- Home
- छत्तीसगढ़
-
राजनांदगांव । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में शेफर टेलेंट हायर सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेट द्वारा सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राईवेट लिमिटेट द्वारा 29 जून 2024 को प्रात: 9 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस संबंध में शासकीय औद्यौगिक संस्था के प्राचार्य ने बताया कि शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से वर्ष 2017 से 2023 तक उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षण सत्र 2022-2024 तथा 2023-2024 के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थी व्यवसाय फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, विद्युतकार, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटोमोबाईल), ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के केवल पुरूष उम्मीवार जिनकी आयु 18 से 24 वर्ष हो, वे अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र (10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ) के साथ सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज विकास खण्ड तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत ताराशिव में ’नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान’ अंतर्गत निस्तारी तालाबों एवं जल स्त्रोतों की साफ-सफाई कराई गई।जल शक्ति अभियान “नारी शक्ति से जल शक्ति” पंचायतों में 24 जून 2024 से जल शक्ति अभियान “नारी शक्ति से जल शक्ति” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे आज तीसरे दिन तिल्दा-नेवरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराशिव में महिलाओं द्वारा तालाबों एवं जल स्त्रोतों की सफ़ाई कर जल संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच जाकर वर्षा जल के संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोक पिट, रिचार्ज स्ट्रक्चर के संबंध में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जल के महत्व के संबंध में अवगत कराते हुए जल का उचित उपयोग करने के संबंध में जागरूकता फैलाने तथा जल को संरक्षित करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
- बालोद।, कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि देश मे 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे तीन नए कानून केवल दण्ड नही न्याय आधारित होगा। श्री चन्द्रवाल आज जिला पंचायत सभाकक्ष में 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे तीन महत्वपूर्ण कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023 एंव भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बंध में जिले के जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओ एंव व्यापारियों को जानकारी देने हेतु आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने तीनांे महत्वपूर्ण कानूनों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकान्त कौशिक, एडिशनल एसपी श्री अशोक जोशी, लोक अभियोजन अधिकारी, डीडीपी सहित जिला एंव पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, अधिवक्ता एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।श्री चन्द्रवाल ने तीनों नए कानूनों के प्रावधानों संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पहले के कानून केवल आरोपी को केंद्र में रखकर बनाया गया था। लेकिन वर्तमान कानून आरोपी एंव पीड़ित दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नए कानून आरोपी एंव पीड़ित के प्रति समान भाव रखता है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि सभी वर्गों के लोगों को तीनों नए कानूनों के संबंध में समुचित जानकारी रखना आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को इन तीनांे नये कानूनों के संबंध में जानकारी देने हेतु समुचित व्यवस्था किये गए हैं। जिले के विभिन्न वर्ग के लोगों को कार्यशाला एंव अन्य माध्यमों से नए कानूनों के संबंध में निरन्तर जानकारी दी जा रही है। श्री चन्द्रवाल ने इसके प्रचार-प्रसार के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकान्त कौशिक ने नए कानूनों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 01 जुलाई 2024 के पूर्व जो घटना घटित हुई है उस पर पुराना कानून लागू होगा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री अशोक जोशी एवं लोक अभियोजन अधिकारी तथा अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा तीनों नए कानूनों के सम्बध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
- -बालोद विकासखण्ड के रेवती नवागांव में किया गया शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन-कलेक्टर एवं अधिकारियों ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठा कराकर तथा गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान कर शाला में प्रवेश करायाबालोद,। राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2024-25 के पहले दिन आज जिले के विभिन्न विद्यालयों मंे आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत कर उनका शाला प्रवेश कराया गया। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम रेवती नवागांव के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में शाला प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मंे कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के अलावा एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी सुश्री प्राची ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, डीएमसी श्री अनुराग त्रिवेदी, तहसीलदार एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। ग्राम रेवती नवागांव में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव समारोह में हमारे देश के नौनिहाल नव प्रवेशित विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को मुँह मीठा कराकर तथा उन्हें पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्रदान कर शाला में विधिवत् प्रवेश कराया। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूल पहुँचने पर विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के शाला में प्रवेश लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की कामना भी की। श्री चन्द्रवाल ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड बताते हुए इसका सदुपयोग करने को कहा। कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आने तथा नियमित रूप से पढ़ाई कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की भी समझाईश दी। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने नियमित रूप से प्रधान पाठकों के साथ पालकों की बैठक भी आयोजित करने को कहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन केे उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेशों का भी वाचन किया। समारोह में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने ’उल्लास’ कार्यक्रम के तहत साक्षर बनने वाली गाँव की महिला गणेश्वरी ठाकुर को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रेवती नवागांव के उप सरपंच के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ न्योता भोज किया। उल्लेखनीय है कि पूरे समारोह के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने जमीन पर बैठकर विद्यार्थियों से बातचीत की एवं उनका हाल-चाल जाना। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों के द्वारा अतिथियों एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल एवं अधिकारियों ने शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
