- Home
- छत्तीसगढ़
- - एसटीएफ का एक जवान शहीद, दो अन्य जवान घायलनारायणपुर। नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी "माड़ बचाओ अभियान: नक्सलवाद से माड़ को बचाओ" में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सली पीएलजीए मिलिट्री कम्पनी नम्बर 01 एवं माड़ डिविजन सप्लाई टीम के साथ हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 08 हथियारबंद और वर्दीधारी माओवादी मारे गए हैं।मृत नक्सलियों में 03 डी.व्ही.सी.एम., 03 पीपीसीएम माड़ डिवीजन पीएलजीए कंपनी नं. 01 के शामिल थे, वहीं 02 की पहचान होना शेष है । अभियान में एसटीएफ के जवान नितेश एक्का बहादुरी से नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए, दो अन्य जवान घायल हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर है ।मिली जानकारी के अनुसार माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्र में कोडमरका फरसबेड़ा के जंगलों में नारायणपुर पुलिस का नक्सल विरोधी "माड़ बचाओ अभियान" चलाया गया था । संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, कांकेर जिलो के एलिट फोर्सेस डीआरजी एवं एसटीएफ के साथ 53वी वाहिनी आईटीबीपी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल था।पुलिस के अनुसार कुल 05 दिनों तक यह अभियान चला। इसमें महिला कमांडो की विशेष भूमिका रही ।मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से 01 नग इंसास रायफल, 02 नग 303 रायफल, 03 नग 315 बोर रायफल, 01 नग बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया है।पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना।45 दिनों के अंदर नारायणपुर पुलिस के नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान की यह चौथी बड़ी सफलता है। कोडतामरका से पहले उत्तरी माड़ में काकुर, दक्षिणी माड़ में रेखावाया एवं पूर्वी माड़ क्षेत्र में ईरपनार -भट्बेड़ा में भी बड़ी सफलता मिली चुकी है ।बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों में प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत माड़ से नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से नारायणपुर पुलिस के द्वारा पिछले चार महीने से नक्सल विरोधी माड़ बचाओ अभियान संचालित किया जा रहा है। उपरोक्त सिलसिला में दिनांक 12 जून, 2024 को जिला नारायणपुर के माड़ क्षेत्र में माड़ डिवीजन के माओवादी कैडर एवं पीएलजीए कंपनी नंम्बर 01 के माओवादी कैडरों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था।पुलिस को माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा, आदिंगपार क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के तस्दीक हेतु दिनांक 12, 13 जून की मध्य रात्रि में नारायणपुर डीआरजी, दंतेवाडा डीआरजी, कांकेर डीआरजी, कोण्डागांव से डीआरजी, एसटीएफ बघेरा तथा आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा, आदिंगपार क्षेत्र में रवाना हुई थी।अभियान के दौरान दिनांक 15. जून को प्रात: करीबन 07:00 बजे कुतुल-फरसबेड़ा, और कोड़तामेटा के जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलो को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग की।पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों के द्वारा अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया इसके बाद रूक-रूक कर अलग-अलग टीमों के साथ दिन भर मुठभेड़ हुआ बाद खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलो व पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग गये।फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टास्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से कुल 08 वर्दीधारी नक्सलियों का शव तथा शव के पास से 01 नग इंसास रायफल, 02 नग 303 रायफल, 03 नग 315 बोर रायफल, 01 नग बीजीएल लांचर एवं भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दवाईयां सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिया जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य नक्सलियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना है।नारायणपुर पुलिस के नक्सल विरोधी "माड़ बचाओ अभियान" को एक सप्ताह के भीतर ये दूसरी बड़ी सफलता, एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी सफलता और 45 दिनों के भीतर चौथी बड़ी सफलता है। ज्ञात हो की हो की 30 अप्रैल काकुर में, 24 मई को रखवाया में, 8 जून को ईरपनार-भट्बेड़ा में इसी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिल चुकी है।40 साल से माड़ नक्सलवाद हिंसा व भय से ग्रस्त है लेकिन अब यहांॅ के मूलवासी, आदिवासी एवं ग्रामीण हिंसा, भय एवं नक्सलवाद से मुक्त माड़ की कल्पना कर रहे हैं। नक्सल विरोधी सफल अभियानों से विकास को गति मिल रही है। बल्कि आदिवासी, मूलवासी, ग्रामीणों को विचारों की अभिव्यक्ति मिल रही है।उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर श्री के0 एल0 ध्रुव एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि- इस ऑपरेशन के उपरांत नक्सलियों के कंपनी नम्बर 01 के गढ़ रहे माड़ डिवीजन कुतुल एरिया कमिटी के नक्सलियों में भय का माहौल है। माड़ क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते है नक्सली नेतृत्व इस ऑपरेशन उपरांत ग्रामीणों एवं अपने निचले कैडर को दोषारोपण कर रहे हैं। माड़ डिवीजन में नक्सलियों के अटैकिंग फ़ोर्स के स्तम्भ रहे कंपनी नम्बर 01, कुतुल एरिया कमिटी के ऊपर यह अब तक विगत ढेड़ माह के अन्दर दूसरा कड़ा प्रहार है।दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें चरमपंथी सिद्धांतों के आकर्षण से निकलना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके। हम उन सभी मूलवासियों से जो बाहरी विचारधारा और बाहर के नक्सली नेताओं के गलत प्रभाव में फंस गये हैं, अपील करते हैं कि वे नक्सलवाद को त्याग कर मुख्य धारा से जुड़े व हथियार और नक्सलवादी विचारधारा का त्याग व विरोध करें।मारे गये नक्सलियों के नाम व पद1. सुदरू, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 01/डीव्हीसीएम, 8 लाख इनामी2. वर्गेश, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 01/डीव्हीसीएम, 8 लाख इनामी3. ममता, सीवायपीसी- पीएलजीए कंपनी नं. 01/डीव्हीसीएम, 8 लाख इनामी4. समीरा, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 01, 8 लाख इनामी5. कोसी, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 01, 8 लाख इनामी6. मोती, पीपीसीएम- पीएलजीए कंपनी नं. 01, 8 लाख इनामीअन्य 02 मृत माओवादियों की पहचान कार्यवाही जारी है।उक्त मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के 01 जवान शहीद और 02 जवान घायल हुए है। घायल जवानों को उचित उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट कराकर ईलाज कराया जा रहा है, अभी घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।शहीद जवान का विवरण(01) एसटीएफ आरक्षक 606 नितेश एक्का उम्र 27 वर्ष निवासी जिला जशपुर।घायल जवानों का विवरण(01) एसटीएफ आरक्षक 1075 लेखराम नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी जिला धमतरी।(02) एसटीएफ आरक्षक 831 कैलाश नेताम उम्र 33 वर्ष निवासी जिला कोण्डागांव।