- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग/ युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए पात्र खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों से आवेदन आमंत्रित की गई हैै। यह आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से लिये जाएंगे। आवेदन की निर्धारित तिथि 02 नवम्बर 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक पोर्टल की वेबसाईट dbtyas-sports.gov.in में ऑनलाईन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
-
प्रातः 10 से 11 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक
दुर्ग/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैै। प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो गया है। भिलाई निवास में प्रेक्षकगणों का जनसामान्य से मिलने का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए प्रेक्षक श्री नितिन सिंह भदौरिया (आईएएस) को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया गया है, इनका मो. 7587016628 है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए प्रेक्षक श्री आर. लालवेना (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016629 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए प्रेक्षक श्री दीपक कुमार मीणा (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016630, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के लिए प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (आईएएस), इनका मो. 7587016631 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा के लिए प्रेक्षक श्री सुवेन्दु कानुनगो (आईएएस) को नियुक्त किया गया है, इनका मो. 7587016632 है। इन प्रेक्षकगणों से जनसामान्य प्रतिदिन भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मिल सकते हैं।
इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए श्री सुकुमार सरकार (आईआरएस) मोबाईल नंबर 7587016635 और विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए श्री तारिक मबूद (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक होंगे, इनका मोबाईल नं. 7587016636 है। इन प्रेक्षकों से जनसामान्य भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। -
प्रेक्षकों से निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समन्वय हेतु सर्किट हाउस बालोद में
मुलाकात का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित
बालोद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही में निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार (आई.ए.एस.) का मोबाईल नम्बर - 7587016572, पुलिस प्रेक्षक श्री दिवाकर शर्मा (आई.पी.एस.) का मोबाईल नम्बर- 7587016576 और व्यय प्रेक्षक श्री श्रीकंात रेड्डी वाय का मोबाईल नम्बर- 7587016574 है। विधानसभा निर्वाचन संबंधी शिकायत एवं समन्वय हेतु आमजनों से मुलाकात का समय विश्राम गृह बालोद में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के पश्चात् पे्रक्षकों से उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। -
प्रेक्षकों के साथ राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न
दुर्ग/ कलेक्टोरेट सभा कक्षा में आज प्रेक्षकों की उपस्थिति में राजनीतिक दलांे की बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु दिशा निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम से अवगत कराया तथा सभी राजनीतिक दलों व उनके अभ्यर्थियों को नियम का कड़ाई से पालन करने कहा। साथ ही शहर व ग्राम स्तर पर रैली, जुलूस और सभा करने के लिए निर्धारित तिथि, समय व स्थान के संबंध में अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति हेतु अनुभाग स्तर पर संबंधित एस.डी.एम. को आवेदन दिया जा सकता है।
इस दौरान राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में आ रही दिक्कतों से प्रेक्षकों को अवगत कराया। आब्जर्वर ने कहा कि राजनीतिक दल व अभ्यर्थी प्रचार प्रचार के लिए उपयोग में लाए गाड़ी, झण्डे, बैनर इत्यादि के लिए पहले अनुमति प्राप्त करनी होगी। साथ ही बैनरों में मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम और संख्या अंकित होना चाहिए। व्यय की गणना संबंधित राजनीतिक दल व अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में की जायेगी।
बैठक में दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण श्री नितिन सिंग भदौरिया, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कानूनगो श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ. बी नवीन कुमार, श्री आर. लालवेना, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, एसपी श्री रामगोपाल गर्ग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
प्रदेश भर के 114 बालक बालिकाएं ले रहे है प्रतियोगिता में हिस्सा
