- Home
- छत्तीसगढ़
- 0 सभी फेरी वालों ने प्लास्टिक फ्री एरिया बनाने का संकल्प लियारायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देषानुसार वार्डो में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक के उपयोग को दैनिक जीवन में कम करके बंद करने की समझाईष अभियान चलाकर सभी लोगो को दी जा रही है।इस क्रम में आज नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन 7 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में राजधानी शहर के जीई रोड में एनआईटी परिसर के समीप चैपाटी में पहुंचकर उसके सभी फेरी वालो को दैनिक व्यवसाय में प्लास्टिक के प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करने की समझाईष दी । नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी की समझाईष पर एनआईटी के समीप चैपाटी क्षेत्र के सभी फेरीवालो ने उक्त क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री एरिया बनाने का संकल्प सामूहिक रूप से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता दर्ज करवाने की दृष्टि से लिया ।
- रायपुर। उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देश अनुरूप रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनो द्वारा सड़क मार्गों में काउकेचर एवं विशेष टीम के श्रमवीरो की सहायता से आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने अभियान सतत निरंतर जारी है। अभियान के तहत आज बारिश के दौरान जोन 1 की टीम द्वारा 9, जोन 4 ने 3 , जोन 5 ने 7, जोन 7 ने 3 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। जोन 10 से 1 आवारा मवेषी की धरपकड़ काउकेचर वाहन एवं विशेष टीम की श्रमवीरों की सहयोग से करते हुए उन्हें गोकुल नगर गौठान छोड़ा। आज अभियान के तहत जोनों की काऊकैचर टीमों ने कुल 23 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान सतत निरंतर जारी रहेगा।
- 0 निर्माण पूर्ण होने पश्चात इसका संचालन एवं संधारण करने रूचि लेकर सहमति व्यक्त कीरायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार राजधानी शहर रायपुर के युवाओं को बैडमिंटन बास्केटबाॅल, क्रिकेट आदि की प्रैक्टिस हेतु सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने 2 स्थानों पंडरी व तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर के नीचे के स्थानों पर बाक्स बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कार्य तेज गति से पूर्णता की ओर अग्रसर है एवं इसे शीघ्र पूर्ण कर युवाओं को शानदार सौगात देने की तैयारी की जा रही है।नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा की उपस्थिति में हुई बैठक में चर्चा के दौरान निर्माणाधीन बॉक्स बैडमिंटन कोर्ट के तेज गति से जारी कार्य को लेकर क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय रहेजा एवं अन्य सभी पदाधिकारी बिल्डर्स ने रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन को सराहा और बॉक्स बैडमिंटन कोर्ट का कार्य पूर्ण होने के पश्चात इसके नियमानुसार प्रक्रिया के तहत इसके समुचित संचालन एवं संधारण का कार्य करने के प्रति रूचि लेकर सहमति व्यक्त की. उन्होंने नगर निगम रायपुर के माध्यम से किये जा रहे बॉक्स बैडमिंटन कोर्ट के कार्य को राजधानी के युवाओं के कल्याणार्थ किया जा रहा कार्य निरुपित किया। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त के साथ बैठक के दौरान चर्चा में विश्वास व्यक्त किया कि बॉक्स बैडमिंटन कोर्ट के प्रारम्भ होने पर इससे युवाओं को राजधानी शहर में खेलो की पैै्रक्टिस करने सुन्दर व सुरक्षित स्थान शीघ्र मिलेगा एवं लंबे समय तक बाॅक्स बैडमिंटन कोर्ट की जनउपयोगिता कायम रह सकेगी। आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम के सबंधित अधिकारियों को तेलीबांधा और पंडरी फ्लाई ओव्हर के नीचे बाक्स बैडमिंटन कोर्ट का शेष फिनिशिंग कार्य शीघ्रता से युवाओं के कल्याणार्थ प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ ।
- 0 नन्हीं वर्षा को मिला व्हीलचेयर अब आसान हुआ सफररायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हुई है। राज्य के निःशक्तजनों के लिए सरकार सहारा बन रही है। जिसके समाज कल्याण विभाग के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य हो रहा है। निराश्रित, बुजुर्ग एवं दिव्यांग हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं पर काम हो रहा है।जिला कांकेर, ग्राम गोतपुर आवास पारा निवासी 13 वर्षीय कुमारी वर्षा 80 प्रतिशत दिव्यांग है और चलने-फिरने में अक्षम है। उसे कहीं भी जाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था। अब उसकी राहे आसान हो गई है और वह अपना सफर पूरा करने के लिए खुद सक्षम है। क्योंकि समाज कल्याण विभाग द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया गया। व्हील चेयर मिल जाने से अब उन्हें गांव से बाहर आने-जाने में आसानी होगी। समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि दिव्यांग वर्षा के पिता श्री कमलेश के द्वारा व्हीलचेयर प्रदान करने हेतु आवेदन किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण कार्यालय परिसर में व्हीलचेयर प्रदान किया गया।
- बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम निपनिया के पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार कन्नोजे को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के सीईओ रामप्रसाद चौहान ने आज निलंबन आदेश जारी किए। प्रारंभिक रूप से उन पर शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का आरोप लगाया गया है। उनके द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के एहतियाती उपाय ग्रामीणों को बताने के लिए पंचायत में जन चौपाल का आयोजन नहीं किया गया। पंचायत में स्वच्छता अभियान पर भी ध्यान नहीं दिया गया। कलेक्टर ने कल निपनिया का दौरा किया था। छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 की प्रावधान 4 ख नैतिक कदाचार किए जाने पर राजेंद्र कुमार कन्नौजे को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत झल्फा की सचिव श्रीमती शीला वर्मा को निपनिया पंचायत सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में श्री कन्नोज़े का मुख्यालय जनपद पंचायत बिल्हा किया गया है। जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार उन्हें दी जायेगी।
- रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ’केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल’ (सीआरपीएफ) के 27 जुलाई को स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीआरपीएफ के जाबांजों के साहस, पराक्रम और बलिदान को सलाम करते हुए श्री साय ने कहा है कि उनकी देश सेवा, समर्पण और निष्ठा के हम सब भारतवासी ऋणी हैं।
- 0 स्वच्छ वार्ड रैंकिंग, वाॅल पेंटिंग, स्वच्छता अभियान पर दिये निर्देश
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के डाटा सेंटर में पहुंचकर विडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से सभी जोन कमिश्नरों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अभियान की प्रगति एवं उसकी तैयारियों , कार्यो की समीक्षा की । इस दौरान डाटा सेंटर में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, उपअभियंता सुश्री श्वेता चंद्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने सभी वार्डो के मध्य स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतिस्पर्धा की तैयारियों एवं कार्यो के संबंध में सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली एवं उनकी समीक्षा करते हुए रायपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने आवश्यक कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये । आयुक्त ने वार्डो एवं मुख्य मार्गो में स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति आमजनों में जागरूकता हेतु सार्वजनिक स्थलों में वाॅल राईटिंग का कार्य सभी जोनो में तेजी से करवाने निर्देश दिये। आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि रायपुर को श्रेष्ठ स्वच्छ रैंकिंग दिलवाने हेतु नागरिको के मध्यम जनजागरण अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छता फीडबैक अधिक से अधिक संख्या में नगर हित में देने प्रोत्साहित करें। नागरिको के मध्य विभिन्न एनजीओ की सहभागिता से स्वच्छता एम्बेसडर एवं वार्ड पार्षदों की अगुवाई में जनस्वास्थ्य जागरूकता अभियान सभी जोनो व वार्डो में व्यापक रूप से चलाने एवं स्वच्छता अभियान निरंतर तेज गति से जारी रखने के निर्देश दिये । - 0 बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के दिए निर्देश0 महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए। उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुरक्षित स्थानों एवं उपयुक्त भवनों पर ही करने के निर्देश दिए हैं। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि किसी भी स्थिति में असुरक्षित स्थानों एवं जर्जर तथा अनुपयुक्त भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन न किया जाए। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग के समीक्षा बैठक में विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवनों के जर्जर होने तथा बारिश के कारण भवन में सीपेज होने या बच्चों के आवागमन की दृष्टि से आंगनबाड़ी केन्द्र उपयुक्त नही होने पर ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्रों को तत्काल उपयुक्त जगह में शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए है। श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को ऐसे आंगनबाड़ी को चिह्नित कर इसके लिए तत्काल समुचित उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपीन जैन सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।श्री चन्द्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बच्चों को उनके घर से आंगनबाड़ी केन्द्र तक लाने तथा उनके घर तक छोड़ने के लिए अवश्य जाएं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को प्रदान की जाने वाली भोजन शुद्ध, ताजा एवं गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की निुयक्ति प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकांश परियोजनाओं में भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में चलाए जा रहे ’मोर लईका, स्वस्थ्य लईका’ के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने महतारी वंदन योजना के कार्यों की भी समीक्षा की। - रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि 27 जुलाई पर नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद करते हुए श्री साय ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने कई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाईल कार्यक्रम को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया। पूरा विश्व आज उन्हें मिसाइलमैन के रूप में जानता है। बचपन में कठिन परिस्थितियों के बावजूद डॉ. कलाम ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की और भारत के सर्वाेच्च पद तक पहुंचे। उन्होंने अपने फौलादी इरादों और सहज स्वभाव से लोगों के दिलों में अपनी अमिट जगह बनाई। डॉ. कलाम जैसे व्यक्तित्व बिरले होते हैं। उनके द्वारा दी गई शिक्षा और उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
-
रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग विभाग द्वारा 26 जुलाई 2024 को “होलिस्टिक अप्रोच टू डिजाइन हॉस्पिटल्स 2024” विषय पर आयोजित ऑनलाइन शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम(एसटीटीपी) के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी रायपुर के डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ. देबाशीष सान्याल रहे। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य, प्रतिभागी और छात्र भी उपस्थित रहे। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग विभाग के प्रमुख डॉ. अबीर बंदोपाध्याय इस 5-दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक रहे, जबकि सहायक प्रोफेसर डॉ. हिमांशु पोपटानी और डॉ. श्रुति एस. नागदेवे समन्वयक की भूमिका निभाई।
समारोह की शुरुआत डॉ. श्रुति एस. नागदेवे ने कार्यशाला की पांच दिनों की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण देते हुए की, जिसमें आपदा प्रबंधन, रोगियों के लिए उपचारात्मक वातावरण, अस्पताल डिजाइन के लिए इंजीनियरिंग सेवाएं और कोविड-19 के बाद अस्पतालों के डिजाइन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे । डॉ. नागदेवे ने इंटरैक्टिव सत्रों, प्रस्तुतियों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के बारे में भी बताया, जो प्रतिभागियों ने अस्पतालों के डिजाइन और योजना के बारे में प्राप्त की। इस दौरान रोबोटिक्स और एआई के माध्यम से भविष्य के अस्पतालों के डिजाइन पर भी चर्चा की गई।इस एसटीपीपी के प्रतिष्ठित वक्ताओं में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए), नई दिल्ली के डीन (अनुसंधान) व प्रोफेसर डॉ. अनिल दीवान, रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर (लैंडस्केप) डीडीए डॉ. पूनम दीवान, एसपीए, नई दिल्ली में प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट और फैकल्टी मेम्बर श्री संदल कपूर, और एमईपी सलाहकार इंजीनियर श्री जयंत सामल शामिल रहे। इन विशेषज्ञों ने अस्पतालों के वर्गीकरण, स्टैण्डर्ड ,आपदा प्रबंधन, अस्पतालों की योजना और डिजाइन, सुविधा प्रबंधन, अस्पतालों में इंजीनियरिंग सेवाओं और अस्पताल डिजाइन के भविष्य पर अपने व्यापक ज्ञान को साझा किया।डॉ. देबाशीष सान्याल ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम की सराहना की। उन्होंने आयोजकों और प्रतिभागियों को उनके समर्पण और सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी, जिससे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हुई। डॉ. सान्याल ने ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सराहा जो पेशेवरों और छात्रों दोनों के कौशल को बढ़ाने में मदद करते हैं और उन्हें अस्पताल डिजाइन और स्वास्थ्य संरचना में जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं।डॉ. अनिल दीवान ने भी एसटीटीपी की सफलतापूर्व पूर्णता पर बधाई दी। उन्होंने एनआईटी रायपुर को इस क्षेत्र में शोध कार्य करने और वास्तुकला, स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विषयों को एकीकृत करने वाले विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव दिया। डॉ. दीवान के सुझाव ने अस्पताल डिजाइन और स्वास्थ्य समाधान में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।समारोह का समापन डॉ. हिमांशु पोपटानी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। डॉ. पोपटानी ने इस कार्यक्रम हेतु संस्थान के सहयोग की सराहना की तथा अस्पताल डिजाइन के क्षेत्र को उत्तम बनाने निरंतर सीखने और सहयोग के महत्व पर बल दिया। पांच दिनों तक चले इस ऑनलाइन कार्यक्रम में देश के कई क्षेत्रों और विभिन्न वर्गों के प्रतिभागी शामिल हुए जिन्हें ई सर्टिफिकेट प्रदान किये गए | - -नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया समस्या का निराकरण-नल से 15 मिनट ही मिल रहा था पानी, अब दोनों टाइम मिल रहा एक घंटेरायपुर । जिले में पानी की समस्या को तत्काल दूर करने करने का काम किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि काॅल सेंटर में पानी की समस्या के लिए काॅल पहुंचने पर तत्काल निराकरण कर लिया गया। गुढ़ियारी के जनता काॅलोनी निवासी श्री कोमल कुमार ने काॅल सेंटर में फोन कर अपनी समस्या दर्ज कराई। श्री कोमल ने बताया कि नल से बहुत कम समय पानी मिलता है। इससे पानी की समस्या काफी हो रही थी, लेकिन निगम अमला ने पहुंचकर मेंटनेंस कार्य को पूर्ण कर लिया है। इसके बाद श्री कोमल को और आसपास के लोगों को पर्याप्त पानी मिलना शुरू हो गया है। पहले 15 मिनट से 20 मिनट ही पानी मिलता था, लेकिन अब आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक पानी मिल रहा है। इससे वे काफी प्रसन्न है। file photo
-
- घर के पास खाली पड़े शासकीय भूमि में गंदगी होने से क्षेत्र के रहवासी थे परेशान, कॉल सेंटर में की शिकायत, घंटों भर में ही मिला समाधान
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक कॉल पर समस्याओं का जल्द निराकरण होंरहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जन-समस्या निवारण कॉल सेंटर में नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर के शिकायत दर्ज करा रहे हैं जिसका जिला प्रशासन शिकायत से संबंधित विभाग द्वारा विधिवत समाधान किया जा रहा है। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी श्री प्रवीण तिवारी पहने घर के पास शासकीय भूमि में गंदगी होने से परेशान थे आज कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत करने के कुछ घंटे भर में ही समाधान मिल गया। श्री तिवारी ने कलेक्टर कॉल सेंटर में कॉल कर उक्त स्थान से गंदगी साफ़ करने की शिकायत दर्ज कराई, उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से नगर निगम के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। निगम द्वारा तत्काल मौके में जाकर शासकीय भूमि की सफ़ाई की गई। तत्काल कार्यवाही से आवेदक ने धन्यवाद दिया। - -नाली की बदबू और मच्छर से क्षेत्र के रहवासी थे परेशान , कॉल सेंटर में की शिकायत, घंटों भर में ही मिला समाधानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक कॉल पर समस्याओं का जल्द निराकरण होंरहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए जन-समस्या निवारण कॉल सेंटर में नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर के शिकायत दर्ज करा रहे हैं जिसका जिला प्रशासन शिकायत से संबंधित विभाग द्वारा विधिवत समाधान किया जा रहा है। जोन 3 वार्ड 61 के नाली की बदबू और मच्छर से क्षेत्र के रहवासी ख़ासे परेशान थे आज कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत करने के कुछ घंटे भर में ही समाधान मिल गया। स्थानीय निवासी श्री टीकाराम सोनकर ने कलेक्टर कॉल सेंटर में कॉल कर के नाली की सफ़ाई नहीं होने से बदबू और मच्छरों से परेशान थे जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से नगर निगम के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। निगम द्वारा तत्काल मौके में जाकर नाली की सफ़ाई कर कीटनाशक की भी छिड़काव की गई। तत्काल कार्यवाही से आवेदक एवं रहवासियाँ ने प्रसन्नता व्यक्त की। file photo
