- Home
- छत्तीसगढ़
- भिलाई,। फाइट द बाइट अभियान के अंतर्गत नगर निगम भिलाई के अधिकारी रविवार के दिन प्रत्येक वार्ड में जाएंगे। वार्ड के पार्षद, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं , नागरिकों के सहयोग से फाइट द बाइक अभिय अभियान चलाएंगे। जोन कमिश्नर अपने दल के साथ सबके सहयोग से घर-घर जाएंगे। प्रत्येक घर में ड्राई डे मनाएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार एक मादा मच्छर पहले अंडे देता है। अंडे से लार्वा बनता है। उसके उसके बाद मच्छर जन्म लेते हैं। यह मच्छर हवा में उड़कर के हजारों लोगों को काटते हैं। जिससे डेंगू जैसे बीमारी हो जाती है। हमें इन्हीं को पनपने से रोकता है। प्रत्येक रविवार को नगर निगम भिलाई सामूहिक अभियान चला रहा है।हमें क्या सावधानी करना चाहिए,1.कुलर का पानी हर तीसरे दिन बदल देना है।2, टंकी सुखाकर ही पूरा पानी भरना है। 3. घर के पानी को ठीक ढंग से ढक कर रखना है। 4.प्रत्येक तीसरे दिन पानी बदल देना है।5. छत , छप्पर, खपरैल, पर जहां कहीं भी मौजूदा स्थिति में पानी जमा होने की संभावना हो उसे खाली कर देना है। 6. प्लास्टिक ड्रम, नारियल का खोल, गमला में पानी जमा होने नहीं देना है।7.अपने आसपास बारिश का पानी इकट्ठा नहीं होने देना है। 8. पानी जमा होने वाले बर्तन को पलट कर रखना है। 9. जहां पर भी पानी का जमा हो वहां पर जला तेल, निगम से मिली दवाई डाल देना है। जानकारी के अनुसार एक मादा मच्छर 100 से 300 अंडे देती है। एक मच्छर अपने 35 दिन के जीवन में चार से पांच बार अंडे देती है। एक मच्छर 1000 संक्रमण करने वाला मच्छर पैदा करता है। बचाव से ही सुरक्षा है। जिला मलेरिया उन्मूलन विभाग, मितानिन बहानें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, प्रत्येक रविवार को घर-घर भ्रमण कर रहे हैं। पिछले रविवार को 6341 घर भ्रमण किए थे। 1290 कुलर खाली करवाए थे। 18 घरों में लार्वा मिला था। डेंगू के मरीज कहीं पर भी नहीं मिले थे। नगर निगम भिलाई सभी नागरिकों से अपील है कि फाइट द बाइट बाईट अभियान में सहयोग करें।इसी के साथ ही नगर निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारी कैच द रेन अभियान चल रहे हैं । रेन वाटर हार्वेस्टिंग घरों में, कॉलोनी में, हाउसिंग सोसाइटी में, जाकर करवा रहे हैं। हम सब लोग मिलकर के ही कैच द रेन अभियान चलाकर पानी को संरक्षित कर सकते हैं। जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है ।
- -खाद, बीज की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने हेतु निर्देशित कियाबालोद । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों का चिप्स कार्यालय रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौजूदा खरीफ सीजन में प्रदेश के किसानों को खाद, बीज की प्रबंध करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए सभी सहकारी समितियों में समुचित मात्रा में खाद, बीज का भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री जैन ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री सूरजनराम भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जोशी, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन न्याय संहिता के क्रियान्वयन के तैयारी के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत वर्ष 2024 में अब तक लोक सेवा गारंटी में आने वाले राजस्व प्रकरणों का संस्थापन, निराकरण एवं शेष लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान, राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरण एवं निराकरण हेतु अभियान आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति तथा वर्ष 2024 में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जब्ती, अभियोजन एवं राजसात के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। श्री जैन ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत ’नारी शक्ति से जलशक्ति’ अभियान की तैयारी तथा सड़क दुर्घटना की रोकथाम के उपायों के अलावा सड़क पर विचरण करने वाले घुमन्तू मवेशियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव ने जिला स्तर पर जल जीवन मिशन के योजनाओं की वास्तविक पूर्णता की स्थिति की भी समीक्षा की।
- - माड़पाल में पनका समाज के कार्यक्रम में शामिल हुये किरण देव, कबीर जयंती की बधाई व शुभकामनायें दीजगदलपुर। कबीर जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को नगरनार मंडल के ग्राम माड़पाल में पनका समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव शामिल हुये और संत कबीर दास जी के बताए सतमार्ग पर चलने और उनके संदेश को जन-जन को आत्मसात करने की बात कही। कबीर जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री किरण देव का पारंपरिक रूप से माड़पाल ग्राम में स्वागत किया गया । कबीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री किरण देव ने कहा कि कबीर दास जी के दोहे को पढ़कर विषयों को समझ कर अपने जीवन में पालन करना चाहिए । संत कबीर दास जी ने सभी वर्गों को साथ लेकर सभी के हित में कार्य किया । श्री देव ने अपने उद्बोधन में कहां कि समाज ने जो मांगें रखी है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा । कबीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री श्री रामाश्रय सिंह ,नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ,श्री मनोहर तिवारी ,माड़पाल सरपंच मंदना नाग,पनका समाज अध्यक्ष रामदास ,उपाध्यक्ष बलिराम ,सचिव विजय दास एवं धरमुदास ,मुरली मनोहर ,रघु सेठिया ,समुद्र नाथ ,श्रीमती तिलो दास ,संपत पंत,रूपेश समरथ,राधेश्याम पंद्रे एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित थे ।इस दौरान उन्होंने प्रदेश व समाज के लोगों को कबीर दास जी के जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी।
