- Home
- छत्तीसगढ़
-
*आरंभ सेंटर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश*
*ट्रैफिक चालान व्यवस्थाओं को देखकर दिए आवश्यक निर्देश*रायपुर। नगरीय प्रशासन सचिव डाॅ. बसवराजु एस. ने जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के आरंभ सेंटर का निरीक्षण किया। आरंभ के माध्यम से स्टार्टअप की गति को तेजी को बढ़ावा मिलेगी। उन्होंने आरंभ सेंटर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक चालान सेंटर की व्यवस्थाओं को देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगरीय प्रशासन संचालक श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे।
- संयुक्त जिला कार्यालय में राजस्व विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने जताया संतोषबालोद/ संयुक्त जिला कार्यालय बालोद में राजस्व विभाग के अंतर्गत सहायक ग्रेड 03, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चैकीदार, फर्रास, प्रोसेस सर्वर के कुल 91 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन आज निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर 01 पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया था। संयुक्त जिला कार्यालय में अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अलग-अलग कक्ष बनाए गए थे। जिसके अंतर्गत आज सत्यापन के दूसरे दिन जनदर्शन कक्ष में सहायक ग्रेड 03 एवं स्टेनो टायपिस्ट कक्ष क्रमांक 35 में वाहन चालक कक्ष क्रमांक 31 में भृत्य, कक्ष क्रमांक 44 में अर्दली/फर्रास, कक्ष क्रमांक 53 में चैकीदार, कक्ष क्रमांक 43 में प्रोसेस सर्वर पदों के लिए अभ्यर्थियों का सत्यापन किया गया। दस्तावेज सत्यापन के नोडल अधिकारी श्री सुरेश साहू ने बताया कि आज दूसरे दिन भी विभिन्न पदों के लिए अधिकांश अभ्यर्थियों ने अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करवाया है।कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश साहू के अलावा तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सत्यापन की प्रक्रिया आसान एवं सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अपने दस्तावेजों के सत्यापन हेतु आज उपस्थित अभ्यर्थियों ने सत्यापन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया है।
- दुर्ग/ जिले में 01 जून से 28 जुलाई तक 339.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 583.5 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 219.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 295.8 मिमी, तहसील धमधा में 241.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 303.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 392.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 28 जुलाई को तहसील दुर्ग में 5.0 मिमी, धमधा तहसील में 1.2 मिमी, पाटन तहसील में 4.2 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 3.8 और अहिवारा तहसील में 6.3 वर्षा दर्ज की गई है।
- एमडी डिस्ट्रीब्यूशन ने ली समीक्षा बैठकरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह ने क्षेत्रीय ईडी,मुख्य अभियंता तथा अन्य मैदानी अघिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिये ।मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा ऊर्जा सचिव एवं स्टेट पाॅवर कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी.दयानंद के निर्देशानुसार श्री भीम सिंह ने अधोसंरचना विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की हिदायत दी । श्री भीमसिंह ने ऑडिट पैरा के निराकरण के कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारीगण को फटकार लगाते हुये कहा कि एक सप्ताह में 70 प्रतिशत राशि की वसूली की जाए। उन्होंने 33/11 केवी क्षमता के उपकेंद्रों के लंबित कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि 15 अगस्त तक कम से कम 10 नये उपकेन्द्रों का निर्माण पूरा हो जाना चाहिये । जो ठेकेदार समय पर कार्य पूरा करने में कोताही कर रहे हैं ,उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ।
- -प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में हुई शामिलरायपुर / केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर आज रविवार को सरगुजा जिले के प्रवास पर रहीं। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ कार्यक्रमों में शामिल हुईं। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने आंगनबाड़ी केंद्रों और सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। श्रीमती ठाकुर ने अम्बिकापुर के पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने सबसे पहले सखी वन स्टॉप सेंटर दर्रीपारा का निरीक्षण कर महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से घर-परिवार से बिछड़े महिलाओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए जरूरी पहल करने को कहा। संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक 315 परिवारों को जरूरी परामर्श देकर टूटने से बचाया गया है।माताओं से अपील, नियमित रूप से बच्चों को भेजें आंगनबाड़ीइसके बाद श्रीमती ठाकुर ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा सुपोषण चौपाल लगाकर महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पोषण के प्रति सजग रहने सलाह दी। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र इंदिरा नगर, नवापारा और बंगालीपारा का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होकर गर्भवती महिलाओं का तिलक लगाकर विधिवत नारियल,चना, गुड़, फल, सब्जी, श्रृंगार सामग्री भेंटकर शुभकामनाएं देते हुए गोदभराई रस्म अदा की। उन्होंने बड़े दुलार के साथ बच्चों को खीर खिलाकर अन्न-प्राशन्न किया। नवापारा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में आजीविका गतिविधियों का संचालन करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात की और समूह की आय बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पेड़ो की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेने कहा। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े भी एक ‘‘पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। आंगनबाड़ी केंद्र बंगालीपारा में उन्होंने उपस्थित महिलाओं को शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। स्वयं भी केंद्र जाएं और देखें कि आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुले तथा केंद्र में स्वच्छता भी बनी रहे। बच्चों का बेहतर विकास सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। अपनी सक्रिय सहभागिता से शासन और प्रशासन को सहयोग करें। इसके बाद पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, कलेक्टर श्री विलास भोसकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री माथुर को राज्यपाल पद पर नियुक्ति की बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।मुख्यमंत्री श्री साय ने बातचीत के दौरान श्री माथुर के अनुभव और नेतृत्व की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी नियुक्ति से सिक्किम के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
- -परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मौके पर 25-25 हजार की मददरायपुर / खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ पहुंचकर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मृत तीन ग्रामीणों श्री आत्माराम साहू, श्री रामकुमार ध्रुव एवं श्री राकेश साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर तीनों मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रूपए अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद प्रदान की।मंत्री श्री दयालदास बघेल ने शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने परिवारजनों से कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत तीनों परिवारों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। विदित हो कि बीते शनिवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुंआ में केसिंग पाईप की मरम्मत करने के लिए कुएं में उतरे 55 वर्षीय श्री आत्माराम साहू, 45 वर्षीय श्री राम कुमार ध्रुव एवं 25 वर्षीय श्री राकेश साहू की जहरीली गैस के रिसाव से मृत्यु हो गई थी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी सुश्री मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। निश्चित ही यह समूचे भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। सुश्री मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
- रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा पर सरगुजा संभाग में पंद्रह विशेषज्ञ चिकित्सकों (एनएचएम संविदा) की पोस्टिंग का आदेश जारी हो गया है। इन चिकित्सकों के मिल जाने से संभाग में त्वरित एवं बेहतर उपचार की बड़ी सुविधा मिलेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी किये गए आदेश में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार पटेल को जिला अस्पताल (एस.एन.सीयू.) जिला जशपुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्राडिना छाया नायक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी(एफ.आर.यू) जिला जशपुर, एम.डी. मेडिसीन डॉ. पियुष देवांगन को जिला अस्पताल, जिला जशपुर, शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. शरद मनीष गरेवाल को जिला अस्पताल, जिला जशपुर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार ध्रुव को जिला अस्पताल, जिला जशपुर पदस्थ किया गया है।इसी प्रकार नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहनीश खत्री को जिला अस्पताल, जिला जशपुर, रेशपेरेटरी मेडिसीन डॉ. कमल नारायण गुप्ता को जिला अस्पताल, जिला जशपुर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. कलिन्दर सिंह पैकोे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-चिरमिरी (एफ.आर.यू.), जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल मोकासदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एफ.आर.यू.)-मनेन्द्रगढ़, जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एफ.आर.यू.)-मनेन्द्रगढ़, जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, एम.डी. मेडिसीन डॉ. शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एफ.आर.यू.)-चिरमिरी़, जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. केदारनाथ देवांगन को जिला अस्पताल, जिला-कोरिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दीपांकर साहू को जिला अस्पताल, जिला-कोरिया, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. बेबी प्रज्ञा श्री ओझा को जिला अस्पताल, जिला-कोरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना अय्यर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध जिला चिकित्सालय, जिला-सरगुजा छत्तीसगढ़ में पदस्थ किया गया है।