- -देखिए तहसीलवार बारिश का प्रतिशतरायपुर / राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक जिले में 425.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले के विभिन्न तहसीलों में 01 जून 2024 से आज 26 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड दर्ज की गई वर्षा के अनुसार गोबरा-नवापारा में सर्वाधिक 501.3 मिमी और धरसींवा में सबसे कम 370.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक रायपुर तहसील में 455.6, आरंग में 423.6 मिमी, अभनपुर में 375.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, तिल्दा में 403.9 मिमी, मंदिर हसौद में 397.7 मिमी और खरोरा तहसील क्षेत्र में 434.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई है।
- रायपुर । मुम्बई में वर्ष 2024-25 के लिए वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। .नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार है।रायपुर के प्रैक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट सीएमए अरिंदम गोस्वामी को वर्ष 2024-25 के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI-WIRC) की पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद के "अध्यक्ष" के रूप में चुना गया है।बड़ौदा के प्रैक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट सीएमए मिहीर व्यास को उपाध्यक्ष , सूरत के प्रैक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट सीएमए नेन्टी शाह को सचिव, पुणे के आईटी प्रोफेशनल सीएमए चैतन्य लक्ष्मणराव मोहरीर को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया है|पदाधिकारियों की नई टीम ICMAI-WIRC में भरपूर अनुभव और नया दृष्टिकोण लेकर आई है। वे पेशे के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और क्षेत्र में लागत और प्रबंधन लेखांकन समुदाय के मूल्य को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।ICMAI के WIRC को विश्वास है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नेतृत्व में, क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होगी और लागत और प्रबंधन लेखांकन के क्षेत्र में नए मील का पत्थर हासिल करना जारी रहेगा।
- बिलासपुर/शिक्षा सप्ताह के पांचवे दिन कोटा ब्लॉक के मझगाँव शासकीय स्कूल में कौशल एवं डिजिटल पहल विषय पर छात्रों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कक्षा 11 वी से जयदीप यादव ने बचाइए समय और पैसा विषय पर विभिन्न मोबाइल एप और उनको चलाना, सूरज कुमार बंदे ने डिजिटल इंडिया अभियान, कु रोमा मरावी ने ई लाइब्रेरी, कुणाल खुसरो ने कूकू एफ एम, प्रशांत जाय सवाल ने मोबाइल के लाभ हानि विषय पर अपने विचार रखे। व्याख्याता द्वय श्रीमती सुशील ओट्टी ने डिजि लाकर, पूनम सिंह ने ई कॉमर्स पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन लीला राम खूंटे व्याख्याता ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय, सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-
नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा
*हर वार्ड में लगेंगे शिविर, समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा**उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविरों में मौजूद रहकर लोगों की दिक्कतें दूर करने के दिए निर्देश**नगरीय निकायों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में सक्रिय भागीदारी की अपील की*बिलासपुर/ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों की समस्याओं को हल करने विभागीय अधिकारियों, नगर निगमों के आयुक्तों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को समुचित इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वार्डों में आयोजित शिविरों में महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि इनमें आमजन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता हो सके।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर उनका मौके पर ही निराकरण के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निदान होगा और नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से होने से शहरी सरकार के प्रति लोगों में सद्भाव भी बढ़ेगा।राज्य शासन द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के लिए नगरीय निकायों को जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया है कि स्थानीय रहवासियों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना निकाय का मुख्य दायित्व है। नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है। इनके साथ ही जलापूर्ति में लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट्स का बंद रहना जैसी समस्याएं भी होती हैं। वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिविरों में करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में वार्ड एवं नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक शिविर का पूरा लाभ प्राप्त कर सके। -
