- Home
- छत्तीसगढ़
- -माना स्थित वृद्धाश्रम, बालगृह और नर्रा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गईरायपुर। रायपुर जिले के माना कैम्प में छत्तीसगढ़ के प्रथम वृद्धाश्रम की स्थापना करने वाले, छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य एवं प्रथम महासचिव , वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी स्व. कुलदीप निगम की 59 वी जयंती के अवसर पर आज राजधानी रायपुर सहित उनके गृह ग्राम नर्रा (महासमुन्द जिला) में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग एवँ मानसिक दिव्यांग बालगृह के बच्चों ने उनकी प्रतिमा एवँ फ़ोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों को श्री अजय मालू देवेन्द्र नगर के सौजन्य से जूस ,पैक खाद्य सामग्री पाउच, चॉकलेट एवं पाचक मुखवास का वितरण किया गया।इस अवसर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम , सचिव बिमल घोषाल, पारूल चक्रवतीर्, लीला यादव और वृद्धाश्रम तथा बालगृह के कर्मचारी उपस्थित थे।स्व. कुलदीप निगम की जयंती पर उनके पैतृक गांव नर्रा में स्थित शासकीय कुलदीप निगम उच्चतम माध्यमिक स्कूल में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुबोध तिवारी , समस्त शिक्षक एवँ विद्यार्थियों द्वारा कुलदीप निगम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
- -माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल की प्रतिमा का किया अनावरणरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बालोद जिले के ग्राम भरदा (टटेंगा) में स्वर्गीय माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण किया तथा माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने पार्क में पौधरोपण भी किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन के दौरान माता बिंदेश्वरी पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक 03.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा के उन्नयन की घोषणा की।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
- -बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग में होंगे प्रतिभागीरायपुर /राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से शुरू किया जाएगा। छत्तीसढ़िया ओलंपिक 6 चरणों में लगभग ढ़ाई महीने तक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।खेल विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर 2023 को होगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रभाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाल विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। file photo
- -राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना से अपने सपने किए साकाररायपुर । महासमुंद जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम पड़कीपाली में एक गृहणी श्रीमती रूक्मणी पटेल गौ-पालन कर परिवार को अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रही है। पड़कीपाली के प्रगतिशील सीमांत कृषक परिवार की श्रीमती रूक्मणी पटेल ने गृह कार्य के साथ-साथ अपने बचे हुए शेष समय का सदुपयोग कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग करने की ठानी। कृषक परिवार से संबंध होने एवं पूर्व से थोड़ा बहुत पशुपालन की जानकारी होने के कारण विभागीय कर्मचारियों से पशुपालन संबंधी योजनाओं की उनके द्वारा जानकारी ली गई, जिसमें उन्हे छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना उपयोगी एवं लाभप्रद लगा। इसके लिए विभाग से गौ पालन हेतु स्ववित्तीय आवेदन स्वीकृत करा कर दो गाय क्रय कर अपना डेयरी इकाई प्रारंभ की । इस कार्य में रुक्मणी पटेल के परिवार जनों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया।वे बताती हैं कि उनके द्वारा प्रारंभ किए डेयरी इकाई से प्रतिदिन लगभग 25 लीटर दूध उत्पादन होने लगा। 2-3 लीटर घरेलू उपयोग हेतु रखने के बाद शेष दूध को स्थानीय बाजार में 50 रूपये प्रति लीटर की दर से बेचकर प्रतिमाह करीब बीस हजार रूपये का शुद्ध लाभ होने लगा। उनके द्वारा घरेलू उपयोग हेतु रखे गये दूध से घी और दही बनाकर प्रतिमाह लगभग 2000-3000 अतिरिक्त आय भी अर्जित होती रही।आज गौ पालन करते हुए श्रीमती रूक्मणी पटेल को लगभग डेढ़ वर्ष पूरे हो चुके है, इस दौरान उन्हें लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आय अर्जित कर परिवार को बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। परन्तु श्रीमती रूक्मणी पटेल इतने में ही संतुष्ट नहीं हुई, पशु पालन से लाभ को देखते हुए और अपनी आर्थिक स्थिति को और सृदृढ़ करने के उद्देश्य से डेयरी इकाई के लाभ का कुछ हिस्सा बचत करते हुए उनके द्वारा स्थानीय मांग के अनुसार इस वर्ष 8 बकरे-बकरियों का क्रय किया गया है, जिससे निश्चय ही उन्हे आगामी वर्ष में और ज्यादा लाभ की उम्मीद है। राज्य डेयरी उद्यमिता योजना से श्रीमती रुक्मणी पटेल की यह सफलता निश्चित तौर पर महिला आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष सोपान सिद्ध हो रहा है। उनकी सफलता में राज्य सरकार की इस योजना का महती भूमिका है।
- दुर्ग /भारत सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने श्रेष्ठता योजना शुरू की है। इसे लक्षित क्षेत्र में हाई स्कूल के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना के रूप में जाना जाता है। इसका उद्देश्य है शिक्षा क्षेत्र में सेवा से वंचित अनुसूचित जातियों के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में अंतर को पाटने के लिए प्रतिभाशाली अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना ताकि भविष्य में वह अवसरों का लाभ उठा सके। परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को भारत के सीबीएसई से संबद्ध सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमी एवं 11वीं में सीधे प्रवेश दिया जाता है।इसमें प्रवेश हेतु राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA के माध्यम से परीक्षा ली जाती है इस वर्ष पूरे देश में 3000 छात्रों के लिए कक्षा नवमी एवं 11वीं में प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है।स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मांध्यम जेआरडी विद्यालय दुर्ग की छात्रा कुमारी संजना बांधे ने अपने मार्गदर्शिका शिक्षक श्रीमती उषा शर्मा के प्रयास से पूरे भारत में पांचवा रैंक हासिल किया है जो जिले की एक उपलब्धि है। कुमारी संजना के पिता श्री सुखसागर बांधे एवम् माता श्रीमती सुषमा बांधे पिसेगांव के एक पोल्ट्री फार्म में मजदूरी करते है।