- Home
- छत्तीसगढ़
- -विधि विधान से खुदाई कर ताम्रपत्र और काष्ठस्तंभ की हुई स्थापना-छै आगर छै कोरी तरिया के नाम से प्रसिद्ध है धमधारायपुर /सांस्कृति महत्व के छह प्राचीन तालाबों का गौरव फिर से लौट आया है। धमधा के छह तालाबों की खुदाई की गई ये तालाब वर्तमान में अस्तित्व खो चुके थे। इन पर कब्जा हो चुका था। इन तालाबों के गौरव को फिर से लौटाने की पहल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर की गई। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा जल संरक्षण के इस मुहिम में आमजनों ने भी भरपूर साथ दिया। विलुप्त होते इन तालाबों की उपयोगिता व सौंदर्य को पुनःस्थापित करने का सराहनीय कार्य की प्रशंसा यहां के ग्रामीणजन कर रहे हैं।सांस्कृतिक महत्व के धमधा के पुनर्जीवित इन छह तालाबों में विधि-विधान के साथ ताम्रपत्र व काष्ठ स्तंभ की स्थापना भी की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब हमारी संस्कृति और परंपरा को पल्लवित करते हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर इन तालाबों के सौंदर्यीकरण और उन्हें सहेजने का कार्य सराहनीय है। धमधा के अन्य प्राचीन तालाबों के जीर्णाेद्धार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।सांस्कृतिक महत्व के इन तालाबों को जिला प्रशासन की मदद से पुनर्जीवित करने के अभियान में सबसे पहले तालाबों को पाट कर किए गए कब्जे को हटाया गया। कब्जा हटाने के बाद तालाबों की फिर से खुदाई हुई। खुदाई के काम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ गौरवगाथा समिति, हिन्द एथलेटिक्स क्लब, नगर पंचायत, जल संसाधन विभाग के लोगों ने हिस्सा लिया। तालाब बनने के बाद पूरे विधि विधान से सरई लकड़ी का 12 फीट लंबा स्तंभ लगाया गया और शोभायात्रा निकाल कर त्रिमूर्ति महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इन तालाबों का महत्व दर्शाने के लिए इसमें ताम्रपत्र अंकित किया गया। इस ताम्रपत्र में शासकीय तालाब होने, उसके रकबा, खसरा सहित अन्य ऐतिहासिक बातों का उल्लेख किया गया है।गौरतलब है कि दुर्ग जिले का धमधा क्षेत्र छै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) के लिए ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध था। गुजरते समय के साथ ये जल स्रोत विलुप्त होते चले गए और साथ ही लोगों के द्वारा कब्जा करके इसे पाट दिया गया। जिससे 126 तालाबों ने अपना अस्तित्व खो दिया। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने इन तालाबों पर शोध किया और इनकी पूरी पड़ताल करके 126 तालाबों की सूची बनाई, जिसमें रकबा, खसरा नंबर सहित उनके इतिहास को संजोया और एक किताब छै आगर छै कोरी तरिया अऊ बूढ़वा नरवा का प्रकाशन किया, जिस किताब का विमोचन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया।
- - चार करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से लगा 40 मेगावोल्ट एंपीयर का लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफार्मररायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी निरंतर और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदेश में लगातार पारेषण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज 132/33 केवीए सब-स्टेशन बरमकेला में 40 मेगावोल्ट एंपीयर का तीसरा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इससे वहां के 300 गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर वोल्टेज के साथ बिजली मिल सकेगी।माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विद्युत पारेषण प्रणाली को मजबूत करने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में स्थित 132/33 केवी उपकेन्द्र में एक अतिरिक्त 40 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता की नयी ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। आज इसे सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। इससे बरमकेला सब-स्टेशन की क्षमता 120 एमवीए हो गई है। इसकी लागत चार करोड़ 88 लाख रुपए है। मानसून के पूर्व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के हजारों किसानों को बेहतर बिजली मिल सकेगी। इस क्षेत्र मंत काफी संख्या में कृषि पंप हैं, साथ ही औद्योगिक इकाईयों और घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्रीमती कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री सीएम बाजपेयी, मनीष तनेजा, आरके अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री जीआर जायसवाल, नरेंद्र नायिक, जेपी सिदार, मोहित बंजारे, एस. भास्करन, सहायक अभियंता मनोज पटेल, बजरंग विश्वकर्मा, मोहन पैकरा, एच. वारे, नीलिमा सिंह, आलोक साव उपस्थित थे।
-
-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्यानों के उन्नयन के लिए भूमिपूजन किया-टी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी के दोनों ब्लॉकों के उद्यानों का 37 लाख की लागत से कायाकल्प होगा। लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलोनीवासियों की मौजूदगी में दोनों ब्लॉकों के उद्यानों के उन्नयन के लिए भूमिपूजन किया। कॉलोनीवासी एक अरसे से उद्यानों के पुनरुद्धार की मांग कर रहे थे। उन्नयन का कार्य एक-डेढ़ माह के भीतर शुरू हो जाएगा। लेकिन, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्नयन के अंतर्गत किन-किन कार्यों को शामिल किया जाएगा।