- प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी अवैध मुरूम रोड़ को काटारायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर पालिक निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 1.18 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल रोक लगायी गयी ।रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे , उप अभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड क्षेत्र में रायपुरा इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 1.18 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया और वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया।।नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार रायपुरा इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के पास लगभग 1.18 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग के माध्यम से तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी नगर निगम जोन 8 नगर निवेश को शीघ्र उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है। तहसील कार्यालय से नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग को जानकारी प्राप्त होने के तत्काल पश्चात छत्तीसगढ़ शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना में प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।
- रायपुर / जिले में आमजनांे की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2024 में दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। 9 जुलाई दिन मंगलवार को आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फ़रफ़ौद से प्रारंभ होगी और क्रमशः 25 जुलाई दिन गुरुवार को अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलौद, 7 अगस्त को धरसींवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिरवैया में, 22 अगस्त दिन गुरुवार को तिल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा मंे, 4 सितंबर दिन बुधवार को आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा (उत्तर) में इसी प्रकार 19 सितंबर दिन गुरुवार को अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंद्रीय में, 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को धरसींवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सारागांव में 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को तिल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा में, 6 नवंबर दिन बुधवार को आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहनाकाड़ी में, 21 नवंबर दिन गुरुवार को अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुंदरकेरा में, 5 दिसंबर दिन गुरुवार को धरसींवा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मांढर में, 19 दिसंबर दिन गुरुवार को तिल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छतौद में उपरोक्त शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि को पूर्वांह 11 बजे से किया जाना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप ने शिविर का आयोजन की जानकारी हेतु प्रत्येक ग्राम कोटवारों के द्वारा गांव में आसपास के साप्ताहिक बाजारों में मुनादी करते रहने का निर्देश दिया है ताकि शिविर स्थल की जानकारी समय पूर्व सभी ग्रामीणों को हो सके। शिविर में आवेदन प्राप्त करने का समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है तथा दोपहर 2 बजे के बाद आवेदन पत्रों का निराकरण की समीक्षा की जाएगी।
- रायपुर। पुरानी बस्ती रायपुर निवासी वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं लोकतंत्र सेनानी (मीसा बन्दी) श्री शारदा प्रसाद शर्मा (सिवनी वाले) का आज 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंनेे धमतरी के नूतन स्कूल में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दी। उनका अंतिम संस्कार 27 जून को मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे प्रफुल्ल शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा और पद्मा चौबे के पिता थे।
-
भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में सभी जोन के कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने वाले मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियो को ट्रेनिंग दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी चंद्रभान सिंह बंजारे द्वारा कीटनाशक दवाओ का छिड़काव करने वाले कर्मीयो को बताया कि किस प्रकार से दवाओ का छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव कितने उॅचाई पर किस प्रकार से दिशा अनुसार हवा का रूख देखकर करना चाहिए।
कौन सी दवा, किस समय, किस चरण में, कैसे डालने से, जल जनित बिमारियो को रोकने के ज्यादा कारगार होगी। 1. किंगफाक औषधि व्हीकल माउंटेण्ड एवं हेण्डसेट फागिंग मशीन से घुआं छिड़काव प्रति लीटर डीजल में 10 एम.एल। 2. मलेरिया आईल मच्छर लार्वा उन्मूलन हेतु क्षेत्र में स्थित पक्की/कच्ची नालियो, गढडों, डबरा में जहां पानी का जमाव रहता है आवश्यकतानुसार। 3. बराकी जी.आर लार्वा विनिष्टीकरण पानी जमाव स्थल में चुटकी भर व दानेदार। 4. लेम्ब्डा साईहलोथ्रिन व्यस्क मच्छरों के बढ़ते धनत्व के नियंत्रण हेतु 1 लीटर पानी में 12.5 एम.एल. घर के अंदर बाहर स्प्रे पम्प द्वारा। 5. मैलाथियान किटनाशक दवाई का विनिष्टिकरण हेतु स्पे्र पम्प से छिड़काव। 6. टेमीमास मच्छर लार्वा विनिष्टिकरण 1 लीटर पानी में 2.5 एम.एल. स्प्रे से छिड़काव। 7. चूना एवं ब्लीचिंग पावडर नाली सफाई उपरांत ब्लीचिंग पावडर और चूना पावडर मिश्रण का छिड़काव 4 किलो चूना में 1 किलो ब्लीचिंग पावडर का मिश्रण। 8. सोडियम हाइपो क्लोराईड सेनिटाजिंग कार्य हेतु प्रति लीटर पानी में 10 एम.एल.। 