- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर / छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई। पहले दिन 20 विधानसभा सीटों के लिए किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 समेत राजनांदगाँव, , मोहला -मानपुर -अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़- छुईखदान- गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 07 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 03 दिसंबर को होगी।प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर ,भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।
- बालोद..कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद परियोजना के सेक्टर लाटाबोड़ के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में दीवाल लेखन कर मतदाताओं एवं आम लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की जा रही है। दीवाल लेखन के अंतर्गत ‘‘लोकतंत्र के मान रखव, 17 नवम्बर के मतदान करव‘‘, लोकतंत्र के तिहार कब-17 नवम्बर के मतदान तब, लोकतंत्र के बढ़ाबो मान-17 नवम्बर को करबो मतदान आदि स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसी तरह दल्लीराजहरा परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीप प्रज्जवलित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
-
दुर्ग / मतदान दलों का प्रथम रेन्डमाईजेशन का कार्य गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एल. बी. सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कुल 3985 पुरूष मतदान दल अधिकारियों का प्रथम रेन्डमाईजेशन किया गया। कुल 7000 से अधिक पुरूष और महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल में लगाई जायेगी। जिसमें ऑल वूमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन, ऑल पीडब्लूडी मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन, ऑल यूथ मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन और मॉडल पोलिंग स्टेशन शामिल है।
-
*दूरभाष क्रमांक 0788-4087817*
दुर्ग/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण में आवश्यक सूचना के तत्काल आदान-प्रदान किये जाने हेतु जनपद पंचायत दुर्ग के कक्ष क्रमांक 10 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर से प्राप्त जानकारी अनुसार कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0788-4087817 है। आम जनता एवं जनप्रतिनिधिगण किसी प्रकार की आवश्यक सूचना का आदान-प्रदान उक्त दूरभाष क्रमांक पर कर सकते हैं।
- दुर्ग/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों की अद्यतन कार्यों की पी.पी.टी. के माध्यम से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्वाचन कार्यों के लिए निर्वाचन व्यय से संबंधित कार्य मतदान दलों के लिए सामग्रियां, डाक मतपत्र की व्यवस्था, अनुमति, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान, मतदान दल रूट चार्ट, चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने, ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पैड, रेण्डमाइजेशन एवं कमिशनिंग कार्य, मतदान केन्द्रों की वेब कॉस्टिंग, सी-विजिल में दर्ज शिकायतें, मतदान केन्द्रों में निःशक्त सहायता केन्द्र, वाहन व्यवस्था, मतपत्र छपाई, विडियोग्राफी, प्रशिक्षण प्रबंधन, स्वीप कार्यक्रम, एम.सी.सी., बैलेट पोस्टल पेपर आदि की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति की सुचारू संचालन व निर्वाचन प्रेक्षकों की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अश्वनी देवांगन, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वी.के. दुबे सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
- बालोद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्वाचन कार्य से जुडे सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिससे कि बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। कलेक्टर श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत चुनाव कार्य संबंधी पीपीटी प्रस्तुतीकरण एवं समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उन्होने बारी-बारी से जिले में विधानसभा आम निर्वाचन से जुड़े तैयारियों की विस्त्त समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने विधानसभावार मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक सुरक्षित पंहुचाने एवं सुरक्षित वापसी हेतु बनाए गए रूट चार्ट, मतदान केन्द्र्रों में जरूरी व्यवस्थाएं, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या, विधानसभावार 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था, आदर्श एवं संगवारी मतदान केन्द्रों की संख्या एवं उसमें जरूरी व्यवस्था, प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होने निर्वाचन व्यय संबंधी मानिटरिंग हेतु एसएसटी एवं एफएसटी के गठन एवं उनका समुचित प्रशिक्षण, शिकायत शाखा का गठन एवं उसके कार्य,रिटनिंग अधिकारियों के राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, प्रेक्षकों के लिये लाईजिनिंग अधिकारियों की नियुक्ति एवं उनके लिये जरूरी व्यवस्थाओं आदि के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री शर्मा ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, बार्डर चेक पोस्ट की स्थापना एवं कार्य आदि के संबंध में जानकारी ली।बैठक में श्री शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में दीवाल लेखन कार्य आदि कराने के भी निर्देश दिए। निर्वाचन कार्य हेतु वाहन व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए परिवहन अधिकारी को निर्वाचन कार्य में लगे सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने तथा सभी वाहन चालकों का पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी के साथ पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करने को कहा।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी तथा वहाॅ पर की गई सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों ने पावर प्वाईंट पे्रजेंटेशन के माध्यम से किए गए तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
- बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन व्यय संबंधी माॅनीटरिंग हेतु गठित एसएसटी टीम के द्वारा जिले के कुल 09 चेक पोस्टों में निरंतर आने-जाने वालों की निगरानी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि खप्परवाड़ा, गोड़ेला एवं गुण्डरदेही मंगलतराई, मरकाटोला, मंगचुवा, बिटाल, गुदुम, पुरूर चेकपोस्ट में एसएसटी टीम तैनात की गई है। व्यय अनुवीक्षण टीम के सहायक नोडल अधिकारी श्री नेमेन्द्र देशमुख ने बताया कि इसी तरह से जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी, एफएसटी एवं वीएसटी की 03-03 टीम भी तैनात की गई है। जिसके द्वारा निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सतत् निगरानी की जा रही है।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 13 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 02 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में 06 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजिटिव के नये मरीज 02 मे से कैलाश नगर मिलाई से 01 एवं गौतम नगर सुपेला भिलाई से 01 के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 136173 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या- 172165 जिनमें से 67099 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 102062 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 138913 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगों से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जाँच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- रायपुर । ग्राम खौली में अघोषित शराब बिक्री की शिकायत पर मंदिरहसौद थाना प्रभारी के. के. कुशवाहा के निर्देश पर सक्रिय हुए थाना अमला ने दबिश दे पूर्व में कई बार शराब बेचते पकड़े जा चुके आरोपी गौतम चंद्राकर को एक बार फिर ट्रायसिकल में शराब ले बेचते रंगे हाथ पकड़ा है । उसके पास से 39 पव्वा शराब जप्त की गई है। गौतम चंद्राकर को आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी ट्रायसिकल भी जप्त कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया ।ज्ञातव्य हो कि ग्राम खौली में अघोषित शराब बिक्री के चलने व ग्राम का माहौल अशांत होने से आक्रोशित युवाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है । इधर खौली में अवैध शराब बिक्री की वजह से आसपास के ग्राम बुडेनी , सोनभट्ठा, कठिया , अमेरी व टेकारी आदि के ग्रामों का माहौल अशांत होने की शिकायत बीते 11 अक्टूबर को क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने थाना प्रभारी श्री कुशवाहा से व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन भेजकर की थी। थाना प्रभारी के निर्देश पर सक्रिय अमला ने मुखबिरो को सक्रिय किया था । बीते 12 अक्टूबर को मुखबिर ने ग्राम के तालाब के पास आरोपी गौतम द्वारा ट्रायसिकल में शराब रख बेचने की जानकारी दी । सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुर्रे , आरक्षक संदीप सिंह व केशव राठौर के पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंच आरोपी को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा । गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालयीन आदेश पर उसे जेल दाखिल करा दिया गया है।
- - पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय लाइव वर्कशॉप के पहले दिन एक के बाद एक कुल छः महिला मरीजों की लाइव सर्जरी कर दिया हिस्टेरोस्कोपी का प्रशिक्षण-कल विशेष रूप से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर आधारित होगा वर्कशॉपरायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के हीरक जयंती पर आयोजित हैंड्स ऑन लाइव हिस्टेरोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप के पहले दिन शुक्रवार को पुणे से आये विशेषज्ञ डॉ. विनायक महाजन ने गर्भाशय की विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की लाइव सर्जरी कर प्रतिभागियों को हिस्टेरोस्कोपी का लाइव प्रशिक्षण दिया। डॉ. विनायक महाजन के साथ प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल, डाॅ रुचि किशोर गुप्ता एवं टीम ने ऑपरेशन थियेटर में मरीजों की जीवंत सर्जरी की और वर्कशॉप में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने इसका सीधा प्रसारण इमोक हाल के प्रोजेक्टर पर देखा।कार्यशाला के पहले दिन उद्घाटन सत्र में चिकित्सालय महाविद्यालय की भूतपूर्व अधिष्ठाता एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा सिंह, चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एस. बी. एस. नेताम ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सभी डॉक्टरों की हौसलाअफज़ाई की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ गायनी एंडोस्कोपी के अध्यक्ष डॉ. मनोज चेलानी एवं श्री बालाजी मेडिकल इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र नायक उपस्थित थे।