- Home
- छत्तीसगढ़
- बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य महिला बाल आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक शुक्रवार 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में राज्य महिला आयोग को प्राप्त बालोद जिले से संबंधित प्रकरणों का सुनवाई करेंगे। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
- -कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की हुई बैठक-कालीबाड़ी अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देशरायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में जिला अस्पताल पंडरी में जीवनदीप समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले के स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के ईलाज में हर संभव सहयोग किया जाए। किसी मरीज को किसी टेस्ट की आवश्यकता होती है तो हमर लैब में उपलब्ध आधुनिक मशीनों की सहायता से निःशुल्क परीक्षण की सुविधा प्रदान करें। ईसीजी जैसे परीक्षणों के लिए मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कालीबाड़ी जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 25-30 बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ भुरे ने जिला अस्पताल पंडरी एवं कालीबाड़ी के ओपीडी की समीक्षा करते हुए मेडिकल बोर्ड और सीएस बोर्ड सर्टिफिकेट के प्रगति में कमी आने पर, नियमित बैठक बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिजियोथैरेपी, ईएनटी, सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट की ओपीडी बढ़ाने कहां। कलेक्टर ने कहा कि अब दंतरोग चिकित्सक की संख्या बढाई गई है अतः डेन्टल प्रोेसिजर में वृद्धि होनी चाहिए। दंत रोग मरीजों को हमारे शासकीय चिकित्सालयों में ईलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। डॉ भुरे ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाला प्रोत्साहन राशि जल्द वितरण करने के निर्देश दिए। डॉ भुरे ने मेजर ओटी में एक आपरेशन टेबल और एनीथीसिया मशीन प्रदाय करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाए कर भेजने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया। बैठक में सोनोग्राफी कक्ष हेतु कम्प्यूटर सेट एवं कलर प्रिंटर, मेजर ओटी में अधिक क्षमता की नई एसी लगवाने और अन्य निर्णय हुए। इस अवसर में सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी, जिला प्रबंधक मनीष मेजरवार, सिविल सर्जन डॉ संतोष भंडारी, हॉस्पिटल कंसलटेंट मिथलेश सोनबेर सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
- बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन निरंतर जारी है। जिससे की जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 07 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र श्रीवास ने बताया कि इसके अंतर्गत मतदाताओं को ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट के अलावा जिले के सभी पाँचों राजस्व मुख्यालयों में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इसके अंतर्गत आज संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के अलावा जिले के सभी पाँचों राजस्व मुख्यालयों में स्थापित इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट मशीन के कार्य पद्धति के अवलोकन करने हेतु पहंुच रहे है। इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों में मोबाईल यूनिट से ई.व्ही.एम. एवं वीवी पैट का प्रदर्शन किया जा रहा है।
- -केंद्र के बराबर डीए और एचआरए सहित सभी फैसलों को बताया ऐतिहासिक-छत्तीसगढ़ में केन्द्र के बराबर डीए कभी नहीं मिला: अधिकारी-कर्मचारी संघ-अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा: मुख्यमंत्री ने खोला खुशियों का पिटारा-हर्षित कर्मचारियों ने भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों के साथ गजमाला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का सम्मानरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारी शासकीय कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारी हितैषी ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को मिली सौगातों से प्रदेश भर के कर्मचारियों में हर्षाेल्लास की लहर है। हर्षित कर्मचारियों ने भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों के साथ गजमाला पहनाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि अभी तक किसी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को इतनी सौगातें नहीं दी हैं। छत्तीसगढ़ में केन्द्र के बराबर डीए पहली बार दिया जा रहा है। प्रतिनिधियों ने कहा कि हम सभी के लिए आपके द्वारा डीए में वृद्धि अप्रत्याशित है। आपने डीए में वृद्धि करके लाखों कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को बहुत बड़ी सौगात दी है। अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे प्रदेश भर से अधिकारियों-कर्मचारियों की मंशा है कि सभी रायपुर में आकर विशाल आयोजन कर मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करें।