9. ब्लीचिंग पावडर बोरिंग एवं पानी टंकी में पानी की जलशुद्विकरण आवश्यकतानुसार 20 लीटर पानी लगभग 0.5 ग्राम के हिसाब से। 10. क्लोरिन टेबलेट पीने का पानी का जलशुद्विकरण 20 लीटर पानी में 0.5 ग्राम एक टेबलेट के हिसाब से उपयोग मंे लाना चाहिए। इस प्रकार से पूरा मिश्रण बना करके सही ढंग से बनाकर छिड़कने का ट्रेनिंग दिया गया।निगम स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य कर्मीयो से प्रेक्टिकल करवा कर भी देखा गया। उनके द्वारा किस प्रकार से छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी दिया गया, उन्हे स्वयं के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए। जिसमें प्रमुख रूप से अपने कोई भी कैमिकल का छिड़काव करने से पहले अपने हांथो को साबून से धोना, ग्लबस पहनना, मास्क लगाना, गंबूट पहनना इत्यादि।शहरी कार्यक्रम प्रबंधक तुसार वर्मा ने बताया मलेरिया के लार्वा मारने के लिए कुलर के टंकी में पहले दवा डालें 3 घंटे तक रोक के रखे, उसके बाद उसे खाली जमीन पर डाल दे, नाली में मत डालेे। टंकी सुखने के बाद ही पानी भरना चाहिए, इससे लार्वा पुरी तरह से नष्ट हो जायेगा।प्रशिक्षण के दौरान निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी वी के सैमुअल, के.के.सिंह, अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, सुदामा परगनिया, श्री साहनी, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे। - बिलासपुर /कबीर जयंती के अवसर पर केंद्रीय जेल बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री भारती बंधु शामिल हुए। श्री भारती बंधु द्वारा कबीर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से जेल में निरूद्ध सभी बंदीगणों को आनंद और भक्ति में भाव विभोर से भर दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय जेल बिलासपुर के जेल अधीक्षक श्री खोमेश मण्डावी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्रीमती कोकिला वर्मा, श्री मदन लाल धु्रव, उप अधीक्षक उद्योग श्री एमजी गोस्वामी, सहायक जेल अधीक्षक श्री बृजेश साहू एवं केंद्रीय जेल के सभी स्टॉफ मौजूद थे।
- -इमली के पेड़ तले कलेक्टर ने लगाई चौपाल कहा प्रशासन सुदूर ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध-बच्चों के खेल मैदान को दी गई मंजूरी ग्राम में बाड़ी फेंसिंग एवं बोर खनन के लिए भी योजना बनाने के दिए गए निर्देशदंतेवाड़ा । आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा गीदम ब्लॉक के सुदूर ग्राम छिंदनार में आयोजित ग्राम सभा में शिरकत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से भूमि पर बैठकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजें बच्चों को शाला भेजने में पालकों की भी सहभागिता होनी चाहिए, शालाओं में अब बदलाव लाया जा रहा है और बच्चों की पढ़ाई स्तर को सुधारने के लिए समय-समय पर अब आकलन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित शिक्षकों उन्होंने विनोबा अप डाउनलोड करने के बारे में भी पूछा और इसकी उपयोगिता समझाई। उन्होंने पालक से यह भी कहा कि बच्चों के स्कूल जाने के क्रम को ना तोड़े, इससे बच्चों की मानसिकता में गलत प्रभाव होता है। इसके साथ उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पपीता, मूनगा और कटहल के पेड़ लगाने के लिए भी कहा। ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि नया करने के इच्छुक ग्रामीणों के लिए कृषि क्षेत्र में तारबाड़ी और बोरखनन के लिए प्रशासन पूरा खर्च वहन करेगा। इसके साथ उन्होंने युवाओं के लिए ड्राइविंग सिखाने तथा सोलर पैनल रिपेयर सीखने के लिए भी कहा, ताकि उन्हें गांव के अंदर ही स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। अंत में उन्होंने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्राम सभा में जो भी चर्चा होती है उसकी कार्य योजना के बारे में प्रशासन को जरूर अवगत कराए।
-
- कलेक्टर ने शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशीली पदार्थों के विक्रय पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी एवं जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले के किसी भी शिक्षण संस्थान के आस-पास किसी भी तरीके से नशे से संबंधित कारोबार नहीं चलना चाहिए। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशे के सामान विक्रय किए जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षण संस्थान के आस-पास के क्षेत्र को कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नशे वाली दवाईयों की अधिक मात्रा में विक्रय करने वाले दवाई दुकानों की जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने इसकी रिपोर्टिंग प्रत्येक माह करने कहा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत बहुत अच्छा कार्य किया गया है। इसके लिए उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग की प्रशंसा की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में बाल विवाह रोका गया है। उन स्थानों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। इससे लोगों में जागरूकता आएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर ने एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधि से संघर्षरत, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक तथा बालिकाओं के लिए अलग-अलग गृह संचालित हैं। जिसकी मॉनिटरिंग विभाग द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा महिला सदस्यों को शामिल करते हुए त्रैमासिक निरीक्षण किया जा रहा है। सभी गृहों में सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एचके रात्रे, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
-पांच शिक्षक बर्खास्त, 11 के विरूद्ध सेवा समाप्ति की अनुशंसा
-9 शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच
-कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने की कार्रवाई
बिलासपुर /स्कूलों में लंबे समय से अनुपस्थित 5 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा कार्यालय से इतर नियोक्ता वाले 11 शिक्षकों के विरूद्ध सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है। नौ शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच भी की जायेगी। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए है। वहीं अन्य नियोक्ता वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। गौरतलब है कि राज्य शासन ने अपने कर्तव्य से अनुपस्थित सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए है। आदेश पर अमल करते हुए अकेले शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थित 25 शिक्षक और कर्मचारियों की पहचान की गई। और तत्परतापूर्वक उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री टीआर साहू ने बताया कि तीन वर्ष से ज्यादा समय से अनुपस्थित रहने वालों की सेवा समाप्ति एवं तीन साल से कम अवधि वालों के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि डीईओ कार्यालय द्वारा बर्खास्त किए गए शिक्षकों एवं कर्मचारियों में श्रीमती मनोरमा तिवारी प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रिसदा, श्रीमती किरण यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला सफेद खदान, श्री बसंत कुमार लकड़ा, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला ओखर एवं सुश्री मेघा यादव, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला परसापानी एवं श्री स्टेनली मार्क एक्का भृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा शामिल है।