- -राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश-नवीन न्याय संहिता की जानकारी देने जिलों में कराएं वर्कशॉप-नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान में महिला स्व-सहायता समूहों को करें शामिल-मुख्य सचिव ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली संभागायुक्तों और कलेक्टरों की समीक्षा बैठकरायपुर । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा है कि चालू खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध कराया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राही कृषकों को लाभान्वित करने के लिए शिविर लगाकर बैंक खातों में आधार सीडिंग सहित केवायसी यदि पेंडिंग है तो इसे तत्काल पूर्ण किया जाए। एफ.आर.ए. के हितग्राहियों के नामांतरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। श्री जैन आज प्रदेश के संभागायुक्तों और कलेक्टरों से वीडियोकॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा कर रहे थे।मुख्य सचिव ने कहा है कि नवीन न्याय संहिता को 1 जुलाई 2024 से लागू होना है इसके लिए जल्द ही जिलों में वर्कशॉप करने के लिए सभी इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में जिले में प्रबुद्ध नागरिकों और कॉलेज के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नामातंरण, बटांकन, डायवर्सन सहित अन्य विवादित एवं अविवादित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाएं। इसी प्रकार से श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाया जाए।मुख्य सचिव ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विजन डॉक्यूमेंट बनाने का कार्य राज्य नीति आयोग के द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना है। सभी कलेक्टर इस संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव नीति आयोग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक कराने और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय करने और सड़कों पर आवारा पशु नहीं आए इसके लिए सड़कों के चयनित स्टेचर्स पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।मुख्य सचिव श्री जैन ने नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान की तैयारी की समीक्षा में कहा कि महिला स्व-सहायता समहों एवं महिलाओं की सहभागिता ली जाए। इसी प्रकार जल जीवन मिशन योजनाओं के अंतर्गत नल से जल के लिए निर्मित टंकियों, पंपो के संधारण संचालन के संबंध में पंचायतों से आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए। ध्वनि से होने वाले प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें। निर्धारित सीमा से अधिक प्रदूषण करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों जब्ती, अभियोजन एवं राजसात की कार्यवाही की जाए। उन्होंने राजस्व नक्शों के जियो-रिफ्रेंसिंग हेतु प्राप्त सेटेलाईट नक्शों के मिलान और सत्यापन कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के सचिव श्री बसवराजू एस., कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत सहित गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
- -संभागायुक्त श्री अलंग और कलेक्टर डॉ सिंह हुए शामिलरायपुर । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक ली। जिसमें संभाग आयुक्त श्री संजय अलंग, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे।इस बैठक में नवीन न्याय संहित 01 जुलाई 2024 से लागू होने के लिए आउटरीच इवेंट-क्रियान्वयन की तैयारी, ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों मे सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, खरीफ 2024 हेतु खाद एवं बीच का भंडारण एवं वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभार्थी कृषकों का सेचुरेशन, वर्ष 2024 में अब तक लोक सेवा गारंटी में आने वाले राजस्व प्रकरणों का संस्थापन, निराकरण एवं शेष लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान, राजस्व नक्शों के भू-संदर्भ हेतु प्राप्त सैटेलाईट नक्शों के मिलान एवं सत्यापन की प्रगति, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने की प्रगति, वर्ष-2024 में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु जब्ती अभियोजन एवं राजसात् की प्रगति, नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान की तैयारी, सड़क दुर्घटना और अवारा मवेशी पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई, विकसित छत्तीसगढ़ 2047 दस्तावेज तैयार हेतु हितधारक परामर्श, जिला स्तर पर जल जीवन मिशन योजनाओं की वास्तवित पूर्णता इत्यादि एजेण्डे पर चर्चा हुई। सभी तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
- -विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के लिए सुझाए गए प्रस्ताव-आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए संपूर्ण पोषण का बनाया जाएं आधार: कमिश्नर डाॅ. अलंग-नए संहिता के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित कर किया जाए जागरूकः कलेक्टर डाॅ. सिंहरायपुर । संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के परिचर्चा में आंगनबाड़ी में सुविधाओं के विस्तार और बेहतर पोषण पर कार्ययोजना तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श की गई। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में बैठक हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एडीएम श्री कीर्तिमान राठौर उपस्थित थे। इसमें विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के लिए कई प्रस्ताव सुझाए गए है। परिचर्चा के दौरान डाॅ. अलंग ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर विजन तैयार करने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को संपूर्ण पोषण सुनिश्चित करने की जरूरत है। इसके लिए बेहतर तैयारियां की जाएं। डाॅ. अलंग ने कहा कि बेहतर पोषण से बच्चे और मां दोनों स्वस्थ रहेंगे।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि महिलाओं व बच्चों का अधिकार दिलाने प्रत्यन किया जाए। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। 1 जुलाई से नई भारतीय न्याय संहिता-23 लागू हो जाएगी। कई विषयों परिवर्तित किए गए होंगे। इसके लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जाए। परिचर्चा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों से चर्चा की गई और प्रस्ताव सुझाए गए है। बच्चों के पोषण और आंगनबाड़ी की सुविधाओं के विस्तार के लिए चर्चा की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर पोषण के लिए चर्चा की गई।
