- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जिला अधिकारियों के बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल द्वारा जिले के तीनों स्तरों हेतु जिला स्तरीय पीयर ग्रुप का निर्माण किया गया जिसकी बैठक 14 अक्टूबर को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में संपन्न हुआ। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल द्वारा बताया गया कि यह ग्रुप स्वप्रेरित उत्कृष्ट शिक्षकों का ग्रुप है। मुख्य रूप से ग्रुप के माध्यम से उन स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता का सुधार किया जाना है जिनके मासिक एवं त्रैमासिक परीक्षाओं का परिणाम 20 प्रतिशत से कम, 40 प्रतिशत से कम एवं 60 प्रतिशत से कम है। विभिन्न परीक्षाओं में निम्न स्तर प्रदर्शन वाले शालाओं के शिक्षकों का इस ग्रुप के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाएगा साथ ही ग्रुप के ही शिक्षक उन शालाओं में आदर्श अध्यापन कार्य करते हुए शाला के गुणवत्ता स्तर को अपग्रेड करेंगे। श्री जायसवाल ने प्रश्न बैंक की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रश्न जैसे की उपयुक्तता, विश्लेषण और सोचने की क्षमता को मापने के लिए शामिल किया जा सकते हैं, जिससे छात्रों के गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सकता है। प्रश्न बैंक के माध्यम से छात्रों के प्रदर्शन का निरीक्षण किया जा सकता है और उन्हें अनुकूल ग्रेडिंग किया जा सकता है। शिक्षक को छात्रों की तैयारी के लिए उपयोगी प्रश्नों का चयन कर उन्हें प्राधिकृत बनाने में मदद मिल सकती है। इसमें शामिल प्रश्नों के माध्यम से नैतिक मूल्यों को प्रमोट करने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षा संस्थान और शिक्षक छात्रों के प्रदर्शनों का निरीक्षण करके सुधार किए जाने वाले क्षेत्र की पहचान किए जाने हेतु उन्होंने सभी ग्रुप के सदस्यों को प्रश्न बैंक बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रुप के सदस्यों को मासिक टेस्ट त्रैमासिक परीक्षा तथा अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों के निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इन प्रश्न पत्र के माध्यम से छात्रों के निरंतर मूल्यांकन का अवसर प्राप्त होगा जिससे उनके शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जा सकता है। जब शिक्षक ग्रुप के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार करते हैं तो छात्रों के प्रदर्शन को निरीक्षण कर सकते हैं। कमजोर क्षेत्र की पहचान करके उन्हें सुधार सकते हैं इससे छात्रों को विषय के प्रति पूरी तरह से तैयार करने में मदद कर सकती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को निरंतर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया जा सकता है, क्योंकि वह निरंतर नए प्रश्नों का समाधान करने के लिए प्रेरित होते हैं। प्रश्न पत्र छात्रों के बीच गुणवत्ता कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं जो उनके शैक्षिक प्रदर्शन को सुधार सकता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षा सिस्टम के पाठ्यक्रम डिजाइन और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने जैसे कई पहलुओं में सुधार किया जा सकता है। अंत में श्री जायसवाल द्वारा पाठ्य विषय वस्तु से संबंधित अच्छे वीडियो बनने पर जोर देते हुए कहा कि वीडियो बनाते समय वीडियो की क्वालिटी और ऑडियो की स्थिति का ध्यान रखें। वीडियो संपादन हेतु सॉफ्टवेयर का उपयोग करें टेक्स्ट, ग्राफिक्स को अच्छे साउंड ट्रैक का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें।प्रारंभिक स्तर में जिला स्तरीय पीयर ग्रुप मेधा के संयोजन हेतु उन्होंने विवेक शर्मा एपीसी पेडागोजी एवं सेकेंडरी स्तर पर प्रतिष्ठा शुक्ला एपीसी को अधिकृत किया। बैठक मैं विवेक शर्मा के अतिरिक्त ममता साहू, पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार साहू, उषा शर्मा, प्रज्ञा सिंह, संगीता चंद्राकर, मंजू सिंह, खिलेश वर्मा, सुशील सूर्यवंशी, अनुपम अग्रवाल, नीलू महिकवार, राजकुमार चंद्राकर, आर उमा, सरोजिनी बघेल , किशोर तिवारी, इंदु सोनकर, पारुल पांडे विभू दुबे, प्रीति पंसारी, नीलिमा श्रीवास्तव, पवन कुमार मंडावी, नंदा देशमुख, सिद्धार्थ सिंह भुआल, शारदा खेवार, नंदनी देशमुख, सुमन प्रधान, नीलम चंद्र ताम्रकार ,कैलाश सिंह, सूर्यकांत हरदेल, कैलाश नागवंशी, शिल्पी मंडल, कामता साहू, आदित्य नारायण वर्मा , पवन कुमार मांझी ,नवीन कुमार भारद्वाज एवं अनिल थारवानी सहित कुल 50 शिक्षक उपस्थित थे।
- -वर्ष 2023 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन पर स्टेट लेवल मीट में अपने संबोधन में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने कहा-न्यायिक अधिकारियों के विशेष कार्यों की उनके प्रदर्शन और मूल्यांकन के आधार पर की सराहना-छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालतों के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन पर कार्यक्रम का आयोजनरायपुर, / छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2023 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों के मूल्यांकन एवं निष्पादन हेतु छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट, बिलासपुर में स्टेट लेवल मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक श्री रमेश सिन्हा थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गौतम भादुड़ी, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश और हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमिटी के चेयरमैन श्री संजय के. अग्रवाल थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण उपस्थित थे।