लाइव हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. ज्योति जायसवाल ने बताया कि आज कई प्रकार की हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी की गयी। बच्चेदानी के मुख के कैंसर की इलाज करवा रही एक महिला की भी हिस्टेरोस्कोपी सर्जरी की गई जिसमें उसके गर्भाशय से टेनिस बाल के आकार का एकदम कठोर ट्यूमर (गोला) निकाला गया। यह सर्जरी बहुत जटिल थी क्योंकि महिला पहले से ही रेडिएशन थेरेपी ले चुकी थी। उसके बाद 30 एवं 37 वर्षीय दो महिलाओं के गर्भाशय के फाइब्राइड एवं पॉलिप की सर्जरी की गई। ये दोनों महिलाएं फाइब्राइड के कारण कम उम्र में ही गर्भधारण करने में असमर्थ थीं।वर्कशॉप में शामिल स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा डहरवाल, डॉ. रूचि किशोर गुप्ता, डॉ. अंजुम, डॉ. सुमा ने बताया कि हिस्टेरोस्कोपी एक न्यूनतम इनवेसिव चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें प्रकाश और कैमरे से सुसज्जित हिस्टेरोस्कोप नामक एक पतले उपकरण का उपयोग करके, डॉक्टर गर्भाशय की परत को देख सकते हैं और बीमारी की जांच एवं पहचान कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आमतौर पर असामान्य रक्तस्राव, बांझपन या गर्भाशय संबंधी अन्य समस्याओं की जांच एवं उपचार में अपनाई जाती है। इसे योनि के माध्यम से गर्भाशय ग्रीवा में सावधानीपूर्वक डालकर गर्भाशय तक पहुंचा जाता हैै। अंदर पहुंचकर हिस्टेरोस्कोप में लगा कैमरा गर्भाशय के अंदर की लाइव इमेज एवं वीडियो ऑपरेशन थियेटर में लगे मॉनिटर पर भेजता है।हैंड्स ऑन वर्कशॉप में प्रशिक्षण देने के लिए पुणे से डॉ. विनायक महाजन एवं मुंबई से डॉ. अमय पदमवार आए हैं। इस कार्यशाला का आयोजन अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया के मार्गदर्शन में डॉ. ज्योति जायसवाल (विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) द्वारा किया जा गया है। वहीं आयोजक सचिव डॉ. रुचि किशोर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अंजुम हैं।
- -स्टार प्रचारक ले जा सकेेंगे एक लाख रूपये नगदी, पर रखना होगा कोषाध्यक्ष का पत्र-चुनावी लेन-देन पर रहेगी नजर, असामान्य और संदेहास्पद बैंक ट्रांजेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जाएगी-कलेक्टर डॉ भुरे ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की, दिए जरूरी निर्देशरायपुर / विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद राजनैतिक दल, प्रत्याशी या उनसे संबंधित धन राशि के लेन देन पर निर्वाचन आयोग द्वारा नजर रखी जाएगी। प्रत्याशी या उनके एजेेंट या पार्टी वर्कर के वाहन में चेकिंग के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक की धन राशि प्राप्त होने पर उसे जप्त किया जाएगा। इसी प्रकार चेकिंग के दौरान प्रत्याशी, उनके एजेन्ट या पार्टी वर्कर के वाहन में 10 हजार रुपए से अधिक की चुनाव प्रचार समाग्री, पोस्टर, दवाईयां, शराब, हथियार या किसी अन्य प्रकार के उपहार मिलने पर उन्हें भी जप्त कर लिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन संबंधी अबतक की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सातों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसरों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और विस्तृत जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों और राजनैतिक दलों की चुनावी खर्च पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए या दल के कार्यक्रम के लिए 1 लाख रूपये तक नगद रख सकेेंगे, परंतु इसके लिए उन्हे पार्टी के कोषाध्यक्ष से लिखित प्रमाण पत्र साथ रखना होगा। चेकिंग के दौरान बिना प्रमाण-पत्र के पाई गई राशि भी जप्त की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भुरे ने विधानसभा चुनाव के दौरान बैंको से होने वाले संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की मॉनिटरिंग कर जानकारी भी लेने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंकों को संदेहास्पद लेन-देन की दैनिक रिपोर्ट जमा करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन के दौरान यदि किसी बैंक अकाउंट में संदेहास्पद गतिविधि होती है तो उसकी जानकारी निर्वाचन व्यय शाखा और कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने बताया कि विगत दो माह में किसी बैंक अकाउंट में यदि 1 लाख रुपए से अधिक का असामान्य लेन-देन किया जाता है तो उसे संदेहास्पद माना जाएगा। साथ ही प्रत्याशी, उनकी पत्नि या रिश्तेदार द्वारा 1 लाख रुपए से अधिक का लेन-देन किया जाता है तो उन्हें शपथ-पत्र जमा करना होगा जिसका प्रारुप, मुख्य निर्वाचन आयुक्त के वेब साईट पर उपलब्ध है।विधानसभा चुनाव के दौरान किसी अकाउंट से जिले या विधानसभा क्षेत्र के बहुत से लोगों के अकाउंट में असामान्य रुप से आरटीजीएस के माध्यम से राशि स्थानांतरित की जाती है और ऐसा लेन-देन पहले न किया गया हो तो वह भी संदेहास्पद माना जाएगा। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों से किसी अन्य प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के दौरान बैंक खातों से संदिग्ध लेन-देन, किसी खाते से अचानक बड़ी रकम की जमा एवं निकासी आदि पता चलने पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जाए। उन्होंने बैंको की कैश कैरियर वाहनों को भी निर्धारित मापदण्डों और सुरक्षा के साथ संचालित करने के निर्देंश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विशेषकर निजी और व्यवसायिक बैंकों के कैश कैरियर वाहन बैंकों द्वारा दी गई राशि का ही परिवहन करें, राशि का पूरा हिसाब रखें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाने पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवैध रूप से साड़ी, किचन सामान जैसी दूसरी सामग्रियों की बड़ी संख्या में आवाजाही पर भी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा तथा सभी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंंग ऑफिसर और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