उन्होंने बताया कि डीईओ कार्यालय के अलावा अन्य नियोक्ता वाले 11 शिक्षकों की सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई है। इनमें जिनकी कार्रवाई डीपीआई स्तर से कार्रवाई होनी है, उनमें श्रीमती अल्का महतो, व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल फरहदा एवं श्री हरीराम पटेल, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भटचौरा शामिल हैं। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को भेजे गये नामों में श्रीमती रेणुका राय, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी एवं श्री दिव्यनारायण रात्रे शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जुनवानी शामिल हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों को भेजे गये नामों में श्रीमती शारदा सिंह, व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल मोढ़े, श्री बत्तीलाल मीना, शिक्षक पंचायत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिल्लीबंद, श्रीमती नलिनी अग्रवाल, शिक्षक पंचायत, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्रीघाट, अंकिता सिंह, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला सेंदरी, श्रीमती रितु लोधी, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला फोकटपारा बिल्हा, श्री कृष्ण शरण तिवारी, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला गोदईया, श्रीमती प्रेमलता पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला सोनसाय नवागांव कोटा एवं श्री राकेश पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत, शासकीय प्राथमिक शाला मनवा शामिल है।
जिन नौ शिक्षकों के विरूद्ध विभागीय जांच की गई है, उनमें डीईओ कार्यालय से संबद्ध श्री यशवंत कुमार साहू सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक स्कूल डण्डासागर कोटा, श्री मदनलाल श्यामले सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कुआंजति, श्री शशिकांत यादव भृत्य माध्यमिक शाला सीस विकासखण्ड कोटा, श्री राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला बेलसरा एवं श्री अमन गिरी भृत्य पूर्व माध्यमिक शाला लावर शामिल हैं। इसी प्रकार विभागीय जांच के लिए जिनकी अनुशंसा की गई है उनके डीपीआई नियोक्ता से जुड़े श्री शिव कुमार व्याख्याता एलबी हाई स्कूल बछालीखुर्द कोटा, संयुक्त संचालक नियोक्ता से संबद्ध श्री श्याम सुंदर तिवारी शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला सीपत, मस्तुरी, श्रीमती केकती कौशिक शिक्षक एलबी पूर्व माध्यमिक शाला महमंद तथा जनपद बिल्हा की स्थापना के अंतर्गत अंकिता सिंह सहायक शिक्षक पंचायत प्राथमिक शाला सेंदरी शामिल है। - -तिलक लगाकर, मुंह मीठा कर बच्चों का किया गया स्वागतबिलासपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं छठवीं के बच्चों को प्रवेश देने के साथ ही तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर बच्चों को निःशुल्क गणवेश और पुस्तकों का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी बच्चों की आरती कर, तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर औपचारिक प्रवेश देने के साथ-साथ सभी बच्चों को उनके कक्षा की पुस्तकों का और विद्यालय गणवेश का निःशुल्क का वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. आर. साहू ने बताया कि शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। आगामी सप्ताह जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन भी किया जाना है। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी सप्ताह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दयालबंद बिलासपुर में किया जाएगा।
- बिलासपुर /एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 एवं सहायिका के 6 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक आवेदिका 8 जुलाई तक आवेदन कर सकती है। आवेदन कार्यालयीन दिवस में बंद लिफाफे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आमंत्रित किए जाते है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी कोटा से प्राप्त कर सकते है।
- -तिलक-आरती के साथ ही बच्चों को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया-कलेक्टर ने नव-प्रवेशी बच्चों को दी शुभकामनारायपुर /स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शहीद स्मारक स्कूल का प्रांगण नव-प्रवेशी बच्चों के नन्हें कदमों की थाप और चहलकदमी से गूँज उठा, अवसर था स्कूली बच्चों के शाला प्रवेश उत्सव का। स्कूल में बच्चों की कक्षाएं आज से शुरू हुई। जहाँ आज नए छात्रों के स्वागत में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत, सबसे पहले बच्चों को विद्यालय द्वार पर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा तिलक-आरती कर स्वागत किया गया साथ ही बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। साथ ही विशेष बात यह रही कि शिक्षिकाओं ने शाला के पहले दिन की यादें संजोने के उद्देश्य से उनकी सेल्फी पॉइन्ट पर फोटो ली। जिले के अन्य स्कूलों में भी आज पहले दिन आने वाले बच्चों का स्वागत किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने जिले के सभी स्कूली बच्चों को पहले दिन शाला आने पर शुभकानाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय खंडेलवाल ने अभिभावकों से कहा कि कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार बच्चों के लिए बेहतर वातावरण से स्कूल एवं कक्षा को तैयार किया गया है। आज प्रथम दिवस बच्चों का हमने स्वागत करके मिठाई खिलाया, ताकि बच्चे उत्साह एवं खुशी के साथ स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के अभिभावकों से कक्षा के नियम व अनुशासन साझा किए। अभिभावक संतुष्ट व उत्साहित दिखे, बच्चों में भी पहली बार विद्यालय आने की ख़ुशी साफ़ नजऱ आयी। शाला प्रवेश उत्सव में जिला समन्वयक श्री के. एस. पटले सहित स्कूल प्रशासन एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।तहसील गोबरा नवापारा में तहसीलदार सूरज बंछोर और नायब तहसीलदार आलोक वर्मा ने विज्ञार्थियो का स्वागत किया और बच्चों को बिस्किट ,पेन ,पुस्तक,गणवेश वितरण किया तथा साथ मे भोजन किया। गुरूजनों को भी पौधा भेंट किया।
