बिटिया की शादी के लिए तलाश रहे हैं मंगल भवन तो एक बार देखिए महाराष्ट्र मंडल

- 700 लोगों की बैठक क्षमता वाला सर्व सुविधायुक्त संत ज्ञानेश्वर सभागृह
- सौ चार पहिया वाहन व 75 दोपहिया वाहन के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था
- आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दो ग्रीन रूम के साथ भव्य रंगमंच
- सौ लोगों की बैठक क्षमता वाला बहु उपयोगी छत्रपति शिवाजी महाराज मिनी हॉल
-मुक्ताकाश मंच के साथ विशाल सुव्यवस्थित लाॅन
-12 फैमिली रूम के साथ दो डाॅरमेट्री रूम
रायपुर। बिटिया की शादी की तैयारी अंतिम दिन तक होते रहती है। हर माता- पिता की इच्छा होती है कि समय पर विवाह स्थल, कैटरिंग और बैंडबाजा बुक कर लिया जाए, ताकि ऐन समय पर कोई परेशानी न हो। माता- पिता की इन्हीं परेशानियों को कम करने का प्रयास महाराष्ट्र मंडल ने किया।
महाराष्ट्र मंडल ने अपना नवनिर्मित आधुनिक सुसज्जित भवन जनता को समर्पित कर दिया है। शहर के बीच यह एक ऐसा भवन है, जहां एक हजार से अधिक मेहमानों को भी आप आमंत्रित कर सकते हैं। यहां उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था आसानी से संभव है।
महाराष्ट्र मंडल के भवन प्रभारी निरंजन पंडित ने बताया कि 100 से अधिक चार पहिया और 250 से अधिक दोपहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस के साथ महाराष्ट्र मंडल ने अपना वातानुकूलित भव्य भवन तैयार किया है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बात शादी की हो, पार्टी की हो या अन्य किसी आयोजन की। यहां सभी प्रकार के आयोजनों के लिए उत्तम व्यवस्था है।
पंडित के अनुसार भवन में 700 लोगों की क्षमता वाला हाॅल है। यहां एक हजार से अधिक लोगों की पार्टी बहुत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित की जा सकती है। वातानुकूलित इस संत ज्ञानेश्वर सभागृह (हाल) में एक भव्य स्टेज भी दिया गया है। वहीं स्टेज के दोनों ओर दो शानदार ग्रीन रूम बनाए गए है। वहीं हाल में एक ओर बड़ा सा लाॅन एरिया है, जहां आप अपनी पार्टी के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर सकते हैं। वहीं हाल की दूसरी ओर बड़ा डायनिंग एरिया भी बनाया गया है। बारिश के दिनों में आप चाहें तो वहां भोजन की व्यवस्था करा सकते है।
पंडित ने आगे बताया कि शादियों के लिए भवन में 12 शानदार फैमिली रूम हैं। फोर बेडेड इन कमरों में शानदार स्पेशियस बाथरूम, वार्डरोब और चेंगिंग रूम भी हैं। इन कमरों की खासियत इनका आकार है। चार बेड लगने के बाद भी आपके के लिए पर्याप्त स्पेस बचता है। भवन के द्वितीय तल पर शानदार छत्रपति शिवाजी महाराज मिनी हाल भी बनाया गया है। इस वातानुकूलित मिनी हाल में 100 लोगों के साथ सगाई, बर्थ डे, बेबी शावर, नामकरण, छट्ठी, किटी पार्टी, रिटायरमेंट पार्टी जैसे आयोजन कर सकते हैं।


.jpeg)










Leave A Comment