संजना की बड़ी बहिन निकिता बांधे कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत है। कु. संजना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मार्गदर्शिका शिक्षक श्रीमती उषा शर्मा को देते हुए बताया कि गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान सामान्य ज्ञान एवम् करंट अफेयर के प्रश्नों का अध्ययन उनके द्वारा टैबलेट के माध्यम से नियमित रूप से 6 घंटा किया जाता रहा है।इसके लिए उन्होंने समग्र शिक्षा दुर्ग का भी आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर में उसे टैबलेट पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया था। मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में प्रारंभिक तौर पर उन्होंने शाला के दो छात्राओं कुमारी संजना बांधे एवं ऐश्वर्या कोसले को प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि की।उन्हें परीक्षा केंद्र ज्ञान गंगा स्कूल रायपुर में परीक्षा हेतु सम्मिलित किया गया जिसमे संजना ने 5 वाँ तथा निकिता ने 1565 वां रैंक हासिल किया है।उन्होंने बताया कि वाराणसी के अजय सर से उन्हें नियमित रूप से अभ्यास हेतु गत वर्ष के प्रश्नों को उपलब्ध कराया गया।उन्ही प्रश्नों का अभ्यास करते हुए उनके द्वारा बच्चों का स्पीड टेस्ट लिया जाता था ताकि बच्चों में जल्द से जल्द प्रश्नों को हल करने की क्षमता विकसित हो। सामान्य ज्ञान एवम् करंट अफेयर के प्रश्नों के लिए उन्होंने नेट की मदद ली है। इस वर्ष उनके द्वारा ग्यारहवीं के 10 तथा नवमी के 10 बच्चों को इस प्रतियोगी प्रतीक्षा में सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है।बच्चों की इस उपलब्धि के लिए जिले के कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल,राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के सहायक संचालक डॉ एम सुधीश ,सहायक संचालक डॉ बी रघु,स्वामी आत्मानंद जे आर डी उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय दुर्ग की प्राचार्य श्रीमती संगीता नायर, एडीपीओ जे मनोहरन,डीएमसी श्री सुरेंद्र पांडेय,एपीसी श्री विवेक शर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव,शाला परिवार के श्री आर के दुबे ,श्री अनिल गौतम,श्री सतीश जोशी तथा श्री कृतार्थ दुबे ने विशेष रूप से बधाई दी है।
-
-महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
भिलाई निगम/ नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज दिन भर अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया। सर्वप्रथम डी मार्ट गौठान से वृक्षारोपण की शुरुआत हुई। नेहरू नगर जीई रोड, एसएलआरएम सेंटर बैकुंठ धाम, बैकुंठ धाम तालाब, जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स, महादेव गार्डन, सुपेला से गदा चौक, खुर्सीपार आईटीआई मैदान, नेशनल हाईवे के किनारे, खुर्सीपार गेट, हुडको स्थित तालाब एवं खेल मैदान में महापौर एवं आयुक्त ने पौधे रोपित किए। वृक्षारोपण को लेकर लोगों में आज अलग ही उत्साह नजर आया। सामाजिक संस्थान, विभिन्न कॉलोनी क्षेत्र, प्रधानमंत्री आवास के रिक्त भूमि में, आंगनबाड़ी केंद्रों में, भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत रिक्त भूमि में, मुख्य सड़कों के किनारे आदि में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के लिए जहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे वहां पर ट्री गार्ड लगाया गया, जहां पर फेंसिंग एरिया था वहां पर सुरक्षित तरीके से पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण के लिए खाद का भी उपयोग किया गया, राजीव युवा मितान क्लब का भी वृक्षारोपण में अमूल्य सहयोग रहा। वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर नीरज पाल ने कहा कि भिलाई शहर को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें परंतु उसे सुरक्षित रखने एवं संरक्षित रखने का संकल्प भी इसी के साथ ले। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही इसकी जिम्मेदारी भी होनी चाहिए ताकि पौधे उचित देखभाल के सहारे वृक्षों के रूप में तब्दील हो सके। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं वातावरण के अनुकूलन को देखते हुए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। सभी को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे रोपित करना चाहिए। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आज 6000 से अधिक पौधे रोपित किए गए। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।दिव्यांग ने जुनून के साथ पौधे रोपित किए खुर्सीपार क्षेत्र में एक दिव्यांग ने पौधे रोपित करने के लिए अलग ही जुनून दिखाया। उन्होंने पौधारोपण करने के लिए अपने व्यस्ततम समय को छोड़कर खुर्सीपार आई टी आई मैदान के पास महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित के व्यास के साथ मिलकर पौधे रोपित किए। दिव्यांग युवक ने कहा कि पौधे को वृक्ष रूप में तब्दील करना अत्यंत आवश्यक है तथा हर किसी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने चाहिए और उसे सुरक्षित एवं संरक्षित रखना चाहिए।बालूराम वर्मा एवं राजेश्वर राव ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश पर्यावरण के क्षेत्र में अलग ही काम करने का जुनून लेकर चलने वाले बालूराम वर्मा एवं राजेश्वर राव को भिलाई का हर शख्स जानता है। इन्होंने पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। बालूराम वर्मा नगर पालिक निगम भिलाई के वृक्षारोपण मुहिम में शामिल हुए, राजेश्वर राव ने स्वयं वृक्ष का रूप धारण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जुड़ने का संदेश दिया।जारी रहेगा अभियान आज से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है यह अभियान वर्षा ऋतु में जारी रहेगा लक्ष्य के अनुरूप इस माह में वृक्षारोपण पूर्ण करने का कार्य लेकर भिलाई निगम चल रहा है। जहां भी रिक्त भूमि है एवं सड़कों के किनारे स्थान रिक्त हैं वहां पर वृक्षारोपण किया जाएगा। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं। भिलाई निगम के इस अभियान में सभी लोग जुड़कर पौधे रोपित कर रहे हैं।