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल तथा केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल द्वारा विगत दिनों में बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में अब तक बस्तर संभाग के अंतर्गत हुई विभिन्न मुठभेड़ो के दौरान अब तक कुल 131 माओवादियों के शव बरामद की गई, जिसमें सर्वाधिक जिला बीजापुर- 51, कांकेर-34 एवं नारायणपुर- 26 माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।माड़ डिवीजन के माओवादिओं के बीच में हुई मुठभेड़ के संबंध में पुलिस मेस थाना परिसर नारायणपुर में आयोजित की गई पत्रकारवार्ता में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर श्री कन्हैया लाल धु्व, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव रॉय, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुडिय़ा, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री विजय पांडेय, एसटीएफ, आईटीबीपी एवं बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।शहीद एसटीएफ आरक्षक नितेश एक्का को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, माननीय गृह मंत्री विजय शर्मा, डीजीपी छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजधानी रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ सलामी एवं श्रध्दांजली दी गई। इसके उपरांत शहीद के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गृह जिला जशपुर अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।
- बालोद। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के पिरीद गांव में तंत्र मंत्र और दैवीय पूजा पाठ कर पैसों को दस गुना करने का झांसा देकर करीब 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिरीद निवासी नरेन्द्र कुमार हिरवानी ने 15 जून को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि किसतरह से आरोपियों ने उससे करीब पांच लाख रुपए की ठगी की है। ग्राम कांदुल निवासी आरोपी रविन्द्र कुमार ने उसे अपने घर ग्राम कांदुल बुलाया और एक अन्य आरोपी महावीर मंडावी से मिलाया। आरोपियों ने पीडि़त को झांसा दिया कि उसकी पहचान का कोई तांत्रिक है जो पूजा पाठ कर तंत्र मंत्र से पैसा को दो गुना करता है। उसके बाद पीडि़त 22 अप्रैल को आरोपी रविन्द्र के घर पहुंचा जहां पर आरोपी महावीर मंडावी व एक बैगा पुना राम मौजूद थे। आरोपी बैगा ने पहले तो पीडि़त की पांच हजार की राशि को 8 हजार रुपए किया। पीडि़त के मन में लालच आ गया और वह आरोपियों को झांसे में आकर एक - एक करके उन्हें 4 लाख लाख 95 हजार रुपए की राशि दे डाली। लेकिन फिर उसे उसकी रकम नहीं मिली। इसके बाद पीडि़त ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध धारा 420, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 112/2024 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी 01.महावीर मंडावी पिता झुमूक लाल उम्र 52 साल साकिन खैरबना शीतला पारा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 02. रविन्द्र कुमार दीवान पिता डोमार सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन कांदुल वार्ड नंबर 02 थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 03. पुनाराम खुटे पिता शंकर लाल खुंटे उम्र 42 वर्ष साकिन चोरभठ्ठी भाठापारा थाना खरोरा जिला रायपुर के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
- रायपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के छात्र छात्राओ की टीम द्वारा आज 17 जून को धरमपुरा- माना एयरपोर्ट मार्ग मे पी डब्लू डी द्वारा बनाये गये छत्तीसगढ की संस्कृति पर आधारित मूर्तियो वाले स्थान को चिन्हित कर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमे सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राओ ने श्रमदान कर सफाई की।ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक दैनिक समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर थी जिसमे पी डब्लू डी विभाग और नगर निगम को इस पर नजर अंदाज करने तथा उनका ध्यान आकर्षित करने विषयक खबर छापी थी , पर उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया । इस पर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इस जोन को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्य योजना बनाया और आज सैकड़ो की संख्या मे सफाई अभियान चलाया। छात्रो की ओर से हेम प्रकाश वर्मा, विक्रम चन्द्रवंशी, निखिल तिवारी, गुंजन आदि सैकड़ो छात्रो के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अभियान के लिए विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा पी के सांगोडे के मार्गदर्शन मे कार्य किया। मौके पर कृषि महाविद्यालय रायपुर के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय भारिया तथा डॉ जी एल शर्मा, ब्यूटीफिकेशन अधिकारी उपस्थित हुए।
- -महिला वर्ग में रायपुर की प्राची यादव 5अंकों के साथ विजेता बनी।-""शतरंज तिहार""का हुआ समापनरायपुर। रायपुर में आयोजित आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। भिलाई के यशद बाम्बेस्व्रर ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस स्पर्धा के दौरान प्रतिभागियों को 70 हजार 300 रुपए नगद समेत कुल एक लाख तेरह हजार रुपये के इनाम बांटे गए।रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ओपन वर्ग में अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी भिलाई के यशद बाम्बेस्व्रर 6.5 अंको के साथ चैंपियन बने । उन्होंने रायपुर के क्षितिज शर्मा को हराया उन्हें 21 हजार रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया।द्वितीय स्थान पर भिलाई के आशुतोष बेनर्जी रहे। उन्हें 15 हजार रुपए नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया। उन्होंने रायगढ़ के गगन साहू को हराया । वहीं तृतीय स्थान पर सरगुजा के श्री प्रकाश तिवारी रहे, जिन्होंने 6 अंक हासिल किया। उन्हें दस हजार रुपए नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में सात चक्रों कुल 6.5 अंक वाले दो प्रतिभागी थे। बुकोज़ पॉइंट के आधार पर विजेता का चुनाव किया गया।""महिला वर्ग में रायपुर की प्राची यादव 5अंकों के साथ विजेता बनी। उन्हें 3100रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया एवम रायपुर की सौम्या अग्रवाल उपविजेता बनी उन्हें 2100रु नगद और मोमेंटो प्रदान किया गया एवं तीसरे स्थान पर अंशिका मिंज रही .उन्हें 1100 रु नगद एवम मोमेंटो प्रदान किया गया।7 चक्रों में सम्पन्न हुई आशीष शर्मा स्मृति शतरंज स्पर्धा के सभी 161 खिलाडिय़ों के परिणाम इस प्रकार रहे-रायपुर जिला के-अंडर 7 ओपन वर्ग में प्रथम अवयुक्त अग्रवाल एवं द्वितीय अपूर्व भार्गव.. रहे।- अंडर 7 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका गुप्ता एवम द्वितीय वल्लरी टावरी रही।- अंडर 9 ओपन वर्ग में प्रथम राजवीर अजवानी एवम द्वितीय विवान गुप्ता रहे।- अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रथम अनिका रेड्डी एवं द्वितीय. शावी गौरी साहू रही।-अंडर 11 ओपन वर्ग में प्रथम प्रणव अग्रवाल एवम द्वितीय प्रितेश खातुजा रहे।- अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अद्विका पांडे एवम द्वितीय वरिमा अग्रवाल ने प्राप्त किया।-अंडर 13 ओपन वर्ग में प्रथम अक्ष चोपड़ा एवम द्वितीय देवांश जैन रहे।- अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका मिंज एवम द्वितीय हितांशी मुदलियार ने प्राप्त किया।बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड 5 साल के उदयीमान खिलाड़ी लक्ष्य यादव को मिला।इसके अलावा सीनियर कैटेगरी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए श्री किशोर कुमार सोनी एवम श्री निर्मल कुमार शर्मा एवम 84 वर्ष के आर के गुप्ता को विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त स्पर्धा में प्रथम 15 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल, और नगद इनाम से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरणलोक कर्म विभाग नगर निगम रायपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवम रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे ,रामावतार तिवारी एवं आशुतोष शर्मा ने ंने विजयी प्रतिभागियों को कुल 70300 रु की नगद इनामी राशि एवम 87 ट्रॉफी तथा 8 विशेष आशीष शर्मा स्मृति मोमेंटो तथा 135 मेडल से खिलाडिय़ों को सम्मानित किया ।मुख्य रूप से 13 वर्ष से कम उम्र के सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आये 161 खिलाडिय़ों में से 36 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया , इसमें रायपुर के अलावा दुर्ग,राजनांदगांव,भिलाई, बस्तर,महासमुंद,रायगढ़, कोरबा, जशपुर,बालोद,कवर्धा,सरगुजा, बिलासपुर,मुंगेली,सहित सुदूर इलाकों से आए खिलाड़ी शामिल थे।इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव एवं सहायक ऑर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय,श्रीमति हेमा नागेश्वर,श्रीमति राजेश्वरी ध्रुववंशी और अनूप झा थे। टूर्नामेंट डायरेक्टर नवीन शुक्ला एवम आनंद अवधिया थे।समापन कार्यक्रम में मितान एवं रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ,जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,गौरव दीवान,सन्दीप दीवान,शिवांश शुक्ला ,सूर्यांश तिवारी ,देवेश मिश्रा समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।
- - पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव के निर्देश पर जिले के सभी थानो में ली गई शांति समिति की बैठक- बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की गई-शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर-माहौल बिगड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाहीराजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा बकरीद पर्व के मद्देनजर जिलेभर के सभी थानो में शनिवार को शांति समितियों की बैठक के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आँप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और समाज के प्रतिनिधियों से बकरीद के इस पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये। यह भी बताया गया है कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों में दुपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स एवं यातायात नयमों का पालन नहीं करने वालो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठको में कहा गया कि दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखे, साथ ही कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों का प्रयोग बिलकुल भी ना करें। बैठक में आए लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।शान्ति समिति की इन बैठकों में उपस्थित सम्मानीय लोगो से यह भी कहा गया कि उक्त पर्व में सभी यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।
- - शहर के चप्पे-चप्पे में किया गया मोटरसायकल से पेट्रोलिंग।- संदेहियों से की गई पूछताछ आसामाजिक तत्वों पर की जायेगी कार्यवाही।- आउटर एरिया में भ्रमण कर आसामाजिक तत्वों/नसेडियों को किया गया चेक।- फ्लैग मार्च के लिये रक्षित केन्द्र से दिया गया अतिरिक्त बल।राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली श्री एमन साहू द्वारा शनिवार को कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र के बल के साथ मोटरसायकल से फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना कोतवाली परिसर से निकलते हुये लखोली, कन्हारपुरी, कंचनबाग, गौरीनगर, स्टेशनपारा, शांतिनगर, चिखली, तुलसीपुर का भ्रमण कर वापस थाना पहुंची। मोटरसायकल फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई, अनावश्यक रूप से आउटर सुनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई, शहर के बीच गली मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, तेज रफतार मोटरसायकल से घूमते आवारागर्दी करते लड़कों व असामाजिक तत्वों को रोक कर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई। शहर में मोटरसायकल से फ्लैग मार्च करते पुलिस को देख कर आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
- -राजनांदगांव । आज 16 जून को अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विद्यार्थियों के सुरक्षा हेतु जिला-राजनांदगांव के विभिन्न स्कूलों नीरज पब्लिक स्कूल बल्देव बाग, नीरज इंटरनेशनल स्कूल बोरी, संस्कार सिटी, रायल किड्स कॉन्वेंट, वेसलियन स्कूल, युगान्तर पब्लिक स्कूल, सेंट पैलोटी स्कूल डोगरगढ़ के 52 स्कूली बसों का जनरल चेकिंग किया गया, जिसमें 04 बसों में परमिट फर्स्ट एड बॉक्स, वैद्य लायसेंस खामी पाये जाने से कार्यवाही कर 6600.00 रूपये ऑनलाईन ई-चालान कार्यवाही किया गया। साथ ही उपरोक्त खामी पूर्ति कर पुनः वाहन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा बस चालकों को अग्निशमन उपयोग के संबंध में डेमो दिया गया। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा सभी स्कूल बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
- -मुख्यमंत्री श्री साय 21 जून को राजधानी में करेंगे योगाभ्यास-जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों के मुख्य अतिथियों की सूची जारीरायपुर, / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अवसर पर राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय योगाभ्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव कोरबा तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किए गए हैं।बिलासपुर में केन्द्रीय संघ राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, कांकेर में मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री श्री रामविचार नेताम, महासमुद में मंत्री श्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री श्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, धमतरी में मंत्री श्री टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद श्री चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद श्री राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद श्री महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद श्री विजय बघेल, बालोद में सांसद श्री भोजराज नाग, सक्ती में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, बस्तर में विधायक श्री किरण देव, दंतेवाड़ा में विधायक श्री चैतराम अटामी, बीजापुर में विधायक श्री नीलकंठ टेकाम, कोण्डागांव में विधायक सुश्री लता उसेण्डी, मुंगेली में विधायक श्री पुन्नुलाल मोहले, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक श्री भूलन सिंह मराबी, बलरामपुर में विधायक श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में विधायक श्री विक्रम उसेण्डी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विधायक श्री संपत अग्रवाल, खैरागढ़-छुईखदान में विधायक श्रीमती भावना बोहरा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा है कि यह पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण, त्याग एवं बलिदान को प्रेरित करता है। इससे ईश्वर के प्रति आस्था और समाज में प्रेम, सहिष्णुता, भाईचारा एवं एकजुटता की भावना बढ़ती है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से परस्पर सद्भाव, एकता व भाईचारे की गौरवशाली परंपरा के अनुसार पर्व मनाने की अपील की है।