- -गांव-गांव में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए महिलाएं चलाएंगी मुहिम-विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण का दिया जाएगा संदेशरायपुर । रायपुर जिले में जल संरक्षण के लिए नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा हैै। जिसमें जिले की 11 हजार से अधिक महिला समूह भागीदारी निभाएंगी। यह समूह गांव-गांव जल चौपाल लगाएंगी, जिसमें जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे। समूह की महिलाएं जल वाहिनी दीदियाँ के रूप में कार्य करते हुए ग्राम पंचायतों में सभा आयोजित करेंगी और बच्चों से लेकर युवाओं-बुजुर्गों सभी को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाएंगी। सोमवार 24 जून को ही इस अभियान के अंतर्गत ऐसा कार्यक्रम आयोजित होगा।इस महत्वपूर्ण अभियान को दिशा प्रदान करने के लिए आज 22 जून को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में कार्यशाला हुई। इसमें स्व-सहायता समूह की महिलाएं और जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी शामिल थे। इसको संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि जल के संरक्षण और संवर्धन के प्रति स्व-सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएं। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाए और अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएं। साथ ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गतिविधियां हो। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे।कार्यशाला में इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इसकी सुव्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इसमें 24 जून को जल चौपाल, जल वहिनी दीदीयों की सभा, युवा, बच्चों व बुजुर्गों को जल सुरक्षा की जागरूकता के लिए शपथ, 25 जून को जल जागरूकता रैली, बैनर एवं दीवाल लेखन से प्रचार-प्रसार, घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोकपिट एवं नलकुओं में रिचार्ज स्ट्रक्चर के बारे में जागरूकता, 26 जून को जल स्त्रोतों की सफाई, शासकीय भवनों में वाटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम, पेयजल के स्त्रोतों के पास सोखता गड्ढों की साफ-सफाई एवं निर्माण, नालों में गाद की सफाई, कुओं की सफाई, 27 जून को वृ़क्षारोपण एवं सोकपिट का निर्माण, वर्षा जल को संचित करने रिचार्ज पिट, डाईक का निर्माण और 28 जून को जल की गुणवत्ता की जांच और मल्चिंग, फसल चक्र और जैविक खेती की तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, मिट्टी की नमी को संरक्षित करने और कृषि की में पानी को कम करने साथ ही मृदा में नमी मात्रा का परीक्षण एवं नालों में जलबहाव की मात्रा का परीक्षण किया जाएगा।
- -विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के लिए सुझाए गए प्रस्ताव-आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए संपूर्ण पोषण का बनाया जाएं आधार: कमिश्नर डाॅ. अलंग-नए संहिता के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित कर किया जाए जागरूकः कलेक्टर डाॅ. सिंहरायपुर । संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के परिचर्चा में आंगनबाड़ी में सुविधाओं के विस्तार और बेहतर पोषण पर कार्ययोजना तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श की गई। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में बैठक हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एडीएम श्री कीर्तिमान राठौर और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति निशा मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस संगोष्ठी का आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इसमें विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के लिए कई प्रस्ताव सुझाए गए है। परिचर्चा के दौरान डाॅ. अलंग ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर विजन तैयार करने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को संपूर्ण पोषण सुनिश्चित करने की जरूरत है। इसके लिए बेहतर तैयारियां की जाएं। डाॅ. अलंग ने कहा कि बेहतर पोषण से बच्चे और मां दोनों स्वस्थ रहेंगे।कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि महिलाओं व बच्चों का अधिकार दिलाने प्रत्यन किया जाए। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। 1 जुलाई से नई भारतीय न्याय संहिता-23 लागू हो जाएगी। कई विषयों परिवर्तित किए गए होंगे। इसके लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जाए। परिचर्चा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों से चर्चा की गई और प्रस्ताव सुझाए गए है। बच्चों के पोषण और आंगनबाड़ी की सुविधाओं के विस्तार के लिए चर्चा की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर पोषण के लिए चर्चा की गई।
- रायपुर, /छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में लागू की गई महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना रही है। योेजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रही है। योजना की सराहना अनेक जरूरतमंद महिलाओं केे अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्मचारियों ने भी मुक्त कंठ से इसकी सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है।बालोद विकास खण्ड के आंगनबाड़़ी केन्द्र क्रमांक 02 झलमला की कार्यकर्ता चन्द्रिका सिन्हा ने मिलने वाली राशि को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया। उन्होने कहा कि समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग के अनेक महिलाएं जिन्हे अपने जरूरी तथा अनेक छोटे-बड़े आवश्यकताओं के लिए परिवार के मुखिया के ऊपर आश्रित रहना पड़ता है। लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लागू हो जाने से प्रतिमाह उनक खाते मे 1000 रू. जमा हो जाने से अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है।इस योजना की सराहना आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 ग्राम झलमला की सहायिका श्रीमती रेणुका साहू ने की है। इस राशि का उपयोग अपने जरूरत के कार्याे के लिए कर पा रही है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह उनके खाते में 1000 रू. की राशि जमा होने से उसमें आत्मविश्वास जागृत होने के साथ-साथ सुरक्षा का भी बोध हो रहा है। जिससे वे प्रसन्नचित होकर हंसी-खुशी के साथ अपनी ड्यूटी कर पा रही है।