विजयी खिलाड़ी पुणे में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्वरायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में रायपुर जिला शतरंज संघ तथा विप्र भवन प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान"" में आयोजित अंडर 15 बालक एवम बालिका चयन एवम फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 नवम्बर को सुबह 10 बजे विप्र भवन समता कॉलोनी में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उन्होंने प्रदेश भर से आये हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज के द्वारा आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर पहुंच सकते है ,साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के अभिभावकों की सराहना करते हुए उनके समर्पण और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा एवम चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट श्री संजय सिंघानिया जी उपस्थित थे। लंबे अंतराल के बाद रायपुर में रेटिंग स्पर्धा का आयोजन हो रहा है , इस स्पर्धा में प्रदेश के हर सम्भाग से कुल 114 प्रतिभागि हिस्सा लेंगे जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर,सरगुजा,कवर्धा, महासमुंद,दुर्ग,भिलाई,जगदलपुर राजनांदगांव ,धमतरी,शक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर ,चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग ले रहे है।1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 8 चक्रों में खेली जाएगी, इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बैंगलोर से आये हुए फिडे ऑर्बिटर श्री आशुतोष साहू है उनके साथ प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक के रूप में पांच सीनियर नेशनल ऑर्बिटर रहेंगे जिसमे रायपुर से श्री अनूप झा एवम श्रीमती हेमा नागेश्वर ,जगदलपुर से श्री मोहम्मद अयाज़ ,मुंगेली से सुबोध कुमार सिंग एवम दुर्ग से दिव्यांशु उपाध्याय रहेंगे। प्रतियोगिता में कुल 28 हजार रुपये कैश प्राइज के अतिरिक्तलगभग 35 विभिन्न पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। मुख्य स्पर्धा के अलावा विभिन्न आयु वर्गों जैसे अंडर 7 , अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 13 के प्रतिभागियों को भी मैडल एवम ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता में प्रथम 4 स्थान पर चयनित बालक और 4 बालिकाये पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पूरा आयोजन प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी जी के निर्देशन में हो रहा है एवम आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष रायपुर जिला शतरंज संघ) , नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) ,विकास शर्मा ( संस्थापक विकास चैस अकादमी) ,आनंद अवधिया (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) संदीप दीवान , गौरव दीवान , अजय पांडे, विवेक शर्मा,शिवांश शुक्ला और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है। -
-दुर्ग जिले में सबसे अधिक शिकायतें, दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम
रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर प्राप्त हो रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सी विजिल के माध्यम से अब तक राज्य में प्राप्त कुल 1888 शिकायतों में से 1868 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। सीविजिल के माध्यम से दुर्ग जिले में अधिकतम 407 शिकायतें और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में न्यूनतम 4 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रीना बाबासाहेब कंगाले स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं।विधानसभा निर्वाचन - 2023 के दौरान राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी- विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे। यदि कोई नागरिक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-विजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या एप्प में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है।पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात उसकी सूचना भी दी जाएगी। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्राइड/आईओएस दोनो पर उपलब्ध है। सामान्य मामलों में शिकायतों पर कार्यवाही 100 मिनिट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।सीविजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही मिनटों के अंदर तथा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाए बिना तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। सीविजिल एक आसान ऐप है जो प्रयोक्ता अनुकूल तथा उपयोग करने में आसान है। यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फिल्ड सत्यापन इकाई ( उड़न दस्ते / स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है जिसके द्वारा एक तेज तथा सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई एवं अनुवीक्षण तंत्र तैयार होता है। - -63 सामान्य प्रेक्षक, 33 पुलिस प्रेक्षक और 43 व्यय प्रेक्षक शामिल-प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतेंरायपुर । छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र, निष्पक्ष, बाधारहित और पारदर्शी निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 139 प्रेक्षक (Observer) नियुक्त किए हैं। इनमें 63 सामान्य प्रेक्षक (General Observer), 33 पुलिस प्रेक्षक (Police Observer) और 43 व्यय प्रेक्षक (Expenditure Observer) शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इन प्रेक्षकों के मोबाइल नम्बर जारी किए गए हैं। प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायतें कर सकते हैं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में पहले चरण के मतदान वाले कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री एस.डी. मंधारे (मोबाइल नम्बर - 7587016521) और कोंडागांव विधानसक्षा क्षेत्र के लिए श्री बालाजी दिगम्बर (मोबाइल नम्बर - 7587016522) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोंडागांव जिले के लिए श्री वाई.