- -डराने, धमकाने से लेकर प्रलोभन देने तक की सूचनाएं सीधे की जा सकेंगीरायपुर /विधानसभा निर्वाचन 2023 में उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए आम नागरिक भी सी-विजिल फोन एप्प के माध्यम से डराने, धमकाने या प्रलोभन देने की शिकायतें सीधे भारत निर्वाचन आयोग को कर सकेंगे। इस बार साफ-सुथरे, निर्विवाद और पारदर्शी चुनाव के लिए सी-विजिल एप्प आम नागरिकों के मोबाईल फोन पर अमोघ अस्त्र के रूप में इंस्टाल रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या किसी राजनैतिक दल और प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को डराने, धमकाने या पैसा, शराब, सामग्री बांटकर अपने प़क्ष में मतदान के लिए मजबूर करने की शिकायतें करने के लिए सी-विजिल मोबाइल एप्प का निर्माण कराया गया है। एप्प को बिना किसी परेशानी के संचालित होने के लिए सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह एप्प मतदाताओं के लिए एक्टिवेट हो गया है । लोग इसे गुगल एप्प स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर स्वयं पंजीकृत होना पड़ेगा।विधानसभा निर्वाचन को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आम नागरिकों को 24 घंटे निगरानी की सुविधा देने वाले इस एप्प से लोग घटनाओं के फोटो या वीडियो लेकर सीधे अपलोड कर सकेंगे। इस एप्प के माध्यम से लिए गये फोटो या वीडियो मोबाइल फोन में सेव नहीं होंगे बल्कि सीधे निर्वाचन आयोग कार्यालय या जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार फोटो या वीडियो के रूप में मिली शिकायत पर 100 मिनिट की समय सीमा में कार्यवाही करेगा। एप्प के माध्यम से अधिकतम पांच मिनट के वीडियो बनाकर अपलोड किए जा सकेंगे। जीपीएस प्रणाली पर आधारित यह मोबाइल एप्प रजिस्ट्रेशन किए जाने वाले विधानसभा क्षेत्र में ही काम करेगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बताया है कि मतदाताओं को डराने, धमकाने, प्रलोभन देने की शिकायत एवं सूचनाएं सी-विजिल एप्प के अलावा जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0771-2445785 के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 0771-1950 पर भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु स्वरूप कोई पारितोष देता है या लेता है, तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने अथवा दोनों सजा से दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक अथवा किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है। वह एक वर्ष के कारावास या जुर्माने अथवा दोनों सजा का भागीदार होगा। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रिश्वत देने और लेने वाले दोनों के विरूद्ध मामले शिकायत या सूचना भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप्प में भी किया जा सकता है।
- बिलासपुर, /जिले में शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बृहस्पति बाजार स्थित श्रमिक सदन में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए मतदाता शपथ सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने दिलाई।कार्यक्रम में श्रमिकों का उत्साह देखते बन रहा था। श्रमिकों ने शपथ ली कि लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए इस महापर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे। सीईओ श्री अग्रवाल ने सभी से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपने स्वयं के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। नववधुओं एवं नए मतदाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के पीओ श्री ओम पाण्डेय, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।
- बिलासपुर /छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सहयोग से 14 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के ऑडिटोरियम में स्टेट लेवल मीट ऑन परर्फोमेंस एंड इवैल्यूएशन ऑफ नेशनल लोक अदालत 2023 का आयोजन सवेरे 11 बजे से किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा होंगे। इसके अलावा उक्त कार्यक्रम में समस्त सम्मानीय न्यायमूर्तिगण एवं छत्तीसगढ़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
-
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में शारदीय नवरात्र को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसके लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है। श्रद्धालु घर बैठे आनलाइन दर्शन कर सकेंगे। मेला स्थल व मंदिर परिसर में लाइव दर्शन के लिए एलइडी लगाए जाएंगे। साथ ही दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए 155 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जहां हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी से नजर रखने सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मंदिर परिसर और मेला स्थल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गई है।
