चैंक, नेहरू नगर में भ्रमण करते हुए नेहरू नगर चैंक पर स्थित शहीद पार्क में समापन किया गया। वहां पर एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली में शामिल हुए सभी सदस्यो को तिरंगा शपथ दिलाया। ’’मैं शपथ लेता हूॅ कि मैं तिरंगा फहराउगां अपने स्वतंत्रता सेनानीयों और वीर सपूतो की भावना का सम्मान करूगां और भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूगां।’’ रैली में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओ को काॅपी, पेन एवं रबर पेसिंल निरंकारी द्वारा वितरण किया गया। रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।रैली में प्रमुख रूप से शामिल हुए जोन के राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, अनिल मेश्राम, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, राजेश पालवे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रदीप भुवाल, स्पोर्टस शिक्षक विजय, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी सुदामा परगनिया, हेमंत मांझी, भूतपूर्व कर्मचारी निर्मल शर्मा, प्रेमलाल साहू, शहरी अजीविका मिशन से मिशन मैनेजर अमन पटले एवं अन्य राष्ट्र भक्त सहभागी रहे। - शिविर को मिला लोगों का अच्छा प्रतिसादबिलासपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के साथ ही बोदरी नगर पंचायत में भी जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया गया। नगर पंचायत बोदरी के 15 वार्डो में 08 अगस्त तक आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। पखवाड़े का समापन वार्ड क्र.15 में आयोजित शिविर से हुआ। इस पखवाड़े के दौरान एसडीएम श्री बजरंग वर्मा एवं संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया गया। शिविर में जनता ने स्वयं आकर अपनी समस्याओं से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अवगत कराया। नगर पंचायत की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती भारती साहू के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर अलग-अलग टेबल के माध्यम से सभी विभागों के जनसमस्या का त्वरित निराकरण किया गया। दिनांक 10 जुलाई से 08 अगस्त 2024 तक आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़े में नगर क्षेत्रांतर्गत सभी विभागों से 927 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नगर पंचायत बोदरी से संबंधित कुल 661 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया हैं। शेष अन्य विभाग से संबंधित आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। जनसमस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में नगर पंचायत बोदरी के सभी विभाग के कर्मचारीगण, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सहयोग प्रदान किया ।
-
गांव में निकाली गई तिरंगा रैली
बिलासपुर/ बेलगहना तहसील के 4 गावों के 164 ओला पीड़ित किसानों को आज 9 लाख रुपए की मुआवजा राशि का वितरण किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने कोनचरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रभावित कुछ किसानों को मुआवजा राशि के चेक वितरित किए। शेष किसानों को आरटीजीएस के जरिए राशि बैंक खातों में जमा करा दी गई। गौरतलब है कि बेलगहना के ग्राम पहांदा, कोनचरा, सुखेना और जरगा के किसानों का रबी धान की फसल को ओला वृष्टि से नुकसान पहुंचा था। उन्होंने जनदर्शन में कलेक्टर को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की थी। कलेक्टर ने टीएल में रखकर इसकी प्रगति की समीक्षा की। राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को तेजी से सर्वे कर प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लाभान्वित किसानों में पहांदा के 116, कोनचरा के 33, सूखेना के 11 और जरगा के 4 किसान शामिल हैं। गौरतलब है कि प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर नुकसान के लिए 8500 रुपए की मुआवजा दी जाती है। 33 प्रतिशत अथवा इससे अधिक नुकसान पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कोनचरा गांव में तिरंगा रैली भी निकाली गई। एसडीएम ने तिरंगे की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर बेलगहना तहसीलदार श्री कोसले, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि,ग्रामीण और किसान रैली में शामिल हुए।
- रायपुर /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 750.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 10 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1693.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 370.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 672.0 मिमी, बलरामपुर में 988.8 मिमी, जशपुर में 570.7 मिमी, कोरिया में 708.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 737.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.3 मिमी, बलौदाबाजार में 790.6 मिमी, गरियाबंद में 727.9 मिमी, महासमुंद में 545.2 मिमी, धमतरी में 704.9 मिमी, बिलासपुर में 691.0 मिमी, मुंगेली में 715.0 मिमी, रायगढ़ में 632.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 414.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 713.2 मिमी, सक्ती 607.5 कोरबा में 956.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 689.3 मिमी, दुर्ग में 848.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 592.9 मिमी, राजनांदगांव में 794.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 912.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 557.1 मिमी, बालोद में 835.0 मिमी, बेमेतरा में 733.7 मिमी, बस्तर में 829.8 मिमी, कोण्डागांव में 782.5 मिमी, कांकेर में 1000.2 मिमी, नारायणपुर में 913.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 981.2 मिमी और सुकमा जिले में 1064.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- -राज्य के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि: राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा-युवाओं को स्थानीय उद्योगों की मांग के मुताबिक मिलेगा प्रशिक्षण-मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन के लिए 484.22 करोड़ रूपए जारीरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के 160 आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नयन किया जा रहा है। इसके लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 484 करोड़ 22 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। मॉडल आइटीआई में उन्नयन के पश्चात युवाओं को स्थानीय उद्योगों की मांग के मुताबिक प्रशिक्षण मिल सकेगा।राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने मॉडल आईटीआई में उन्नयन को राज्य के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप राज्य के आईटीआई को मॉडल आईटीआई में अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में प्रदेश के 160 आईटीआई के लिए 484.22 करोड़ रूपए का तीन वर्षीय प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। बलौदाबाजार के सकरी स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए सिडबी योजना के तहत 20 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति जारी की गई है।राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार के सकरी शासकीय आई टी आई के विभिन्न ट्रेड का उन्नयन और अधोसंरचना के कार्य किये जाएंगे। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मशीन टूल्स और उपकरण के लिए 3 करोड़ 23 लाख रुपए जारी किया गया है। इसमें कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटनेंस के लिए 1 करोड़ 5 लाख रूपए, इलेक्ट्रिशियन के लिए 75 लाख रूपए, फीटर के लिए 46 लाख, मेकेनिक डीजल के लिए 44 लाख रूपए और वेल्डर के लिए 53 लाख रूपए शामिल है। इसी तरह सिविल वर्क में आईटीआई के नए भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 44 लाख रूपए, गार्ड रूम के लिए 7 लाख 42 हजार रूपए, मोटर गाड़ियों के पार्किंग के लिए 1 करोड़ 25 लाख रूपए, स्टाफ क्वाटर्स निर्माण के लिए 11 करोड़ 78 लाख रूपए तथा प्रवेश द्वार और बाऊण्ड्रीवाल के लिए 34 लाख 80 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
- रायपुर । नई दिल्ली के लाल किला परिसर में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ से 16 स्वंयसेवक चयनित हुए हैं, जिसमे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर से एकमात्र स्वंसेवक विक्रम चंद्रवंशी पिता श्री माखन लाल चंद्रवंशी ग्राम- मोहतरा कला जिला - कबीरधाम का चयन हुआ है।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सेवा योजना अन्तर्गत उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम मे शामिल होने हेतू चयन किया है।विक्रम विगत सात वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ स्वयं सेवक है। विक्रम को एन. एस. एस. मे जुलाई 2024 मे सी- प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। इनका कोविड काल मे जागरूकता अभियान, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, हर घर तिरंगा अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्रामीण स्वच्छता, रक्तदान के क्षेत्र मे अग्रणी कार्य करने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पी. के. सांगोड़े द्वारा दिल्ली मे स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए चयन किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल इसके लिए बधाई और शुभकामनाए दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जी. के. दास, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय भारिया तथा कृषि विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों में भी इनके चयन के लिए खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।साथ ही साथ विक्रम के माता पिता तथा क्षेत्र के लोगो के बीच हर्ष का माहौल है कि ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना सौभाग्य की बात है और हमारे बीच का युवा छात्र इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है जिससे हमे भी अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है।इस तरह से क्षेत्र के लोगो ने भी विक्रम को बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए है।
- -हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंत्री श्री देवांगन ने दिलाई आम नागरिकों को शपथ-हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजनरायपुर / हर घर तिरंगा अभियान के तहत कोरबा जिले में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज पहले दिन मुख्य अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट कोरबा परिसर में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने आम नागरिकों, अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए भारत के स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने तथा भारत के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस के जवानों ने बाइक के माध्यम से तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देशप्रेम की भावना को बनाए रखा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने भी तिरंगा यात्रा में अपनी भागीदारी दी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश प्रेम की भावनाओं से जुड़ा है। यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है। हम अपने तिरंगा का सम्मान करते हैं। यह हमारे देश की पहचान होने के साथ ही हम सभी भारतवासियों में देश प्रेम की भावना को विकसित करता है। हम सभी भारतीय हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें और देश के स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों को सम्मान दें। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि जिले में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में वे शामिल हों और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन मेंदेश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान व तिरंगा मेला जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एव उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, कॉर्पाेरेट और निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित भाग लेने और योगदान व प्रोत्साहित करने, राज्य सरकार की वेबसाइटों और सोशल मीडिया का उपयोग कर जागरूकता फैलाने व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को वेबसाइट harghartiranga.com के माध्यम से लिंक करने हेतु निर्देशित किया है।
-
रायपुर, / समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को कोरबा जिले के 12 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल, इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर प्रदान किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लखनलाल देवांगन, उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री ने सभी दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल अपने हाथों से प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। मोटराइज्ड ट्राइसाइकल से उनकी निर्भरता किसी और पर नहीं रहेगी तथा आने जाने में समय की बचत भी होगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी तथा उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।





.jpg)















.jpg)
.jpg)



.jpg)