मार्केट क्षेत्रों में दुकानदारों ने वृक्षारोपण किया और लिया सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प मार्केट क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण किया गया इस दौरान सुपेला चौक से लेकर गदर चौक तक व्यापारियों ने पौधे रोपित किए और सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प उन्होंने लिया। दुकानों के सामने जो दुकान मालिक है उनको पौधे को वृछ के रूप में तब्दील करने की जिम्मेदारी दी गई है। व्यवसायियों ने भी कहा कि पौधे को वृक्ष ग्रुप में तब्दील किया जाएगा और पूरी जिम्मेदारी पौधों के देखभाल के लिए निभाएंगे। - -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप स्थानीय लोग अब खरीद सकेंगे गेड़ीबालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप बालोद जिले के सी-मार्ट में इस बार हरेली तिहार हेतु आम-नागरिकों के लिए गेड़ी विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है।उल्लेखनीय है कि हरेली तिहार के साथ गेड़ी चढ़ने की परंपरा अभिन्न रूप से जुड़ी हुई है। त्यौहार के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी परिवारों द्वारा गेड़ी का निर्माण किया जाता है, परिवार के बच्चे और युवा गेड़ी का जमकर आनंद लेते हैं। गेड़ी चढ़कर ग्रामीण-जन और कृषक-समाज वर्षा ऋतु का स्वागत करता है। वर्षा ऋतु में के दौरान गांवों में सभी तरफ कीचड़ होता है, लेकिन गेड़ी चढ़कर कहीं भी आसानी से आया-जाया जा सकता है। गेड़ियां बांस से बनाई जाती है। दो बांस में बराबरी दूरी पर कील लगाई जाती है। एक और बांस के टुकड़ों को बीच से फाड़कर उसे दो भागों में बांटा जाता है, उसे रस्सी से फिर से जोड़कर दो पउवा बनाया जाता है। यह पउवा असल में पैरदान होता है, जिसे लंबाई में पहले काटे गए दो बांसों में लगाई गई कीलों के ऊपर बांध दिया जाता है। गेड़ी पर चलते समय रच-रच की ध्वनि निकलती है, जो वातावरण को और आनंददायक बना देती है।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संघ द्वारा विगत 4 जुलाई से जारी हड़ताल वापस ले ली गयी है। हड़ताल पर गए सभी कर्मचारी कार्य पर वापस लौट गए हैं। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों के विषय में विस्तार से चर्चा की और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत मांगों पर मुख्य सचिव द्वारा परीक्षण पश्चात आवश्यक कार्यवाही किये जाने आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री का प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से प्रांताध्यक्ष श्री आलोक मिश्रा, श्री ओपी शर्मा, श्री अश्वनी गुर्देकर, श्री एस पी देवांगन, श्री सतीश पसेरिया, श्री अनिल गढ़ेवाल, श्री तिनेन्द्र साहू, श्री समीर सेन सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
-
महाविद्यालयीन छात्रों ने ली मतदाता शपथ
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों के कौशल प्रशिक्षण हेतु काउन्सलिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को सहायक संचालक कौशल विकास द्वारा आगामी निर्वाचनों सहित सभी निर्वाचनों में मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में बड़े उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरों के साथ-साथ ग्रामीणजन भी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो रहे है। आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के बच्चों ने भी मतदाता शपथ ली। संकुल केन्द्र सारधा के अन्तर्गत् पूर्व मा.शाला कड़ार, सारधा एवं कुआँ गांव में मतदाता जागरुकता रैली और रंगोली का आयोजन किया गया । -
रायपुर/ सक्रिय जनसहभागिता एवं पर्यावरण जागरूकता के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर को सुन्दर, स्वच्छ, हरित स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से रायपुर जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल पर नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर जिला शिक्षा कार्यालय के साथ मिलकर लिये गये संकल्प के अनुरूप राजधानी शहर में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं, शिक्षक - शिक्षकाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर, एनजीओ संगठनों के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से चलाये जा रहे सघन पौधरोपण अभियान ( दिनांक 1 से 9 जुलाई 2023 ) के अन्तर्गत आज अंतिम नवें दिन पचपेढ़ी नाका से देवपुरी के सामने के मार्ग विभाजक तक के मध्य हरियाली बिखेरने का कार्य किया गया. रायपुर ग्रामीण विधायक एवं श्री सत्यनारायण शर्मा एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 एवं जोन क्रमांक 10 सहित नगर पालिक निगम मुख्यालय उद्यानिकी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्वर्गीय श्रीराम शर्मा मिन्टू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरतराई एवं आदित्य पब्लिक स्कूल डुमर तराई के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र - छात्राओं, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर एनजीओ संगठनों, पर्यावरण विशेषज्ञगणों के साथ मिलकर पचपेढ़ी नाका से लेकर देवपुरी तक के मध्य के मार्ग विभाजक के मध्य के क्षेत्र को हरा -भरा बनाने सामूहिक पौधरोपण कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से राजधानी वासियों को स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक सन्देश दिया एवं सभी नगरवासियों से रायपुर शहर में अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षित स्थानों पर पौधे रोपित कर रोपित किये गये प्रत्येक पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल करने का संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लेने का आव्हान किया.रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने राजधानी शहर रायपुर के प्रमुख मार्गो के विभिन्न मार्ग विभाजक के मध्य दिनांक 1 जुलाई से 9 जुलाई तक एनजीओ के स्वयंसेवकों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से सघन पौधरोपण अभियान चलाये जाने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम मुख्यालय उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों, जोन कमिश्नरगणों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं, एनजीओ संगठनों के स्वयंसेवकों, जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदगणों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ सघन पौधरोपण अभियान में उनकी सक्रिय सहभागिता के सतत प्रयासों को सराहा. सामूहिक पौधरोपण अभियान के दौरान डुमरतराई के विद्यालयीन छात्र - छात्राओं ने "सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार" " प्रकृति का न करें हरण, आओ बचायें पर्यावरण" के मनोहारी स्लोगन लहराकर पर्यावरण हितैषी जयघोष से आकाश को गुंजायमान कर दिया.