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने न्यायिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायिक अधिकारियों द्वारा किए गए विशेष कार्यों के मूल्यांकन और 2023 में अब तक आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों में प्रदर्शन की सराहना करने के लिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पहली बार राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि लोक अदालतों की शुरूआत ने वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणालियों के घटक के रूप में न केवल एक नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि देश की न्याय वितरण प्रणाली को एक नया आयाम प्रदान किया है। इससे पीड़ितों को उनके विवादों के संतोषजनक समाधान के लिए एक पूरक मंच मिला है। यह प्रणाली ग्राम स्वराज के गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित है और भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 ए के प्रावधान को बढ़ावा देने और पूरा करने का प्रयास करती है, जिसका उद्देश्य सभी को समान न्याय और निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने कहा कि प्राचीन काल से ही यह मान्यता रही है कि विवाद को बिना न्यायालय का दरवाजा खटखटाए आपस में ही सुलझा लिया जाए। गाँवों में, विवादों को हमेशा पंचायतों के पास भेजा जाता था, ताकि वे गाँव में उत्पन्न होने वाले विवादों पर निर्णय ले सकें। पंचायत व्यवस्था में पंच-मध्यस्थ और पंचायत शब्द उतना ही पुराना है जितना भारतीय इतिहास। पंचायत (पंच) के सदस्य तब पीड़ित पक्षों को आम सहमति और समझौते पर लाने के लिए बातचीत मध्यस्थता के सिद्धांतों का इस्तेमाल करते थे। इसलिए, यह कहा जा सकता है कि एडीआर की प्रक्रिया भारत में जमीनी स्तर पर भी एक प्राचीन प्रथा के रूप में प्रचलित है। एडीआर का लाभ मुकदमेबाजी में देरी से बचने के अलावा लागत में कमी है।मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य में तीन राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की गई हैं, जिनमें कुल 11,78,357 (ग्यारह लाख अठहत्तर हजार तीन सौ सत्तावन) प्रकरणों का निराकरण किया गया जिनमे से 10 लाख से ज्यादा केस प्री लिटिगेशन के थे। उन्होंने मामलों के निराकरण के लिए किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि समय के साथ लोक अदालतों ने विवादों को प्रभावी और सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाकर लोगों का विश्वास हासिल किया है। प्रणाली में विश्वास बनाए रखने के लिए, लोक अदालत के प्रत्येक पीठासीन सदस्य के लिए यह अनिवार्य है कि वह न्याय, समानता और निष्पक्षता के सिद्धांतों के आधार पर एक सुलह समझौता लाने में ईमानदार प्रयास करे। विधिक सेवा प्राधिकरणों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोक अदालतों का संचालन करते समय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (लोक अदालत) विनियम, 2009 में निर्धारित नियमों का पालन किया जाए।श्री सिन्हा ने लोक अदालतों के पीठासीन न्यायाधीशों की प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की और उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अंतिम मंजिल नहीं है, बल्कि हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। समर्पित और ईमानदार प्रयास, चाहे वे कितने भी छोटे क्यों न हों, वांछित परिणाम देते हैं। उन्होंने 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अच्छे परिणामों के लिए भी प्रेरित किया।श्री सिन्हा ने कहा कि न्यायपालिका से अनेक अपेक्षाएँ हैं, फिर भी कुछ प्रमुख क्षेत्र हमारे ध्यान के योग्य हैं। सबसे पहले कानूनी सिद्धांतों की सटीक व्याख्या और अनुप्रयोग सुनिश्चित करने के लिए न्यायाधीशों के लिए कानून के बारे में अपना ज्ञान और समझ बढ़ाना महत्वपूर्ण है। दूसरे, न्यायाधीश को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि न्यायिक कार्यवाही त्वरित और समयबद्ध तरीके से संचालित हो। प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन, अनावश्यक स्थगन से बचना और प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान अपनाने से प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और न्याय वितरण में तेजी लाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ-साथ उच्च स्तर की सत्यनिष्ठा और नैतिक आचरण बनाए रखना आवश्यक है।
- -कलेक्टर ने अभनपुर विधानसभा में अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठकरायपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज अभनपुर विधानसभा के अभनपुर नगर पालिका और गोबरा-नवापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इस दौरान कोई अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय ना छोडे निरंतर संपर्क मे रहें और अपने मोबाईल फोन हमेशा ऑन रखें। सभी अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्ष होकर समर्पित भाव से कर्तव्यों का निर्वहन करें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बना कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक कंट्रोल स्थापित करें इसका नंबर जारी करें। इस कंट्रोल रूम में अगल-अलग शिफ्टो में कर्मचारियों की डयूटी लगाएं। कोई भी शिकायत आने पर त्वरित निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट लगाकर सघन चंेकिन अभियान चलाएं। जिन मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग होनी है, वहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी का परिक्षण कर लें। सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा मुहैया करांए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अभनपुर में 240 मतदान केन्द्र है, जिसमें 120 में वेबकास्टिंग होगीे। 10 संगवारी मतदान केन्द्र है। सभी मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जा रही है। पुलिस द्वारा निरंतर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैठक मे एडिशनल एसपी ग्रामीण श्री नीरज चंद्राकर, एसडीएम श्री जगन्नाथ वर्मा सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- -जिला कार्यालय में चुनाव संबंधी काम-काज का लिया जायजाबिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के साथ जिला कार्यालय परिसर स्थित इव्हीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। विधानसभा चुनाव में उपयोग में आने वाली इव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनें यहां सुरक्षित रखी गई हैं। उन्होंने उप जिला निर्वाचन कार्यालय, एमसीएमसी, नियंत्रण कक्ष सहित अन्य चुनावी तैयारियांे का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नियंत्रण कक्ष को मिल रही शिकायतों एवं इनके निराकरण की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने शिकायतों का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यालय में नामांकन के लिए की जारी तैयारियां भी देखी। जिले की सभी छहों विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला कार्यालय में ही नामांकन स्वीकार किये जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग कमरों में तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने सभी कमरों का अवलोकन कर नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। बिलासपुर जिले में दूसरे चरण में 17 नवम्बर को मतदान होगा । इसके लिए 21 अक्टूबर से नामांकन लिए जाएंगे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, अपर कलेक्टर श्री शिव बनर्जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में ईव्हीएम वीवीपेट मशीनों का पहला रेण्डमाइजेशन बुधवार 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की जाएगी। जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईव्हीएम, वीवीपेट मशीनों का पहला रेण्डमाइजेशन के कार्यवाही के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।
- -छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर तथा आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दीवाल लेखन कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कीबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फदरफोड़ के विद्यार्थियों ने गाँव मंे रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने “अपन वोट अपन अभिमान, 17 नवंबर को करना है मतदान, 12 नवंबर को देवारी हे 17 नवंबर को वोट डारे के सबके बारी हे, दीदी-भईया के ही गोठ 17 नवंबर को डालना हे वोट” जैसे नारा लगाकर एवं स्लोगन लिखकर मतदाता एवं आम जनता को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान विद्यालय के स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने भी मतदाता जागरूकता अभियान मंे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही बालोद परियोजना के अंतर्गत पीपरछेड़ी एवं करहीभदर के अलावा दल्लीराजहरा परियोजना के विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों एवं देवरी सेक्टर मे आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवाल लेखन कर आम जनता को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। दीवाल लेखन के अंतर्गत आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ’लोकतंत्र के बड़ाबों मान, 17 नवंबर को करबो मतदान’, ’लोकतंत्र के मान रखव, 17 नवंबर को मतदान करव’ ’सुनव सियान, सुनव किसान, 17 नवंबर को करबो’ मतदान जैसे नारा लिखकर सभी मतदाताओं को विधानसभा 2023 के दौरान शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
- भिलाईनगर। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला में शत् प्रतिशत मतदान करवाने के लिए नवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्य क्षेत्र से जुडे लोगो को दिलाएगें नौ संकल्प।विधानसभा निर्वाचन 2023 में अभी नागरिकगण अपने मताधिकार का उपयोग करे तथा समाज के हर वर्ग की भागीदारी मतदान में सुनिश्चित हो इसकी जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है जिसके अनुसार 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व पर लोगो को दिलाएगें 9 संकल्प जिसमें शक्ति संकल्प 15 अक्टूबर रविवार, स्वच्छ संकल्प 16 अक्टूबर सोमवार, सियान संकल्प 17 अक्टूबर मंगलवार, श्रम संकल्प 18 अक्टूबर बुधवार, युवा संकल्प 19 अक्टूबर गुरूवार, स्वास्थ्य संकल्प 20 अक्टूबर शुक्रवार, वाणिज्य संकल्प 21 अक्टूबर शनिवार, सर्व धर्म संकल्प 22 अक्टूबर रविवार एवं क्रीडा संकल्प 23 अक्टूबर सोमवार को कराया जायेगा। जिला प्रशासन मतदान मे हर वर्ग को जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान प्रारंभ कर रहा है लोग अपना मतदाता परिचय पत्र को प्रदर्शित करते हुए निर्धारित तिथि को संकल्प लेगें।
- बिलासपुर / जिले के नये कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सवेरे यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने जिला कार्यालय में नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से पद्भार लिया। श्री शरण के कार्यालय पहुंचने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवनीश शरण की पदस्थापना राज्य सरकार द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिला बिलासपुर में की गई है। श्री शरण वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे राजधानी रायपुर में संचालक तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में पदस्थ थे।
- -शहरी मतदान केन्द्रों में देखी तैयारीबिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोनी के गवर्नमेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का दौरा किया। मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण भी इसी स्थल से किया जायेगा। उन्होंने शहर की कुछ मतदान केन्द्रों का भी दौरा कर तैयारी परखी। एसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक एवं स्थानीय निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण के बाद कोनी का दौरा किया। हर चुनाव की तरह इस दफा भी गवर्नमेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में सामग्री वितरण एवं मतगणना का कार्य किया जायेगा। प्रशासनिक तैयारियां मौके पर शुरू हो गई है। कलेक्टर ने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सामग्री वितरण, सामग्री के मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने शहर की जेपी वर्मा कॉलेज एवं सीएमडी कॉलेज का दौरा कर वहां निर्मित मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। जेपी वर्मा कॉलेज में 12 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ज्यादातर तालापारा के मतदाता यहां वोटिंग करते हैं। उन्होंने हर केन्द्र को देखा। सीएमडी कॉलेज भवन में 8 मतदाता केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, बिजली, पानी, की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- -चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्षता पूर्वक काम करने दिए निर्देश-शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-आयोग के दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें अफसर : कलेक्टरबिलासपुर /जिले के नये कलेक्टर श्री अवनिश शरण ने चार्ज लेने के तत्काल बाद मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले सभी अधिकारियों से परिचय एवं उन्हें सौंपे गये कार्यो की जानकारी प्राप्त किया। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा से जुड़े हर काम को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना फिलहाल जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी तनावमुक्त होकर निष्पक्षता के साथ सौंपे गये दायित्व को समयसीमा में अंजाम दें। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस विभाग की तैयारियों की भी जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित विधानसभा चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार नोडल अफसर भी मौजूद थे।कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि चुनाव संबंधी हर प्रकार के काम-काज के लिए चुनाव आयोग के निर्देश बहुत ही स्पष्ट एवं पारदर्शी हैं। जरूरत यह कि हमें इसकी अच्छी तरह ज्ञान होनी चाहिए। यह तभी संभव है जब सभी अधिकारी चुनाव आयोग की पुस्तिका को अच्छी तरह पढ़ें। इसके बावजूद भी कोई शंका है तो वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना एक बड़ा एवं चुनौतीपूर्ण काम है। हम सब टीम वर्क के साथ काम कर सफलता के साथ संपन्न होगा। कलेक्टर ने बैठक में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगे काफी त्योहार हैं। इनमें काफी चहल-पहल रहेगी। चुनाव प्रचार भी तेज हो जायेगा। उन्होंने एसएसटी एवं फ्लाईंग स्क्वायड टीम को बड़ी मुस्तैदी से काम करने की अपेक्षा की। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के जरिए विधानसभा चुनाव तैयारी की कार्य-योजना को समझा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने नामांकन भरने से लेकर चुनाव परिणाम तक चुनाव आयोग के निर्देश एवं अपेक्षा से अधिकारियांे को अवगत कराया। उन्होंने मतदान केन्द्रों की तैयारी की भी जानकारी ली। मतदाताओं की सुविधा के लिए बिजली एवं पानी का इंतजाम अनिवार्य से होने चाहिए। कई केन्द्रों में रात तक वोटिंग चलती है, इसलिए यथासंभव पॉवर बैकअप की भी व्यवस्था हो। उन्होंने मतदान केन्द्रों में आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप तमाम मरम्मत कार्य पूर्ण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कानून व्यवस्था के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को एक साथ दौरा करने के निर्देश दिए ताकि इसका अच्छा प्रभाव पड़े। उन्होंने चुनाव संबंधी प्रशिक्षण सत्र को अच्छे तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नियम-कायदों को केवल अफसर को जानना पर्याप्त नहीं है। उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारियों को भी पूरी तरह जानकारी होने चाहिए। क्योंकि व्यावहारिक रूप से मैदानी स्तर पर काम तो उनसे लेना है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.ए कुरूवंशी, श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
- -नये वोटरों और नववधुओं का हुआ सम्मानबिलासपुर /भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर एवं जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा प्रार्थना सभाभवन में रक्तदान शिविर और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के स्टाफ द्वारा शिविर के प्रति रूचि दिखाते हुए 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान सूत्र के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा नवीन वोटरों और नववधुओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में श्री मनोज सिन्हा, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री सौरभ सिन्हा, जिला समन्वयक रेडक्रास, ओम पाण्डेय, रामेन्द्र, जनपद पंचायत के सीईओ, अभिजीत, कौशलेन्द्र, रूचि, रीना, सोनिका, अनुराधा, प्रमिल लबरे, आदित्य पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
- राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगढ़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पेटियों को सुरक्षित रखे जाने एवं उनकी निगरानी के लिए सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान समाप्ति उपरांत मतदान पेटियों को व्यवस्थित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखी जाने की व्यवस्था देखी। मतदान पेटियों की सुरक्षा, बैरीकेटिंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों का प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
- धमतरी। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर रुद्रेश्वर महादेव घाट में स्वर्गधाम सेवा समिति ने अनजान मृतकों का पिंडदान एवं तर्पण किया। सुबह 10.30 बजे पंडित रामअवतार तिवारी ने विधि विधान से सभी 587 अनजान मृतकों का पिंडदान एवं तर्पण कराया। महानदी के रूद्रेश्वर घाट में पूजा पश्चात पिंडदान कर मृतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवाभावी चिकित्सक डा रोशन उपाध्याय ने पितृ पक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष 16 दिनों का महोत्सव है। जल, भोजन ,हवन के माध्यम से हम पितरों को तर्पण करते हैं। शास्त्र पितृ पक्ष को महोत्सव के रूप में मनाने कहता है। इस अवसर पर स्वर्गधाम सेवा समिति के महासचिव अशोक पवार, धमतरी निगम के महापौर विजय देवांगन, राजमानस संघ के अर्जुनपुरी गोस्वामी, स्वर्गधाम सेवा समिति के अध्यक्ष एवंत गोलछा, गोपाल शर्मा,श्यामा साहू, लक्ष्मण राव मगर, जगजीवन सिंह, अमनगिरी गोश्वामी, हरीश सिन्हा, प्रवीण टिकरिहा, बिहारीलाल अग्रवाल, तीरथराज फुटान, सियाराम साहू, विनोद पांडे, राजा श्रीवास्तव, चित्ररेखा निर्मलकर , योगेश बाबर, विशाल गौरी उपस्थित थे।
-
राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। एक दिन पहले कल्लूबंजारी के वन नाके में बड़ी मात्रा में साड़ी बरामद की गई थी। उसके बाद प्रशासन ने मुस्तैदी और बढ़ा दी है। अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मुस्तैदी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती बार्डर बागनदी एवं पाटेकोहरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर स्थैतिक निगरानी दल मौजूद थे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे टीमों के साथ आबकारी और पुलिस विभाग की टीम को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।जिले के सभी चेकपोस्ट में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करें। साथ ही संदिग्ध वाहनों की पड़ताल कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सीमावर्ती चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को गुजरने वाले हर गाड़ी की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध एवं संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। जिले के सभी चेकपोस्ट में निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित टीमों के साथ आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी चेकपोस्ट में प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेकपोस्ट में की जा रही कार्रवाई एवं गाडिय़ों की जांच के लिए रजिस्टर पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। - -, बैग/पीठ मे रेडियम स्टीकर लगाकर करें पदयात्रा, हेल्पलाइन नंबर जारीभिलाई नगर । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के लिए रूट प्लान बनाया गया है। उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा पदयात्रियो एवं नवरात्रि संबंधित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात जोन प्रभारी एवं अधिकारीयों की मिटिंग लेकर निर्देश दिये गये है।रात्रि के समय हाईवे मे 04 पेट्रोलिंग वाहन तैनात रहेगी।यातायात पुलिस ने पदयात्रियों से अपील है कि दुर से दिखाई देने वाले वस्त्रों का प्रयोग करे एवं बैग/पीठ मे रेडियम स्टीकर लगाकर चले। पदयात्री सर्विस रोड का प्रयोग करे हाईवे व बाइ्पास मार्ग का प्रयोग न करें।दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करे एवं तीन सवारी यात्रा न करे। माल वाहक वाहन में बिलकुल भी यात्रा ना करे।पदयात्रियों के लिये यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9479192029 जारी किया गया।उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीश ठाकुर के द्वारा नवरात्रि में मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों की सुरक्षा के मददेनजर एवं नवरात्रि में दुर्गा पंडालो मे होने वाली भीड के दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए आज यातायात मुख्यालय में समस्त यातायात जोंन प्रभारी एवं अधिकारीयों की मिटिंग लेकर अपने-अपने जोन एवं बिट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित क्षेत्र के नगर निगम, बिजली विभाग, बीएसपी एवं ग्राम पंचायत से मिलकर उचित प्रकाश व्यवस्था, पानी, साफ-सफाई, पदयात्रियों के लिए बेरिकेटिंग करने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही नवरात्रि के दौरान शाम के समय दुर्गा पंडालों में होने वाली भीड के दौरान मार्ग व्यवस्था बाधित न हो इस हेतु बडे पंडालों के सदस्यो से मिलकर व्यवस्था बनाने बताया गया। साथ ही साथ यातायात पुलिस दुर्ग पदयात्रियों से निर्धारित मार्ग मे चलने एवं वाहन चालको से निम्न सावधानियां रखने की अपील करती है:-~ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों से अपील ~पदयात्री मार्ग:-* कुम्हारी - चरोदा - सिरसागेट चौक - डबरापारा - खुर्सीपार चौक - पावर हाउस चौक - पावर हाउस अण्डरब्रिज - मुर्गा चौक - सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग - सेक्टर 09 चौक - 32 बंगला तिराहा - वाईसेप ब्रिज - मालवीय नगर चौक - पटेल चौक - गंजपारा - पुलगांव चौक - शिवनाथ नदी ब्रिज - अंजोरा बस्ती - अंजोरा बाईपास ।पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपडे पहने डार्क कलर का कपडा ना पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें।सड़क के एकदम किनारे बांये ओर चले वाहन चलने वाले सडक पर ना चले ताकि दुर्घटना से बच सकें।-देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।-प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चले।-पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करे अन्यथा एक गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है।-पदयात्रा मार्ग पर बांये ओर वाहन चल रहे होगें अतः सचेत एवं चौकन्ना होकर पदयात्रा करें।~ दर्शन के लिए वाहन से जाने वाले वाहन चालको से अपील~▫️ देर रात यात्रा करने से बचे▫️ अधूरे नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाये।▫️ वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें।▫️ शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाये।▫️सड़क पर वाहन पार्क ना करें।▫️ रात्रि के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें।▫️ पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते है अतः आप सतर्कतापूर्वक वाहन चलाये और दुर्घटना से बचें।
- दुर्ग 1 । भारतीय डाक विभाग के दुर्ग डाक संभाग ने एक बहुत ही अनोखी पहल की है। जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक बैगों से हो रहे प्रदूषण को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने कपड़ों से बने थैलों को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की शुरुआत की जिसमें कोई भी नागरिक अपने घर से किसी भी प्रकार का पुराना कपड़ा लाकर उसका थैला बनाकर मुफ्त में ले जा सकता है। इसके लिए डाक विभाग ने एक सिलाई मशीन के साथ एक दर्जी को रखा है जो कार्यालय समय में पुराने कपड़ों से नए बैग बनाने का कार्य कर रही है। आगे जानकारी देते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग हरीश कुमार महावर ने बताया कि भिलाई-1 उप डाकघर में यह सुविधा आम नागरिकों के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क है तथा कार्यालय समय में पुराने कपड़े लाकर थैले बनाए जा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण को रोकना है तथा प्लास्टिक बैग को ना अपनाकर कपड़ों के थैले के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह योजना आम नागरिक के लिए भिलाई-1 उप डाकघर में 12 अक्टूबर से शुरुआत की गई है। जो 14 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी। अच्छा प्रतिसाद मिलने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है!