- डोंगरगढ़ । 17 जून को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी। इसे लेकर आज थाना डोंगरगढ़ में एसडीओपी़ श्री आशिष कुंजाम, तहसीलदार मुकेश कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार विजय साहू एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सी0आर0 चन्द्रा द्वारा शांति समिति बैठक आहुत किया गया जिसमें डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सभी समुदाय वर्ग के लोग उपस्थित हुये । बैठक में समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ मुस्लीम समुदाय के ईद-उल-अजहा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये सम्मानित नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शांति पूर्वक साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुये ईद-उल-अजहा बिना किसी लड़ाई-झगड़ा, बिना मारपीट, बिना हुड़दंग किये मनाने की अपील की गई है।
-

-नवीन कानून को लेकर पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में हुये बदलाओं के संबंध में दी गई जानकारी।- पुलिस पदाधिकारियों को नये कानून की बारीकियों से प्रशिक्षण में कराया अवगत-1 जुलाई 2024 से कानून में हो रहे बदलाव पर पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर दिया गया प्रशिक्षण- राजनांदगांव जिले के लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी रहे उपस्थित- राजनांदगांव । एक जुलाई 2024 से देश में लागू होने जा रहा है तीन नए क्रिमिनल लॉ यानी इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएंगे. इन सभी धाराओं से संबंधित मामलों को लेकर दिनांक 05 जून एवं 16 जून को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में किया गया।पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जीपी श्री नारायण कनौजे, सिनियर एडीपीओं श्री निखिल शुसमुकर, एफएसएल दुर्ग से आये शशांक द्विवेदी, आईरेड डिस्टिक मैनेजर श्री अरूण सोनी, राजनांदगांव सीसीटीएनएस से प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र साहू, डीसीआरबी शाखा फिंगरप्रिंट से आर0 कमलजीत सिंह, सायबर सेल से सउनि. सुमन कर्ष, आर0 हेमंत साहू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में पुलिस को सशक्त करने के लिये प्रक्रियाओं में लाये गये सुदृढ़ता को बताया गया जिसके तहत एफआईआर से लेकर ऑनलाईन शिकायत जांच, गिरफ्तारी अन्य प्रक्रियाओं को भी बताया गया। भारतीय संहिता में हुये मूल परिर्वतन को बताते हुये कहा की भारतीय न्याय संहिता सभी वर्गो के लिये न्याय सुनिश्चित करेगी जिसमें नवीन अपराध, झपटमारी, देशद्रोह, संगठित अपराध जैसे विभिन्न अपराधों को समावेश पर प्रकाश डाला और पहली बार किसी अपराध में सामुदायिक सेवाओं को न्याय में शामिल करने पर किया जाना बताया गया। भारतीय साक्ष्य अधिनियम में साक्ष्यों के रूप में इलेक्ट्रानिक दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों पर अधिक बल देने हेतु न्याय की प्रक्रिया को प्रमुखता से सुनिश्चित करने वाला पहल बताये, तीनों नये कानून में पुलिस को सुदृढ़ करने के लिये उदाहरण के माध्यम से प्रक्रियाओं को पीपीटी के माध्यम से अनुसंधानकर्ताओं को नए आपराधिक कानूनों को धाराओं और सजा से अवगत कराया गया एवं उनको जागरूक कर उनकी क्षमता को विकसित कर प्रभावी कार्य करने के लिए समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरित पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) राजनांदगांव श्री मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कसेर एवं थाना/चौकी प्रभारीगण सहित लगभग 150 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। - -मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने नक्सल हमले में शहीद जवान श्री नीतेश एक्का को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि-नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज, जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार-हमारे जवानों का हौसला बुलंद, शीघ्र शांति स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पितरायपुर // मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान श्री नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान गृह ग्राम जशपुर जिले के चिरईडांड के लिए रवाना किया।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में हमारे वीर जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए संकल्पित है।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान शहीद जवान श्री नितेश एक्का के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक श्री नितेश एक्का जशपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 12 जून को नारायणपुर जिले के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान 15 जून को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में 08 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हो गया।इस मौके पर विधायक श्री मोतीलाल साहू, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज कुमार पिंगुआ, एडीजी श्री प्रदीप गुप्ता, श्री हिमांशु गुप्ता, संभाग आयुक्त श्री संजय अलंग सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।
-
छत्तीसगढ़ी माध्यम भाषा बनाने की हकदार - परदेशीराम
रायपुर। वैभव प्रकाशन और अगास दिया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आज पत्रकार गुलाल वर्मा की छत्तीसगढ़ी पुस्तक “ का कहिबे" का विमोचन हुआ। इस अवसर पर माध्यम भाषा छत्तीसगढ़ी विषय पर संगोष्ठी भी हुई। इसमें मुख्य अतिथि डॉ परदेशीराम वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ी के साथ निरंतर अन्याय हो रहा है और यह आज तक माध्यम भाषा नहीं बन पाई है। अध्यक्षता वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी सेवी नंदकिशोर शुक्ल ने की।
