कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी भवन का किया निरीक्षण
प्राथमिक शाला भवन का किया जाएगा शीघ्र मरम्मत, आवागमन हेतु छोटे पुल का किया जाएगा निर्माण
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के सुदुर वनांचल के ग्राम कुदारी दल्ली में पहुॅचकर प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। श्री चन्द्रवाल ने ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिक शाला भवन का शीघ्र मरम्मत कराने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने गांव के उपयुक्त स्थान पर नए आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण एवं भवन आदि से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्राम कुदारी दल्ली में ग्रामीणों के समुचित आवागमन हेतु मनरेगा के अंतर्गत छोटा पुल निर्माण करने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया।









.jpg)


.jpg)

Leave A Comment