- -तीर्थयात्रियों ने कहा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की श्री रामलला अयोध्याधाम दर्शन योजना से ननिहाल के निवासियों को अपने भांचा के दर्शन का मिल रहा शुभ अवसर-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अयोध्याधाम जा रहे तीर्थयात्रियों को दी शुभकामनाएं-छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय सियाराम जय सियाराम की सुमधुर ध्वनि से गुंजायमान हुआ रेल्वे प्लेटफार्म-श्री रामलला के दर्शन करने तीर्थयात्री उत्साहितरायपुर / अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भांचा राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम ले जाने श्री रामलला दर्शन योजना की शुरूआत की। आज इस योजना के अंतर्गत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 यात्री दुर्ग स्टेशन से रवाना हुए। छत्तीसगढ़ के भांचा राम जय सियाराम जय सियाराम की सुमधुर ध्वनि से पूरा दुर्ग स्टेशन गुंजायमान हो गया। तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन की बहुत अच्छी योजना है। हम सब इस दिव्य क्षण की बरसों से प्रतीक्षा कर रहे थे। आज यह इंतजार पूरा हुआ। ननिहाल वासियों को अपने भांजे के दर्शन का अवसर सुलभ हुआ है। हम श्री रामलला से छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की कामना करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के यात्री भी अयोध्याधााम के दर्शन कर चुके है। लोकसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के उपरांत आज तीर्थयात्रा का पुनः शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अयोध्याधाम जा रहे तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी है।आज दुर्ग रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 से इस स्पेशल ट्रेन को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक सर्व श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा, श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेन्द्र यादव व श्री रिकेश सेन ने हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। तीर्थयात्रा में शामिल श्रद्धालुजन काफी उत्साहित थे। प्लेटफार्म नं. 1 पर श्री राम-लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी और पंथी नृतक दलों की करतल ध्वनि के साथ छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय सियाराम-जय सियाराम की ध्वनि गुंजायमान हो रही थी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। आप सभी श्री रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम जा रहे हैं। सभी श्रद्धालुगण छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेकर आएंगे। उन्होेंने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को छत्तीसगढ़ की साय सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय वाक्य के साथ पूरा करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में श्री रामलला का मंदिर बना है। केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति से यह कार्य हुआ है।वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति वनवासियों में अगाध श्रद्धा भाव है।इससे पूर्व अतिथियों ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनके कुशल क्षेम पूछा तथा ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई। पहली बार अयोध्या धाम की यात्रा कर रहे बालोद जिले के 77 वर्षीय श्री जय श्रीवास्तव एवं 70 वर्षीय श्रीमती जामुल बाई ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि हमारी आस अयोध्या धाम देखने में लगी थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने यह अच्छी योजना लाकर हमारी सपने को साकार कर दिया। राजनांदगांव जिले के 55 वर्षीय श्री दौलत साहू ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने का आनंद और भी अनूठा है क्योंकि सारे यात्री भगवान राम के असीम भक्त हैं और पूरी ट्रेन उत्साह में है। कवर्धा से श्रीमती सकुन बाई ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति बहुत आभार व्यक्त करती हूं। भगवान श्री राम का दर्शन बहुत सौभाग्य की बात है।इस अवसर पर दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
- -बेसहारा कलेसरी का सहारा बनी शासन की योजनाएं-प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला और महतारी वंदन योजना से मिली सर को छत, धुएं से राहत और आर्थिक स्वावलंबनरायपुर, /केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी बदल रही है। उन्हें सर छिपाने के लिए अपना आशियाना, लकड़ी के चूल्हे से होने वाली धुएं से आजादी और आर्थिक सशक्तिकरण भी मिल रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर की ग्राम पंचायत पस्ता की रहने वाली श्रीमती कलेसरी जो विधवा और बेसहारा महिला है बताती हैं अपने पुराने मिट्टी के घर में रहती थी। उनके पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी थी ऐसी स्थिति में पक्का आवास की कल्पना कर पाना मुश्किल था। परन्तु इस कल्पना को साकार किया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। श्रीमती कलेसरी बताती हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 30 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई और आज उन्हें को अपना पक्का आवास मिल चुका है।वो अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक होकर कहती है कि मेरे पति ने पक्के घर में रहने का सपना देखा था काश उनके रहते मेरा सपना पूरा होता। शासन की संवदेनशीलता से कलेसरी अपने हौसले से अपना जीवन जी रही है। वे कहती हैं कि पक्के आवास के लिए हमेशा शासन की आभारी रहेंगे।पहले चूल्हे से खाना बनाया करती थी, जिससे समय पर खाना बनाने में परेशानी होती थी और स्वास्थ्य दोनों ही खराब रहता था। उज्जवला योजना के लाभ से अब गैस के माध्यम से खाना बनाने में समय की बचत होती है ,धुएं से उन्हें मुक्ति मिली है और अन्य कार्यों को भी समय से पूरा कर लेती है।कलेसरी को मिल रहा है महतारी वंदन योजना का लाभश्रीमती कलेसरी को महतारी वंदन योजना अंतर्गत योजना का भी लाभ मिल रहा है। श्रीमती कलेसरी कहती है कि मेरे खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए आता है। जिससे घर की छोटी-छोटी जरूरत को पूरा कर लेती हूं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
