निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने एनआईटी के पास चैपाटी के सभी फेरी वालो को प्लास्टिक के प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी
0 सभी फेरी वालों ने प्लास्टिक फ्री एरिया बनाने का संकल्प लिया
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देषानुसार वार्डो में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक के उपयोग को दैनिक जीवन में कम करके बंद करने की समझाईष अभियान चलाकर सभी लोगो को दी जा रही है।
इस क्रम में आज नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने जोन 7 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू की उपस्थिति में राजधानी शहर के जीई रोड में एनआईटी परिसर के समीप चैपाटी में पहुंचकर उसके सभी फेरी वालो को दैनिक व्यवसाय में प्लास्टिक के प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करने की समझाईष दी । नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी की समझाईष पर एनआईटी के समीप चैपाटी क्षेत्र के सभी फेरीवालो ने उक्त क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री एरिया बनाने का संकल्प सामूहिक रूप से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता दर्ज करवाने की दृष्टि से लिया ।


.jpeg)










Leave A Comment