पत्रकार गुलाल वर्मा का सम्मान करते हुए उनकी पुस्तक के विमोचन के बाद अतिथियों ने कहा कि यह कृति छत्तीसगढ़ी गद्य को समृद्ध करती है। लेखक ने अपने समय के सभी सरोकारों पर चिंतन के साथ कार्य किया है। संयोजन करते हुए डॉ सुधीर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद भी छत्तीसगढ़ी को प्राथमिक स्तर पर माध्यम भाषा नहीं मानना एक सामाजिक अपराध है। युवा पत्रकार और मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी के संयोजक डॉ वैभव पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ी को साहित्यकारों, पत्रकारों और कलाकारों ने समृद्ध किया है और आज वह राजभाषा है। छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ी राज्य की अस्मिता है इसके लिए समाज को आगे आना होगा। सवाल रोजगार के अलावा हमारी पहचान का भी है। छंद के छः के संयोजक अरूण कुमार निगम ने कहा कि पुस्तक कालजयी होती है और अनुसंधान के लिए बरसों तक काम आती है। गुलाल वर्मा ने सामयिक विषयों को चुनकर चिंतनपरक निबंध लिखा है। छत्तीसगढ़ी के अध्ययन में यह सहायक है।डॉ परदेशीराम वर्मा ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ के लोग अपनी भाषा, संस्कृति और अस्मिता के प्रति उदासीन हैं इसीलिए छत्तीसगढ़ी को सम्मान नहीं मिल पा रहा है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करते हुए इसे माध्यम भाषा बनाने में सरकार उदासीन है । छत्तीसगढ़ी को माध्यम भाषा बनाने के लिए संघर्षरत नंदकिशोर शुक्ल ने कहा कि अपनी मातृभाषा पर जब तक हमें भीतर से गर्व नहीं होगा, तब तक छत्तीसगढ़ी को सम्मान नहीं मिलेगा। मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना बालक का मौलिक अधिकार है और प्रधानमंत्री भी यही संदेश देते हैं। संगोष्ठी में बंशीलाल कुर्रे, डॉ सोनाली चक्रवर्ती, भारती नेल्सन, खुशबू वर्मा, दिनेश चौहान, रत्ना पांडेय, शकुंतला तरार, स्वामी चित्रानंद, अरविंद मिश्रा, छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के सदस्य और साहित्यकार उपस्थित थे। राजाराम रसिक ने आभार व्यक्त किया।
-
--क्लब हाउस में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथटी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक महिला समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने क्लब हाउस में रविवार को आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली। इनका निर्वाचन हाल ही में हुआ था। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनका महिलाओं ने खूब लुत्फ लिया। इस अवसर पर समिति की सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं का स्वागत भी किया गया। यह समिति पिछले सात वर्षों से सक्रिय है, जो समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित कर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करती है। अध्यक्ष रेखा सिंह ने अपने संबोधन में महिलाओं को एकजुट रहकर अपना क्वालिटी समय व्यतीत करने का आह्वान किया।क्लब हाउस के हॉल में आयोजित समारोह में अधिवक्ता रेखा सिंह अध्यक्ष, महिमा ढोबले उपाध्यक्ष, नीतू साहू सचिव, सरोज तिवारी सह सचिव, मोना सिंह कोषाध्यक्ष, धनेश्वरी शर्मा उप कोषाध्यक्ष, रेखा मालवीय मीडिया प्रभारी पद की शपथ ली। जबकि आशा जानी, अनीता सिंह, माला यादव, मनोरमा सिंह, ममता शुक्ला, सरला श्रीवास्तव, श्यामली मुखर्जी, सुशीला सूर्यवंशी, कृतिका साव, वकुला राव, किरण शर्मा, मनीषा हाड़गे और सीमा देवांगन ने बतौर कार्यकारिणी सदस्य शपथ ग्रहण की। दो सौ सदस्यीय इस समिति का हाल ही में निर्वाचन हुआ था।समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर जहां नाटक के माध्यम से साइबर की गुलामी का बच्चों के मनोमस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दी गई, वहीं चाहे बेटी हो या बेटा मां द्वारा कभी भी भेदभाव नहीं करने के उद्देश्य को लेकर रचित नाटक का प्रभावोत्पादक मंचन भी किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध लोक नृत्य सुआ पेश किया, जिसमें प्रदेश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। इन कार्यक्रमों के अलावा महिलाओं ने फिल्मी धुनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया, जो आकर्षण का केंद्र बने। साथ ही साथ मनोरंजक प्रतियोगिता हाउजी भी आयोजित की गई, जिसमें सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन आशा जानी ने किया। समारोह में अनीता दत्ता, निर्मला स्वर्णकार, शिवा, रिंकू पात्रो, ममता मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। - भिलाई,। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के श्रमिक बस्तियों , मोहल्लों, कॉलोनियों, हाउसिंग सोसाइटियों, में मनाया गया ड्राई डे। इसके अंतर्गत मितानिन बहने घर-घर जाकर कूलर, पानी के बर्तन, पानी की टंकी ,टायर, आदि जगहों पर जमा पानी को निकाल कर सफाई किये। ड्राई डे मनाया गया। सबको समझाया गया कि हर रविवार के दिन आप अपने घर में साफ सफाई करें, जहां भी पानी जमा हो होने की संभावना हो उसे सुखा देवें। मच्छर हमेशा जमा हुए पानी में अंडा देते हैं। वही अंडा बाद में लार्वा बन जाता है। वही लार्वा मच्छर के रूप में पनप जाता है। मितानिन बहनों ने समझाया कि जमे हुए पानी में जला हुआ तेल, मोबिल ऑयल ,किसी भी प्रकार का तेल, टेमीफास की दवा का छिड़काव कर देना चाहिए। इससे मच्छर के लार्वा मर जाते हैं। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय, सभी जोन कार्यालय, रविवार के दिन सभी क्षेत्रों में नागरिकों के सहयोग से ड्राई डे मनाया जा रहा हैं। इस कार्य में नगर निगम भिलाई के कर्मचारी एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। डॉ तुषार वर्मा ने बताया हम लोग जाकर के सब कुछ समझा देते हैं। दवा भी वितरित कर देते हैं। लेकिन लोग लापरवाही करते हैं। दवा होते हुए भी पानी में नहीं डालते हैं। हम लोग प्रचार-प्रसार के लिए पंपलेट बांट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के गाड़ियों से मुनादी भी कर रहे हैं।यह अभियान लगातार जारी रहेगा।जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम , भिलाई,
- रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी मुख्यालय ,डंगनिया रायपुर में योगा महोत्सव का आयोजन 21 जून को किया जा रहा है । 100-100 व्यक्तियों के बैच में सुबह(६.३०) एवं शाम(५.३०) में 45 मिनट के दो सेशन में योग प्रशिक्षण एवं अभ्यास की सुविधा रहेगी ।इंटरनेशनल योगा एक्सपर्ट डॉ आनंद भारतीय ,स्नातक, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के सानिध्य में विद्युत कर्मी इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं । सभी योगियों को उनके उपयोग के लिएयोगा मैट,टी शर्ट, और योग की पुस्तक, थेरेपेटिक योग सहित हल्का फलाहार निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वे नियमित योग हेतु घर ले जा सकते हैं।फॉलो अप के लिए कम से कम एक माह तक प्रतिदिन ऑनलाइन योगा सेशन सुबह - 6.30, 7.30, 8.30 शाम - 5.30, 6.30, 7.30 बजे लाइव की सुविधा रहेंगे।सप्ताहांत में लाइफस्टाइल डिजीज जैसे _मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के लिए विशेष योग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा किया जावेगा।अपने मोबाइल,लैपटॉप ,कंप्यूटर से अपनी सुविधानुसार ज्वाइन कर सकते हैं ।योगा सेशन की लिंक व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाएगी। सभी विद्युत कर्मी एवं पेंशनर परिवार जनों एवं इष्ट मित्रों के साथ योग महोत्सव का लाभ उठा सकते हैं।इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को सभी के लिए अलग अलग भर कर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है ।स्थान सीमित है ,प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।इसलिए कृपया इच्छुक लोग ही तुरंत इस ???????? गुगल फॉर्म को भरे- https://forms.gle/kKcPSjp2V6WEg4yn9। अधिक जानकारी के लिये लिये श्री विनोद अग्रवाल , अतिरिक्त मुख्य अभियंता ,मानव संसाधन से9300040007 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