मेला स्थल भी सजने लगा है। सौ से अधिक दुकान लगेंगे। वहीं अलग-अलग झूले भी लगेंगे। मेला स्थल में बेहतर पार्किंग व्यवस्था पर फोकस किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने विभागीय स्तर के अधिकारी एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में बैठक कर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए है। वहीं नवरात्र पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थी,पदयात्रियों को बेहतर यातायात व्यवस्था एवं बिजली पानी से संबंधित स्टाल के अलावा मनोरंजन की दुकानों को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य मार्गो में स्वास्थ्य के साथ साथ बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।रात 11 बजे के बाद नहीं चलेगा रोप-वेमां बम्लेश्वरी ऊपर मंदिर जाने के लिए भक्तगणों के लिए सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक चलाने का निर्णय लियए गए हैं। नवरात्र के अवसर को देखते हुए रोपवे के बेहतर सुविधा का ध्यान रखते हुवे रोपवे का मरम्मत कार्य किया जा रहा है लाखों की तदाद में भक्तगण रोपवे से नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिये माता के दरबार मे पहुंचते हैं। माता के दरबार मे सीढीयों से भी भारी संख्या में पहुंचते है। माता के दरबार में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। - डोंगरगढ़ । कलेक्टर डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व की तैयारी के संबंध में डोंगरगढ़ छिरपानी परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने कहा कि श्रद्धा एव आस्था के केन्द्र डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पदयात्री पहुंचते हैं। देश, प्रदेश एवं दूर दराज से यहां श्रद्धालु एवं पदयात्री पहुंचते हैं। विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए, सभी अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों के लिए अच्छा सेवा पंडाल एवं अच्छी व्यवस्था रहे। उन्होंने रोपवे के मेन्टेंनेस के संबंध में जानकारी ली। रोपवे संचालक को रोपवे का फिटनेस सर्टिफिकेट देने कहा।उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले में चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने पेयजल की नियमित आपूर्ति करने, विद्युत, साफ-सफाई व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान भीड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए।इसके लिए पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी होनी चाहिए।कलेक्टर सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने रोपवे एवं मेला स्थल पर लगने वाले झूलों का फिटनेस सर्टिफिकेट एसडीएम डोंगरगढ़ एवं पुलिस विभाग को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य, विश्राम, चाय-नाश्ता, भोजन, पेयजल की निरंतर उपलब्धता बनी रहे। बैठक में रूट चार्ट, पार्किंग एवं अन्य जरूरी बातों के संबंध में चर्चा की गई।प्रभारी पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरह से यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा और बेहतर ट्रैफिक के लिए हर संभव प्रयास पुलिस द्वारा किए जाएंगे।इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री अनिल गट्टानी, सह सचिव श्री बबलू शांडिल्य, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, सेवा पंडाल संचालक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- ● पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के द्वारा जिले में लगातार किया जा रहा है निरीक्षण● एसएसटी, एफएसटी टीमों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशकोण्डागांव ।पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार (भा0पु0से0) जिला कोण्डागांव के द्वारा दिनांक 12.10.2023 को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला कोण्डागांव में लगे कोंडागाँव , फरसगांव , माकड़ी का उड़नदस्ता दल एवं घोड़ागांव , एरला, हीरापुर, उरन्दाबेड़ा, एवं कोंडागाँव-नारायणपुर सीमा के स्थैतिक निगरानी टीम के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एसएसटी टीम को सभी चार एवं दुपहिया पहिया वाहनो को बारिकी से चेक करने, मादक पदार्थ एवं किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तु के मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही करने एवं एफएसटी टीम को आचार संहिता के उल्लंघन एवं चुनाव से सम्बंधित प्राप्त होने वाली शिकायत के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा एवं थाना प्रभारी कोण्डागांव, अनंतपुर, माकडी, फरसगांव उपस्थित थे।
- राजनांदगांव ।शारदीय नवरात्र को लेकर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नवरात्र में बड़ी संख्या दर्शनार्थी मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए आते हैं, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन करीब आठ स्पेशल ट्रेनों को डोंगरगढ़ में स्टापेज देने और तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है। ताकि दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से परेशान न होना पड़े। बता दें कि मेंटनेंस कार्य के चलते ज्यादात लोकल व एक्सप्रेस ट्रेन रद कर दी गई है। जिसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इधर, श्रद्धालुओं को भी परेशान होना पड़ेगा। रेलवे नवरात्र में स्पेशल ट्रेनें चलाने पर मंथन कर रही है। नवरात्र के पहले 10 एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर लौट गई है।अलग-अलग यार्ड में मेंटनेंस कार्य के चलते एक्सप्रेस के साथ-साथ लोकल ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है। ट्रेनें रद होने के कारण खासकर दैनिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को नवरात्र के पहले चलाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।ये ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ेंगी-17 व 18 अक्टूबर को टाटानगर -इतवारी एक्सप्रेस-19 व 20 अक्टूबर को इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस-16 व 17 अक्टूबर को टाटा नगर-बिलासपुरर एक्सप्रेस-2 नंवबर को विशाखापट्टनम भगत की कोठी-1 नंवबर को पुरी से चलने वाली पुरी जोधपुर एक्सप्रेस-30 एवं 31 अक्टूर बो बिलासपुर-भगत की कोठी-3 नवंबर को भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