- -सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशराजनांदगांव । क्वांर नवरात्र पर्व 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए पंडाल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कलेक्टर ने डोंगरगढ़ में क्वांर नवरात्र मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को नवरात्रि के पहले सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सेवा पंडाल, पार्किंग व अन्य व्यवस्था चाक-चौबंद रखने कहा है।कलेक्टर डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे क्वांर नवरात्रि पर्व की तैयारी के संबंध में डोंगरगढ़ छिरपानी परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टरने कहा कि श्रद्धा एव आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पदयात्री पहुंचते हैं। देश, प्रदेश एवं दूर दराज से यहां श्रद्धालु एवं पदयात्री पहुंचते हैं। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, सभी अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए अच्छा सेवा पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था रहे। बैठक में उन्होंने रोपवे के मेंटेंनेस के संबंध में जानकारी ली। रोपवे संचालक को रोपवे का फिटनेस सर्टिफिकेट देने कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, विद्युत, साफ-सफाई व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान भीड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी होनी चाहिए।
- -आइआरएस मुग्धा किरण व ललिता कुमारी व्यय प्रेक्षक नियुक्तराजनांदगांव ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से निर्धारित समयावधि में संपादित करने के लिए दो निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके लिए भारतीय राजस्व सेवा की दो महिला अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ व विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के लिए आइआरएस मुग्धा किरण सरदेशपांडे तथा विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के लिए आइआरएस ललिता कुमारी को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन के संबंध में उनके प्रवास के दौरान आवश्यक सहयोग करने के लिए दो लायजनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने निर्वाचन के संबंध में व्यय प्रेक्षक आइआरएस मुग्धा किरण सरदेशपांडे के आवश्यक सहयोग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना संभाग राजनांदगांव से कार्यपालन अभियंता ज्ञानेंद्र कश्यप एवं व्यय पे्रेक्षक आइआरएस ललिता कुमारी के आवश्यक सहयोग के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र राजनांदगांव के महाप्रबंधक एसके सिंह को लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। लायजनिंग ऑफिसर व्यय प्रेक्षकों को उनके आगमन पर उनके साथ आवश्यक समन्वय करेंगे तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके जिले में रहने तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
- -पहले दिन सुबह पूजा-अर्चना एवं शाम को ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी- रास गरबा का रंगारंग आयोजन भी होगा*टी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित माता कामाक्षी मंदिर में छग अग्निकुल क्षत्रिय समाज के बैनर तले रविवार से आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्रि महोत्सव में रास गरबा समेत विविध कार्यक्रमों की धूम रहेगी। पहले दिन केंद्रीय समिति द्वारा सुबह पूजा-अर्चना एवं शाम को ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। महोत्सव में हर दिन सुबह माता कामाक्षी की प्रतिमा को अलग-अलग रंगों के नूतन वस्त्र धारण कराकर उनका अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान माता के दरबार में आस्था के ज्योत जलते रहेंगे।समूचे जिले में अग्निकुल क्षत्रिय समाज की आस्था के एकमात्र केंद्र कामाक्षी मंदिर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में केंद्रीय समिति के अलावा कैंप मंडल, चरोदा मंडल, छावनी मंडल, पुरैना मंडल, महिला सेवा समिति, सेक्टर मंडल एवं खुर्सीपार मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह पूजा-अर्चना की जाएगी। कम समय में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके इस मंदिर में आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।अंतिम दिन निकाली जाएगी कलश-यात्रामहोत्सव के दूसरे दिन भक्ति संगीत, तीसरे दिन नृत्य, चौथे दिन ऑर्केस्ट्रा, पांचवे दिन कुमकुम पूजा, माता के वस्त्रों की नीलामी, समाज के बच्चों द्वारा शास्त्रीय नृत्य, छठवें दिन नव दुर्गा अवतार का नाट्यमंचन, सातवें दिन अक्षराभ्यास, चित्रकला, रंगोली, खेल, फैंसीड्रेस प्रतियोगिताएं, आठवें दिन माता की गोदभराई, हवन तथा अंतिम दिन यानी सोमवार को सुबह नव कन्याभोज और शाम को कलश-यात्रा निकाली जाएगी। पूरे नौ दिन संध्याकालीन आरती के पश्चात रास गरबा का रंगारंग आयोजन भी होगा। रास गरबा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
- राजनांदगांव। बेटे की रोज-रोज शराब पीकर आने से परेशान पिता ने कथित तौर पर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना घुमका बजरंग चौक की है। 12 अक्टूबर को आरोपी 58 वर्षीय गन्नू लाल वर्मा ने अपने इकलौते पुत्र 28 वर्षीय तारेश के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया था। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत संदिग्ध होने की आशंका पर अस्पतालकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। पीएम रिपोर्ट में सिर में वार होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के स्वजन से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में मृतक के पिता आरोपी गन्नू वर्मा ने हत्या करना स्वीकार किया।शराब के नशे में करता था लड़ाईआरोपित पिता ने अपने बेटे को शराब से दूर रहने की समझाइश दी थी। इसके बाद भी मृतक शराब पीकर घर आता था और लड़ाई-झगड़ा करता था। घटना वाले दिन घर के अन्य सदस्य खेत गए हुए थे। इसीबीच पिता-पुत्र में फिर से विवाद हुआ। विवाद के बाद आरोपित ने लकड़ी के वजनदार मुसर से सिर व पेट पर वार दिया। घर के सदस्य जब खेत से वापस घर लौटे तो तारेश घर में पड़ा हुआ था। आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंच, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के मुसर को बरामद कर लिया है।