- -जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए निर्देशबिलासपुर /अमृत सरोवर स्थलों पर भी जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया जायेगा। प्रकृति के साथ सद्भाव और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिए आम जनता की भागीदारी से स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर शासन की मंशा के अनुरूप इसकी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने कहा है कि अमृत सरोवर स्थलों पर स्थानीय समुदाय, आमजन, सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं हितग्राहियों के लिये योग सत्र आयोजन किया जावे, जिसमें आसन, प्राणायाम (सांस लेने हेतु व्यायाम) और ध्यान संबंधित क्रिया शामिल हों। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ्य जीवन शैली को बनाये रखने के महत्व पर परिचर्चा भी आयोजित किया जावे। ग्राम व ग्राम पंचायतों के आमजन और हितग्राहियों को आयोजन से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में सूचित करते हुये आयोजन मे भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जावे, जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकेगा। इन गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिये अपने स्तर पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण कराएं।अमृत सरोवर स्थलों पर आयोजित योग दिवस से संबंधित गतिविधियों का प्रतिवेदन भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित किया जाना है, जिसमें आमजन व हितग्राहियों की भागीदारी की संख्या और स्थलों में की गई गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के वीडियों एवं फोटोग्रॉफ्स शामिल करते हुये अमृत सरोवर पोर्टल पर अपलोड किया जावे।
-
-समर्थ राष्ट्र का निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से ही संभव होगा : मोतीलाल साहू
-बच्चों ने लिया मांसाहार त्याग का संकल्प
रायपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं गायत्री परिवार जिला रायपुर के संयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ संतोषी नगर के आयोजन एवं ग्रामवासी कंदूल के सहयोग से 12 से 16 जून तक आयोजित पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का समापन रविवार को गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के दिन यज्ञ व पूर्णाहुति के साथ हुआ। शिविर का शुभारंभ रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधि व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ था। विधायक श्री साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा श्रेष्ठ समाज एवं सुनहरे राष्ट्र के निर्माण हेतु नई पीढ़ी के बच्चों को सुसंस्कृत, सभ्य व शालीन, चरित्रवान, उर्जावान, ज्ञानवान, बनाया जा रहा है, जो अभिनंनदीय एवं वंदनीय है। गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा दिया गया नारा "हम बदलेंगे-युग बदलेगा" मूर्त रुप ले रहा है। शिविर में बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधि ,व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र ,स्वस्थ रहने के उपाय ,कर्म फल के सिद्धांत,, आदर्श दिनचर्या ,आदर्श समाज आदि विषयों पर गुण कर्म स्वभाव चरित्र चिंतन आदर्श युवा बनाने के लिए 5 दिन तक अनवरत प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम के पूर्व व्यसन मुक्ति हेतु भव्य रैली का आयोजन किया गया। सुबह-सुबह प्रभात फेरी जागरण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।समापन के अवसर पर 44 बच्चों ने दीक्षा संस्कार, 6 बाल संस्कार केंद्र संचालित करने, 6 युवा मंडल गठन एवं 18 बच्चों ने मांसाहार का त्याग करने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार जिला समन्वयक लच्छू राम निषाद एवं शिविर आयोजक रामकृष्ण साहू ने बताया कि समापन के अवसर पर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार एवं दीक्षा संपन्न हुआ। शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री जितेंद्र धुरंधर पूर्व सरपंच, सी पी साहू उपजोंन समन्वयक, श्रीमती तिलेश्वरी धुरंधर पूर्व सरपंच, अश्वन लहरें सरपंच ,श्री पुरुषोत्तम यादव सरपंच काठाडीह, प्रेम शंकर गोटिया, नारायण लाल साहू, एस एन राय बोधी राम निषाद, रजनी कोसे हीरालाल साहू, दिलीप निषाद, बेणीराम साहू हरिराम साहू ,कोमल देवांगन, राजू देवांगन, युवराज साहू, सीताराम साहू, कृष्ण कुमार साहू ,श्री राम साहू, कृष्ण गजेंद्र, लेखराम साहू, संजीव यादव, गजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
- - दिव्यांग नव दंपत्तियों को दिए आशीर्वाद- 250 दिव्यांग जोड़े बंधे परिणय सूत्र में- आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान का आयोजनदुर्ग, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दुर्ग के अग्रसेन भवन में समाजसेवी संस्था आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित इस सामूहिक आदर्श विवाह में सभी समाज के 250 दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड के अलावा अन्य राज्यांे के दिव्यांगजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं अन्य अतिथियों ने परिणय सूत्र में बंधे दिव्यांग नव दंपत्तियों को उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिए। समारोह में सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चंद्राकर और नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल भी मौजूद थे।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिव्यांगजन भाई बहनों के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे अवसर मिला है। यह मेरे लिए सौभाग्य एवं बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान का यह आयोजन पुण्य का कार्य है। यह संस्था लगातार जनकल्याण का कार्य कर रही है। चाहे वह लावारिश लाशों को सद्गति देेने का कार्य हो, रक्तदान कार्य हो या दिव्यांग जनों का वैवाहिक कार्यक्रम हो। संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी पुण्य के कार्य में लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शारीरिक रूप से विकृत लोगों को पहले विकलांग के नाम से जाना जाता था, जिसे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सम्मान-जनक नाम दिव्यांग दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजना संचालित कर हर संभव सहयोग का प्रयास कर रही है। उन्होंने आदर्श विवाह में सम्मिलित होने पहुंचे हुए नवदम्पत्तियों के परिजनों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अपनी करकमलों से आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान के विकास में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान के संरक्षक सांसद श्री विजय बघेल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अवगत कराया कि यह संस्था विगत 19 वर्ष से दिव्यांग आदर्श विवाह करते आ रही हैं। अब तक 1890 दिव्यांग जोड़े का विवाह संपन्न करायी जा चुकी है। आज यहां पर लगभग 250 से अधिक जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह संस्था अब तक 1789 लावारिश लाशों को सद्गति प्रदान कर चुकी हैं। सांसद श्री बघेल ने संस्था