- -ऑनलाइन जुआ-सट्टा के मामलों में तेजी से होगी प्रभावी कार्रवाईरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्य में जुआ-सट्टा विशेषकर ऑनलाइन गैम्बलिंग पर कड़ाई से रोक और इस मामले में संलिप्त लोगों पर तेजी से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने विधिवत् अधिसूचना का प्रकाशन कर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की समस्त धाराओं के अंतर्गत अब एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण (ईओडब्ल्यू) को जांच और कार्रवाई का अधिकार दे दिया है।एसीबी और ईओडब्ल्यू को यह अधिकार मिलने से ऑनलाइन जुआ के मामलों में भी तेजी से जांच एवं प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि एसीबी और ईओडब्ल्यू अब तक केवल भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता से जुड़े मामलों में जांच करती रही है। इस अधिसूचना के प्रकाशन से एसीबी और ईओडब्ल्यू की जांच और कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है।गौरतलब है कि एसीबी और ईओडब्ल्यू को जुआ एक्ट के तहत जांच और कार्रवाई का अधिकार मिलने से इन मामलों की जांच एक ही विंग में होगी। जिससे जांच में आसानी और कार्रवाई में तेजी आएगी। राज्य में जुआ-सट्टा पर प्रभावी तरीके से शिकंजा कसा जा सकेगा।छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम में ऑनलाइन जुए को शामिल किया गया है और इस मामले में दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा का प्रावधान तथा गैर जमानती धाराओं को शामिल किया गया था। अधिनियम में कार्रवाई के लिए कड़े प्रावधान करते हुए जुआ घर का स्वामी होना, जुआ खिलाना, ऑनलाइन जुआ खिलाना, विज्ञापन प्रतिषेध का उल्लंघन और कंपनी द्वारा अपराध को संज्ञेय तथा गैरजमानती अपराध बनाया गया है।
-
- 700 लोगों की बैठक क्षमता वाला सर्व सुविधायुक्त संत ज्ञानेश्वर सभागृह- सौ चार पहिया वाहन व 75 दोपहिया वाहन के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था- आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दो ग्रीन रूम के साथ भव्य रंगमंच- सौ लोगों की बैठक क्षमता वाला बहु उपयोगी छत्रपति शिवाजी महाराज मिनी हॉल-मुक्ताकाश मंच के साथ विशाल सुव्यवस्थित लाॅन-12 फैमिली रूम के साथ दो डाॅरमेट्री रूमरायपुर। बिटिया की शादी की तैयारी अंतिम दिन तक होते रहती है। हर माता- पिता की इच्छा होती है कि समय पर विवाह स्थल, कैटरिंग और बैंडबाजा बुक कर लिया जाए, ताकि ऐन समय पर कोई परेशानी न हो। माता- पिता की इन्हीं परेशानियों को कम करने का प्रयास महाराष्ट्र मंडल ने किया।महाराष्ट्र मंडल ने अपना नवनिर्मित आधुनिक सुसज्जित भवन जनता को समर्पित कर दिया है। शहर के बीच यह एक ऐसा भवन है, जहां एक हजार से अधिक मेहमानों को भी आप आमंत्रित कर सकते हैं। यहां उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था आसानी से संभव है।महाराष्ट्र मंडल के भवन प्रभारी निरंजन पंडित ने बताया कि 100 से अधिक चार पहिया और 250 से अधिक दोपहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस के साथ महाराष्ट्र मंडल ने अपना वातानुकूलित भव्य भवन तैयार किया है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बात शादी की हो, पार्टी की हो या अन्य किसी आयोजन की। यहां सभी प्रकार के आयोजनों के लिए उत्तम व्यवस्था है।पंडित के अनुसार भवन में 700 लोगों की क्षमता वाला हाॅल है। यहां एक हजार से अधिक लोगों की पार्टी बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित की जा सकती है। वातानुकूलित इस संत ज्ञानेश्वर सभागृह (हाल) में एक भव्य स्टेज भी दिया गया है। वहीं स्टेज के दोनों ओर दो शानदार ग्रीन रूम बनाए गए है। वहीं हाल में एक ओर बड़ा सा लाॅन एरिया है, जहां आप अपनी पार्टी के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर सकते हैं। वहीं हाल की दूसरी ओर बड़ा डायनिंग एरिया भी बनाया गया है। बारिश के दिनों में आप चाहें तो वहां भोजन की व्यवस्था करा सकते है।पंडित ने आगे बताया कि शादियों के लिए भवन में 12 शानदार फैमिली रूम हैं। फोर बेडेड इन कमरों में शानदार स्पेशियस बाथरूम, वार्डरोब और चेंगिंग रूम भी हैं। इन कमरों की खासियत इनका आकार है। चार बेड लगने के बाद भी आपके के लिए पर्याप्त स्पेस बचता है। भवन के द्वितीय तल पर शानदार छत्रपति शिवाजी महाराज मिनी हाल भी बनाया गया है। इस वातानुकूलित मिनी हाल में 100 लोगों के साथ सगाई, बर्थ डे, बेबी शावर, नामकरण, छट्ठी, किटी पार्टी, रिटायरमेंट पार्टी जैसे आयोजन कर सकते हैं। - -राजनांदगांव में खेल विकास और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर हुई सार्थक चर्चा-दिग्विजय स्टेडियम में मल्टीपरपस इनडोर हॉल व सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ रिप्लेसमेंट के महत्वपूर्ण विषय पर हुआ संवादराजनांदगांव 28 जुलाई 2024 : संस्कारधानी राजनांदगांव को खेल नगरी और हॉकी की नर्सरी के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व में राजनांदगांव से हॉकी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी बटोरी है और राजनांदगांव लगातार खिलाड़ियों के लिए एक नर्सरी के तौर पर स्थापित रहा है। वर्ष 2017-18 में प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजनांदगांव में दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण किया गया था, जहां पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही है। समय के साथ इस स्टेडियम में खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखकर कुछ आवश्यकताएं भी महसूस होने लगी है, जिस पर गंभीरता से विचार कर राजनांदगांव विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने गत संध्या अपने निवास "स्पीकर हाउस" में केंद्रीय खेल और युवा मामले के मंत्री श्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात की।खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है, इस विषय पर डबल इंजन की सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है- वि.स. अध्यक्ष डॉ रमन सिंहगतसंध्या विधानसभा अध्यक्ष निवास में हुई केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडवीया और विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह के बीच चर्चा हुई। जिसमें राजनांदगांव स्थित दिग्विजय स्टेडियम में लगभग 19 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत के मल्टीपरपस हॉल (Multipurpose hall) की आवश्यकता और लगभग 6 करोड़ 34 लाख की लागत के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण पर चर्चा हुई। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत एस्ट्रोटर्फ रिप्लेसमेंट (Astroturf Replacement), सिविल कार्य और विद्युतीकरण के लिए लगभग 8 करोड़ 79 लाख रुपए के कार्यों का प्राक्कलन रखा है। इन तीनों ही विषयों पर राजनांदगांव विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडवीया जी से गंभीर चर्चा की और श्री मांडवीया जी ने यह विश्वास दिलाया है कि केंद्र सरकार राजनांदगांव के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। दिग्विजय स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के उन्नयन कार्य के तीनों ही विषय पर केंद्रीय खेल मंत्रालय राजनांदगांव के खिलाड़ियों के सुविधा के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करेगा।
- रायपुर, /राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 541.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 28 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1304.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 201.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 324.2 मिमी, बलरामपुर में 460.7 मिमी, जशपुर में 347.9 मिमी, कोरिया में 343.6 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 370.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।इसी प्रकार, रायपुर जिले में 468.1 मिमी, बलौदाबाजार में 622.9 मिमी, गरियाबंद में 596.1 मिमी, महासमुंद में 429.5 मिमी, धमतरी में 620.3 मिमी, बिलासपुर में 532.2 मिमी, मुंगेली में 557.0 मिमी, रायगढ़ में 413.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 252.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 494.9 मिमी, सक्ती में 377.4 कोरबा में 614.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 488.7 मिमी, दुर्ग में 339.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 441.9 मिमी, राजनांदगांव में 601.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 717.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 412.8 मिमी, बालोद में 709.4 मिमी, बेमेतरा में 341.7 मिमी, बस्तर में 671.5 मिमी, कोण्डागांव में 640.9 मिमी, कांकेर में 809.5 मिमी, नारायणपुर में 717.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 763.5 मिमी और सुकमा जिले में 877.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
- - 37 उत्पीड़ित महिलाओं के मामलों की होगी सुनवाईबिलासपुर /राज्य महिला आयोग की सुनवाई 1 अगस्त को बिलासपुर में होगी। जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे से शाम 5 बजे तक सुनवाई चलेगी। महिला उत्पीड़न से संबंधित जिले की 37 प्रकरणों की सुनवाई इसमें होगी। आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक व माननीय सदस्य मामलों की सुनवाई करेंगी। आयोग ने पुलिस अधीक्षक को संबंधित आवेदक और अनावेदकों की सूची भेजकर सुनवाई में शामिल होने सूचना तामिल कराने के निर्देश दिए हैं।
- मोहला ।मोहला-मानपुर कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय मे राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक के दरमियान मौजूद राजस्व अधिकारियों से कहा कि सभी अपने न्यायालय में राजस्व के मामलों का उचित निर्णय कर राजस्व कार्यों का बेहतर सम्पादन करें। कलेक्टर ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने का निर्देश भी दिया। बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वन अधिकार पट्टाधारियों का भुईयाँ सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि की स्थिति, कोटवारी भूमि विक्रय की जानकारी, नक्शा बटांकन की समीक्षा की गई।कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को वन अधिकार मान्यता पत्र के प्रकरण को अनुभाग स्तर और पंचायत स्तर पर रिकॉर्ड की जांच करवाकर डिजिटाइजेशन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। राजस्व गांव सृजित करने की कार्ययोजना पर चर्चा भी बैठक के दरमियान किया गया। जिसमें नजरी नक्शा, नक्शा बटांकन, आबादी भूमि, निस्तार पत्रक में कार्यवाही करने के साथ-साथ सभी राजस्व अनुभाग स्तर पर भी इस पर कार्यवाही किये जाने हेतु अफसरों को निर्देशित किया गया है।बैठक में राजस्व न्यायालय में प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, भू-अर्जन आरबी-6-4 के मामलों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भूमि बंटन, कृषि योग्य भूमि संबंधित मामले, धारा 185 का उल्लघंन, मसाहती और आराक्षित ग्रामों में राजस्व सर्वेक्षण की प्रगति, अभिलेख कोष्ठ में जमा राजस्व प्रकरण, कोटवारों की सेवा भूमि की जानकारी जैसे विषय पर आवश्यक चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कृषि विभाग के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने आर आई एवं आर ई ओ को सीमा बटांकन की जानकारी से किसानों को भलीभांति अवगत कराने में समन्वय बनाये रखने कहा है। जिससे फसल परिवर्तन सहित अन्य जानकारी में काम आसान हो सकें। कलेक्टर ने स्पष्ट रुप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सीमांकन की कोई शिकायत नही होनी चाहिए। जिससे कि जनता का प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे ।कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिले के विभिन्न शासकीय भवनों में लगे वर्षा मापी यंत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि वास्तविक आँकड़े मिले, यह सुनिश्चित करें। जो भी रिपोर्ट तैयार करते हैं, वह सही आँकड़ा पहुँचाये। जिससे आगामी समय में सही जानकारी मिल सके। बैठक में फसल बीमा की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने वनपट्टा किसान की सोसायटी में रजिस्ट्रेशन के संबंध में कोई समस्या ना हो, इस सम्बन्ध में भी अफसरों को निर्देशित किया। अधिक वर्षा के चलते जिले में कही भी फसल क्षति ना हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया है। यही नही फसल परिवर्तन की जानकारी के साथ कोदो, कुटकी, रागी, मक्का के बोनी रकबा की जानकारी भी ली गई। खरीफ फसल व रबी फसल एवं गिरदावरी की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग राजस्व, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारीयों को फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए है। कलेक्टर ने डीएमएफ अन्तर्गत कृषकों हेतु विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत प्रोत्साहन हेतु नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। जिससे किसानों की उन्नति हो सके। कलेक्टर ने आर ई ओ सहित कृषि विभाग के अधिकारीयों को जिले के किसानो को जागरूक कर फसल बीमा कराने एवं उन्नत फसल उत्पादन सुनिश्चित करने कहा है।
-
राजनांदगांव । खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर राजनांदगांव शहर के कुआं चौक नंदई में अवैध रूप से संचालित मिठाई एवं सोनपापड़ी निर्माता कारखाना में दबिश दी गई। इस दौरान फर्म में व्यापक अनियमितता तथा साफ-सफाई व दस्तावेजों का अभाव पाया गया। जांच के दौरान फर्म में वैध खाद्य लायसेंस भी नहीं पाया गया। अव्यवस्थाओं के बीच निर्माण किए जा रहे सोनपापड़ी, नारियल मैसूर पाक, तेल, मैदा सहित अन्य खाद्य सामग्री जप्त कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु सेंपल लिया गया। लगभग 67 हजार रूपए मूल्य की लूस सोनपापड़ी, नारियल मैसूर पाक को सीज कर अभिगृहित किया गया है। कारखाने में निर्माण एवं भंडारित किए जा रहे खाद्य सामग्री को जो संभवत: आगामी रक्षाबंधन त्यौहार में विक्रय करने की तैयारी थी, किंतु विभाग की कार्रवाई से यह योजना पूरी नहीं हो पायी। फर्म के संचालक को वैध दस्तावेज, उचित साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री का नियमानुसार व्यापार करने के कड़े निर्देश दिए हैं। फर्म के संचालक द्वारा स्वमेव आगामी कार्रवाई तक निर्माण बंद कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी खाद्य कारोबारियों को वैध दस्तावजों के साथ गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री का व्यापार करने की अपील की है।
- - प्रधान पाठक, पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों का किया जाएगा चिन्हांकनराजनांदगांव । कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले में संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत ने असाक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षकों के चिन्हांकन एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वयं सेवी शिक्षकों के पंजीयन, असाक्षरों का पंजीयन सर्वे एवं पोर्टल में एंट्री के कार्य में गति लाते हुए माह के अंत तक सर्वे एवं डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही उल्लास कार्यकम के लिए माहौल तैयार करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने कहा। सुश्री सुरूचि सिंह ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से असाक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षकों के चिन्हांकन में ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान पाठक के साथ समन्वय करने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका असाक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षकों के चिन्हांकन में सहयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षार्थी व स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन एवं डाटा एंट्री तथा सितंबर 2024 व मार्च 2025 में आयोजित होने वाले मूल्यांकन आकलन परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उल्लास शपथ दिलाई।