- राजनांदगांव ।शहर के एकमात्र गोबर पेंट यूनिट में इन दिनों त्योहारी रौनक देखने को मिल रही है। लखोली में संचालित इस यूनिट में दीपावली के लिए 10 हजार लीटर से अधिक का आर्डर है। लगातार सरकारी आर्डर मिलने से यूनिट में मजदूरों की संख्या के साथ ही काम की अवधि भी बढ़ानी पड़ी है।लगभग वर्षभर पहले शुरू की गई यह यूनिट शुरुआत में धीमी चल रही थी। न तो नियमित आर्डर मिल पा रहा था और न ही बिके हुए पेंट का भुगतान मिल पा रहा था। अब व्यवस्था सुधार ली गई है। बीते दो माह से यूनिट में लगातार आर्डर आ रहे हैं। सामने दीपावली है। उसके पहले 10 हजार लीटर से अधिक का आर्डर हाथ में है।यूनिट को पहले सरकारी आर्डर ही मिल रहे थे। गोबर से बने पेंट का उपयोग सरकारी भवनों में ही किया जा रहा था। सी-मार्ट के माध्यम से अब खुले बाजार में उतारने के बाद आम लोग भी इसकी खरीदारी करने लगे हैं। यही कारण है कि यूनिट में नियमित उत्पादन हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि अच्छी क्वालिटी का पेंट होने के कारण सरकारी के साथ अब आम लोग भी गोबर पेंट की मांग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में मांग और तेज होने की संभावना है।
- -अभ्यर्थियों की सूची फाइनल होने के बाद अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जाती है कमिशनिंग-मतदान के दिन वास्तविक मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मतदान अभिकर्ताओं की मौजूदगी में की जाती है मॉक पोलरायपुर । निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ वीवीपीएटी (वीवीपैट) का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में पर्याप्त संख्या में बैलेट यूनिट्स, कंट्रोल यूनिट्स और वीवीपैट उपलब्ध हैं। राज्य में 55 हजार 071 बैलेट यूनिट्स, 35 हजार 424 कंट्रोल यूनिट्स और 41 हजार 613 वीवीपैट उपलब्ध हैं।मतदान के लिए प्रयोग में लाने से पहले ईएमएस (EMS) सॉफ्टवेयर का उपयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी को दो बार रेंडमाइज किया जाता है। प्रथम बार इन्हें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आबंटित किए जाने के दौरान और द्वितीय बार इन्हें मतदान केंद्र आबंटित किए जाने के दौरान रेंडमाइज किया जाता है। रेंडमाइजेशन और कमिश्निंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाता है। दोनों रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट की रेंडमाइज्ड सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रदान की जाती है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट की कमिश्निंग की जाती है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह काम किया जाता है। कमिश्निंग हॉल में लगाए गए टीवी मॉनिटर के माध्यम से अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता वीवीपैट में सिंबल (चुनाव चिन्ह) लोडिंग की प्रक्रिया को देख सकेंगे। कमिश्निंग के बाद प्रत्येक ईवीएम और वीवीपैट में नोटा (NOTA) सहित प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक वोट देकर मॉक पोल किया जाता है । इसके अतिरिक्त रेंडम रूप से चुने गए पांच प्रतिशत ईवीएम एवं वीवीपैट पर 1000 वोट डालकर मॉक पोल किया जाता है। इनके इलेक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान भी वीवीपैट के पेपर स्लिप से किया जाता है।मतदान के दिन वास्तविक मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में तीन बार मॉक पोल किया जाता है। इस दौरान नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक वोट डालकर कम से कम 50 वोट के साथ मॉक पोल किया जाता है। कंट्रोल यूनिट पर प्राप्त मॉक पोल के परिणाम का मिलान वीवीपैट से प्रिंट की गई पर्ची के साथ कर एक प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया जाता है। मॉक पोल के तुरंत बाद कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर मॉक पोल का डॉटा डिलीट किया जाता है। साथ ही मॉक पोल की वीवीपैट पेपर स्लिप को कंपार्टमेंट से निकाल कर काले रंग के लिफाफे में भरकर सील किया जाता है।ईवीएम बैलट पेपर पर अभ्यर्थी का रहेगा फोटोग्राफमतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम पर लगाए जाने वाले बैलट पेपर पर अभ्यर्थियों के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष हाल ही का स्टैंप (Stamp) साइज का फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा। हर बार की तरह नोटा (NOTA) का प्रावधान इस निर्वाचन में भी रहेगा।
- -18 अक्टूबर अपरान्ह तक जमा कर सकते है निविदादंतेवाड़ा । विधानसभा निर्वाचन-2023 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-88 दन्तेवाड़ा (अ.ज.जा.) हेतु लाइट, माइक एवं टेंट अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु मोहर बंद निविदाएं 18 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 03 बजे तक आमंत्रित की जाती है यह निविदा आगामी 01 वर्ष तक लागू रहेगी। इच्छुक निविदाकार निविदा से संबंधित शर्ते तथा आवेदन फॉर्म दिनांक 12 अक्टूबर 2023 से 17 अक्टूबर 2023 को कार्यालयीन अवधि में तथा 18 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 02 बजे तक कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दन्तेवाड़ा (सामान्य निर्वाचन) जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) से रुपये 500.00 नगद जमाकर अथवा चालान ’’शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं, 02 निर्वाचन 101 निर्वाचन फार्म विक्री’ के अंतर्गत शासकीय खजाने में जमा कर चालान की मूल प्रति कार्यालय में प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं।निविदा दो पृथक-पृथक लिफाफा-ए-तकनीकी प्रस्ताव एवं लिफाफा बी वित्तीय प्रस्ताव (दर) लिफाफा सी में भरकर 18 अक्टूबर 2023 तक दोपहर 03 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय कलेक्टर (निर्वाचन शाखा) जिला दन्तेवाड़ा में जमा करना होगा। नियत समय के बाद प्राप्त निविदा स्वीकार नहीं की जायेगी। प्राप्त निविदाएं दिनांक 18 अक्टूबर 2023 की अपराह्न 04 बजे खोली जायेगी, जिसमें निविदाकार या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति भाग ले सकते हैं। निविदा आवेदन पत्र प्रारूप एवं निविदा शर्तों से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कार्यालयीन समय अवधि में संयुक्त जिला कार्यालय के भू-तल में स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा जिले की वेबसाईट www.dantewada.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।
- दंतेवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा में ग्रामीण युवाओं का जैविक खेती विषय पर कौशल विकास हेतु छः दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 06 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री डिप्रोशन बंजारा के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त प्रशिक्षण में ग्राम जावंगा के 15 प्रशिक्षार्थियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया। इस प्रशिक्षण में श्री डिप्रोशन बंजारा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा जिले के वर्तमान जैविक स्थिति, जैविक खेती का परिचय जिसमें महत्व तथा फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के घरों में उपलब्ध गाय के गोबर, गौमूत्र का उपयोग कर जैविक खेती हेतु जैविक खाद जैसे जीवामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, गोबर खाद, कम्पोस्ट व वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर जैविक खेती आसानी से किया जा सकता है। साथ ही साथ उन्होने फसल सुरक्षा हेतु जैविक कीटनाशक निमास्त्र, ब्रम्हास्त्र, हांडी दवा आदि के निर्माण व उचित उपयोग करने की जानकारी दी।इसी तारतम्य में केन्द्र के वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार ठाकुर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को जैविक खेती हेतु उपयुक्त मौसम अनुरूप फसलों का चयन, मौसम आधारित खेती जैसे कीटों व बीमारी हेतु अनुकूल वातावरण की स्थिति में कीट प्रकोप व फसल रोग होने से पहले जैविक दवा तैयार कर समय पर उचित उपयोग करने से होने वाले फसल नुकसान को कम करने के तरीकों से अवगत कराया गया। इसके अलावा उनके द्वारा केन्द्र से मौसम पूर्वानुमान व महत्व तथा अपने खेतों कुछ न कुछ फसल लगाने एवं खेतों खाली न छोड़ने की सलाह भी दी गई।केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ, ए.पी. एण्ड एफ.ई. इंजी. श्री प्रवीण कुमार निषाद के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को टपक सिंचाई तकनीक, कार्यक्रम सहायक (पौध रोग विज्ञान), कु. वंदना चडार एवं वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता (चिराग), डॉ. अंजुलता सुमन पात्रे के द्वारा जैविक खेती अंतर्गत अपने बाडियों में सब्जी उत्पादन की तकनीक के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही साथ प्रशिक्षार्थियों को केन्द्र पर स्थापित इकाइयों का भ्रमण भी कराया गया। जिसमें जिले के प्रगतिशील कृषक श्री जयलाल यादव, ग्राम हीरानार का जैविक प्रक्षेत्र भी शामिल था। इस दौरान श्री जयलाल जी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को जीवामृत बनाने की विधि व उसके उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि कृषक अपने फसल की वर्तमान स्थिति व जैविक खेती अपनाकर वर्ष में तीन फसल आसानी से कर लाभ कमा सकते है। उन्होने हर कृषक को जैविक खेती करने हेतु कम से कम एक गाय घर में रखने की बात कही। प्रशिक्षण अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को जैविक खेती सिखाने व प्रोत्साहित करने हेतु विडियो प्रदर्शन का संचालन तथा तकनीकी सहयोग श्री सुरेन्द्र कुमार पोडयाम (कार्यक्रम सहायक, कम्प्यूटर) एवं श्री लेखेश कुमार श्रीवास्तव (सहायक वर्ग-1) द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास अंतर्गत जैविक खेती प्रशिक्षण हेतु प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।
- -मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दी गई बारीकी से जानकारी-निर्वाचन कार्य की प्रत्येक गतिविधि महत्वपूर्ण, अतः पूरी सजगता से जानकारियों से अवगत होवें अधिकारी, कर्मचारी- कलेक्टरदन्तेवाड़ा, । कटेकल्याण अंतर्गत मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण सत्र में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन सम्पन्न कराने का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण है अतः प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को पूरी गंभीरता से आत्मसात करके अपने चुनावी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार शांति काल में जितनी मेहनत किया जा सकता है तो हमे, युद्ध काल में उससे उतना ही कम मेहनत करना पढ़ता है। अतः निर्वाचन के प्रत्येक कार्य को गंभीरता से लेकर पूरे लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करें।ज्ञात हो कि इस बार प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र में अधिकारी कर्मचारी से निर्वाचन कार्य संबंधी अभ्यास के टेस्ट कराये जा रहे है। साथ ही उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नम्बरिंग भी दी जा रही है। इस विषय में कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारी कर्मचारी के इस अभ्यास परीक्षा में अच्छे नम्बर लाये है वे बधाई पात्र है। साथ ही जिनके कम अंक है वे आगामी प्रशिक्षण सत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन करें। उन्होंने आगे कहा कि मतदान दलों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया को सम्पादित करने की समझाइश मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी।इस प्रशिक्षण सत्र में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर ऑफिसर्स तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को कम्प्यूटर पॉवर पाइंट प्रस्तुति के जरिये, मतदान प्रक्रिया के बारीकियों, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट हैंड्स आन सम्बन्धी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल, मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने सम्बन्धी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। वहीं मोबाईल एप्लीकेशन सी-टॉप्स के बारे में भी जानकारी दीगयी। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन का अभ्यास कराने के अलावा सेक्टर आफिसर्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार विश्वरंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।



.jpeg)



.jpg)
.jpeg)













.jpg)
.jpg)