के कार्यों को विस्तारपूर्वक रेखांकित करते हुए संस्था से जुड़े सभी लोगों कोे साधुवाद दिया। कार्यक्रम में आस्था संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रकाश गेडाम और संयोजक प्रहलाद गुप्ता तथा विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामफल शर्मा और संयोजक श्री सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा दिव्यांगजनों के परिजन एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग युवक-युवतियों का आस्था संस्थान द्वारा कराया गया सामूहिक आदर्श विवाहआस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्थान (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा भारती से सम्बद्ध संस्था) द्वारा आज अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग सामूहिक आदर्श विवाह समारोह का आयोजन दुर्ग स्थित अग्रसेन भवन में किया गया। सर्व जाति व धर्म के 250 से अधिक दिव्यांग युवक-युवतियों ने निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और शादी के पवित्र बंधन में बंधे। आस्था बुहुउद्देशीय संस्था द्वारा पिछले 20 वर्षों से लगातार सामाजिक सेवा कार्य किया जा रहा है। अब तक 1890 निर्धन दिव्यांग युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह कराया है, जो कि निरंतर प्रगति पर है। राजनांदगांव, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा जिलों से आए युवक-युवतियों ने संस्था द्वारा कराए जा रहे आदर्श सामूहिक विवाह को सराहा। विवाह करने आए नवदम्पत्तियों ने बताया कि घर की आर्थिक स्थित कमजोर होने के कारण विवाह मंे होने वाले खर्चे का वहन करने में परिवार वाले सक्षम नही थे। निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह में हम बेटियों की शादी होने से घर वालों की चिंता अब दूर हो जाएगी। उन्होंने इस विवाह के लिए राज्य सरकार और संस्था को धन्यवाद दिया। सामूहिक विवाह में युवतियों को संस्था द्वारा गृहस्थी का सामान थाली, चम्मच, गिलास, पानी टंकी, लोटा, कटोरी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, साड़ी उपहार के रूप में दिया गया।
- रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज राजधानी में हो रही यूपीएससी परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने कालीबाड़ी स्थित जे.आर. दानी स्कूल व जे.एन. पांडे स्कूल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम श्री कीर्तिमान राठौर व अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।
- *बैगा और बिरहोर आदिवासियों के लिए खुले विकास के रास्ते*बिलासपुर /पीएम जनमन योजना से वनांचलों में बदलाव की बयार बहने लगी है। सुदूर वनाच्छादित गांवो में निवासरत बैगा और बिरहोर आदिवासियों के दिन अब बहुरने लगे हैं। उनके लिए विकास के रास्ते खुलने लगे हैं। उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।पीएम जनमन योजना के तहत 3 साल में 11 गतिविधियों के अंतर्गत पीव्हीटीजी का सामाजिक-आर्थिक उत्थान किया जाना है। इस कार्ययोजना में पक्के मकान, संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वन धन केंद्र की स्थापना, बहुउददेशीय केन्द्र निर्माण, विद्युतीकरण प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली, मोबाइल टावर की स्थापना, कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है।जिले में निवासरत बैगा और बिरहोर आदिवासियों को अन्य योजनाओं के साथ ही मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों से भी लाभान्वित किया जा रहा है। मनरेगा के तहत डबरी निर्माण के लिए 10 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 6 पूर्ण किए जा चुके है। इसी तरह भूमि विकास के अंतर्गत समतलीकरण एवं मेढ़ बंधान हेतु 51 कार्यो की मंजूरी दी गयी है जिनमें से 40 पूर्ण किए गए है। बकरी शेड के लिए 20, पशु शेड के लिए 17, कूप निर्माण के लिए 7 कार्य मंजूर किए गए हैं, ये सभी कार्य अभी प्रगति पर हैं। ऐसे ही शासन द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ दूर दराज के गांवो में निवास कर रहे ग्रामीणों एवं किसानों को दिया जा रहा है। सुदूर क्षेत्रों के लोगों को समय-समय पर योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है ताकि उन्हें शासन द्वारा प्रदान किए जा रहे योजनाओं से सूचना के अभाव में वंचित न होना पड़े। डबरी बनने से वहां के लोगों के बंजर भूमि भी उपजाऊ हो रही है। जमीन के उपजाऊ होने से खेती के कार्यो में भी बड़ी मदद मिल रही है। डबरी के निर्माण से अच्छी फसल प्राप्त हो होने का अनुमान किसानों द्वारा लगाया जा रहा है। इस तरह डबरी निर्माण से उन्हें दोहरा फायदा हो रहा है। खेती के समय फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त पीवीटीजी को शत प्रतिशत आधार कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन-धन खाता, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृ अभियान, राष्ट्रीय डायलिसिस, सिकलसेल रोग उन्मूलन, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन का भी लाभ दिया जाना है।
-
रायपुर। ललिता चौक बढ़ाई पारा निवासी वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर श्री शारदा दत्त त्रिपाठी का रविवार को दोपहर में निधन हो गया है। वे60 वर्ष के थे। वे रोहित और राहुल के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को निवास स्थान से सुबह 10 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी।
-
रायपुर । मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सरेआम चाकू लहरा राहगीरों को आतंकित करने वाले पूर्व से आपराधिक रिकॉर्डधारी ग्राम टेकारी निवासी 19 वर्षीय अंगलेश्वर उर्फ प्रेम वर्मा को मुखबिर की सूचना पर थाना अमला ने धर दबोचा । थाना प्रभारी सचिन सिंह को सूचना मिलने के तुरंत बाद सक्रिय हुये उपनिरीक्षक रमेन्द्र यादव के अगुवाई वाले पुलिस दल ने इससे चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के आरोप में इसे गिरफ्तार किया । न्यायालयीन आदेश पर इसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया है ।
- -प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न श्रेणियों, उत्कृष्ट प्रादर्शां को पुरस्कृत किया गया-कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय आम महोत्सव का समापनरायपुर, । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 14 जून तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभागायुक्त रायपुर एवं महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, मर्रा, पाटन के कुलपति डॉ. संजय अलंग थे। समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक उद्यानिकी श्री एस. जगदीशन उपस्थित थे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. संजय अलंग ने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आम महोत्सव एक अनोखा और सफल आयोजन रहा, जिसमें देश भर के 600 से अधिक कृषक प्रतिभागियों द्वारा आम की 350 विभिन्न किस्मों के दो हजार से अधिक प्रादर्श छत्तीसगढ़वासियों के अवलोकनार्थ रखे गए थे। इस आम महोत्सव को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लोगों का प्यार मिला और तीन दिनों तक आमों की इतनी सारी और विविध किस्मों को दखने के लिए दर्शक उमड़े रहे। तीन दिनों के आयोजन के दौरान लगभग 5 लाख रूपये के आम एवं पौधों की बिक्री होना आयोजन की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने इस सफल आयोजन हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, प्रशासनिक अधिकारियों, वैज्ञानिकों तथा आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।