-जगदलपुर और बिलासपुर भी केन्द्र के स्वदेश दर्शन योजना से जुड़े-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के प्रति जताया आभाररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के मयाली बगीचा को देश के प्रमुख पर्यटन स्थल में शामिल किए जाने तथा स्वदेश दर्शन योजना में जगदलपुर और बिलासपुर को शामिल किए जाने पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर को प्रसाद योजना में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जशपुर के मयाली बगीचा को केंद्र सरकार ने देश के उन 42 डेस्टिनेशंस में चुना है, जिन्हें चुनौती मानते हुए विकसित किया जाएगा। यह केंद्र के स्वदेश दर्शन 2.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। इसी तरह स्वदेश दर्शन योजना में देशभर के 57 शहरों की पहचान की गई है, जिनमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जगदलपुर को शामिल किया गया है। ये वह शहर हैं, जहां अंतरदेशीय पर्यटन केंद्र विकसित होंगे। इसके लिए 29 प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, जिनके तहत बिलासपुर और जगदलपुर में भी काम होगा। इसके साथ ही सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर समेत देशभर के 29 स्थानों को तीर्थयात्रा के कायाकल्प के लिए प्रसाद योजना में चुना गया है।केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कल राज्य सभा में एक अतारांकित प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि इन योजनाओं पर अमल शुरू हो गया है। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत विकास की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और जगदलपुर सहित देश में 57 स्थानों की पहचान की गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत 29 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। इसी योजना के तहत चुनौती आधारित गंतव्य विकास के लिए देशभर में 42 स्थानों का चयन किया गया है, जिसमें जशपुर का मयाली बगीचा भी है। उल्लेखनीय है कि मयाली बगीचा जशपुर जिले का बेहद खूबसूरत पर्यटन केंद्र माना जाता है। पर्यटन मंत्रालय ने तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत विकास के लिए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ मंदिर को भी चुन लिया है। इसे मिलाकर देशभर में कुल 29 स्थानों का चयन किया गया है, जहां इस योजना के तहत प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं। -
*शहर के प्रमुख जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया जागरूकता का संदेश
बिलासपुर/भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में राष्ट्रीय सीपीआर सप्ताह मनाया जा रहा है। लगरा में स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा नर्सिंग छात्राओं द्वारा रचनात्मक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की तकनीकों से आम नागरिकों को अवगत कराया जा रहा है। कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती वर्तिका गौरहा के कुशल मार्गदर्शन एवं कॉलेज में कार्यरत नर्सिंग शिक्षिकाओं के सहयोग से छात्राओं द्वारा अभिवनव नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगभग 1 हजार से अधिक नागरिको को सीपीआर की जानकारी दिया गया। ज्ञानवर्धक नुक्कड़ नाटक बिलासपुर एवं उस्लापुल रेलवे स्टेशन, मैगनेटो मॉल एवं शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थल, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।
सीपीआर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन है। यह एक तहर की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। बिजली का झटका लगने पर, पानी में डूबने पर और दम घुटने पर सीपीआर से पीड़ित को आराम पहुंचाया जा सकता है। दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक पड़ने पर तो पीड़ित को सबसे पहले और समय पर सीपीआर दिया जाना चाहिए जिससे पीड़ित के जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाता है। दिल का दौरा पड़ने से पहले एक घंटे को गोल्डन ऑवर माना जाता है। इसी गोल्डन ऑवर में हम मरीज की जान बचा सकते है। कभी-कभी एम्बुलेंस या मेडिकल सुविधा किसी कारण उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे समय में पीड़ित के निकट उपस्थित किसी व्यक्ति के पास सीपीआर की समझ पीड़ित के लिए संजीवनी का काम करती है।