ए ब्लॉक क्लब हाउस गार्डन के लिए 20 लाख, जबकि बी ब्लॉक क्लब हाउस गार्डन के लिए 17 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। बी ब्लॉक में नॉर्थ जोन और साउथ जोन में दो बड़े गार्डन हैं, जिनके दिन भी बहुरने वाले हैं। फिलहाल इन गार्डनों का कायाकल्प करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे संकेत मिले हैं कि ऑर्किड गार्डन के उन्नयन के बाद इन दोनों उद्यानों की किस्मत भी चमकेगी। जिसके लिए बजट के अगले चरण में प्रावधान किया जाएगा। भूमिपूजन में रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, आयुक्त आशीष देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू तथा सभापति केशव बंछोर विशेष रूप से मौजूद थे।इस दौरान जी का जंजाल बन चुके एसटीपी का मामला भी उठा, जिस पर ताम्रध्वज साहू ने बी ब्लॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन को अलग से बुलाकर आयुक्त आशीष देवांगन के साथ चर्चा कर इस समस्या का समाधान ढूंढने की समझाइश दी। गृहमंत्री ने आयुक्त को इस बारे में निर्देश भी दिए। इस मौके पर गृहमंत्री ने निर्माणाधीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। बताते चलें कि मंदिर प्रांगण में चेकर्स टाइल्स लगाने के लिए पहले ही 16 लाख रुपए मंजूर हो चुके हैं। इसके अलावा प्रांगण में सांस्कृतिक मंच और नॉर्मल शेड के निर्माण के लिए ग्रीन सिग्नल भी मिल चुका है। मगर राशि अभी तय नहीं हुई है। इस अवसर पर पार्षद सविता ढवस, जिला सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी, एमआईसी सदस्य अनूप डे, चंद्रभान ठाकुर, पार्षद जहीर अब्बास, अनिल देशमुख समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। - दुर्ग /जिले में श्रम विभाग द्वारा 9 जून से 15 जून 2023 तक बालश्रम उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें श्रम निरीक्षकों एवं श्रम उप निरीक्षकों की टीम द्वारा विभिन्न संस्थानों होटल-ढाबा, ईंटा भट्ठा, आटो गैरेज, कबाड़ी आदि स्थानों पर बाल श्रमिक (प्र. एवं वि.) अधिनियम 1986 के अंतर्गत निरीक्षण करने का कार्य किया जा रहा है।सहायक श्रमायुक्त से मिली जानकारी अंतर्गत नियमानुसार 14 से कम उम्र के बच्चों को किसी भी संस्थान में कार्य करने हेतु नियोजित नहीं किया जाना तथा 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर को किसी भी खतरनाक प्रवृत्ति के कार्य में नियोजित नहीं किया जाना है। इस संबंध में 13 जून 2023 मंगलवार को सुबह 11 बजे बाल श्रम निषेध हेतु पटेल चौक दुर्ग से व्हाया गांधी चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट से होते हुए पटेल चौक तक जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी।file photo
-
कोरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के ई0व्ही0एम गोदाम में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारी के संबंध में ई0व्ही0एम एवं वी0वी0पैट मशीनों के चले रहे प्रथम स्तरीय जॉच कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0व्ही0एम गोदाम में आयोग द्वारा जारी निर्देशों व मापदण्डों के पालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें ई0व्ही0एम गोदाम में समस्त गतिविधि की जानकारी ई0सी0आई0एल हैदराबाद से आए इंजीनियरों से ली, मशीनों में होने वाले मॉकपाल, डम्मी सिम्बॉल लोड की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य में प्रगति लाने एवं समय पर कार्य पूण करने के निर्देश गये। गौरतलब है कि प्रथम स्तरीय को निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर ऑनलाईन वेबकास्टिग के द्वारा निगरानी की जा रही है।
-file photo
-
कांकेर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को वर्ष 2023-24 में प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग कोचिंग में प्रवेश के लिए प्रतिभावन विद्यार्थियों से 28 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण बोर्ड परीक्षा में जीव विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ एक वर्षीय कोचिंग दिलाया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों के पालकों का वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर में 28 जून सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। राज्य के जिस जिले में कोचिंग संस्था का चयन होगा, उसी जिले में कोचिंग संपन्न कराया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट http://tribal.cg.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।
-
कांकेर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गांवों में ही रोजगार के बहुआयामी केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य से गांवों में रीपा की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना रीपा के अंतर्गत सभी जिलों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से भानुप्रतापपुर विकासखंड के रीपा गौठान नरसिंगपुर में जहां गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट जैसे दोहरे लाभ वाली गोधन न्याय योजना संचालित है, वहीं महिलाएं कृषि और गैर कृषि आधारित आय मूलक कार्य कर रही हैं। यहां के स्थानीय लोगों के हुनर एवं स्थानीय संसाधनों पर आधारित आजीविका मूलक गतिविधियों के रूप में बांस हस्त शिल्प निर्माण इकाई की स्थापना की गई है। नरसिंगपुर गांव में 13 से 14 परिवार के लोग पारधी कंडरा समुदाय से है, जिनका पुस्तैनी और पैतृक व्यवसाय दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले बांस से बने वस्तुओं जैसे सुपा, टुकना-टुकनी, सुपेली चाप, बीज बौनी पर्रा, बिजना, हाथ खांडा झाड़ू, मछली थापने के लिए थापा, मुर्गी मछली रखने का पात्र चोरिया झारा इत्यादि बनाई जाती है। क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची ने बताया कि इन परिवार के महिला सदस्यों को समूह बना कर गोधन न्याय योजना से जोड़ा गया है। रीपा गौठान नरसिंगपुर में शासन द्वारा बांस हस्त शिल्प इकाई का भी निर्माण किया गया है, ताकि गांव के बम्बू क्राप्ट व्यवसाय से जुड़े इन परिवार के लोगो को गांव में ही रोजगार व उनके द्वारा बांस से निर्मित वस्तुओं के बिक्री के लिए बाजार मिल सके।
