भिलाई में 46 स्थानों पर लगेंगे 200 कैमरे, हर गतिविधि पर रहेगी पुलिस की नजर
भिलाई। भिलाई के सभी मार्केट और संवेदनशील एरिया सीसीटीवी से लैस होंगे। 46 स्थानों पर 200 कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इससे पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। सीसीटीवी की मदद से खासतौर पर अपराध नियंत्रण में बहुत मदद मिलेगी।
अपराधी और शरारती तत्वों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई सहित राज्य के सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाने के साथ साथ आधुनिक शौचालय बनाने और रोशनी की व्यवस्था की घोषणा की है। इस पर भिलाई निगम प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।
मेयर नीरज पाल ने बताया, प्रोजेक्ट 2.95 करोड़ का है। शहर के 46 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। बाजारों के अलावा अपराध नियंत्रण के हिसाब से पुलिस प्रशासन की ओर से सुझाए गए संवदेनशील क्षेत्रों को भी इसमें कवर करेंगे। इसके लिए ट्यूबलर पोल लगाए जाएंगे। जरूरत पडऩे पर बिजली कंपनी के पोल का भी उपयोग करेंगे। कैमरे लगाने 6.97 लाख से 45 नग ट्यूबलर पोल खरीदी का टेंडर बुलाया है।
इन बाजारों में लगेंगे कैमरे
पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, लिंक रोड, पावर हाउस सब्जी मंडी, उत्तर गंगोत्री, दक्षिण गंगोत्री, विश्वकर्मा मार्केट, आकाशगंगा सब्जी मंडी, विष्णु केवट सब्जी मंडी, राधिका नगर, नेहरू नगर, कोसा नगर, प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम, अन्नपूर्णा मार्केट, महात्मा गांधी मार्केट, फलमंडी, पावर हाउस इंदिरा मार्केट, रविशंकर शुक्ल मार्केट, शास्त्री मार्केट खुर्सीपार के सभी मार्केट, टाउनशिप और हुडको के मार्केट, वैशाली नगर गोल मार्केट, गुरुनानक मार्केट आदि क्षेत्र में कैमरे लगेंगे।
Leave A Comment