एस. रमेश (मोबाइल नम्बर - 7587016523) को पुलिस प्रेक्षक और श्री दिनेश कुमार जांगिड़ (मोबाइल नम्बर - 7587016524) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग ने कबीरधाम जिले के लिए श्री अजय कुमार गुप्ता (मोबाइल नम्बर - 7587016529) को सामान्य प्रेक्षक, श्री राजेश खुराना (मोबाइल नम्बर - 7587016530) को पुलिस प्रेक्षक और श्री वेंकन्ना तेजवत (मोबाइल नम्बर - 7587016481) को व्यय प्रेक्षक बनाया है। ये तीनों प्रेक्षक कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया और कवर्धा की निगरानी करेंगे।बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री आर.एच. ठाकरे (मोबाइल नम्बर - 7587016494), जगदलपुर के लिए डॉ. सुब्रत गुप्ता (मोबाइल नम्बर - 7587016495) और चित्रकोट के लिए श्री सुरेश कुमार मोख्ता (मोबाइल नम्बर - 7587016496) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बस्तर जिले के लिए श्री क्लाय खोंगसई (मोबाइल नम्बर - 7587016497) को पुलिस प्रेक्षक और श्री प्रवीण रंजन (मोबाइल नम्बर - 7587016498) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री शकील अहमद (मोबाइल नम्बर - 7587016482) को सामान्य प्रेक्षक, श्री बिनोद कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016483) को पुलिस प्रेक्षक और श्री विग्नेश शक्तिवेल (मोबाइल नम्बर - 7587016484) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री एच.जे. देसाई (मोबाइल नम्बर - 7587016525) तथा भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री अशोक कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016526) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कांकेर जिले के लिए श्री नेल्ली कुमार सुब्रमण्यम (मोबाइल नम्बर - 7587016527) पुलिस प्रेक्षक और श्री सुशांत कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016528) व्यय प्रेक्षक होंगे।राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ और राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री मुडावंतु एम. नायक (मोबाइल नम्बर - 7587016539) को सामान्य प्रेक्षक तथा मुग्धा किरण सरदेशपाण्डेय (मोबाइल नम्बर - 7587016542) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। डोंगरगांव और खुज्जी के लिए श्री मुकेश कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016540) सामान्य प्रेक्षक तथा ललिता कुमारी (मोबाइल नम्बर - 7587016544) व्यय प्रेक्षक होंगी। राजनांदगांव जिले के लिए श्री नीलाभ किशोर (मोबाइल नम्बर - 7587016541) को पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। कोंटा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री संजीव कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016485) को सामान्य प्रेक्षक, श्री चंदन कुमार झा (मोबाइल नम्बर - 7587016486) को पुलिस प्रेक्षक और श्री राजीव रंजन कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016487) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नर्मदेश्वर लाल (मोबाइल नम्बर - 7587016488) को सामान्य प्रेक्षक, श्री विजय कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016489) को पुलिस प्रेक्षक एवं सोभन सूत्रधार (मोबाइल नम्बर - 7587016490) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।आयोग ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री निरंजन कुमार सुधांशु (मोबाइल नम्बर - 7587016532) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. जे. हिमेन्द्रनाथ (मोबाइल नम्बर - 7587016533) को पुलिस प्रेक्षक और सुवेन दास गुप्ता (मोबाइल नम्बर - 7587016521) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अनुराग पटेल (मोबाइल नम्बर - 7587016536) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. राघवेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016537) को पुलिस प्रेक्षक और श्री रविराज शाहूराज खोगरे (मोबाइल नम्बर - 7587016538) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री बी. जॉन त्लंग्तिन्खुमा (मोबाइल नम्बर - 7587016641) सामान्य प्रेक्षक, श्री रति रंजन देबनाथ (मोबाइल नम्बर - 7587016642) पुलिस प्रेक्षक और श्री मनेन्दर (मोबाइल नम्बर - 7587016643) व्यय प्रेक्षक होंगे।भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण के मतदान वाले सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के लिए डॉ. बी.सी. सतीश (मोबाइल नम्बर - 7587016680), अंबिकापुर के लिए श्री रूपवंत सिंह (मोबाइल नम्बर - 7587016681) और सीतापुर के लिए श्री पी. कोटेश्वर राव (मोबाइल नम्बर - 7587016682) को सामान्य प्रेक्षक बनाया है। श्री अमित बारदार (मोबाइल नम्बर - 7587016683)) को सरगुजा जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। लुंड्रा और अंबिकापुर के लिए श्री विजय बहादुर वर्मा (मोबाइल नम्बर - 7587016492) तथा सीतापुर के लिए श्री मंजूनाथ ए.एन. (मोबाइल नम्बर - 7587016493) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर के लिए श्री राकेश शंकर (मोबाइल नम्बर - 7587016674) को सामान्य प्रेक्षक, डॉ. विष्णुकांत (मोबाइल नम्बर - 7587016675) को पुलिस प्रेक्षक एवं श्री श्रीजू एस.