समूह का संचालन करने वाली बिहान संस्था के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर केतन चौहान ने बताया कि बांस हस्त शिल्प कार्य से जुड़े पारधी समुदाय के महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी गोविंदपुर कांकेर द्वारा समय-समय पर निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। परंपरागत बांस शिल्प कला के अलावा उनके हुनर को और अधिक उभारने बाजार मांग के अनुरूप बांस से निर्मित होने वाली विभिन्न प्रकार की घरेलू सामग्रियां जैसे बस्तर आर्ट, बांस से बनी सजावटी बैलगाड़ी, बांस से निर्मित फर्नीचर, टेबल कुर्सी, सजावट की वस्तुएं, फूलदान गुलदस्ते कप एवं चाय ट्रे, सोप सुपाड़ी रखने का बॉक्स, मोबाइल स्टैंड, वाटर बोतल बांस से बनी महिलाओं के उपयोग की सामग्री चूड़ी हैंगर, हैंड बैग, क्लेचर पर्स चूड़ी स्टैंड बांस से बनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रीपा गौठान नरसिंगपुर के पारधी समूह के सदस्य सूरज बत्ती, शिवकुमारी, मनीता ने बताया कि बांस से बनी सामग्रियों का मांग ज्यादा है। फुटकर एवं थोक विक्रेताओं के पास 250 नग प्रति नग 80 से 100 रुपए की दर से 20 हजार से अधिक की बिक्री कर चुके हैं। इसके अलावा बांस से बनी टुकनी 50 नग 70 रुपए की दर से 03 हजार 05 सौ रुपए बिक्री कर चुके हैं। रीपा गौठान मैनेजर माधुरी जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय बाजार के अलावा सी-मार्ट कांकेर में भी बांस से बनी वस्तुओं की बहुत मांग है। महिला समूह द्वारा बांस से बनाई गई विभिन्न उत्पादों को बिक्री हेतु सी मार्ट कांकेर भेजने की तैयारी की गई है। -
महासमुंद। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने निर्वाचन शाखा के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मशीन सुरक्षा का जायजा लिया। श्री मलिक जिला गरियाबंद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। श्री मलिक भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2015 बैच के अधिकारी हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, एसडीएम श्री उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन, सुश्री नेहा भेड़िया, श्रीमती मिषा कोसले, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. वर्मा एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
- दुर्ग । पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज जिले के 40 से अधिक कबाड़ कारोबारियों के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए का कबाड़ जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने को सील किया गया। इनके अलावा अन्य कई कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इस मामले में 21 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।पुलिस ने आरोपियों के पास से जो कबाड़ जप्त किया है, उनमें बीएसपी का सरिया, कटी हुई ट्रक, सेंटेरिंग का सामान, लोहा, एंगल, अवैध कबाड़ शामि है। इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। राजपत्रित अधिकारियो सहित 14 निरीक्षक, 21 उपनिरीक्षकों, 11 सहायक उपनिरीक्षक एवम 50 से अधिक जवान के द्वारा यह कार्यवाही की गई ।जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) को आम जनता एवं विभिन्न औद्योगिक एनसीलरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लगातार अवैध कबाड़ के व्यापार के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा उक्त कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निदेश दिए गए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग वैभव बैंकर रमनलाल, नगर पुलिस अधीक्षक, निखिल राखेचा, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) आशीष बंछोर उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा ए.सी.सी.यू प्रभारी एवं जिले के समस्त शहरी थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें करीब 14 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 11 सहायक उप निरीक्षक एवं 50 से अधिक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।उक्त अधिकारी / कर्मचारियों को योजना बनाकर अलग-अलग 40 टीमों में विभक्त कर पूर्व से सूचीबद्ध जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ के संचालकों के ठिकानों पर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिसके परिणाम स्वरूप जिले के शहरी थाना क्षेत्रों के कुल 42 कबाड़ कारोबारियोंं के गोदामों पर एक साथ दबिश दी गयी, जहाँ इनके ठिकानों में भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर भण्डारण कर के रखना, कुछ कबाडिय़ो के यहाँ औद्योगिक स्क्रैप भी बरामद हुआ। जिससे टीम द्वारा मौके पर ही अवैध कबाड़ के संचालनकर्ताओं को नोटिस देकर कार्यवाही किया गया। जिसमें विरूद्ध मौके पर ही धारा 41 ( 1+4 ) की कार्यवाही की गयी है। एवं इनके गोदामों को सील किया गया है। 21 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है। शेष के विरूद्ध के कार्यवाही जारी है। फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है।