- -30 जून तक नवीनीकरण कार्य किए जाएंगेरायपुर / खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा रहा है। प्रदेश के समस्त श्रेणी के राशनकार्ड अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी एवं राशनकार्डों के नवीनीकरण 30 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा गया है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिये ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 77 लाख राशनकार्ड हितग्राही है। अब तक कुल 70 लाख राशन कार्डधारकों का नवीनीकरण किया जा चुका है।नवीनीकरण के कार्य में पहले पायदान पर बीजापुर जिला है। कुल हितग्राही 71,368 हितग्राहियों में से 71,145 हितग्राहियों ने, द्वितीय स्थान पर नारायणपुर जिला 36,167 हितग्राहियों में से 35,831 हितग्राहियों ने, इसी प्रकार तृतीय स्थान पर सुकमा जिला 78752 हितग्राहियों में से लगभग 78 हजार हितग्राहियों ने अपना राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य करवा लिया है।विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड करके नवीनीकरण का कार्य किया जा सकता है। हितग्राही उचित मूल्य दुकान में भी जाकर ऑनलाईन के माध्यम से अपना नवीनीकरण और ई-केवायसी का कार्य करवा सकतें है।ई-केवायसी के लिए प्रत्येक हितग्राही का बायोमेट्रिक अद्यतन होना चाहिए जिन सदस्यों का बाल आधार बना है उन्हें पहले आधार सेवा केंद्र से अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा इसके पश्चात् उचित मूल्य दुकान के ई-पॉस मशीन से ई-केवायसी करा सकते है। राशनकार्ड में ई-केवायसी और नवीनीकरण की सुविधा निःशुल्क है।
- -मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजनारायपुर / श्रमिक हितैषी प्रदेश की विष्णुदेव सरकार में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर प्रदेश के कुल 352 श्रमिकों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वयं के भूखंड पर आवास अथवा नवीन आवास क्रय के लिए पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत राशि दी जाती है।आचार संहिता के हटने के उपरांत श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने हाल ही में श्रम विभाग की मैराथन बैठक लेकर सभी योजनाओं की समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक में श्रम मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया था की मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को तत्काल राशि जारी करें। मंत्री श्री देवांगन के निर्देश पर प्रदेश भर के 352 हितग्राहियों को राशि स्वीकृत की गई। हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में एक-एक लाख रुपए की राशि दी जाती है।अधिक से अधिक श्रमिकों को मिले योजनाओं का लाभ: मंत्री श्री देवांगनमंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने सभी जिलों के श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है की इस योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र श्रमिक हितग्राहियों को लाभ दिलवाएं। श्रमिकों को फॉर्म भरने और जमा करने में उनकी मदद करें।
-

दुर्ग। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उमरपोटी के शाला प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शाला के समस्त छात्र, शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। सभी ने योग के आसन, प्रणायाम को दैनिक अभ्यास में लागू करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ग्राम उमरपोटी के सरपंच श्री टिकेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।
- -छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए विभिन्न विभाग बनाएं कार्ययोजना: डॉ गौरव सिंहरायपुर /विकसित छत्तीसगढ़ विजन 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर ड गौरव सिंह ने जिला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश वर्ष 2047 में कैसा हो, इस पर विचार करे । इसके लिए विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ समाजिक संस्था विशेषज्ञ से चर्चा कीजिए, एक कार्ययोजना बनाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, अन्य क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ कों वर्ष-2047 में किस स्थान पर पहंुचाना है और छत्तीसगढ़ के विकास पर मंथन करें।कलेक्टर ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग विशेष विशेषज्ञों कों बुला गोष्ठी आयोजन करें और यह विजन तैयार करें कि आने वाले समय में हमारे राज्य को नए स्वरूप में कैसे देखना चाहते हैं। विभाग क्या-क्या करना चाहते हैं इसके लिए सभी विभागों को पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं। 26 जून तक ऑनलाईन क्यूआर के माध्यम से या फिर कार्यालय मेें उपस्थित होकर भी जमा कर सकते हैं।बैठक में योजना अधिकारी सुश्री प्राची मिश्रा ने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए कार्योजना बनाई जानी है। इसके लिए प्रमुख नौ विभाग द्वारा निर्धारित इंडीकेटर को आधार बनाकर 5 वर्ष 10 वर्ष और 25 वर्ष जैसे लघु, मध्यम और दीर्घकालीन योजनाएं बनाई जानी हैं। आम जनता के लिए नागरिक पोर्टल मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़ भी लांच किया जा चुका हैं। जिसमें 30 जुलाई तक विभिन्न नागारिक आम जनता अपने सुझाव सीधे साझा कर सकते है।