-
बिलासपुर। व्यापार विहार में व्यापारी के कार से 5 लाख की उठाईगीरी हो गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें घटनास्थल पर 5 लोग नजर आ रहे हैं। इनमें से एक ने कार का शीशा तोड़ा और दूसरे ने जाकर रुपयों से भरा बैग निकाला और झोले में डाला। इसके बाद सभी ऑटो से भाग निकले। बिलासपुर व रायपुर रेलवे स्टेशन पर इनका फुटेज आया है। बिलासपुर से मेल से गए। पुलिस पीछा करते रायपुर तक पहुंचकर पतासाजी में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई। कवर्धा जिले के भगतपुर पांडातराई निवासी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी पिता द्वारिका प्रसाद (32) ट्रांसपोर्ट हैं। शनिवार को बिलासपुर आए थे। तिफरा के झांझरिया ट्रैवल से उन्होंने ट्रांसपोर्टिंग का 5 लाख कैश लिया और किश्त पटाने व्यापार विहार के बैंक जाने के लिए निकले। बड़ी मार्केट के पास उन्होंने कार खड़ी की और एक स्टेशनरी दुकान में बच्चों के सामान लेने चले गए। लौटे तो कार की कांच टूटी हुई थी और भीतर से पैसे गायब थे।
-- -
भिलाई। भिलाई के सभी मार्केट और संवेदनशील एरिया सीसीटीवी से लैस होंगे। 46 स्थानों पर 200 कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इससे पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। सीसीटीवी की मदद से खासतौर पर अपराध नियंत्रण में बहुत मदद मिलेगी।
अपराधी और शरारती तत्वों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई सहित राज्य के सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाने के साथ साथ आधुनिक शौचालय बनाने और रोशनी की व्यवस्था की घोषणा की है। इस पर भिलाई निगम प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।
मेयर नीरज पाल ने बताया, प्रोजेक्ट 2.95 करोड़ का है। शहर के 46 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। बाजारों के अलावा अपराध नियंत्रण के हिसाब से पुलिस प्रशासन की ओर से सुझाए गए संवदेनशील क्षेत्रों को भी इसमें कवर करेंगे। इसके लिए ट्यूबलर पोल लगाए जाएंगे। जरूरत पडऩे पर बिजली कंपनी के पोल का भी उपयोग करेंगे। कैमरे लगाने 6.97 लाख से 45 नग ट्यूबलर पोल खरीदी का टेंडर बुलाया है।
इन बाजारों में लगेंगे कैमरे
पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, लिंक रोड, पावर हाउस सब्जी मंडी, उत्तर गंगोत्री, दक्षिण गंगोत्री, विश्वकर्मा मार्केट, आकाशगंगा सब्जी मंडी, विष्णु केवट सब्जी मंडी, राधिका नगर, नेहरू नगर, कोसा नगर, प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम, अन्नपूर्णा मार्केट, महात्मा गांधी मार्केट, फलमंडी, पावर हाउस इंदिरा मार्केट, रविशंकर शुक्ल मार्केट, शास्त्री मार्केट खुर्सीपार के सभी मार्केट, टाउनशिप और हुडको के मार्केट, वैशाली नगर गोल मार्केट, गुरुनानक मार्केट आदि क्षेत्र में कैमरे लगेंगे। -
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी सेक्टर-1, स्ट्रीट नं 2, क्वार्टर नं नो 12/बी निवासी रामकरण तिवारी उम्र 76 वर्ष का शनिवार को सेक्टर 9 हास्पिटल में निधन हो गया। वे अतुल, प्रभात व संजय तिवारी के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया गया।
-
जशपुरनगर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित 5 दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का आयोजन 7 अगस्त से 11 अगस्त तक कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। अब जिले के युवा जशपुर में ही फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। जिले के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 5 दिवसीय कोर्स पूरी तरह निशुल्क एवं आवासीय होगा। प्रतिभागियों को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से आए प्रशिक्षकों के द्वारा फिल्में कैसे बनती हैं, सिनेमा इतिहास के चयनित विषय, फिल्मों के प्रकार- फीचर फिल्में, लघु फिल्में, एनिमेशन, डॉक्यूमेंट्री, फिल्म शैली में चयनित विषय, लघु फिल्म विश्लेषण, सामान्य स्क्रीनिंग आदि की जानकारी के साथ इससे संबंधित कलाएं सिखाई जाएंगी। संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है तथा जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 50 होगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में 4 मार्च को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन में पत्रकार, यूट्यूबर्स, ब्लॉगर और डिजिटल कंटेंट्स पर कार्य करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे एवं जिला प्रशासन जशपुर के द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आवेदन हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह गूगल लिंक जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न न्यूज वेबपोर्टल में भी यह आवेदन का लिंक उपलब्ध है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक होगी। इच्छुक प्रतिभागी इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदित अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सूचनाएं दी जाएंगी।
-
मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,
युवाओं को रोजगार का मिलेगा सुनहरा मौका
मोहला । कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले में 14 जुलाई को जनपद पंचायत मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी के कार्यालय परिसर में बृहद मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील किया गया है कि बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर भविष्य उज्जवल करें। 14 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडग़ांव तथा सिपेट रायपुर द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