- दुर्ग । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल के अनुसार पूरक परीक्षाएं 20 अक्टूबर को आरंभ होकर 29 नवंबर तक जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप तथा परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल द्वारा हस्ताक्षरित इस टाईम टेबल में विज्ञान संकाय अर्थात बीएससी बीएससी होमसाइंस तथा बीएससी बीएड की परीक्षाएं प्रातः कालीन पाली में 7ः00 से 10ः00 बजे तक आयोजित होंगी। द्वितीय पाली में प्रातः 11ः00 से 2ः00 बजे तक स्नातक स्तर की बीकाॅम तथा बीसीए एवं एमफिल क्लीनिकल साइकोलाॅजी भाग-01 तथा साइकेटिªक सोशल वर्क की पूरक परीक्षा आयोजित होगी। तृतीय पाली में शाम 3ः00 से 6ः00 बजे कला संकाय की बीए तथा बीए बीएड की पूरक परीक्षाएं संचालित होगी।डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 07 जिलों में कुल 48 पूरक परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें दुर्ग जिले में 15, बालोद जिले में 07, राजनांदगांव जिले में 10, बेमेतरा जिले में 05, कबीरधाम जिले में 07, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चैकी जिले में 02, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 02 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। इनमें से बड़े महाविद्यालयों में छात्रसंख्या के आधार पर तीनों पाली में परीक्षा आयोजित होगी। जबकि अनेक अन्य छोटे महाविद्यालयों में केवल बीए की परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण सायंकालीन पाली में ही परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर जिस परीक्षा केन्द्र का नाम अंकित होगा उसे वहीं परीक्षा देना अनिवार्य है है। डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार महाविद्यालयों में दषहरा दीपावली का अवकाश तथा चुनाव प्रशिक्षण एवं मतदान केन्द्र स्थापित होने के कारण पूरक परीक्षाओं में 05 नवंबर से 19 नवंबर तक गैप रखा गया है। इसी वजह से पूरक परीक्षा लगभग 40 दिनों तक आयोजित होगी। आज पूरक परीक्षा आवेदन जमा करने के अंतिम दिन दोपहर 2ः00 बजे तक विश्वविद्यालय में कुल 33766 आवेदन प्राप्त हुए है। अब विश्वविद्यालय किसी भी को पूरक परीक्षा संबंधी ऑनलाइन आवेदन हेतु अनुमति प्रदान नहीं करेगा।
- राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सीमा क्षेत्रों में चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट में वाहन सहित साड़ी और कपड़ों से भरी 107 प्लास्टिक की बोरी जब्त की गई है। चुनाव आयोग द्वारा गठित एसएसटी व एफएसटी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब परिवहन, नकदी व अन्य वस्तुओं पर जिले की अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के लिए गठित एसएसटी व एफएसटी दल द्वारा छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी व कपड़ा से भरी 107 प्लास्टिक की बोरियों को जब्त किया गया। छुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान महिंद्रा ट्रेव्लस बस में चालक द्वारा प्लास्टिक की बोरियों मेें साड़ी व कपड़ा भर कर ग्रामीण मार्ग अंतर्राज्यीय सीमा से परिवहन करते पकड़ा गया। टीम द्वारा चालक को सामानों का बिल पेश करने कहा गया। चालक ने पेश किए गए 74 नग बिल मेें से 58 बिल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 1462 एवं 16 नगर बिल में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमव्ही 1462 लेख होना त्रुटिपूर्ण पाया गया। यात्री वाहन में भारी मात्रा में माल परिवहन करना तथा विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की आशंका होने पर बस सहित साड़ी व कपड़ा से भरी 107 बोरी को धारा 102 अंतर्गत जब्त किया गया। टीम द्वारा जब्त यात्री वाहन एवं साड़ी को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना छुरिया को सौंप दिया गया है।
- राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय फोर्स की आठ कंपनियां भी जिले में पहुंच गई है। पुलिस ने जिले के सभी सरहदी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी है। महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा वाले रास्तों पर भी पुलिस की सर्तकता बढ़ गई है। शांतिपूर्ण मतदान व सुरक्षा को लेकर पुलिस की टीम लगातार नक्सल क्षेत्र में भी सर्चिंग कर रही है। हाइवे सहित दोनों राज्यों की सीमाओं पर जवानों की तैनाती कराकर वाहनों की जांच तक की जा रही है। बता दें कि चुनाव से पहले ही पुलिस ने लाखों रुपये जप्त किए थे, जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। चुनावी दौर में इस तरह की लगातार शिकायतें आती है, इसको लेकर ही पुलिस ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है।विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय फोर्स की टीम राजनांदगांव के अलावा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी पहुंच गई है। टीम के पहुंचते ही जिला पुलिस प्रशासन ने मुख्यालयों में फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए जागरूक किया है। अंबागढ़ चौकी व मोहला में भी पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह अपनी टीम और पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। लगातार पुलिस की टीम संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रख रही है।अविभाजीत राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग भी तेज कर दी है। सीमावर्ती रास्तों पर भी पुलिस की टीम पहुंच रही है। एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि पुलिस की टीम विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। जिले के हर क्षेत्र में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है। पाइंट लगाकर वाहनों की जांच भी करा रहे हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं।
- दुर्ग /विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी हेतु अतिरिक्त बल तथा चुनाव पूर्व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की आवासीय व्यवस्था हेतु शासकीय भवन एवं अन्य भवनों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। जो इस प्रकार है-शासकीय भवन- पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवेकानंद सभागार भवन जेल तिराहा दुर्ग एवं सतनामी समाज भवन जेल तिराहा दुर्ग। मोहननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे भवन आदित्यनगर दुर्ग व सिकोला भाटा गंजमंडी दुर्ग, मंगल भवन धमधा। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसपी स्कूल से.-7(महिला समाज) भिलाई, बीएसपी सेक्टर-5 एस.पी.ए. मीडिल स्कूल भिलाई, इस्पात क्लब सेक्टर 5, इस्पात क्लब सेक्टर 6, इस्पात क्लब सेक्टर 7 एवं इस्पात क्लब सेक्टर 8। भिलाईभट्ठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्पात क्लब सेक्टर-1 भिलाई नगर, इस्पात क्लब सेक्टर-2 भिलाईनगर, इस्पात क्लब सेक्टर 4 भिलाईनगर। स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन स्मृतिनगर सुपेला। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक भवन वार्ड क्र.1 नगर पालिका परिषद मठपारा, मंगल भवन वार्ड क्र.16 शिवपुरी व सामुदायिक भवन वार्ड क्र.14 नगर पालिका परिषद अटल आवास बोगदा पुलिया। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पं. दीनदयाल मिनी स्टेडियम। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन भिलाई-3, सामुदायिक भवन उमदा। कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांस्कृतिक भवन नगर पालिक परिषद, सामुदायिक भवन वार्ड क्र.19 कुगदा नगर पालिका परिषद, खारून ग्रीन व राजीव भवन परसदा। उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन उतई। धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगल भवन व धीवर धरमशाला शामिल है।अन्य भवन- पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोड़वाना भवन सिविल लाईन दुर्ग, जलाराम सांस्कृतिक सिविल लाईन, बाफना मंगलम, सांई मंगलम, शकुंतला मंगलम, चोपडा पैलेस, छ.ग.ऑगन, साहू सदन केलाबाड़ी। मोहननगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अग्रसेन भवन ग्रीन चौक, मिलन मैरिज पैलेस बोगदा पुलिया के पास धमधा रोड़, सिंधु भवन राजेन्द्र पार्क चौक के पास। जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एम.पी.हॉल जुनवानी भिलाई, महिन्द्रा रिसोर्ट जेवरासिरसा दुर्ग। भिलाईभट्ठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हित चिंतक बैंक सेक्टर 1, मानव आश्रम सेक्टर 1, परसुराम भवन सेक्टर 2 भिलाई, गुजराती भवन सेक्टर 4 भिलाई, महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 भिलाई, सिंधु भवन सेक्टर 4 भिलाई। भिलाईनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति भवन सिविक सेन्टर भिलाई, जैन भवन सेक्टर 6, अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई , पूर्व शंकराचार्य कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई, खण्डेवाल भवन सेक्टर 6 भिलाई, फ्रंटियर भवन एम.जी.एम. स्कूल रोड़ सेक्टर 6 भिलाई, छ.ग.ग्रंथालय सेक्टर 7 भिलाई, छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन मराठा मित्र मंडल सेक्टर 7 भिलाई, छ.ग.कुर्मी क्षत्रीय समाज भवन सेक्टर 7 भिलाईनगर, उत्तराखण्ड भवन सेक्टर 7, ब्राम्हण समाज भवन सेक्टर 7, स्कंद आश्रम हुड़को सेक्टर 9 भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छ.ग.अग्रवाल समाज धर्मशाला पश्चिम प्रियदर्शनी नगर नेहरूनगर भिलाई। सांस्कृतिक भवन शांति नगर वैशालीनगर नगर निगम द्वारा संचालित भवन सुपेला, अंजता मैरीज पैलेस स्मृतिनगर। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल केम्प-1 भिलाई, डॉ.भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन। अग्रसेन भवन खुर्सीपार, साहू सदन पाटन। अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लेश्वर, तिवारी मैरिज पेलेस, ग्राम कौंही मंदिर प्रागंण रानीतराई शामिल है।