एस. (मोबाइल नम्बर - 7587016679) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री तई काये (मोबाइल नम्बर - 7587016562) और सामरी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री जय कृशन अभीर (मोबाइल नम्बर - 7587016563) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिए श्री ओमपति जामवाल (मोबाइल नम्बर - 7587016564) को पुलिस प्रेक्षक और श्री सुनील नायर (मोबाइल नम्बर - 7587016568) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नारायण चंद्र सरकार (मोबाइल नम्बर - 7587016587) को सामान्य प्रेक्षक, श्री मोहम्मद अख्तर रिजवी (मोबाइल नम्बर - 7587016588) को पुलिस प्रेक्षक एवं श्री प्रदीप एन. (मोबाइल नम्बर - 7587016589) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जशपुर जिले के जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री राजीव प्रशर (मोबाइल नम्बर - 7587016649) को सामान्य प्रेक्षक और श्री यदुवंश यादव (मोबाइल नम्बर - 7587016449) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कुनकुरी और पत्थलगांव के लिए श्री राजीव रंजन (मोबाइल नम्बर - 7587016650) सामान्य प्रेक्षक और श्री ज्योतिश के.ए. (मोबाइल नम्बर - 7587016520) व्यय प्रेक्षक होंगे। डॉ. फक्कीरप्पा कगिनेल्ली (मोबाइल नम्बर - 7587016651) को जशपुर जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। भरतपुर-सोनहत और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री ललित मोहन रयाल (मोबाइल नम्बर - 7587016671) को सामान्य प्रेक्षक, श्री के.वी. मोहनराव (मोबाइल नम्बर - 7587016672) को पुलिस प्रेक्षक और सौरभ नारायण नायक (मोबाइल नम्बर - 7587016673) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बिलासपुर जिले के कोटा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सुश्री न्याली एते (मोबाइल नम्बर - 7587016620), बिल्हा और बिलासपुर के लिए श्री कुमार प्रशांत (मोबाइल नम्बर - 7587016621) तथा बेलतरा और मस्तूरी के लिए श्री उदयन मिश्रा (मोबाइल नम्बर - 7587016623) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री हर्षद सदाशिव आराधि (मोबाइल नम्बर - 7587016625) को कोटा और तखतपुर के लिए, श्री आर. भूपति (मोबाइल नम्बर - 7587016626) को बिल्हा और बिलासपुर के लिए तथा श्री अजय कुमार अरोड़ा (मोबाइल नम्बर - 7587016627) को बेलतरा और मस्तूरी के लिए व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। श्री सतीश कुमार गजभिये (मोबाइल नम्बर - 7587016624) को बिलासपुर जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है।आयोग ने लोरमी और मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री गंगातरण डी. (मोबाइल नम्बर - 7587016569) को सामान्य प्रेक्षक, श्री राम सिंह (मोबाइल नम्बर - 7587016570) को पुलिस प्रेक्षक और श्री राजकुमार आर. मकवाना (मोबाइल नम्बर - 7587016571) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा और जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉ. जे. गणेशन (मोबाइल नम्बर - 7587016594) को तथा पामगढ़ के लिए डॉ. किरण एच. कुलकर्णी (मोबाइल नम्बर - 7587016595) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। जांजगीर-चांपा जिले के लिए श्री एम. अर्शि (मोबाइल नम्बर - 7587016596) को पुलिस प्रेक्षक और श्री बिमल चन्द्र (मोबाइल नम्बर - 7587016491) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। कोरबा जिले के रामपुर और कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री प्रियातु मंडल (मोबाइल नम्बर - 7587016645) तथा कटघोरा एवं पाली-तानाखार के लिए श्री चंद्र कुमार जमटिया (मोबाइल नम्बर - 7587016646) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोरबा जिले के लिए श्री सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी (मोबाइल नम्बर - 7587016647) को पुलिस प्रेक्षक और श्री ओ.एन. हरिप्रसाद राव (मोबाइल नम्बर - 7587016535) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री सी.एन. लांगफई (मोबाइल नम्बर - 7587016551), रायगढ़ के लिए श्रीमती रूपांजलि कार्तिक (मोबाइल नम्बर - 7587016552) और खरसिया के लिए श्री शशिन कुमार बराज (मोबाइल नम्बर - 7587016553) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री लुन्सेह किप्गेन (मोबाइल नम्बर - 7587016554) को रायगढ़ जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है। श्री ओम प्रकाश (मोबाइल नम्बर - 7587016557) को लैलूंगा और रायगढ़ तथा श्री पी. सुगेन्द्रन (मोबाइल नम्बर - 7587016558) को खरसिया और धरमजयगढ़ के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री शांतनु साहा (मोबाइल नम्बर - 7587016597) सामान्य प्रेक्षक, श्री सुनील कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016598) पुलिस प्रेक्षक और श्री महेश चंद भारद्वाज (मोबाइल नम्बर - 7587016599) व्यय प्रेक्षक होंगे।