- -सप्ताह के प्रति गुरूवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार एवं औषधि वितरण-अब तक 12.85 लाख से अधिक वृद्धजन हो चुके हैं लाभांवितरायपुर ।छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना "सियान जतन क्लीनिक" के तहत आयुष विभाग द्वारा वृद्धजनों (60 वर्ष) का सप्ताह के प्रति गुरूवार को निःशुल्क पंजीयन, उपचार औषधि वितरण किया जा रहा है। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा की आवश्यकता वाले वृद्धजन को पंचकर्म चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। वृद्धजनों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। और इसके अच्छे परिणाम भी लोगों को प्राप्त हो रहें हैं। यह योजना राज्य के समस्त 1174 आयुष संस्थाओं में संचालित है। इस तहत अद्यावधि 12.85 लाख से अधिक वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। योजना के यह पहल समाज में वृद्धजनों की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए, उनको बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। आयुष विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा "सियान जतन क्लीनिक" के माध्यम से वृद्धजनों को बेहतर आयुष सेवायें मिल रही हैं। वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रारंभ किये गये "सियान जतन क्लीनिक" को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है।
- -समूह की महिलाओं का किसान उत्पादक संगठन के रूप में होगा गठन-कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठकरायपुर। भारत सरकार की केंद्रीय को-आपरेटिव नाफेड के माध्यम से जिले में साथी बाजार स्थापित किया जाएगा। साथी बाजार बनाने के लिए भाटापारा में स्थल चयन प्रस्तावित है।इसके संचालन के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं का किसान उत्पादक कंपनी के रूप में गठन होगा। इसका गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से होगा। साथी बाजार स्थापना के सम्बन्ध में बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए।कलेक्टर श्री सोनी ने स्थानीय मांग के अनुरूप एफपीओ का चयन, स्थल चयन तथा राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों से उपयुक्तता के सम्बन्ध में अध्ययन रिपोर्ट प्राप्त करने कहा। उन्होंने कहा कि साथी बाजार में क़ृषि एवं औद्योगिक उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। बताया गया कि चैंबर आफ कामर्स एवं कैट की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। साथी बाजार में माडर्न रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, एंटरटेनमेंट जोन, एग्रीमाल, कृषि सहायता केंद्र, माइक्रो फाइनेंस, इंश्योरेंस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, दराज बाजार, ब्यूटीपार्लर, टेली मेडिसिन सेंटर, डेयरी फेडरेशन, प्याज संग्रहण यूनिट, कोल्ड स्टोरेज मिनी थियेटर, स्थानीय उद्यम तथा अन्य उद्यम भी खोले जाएंगे।
- -राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में हुए शामिल-नवप्रवेशित नन्हे मुन्नो का तिलक लगाकर किया अभिनन्दन, वितरित किया गया निःशुल्क गणवेश-प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित-सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओं को किया सायकल वितरणरायपुर / राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट एमडीव्ही विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्स्व में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री क़े सन्देश का वाचन किया और नव प्रवेशित नन्हे मुन्ने बच्चों का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर अभिनन्दन किया गया तथा निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तको का वितरण किया गया।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने नव प्रवेशित बच्चों एवं शाला परिवार को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा रुपी अस्त्र से कोई भी लड़ाई जीता जा सकता है। जीवन में आगे बढ़ने और सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है। बच्चों को शिक्षा व संस्कार देकर एक कर्तव्यनिष्ट व्यक्ति बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। शिक्षकों को अपनी इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद, कला -संस्कृति में भी आगे बढ़े। स्कूल जाने में कोताही बिलकुल भी ना करें। पालक भी बच्चों क़े पढ़ाई क़े महत्व को समझें और स्कूल नियमित रूप से भेजें। उन्होंने कहा कि आज जो उत्साह यहां दिख रहा है वह उत्साह पूरे साल भर बनी रहे। इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं क़े बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त बलौदाबाजार विधान सभा क़े विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और 10 -10 हजार रुपये देने की घोषणा क़ी।कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि 26 जून से जिले क़े स्कूलों में नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो रहा है। जिले क़े स्कूलों में शाला प्रवेश उत्साह क़े साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लागू नई शिक्षा नीति का पालन करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने विभागीय अमलों एवं पालकों से सहयोग क़ी अपील क़ी। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।इन बच्चों को किया गया सम्मानितकार्यक्रम के दौरान शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 12 वीं के कोपल अम्बष्ट, प्रीति यादव, डॉली पटेल एवं अदिति साहू तथा कक्षा 10 वीं के निधि साहू शामिल हैं। इस अवसर पर सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत स्कूली छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया तथा संस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव डॉ सनम जांगड़े,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री विजय केशरवानी, श्री नरेश केशरवानी सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक, पालक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री ने आपातकाल स्मृति दिवस पर अपने निवास पर लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित-सेनानियों के परिवारजनों को भी सम्मान समारोह में किया गया आमंत्रित-लोकतंत्र सेनानी संघ ने किया मुख्यमंत्री को सम्मानित-पिछले पांच वर्षाें से रोकी गई सम्मान निधि की राशि देने और सम्मान निधि फिर से शुरू करने के लिए किया सम्मानरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों का त्याग-तपस्या और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें सम्मान देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्मान निधि देना फिर से शुरू कर दिया गया है और पिछले पांच वर्षाें की रोकी गई सम्मान निधि की राशि सेनानियों को एकमुश्त दी जा चुकी है। पिछली सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि को बंद कर दिया था।