- -रोजगार के लिए भटकने वाला अब दे रहा लोगों को रोजगारबिलासपुर, /ग्रामीणों की दशा और दिशा बदलने में रीपा मील का पत्थर साबित हो रहा है। रीपा से युवाओं के सपनों को पंख मिले है। रीपा के चलते धौरामुड़ा में विकास की बयार बह रही है। बिल्हा ब्लॉक के धौरमुड़ा ग्राम के निवासी श्री हेमंत सिंह मरावी भी उन सफल युवा उद्यमियों में शामिल है, जिनकी इस योजना से जिंदगी ही बदल गई है। रीपा में शासन द्वारा दी गई बुनियादी सुविधाओं का लाभ लेकर उन्होंने विकास के रास्ते में अपने कदम बढ़ा दिये है। सरकार की मदद और अपने हौसले से नई उड़ान भरने श्री हेमंत मरावी पूरी तरह से तैयार है।श्री मरावी ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद घर की माली हालात ठीक न होने के कारण रोजगार के लिए नगरीय क्षेत्रों में पलायन करना पड़ता था लेकिन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा की स्थापना से उन्हें एवं उनके जैसे अन्य कई युवाओं को अपने गांव में ही रोजगार का साधन मिल गया और उद्यमी बनने का सुनहरा अवसर मिला है। सीमेंट पोल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए श्री मरावी ने अपने गांव मे स्थापित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) मे सीमेंट पोल निर्माण ईकाई की स्थापना करने की पहल की। यह उनके द्वारा उद्यमिता की और पहला कदम था जिसमें उन्हें शासन ने हर एक प्रकार से प्रोत्साहित किया। आज हेमंत को इस ईकाई का संचालन करते हुए लगभग एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। उनके द्वारा अब तक 75 हजार रूपए के निर्मित सीमेंट पोल का बिक्री की जा चुकी है। वर्तमान में उनके पास 1 लाख 20 हजार से ज्यादा का ऑर्डर भी है। श्री हेमंत मरावी का कहना है कि कभी मैं रोजगार के लिए दर दर भटकता था लेकिन अब अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम हुआ हूं। उनकी इस ईकाई मे 3 अन्य ग्रामीण भी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि शासन की इस कल्याणकारी योजना ने मुझे मजदूर से सफल उद्यमी बना दिया है।
- रायपुर। सुमित्रा सदन नयापारा निवासी कुमारी परीतिशा गुप्ता का 14 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास सुमित्रा सदन नयापारा से 12 जून सोमवार को दोपहर 3 बजे मारवाड़ी श्मशान के लिए निकलेगी। वे सोनु (सचिन) गुप्ता की सुपुत्री एवं सुनील गुप्ता की पोती, नयापारा निवासी अरुण , राजेन्द्र , शैलेन्द्र धीरेन्द्र ,केदारनाथ, विजय, प्रशांत एवं डॉ विशाल गुप्ता की पोती एवं दुर्गा प्रसाद गुप्ता , शिव कुमार गुप्ता की परपोती थीं।
- -इस नई तकनीक से ट्रेनों को बेवजह कहीं भी खड़ी नहीं होना पड़ेगाबिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे निरंतर ही आधुनिक एवं सुविधायुक्त तकनीकी का उपयोग कर यात्री सुविधाओं के साथ अधिक से अधिक ट्रैफिक के लिए प्रयासरत है। इस आधुनिक एवं उन्नत तकनीक के अंतर्गत बेहतर परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए परंपरागत सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड कर आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम में परिवर्तित किया जा रहा है । ऑटो सिग्नलिंग व्यवस्था बिना किसी अतिरिक्त स्टेशनों के निर्माण और रखरखाव के साथ ही ज्यादा से ज्यादा ट्रेन चलाने के व प्रमुख जंक्शन स्टेशन के ट्रेफिक को नियंत्रित करने में मदद करता है।ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगने से ट्रेनों को बेवजह कहीं भी खड़ी नहीं होना पड़ेगा। इसके चलते एक ही रूट पर एक के पीछे एक ट्रेन बिना लेट हुए आसानी से चल सकेगी।इसके साथ ही इसके कई लाभ हैं।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नागपुर से दुर्ग तक की सेक्शनल स्पीड बढ़ाकर राजधानी रूट के समकक्ष 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की जा चुकी है ।ऑटोमेटिक सिग्नल से रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ सकेगी। वहीं कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। यानी एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन सिग्नल के सहारे ट्रेनें एक-दूसरे के पीछे चलती रहेंगी। अगर आगे वाले सिग्नल में तकनीकी खामी आती है तो पीछे चल रही ट्रेनों को भी सूचना मिल जाएगी। जो ट्रेन जहां रहेंगी, वहीं रुक जाएंगी।पहले जहां दो स्टेशनों के बीच एक ही ट्रेन चल सकती थी वहीं ऑटो सिग्नलिंग के द्वारा दो स्टेशन की बीच दूरी के अनुसार 2, 3 या 4 ट्रेने भी आ सकती है। औसतन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच की दूरी 12 से 15 किलोमीटर तक होती है। ट्रेन को यह दूरी तय करने में 15 मिनट का समय लगता है। पहले गई ट्रेन के पीछे 15 मिनट के बाद दूसरी ट्रेन चलाई जाती है। रेलवे इस समय को कम कर सात से आठ मिनट करने जा रहा है। जिससे वर्तमान समय में चलने वाली ट्रेन दोगुनी ट्रेनें चलाई जा सकें। रेलवे इसके लिए दो स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टनम लगाने जा रहा है। बीच के सिग्नल को पार करते ही पीछे से दूसरी ट्रेन चला दी जाएगी। इससे 15 मिनट के स्थान पर सात से आठ मिनट में ही दूसरी ट्रेन चलाई जा सकती है।दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के कलमना से दुर्ग (265कि.मी.), जयरामनगर - बिलासपुर - बिल्हा (32 कि.मी.) और बिलासपुर - घुटकू (16 कि.मी.) सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली अपनाया जा चुका है। निकट भविष्य में चांपा से गेवरारोड,जयरामनगर से अकलतरा एवं बिल्हा से निपनिया तक ऑटो सिग्नलिंग का प्रावधान किया जाएगा ।उपलब्ध संसाधनों के आधार पर परंपरागत सिग्नलिंग सिस्टम तथा ट्रेन परिचालन के एबस्ल्युट ब्लॉक सिस्टम के स्थान पर विभिन्न सेक्शन में आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लागू किए जाने का कार्य किया जा रहा है ।