सक्ती जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री मोहम्मद वाई. सफीरुल्ला (मोबाइल नम्बर - 7587016637) तथा चंद्रपुर और जैजैपुर के लिए श्री उमाकांत त्रिपाठी (मोबाइल नम्बर - 7587016638) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सक्ती जिले के लिए श्री शैलेन्द्र कुमार बामवाल (मोबाइल नम्बर - 7587016639) पुलिस प्रेक्षक और श्री अतुल कुमार रामदास गोखे (मोबाइल नम्बर - 7587016640) व्यय प्रेक्षक होंगे। सारंगढ़ विधानसभा के लिए श्री तापस रे (मोबाइल नम्बर - 7587016590) और बिलाईगढ़ के लिए श्री पवन कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016591) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (मोबाइल नम्बर - 7587016592) को पुलिस प्रेक्षक एवं श्री रत्नेश कुमार सिंह (मोबाइल नम्बर - 7587016593) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रायपुर जिले के धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के लिए एस. अमृता जोती (मोबाइल नम्बर - 7587016576), रायपुर ग्रामीण के लिए श्री रविन्द्र लक्ष्मण बिंवाडे7 (मोबाइल नम्बर - 7587016577), रायपुर पश्चिम के लिए श्री इसरायल वात्रे लंग्टी (मोबाइल नम्बर - 7587016578), रायपुर उत्तर के लिए सुश्री विमला आर. (मोबाइल नम्बर - 7587016579), रायपुर दक्षिण के लिए डॉ. लक्ष्मीशा जी. (मोबाइल नम्बर - 7587016580), आरंग के लिए श्री मीर तारिक अली (मोबाइल नम्बर - 7587016581) तथा अभनपुर के लिए डॉ. बिष्णु प्रसाद मिश्रा (मोबाइल नम्बर - 7587016582) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री वाघे प्रसादराव अन्नासाहेब (मोबाइल नम्बर - 7587016584) को धरसीवा और रायपुर ग्रामीण, श्री विजयानंद भारतीय (मोबाइल नम्बर - 7587016585) को रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण तथा श्री सुदीप डबास (मोबाइल नम्बर - 7587016586) को आरंग और अभनपुर के लिए व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। श्री बी. चन्द्र शेखर (मोबाइल नम्बर - 7587016583) रायपुर जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक होंगे।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र और धमतरी के लिए श्री मनीष अग्रवाल (मोबाइल नम्बर - 7587016545) तथा कुरूद के लिए श्री दीपक रामचंद्र टावरे (मोबाइल नम्बर - 7587016546) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। धमतरी जिले के लिए श्री विजय राव (मोबाइल नम्बर - 7587016547) को पुलिस प्रेक्षक और श्री चंद्रशेखर बाबू (मोबाइल नम्बर - 7587016534) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राजिम और बिंद्रा-नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री पी.सी. मीणा (मोबाइल नम्बर - 7587016548) को सामान्य प्रेक्षक, श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव (मोबाइल नम्बर - 7587016549) को पुलिस प्रेक्षक एवं श्री एस. ईश्वर (मोबाइल नम्बर - 7587016550) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। सरायपाली और बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री जफर मलिक (मोबाइल नम्बर - 7587016656) को सामान्य प्रेक्षक तथा श्री योगेश कुमार शर्मा (मोबाइल नम्बर – 7587016659) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। खल्लारी और महासमुंद के लिए श्री विवेक एल. भीमनवार (मोबाइल नम्बर - 7587016657) को सामान्य प्रेक्षक और श्री नीलेश रौतकर (मोबाइल नम्बर - 7587016670) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। श्री कृष्ण कुमार वी.के. (मोबाइल नम्बर - 7587016658) महासमुंद जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक होंगे। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री राजेन्द्र भरूड़ (मोबाइल नम्बर - 7587016652) तथा बलौदाबाजार और भाटापारा के लिए एस. अनीश शेखर (मोबाइल नम्बर - 7587016653) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए श्री नजमुल होड़ा (मोबाइल नम्बर - 7587016654) को पुलिस प्रेक्षक एवं श्री संतोष कुमार गुप्ता (मोबाइल नम्बर - 7587016531) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।आयोग ने दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री नितिन सिंह भदौरिया (मोबाइल नम्बर - 7587016628), दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर के लिए श्री आर. लालवेना (मोबाइल नम्बर - 7587016629), भिलाई नगर के लिए श्री दीपक कुमार मीणा (मोबाइल नम्बर - 7587016630), वैशाली नगर के लिए डॉ. राज कृशन पृथी (मोबाइल नम्बर - 7587016631) तथा अहिवारा के लिए श्री सुवेन्दु कानूनगो (मोबाइल नम्बर - 7587016632) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। पाटन, दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर के लिए श्री सुकुमार सरकार (मोबाइल नम्बर - 7587016635) तथा भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा के लिए श्री तारिक मबूद (मोबाइल नम्बर - 7587016636) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। डॉ. बी. नवीन कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016634) दुर्ग जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक होंगे। संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री केशवेन्द्र कुमार (मोबाइल नम्बर - 7587016572) को सामान्य प्रेक्षक, श्री देवाकर शर्मा (मोबाइल नम्बर - 7587016573) को पुलिस प्रेक्षक तथा श्री श्रीकांत रेड्डी (मोबाइल नम्बर - 7587016574) को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अभिषेक कृष्ण (मोबाइल नम्बर - 7587016559) को सामान्य प्रेक्षक, श्री नारायणन टी. (मोबाइल नम्बर - 7587016560) को पुलिस प्रेक्षक और श्री ब्रजेश कुमार सिंह (मोबाइल नम्बर - 7587016561) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
- रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली गई। राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी ने आयोग कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त श्री धनवेंद्र जायसवाल और राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी. आर. चुरेन्द्र सहित आयोग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
