विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पौधरोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश
रायपुर/ सक्रिय जनसहभागिता एवं पर्यावरण जागरूकता के माध्यम से राजधानी शहर रायपुर को सुन्दर, स्वच्छ, हरित स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से रायपुर जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल पर नगर पालिक निगम रायपुर, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर जिला शिक्षा कार्यालय के साथ मिलकर लिये गये संकल्प के अनुरूप राजधानी शहर में जनप्रतिनिधियों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं, शिक्षक - शिक्षकाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर, एनजीओ संगठनों के स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से चलाये जा रहे सघन पौधरोपण अभियान ( दिनांक 1 से 9 जुलाई 2023 ) के अन्तर्गत आज अंतिम नवें दिन पचपेढ़ी नाका से देवपुरी के सामने के मार्ग विभाजक तक के मध्य हरियाली बिखेरने का कार्य किया गया. रायपुर ग्रामीण विधायक एवं श्री सत्यनारायण शर्मा एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 6 एवं जोन क्रमांक 10 सहित नगर पालिक निगम मुख्यालय उद्यानिकी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्वर्गीय श्रीराम शर्मा मिन्टू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरतराई एवं आदित्य पब्लिक स्कूल डुमर तराई के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र - छात्राओं, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर एनजीओ संगठनों, पर्यावरण विशेषज्ञगणों के साथ मिलकर पचपेढ़ी नाका से लेकर देवपुरी तक के मध्य के मार्ग विभाजक के मध्य के क्षेत्र को हरा -भरा बनाने सामूहिक पौधरोपण कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से राजधानी वासियों को स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक सन्देश दिया एवं सभी नगरवासियों से रायपुर शहर में अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षित स्थानों पर पौधे रोपित कर रोपित किये गये प्रत्येक पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल करने का संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लेने का आव्हान किया.रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने राजधानी शहर रायपुर के प्रमुख मार्गो के विभिन्न मार्ग विभाजक के मध्य दिनांक 1 जुलाई से 9 जुलाई तक एनजीओ के स्वयंसेवकों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से सघन पौधरोपण अभियान चलाये जाने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम मुख्यालय उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों, जोन कमिश्नरगणों, विद्यालयीन छात्र - छात्राओं, एनजीओ संगठनों के स्वयंसेवकों, जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदगणों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ सघन पौधरोपण अभियान में उनकी सक्रिय सहभागिता के सतत प्रयासों को सराहा. सामूहिक पौधरोपण अभियान के दौरान डुमरतराई के विद्यालयीन छात्र - छात्राओं ने "सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार" " प्रकृति का न करें हरण, आओ बचायें पर्यावरण" के मनोहारी स्लोगन लहराकर पर्यावरण हितैषी जयघोष से आकाश को गुंजायमान कर दिया.
Leave A Comment