*सीपीआर देने की प्रक्रिया-*
सीपीआर क्रिया करने से सबसे पहले पीड़ित को किसी ठोस जगह पर लिटा दिया जाता है और प्राथमिक उपचार देने वाला व्यक्ति उसके पास घुटने के बल बैठ जाता है। पीड़ित का नाक और गला चेक कर ये सुनिश्चित किया जाता है। कि उसे सांस लेने में कोई रूकावट तो नहीं है। जीभ अगर पलट गई है तो उसे सही जगह पर उंगलियों के सहारे लाया जाता है। सीपीआर मेें मुख्य रूप से दो काम किए जाते है। पहला-छाती को दबाना और दूसरा-मुंह से सांस देना जिसे माउथ टु माउथ रेस्पिरेशन कहते है। - बिलासपुर/कामगार सहकारी समिति मर्यादित कौडिया में आगामी तिथि मंे साधारण अथवा विशेष साधारण सभा संपन्न होना है। सोसाईटी के सदस्यों की मतदाता सूची प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा सीपत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 31 जुलाई तक कार्यालयीन समय में सोसाइटी कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मीनू अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण सदस्यों के उपस्थिती में संपन्न किया जाएगा अलग से केाई जानकारी नहीं दिया जाएगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संदेश में कहा है कि श्री प्रभात झा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। राज्यसभा सांसद के रूप में उन्होंने अपना जीवन जनसेवा में व्यतीत किया। वे वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रहे। छत्तीसगढ़ से भी उनका विशेष जुड़ाव रहा। उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। श्री साय ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
- बिलासपुर/स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) एवं डेªसर ग्रेड 1 के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in एवं www.cghealth.nic.in पर अपलोड एवं कार्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।
-
- महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी*
दुर्ग/ शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. पाण्डेय के अनुसार वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 48 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 58 प्रतिशत, खपरी जलाशय 75 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 28 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।
- दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शासकीय अवकाश के साथ आगामी तीन दिवस 27 से 29 जुलाई 2024 तक अवकाश घोषित किया है। जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के लिए उक्त अवकाश लागू नही होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
-
*- कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने समन्वित प्रयास करें अधिकारी - कलेक्टर सुश्री चौधरी*
दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित करने अधिकारियों को समन्वित प्रयास करने कहा है। उन्होंने प्रबंधक अग्रणी बैंक, सी.सी.बी. के सीईओ, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, क्षेत्रीय प्रबंधक एचडीएफसी ईरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और चिप्स के जिला प्रबंधक को पत्र जारी कर जिले में कृषि एवं उद्यानिकी फसलों हेतु संचालित फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी जैसे-योजना के प्रावधानों, फसल बीमा आवरण में सम्मिलित होने की प्रक्रिया, विभिन्न जोखिमों अंतर्गत दावा भुगतान आदि का प्रचार-प्रसार करते हुए शत्-प्रतिशत् कृषकों को बीमा आवरण में शामिल कराने सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। ताकि जिले में योजना अंतर्गत अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सकें।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कृषक हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को उक्त कार्य को सर्व प्राथमिकता देने कहा है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 अंतर्गत 126910 ऋणी कृषक एवं 934 अऋणी कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित की गई है। इसी प्रकार पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 अंतर्गत 129 ऋणी कृषक तथा 21 अऋणी कृषकों को फसल बीमा आवरण में सम्मिलित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रसारित अधिसूचना में कृषकों को फसल बीमा आवरण प्रदान करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है।











.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