10 असाक्षरों को साक्षर करने पर बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों को मिलेंगे बोनस अंकसीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने विद्यालयों में संपर्क कर कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों को स्वयं सेवी शिक्षक के रूप में पंजीयन करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने बताया कि 10 असाक्षरों को साक्षर करने पर बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को 10 अंक बोनस दिया जाएगा। उन्होंने इसका प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में पंजीयन करने प्रोत्साहित करने और संबंधित प्रचार्य व ग्राम प्रभारी को सहयोग प्रदान करने कहा। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश एवं संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य के अनुसार 2030 तक सभी युवा प्रौढ़ पुरूष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अनुशंसा एवं भारत सरकार द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सभी के लिए शिक्षा हेतु प्रारंभ की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को शत-प्रतिशत साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर, एपीसी समग्र शिक्षा श्री आदर्श वासनिक, एपीसी समग्र शिक्षा श्री प्रणिता शर्मा, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सभी स्रोत समन्वयक, साक्षरता कार्यक्रम प्रभारी, बीपीएम आजीविका मिशन, संकुल समन्वयक, विकासखंड राजनांदगांव के स्कूलों के प्रधान पाठक उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जुड़े रहे।
- -जल भराव की स्थितियों से बचने नालियों में कचरा न डाले - श्री सिन्हामहासमुंद / प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को महासमुंद नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 1, 14, और 16 का जनसमस्या निवारण शिविर महासमुंद नगर पालिका के शंकर नगर वार्ड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला कला बाई में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया। इन शिविरों में नगरीय निकाय की स्थानीय समस्याओं का निदान किया जाएगा। शिविर आगामी 10 अगस्त तक नगरीय निकाय के सभी वार्डों से प्राप्त आवेदनों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।विधायक श्री सिन्हा ने शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित कार्रवाई करने उपस्थित अधिकारियों को कहा। विधायक ने कहा कि वार्ड वासियों के रहवासी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए नालियों की गंभीरता से सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़ा का उद्देश्य स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। इसमें नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है।इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है। मुख्य नगर अधिकारी श्री लवकेश कुमार पैकरा ने बताया कि शिविर में मांग एवं समस्याओं के 60 आवेदन प्राप्त हुए है जिन पर श्री सिन्हा ने शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्षद देवी चंद्र राठी, रिंकू चंद्राकर, मंगेश टाकसाले, मुन्ना साहू, नोडल अधिकारी दिलीप कश्यप, अभिनव दुबे, दिलीप चंद्राकर, राकेश श्रीवास्तव, विष्णु चंद्राकर, महेंद्र सिक्का, अनीश बग्गा, अभिषेक पांडे, गणेश चौहान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
- दुर्ग । सी.आई.एस.एफ. सेक्टर-3 भिलाई द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सी.आई.एस.एफ. से प्रतीभा अग्रवाल डीआईजी, डॉ. ईकबाल, बीजू आर तथा सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने रक्तदान किया। इस प्रकार जिला चिकित्सालय दुर्ग को 22 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। शिविर में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर श्रीमती तरुणा रावत, काउंसलर टी. एस. एंथोनी, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर, तीरथ यादव, कौशल साहू, हिमांशु चंद्राकर, अशोक मानिकपुरी प्रशिक्षणार्थी यशवंत, डेमन, नम्रता, मानसी उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा और सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- - कलेक्टर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पारागांवखुर्द में आयोजित शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम में हुए शामिल- कलेक्टर ने स्कूल परिसर में किया पौधरोपणराजनांदगांव । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल शनिवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पारागांवखुर्द में आयोजित शिक्षा सप्ताह के छठें दिन मिशन लाइफ एवं इको क्लब दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्कूल परिसर में पौधरोपण और स्कूल परिसर का अवलोकन भी किया। उन्होंने भौतिक, जीव विज्ञान, रसायन प्रयोगशाला, स्मॉर्ट क्लास का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था की तारीफ की।