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अपने निवास कार्यालय में आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ आपातकाल स्मृति दिवस पर आयोजित लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप और स्व. श्री नरहरि साय सहित अनेक सेनानियों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लोकतंत्र सेनानियों ने मुख्यमंत्री श्री साय को चांदी का मुकुट और गजमाला पहनाकर सम्मान निधि पुनः प्रारंभ करने और पिछले पांच वर्षाें की राशि देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों को मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री धरमलाल कौशिक, मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, प्रांत संघचालक श्री टोपलाल वर्मा, लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश अध्यक्ष श्री दिवाकर तिवारी, श्री रामप्रताप सिंह, भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने के लिए लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) ने काफी कष्ट उठाया, लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने परिवारों की परवाह न करते हुए जेल गए, जहां उनके साथ बर्बरता की गई, उनके परिवारजनों ने भी काफी कष्ट सहे। कई घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया था। जिन परिवारों में कमाने वाले जेल गए ऐसे कई परिवार बरबाद हो गए। देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए इन सेनानियों ने और उनके परिवारों ने अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगा था, विपक्षी नेताओं को जेल में बंदकर दिया गया था। मीडिया का अधिकार छीन लिया गया था, लोगों को प्रताड़ित किया गया। इसी की याद में 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाते हैं।उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने बड़े कष्ट सहे। जो जेल गए उन्होंने जेल में और उनके परिवारों ने जेल के बाहर यातनाएं सही। उनका त्याग बहुत बड़ा है। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने घर का अमन-चैन त्यागकर लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी। उनका यह अभियान वंदनीय है। मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए हमें लोकतंत्र सेनानियों के संघर्षाें को याद रखने की जरूरत है। हमारा यह दायित्व है कि एक पीढ़ी की कुर्बानी और संघर्ष की कहानी का क्रम अगली पीढ़ी तक बना रहे।लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने ने अपने सम्बोधन में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र सेनानियों के संघर्षाें की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब हम सड़कों पर निकलते थे, तो लोग मुंह फेर लेते थे। लोग बात करने से कतराते थे। उस काल की प्रताड़ना और कष्टों से कई परिवार बर्बाद हो गए। आज भी उनकी स्थिति नहीं सुधरी है। लोकतंत्र सेनानियों की भावी पीढ़ी को किसी न किसी रूप में संगठित कर अच्छे काम में लगाने के उद्देश्य से लोकतंत्र प्रहरी संगठन की कल्पना की गई है। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों के साथ अधिवक्ता श्रीमती सुप्रिया उपासने दुबे को संघ की ओर से कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तथा श्री संतोष कुमार शर्मा को भी संगठन के कार्याें के लिए सम्मानित किया गया।
- रायपुर / मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन भवन के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, क्रेडा, उद्यानिकी विभाग, संस्कृति विभाग, एनआरडीए और कलेक्टर रायपुर को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को आपसी समन्वय से गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से पूर्ण कराएं। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस से विधानसभा सचिवालय के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानंद, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., संसदीय कार्य विभाग के सचिव श्री एस. प्रकाश सहित एनआरडीए, क्रेडा, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
- कोंडागाँव । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में 1 जुलाई से देश मे लागू होने वाले नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता२०२३,भारतीय न्याय संहिता २०२३ व भारतीय साक्ष्य संहिता २०२३ (भारतीय प्रकिया संहिता, भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम) की जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें थाना प्रभारी निरी. विकास बघेल के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं पत्रकार साथियों को नए कानून से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यशाला के समापन में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए समय समय पर ऐसी कार्यशाला का आयोजन करवाने की बात कही।
- -महाराष्ट्र के जिला गोंदिया व छत्तीसगढ़ के तीन जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा एवं दुर्ग में दे चुके हैं चोरी को अंजाम।-सोने चांदी के जेवरात घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल एवं चोरी करने के हथियार जुमला कीमती लगभग 6,56,000/- रूपये का जप्त।-पश्चिम बंगाल व ओडिसा के रहने वाले है सभी आरोपी।-कपड़े व बर्तन बेचने के नाम पर दिन में ताला बंद घरो की करते है रेकी।-चोरो से चोरी का माल खरीदने वाला सोनार को किया गया दुर्ग से गिरफ्तार।-चोरी का सोना खरीदने वाले सोनार के खिलाफ 411 भादंवि के तहत् की गई कार्यवाही।-आरोपीगण रायपुर संतोषीनगर किराये के मकान में रह कर घुम घुम कर रैकी कर देते थे चोरी की घटना को अंजाम।-पूर्व में थाना बसंतपुर के चोरी के मामले में इनमें से 03 आरोपी (1) मोहम्मद अजीजुल इस्माल उर्फ बादल राय, (2) मोकसेद ऊर्फ कालु अली उर्फ कालू (3) आकाश यादव उर्फ अबुबकर जेल जा चुके हैं।-सभी का पूर्व में है अपराधिक रिकार्ड।राजनांदगांव । 25 जून की दरमियानी रात डोंगरगढ़ थाना पुलिस स्टाफ द्वारा गस्त के दौरान सूनसान इलाकों में 06 लोग संदिग्ध हालत में मिलने पर उनसे पूछताछ करने और उनके बैग में रखे समान की तलाशी लेने पर बैग में पाना, पेचकश, प्लास, लोहे के सब्बल दो नग व टार्च/डिजिटल ज्वेलरी वेट मशीन मिलने पर उन्हें थाना लाकर पूछताछ किया गया। उनके द्वारा डकैती के इरादे से थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में आना बताये व पूर्व में ग्राम रामाटोला थाना डोंगरगढ़ में दिनांक 07 मई को दिन में घर का तालातोड़ कर घर से 90,000/- (नब्बे हजार नगदी) व 54,000/- (चौवन हजार रूपये) का सोना-चांदी के गहने जुमला किमती 1,44,000/- (एक लाख चवालीस हजार रूपये) की चोरी करना स्वीकार किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक - 365 धारा 399, 402 भा.