- रायपुर / राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2023 की रात्रि में सभी जिला मुख्यालयों एवं राजधानी रायपुर, नया रायपुर अटल नगर में स्थित शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस सम्बंध में शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष राजस्व मंडल, बिलासपुर, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देश जारी किए गए हैं।
- -एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शराब की जब्तीरायपुर, / राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 30 अक्टूबर तक की स्थिति में 39 करोड़ 53 लाख रुपए से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें दस करोड़ 43 लाख रुपए की नगद राशि भी शामिल हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 30 अक्टूबर तक 33 हजार 534 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 10 करोड़ 15 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।
- रायपुर / राज्य शासन ने ‘राज्य स्थापना दिवस’ के उपलक्ष्य में एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से इस आशय का आदेश जारी किया गया।
- बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2023/विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच संबंधित रिटर्निंग अफसरों के द्वारा मंगलवार को की गई। प्रेक्षकों की मौजदूगी में बारी-बारी से चेकलिस्ट के अनुसार सूक्ष्मता से की गई। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उम्मीदवार एवं उनके अभिकर्ता मौजूद थे। जांच में जिले की छह विधानसभाओं को मिलाकर 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। इन अभ्यर्थियों में कोटा विधानसभा क्षेत्र से अपराजिता मंडल एवं श्री भूनेश्वर मार्को कुल 02 उम्मीदवार, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से श्री रवि प्रसाद यादव, श्री सागर निषाद, सादिका बेगम खान और सूरज मिरी डहरिया कुल 04 उम्मीदवार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री दिलीप अग्रवाल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से श्री रामशरण यादव, श्री अरविन्द कुमार पांडे, श्री संतोष साहू एवं हीराबाई यादव कुल 04 उम्मीदवार, मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से श्री उमेश कुमार भार्गव, श्री शब्द सांची पाटले एवं श्रीमती सुखमनी डहरिया कुल 03 उम्मीदवार, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री तरूण किशोर विश्वकर्मा, श्री पूरनलाल छाबरिया, श्री चंद्रशेखर पांडे एवं श्री बहोरन लाल यादव कुल 04 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र अमान्य किए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र जिन कारणों से अमान्य किए गए हैं उनमें डमी उम्मीदवार, शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं करना, अधूरे नामांकन पत्र, प्रस्तावकों के पूरे हस्ताक्षर नहीं होना और बी फॉर्म नहीं होना आदि कारण शामिल हैं। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थी 2 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जाएगा।
- रायपुर / रायपुर जिले के विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रेक्षको ने नामांकन पत्र के स्क्रूटनी में उपस्थित हुए और प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विधानसभा रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा द्वारा स्ट्रांग रूम, सेजबहार का निरीक्षण किया गया। उत्तर विधानसभा की प्रेक्षक श्रीमती विमला आर. भी स्क्रूटनी प्रक्रिया में और निर्धारित समय-स्थान में आमजनों से मिलने के लिए उपस्थित थी। इसी प्रकार पश्चिम विधानसभा क्रमांक-49 के प्रेक्षक श्री इसराइल वातरे इंगटी ने भी स्क्रूटनी प्रक्रिया मे उपस्थित हुए और स्ट्रॉग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।
- -व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान करने किया आग्रह-व्यापारियों ने कहा कि हैप्पी वोटिग, हम करेंगे अधिक से अधिक मतदानरायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मतदाता जागरूकता अभियान ’’पहले मतदान फिर दुकान’’ का शुभारंभ किया और व्यापारियों से अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने व्यापारियों को इस अभियान के लिए बधाई एवं शुभकामना दी। डॉ भुरे के आग्रह पर व्यापारियों ने कहा कि हैप्पी वोटिंग, हम इस बार जरूर मतदान करेंगे और अपने कर्मचारियों और आस-पास के लोगों को प्रेरित करेंगे।कलेक्टर ने कहा कि पहले के चुनाव में यह अनुभव रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग का प्रतिशत हमेशा अच्छा रहा है पर शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इस बार विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बराबर आ जाए।डॉ भुरे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह कोशिश की गई है कि जनसंख्या में प्रति 100 व्यक्यिों में 62 का नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो। इसके लिए हम कुछ महीनों से अभियान चलाया जा रहा है और वोटर को वोटर हेल्प लाईन एप की जानकारी दी गई। इस सभी प्रयासों के चलते 82 हजार नए वोटर मतदाता सूची में जुडे है।