प्लेसमेंट कैंप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुडगांव द्वारा दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका मिलेगा। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं 18 से 20 वर्ष आयु निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 2 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बेरोजगारी भत्ता में पंजीकृत युवाओं के अलावा अन्य आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।
मानदेय एवं अन्य अलाउंस इस प्रकार है प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 14 हजार। 200 रुपिए प्रतिमाह एवं अतिरिक्त अटेंडेंस बोनस 1300 रुपिया, प्रतिमाह 100% अटेंडेंस के लिए दिया जाएगा। इसी प्रकार मासिक शिफ्ट बी शिफ्ट के लिए 60 प्रतिदिन, सी शिफ्ट के लिए 80 प्रतिदिन दिया जाएगा।
सेमेस्टर बोनस 24 सौ रुपिया 03 से कम अवकाश होने पर दिया जाएगा। अन्य सुविधा ब्रेकफास्ट, लंच, पुस्तकें अन्य कोर्स संबंधी सामग्री, यूनिफार्म कोर्स के दौरान दो बार देय होगा। ड्राइविंग लाइसेंस वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी श्री अजय मिश्रा एडवाइजर +91-8826252532 से संपर्क कर सकते हैं।
इसी तरह केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैंप में युवाओं को रोजगार का मौका उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए निर्धारित योग्यता 50% साथ दसवीं पास एवं 18 से 35 वर्ष आयु निर्धारित किया गया हैं। प्रशिक्षण अवधि 3 माह की होगी। इसके लिए बेरोजगारी भत्ता में नाम दर्ज होना आवश्यक है। यहां प्रदाय अन्य सुविधाएं इस प्रकार से है प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने और ट्रेनिंग संबंधी कीट निःशुल्क दी जाएगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्य में प्राइवेट नौकरी निश्चिता से प्रदाय की जाएगी। इसके लिए श्री प्रीतम चक्रधारी तकनीकी सहायक सिपेट रायपुर का मोबाइल नंबर +91-9074507225 से संपर्क कर सकते हैं। काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले आवेदकों को संबंधित अहर्ता संबंधी समस्त प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है। प्लेसमेंट कैंप आयोजन के लिए निर्धारित समय विकासखंड मोहला व मानपुर में निर्धारित तिथि को 10:00 बजे से एवं अंबागढ़ चौकी में 1 बजे से निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि व समय अनुसार प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। -
ग्रामीण परिदृश्य में हो रहा सकारात्मक बदलाव
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना से गांवों में ग्रामीणों को रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर मिलने लगे हैं। महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह में अग्रसर हो रही हैं। गांवों को उत्पादन का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। ग्रामीणजन रीपा के माध्यम से अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बदलाव के लिए पूरे मनोयोग से जुट गए हैं।
गरियाबंद ज़िले के फ़िंगेश्वर ब्लॉक में ग्राम पंचायत श्यामनगर स्थित रीपा में सिलाई यूनिट की स्थापना की गई है। यूनिट की स्थापना से लगभग 50 ग्रामीणों को रोज़गार मिला है, साथ ही यहां कार्यरत् महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए 14 हजार यूनिफार्म सिलाई का आर्डर दिया है। रीपा में समूह के सदस्यों द्वारा हथकरघा, अगरबत्ती निर्माण, धोबी का भी कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने, लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना प्रारंभ किया गया है। राज्य सरकार द्वारा छोटे-छोटे उद्योग धंधों के लिए रीपा में पानी, बिजली, जमीन जैसी सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। रीपा के माध्यम से गांव के लोगों को जरूरी वस्तुएं आस-पास उपलब्ध हो रही हैं, जिसके कारण अब उन्हें दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ता। उत्पादों की अच्छी गुणवत्ता के कारण आसपास के शहर-गांवों से सप्लाई के आर्डर मिलने प्रारंभ हो गए हैं। व्यवसायिक गतिविधियों को रीपा के साथ जोड़कर संरक्षित करने के साथ ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित होने से लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी प्राप्त हो रहे हैं। वही पारंपरिक गतिविधियों के संचालन से ग्रामीणों के आयसंवर्धन में भी महती भूमिका निभा रही है। - - तीन दशक में 7.27 लाख लोगों की आंखों में लौटाई रोशनीराजनांदगांव ।अंधत्व निवारण को लेकर तीन दशक से काम करने वाली शहर की समाजसेवी संस्था उदयाचल को लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिलने जा रही है। वर्ष 1993 से आंखों से जुड़ी हर तरह की बीमारियों का निश्शुल्क संपूर्ण उपचार करने इस संस्था को यह सम्मान 71 हजार 500 आपरेशन व 58 हजार 510 लैंस रोपण के कीर्तिमान के लिए दिया जा रहा है। इतना ही नहीं संस्था ने इस अवधि में सात लाख 27 हजार से अधिक नेत्र रोगियों का वाह्य उपचार भी किया है। रविवार को लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड संगठन की टीम संस्था परिसर में शाम 4.30 बजे महापौर हेमा देशमुख के आतिथ्य में आयोजित समारोह में यह सम्मान सौंपने आ रही है।