दं.वि. कायम कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के बताये अनुसार उनके कब्जे से लोहे का पाना 04 नग, लोहे का पेंचकश प्लास्टिक का मुठ लगा हुआ 07 नग, लोहे का रॉड जिसका एक सिरा नुकिला है 02 नग, एक नग टार्च, 02 नग लकड़ी का डण्डा व घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसायकल 1-सी.डी.डीलक्स जे.एच.03क्यू.-9599 एवं 2-याम्हा-एफ.जेड. सी.जी.04के.जे.1135 कीमती लगभग 80,000/- रूपये एवं विभिन्न जगहों में चोरी के जेवरात लगभग 64 ग्राम सोना किमती लगभग 4,75,000/-रूपये, 1112 ग्राम चांदी किमती लगभग 1,00,000/-रूपये, जुमला कीमती 6,56,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।उक्त आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वो चोरी का माल सोनार- विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी निवासी आदर्श मार्ग, वार्डन0 08, पोस्ट ऑफिस के पास, थाना अनुपपुर, जिला अनुपपुर के पास बेचते थे जो अनुपपुर से आकर दुर्ग में नियत स्थान पर बुलाकर जेवरात की खरीदी करता था। जिसपर थाना डोंगरगढ़, तुमड़ीबोड़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तत्काल हरकत में आयी और आरोपी सोनार विकास सोनी को जिला दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा जो आरोपियों से कम दाम में जेवरात खरीदना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।पूर्व वारदत का विवरणः-(01) दिनांक 27.03.2024 को जिला दुर्ग में थाना उतई क्षेत्र के उमरकोटी क्षेत्र में सोना चांदी के गहने, बर्तन व नगदी जुमला रकम 85,000/- (पच्याशी हजार रूपये) का चोरी करना स्विकार किया।( 02) दिनांक 13.04.2024 को दुर्ग के थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के मातृछाया फेस-02 हाउस नंबर 05-ए ग्राम धनोरा में सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरूका 87,900/- (सत्यासी हजार नौ सौ रूपये) ताला तोड़कर चोरी करना बताये।(03) दिनांक 25.04.2024 को जिला बेमेतरा थाना बेमेतरा कोतवाली के वार्ड नंबर 12 कुंदन नगर क्षेत्र में दो लाख सोना चांदी कुल मशरूका 2,40,000/- (दो लाख चालीस हजार रूपये) घर का दरवाजा कुंडी तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।(04) दिनांक 30.04.2024 को थाना नेवई क्षेत्र के सड़क नंबर 03 प्लाट नंबर 17 के बंद घर से सोना चांदी नगदी कुल 38,000/- (अड़तीस हजार रूपये) की चोरी की है।(05) इसी प्रकार दिनांक 09.06.2024 को थाना गोंदिया ग्रामिण क्षेत्र महाराष्ट्र में 3,40,000/- (तीन लाख चालीस हजार रूपये) की चोरी करना स्वीकार किया।उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर (ऑप्स), सी.एस.पी. श्री पुष्पेन्द्र नायक, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी.आर. चंद्रा, उनि. राजेश सिंग, आरक्षक चितेश रात्रे, कमल निषाद, पिंयांश ठाकुर, चमन साहू, ओ.पी. चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, ओ.पी. सुकुलदैहान प्रभारी उनि. भूषण चंद्राकर, सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि. सुमन कर्ष, प्र.आर. बसंतराव, अनित शुक्ला, आरक्षक अवधकिशोर साहू, परिवेश वर्मा, मनिष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, जोगेश राठौर, अमित सोनी, जीवन ठाकुर, मनोज खुंटे, हरीश ठाकुर, हेमंत साहू, आदित्य राजपूत की सराहनीय योगदान रहा।आरोपियों का नाम एवं पूर्व आपराधिक रिकार्ड :-(01) मोहम्मद अजीजुल इस्माल उर्फ बादल राय पिता स्व. जाहेद इस्माल उर्फ रंजीत राय उम्र 25 वर्ष, निवासी मोद्दोकलापारा बालांगीर उडीसा, मो.न. 9589702439पूर्व आपराधिक प्रकरण - जिला धमतरी में दिनाक 03.07.2018 को अप.क्र.-306/18 धारा 457, 380 भादंवि, अप.क्र. 307 धारा 454, 380, 34 भादवि, दिनाक 05.07.2018 को अप.क्र.-310/18 धारा, 311/18 धारा 457, 380, 34 भादवि,(02) मोकसेद उर्फ कालु अली उर्फ कालू पिता मोहमद अलमस अली उम्र 35 वर्ष, निवासी सोनावाली, सेन्ट्रल जेल के सामने, थाना तोतापारा, जिला संबलपुर उड़ीसा, मो.नं. 7804043990,पूर्व आपराधिक प्रकरण - जिला बेमेतरा में दिनांक 23.03.2019 को अप.क्र.-136/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि, दिनांक 14.06.2019 को अप.क्र.-310/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि, दिनांक 17.06.2019 को अप.क्र.-306/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि, दिनांक 18.06.2019 को अप.क्र.-321/19 धारा 457, 380, 34 भादंवि,(03) आकाश यादव उर्म अबु बकर पिता स्व. आसिफ खान उर्फ शंभु यादव उम्र 31 वर्ष, निवासी दिनाशपुर पिश्चम बंगाल शाहपुर, निवासी डागापारा उमरगंज, मो.न. 7415818884(04) रसेल शेख पिता स्व. दिलवर शेख उम्र 22 वर्ष, निवासी साहाफकर, थाना उमरगंज, जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, मो. नं. 9181527946(05) शेख बाबू उर्फ मो. आरिफ शेख उर्फ आरिफ इस्लाम पिता स्व. समसुल शेख मुसलमान जायदुल इस्लाम उम्र 23 वर्ष, निवासी शाहपुर, थाना उमरगंज जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल मो.नं.पूर्व आपराधिक प्रकरण - जिला धमतरी में दिनांक 19.04.2018 को अप.क्र.-206/18 धारा 457, 380 भादंवि,(06) मो0 शुभो पिता गुलजार उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम खुदगांव थाना मेश्रा जिला सुंदरगढ़ उड़िसा(07) सोनार- विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी आदर्श मार्ग निवास,पोस्ट ऑफिस रोड़ वार्डन0 08, पोस्ट ऑफिस के पास, थाना अनुपपर, जिला अनुपपुर म0प्र0
- -27 जून को सूरजपुर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सवरायपुर । शाला प्रवेश उत्सव के प्रथम दिवस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सूरजपुर जिले के अपने गृह ग्राम बीरपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया। जहां उन्होंने स्कूल के बच्चों का तिलक लगाकर और उन्हें मिठाई खिलायी और उनका हाथ पकड़कर उनकी कक्षा में प्रवेश दिलायी। उन्होंने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ शाला गणवेश का वितरण भी की। श्रीमती राजवाड़े ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सूरजपुर जिले के सभी 2085 शासकीय स्कूल खुल गए। जिनमें विभिन्न चरणों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए विभिन्न चरणों में शाला प्रवेश उत्सव मनाना सुनिश्चित किया है। शाला प्रवेश उत्सव के अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला माझापरा, शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला सुंदरपुर इत्यादि में पूरे हर्षाेल्लास के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।शाला प्रवेश उत्सव के तहत 27 जून को सूरजपुर ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

.jpg)




.jpg)






.jpg)




.jpg)