- भिलाई नगर। वैशाली नगर पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 10.150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। उसके पास से पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जप्त किया है। आरोपी कोसाम्बी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के बिक्री करने वालो पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में कल दोपहर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुपहिया वाहन में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा को गाड़ी में रखकर जवाहर नगर स्पोर्टस् कॉम्पेक्स के पीछे बिक्री करने कि नियत से ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँच कर मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार वाहन के साथ एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सर्वेश कुमार पिता बजरंग बहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम अंधावा पोस्ट अंधावा थाना मेहरवा घाट जिला कोसाम्बी उ0प्र0 का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से नीले कलर का ट्राली बैग में 06 बंडल मादक पदार्थ गांजा व कंधे में टांगने वाले काले परपल कलर बैंग पालीथीन में पीवीसी टेप से रैप किया हुआ 04 बंडल गांजा कुल 10 बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। दुपहिया वाहन एवं मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0 क0-112 / 23 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । आरोपी को गिरफतार न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, सउनि0 सुरेश पाण्डेय, आरक्षक दुर्गेश राजपुत, आवेश सिद्धिकी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक भूपेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।
- भिलाई नगर । स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023 - 24,16 जून से शुरू हो रहा है। इससे पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल बसों की जांच शुरू कर दी है। यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को चेक करते हुए आज प्रातः 7:00 बजे सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड में स्कूल बसों की चेकिंग जारी है। बसों का फिटनेस, परमिट समेत सभी तरह की जांच की जा रही है। इस बार की जांच में यह भी देखा जाएगा कि पिछली बार की कमियों को दूर किया गया है या नहीं।दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एवं सतीश ठाकुर, सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृृत्व में शनिवार को यातायात जोन दुर्ग में दुर्ग यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु ऑटो चालको की मीटिंग ली गई। जिसमें ऑटो चालको को वाहन को रोड के किनारे बेतरतीब न खडे करने तथा निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने हेतु बताया साथ ही बिना वर्दी के वाहन न चलाने, तथा सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब का सेवन कर वाहन चालन तथा क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु तथा रोड में सवारी न बैठाने हेतु समझाईश दी गई और शाम को 7 बजे पावर हाउस छेत्र में जवाहर मार्केट ,के सामने पॉवर हॉउस रोड में नो पार्किंग में खड़े 15 ऑटो पर कार्यवाही कर स्टैंड में खड़े करने हेतु समझाईश दी गयी।उक्त मीटिंग में सतीश ठाकुर, सतादंन विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), निरीक्षक यशकरण धु्रव, यातायता जोन प्रभारी दुर्ग तथा ऑटो चालक करने वाले ऑटो चालक काफी संख्या में उपस्थित रहें।
- रायपुर । लोकेश्वरीमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का संचालन कर रही हैं। प्रदेश में कई श्रमिक हितैषी योजनाएं भी संचालित है और उसके बेहतर क्रियान्वयन से श्रमिक परिवार लाभान्वित हो रहे है। ऐसी ही मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना है, जो मजदूर परिवार के बेटियों की शिक्षा, रोजगार तथा शादी में सहायता के उद्देश्य से शुरू की गई है।धमतरी जिले की रहने वाली लोकेश्वरी यादव ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ लेकर बीकॉम. में अपनी बेटी का दाखिला कराया। श्रम विभाग के माध्यम से मिले इन पैसों से लोकेश्वरी की बेटी साक्षी अब बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।लोकेश्वरी पेशे से मजदूर है और अपनी पति के मृत्यु के बाद उसके सामने कई समस्याएं खड़ी हुईं। यदि लोकेश्वरी परिस्थिति का डटकर सामना नहीं करती तो बेटियों को पढ़ाने का उसका सपना मानो अधूरा ही रह जाता। लेकिन लोकेश्वरी ने हार नहीं मानी और मां के साथ-साथ एक पिता की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। मजदूरी के दौरान लोकेश्वरी को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना के बारे में जानकारी मिली और उसने आवेदन किया। योजना का लाभ मिलने से अधूरे सपने को पूरा करने की ओर उसके कदम बढे़ और अपनी बिटिया को बी.कॉम में प्रवेश दिलाया।लोकेश्वरी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी के नर्सिंग की पढ़ाई के लिए जमीन का हिस्सा बेचा। लेकिन अब उसे ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी और राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से उसे बड़ा सहारा मिला। लोकेश्वरी को नियमित रूप से विधवा पेंशन भी मिल रहा है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत धमतरी जिले में कुल 04 हजार 112 आवेदन मिले तथा एक हजार 999 हितग्राहियों को कुल तीन करोड़ 99 लाख 80 हजार रूपये की सहायता प्रदाय की गई है।इस योजना की मदद से छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार की बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में काफी मदद मिल रही है। प्रदेश के ऐसे श्रमिक जिनके आय का कोई और जरिया नहीं है, उन्हें भी इस योजना से सहारा मिला है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक श्रमिक को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही मिलेगा। योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को बीस-बीस हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि इस पैसे का इस्तेमाल बेटियों की पढ़ाई, रोजगार या शादी में किया जा सकें।
- छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन - बढ़ती मांग के चलते किसानों का बढ़ा रागी की ओर रुझानबिलासपुर, /कृषि विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ्तार) से जिले के किसान अब रागी की फसल लेने में रूचि ले रहे है। ग्रीष्म ऋतु में किसानों के लिए अच्छा और लाभदायक फसल है क्योंकि इसमें आने वाली लागत राशि बहुत ही कम है। विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के माध्यम से किसानों को रागी फसल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मोटे अनाज में पौष्टिकता इतनी प्रबल है कि खेती के कार्य करने वाले मजदूर एवं किसान इन मोटे अनाजों को भोजन के रूप में लेकर समस्त पौष्टिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेते हैं। मोटे अनाज ग्लूटिन से रहित आवश्यक एमिनो अम्लयुक्त होने के कारण सुपाच्य होते हैं और इनसे किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं होती है। यह अन्य धान्य की तुलना में कम ग्लूकोज उत्पादित करते हैं। कम ग्लासिमेक्स इनडेक्सयुक्त होते हैं। जो मधुमेह के जोखिम को कम करता है। आज के दौर में डायबिटीज की बीमारी एक महामारी के रूप में व्यापक रूप से बढ़ रही है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में मिलेट मिशन चलाया गया है और लघुधान्य फसलों को बढ़वा दिया जा रहा है। शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लघुधान्य फसलों को प्रोत्साहित करते हुए खरीदी की जा रही है। इस योजना के तहत कोदो, कुटकी, रागी के किसानों को लाभ दिया जा रहा है।विकासखण्ड तखतपुर के विजयपुर गांव के निवासी श्री सेवकराम कश्यप इस योजना का लाभ लेकर अच्छी आमदनी कर रहे है। श्री कश्यप ने बताया कि वे पहले ग्रीष्मकाल में मुख्य रूप से धान की खेती करते थे। धान की खेती में अत्यधिक पानी की आवश्यकता है और गर्मी के दिनों में भूमि का जलस्तर भी नीचे चला है। ऐसी स्थिति में धान की उत्पादन क्षमता पर बहुत ही असर पड़ता है। ग्रीष्मकालीन धान में लागत राशि ज्यादा आती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी.पी. महिलाने से रागी की खेती करने की सलाह मिली। 0.400 हेक्टेयर कृषि भूमि में रागी फसल लगाकर इसकी शुरूआत उन्होंने की। इस फसल में बहुत ही कम मात्रा में पानी की खपत होती है और उर्वरकों की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती। श्री कश्यप ने बताया कि 0.400 हेक्टेयर रकबे में लगे फसल से उन्हें 8 क्विंटल उत्पादन एवं लगभग 46 हजार रूपये की आय होने का अनुमान है। वे कहते हैं कि इस योजना के माध्यम से उन्हें धान की फसल का एक अच्छा विकल्प मिला है। आसपास के किसान भी रागी फसल के लाभ से प्रभावित होकर इसमें रूचि दिखा रहे है।
- -जिले के सभी चारों विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर से की राजधानी रायपुर की सैरबालोद । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं हायर सकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के चार मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम विशेष रूप से उपस्थित थे।इस दौरान हायर सेकेण्डरी परीक्षा अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला की छात्रा कुमारी दिव्या साहू, महावीर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद के छात्र निशांत देशमुख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के छात्र बलवीर तथा हाईस्कूल परीक्षा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद की मेधावी छात्रा कुमारी नरगिस खान सहित जिले के सभी चार मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर में राजधानी रायपुर का सफर कराया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी किए गए वर्ष 2023 के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के अंतर्गत प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हेलीकाप्टर से सैर कराने की घोषणा की गई थी। हेलीकॉप्टर में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त होने पर जिले के सभी चारों विद्यार्थी अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हुए बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने हेलीकाप्टर में सफर करने का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार माना है।
- -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया वेयर हाउसकांकेर ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई, जो 27 जून तक चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजेन्द्र गौर एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अजय करायत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, नायब तहसीलदार कांकेर उमाकांत जायसवाल सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