उदयाचल की स्थापना वर्ष 1968 में धर्मार्थ संस्था के रूप में की गई थी। शुरुआत में यह शिविरों के माध्यम से लोगों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवा दे रही थी। अस्पताल बनाकर 1993 से अंधत्व निवारण अभियान शुरू किया गया। छह विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 70 कर्मचारियों की टीम के साथ यह संस्था आंखों से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का संपूर्ण उपचार निश्शुल्क करती है। इसमें आपरेशन, लैंस, आवास, भोजन, दवा, चश्मा आदि भी निश्शुल्क ही दिया जाता है।दो माह पहले लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने इस कीर्तिमान के साथ संस्था की कार्यशैली का भी अवलोकन किया। उसे प्रमाणित पाए जाने के बाद रिकार्ड में शामिल किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उदयाचल ने काफी कम समय में लैंसरोपण के रूप में दृष्टिहीनता के खिलाफ सराहनीय कार्य किया है। राजनांदगांव जैसे छोटे शहर में 30 वर्षों में सवा सात लाख से अधिक लोगों की वाह्य जांच व उपचार भी अपने आप में बड़ा कार्य है। लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड संगठन द्वारा इसी प्रतिबद्धता का सम्मान मिलने जा रहा है।पद्मश्री, डा. पुखराज बाफना, संरक्षक, उदयाचल ने कहा- स्थापना के दिन से ही उदयाचल संस्था समाज की सेवा में लगी है। समय के साथ सेवा के स्वरूप को हमने बदला। यही कारण है कि काफी कम समय में संस्था ने उपचार, आपरेशन व अंधत्व निवारण से जुड़े हर कार्य में कीर्ति प्राप्त की। लंदन के संगठन द्वारा इसी समर्पण का सम्मान किया जा रहा है। यह पूरी संस्कारधानी के लिए गौरव की बात है।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। सभी पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियां कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को ही विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रभारी की घोषणा की है। वहीं आज पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों की नियुक्ति भी कर दी है। 31 सदस्यीय इस समिति में सांसद विजय बघेल को संयोजक बनाया गया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा तो सहसंयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है।देखें समिति में और किन्हें शामिल किया गया है-
- -जशपुर के पाठ क्षेत्र मिर्च की खेती के लिए प्रसिद्धरायपुर ।जशपुर के किसान काजू, नाशपत्ती, लीची, चाय के खेती के साथ, पत्थलगांव क्षेत्र में टमाटर, बगीचा के पाठ क्षेत्रों में हरी मिर्च और टाऊ एवं आलू की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है। ग्राम पंचायत मनोरा में उजाला स्व-सहायता समूह की महिलाएं मिर्च की खेती कर रही हैं। अब महिलाएं स्व-रोजगार की राह में चलकर आत्मनिर्भर बनती चली जा रही है। समूह की महिलाएं मिर्च की खेती करके अपने परिवार के पालन-पोषण में सहयोग कर पा रही है।जशपुर जिला प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण जिला माना जाता है। यहां पर सुन्दर हरे-भरे पेड़-पौधे, नदी-नाले, पहाड़, झरने सहज ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। गर्मी के मौसम के लिए जशपुर जिला छुट्टी बिताने के लिए प्राकृतिक दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छी जगह है। हरियाली होने के कारण यहां का तापमान गर्मी के मौसम में लोगों के लिए उपयुक्त रहता है और अधिक गर्मी भी नहीं पड़ती है। पाठ क्षेत्र हरी मिर्ची की पैदावार के लिए जाना जाता है और यहां पर मिर्च की खेती व्यापक पैमाने पर की जाती है। जशपुर का मिर्च रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग सहित बड़े शहरों एवं उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली जैसे बड़े राज्यों में बड़ी संख्या में निर्यात किया जाता है। मिर्च की खेती से जशपुर के किसान आर्थिक रूप से सक्षम बनते जा रहे हैं और अपने परिवार के साथ अच्छे से जीवन व्यतीत कर रहें हैं।इसी कड़ी में जशपुर जिले के उजाला महिला स्व-सहायत समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित मिर्च का स्थानीय बाजार सहित जिले के बाहर भी मांग बड़ी मात्रा की जा रही है, जिससे मिर्च की विक्रय बढ़ती जा रही है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं अब तक 8 क्विंटल मिर्च की बिक्री कर चुकी है और मिर्च के विक्रय से लगभग 64 हजार रुपये की आमदनी प्राप्त कर चुकी हैं।
- दुर्ग 0 / जिले में 1 जून से 8 जुलाई तक 175.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 280.0 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 60.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 239.2 मिमी, तहसील धमधा में 100.9 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 181.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 194.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 8 जुलाई को तहसील दुर्ग में 1.0 मिमी, तहसील धमधा में 0.0 मिमी, तहसील पाटन में 7.4 मिमी, तहसील बोरी में 3.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 7.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 6.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।file photo