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि स्कूल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जितना समय घर पर रहते है, उतना ही समय हम स्कूल रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल हमारा दूसरा घर है। जिस तरह से घर में अच्छा कार्य करते हैं, उसी तरह से स्कूल को भी घर मानकर बच्चे एवं शिक्षकों को हमेशा स्वच्छ और ग्रीन रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल को जितना व्यवस्थित एवं हराभरा कर सकते हो उतना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में केवल अध्ययन एवं अध्यापन कार्य नहीं होता है, स्कूल से हमें संस्कार मिलता है। स्कूल से बच्चे संस्कार और ज्ञान की बातें सिखते हैं। बच्चे शिक्षकों, दोस्तों एवं अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों से सिखते हैं। सिखने की कोई आयु नहीं होती है। जो बाते स्कूल में सिखी जाती है, वे पूरे जीवन में काम आती है। उन्होंने कहा कि स्कूल विद्यार्थी और शिक्षक से नहीं बनता है। स्कूल गांव के लोगों से मिलकर बनता है। उन्होंने कहा कि गांव के नागरिकों एवं बच्चों के अभिभावकों का स्कूल से लगाव होना चाहिए। गांव के लोगों का स्कूल में भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में डिजिटल पढ़ाई कराने के लिए जनभागीदारी के सहयोग से सभी स्कूलों में संपर्क डिवाईस दिया गया है। जिससे बच्चों की पढ़ाई का स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता और शाला विकास समितियों के सहयोग से स्कूल की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा सप्ताह के छठा दिन मिशन लाइफ एवं इको क्लब दिवस है। यह बहुत अच्छा विषय है। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्कूल से पासआउट होने के बाद भी इस विषय का जीवन में वास्ता रहेगा। ग्रीन और इको हमारे साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर बहुत सुंदर जगह पर है। इसका महत्व समझने कहा। उन्होंने कहा कि बिना ऑक्सीजन और बिना पानी के दुनिया की कल्पना करना कठिन है। उन्होंने जल संरक्षण की बात कही। उन्होंने कहा कि भू-जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है। उसे बचाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि घर में अपने अभिभावकों को रबी में धान की फसल नहीं लेना कहा है। जिले में गर्मी के मौसम में 42 हजार ट्यूबवेल के उपयोग के कारण इस वर्ष 60 फीट पानी नीचे चला गया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी तक पानी नहीं मिल पाएगा। इसके लिए पेड़ों को नहीं काटने देना है और पौधरोपण अधिक से अधिक करना है।कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि संघर्ष करके पढ़ाई करने से जीवन में आने वाली चुनौतियों से आसानी से सामना कर सकते हैं। मन में कभी भी निराशा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास अच्छा वातावरण है, उसे और अच्छा करने की कौशिश करें। उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही समाज से कुछ न कुछ ले रहे है। उन्होंने कहा कि जिस भी आयु में हमें समाज को देने की क्षमता है, उसे दान करना चाहिए। अभी बच्चे वृक्षारोपण कर सकते हैं और पानी डालना एवं सेवा कर सकते हैं। ऐसा कार्य करना चाहिए, जिससे लोगों के चेहरे में खुशी झलकनी चाहिए। इससे यह झलकता है कि समाज में हम रचनात्मक तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में श्रम करने की आदत सिखाई जानी चाहिए। श्रम न केवल स्वावलंबी बनाती है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को भी एक बेहतर दिशा दिखाएगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा, सरपंच श्री बुद्धसेन ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री पीआर झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक श्री मो. रफीक अंसारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र कौर गरचा, प्राचार्य श्री लेखराम साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री गिरधारी लाल वर्मा, समाज सेवी एवं उन्नत कृषक श्री एनेश्वर वर्मा, पूर्व एसएमडीसी अध्यक्ष श्री बिसहत वर्मा सहित शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।
- -गौरव और निकिता का बना आय प्रमाण पत्र, किशोर को राशन कार्ड से मिलेगा निःशुल्क चावल-मोबाइल मेडिकल यूनिट व हेल्थ चेकअप कैंप की सुविधाएं हर नागरिकों कोरायपुर । नगरीय निकायों में शनिवार 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का वार्डाें में लगने शुरू हो गए है। शिविर में नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है और उसका समाधान भी त्वरित दिलाया जा रहा है। नागरिकों में शिविर को लेकर उत्साह है। टिकरापारा के शिविर में इंजीनियरिंग छात्र गौरव यादव और 12 वीं की छात्रा निकिता यादव ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पटवारी को आवेदन किया। तत्काल पटवारी ने आय प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें सौंप दिया। त्वरित कार्य होने से छात्रों और परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इसी तरह टिकरापारा के श्री किशोर सिन्हा ने राशन कार्ड बनने के बाद चावल नहीं मिलने की समस्या दर्ज कराई। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर ही उनकी समस्या का हल निकाला और उनके दस्तावेजों को अपडेट किया गया। श्री किशोर के राशन कार्ड की त्रुटि को सही कर दिया गया। उन्हें जल्द ही राशन दुकान से निःशुल्क चावल मिलेगा। निराकरण होने से वे और उनका परिवार काफी खुश है।सिविल लाइंस के अंबेडकर भवन में भी शिविर लगाए गए है। इस शिविर में लोग अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर पहुंचे। अपनी समस्याओं को दर्ज कराया है। समस्या निवारण शिविर में हेल्थ कैंप का लाभ दिया गया। इसमें रेविका मसीह, सिया राम घृतलहरे समेत अनेकों को हेल्थ चेकअप का लाभ मिला। इसी तरह आधार कार्ड, पेंशन संबंधी समस्याओं को दर्ज कराई गई।जोन क्रमांक 2 में जनसमस्या निवारण शिविर में नागरिकों का उत्साह दिखाई दिया। शिविर में पहुंचकर लोगों ने अपनी समस्याओं को दर्ज कराई। मौदहापारा निवासी श्रीमती शहनाज बेगम ने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया है। नवीनीकरण के बाद अब उन्हें निःशुल्क चावल भी मिलेगा। इसी तरह अन्य समस्याओं को लेकर भी वहां लोग पहुंचे। नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।
- पीएम सौर घर योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को दिया जाएरायपुर। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के पहले दिन जोन-6 के शिविर में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे। सांसद श्री अग्रवाल ने शिविर के अलग-अलग विभागों के स्टाॅल में पहुंचकर जानकारी ली और पीएम पीएम सौर घर योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को दिलाने को कहा। सांसद श्री अग्रवाल ने अन्य विभागों के स्टाॅल में पहुंचकर जानकारी ली।
-
-शेष अभ्यर्थियों का रविवार 28 जुलाई को किया जाएगा दस्तावेज सत्यापन, सत्यापन प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने जताया संतोष
बालोद। ,संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड 03, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चैकीदार, फर्रास, प्रोसेस सर्वर के कुल 91 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत आज अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर 01 पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया है। संयुक्त जिला कार्यालय में अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत आज जनदर्शन कक्ष में सहायक ग्रेड 03 एवं स्टेनो टायपिस्ट कक्ष क्रमांक 35 में वाहन चालक कक्ष क्रमांक 31 में भृत्य, कक्ष क्रमांक 44 में अर्दली/फर्रास, कक्ष क्रमांक 53 में चैकीदार, कक्ष क्रमांक 43 में प्रोसेस सर्वर पदों के लिए अभ्यर्थियों का सत्यापन किया गया। दस्तावेज सत्यापन के नोडल अधिकारी सुरेश साहू ने बताया कि आज उपरोक्त सभी पदों के लिए अधिकांश अभ्यर्थियों ने अपना मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करवाया। उन्होंने कहा कि आज अपने दस्तावेजों के सत्यापन हेतु शेष रह गए अभ्यर्थी रविवार 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 05.30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय में दस्तावेज हेतु निर्धारित कक्ष में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नही किया जाएगा।
उल्लेखनिय है कि आज सुबह से दस्तावेजों के सत्यापन हेतु अभ्यर्थी संयुक्त जिला कार्यालय में पहुँच चुके थे। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश साहू के अलावा तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आज सत्यापन की प्रक्रिया आसान एवं सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अपने दस्तावेजों के सत्यापन हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों ने सत्यापन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया है। अपने दस्तावेजों के सत्यापन कराने हेतु पहुँची करूणा बोगा, राहुल रामटेके, चुरामण एवं मुकेश कांत ने कहा कि आज उन्हें अपने दस्तावेजों के सत्यापन कराने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नही हुई। उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन का कार्य आसानी से पूरा हो गया।
-
जिले के 11 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा
दुर्ग/ व्यापम द्वारा आयोजित एचएजी-23 परीक्षा 28 जुलाई 2024 को दुर्ग जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में समय सुबह 10 बजे से 11.15 बजे के मध्य आयोजित है। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र के मूल प्रति के साथ लेकर आएं। निर्धारित प्रवेश समय के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जाएगा। -
दुर्ग/ जिले में 01 जून से 27 जुलाई तक 355.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 579.3 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 219.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 290.8 मिमी, तहसील धमधा में 239.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 299.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 386.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 27 जुलाई को तहसील दुर्ग में 14.8 मिमी, धमधा तहसील में 8.4 मिमी, पाटन तहसील में 24.1 मिमी, बोरी तहसील में 10.5 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 22.2 और अहिवारा तहसील में 15.2 वर्षा दर्ज की गई है।



.jpeg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)


.jpg)