- दुर्ग / जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल आयोजन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम में संशोधन किया गया है। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले में सुचारू रूप से निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराने अधिकारियों के कार्य, दायित्व एवं उनके लिए कक्ष की व्यवस्था निर्धारित की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अरविन्द एक्का आई.ए.एस. अपर कलेक्टर दुर्ग (9424280731) को कानून व्यवस्था, एमसीसी का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था जिला कार्यालय दुर्ग के कक्ष क्र. 31 में निर्धारित की गई है।इसी प्रकार श्री रोहित व्यास आई.ए.एस. अपर कलेक्टर दुर्ग (9425243450) एवं डॉ. दिवाकर सिंह राठौर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग (9406291919) को नोडल अधिकारी ई.ई.एम., एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ. एवं लेखांकन दल का दायित्व सौपा गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था क्रमशः जिला कार्यालय दुर्ग के कक्ष क्र. 32 एवं पुराना डी.आर.डी.ए. भवन स्थित कार्यालयीन कक्ष में निर्धारित की गई है। श्री अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग (7869032989) को जिला पंचायत दुर्ग में स्वीप मतदान दल गठन, सामग्री, वापसी, बिजली, छाया, पानी, प्रशिक्षण एवं अवकाश इत्यादि के प्रबंधन का दायित्व दिया गया है। श्री गोकुल राम रावटे अपर कलेक्टर दुर्ग (9993786516) को नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट का दायित्व दिया गया है एवं कार्यालय जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जी.ई. रोड मालवीय रोड दुर्ग के प्रथम तल में इनकी बैठक व्यवस्था की गई है। श्री आशीष देवांगन, आयुक्त नगर पालिका निगम रिसाली (7587079064) को डेटा सेंटर, नगर पालिका निगम दुर्ग, जीई रोड दुर्ग में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की जाने वाली (सुविधा एप, ऑन लाईन-ऑफ लाईन) एसडीएम के समन्वय से अनुमति देने का कार्य दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर (सर्व) को अपने विधानसभा क्षेत्र हेतु आबंटित कक्षों में वि.स. क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, जुलुस, नुक्कड़ सभा, आमसभा रैली इत्यादि की अनुमति देने का कार्य दिया गया है। श्री शैलाभ साहू आरटीओ दुर्ग (7771841777) एवं श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य (9425555833) को नोडल अधिकारी यातायात (वाहन शाखा), प्रेक्षक, जि.नि.अ., सभी रिर्टनिंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारी, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी तथा चुनाव से संबंधित अन्य कार्य व्यवस्था के लिए वाहन आबंटन एवं पीओएल प्रदाय करना लागबुक एकत्रित कर हिसाब सहित जमा करने का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्र. 14 में निर्धारित की गई है। श्री दीपक निकुंज संयुक्त कलेक्टर दुर्ग (8717833848) को जिला कार्यालय के कक्ष क्र. 28 में नोडल अधिकारी शिकायत टोल फ्री नंबर 1959 लैण्डलाईन नं. 0788-2210180 डीसीसी, एनजीआरएससी विजिल तथा अन्य प्रकार के प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण करने का दायित्व सौपा गया है। जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग एवं जिला खनिज अधिकारी दुर्ग को अपने-अपने कार्यालयीन कक्ष में प्रेक्षकों की समूचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग (9993235347) एवं श्री देवेन्द्र कुमार चौबे, डिप्टी डायरेक्टर, कोष लेखा एवं पेंशन (9425564630) को नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठने की व्यवस्था स्थानीय निर्वाचन कार्यालय कक्ष पुराना डीआरडीए भवन स्थित अपने कार्यालयीन कक्ष में की गई है। श्री मृगेन्द्र सिंह सोरी, उपसंचालक जनसंपर्क (9826411268) एवं श्री आर. नटेश, सहायक संचालक (9131946478) जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग को नोडल अधिकारी एमसीएमसी मीडिया तथा उससे संबंधित समस्त समिति (इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया) का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था भू-अभिलेख कार्यालय के उपरी तल के कक्ष में की गई है। श्री आदित्य कुजांम, अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा (9981584877) को आबकारी शाखा में मतदाता सूची के अवलोकन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग, / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, रैली, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आम सभा आदि की अनुमति हेतु अधिकारी अधिकृत की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, जुलूस, नुक्कड़ सभा, आम सभा, रैली इत्यादि की अनुमति तथा राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय दलों के पदाधिकारियों को एक वाहन प्रति दल अनुमति हेतु संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुमति हेतु नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन को अधिकृत किया गया है।
- दुर्ग /छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा 09 अक्टूबर 2023 को होने उपरांत संपूर्ण जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा एवं 2 आंशिक विधानसभा क्षेत्रों मे छ०ग० संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 अंतर्गत 12 अक्टूबर 2023 तक जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं सार्वाजनिक स्थानों पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही के दौरान समस्त नगरीय निकाय, जनपद एवं विभिन्न विभागों द्वारा कार्यवाही करते हुए जिले में 12 अक्टूबर 2023 सार्वाजनिक स्थानों से कुल 23856 एवं निजी स्थानों से कुल 10322 दीवाल लेखन, पोस्टर, बैनर एवं अन्य संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गयी है। जिले में संपत्ति विरूपण से संबंधित शिकायत के लिये शिकायत हेल्प लाईन नंबर 1950 में या cVigilApp के माध्यम से किया जा सकता है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)


.png)




.jpg)

.jpg)





.jpg)