- -स्वर्गीय श्रीमती वर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलिदुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पाटन के ग्राम बटंग पहुंचकर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पूर्व राजप्रधान दुर्ग राज श्री अरूण कुमार वर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती रेखा वर्मा के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती रेखा वर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने श्री अरूण वर्मा और उनके शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी।मुख्यमंत्री श्री बधेल कार्यक्रम के पहुचे मेहमानों औऱ ग्रामीण जनों से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात कर सभी से उनका हाल पूछा औऱ खेती बाड़ी व फसल बोनी के सम्बंध में चर्चा की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि , कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा, एस पी श्री शलभ सिन्हा व अन्य विभागीय अधिकारी गण औऱ ग्रामवासी उपस्थित थे।
-
दुर्ग /आज 64 दुर्ग शहर विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवम सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सभी सुपरवाइजर, बीएलओ की समीक्षा बैठक ली गई। सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों अनुरुप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। विशेषकर टीजीटी, पीडब्लूडी वोटर के चिन्हांकन एवं बीएलओ एप में ऑनलाइन एंट्री हेतु निर्देशित किया गया। अपर कलेक्टर महोदय श्री अरविंद एक्का IAS की अध्यक्षता में भिलाई इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय में बीएलओ और सुपरवाइजर की बैठक की समाप्ति उपरांत सभी को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई गई।
- -खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने का लगातार किया जा रहा है प्रयास - मुख्यमंत्री भूपेश बघेलरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी स्टेडियम के अंतर्गत स्थित खेलो इंडिया मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम हाॅल सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास, भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उप मुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी शामिल रहे।जिले में कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम अम्बिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की, सभापति श्री अजय अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अधिकारी-कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार खेल व शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए लगातार सार्थक प्रयास राज्य शासन द्वारा किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने क्षेत्रवासियों को सुसज्जित व सर्वसुविधायुक्त इनडोर स्टेडियम मिलने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने खेल प्रेमियों के लिए इसे बहुत ही सुंदर उपहार बताया। उन्होंने कहा खेल, समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है और इससे निसंदेह नगर वासियों को लाभ प्राप्त होगा।लोकार्पण तथा शिलान्यास के प्रमुख कार्य-मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां 4 करोड़ 37 लाख 64 हजार रुपये की लागत से निर्मित इस सर्वसुविधायुक्त मल्टीपरपज इण्डोर हॉल का लोकार्पण किया। जहां खिलाड़ियों हेतु 04 बैडमिंटन कोर्ट, 03 टेबल टेनिस, बास्केट बॉल एवं व्हॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा है। हॉल का आकार 150.00×65.00 फिट है। मल्टीपरपज इंडोर हॉल में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों हेतु पृथक-पृथक चेजिंग रूम, वॉशरूम, क्लॉक रूम, खेल उपकरण कक्ष, प्रथम तल में सीटिंग एरिया उपलब्ध है। यहां भविष्य हेतु स्कवैश कोर्ट, शूटिंग रेंज इत्यादि की भी योजना है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर तथा निम्हा में 6 करोड़ 86 लाख 11 हजार की लागत से निर्मित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया। वहीं 5 करोड़ 39 लाख 47 हजार रुपए के लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के कार्यों में 3 करोड़ 39 लाख 22 हजार रुपए से महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में एक करोड़ 25 हजार रुपए की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य तथा नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के समस्त वार्डो में एक करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य शामिल है।
- -स्कूल बस और यात्री बस में लगेंगे जीपीएस और पैनिक बटन-कमांड सेंटर तैयार: जीपीएस से आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश और बसों के रूट की मिलेगी पल-पल की जानकारी-आपातक़ालीन स्थिति में पैनिक बटन दबाने से मिलेगी पुलिस सहायतारायपुर /छत्तीसगढ़ में यात्री बसों में महिलाओं एवं स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पैनिक बटन लगाने की तैयारी है। पैनिक बटन लगने से बस में किसी प्रकार की दुर्घटना, छेड़छाड़ होने पर पैनिक बटन दबाने से तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी। इसके साथ ही बसों का लोकेशन, स्पीड आदि का भी पता चलता रहेगा। इससे चालकों की मनमानी पर रोक लगने के साथ हादसे की आशंका भी कम हो जाएगी। जीपीएस सिस्टम का कंट्रोल रूम डायल 112 के कार्यालय में बनाया गया है।परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यवस्था के शुरू होने से जनता को किसी तरह के खतरे तथा अनहोनी से निपटने में काफी सहूलियत होगी। वर्तमान में प्रदेश में कुल 12 हजार बसें संचालित हो रही हैं, जो अलग-अलग रूट से प्रदेश के कोने-कोने तक जा रही हैं। इसी तरह राज्य में लगभग 6000 स्कूल बस भी संचालित है। बसों में पैनिक बटन और जीपीएस के लगने से बसों की पल-पल की जानकारी मिलेगी।