- रायपुर ।छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूली बच्चे स्थानीय बोली-भाषा में कहानियों को पढ़ेंगे। इसके लिए बाल रूचिकर कहानियों का स्थानीय बोली भाषा में अनुवाद कराया जा रहा है। इसके पीछे यह उद्देश्य है कि बच्चों में पठन कौशल विकसित किया जा सके। कहानी की पुस्तकों में आकर्षक चित्र भी होंगे, जिसे देखकर बच्चों में कहानियों को पढ़ने और समझने की जिज्ञासा बढ़ेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर भाषा समूहों के शिक्षकों द्वारा कहानियों का स्थानीय बोली भाषा में अनुवाद कराया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि मूलभूत साक्षरता के अंतर्गत किए गए कार्यों के अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ का एक दल मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश का एक दल छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ के दल ने वहां रूम-टू-रीड द्वारा विकसित 50 कहानियों के कार्ड को बच्चों द्वारा फर्राटेदार तरीके से पढ़ते देखा। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा ने रूम-टू-रीड के साथ मिलकर स्थानीय भाषाओं में इन कार्ड के अनुवाद का कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान में 14 भाषाओं में 28 शिक्षकों द्वारा इन 50 कार्डों के अनुवाद का किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा इन कार्ड की कहानियों को राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखकर बदलाव भी किया जा रहा है।स्थानीय बोली-भाषा में सामग्री बनाए जाने के क्रम में राज्य में एक ऐसा दल तैयार किया जा रहा है, जो बच्चों के लिए कहानी लिखने में दक्ष हो। ऐसे लगभग बीस शिक्षकों की पहचान कर उन्हें बच्चों के लिए कहानी लिखने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनके द्वारा अब तक छह कहानियों को अंतिम रूप देते हुए उनका भी 14 स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है। इन कहानी की पुस्तकों में बच्चों की रूचि अनुसार चित्र बनाने के लिए खैरागढ़ विश्वविद्यालय के प्रशिक्षित चित्रकारों को भी शामिल किया गया है। इन चित्रकारों को भी बच्चों के लिए चित्र बनाने संबंधी कार्यशाला आयोजित कर उनका क्षमता विकास किया गया है।वर्तमान में जी-20 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में भाषा समूह के शिक्षकों द्वारा अनुवाद कार्य जारी है। इस कार्यशाला में शामिल बेमेतरा जिले की शिक्षिका श्रीमती शीतल बैस द्वारा कार्यशाला के अन्य प्रतिभागियों से चर्चा कर पुणे में 14 से 22 जून तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से शनिवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर संभाग से आए छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें क्षेत्र के विकास से सम्बंधित ज्ञापन साौंपा। इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र यादव, अशोक यादव, छगन यादव, सुदामा यादव, जगदेव यादव, मंगल यादव, राजू यादव, अजय यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
- रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 11 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री विद्याचरण शुक्ल को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री शुक्ल ने कई वर्षों तक केंद्र में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। कुशल राजनीतिज्ञ और अच्छे प्रशासक के रूप में उनकी पहचान है। छत्तीसगढ़ के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। file photo
- रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 जून रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.50 अपने निवास से कार द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे। इंडोर स्टेडियम से शाम 4 बजे कार से रवाना होकर शाम 4.30 बजे नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित ‘ओपन माईक छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात् शाम 6.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से प्रस्थान कर 6.45 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
- रायपुर /पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में आज प्रदेश के सीमावर्ती आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के साथ अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गृह मंत्रालय भारत सरकार (सीएपीएफ), छत्तीसगढ़ पुलिस तथा आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।बैठक में बेहतर अन्तर्राज्यीय समन्वय, आसूचनाओं के आदान-प्रदान, फोकस एरिया में संयुक्त अभियानों के लिए रणनीति, सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में रणनीतिक बढ़त, माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क पर कार्यवाही एवं अन्य विषयों पर समन्वित कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई।
- -धमधा में विलुप्त हो चुके छह तालाबों में काष्ठ स्तंभ में प्राचीन पद्धति से ताम्रपत्र लगाया जाएगाधमधा । धमधा में विलुप्त हो चुके छह तालाबों में काष्ठ स्तंभ में प्राचीन पद्धति से ताम्रपत्र लगाया जाएगा। इस ताम्रपत्र में धमधा के छै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) का इतिहास अंकित किया गया है। यह जल संरक्षण के लिये किये जा रहे प्रयासों का इतिहास बताएगा।काष्ठ स्तंभ स्थापना महोत्सव का आयोजन 11 जून को दोपहर 2 बजे शोभायात्रा के साथ सम्पन्न होगा। महामाया मंदिर के पुजारी के परिवार में शोक होने के कारण नगरवासियों ने आयोजन एक दिन के लिये स्थगित किया है। यह आयोजन रविवार को होगा। गरियाबंद के जंगल से आज छह काष्ठस्तंभ धमधा पहुंचा। इसकी सफाई व सजावट कर तैयारी की गई। धर्मधाम गौरवगाथा समिति के संयोजक श्री वीरेंद्र देवांगन व ईश्वरी निर्मल ने बताया कि धमधा में दो तालाबों में प्राचीन ताम्रपत्र लगे थे, जिनमें एक दानी तालाब का ताम्रपत्र अच्छी स्थिति में है, चौखड़िया तालाब का ताम्रपत्र चोरी हो चुका है। इसके अलावा एक और ताम्रपत्र 1947 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगाया गया था, जिसमें दाऊ झाम सिंह ताम्रकार ने कलाकृति उकेरी थी।