कलेक्टर ने कहा कि व्यापारी समाज हमेशा से जागरूक रहा है। उन्होंने कोरोनाकाल सहित अन्य आपदा के समय में जनहित में अनेक कार्य किए हैं। जिस विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित हो रही। वहाँ महिलाओं की जनसंख्या काफी अच्छी है। इसके साथ सहित समस्त विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोडने का प्रयास किया है। साथ ही उत्तर विधानसभा में निर्वाचन की जिम्मेदारी महिलाओं को दी है। उन्होंने कहा कि अच्छे मतदान के लिए आश्वयक है कि पुरूष एवं महिला दोनो की भागीदारी हो। डॉ भुरे ने व्यापारियों को 80 वर्षाें से अधिक आयु वाले वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लिए किए गए विशेष मतदान व्यवस्था की जानकारी दी।चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने कहा कि लोकतंत्र के सुनहरे पर्व में व्यापारी समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। हमारे सभी व्यापारी सबसे पहले मतदान करेंगे और अपने दुकान, व्यापारिक संस्थान के समस्त कर्मचारियों को मतदान करने के लिए आग्रह करेंगे उसके पश्चात व्यापार प्रारंभ करेंगे। श्री परवानी ने कहा कि मतदान के कुछ दिन पूर्व से व्यापारी बंधु किसी से फोन में बात करते समय हैलो की जगह हैप्पी वोटिंग कह कर अभिवादन करें। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापारीगण समाज के कल्याणकारी कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे है। आशा है कि इस हैप्पी वोटिंग अभियान में पूर्णरूप से भागीदारी निभाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
- रायपुर / रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों के संवीक्षा उपरान्त नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 156 है। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के 19, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के 25, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 31, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 17, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 36, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 15 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 13 अभ्यर्थी शामिल हैं।
- रायपुर / रायपुर जिले के विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न प्रेक्षको ने नामांकन पत्र के स्क्रूटनी में उपस्थित हुए और प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विधानसभा रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी लक्ष्मीशा द्वारा स्ट्रांग रूम, सेजबहार का निरीक्षण किया गया। उत्तर विधानसभा की प्रेक्षक श्रीमती विमला आर. भी स्क्रूटनी प्रक्रिया में और निर्धारित समय-स्थान में आमजनों से मिलने के लिए उपस्थित थी। इसी प्रकार पश्चिम विधानसभा क्रमांक-49 के प्रेक्षक श्री इसराइल वातरे इंगटी ने भी स्क्रूटनी प्रक्रिया मे उपस्थित हुए और स्ट्रॉग रूम और मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।
- बालोद । देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प ली। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंदे्रश ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- बालोद। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद के अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंदे्रश कुमार ठाकुर ने अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री गोपानंद खरे, जसराज नायक, डाॅ. जैनेंद्र कुमार पटेल, तरूण कुमार, सुश्री कालेन्द्री रावटे के अलावा हरिश्चंद्र गंजीर, तरूण साहू, अजय कुमार नाग, खिलावन साहू, तिलेंद्र कुमार, दीपेश कुमार, रूबीना खान, तनवीर खान, राजेन्द्र कुमार कुंजाम, कृष्णशरण साहू, नंदकुमार धु्रव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- बालोद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए नाम निर्देशन कक्ष में पहुँचकर नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को विधानसभा आबंटित करने की कार्यवाही पूरी की गईबालोद। सामान्य प्रेक्षक केशवेंद्र कुमार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- दुर्ग / जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए। पाटन विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ। वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ। अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेय, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।
- दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरण कायम किये गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि अज्ञात प्रकरणों से कुल 210 लीटर महुआ शराब एवं 2400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा और लाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 51 हजार 500 रूपये है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण की उपस्थिति में समस्त नोडल अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में आब्जर्वर ने सभी नोडल अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। इस पर चुनाव कार्य में जुड़े नोडल अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों से अवगत कराया।आब्जर्वर ने मतदान सामग्रियों के वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं पंजी संधारण के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, प्रेक्षक कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी एवं वेबकास्टिंग की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दीवार लेखन तथा मतदान केन्द्रों की पहचान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केन्द्रों तक सुव्यस्थित आवागमन कराने को कहा।