गौरतलब है कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नवीन व्यवस्था के तहत स्कूल बस के रूट में भी मैप रहेगा ताकि स्कूल बस यदि बच्चों को लेकर निर्धारित रूट के अलावा कहीं जाये तो ऑटोमैटिक अलर्ट आ जाये। इसके लिए कंट्रोल रूम में शिफ्ट के हिसाब से चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जो लगातार सभी बस को मॉनिटर करते रहेंगे और इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस विभाग को सूचित करेंगे।बसों में लगेगा पैनिक बटन, दुर्घटना की तुरंत लगेगी जानकारीक्या है पैनिक बटनपैनिक बटन लगने से दुर्घटना या कोई समस्या होने पर बस में सवार यात्री पैनिक बटन को दबाएंगे। बटन के दबते ही पुलिस कंट्रोल रूम व परिवहन कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी और नजदीकी पुलिस थाने के कर्मचारी तुरंत बस तक पहुंचकर यात्रियों की मदद करेंगे।दिल्ली में हुए निर्भया प्रकरण के बाद से ही केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने के लिये निर्देश दिए थे ताकि इस तरह के प्रकरण की पुनरावृत्ति न हो। इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में निर्भया फण्ड के अंतर्गत सभी यात्री वाहनो को ट्रैक करने के लिए यात्री वाहनों में जीपीएस लगा कर व्हीकल ट्रैकिंग प्लेटफ़ार्म के माध्यम से ट्रैकिंग करने का निर्णय लिया गया। व्हीकल ट्रैकिंग सॉफ्टवेर को चिप्स के माध्यम से बनाया गया है और समस्त गाड़ी के लाइव ट्रैकिंग देखने और त्वरित कार्यवाही करने के लिए सिविल लाइंस रायपुर में स्थित डायल 112 भवन में ही कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है ।जानिए क्या है जीपीएसग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस एक ऐसा उपकरण है, जिसे अगर गाड़ी में फिट कर दिया जाए तो एक निर्धारित सर्वर पर गाड़ी का लोकेशन पता लगाया जा सकता है। जीपीएस सिस्टम लगने से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। बसों के सही रूट की जानकारी मिल सकेगी। महिला और बच्चों के सुरक्षा के लिए राज्य के सभी स्कूल बस और यात्री बस को पैनिक बटन सुसज्जित जीपीएस के माध्यम से मॉनिटर किया जायेगा। इसके लिए निर्भया कमांड सेंटर बन कर तैयार हो चुका है।वर्जनप्रदेश में चलने वाली निजी बसों में जीपीएस सिस्टम और पैनिक बटन लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे बस की पल-पल की जानकारी मिल सकेगी।
-दीपांशु काबरा, आयुक्त, परिवहन विभाग, छत्तीसगढ़ - -कोचियों को दिए गए अल्टीमेटम का कल आखिरी दिनरायपुर। बीते रविवार से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ असौंदावासियों का मोर्चा लगातार जारी है। किसानी के इस व्यस्त मौसम में भी वे रोज रैली निकाल चौकसी करने के साथ-साथ कोचियों को भी समझाईश दे रहे हैं। इस असामाजिक कृत्य से तौबा कर लेने की कोचियों को दिया गया अल्टीमेटम का कल रविवार को अंतिम दिन है । ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 कोचिये अभी भी चोरी छिपे अवैध शराब बेच रहे हैं । सर्वाधिक दिलचस्प बात तो यह है कि ग्रामीणों द्वारा मोर्चा खोलने के इतने दिन बाद भी शासन - प्रशासन का कोई जिम्मेदार नुमाइंदा अभी तक असौंदा नहीं पहुंचा है ।ज्ञातव्य हो कि खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 1600 की आबादी वाले इस ग्राम में तकरीबन 8 - 10 शराब कोचिये गली कूचों में सक्रिय थे जिसकी वजह से न केवल ग्राम का माहौल खराब था वरन् असौंदा सडक़ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसी के परिप्रेक्ष्य में बीते रविवार को असौंदा के ग्रामीणों व आसपास के ग्राम प्रमुखों की बैठक आहूत की गयी थी । बैठक में इसके खिलाफ मोर्चा खोलने के निर्णय के साथ - साथ कोचियो को आसन्न रविवार तक इस असामाजिक कृत्य से तौबा कर लेने हेतु समय देने सहमति बनी थी ।बैठक में शराब के खिलाफ ग्रामीणों के आक्रोश व एकजुटता को देखते हुये ग्रामीणों ने महिलाओं को समर्थन दे उनके साथ मोर्चा खोल दिया था और तब से खेती के इस व्यस्त मौसम में भी रोजाना रैली निकाल चौकसी करने के साथ - साथ कोचियों को भी समझाईश दे रहे हैं । ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम में खुले आम अवैध शराब बिक्री का धंधा तो बंद हो गया है पर 2 - 3 कोचिये अभी भी गुपचुप रुप से अवैध शराब बेच रहे हैं और एक कोचिया द्वारा तो ग्राम के बाहर भाठापारा शाखा नहर में असौंदा के नहर पार में शराब बेचना शुरू कर दिया है जहां शाम ढले पियक्कड़ों की भीड़ जुट रही है । ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी है और वे इन कोचियो को समझाईश पर समझाईश देने के साथ उनको दिये गये अल्टीमेटम के अंतिम दिन बीतने का इंतजार कर रहे हैं । अल्टीमेटम की अवधि खत्म होने के बाद वे समीक्षा कर आगामी रुख़ का निर्णय करेंगे ।इधर शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को असौंदा व प्रभावित आसपास के ग्राम प्रमुखों द्वारा लगातार आद्यतन जानकारी पहुंचाई जा रही है व वे उन्हें गांधीवादी तरीके से संघर्ष जारी रखने प्रोत्साहित कर रहे हैं । सरपंच राजेश साहू सहित वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों , पूर्व सरपंचद्वय जितेन्द्र चंद्राकर व राजू टंडन , सिंचाई पंचायत के अध्यक्ष रहे मुरारी वर्मा व ग्राम प्रमुखों ने विश्वास व्यक्त किया है कि लगातार समझाईश के चलते अल्टीमेटम की अवधि समाप्ति के बाद लिप्त तत्वों द्वारा जनभावना का सम्मान करते हुये अवैध शराब बिक्री बंद कर दी जाएगी और वे आगे कोई कार्यवाही का मौका नहीं देंगे।