उल्लेखनीय है कि स्वस्थ छत्तीसगढ़, सुखी छत्तीसगढ़, फ्यूचर रेडी प्रतिभाशाली छत्तीसगढ़, स्थायी समुदाय-सतत उत्पादन और उपभोग, कला और संस्कृति की नई पहचान, सुपरफूड्स शक्ति, उद्योग की नई परिभाषा, प्राकृतिक औषधालय, स्थानीय उत्पाद वैश्विक पहचान, आईटी का नया गढ़, प्रकृति से संस्कृति तक, जुड़ता छत्तीसगढ़, बदलता छत्तीसगढ़, सरल सुरक्षित छत्तीसगढ़ इत्यादि बिंदुओं को आधार बनाकर कार्ययोजना बनाई जानी है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- *कलेक्टर ने ली बैठक, मास्टर ट्रेनर तैयार करने के दिए निर्देश*महिला समूहों को मिलेगा प्रशिक्षण, गांव-गांव में जल संरक्षण के लिए करेंगे प्रेरितरायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कल शुक्रवार को नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान से लेकर बैठक ली। उन्होने कहा कि यह अभियान जल को संरक्षित करने के लिए शुरू किया जाएगा। इसमें महिला शक्तियों को जोड़ा जाना चाहिए, जो आमजनों को जल संरक्षित करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें जल जागरूकता रैली निकाली जाएगी और जितने भी पंचायतों में जल स्त्रोत हैं उनके साफ-सफाई के कार्यक्रम होगें। वर्षा के जल को कैसे संरक्षण किया जाना है उसके लिए लोगों को प्रेरित किया जाना होगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे।कलेक्टर डॉ सिंह नेे मास्टर ट्रेनर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा सिंचाई विभाग के सभी उप अभियंता और नरेगा के तकनीकी सहायक है उन सभी को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाए। जो वे गांव में जाकर महिला समूहों को प्रशिक्षित कर जल वाहिनी दीदियाँ को तैयार करेंगे।बैठक में बताया गया कि इसके अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों को सभी पंचायतों में जल संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे। विशेष रूप से उन पंचायतों में फोकस किया जाएगा, जहां पर हमारा जल स्तर बहुत ही नीचे है। जहां पर ज्यादा वाटर रिचार्ज की आवश्यकता है। इस अभियान में विशेष रूप से जो स्व-सहायता समूह की महिलाएं है गांव की महिलाएं है। उनको हमे प्रेरित करके आगे लाना है। उनके द्वारा ही जल शक्ति जल संरक्षण का कार्य ग्राम पंचायतों में किया जाना है।
-
-सभी बैंक शासकीय योजनाओं के लक्ष्य 31 दिसंबर के भीतर पूर्ण करें: डॉ गौरव सिंह
-डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और डिजिटल जिला बनाने के निर्देशरायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने शासन की योजनाओं एवं बैंकिंग आकड़ों की समीक्षा की। उन्होंनेे कहा कि सभी बैंक नए वर्ष में संजीदगी के साथ कार्य करें। शासन की सभी योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति दिसंबर तक पूर्ण किया जाए। डॉ सिंह बैंकों को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हुए रायपुर को डिजिटल जिला बनाने के लिए निर्देश दिया।कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंक अपने परिसर में दस-दस पौधे का रोपण करें। साथ ही बिल्ंिडग में वाटर हारवेस्टिंग प्रणाली लागू करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य से जुडी योजनाओं का संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वित करने में सहयोग करें। नागरिकों विशेषकर महिला समूहों को लोन प्रदान करते समय प्रक्रियाओं को सरल करें। महिला समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द लोन प्रदान करें। यह काफी छोटी राशि की ऋण होते हैं इनको प्रक्रियाओं मे ना उलझाएं। डॉ सिंह ने कहा कि लोन निरस्त करने के पहले प्रकरणों का संवेदनशीलता और बारीकि से जांच करें। जिला प्रशासन द्वारा रिजेक्टेड किए गए प्रकरणों का फीडबैक लेकर परीक्षण किया जाएगा। साथ ही एसीपी के लिए नाबार्ड, आरबीआई व लीड बैंक को समन्वय स्थापित कर नए वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे। - -मरीजों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखें, मरीजों को सहूलियत का रखें ध्यानरायपुर / लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं उनके टीम ने शुक्रवार को महासमुंद जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, ड्रग वेयर हाउस एवं ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखें, मरीजों की सहूलियत का भी ध्यान रखें।अपर मुख्य सचिव एवं उनके टीम द्वारा सर्वप्रथम सीजीएमएससी ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर दवाईयों के रखरखाव व उपलब्धता हेतु इंडेट की जानकारी ली गई। ड्रग वेयर हाउस के साईनेज बोर्ड प्रदर्शित करने, रंग रोगन करने एवं विभिन्न दवाईयों व सामग्रियों को व्यवस्थित रखने तथा परिसर की उचित साफ-सफाई रखने तथा दवाईयों के वितरण में नियर एक्यपायरी दवाईयों का पहले वितरित किया जावे तथा वितरण नहीं हो पाने की स्थिति में राज्य कार्यालय को अवगत कराते हेतु निर्देशित किया गया।मितानिन की नेम प्लेट पर मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के निर्देशअपर मुख्य सचिव ने उसके उपरांत ग्राम कोहरी का औचक निरीक्षण किया गया, जहाँ पर मितानीन श्रीमती डोमेश्वरी चक्रवती से भेंट किया गया, उनके घर के सामने नेम प्लेट प्रदर्शित पाया गया है, जिसमें मोबाईल नम्बर भी अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। उनकी मितानीन दवाई पेटी का निरीक्षण किया गया तथा तथा मितानीन दीदी से ग्राम की जनसंख्या, समस्त का स्वास्थ्य जाँच, सिकलिन जॉच एवं ग्राम में किसी प्रकार की अन्य स्वास्थ्यगत समस्याओं पर जानकारी ली गई।ओपीडी, लाइन टेस्ट, दवाइयों की उपलब्धता की ली जानकारीतदुपरांत अपर मुख्य सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप वि.ख. महासमुन्द का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर ऑनलाईन ओपीडी पर्ची एवं संबंधित पोर्टल की जानकारी ली गई। लैब टेस्ट, दवाईयों की उपलब्धता, एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव व आईपीडी की जानकारी ली गई। संस्था के नेत्र सहायक अधिकारी से उक्त क्षेत्र में स्कूलों में किये गये नेत्र जाँच तथा निःशुल्क चश्मा वितरण की जानकारी ली गई। आईपीडी के विरूध्द शत् प्रतिशत् आयुष्मान क्लेम करने तथा विगत वर्ष आयुष्मान क्लेम से प्राप्त राशि एवं इस वर्ष उक्त राशि में वृध्दि आदि की जानकारी लेते हुए मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेतु निर्देशित किया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) टेका का निरीक्षणइसके उपरांत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) टेका वि.