एसपी श्री रामगोपाल गर्ग ने चुनावी गतिविधियों पर सतत निगरानी के लिए जिले में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में पूरी जानकारी दी। इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया एवं प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट के मूवमेंट के दौरान जिले के मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों की जानकारी एवं सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम के की जानकारी दी।आब्जर्वर द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे गतिविधियों की जानकारी ली। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु कैम्पस एम्बेसेडर एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारियो की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्ग दूत स्वयंसेवकों द्वारा जिले में जागरूकता कार्य किया जा रहा है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकगण श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ. बी नवीन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
-
भिलाईनगर। विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान भिलाई निगम क्षेत्र के वार्ड 25 हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर में सफाई ठेका के श्रमिक द्वारा राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में किये जा रहे प्रचार-प्रसार की शिकायत पर दो श्रमिक एवं सुपरवाईजर को सेवा से पृथक किया गया है।
विधानसभा 65 के रिटर्निग आफिसर व निगम आयुक्त रोहित व्यास को सोशल मिडिया पर शिकायत प्राप्त हुआ कि वार्ड 25 में निगम के सफाई कर्मचारी द्वारा एक राष्ट्रीय पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आयुक्त ने तत्काल जाॅच कर कर्यवाही के निर्देश जोन आयुक्त को दिये। जोन आयुक्त ने जांच में शिकायत को सही पाया और सफाई ठेका प्राप्त कंपनी मेसर्स अर्बन इन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड को पत्र प्रेषित कर निगम भिलाई के सफाई कार्य में संलग्न श्रमिक विनय कुमार देशलहरे, एन बाबू वेंकटराव एवं वार्ड सुपरवाईजर मनीष काला तथा स्वीकृत दास प्लेसमेंट कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने से तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक करते हुए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी प्रदान करने पत्र प्रेषित किये। जिस पर कंपनी द्वारा उक्त कर्मचारियों को कार्य से निष्कासित कर सूचना पत्र स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किये है।आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के परीधि में रह कर सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में निर्वाचन नियमों को शक्ति से पालन कराने के निर्देश दिये है जिसके तहत अधिकारी कर्मचारी अपने जोन क्षेत्र का लगातार निगरानी कर रहे है। सोमवार व मंगलवार को निगम के निगरानी टीम ने जाॅच कर निजी मकान में बिना अनुमति के लगाये गये झण्डे तथा बेनर को जप्त किये है। - -मतदान के प्रति जागरूक करने भिलाई निगम का विभिन्न आयोजनभिलाईनगर। हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाओं और युवतियों ने 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किए। शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर भिलाई निगम के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को श्रीराम चौक खुर्सीपार स्थित सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने निर्वाचन विषयों पर हाथों में मेहंदी उकेरी। दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवती शामिल हुई जिन्होंने मतदान हमारा अधिकार है, देश के विकास में मतदान जरूरी है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे मेहंदी से उकेरे तो किसी ने मतदान बूथ, वोटिंग मशीन, चुनाव का सिंबाल, वोट फाॅर फ्यूचर की आकृति मेहंदी रचाकर हर एक वोट के महत्व को बताते हुए 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील किए।भिलाई निगम आयुक्त एवं भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर रोहित व्यास के निर्देश पर नवरात्र अर्थात 15अक्टूबर से ही जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुए लगातार 9 दिन तक अलग अलग वर्गों को नवरात्र के 9 संकल्प के तहत मतदान करने शपथ दिलाई गई। दूसरें चरण में समाज के सभी वर्गो को ध्यान रखते हुए कहीं बाईक रैली, कहीं दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मनोरंजक तरीके मतदाओं को जागरूक करने गीत-संगीत, मशाल यात्रा, रंगोली, दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।बनाएंगे मानव श्रृंखला -1 नवंबर को सेन्ट्रल एवेन्यू में सायकल रैली, 2 नवंबर को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा भिलाई के विभिन्न मोहल्लों में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। 3 नवंबर को सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी तथा मतदाताओं को जागरूक करने दौड़ का आयोजन होगा। 4 नवंबर को बाईक रैली, 5 नवंबर को विधानसभा अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों में श्रमदान, 6 नवंबर को सिविक सेंटर में निर्वाचन के थीम पर कल्चरल इवनिंग आयोजित होगा। 7 नवंबर की शाम को मशाल यात्रा निकाली जाएगी। 8 नवंबर को महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा मतदान विषय को लेकर रंगोली बनाई जाएगी तथा 9 नवंबर की शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
















.jpeg)