समारोह की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रकृति की ओर संस्था की सहयोग से पहली बार तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव आयोजित किया गया, जिसे आम नागरिकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला। उन्होंने कहा कि आम महोत्सव में लगाई गई आम प्रदर्शनी को देखने हजारों लोग आए। महात्सव के दौरान आम की किस्मों तथा व्यंजनों पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। डॉ. चंदेल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी वर्ष इस आम महोत्सव को और भी भव्य तथा विस्तृत रूप में आयोजित किया जाएगा। संचालक उद्यानिकी श्री एस. जगदीशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की आबोहवा आम की खेती के लिए काफी उपयुक्त है। राज्य की 46 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में लगभग ढ़ाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फलों की खेती की जा रही है, जिसमें एक लाख हेक्टेयर रकबे में आम का उत्पादन हो रहा है। समापन समारोह में आम महोत्सव के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न श्रेणीयों में शामिल प्रादर्शां को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आम से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता हेतु भी पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली उत्कृष्ट संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, संचालक अनुसंधान डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रकृति की ओर संस्था के अध्यक्ष श्री मोहन वर्ल्यानी सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक प्रतिभागी, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न कृषि महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के कृषि वैज्ञानिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- - 28 सामाजिक संस्थाओं एवं कॉलेज का रक्तदान पर किया गया सम्मान- दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने अपना ओ पॉजीटीव रक्तदान किया- विश्व रक्तदाता दिवस में रक्तदान करने की ली गई शपथदुर्ग / प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में मनाया गया। इस वर्ष रक्तदाता दिवस का स्लोगन ’’20 यीयर्स ऑफ गिविंग थैंक यू, ब्लड डोनर्स‘‘ है। कार्यक्रम में रक्तसंग्रहण की सुविधा के लिये एवं रक्त की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के लिये पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया गया है, जिससे सुरक्षित ब्लड ट्रांसफयूजन सुनिश्चित किया जा सके। स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जनजागरूकता पैदा कर रक्तदाताओं के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिये 14 जून 2024 को सभी पी.एच.सी./सी.एच.सी/उप जिला और जिला अस्पतालों और अन्य ब्लड बैंकों में यह आयोजन किया गया। साथ ही रक्तदान के लिये अंग्रेजी या हिंदी भाषा में शपथ ऑन लाईन एवं ऑफलाईन दिलाया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम की अध्यक्षता में 28 स्वैच्छिक रक्तदाताओं / संस्थाओं का अभिनंदन कर मोम्नटों, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थाओं में 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की स्थिति में आईसीसीआई फाउडेशन स्कील डेवलपमेंट सेक्टर 06 भिलाई में 548, संत निरकांरी समाज दुर्ग में 419, नव दृष्टि फाउडेशन दुर्ग में 289, दिशा समर्पित समाजिक संस्था दुर्ग में 263, सी.आई.एस.एफ. सेक्टर 01, उतई, भिलाई में 62, यंग इंडियनस दुर्ग में 129, अथर्व कॉलेज भिलाई धनोरा जिला दुर्ग में 91, तेरापंथ युवक परिषद जिला दुर्ग में 64, रूंगटा कॉलेज आर-01 दुर्ग में 41, एसीसी सीमेंट जामूल में 62, जे.सी.आई.दुर्ग छ.ग. में 35, जे.के. लक्ष्मी लिमिटेड अहिवारा दुर्ग में 54, श्री अग्रवाल युवा मंडल दुर्ग में 59, जगद्गुरू नरेद्राचार्य महराज जी भक्त सेवा मंडल में 110, शदाणी सेवा मंडल (शदाणी दरबार) में 57, डॉ. सत्येन्द्र राजपूत के यहां 32, परमेश्वरी आश्रम देवागंन समाज दुर्ग में 58, भारतीय बोद्ध महासभा भिलाई दुर्ग में 49, इडियन डेंटल एशोसियशन दुर्ग में 25, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग में 53, छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट चंदखुरी दुर्ग में 32, दैनिक भास्कर ग्रुप दुर्ग भिलाई में 25, दिगम्बर जैन सभा नेहरू नगर भिलाई में 27, महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी में 25, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में 41, चर्च ऑफ गॉड सुपेला में 30, लायंस क्लब दुर्ग (ब्लड बैंक में समय समय पर सहयोग एवं दान), श्री दिलीप सिंह ठाकुर (ब्लड बैंक में समय समय पर सहयोग एवं दान), श्री सतीश चंद सुराना, श्री अमर गुप्ता और रेडकास प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य एव जीवनदीप समिति के अजीवन सदस्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया हैं।जिलाधीश सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निदेशानुसार एवं मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन के मार्गदशन में आयोजित इस कार्यक्रम में 28 रक्तदाताओं संस्थाओं का सम्मान नोडल अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे., आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. के. के. जैन, डॉ. संजय वालवेन्द्रे, श्री दिलीप सिंह ठाकुर, श्री प्रशांत डोनगांवकर, श्री दुष्यत देवागंन, डॉ स्वामी देव, नोडल अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. प्रवीण अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. नेहा नलवॉया द्वारा किया गया। रक्तदात सम्मान समारोह एवं आयोजित रक्तदान शिविर में सीनियर लैब टैक्नोलॉजिस्ट श्री रोशन सिंह, लैब सूपरवाईजर श्री रूपेश शर्पे, श्री महेन्द्र चंदाकर, श्री तृपेश शर्मा, श्रीमति तरन्नूम जहाँ, श्री दिनेश, श्रीमति निगार, श्रीमति सती गुप्ता, श्रीमति तरूणा, काउसंलर श्री टी.एस. अंथोनी, श्री जी. पी. उपाध्याय, श्री धीरज राव, इंग्ले, श्री कौशल साहू, श्री हीमांशु चंद्राकर, छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी, संस्था के सदस्य उपस्थित थे।ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में 14 जून 2024 को रक्तदान शिविर आयोजन में विधायक श्री गजेन्द्र यादव द्वारा ब्लड सेंटर जिला चिकित्सालय दुर्ग में अपना ओ पॉजीटीव रक्तदान किया। आयोजित शिविर में नव दृष्टि फाउडेशन, समर्पित परिश्रमी समाजिक समिति दिशा दुर्ग, जे.सी.आई. दुर्ग भिलाई, डोनेट थोड़ा सा, छ.ग. ब्लड डोनर फाउडेंशन, महेश्वरी रक्तदान सेवा, आईसीएआई सी.ए. बॉच व एन.सी. सी. दुर्ग के संस्थाओं द्वारा कुल 171 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नेहा नलवॉया, रक्तदान हेतु शपथ श्री तृपेश शर्मा, आभार प्रदर्शन डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने किया।



