ख. पिथौरा का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) से स्वास्थ्य सुविधाओं व उपलब्ध दवाईयों तथा गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाले सुविधाओं की जानकारी लेते उच्च जोखिम वाली महिलाओं की सूची बोर्ड में प्रदर्शित करते हुए उनका नियमित फॉलोअप करने हेतु निर्देशित किया गया।मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता तथा प्रदाय किये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली गईअपर मुख्य सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र टेका को NQAS हेतु तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना का निरीक्षण किया गया, उक्त संस्था के एक्स-रे कक्ष, ओपीडी आईपीडी कक्ष एवं लैब आदि का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में पोषण पुर्नवास केन्द्र प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव भेजने तथा सिजेरियन प्रसव प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सीएमएचओ महासमुन्द को दिया गया। आईपीडी के विरूध्द शत् प्रतिशत् आयुष्मान क्लेम करने हेतु निर्देशित किया गया। मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता तथा प्रदाय किये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ पर सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष में ऑनलाईन पर्ची एवं संबंधित पोर्टल की जानकारी ली गई। उसके उपरांत फार्मेसी कक्ष में दवाई वितरण प्रणाली की जानकारीलेते हुए संस्था में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली गई। इसी कड़ी में लैब का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर लैब रिपोर्ट के ऑनलाईन एंट्री एवं मरीजों को व्हाट्सअप व हार्ड कॉपी में दिये जाने की जानकारी प्रदाय किया। इसके उपरांत एक्स-रे कक्ष, स्टोर रूम का भ्रमण किया गया। पोषण पुर्नवास केन्द्र सरायपाली के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चे के मॉ से संस्था द्वारा दिये जा रहे भोजन व नास्ता व उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा उन्हें डिस्जार्च होने के उपरांत शासन की ओर से मरीजों को दिये जाने वाले राशि की जानकारी दी गई। इसके उपरांत लेबर रूम में भर्ती मरीजों से प्रदाय स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता व प्रसव उपरांत कितने दिनों तक भर्ती रखे जाने आदि के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में सिजेरियन प्रसव प्रारंभ करने हेतु निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना एवं अन्य आवश्यक सुविधा हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सीएमएचओ महासमुन्द, डीपीएम महासमुन्द एवं राज्य स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- रायपुर / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सलाह पर श्री बृजमोहन अग्रवाल का 20 जून को मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को ही राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था। ज्ञातव्य है कि श्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा निर्वाचन 2024 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हैं। file photo
- = पर्यावरण के बीच आंतरिक शांति के लिये हुए इकट्ठा, योग के महत्व को समझा*रायपुर । 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नया रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी में 21 जून को पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार), छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय, रायपुर, नंदनवन जंगल सफारी, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 2024 थीम थी "स्वयं और समाज के लिए योग". जंगल सफारी में सुबह 6:30 से 8 बजे तक इस उपक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध निदेशक श्री अनिल कुमार साहु, मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित थे।इस अद्भुत उपक्रम में योग, ध्यान और विश्राम जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल थी। जिसे विश्व रेकॉर्ड में शामिल करने हेतु 'Yogasana In Jungle' की थीम के साथ 'International Yoga Book of records' में व्हिडीओ के माध्यम से भेजा जाएगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक करना, जंगल सफारी और इसके प्राकृतिक परिवेश को बढ़ावा देना, युवाओं को वन संरक्षण और वन्यजीव संवर्धन से जोड़ना साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही नागरिकों को योग के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है।जंगल सफारी के संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, यह आयोजन न केवल लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों से अवगत कराने का एक शानदार तरीका था, बल्कि यह जंगल सफारी और इसके प्राकृतिक परिवेश को बढ़ावा देने का भी एक अवसर था।पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, छत्तीसगड नोडल कार्यालय के प्रबंधक श्री मयंक दुबे ने कहा, हम इस कार्यक्रम की सफलता से अभिभूत हैं। यह देखकर खुशी हुई कि इतनी बड़ी संख्या में लोग योग के प्रति उत्साहित थे।योग दिवस समारोह में शामिल होने वाले एक आगंतुक ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, यह एक अविस्मरणीय अनुभव था। जंगल के शांत वातावरण में योग करना एक अद्भुत अनुभव था।जंगल सफारी में विविध उपक्रमों का आयोजनजंगल सफारी, नया रायपुर में पर्यावरण के साथ-साथ इको टुरिज्म, वन-वन्यजीव संवर्धन संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरुक तथा शिक्षित करने हेतु विविध उपक्रम, गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है. इसमें ज्यादा से ज्यादा नागरिकों और युवाओं को जोडने के लिए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जंगल सफारी, नया रायपुर और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सर्वे के संयुक्त तत्वाधान में 'युवान' नामक वालंटियर अभियान की शुरुआत की गई. युवान याने 'युवा+वन' जिसके माध्यम से युवा वन संरक्षण, वन्यजीव संवर्धन से जुडकर पर्यावरण की प्रति सजग हो सके और अधिक से अधिक लोगों को विविध उपक्रमों के माध्यम से जागरुक कर सकें.