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सदैव कर्मचारियों का ध्यान रखती है। मुख्यमंत्री ने कहा आप सभी अपने दायित्वों का लगन से निर्वहन करते रहें। प्रदेश के विकास में किसान, मजदूर, कर्मचारी सभी का योगदान है और हम सभी का ध्यान रखते हैं। कोरोना के समय हमने किसी की सैलरी नहीं काटी, क्योंकि आप लोगों ने जान की परवाह किए बगैर काम किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ राज्य के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।उल्लेखनीय है कि कर्मचारी हित में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अनुपूरक बजट में बुधवार को विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने 4 प्रतिशत डीए वृद्धि, एचआरए के सातवें वेतनमान के आधार पर वृद्धि, संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, दैनिक वेतनभोगियों के वेतन में 4000 रुपए की वृद्धि, पंचायत सचिवों के विशेष भत्ते में 2500 से 3000 रुपए मासिक वेतन बढ़ोत्तरी, पटवारियों को मासिक संसाधन भत्ता, पुलिस आरक्षकों को 8 हजार रुपए किट वार्षिक भत्ता समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसके बाद प्रदेशभर के अधिकारियों-कर्मचारियों में खुशी की लहर है।प्रतिनिधिमंडल में श्री कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, श्री अनिल शुक्ला प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, सर्व शिक्षक संघ के श्री विवेक दुबे, श्री वासुदेव पांडेय, श्री प्रदीप पांडेय, श्री महेन्द्र चन्द्राकर, श्री चन्द्राकांत कन्नौजे, श्री बी. पी. शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. कर्मचारी कांग्रेस, श्री राजेश चटर्जी प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. शिक्षक फेडरेशन, श्री चंद्रशेखर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्री डॉ लक्ष्मण भारती अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अजाक्स, श्री कमलेश सिंह राजपूत प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पटवारी संघ,श्री सुनील यादव प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस, श्री जी. आर. चंद्रा प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, श्री पंकज पांडे प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. बहु . स्वा.कर्मचारी संघ, श्री सतीश मिश्रा कोषाध्यक्ष छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन , श्री संजय सिंह प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, श्री अश्वनी चेलक छ. ग. राज्य कर्मचारी संघ, श्री तीरथ लाल सेन संरक्षक छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, श्री आलोक मिश्रा प्रांताध्यक्ष प्रदेश स्वास्थय कर्मचारी संघ, श्री रोहित तिवारी प्रांताध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, श्री यशवंत वर्मा महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, श्री संजय तिवारी प्रांतीय प्रवक्ता कर्मचारी अधिकारी महासंघ/संयुक्त मोर्चा, श्री करन सिंह अटेरिया प्रांताध्यक्ष प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ, श्री संतोष वर्मा अध्यक्ष संचालनालयीन कर्मचारी संघ, श्री सत्येंद्र देवांगन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपाक्स, श्री विजय लहरे प्रदेश अध्यक्ष कृषि विस्तार अधिकारी संघ श्री मनीष मिश्रा , प्रांताध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन,श्री नीरज राजपूत, प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ, श्री दीप चंद भारती प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ, युद्धेश्वर सिंह ठाकुर प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ न्यायालय कर्मचारी संघ, मनीष सिंह ठाकुर प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ, केदार जैन प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, श्री टार्जन गुप्ता प्रांताध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ,श्रीमती रितु परिहार प्रांताध्यक्ष महिला पर्यवेक्षक संघ सहित अन्य लोग शामिल रहे।
- -मिठाई खिलाकर विशेष भत्ता मिलने पर दिया धन्यवादरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता दिए जाने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के पंचायत सचिवों में कल की गई घोषणा से हर्ष की लहर है। पंचायत सचिवों के हित में लिया गया फैसला ऐतिहासिक है। उल्लेखनीय है कि अनुपूरक बजट में पंचायत सचिवों के वेतन में वृद्धि की गई है। 15 वर्ष से कम सेवाकाल वाले पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता में 2500 रुपए की तथा 15 वर्ष से अधिक सेवा काल वाले पंचायत सचिवों के विशेष भत्ते में 3000 रुपए की वृद्धि की गई है। इससे 50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अर्जित अवकाश, दस लाख रुपए तक की उपादान राशि एवं पांच लाख रुपए तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का लाभ भी दिया जाएगा।इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय, प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री तुलसी साहू, श्री यशवंत आडिल, श्री अमर धनकर, श्री एम लाल यादव, श्री कृष्णा यादव, श्री अर्जुन सिंह, श्री मनीष दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- -500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता की घोषणा पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवादरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री का 500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता की घोषणा पर प्रतिनिधिमंडल ने आभार जताते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने बताया राज्य के सभी पटवारियों में इस फैसले से हर्ष है। केंद्र के समान डीए और गृहभाड़ा वृध्दि सहित कर्मचारी हित में लिए गए सभी फैसले ऐतिहासिक हैं। उल्लेखनीय है कि अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रदेश के सभी पटवारियों को 500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता सहित कर्मचारी हित में कई घोषणाएं की गयी हैं। इस अवसर पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ से श्री भागवत कश्यप, श्री ज्योतिष सर्वे, श्री नीरज सिंह, श्री कमलेश तिवारी, श्री अश्वनी वर्मा, श्री संतोष त्रिपाठी, श्री मुरली वर्मा, श्री सतीश चन्द्राकर, श्री सुदर्शन पनिका, श्री रविकांत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री द्वारा डीए और एचआरए में वृद्धि के ऐतिहासिक फैसले से अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहररायपुर।, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ ने सौजन्य मुलाकात की। संघ ने शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के हित में लिए गए फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया। जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री बालमुकुंद तम्बोली ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डी.ए. और एच.आर.ए. में वृद्धि कर्मचारियों के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। इतनी बड़ी सौगात मिलने से जनसंपर्क अधिकारियों और कर्मचारियों सहित प्रदेश भर के कर्मचारियों-अधिकारियों में ख़ुशी की लहर है।जनसम्पर्क के अधिकारियों-कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में केन्द्र के बराबर डी. ए. पहली बार दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा कर्मचारियों का ध्यान रखा है और उनके हित में फैसले लिये हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी लगन और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।उल्लेखनीय है कि कर्मचारी हित में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अनुपूरक बजट में बुधवार को विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने 4 प्रतिशत डी. ए. वृद्धि, सातवें वेतनमान के आधार पर बी श्रेणी के शहरों के लिए 9 प्रतिशत और सी एवं अन्य श्रेणी के शहरों के लिए 6 प्रतिशत एच. आर. ए. देने की घोषणा की। संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, दैनिक वेतनभोगियों के वेतन में 4000 रुपए की वृद्धि, पंचायत सचिवों (15 वर्ष से कम सेवाकाल वालों को 2500 और 15 वर्ष से अधिक सेवाकाल वाले को 3000) के विशेष भत्ते दिए जाएंगे। पटवारियों को मासिक संसाधन भत्ता, पुलिस आरक्षकों को 8 हजार रुपए किट वार्षिक भत्ता समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसके बाद प्रदेशभर के अधिकारियों-कर्मचारियों में खुशी की लहर है।इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग के संचालक श्री सौमिल रंजन चौबे, अतिरिक्त संचालक जवाहरलाल दरियो, जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री बालमुकुंद तम्बोली, संघ के सदस्य श्री धनंजय राठौर, श्री जितेंद्र नागेश, श्री नितिन शर्मा, श्री मनोज सिंह, श्रीमती डॉ. दानेश्वरी संभाकर, श्रीमती नूतन सिदार, श्री ओपी डहरिया, श्री विष्णु वर्मा, श्री सुजीत सिंह, श्री कमलेश साहू सहित छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
- -वन विभाग नेे जारी किया आदेशरायपुर /प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वनरक्षक पद पर कार्यरत वनरक्षकों की वेतन विसंगति अब दूर कर ली गई है। विगत दिवस 06 जुलाई 2023 को आयोजित राज्य मंत्री मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में विभाग द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई। इसके तहत वन विभाग में विभागीय सेटअप में स्वीकृति 2़6 मार्च 2003 के बाद नियुक्त किए गए सभी वनरक्षकों का वेतनमान 3050-4590 मान्य किया गया है।
- -अभी तक 39 आरोपियों को भेजा गया जेलरायपुर, /वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए सघन अभियान जारी है। इस कड़ी में बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ने में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। इसके तस्कर में संलिप्त अभी तक 39 आरोपियों को जेल भेजा गया।गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा वन्यजीव के तस्करी के प्रकरण में संयुक्त टीम बनाकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के रुद्रारम गांव से बाघ की खाल की तस्करी में लिप्त नौ आरोपियों को बाघ के खाल के साथ गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत 3 जुलाई 2023 को 9 आरोपियों को जेल भेजा गया था। इसके पश्चात आरोपियों के निशान देही पर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। 18 जुलाई 2023 की स्थिति में कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।