वैसे ताम्रपत्र (Copper plate) एक ऐतिहासिक दस्तावेज माना जाता है, यह सैकड़ों साल तक खराब नहीं होता। प्राचीन काल में राजा दान देते समय या प्रशस्ति पत्र के लिये इसका इस्तेमाल करते थे।ताकि इसे संभाल कर पीढ़ी-दर-पीढ़ी रखा जा सके। इस प्राचीन परंपरा को याद करते हुए धमधा के छह तालाबों में ताम्रपत्र लगाया जा रहा है। छै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) के लिये प्रसिद्ध धमधा में विलुप्त हो चुके छह तालाबों को पुनर्जीवित किया गया है, उसमें विभिन्न समाज मिलकर काष्ठस्तंभ की स्थापना कर रहे हैं। इसके लिये ताम्रपत्र तैयार किया गया है, जिसमें तालाब का नाम, जीर्णोद्धार तिथि, रकबा व खसरा अंकित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्राचीन पंरपरा का अनुशरण करने ताम्रपत्र में कलाकार व पार्षद सुमन्त ताम्रकार से लेखन कराया गया। जिसमें तालाब के नाम के साथ रकबा, खसरा सहित तिथि की जानकारी अंकित की गई। इसे काष्ठस्तंभ में लगाया गया है।वाट्सअप के जरिये एकत्रित हो गए 60 हजारसमिति ने इस आयोजन के लिये चंदा बुक नहीं छपवाया है, बल्कि केवल वाट्सएप संदेश के जरिये आयोजन का उद्देश्य बताया गया और सहयोग की अपील की गई। 24 घंटे में स्वैच्छिक 60 हजार रूपये एकत्रित हो गए। इस आयोजन में डेढ़ लाख रूपए का खर्च हो रहा है, जिसमें स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। इस आयोजन में अभिनव कल्याण समिति दुर्ग, राजीव गुप्ता, सत्यनारायण रजक, अशोक कसार, गिरधर पटेल, रमेश पटेल, शेरसिंह ठाकुर, विकास शर्मा रायपुर, भुवनेश्वर धीवर,सोनपाल यादव, मनीष कहार, फिरतुराम मेहर नंदवाय, राजू यादव, उमेश सोनी, प्रभाकर शर्मा, रजत नायक, सीताराम ठाकुर, अशोक देवांगन, दीपक ताम्रकार, कुमार गौरव अग्रवाल, उमेशचंद्र यादव, आशाराम नेताम कोरबा, लुमेश्वर पटेल दनिया, सुनील सिन्हा, ज्ञानेश्वर देवदास, ईश्वर सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, आनंद यादव, अवध ताम्रकार, प्रदीप सोनकर, मो.वाजिद कुरैशी ने सहयोग दिया है।
- -नाले के उपचार से भूजल स्तर में हुई वृद्धि, जल स्रोत हुए पुनर्जीवित-सिंचाई का रकबा बढ़ा, वर्ष भर मिल रहा है पानी-वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से लक्ष्मण पानी पहाड़ की बढ़ी सुंदरता, पर्यटन स्थल के रूप में भी मिल रही पहचानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे नरवा कार्यक्रम के तहत भू-जल, सवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों के सकारात्मक परिणाम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी देखने को मिल रहे है, जहां नाले के उपचार से न केवल भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी के साथ ही पशुओं को भी बारह महीने पानी उपलब्ध हो रहा है। वाटर रिचार्जिंग के उद्देश्य से बलरामपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र रामानुजगंज स्थित समशान नाला में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया। नरवा कार्यक्रम के तहत अब तक 6395 नालों को उपचारित किया जा चुका है। जिसके आशानुकूल परिणाम सामने आ रहे हैं। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि नरवा विकास कार्यक्रम से वन क्षेत्रों में भू-जल स्तर, सिंचाई के रकबे में वृद्धि के साथ जैव-विविधता की स्थिति बेहतर हो रही है।नरवा विकास कार्यक्रम के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र रामानुजगंज स्थित समशान नाला में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया। स्ट्रक्चर के बनने से लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। साथ ही वन्य प्राणियों को भी पानी मिलने लगा है। इसी तरह नजदीकी ग्राम गरगोड़ी का भू-जल स्तर भी 0.25 मीटर बढ़ गया है। आसपास के कुंए एवं अन्य जल स्त्रोत भी पुनर्जीवित हुए हैं। कुंए और बोरवेल का जल स्तर बढ़ने से 70 हेक्टेयर खरीफ फसल क्षेत्र की भी सिंचाई हो पा रही है। वहीं रबी के मौसम में भी लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्र इससे सिंचित होगा। भू जल के बढ़ते स्तर से कृषि के साथ ही वनौषधियों के उत्पादन बढ़ोत्तरी देखी गई है। सघन वनों के बीच स्थित शमशान नाला का प्रवाह क्षेत्र लक्ष्मण पानी पहाड़ के मध्य बनाया गया है। लक्ष्मण पानी पहाड़ की सुंदरता सहज ही आकर्षित करती है लेकिन स्ट्रक्चर बनने से इसकी सुंदरता अधिक बढ़ गई है, जिससे पर्यटन स्थल के रूप में इसको अब पहचान मिल रही है। औसतन 10-15 व्यक्ति प्रत्येक दिन बाँध में घूमने आते हैं और धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कैम्पा के तहत 2020-21 में बलरामपुर वनमंडल के रामानुजगंज में स्थित शमशान नाला वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिसकी चौड़ाई 165 मीटर तथा ऊंचाई 12 मीटर है। वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का कैचमेंट एरिया 320 हेक्टेयर एवं जल भराव क्षेत्र 16.00 हेक्टेयर है। अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रक्चर जिस उद्देश्य के साथ तैयार किया गया है, अब वह पूरा हो रहा है। वर्षा जल संचयन न होने, जल के अनियंत्रित दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण भू-जल स्तर लगातार घट रहा है। भू-जल स्तर घटने से कई स्तरों पर पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीगसढ़ सरकार इन चुनौतियों से निपटने के लिए भूू-जल स्तर बढ़ाने के नवाचारी उपायों के तहत नालों के उपचार का कार्य कर रही है।




.jpg)






















.jpg)