-
बालोद । वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य के लिए ’अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047’ तैयार किया जा रहा है। राज्य नीति आयोग द्वारा इस संबंध में आम जनता से वेबसाइ टhttps://sdgspc.cg.gov.in/viksiteg/#/home के माध्यम से 31 जुलाई 2024 तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना को साकार करने में छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में भी वर्ष 2047 तक सभी सेक्टरों के त्वरित विकास को सुनिश्चित करने हेतु राज्य नीति आयोग के द्वारा ’अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047’ डाक्यूमेंट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम नागरिकों से वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ राज्य के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने हेतु तथा विभिन्न सेक्टरों में चँहुमुखी विकास हेतु अपना सक्रिय योगदान देने की अपील की है। इसके लिए जिले के आम नागरिकांे को 31 जुलाई 2024 तक राज्य नीति आयोग द्वारा जारी किए गए लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से सुझाव पे्रषित करने को कहा गया है। file photo
-
-जरूरतमंद महिलाओं के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्मचारियों ने भी राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना
बालोद । छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में लागू की गई महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर कारगर माध्यम बन गया है। समाज के सभी वर्गो के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योेजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रहा है। इस योजना की प्रासंागिकता एवं महत्व का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि योजना की सराहना अनेक जरूरतमंद महिलाओं केे अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्मचारियों ने भी मुक्त कंठ से की है।इस योजना की सराहना करते हुए जिले के बालोद विकास खण्ड के आंगनबाड़़ी केन्द्र क्रमांक 02 झलमला की कार्यकर्ता चन्द्रिका सिन्हा ने इस योजना से मिलने वाली राशि को जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया। उन्होने कहा कि समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग के अनेक महिलाएं जिन्हे अपने जरूरी तथा अनेक छोटे-बड़े आवश्यकताओं के लिए परिवार के मुखिया के उपर आश्रित रहना पड़ता है। जिसके कारण महिलाओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लागू हो जाने से प्रतिमाह उनक खाते मे 1000 रू. जमा हो जाने से अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उन्होने कहा कि राज्य की महिला महतारी वंदन योजना से मिले राशि का उपयोग अपने एवं अपने परिवार की इलाज-पानी करने के अलावा बच्चों के पढ़ाई-लिखाई तथा उनके लिए पौष्टिक भोजन के प्रबंध करने में कर रही है। चन्द्रिका सिन्हा ने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह उनके खाते में 1000 रू. की राशि जमा होने से उसमें आत्मविश्वास जागृत होने के साथ-साथ सुरक्षा का भी बोध हो रहा है। जिससे वे प्रसन्नचित होकर हंसी-खुशी के साथ अपनी ड्यूटी कर पा रही है।इस योजना की सराहना आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 ग्राम झलमला की सहायिका श्रीमती रेणुका साहू ने की है। उन्होने कहा कि इस योजना की राशि सीधे संबंधित महिला हितग्राही के खाते में जा रही है। जिसके कारण वे इस राशि का उपयोग अपने जरूरत के कार्यो के लिए कर पा रही है। जिसके कारण हम महिलाओं को आत्म विश्वास एवं सुरक्षा का भी बोध हुआ है। उन्होने इस योजना को राज्य के महिलाओं के लिए हर दृष्टि से उपयोगी एवं लाभप्रद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है।
- -सॉइल हेल्थ मैनजमेंट, न्यूट्रिएंट्स मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, सीड मैनेजमेंट, मल्चिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चल रहा प्रशिक्षणदुर्ग / जनपद पंचायत पाटन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 51 कृषि सखी दीदीयों का नेचुरल फार्मिंग पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून 2024 से 22 जून 2024 तक चलेगा। जिसमें प्रशिक्षण कृषि विभाग एवं प्रदान संस्था द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें दीदीयों को सॉइल हेल्थ मैनजमेंट, न्यूट्रिएंट्स मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, सीड मैनेजमेंट, मल्चिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की आवश्यकता व महत्व पर जानकारी दी जा रही हैं।
- - जल संरक्षण को बढ़ावा देने हार्वेस्टिंग पॉड बनायी जाए- अमृत सरोवर योजनान्तर्गत निर्मित तालाबों को बनाये सुन्दर सरोवर- राजस्व प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देवें- किसानों को समय पर खरीफ, बीज और खाद उपलब्ध करायी जाए- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हितग्राही किसानों को लाभान्वित करें- जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने ली समीक्षा बैठकदुर्ग / प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले में पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो। योजनाओं से सभी हितग्राही लाभान्वित होना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों के विभागीय काम-काज की समीक्षा करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में सांसद श्री विजय बघेल, विधायक सर्वश्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू, ललित चन्द्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन और डीपेश साहू भी मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि खरीफ मौसम में किसानों को समय पर खरीफ, बीज और खाद उपलब्ध करायी जाए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र हितग्राही किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देने कहा। विशेषकर नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन प्रकरण निराकरण की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम की होगी। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा नालों में हार्वेस्टिंग पॉड बनाकर जल संचय करने कहा। उन्हांेने अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्मित तालाबों को सुन्दर सरोवर बनाने पाथवे बनाकर पीपल, बरगद और नीम का पौधरोपण कराने तथा ओपन जीम और सार्वजनिक शौचालय बनाने कहा। उन्हांेने ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर, इन्टरनेट, वाई-फाई कनेक्शन की जानकारी लेते हुए जिले के सभी पंचायतों को उक्त सुविधा से शीघ्र जोड़ने कहा है। पंचायतों को अपनी आमदनी कैसी बढ़ानी है, इस संबंध में अधिकारी आवश्यक पहल करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूल, छात्रावासों की आवश्यक मरम्मत कराने कहा है। शाला प्रवेश उत्सव में विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को गणवेश, पुस्तकें, सायकले एवं अन्य सामग्रियां वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा संचालित योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, मल्टी एक्टिविटी सेंटर की गतिविधियां, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण, नगरीय निकायों में सॉलिड बेस्ट प्रबंधन, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य, पीडीएस व्यवस्था, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विभागवार गहन समीक्षा की। बैठक में उपस्थित विधायकों ने संबंधित क्षेत्र में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय समस्याओं की ओर प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किये।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में विभागों द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया। साथ ही अधिकारियों की ओर से आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में इसका और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब के प्रकरणों, आबकारी एक्ट व एनपीडीएस एक्ट पर कार्यवाही और सड़क दुर्घटनाओं व चालानी कार्यवाही आदि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सभी एसडीएम एवं समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग श्री सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समय प्रातः 7.30 बजे से जिला न्यायालय दुर्ग के न्यू सभागार स्थल पर योग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार तथा कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी के अलावा जिला न्यायालय दुर्ग एवं कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग के अन्य न्यायिक अधिकारीगण न्यायिक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग के कौंसिल तथा जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष नीता जैन, सचिव श्री रविशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण सम्मिलित हुए।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त योग कार्यक्रम में सम्मिलितजनों को योगासन सिखाए जाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग भिलाई के श्री खुशहाल चंद्र चौहान एवं श्रीमती चंद्रकला चौहान मास्टर ट्रेनर को योग प्रशिक्षक के रूप में जिला न्यायालय परिसर, दुर्ग में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। मास्टर ट्रेनर के द्वारा उपस्थितजनों को योग के विभिन्न योगासन सिखाते हुए योग से होने वाले लाभों की जानकारी देकर तकनीक के साथ योगासन का अभ्यास करना सिखाया गया व उक्त सिखाये गये अभ्यास का नित-प्रतिदिन अभ्यास नियमित रूप से करने से स्वस्थ व निरोगी शरीर प्राप्त कर सकते हैं योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी उपयोगी है इससे शरीर लचीला बना रहता है संबंधी सलाह देते हुए इस तनाव भरे जीवन में तनाव से रहित जीवन जीने की कला योग से ही संभव है बताया गया। इन्होंने आगे बताया कि योग आज केवल भारत का ही नहीं वरन पूरे विश्व में किया जाता है और हमें गर्व है कि सारी दुनिया को योग जैसी जीवनदायिनी विचारधारा देने में भारत देश का अतुलनीय योगदान रहा है।जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में उपस्थितजनों को योगासन सिखाने आमंत्रित आर्ट ऑफ लिविंग भिलाई के उक्त मास्टर ट्रेनर श्री खुशहाल चंद्र चौहान एवं श्रीमती चंद्रकला चौहान को योगा के क्षेत्र में उनके योगदान / कार्यों के लिए एवं 21 जून 2024 को तत्संबंध में जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में आयोजित योग कार्यक्रम में उपस्थितजनों को योगा सिखाए जाने पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा इन्हें धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। साथ ही योगा दिवस पर योग प्रशिक्षक के द्वारा तकनीक के साथ सिखाये गये योगासन का अभ्यास नियमित रूप से करने की सलाह उपस्थितजनों को दी गयी।
- दुर्ग / एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा श्री रमेश देशलहरे पटवारी प.ह.नं. 5 ग्राम भेड़सर तहसील व जिला दुर्ग के विरुद्ध 3000 रूपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने एवं अपराध कायम किए जाने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1)(ख) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए श्री रमेश देशलहरे पटवारी पहन 5 ग्राम भेड़सर तहसील एवं जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री रमेश देशलहरे सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।
- -रागी डोसा एवं पास्ता के स्वाद का लुफ्त उठायादुर्ग, /उप मुख्यमंत्री एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा आज दुर्ग प्रवास के दौरान दुर्ग स्थित मिलेट कैफे का अवलोकन किया। उन्होंने कोदो-कुटकी एवं रागी से बने व्यंजनों के बारे में जानकारी ली और मिलेट्स कोदो, कुटकी और रागी आदि से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया और खुलकर सराहना की तथा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी बताया।इस मौके पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में मिलेट मिशन के अंतर्गत मिलेट उत्पादों के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोगों में मिलेट की मांग अब तेजी से बढ़ रही है। मिलेट्स कैफे के माध्यम से तैयार उत्पादों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है। यह महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि स्व सहायता समूह द्वारा मिलेट्स कैफे का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया गया है, ताकि लोग मिलेट्स से तैयार स्वादिष्ट पकवान का आनंद ले सकें। मिलेट्स से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन दोसा, इडली, चाउमीन, नूडल्स, पास्ता इत्यादि बनाया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस मौके पर कोदो, कुटकी एवं रागी से बने कुकीज बिस्कुट और बेल एवं जामुन से बने शरबत का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, पैकिंग पर ध्यान न दे। साथ ही उन्होंने वन विभाग के पुस्तकालय का भी अवलोकन किया और वहां उपस्थित छात्राओं से चर्चा की।इस दौरान विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर, विधायक गजेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, एडीएम श्री अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।



















.jpg)