प्रकरण में मुख्य रूप से आरोपी तुलसीराम, रामकुमार टिंगे, ओमप्रकाश ठाकुर, गणेश यालम एवं मनोज कुरसम, अमित कुमार झा, आरती दास गंधर्व, पुतुल बर्मन (महिला आरोपी), पीतांबर साहू, सुधाकर हटवार, श्यामराव शिवनकर, शालीकराम मरकाम, अशोक खोटेले, जागेश्वर साहू, धर्माराव चापले, श्रवण झाड़ी, रंजीत कुलदीप, अली बक्श खान, किशोर दशरिया आदि की बाघ, तेंदुआ की खाल, कछुआ और अन्य वन्यजीवों की खरीदी-बिक्री में संलिप्तता रही है।इस प्रकरण में अभी तक कुल 39 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं वर्तमान में प्रकरण से संबंधित 07 आरोपी फरार है। प्रकरण में आरोपियों का संबंध महाराष्ट्र के तस्कर गिरोह से होने से संयुक्त टीम ने 14 आरोपियों को महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर जिले से आरोपियों को ग्राम कोसाटोला, सालेकसा में बाघ को करंट लगाकर मारने और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।प्रकरण में आरोपियों से बाघ की खाल, 02 नग हिरण के सींग एवं बाघ की हड्डियां, तेंदुआ का खाल, कोटरी सींग-2 नग, कोटरी का कपाल -01 नग, उल्लू का कपाल, उल्लू का पंजा-02 नग, सांबर का सींग-02 नग, भालू का नाखून-04 नग, कार, मोटरसायकल, मोबाईल फोन, जी.आई.तार. का फंदा आदि सामग्री बरामद की गई है।इंद्रावती टायगर रिजर्व के उप संचालक, धम्मशील गणवीर ने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यवाही संयुक्त रूप से टीम गठित कर की गयी है। जिसमें उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप संचालक श्री वरून जैन, वनमण्डलाधिकारी दुर्ग श्री शशी कुमार, शशिगानंदन वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर एवं सबंधित वनमण्डल के टीम द्वारा इस बड़े तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस कार्यवाही में पुलिस विभाग का भी सराहनीय योगदान रहा।
- -कर्मचारियों के हित में किए गए घोषणाओं के लिए व्यक्त किया आभाररायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों के हित में किए गए घोषणाओं के बाद से उनमें भारी हर्ष व्याप्त है। कर्मचारीगण मुख्यमंत्री से लगातार मुलाकात कर उन्हें आभार व्यक्त कर रहे है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री से विधानसभा में पशुधन विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने सौजन्य मुलाकात कर कर्मचारियों के हित में किए गए घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।प्रतिनिधिमंडल में पशुधन विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री वेदराम सोनकर सहित संघ के सदस्यगण श्री चोवाराम साहू, श्री एस. कुमार नेताम, श्री घनाराम साहू, श्री मिनिष मिश्रा एवं श्रीमती दंतेश्वरी निषाद मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि कर्मचारी हित में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अनुपूरक बजट में बुधवार को विधानसभा में कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने 4 प्रतिशत डीए वृद्धि, एचआरए के सातवें वेतनमान के आधार पर वृद्धि समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसके बाद प्रदेशभर के अधिकारियों-कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
- -सुबह 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा आयोजनरायपुर /यूपीएससी सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए 21 जुलाई का दिन विशेष रहेगा। यूपीएससी परीक्षा के बारे में परीक्षार्थियों को पूरी जानकारी देने और उनके सवालों के समाधान के लिए रायपुर शहर में टॉपर्स टॉक का आयोजन हो रहा है। 21 जुलाई सुबह 10 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इस टाॅपर्स टाॅक में वर्ष 2022 की यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा के टॉपर्स प्रतिभागियों के बीच होंगे और अपने सफलता के अनुभव साझा करेंगे। 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षाओं के टॉपर्स से मिलने, बात करने का सुनहरा मौका मिलेगा। यूपीएससी परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर चयनित टॉपर्स रायपुर आ रहें है। यूपीएससी की 2022 सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर इशिता किशोर के साथ सेकेण्ड टॉपर गरिमा लोहिया और नौवाँ स्थान प्राप्त करने वाली कनिका गोयल भी रायपुर आ रहीं हैं। साथ ही 2022 की परीक्षा में 17वीं रैंक पाने वाले अविनाश कुमार, छत्तीसगढ से सर्वोच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 की परीक्षा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रखर चंद्राकर भी इन टॉपर्स के साथ रहेंगे।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इस बारे में बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आईएएस, आईपीएस जैसे पदों पर चयनित होने की इच्छा रखने वाले परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 जुलाई को टॉपर्स टॉक आयोजित की जा रही है। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होने वाली इस टॉपर्स टॉक में स्थानीय प्रतियोगियों को चयनित टॉपर्स से यूपीएससी क्रेक करने की टिप्स मिलेंगी। यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रेक करने के लिए पढ़ने के तरीके, पढ़ने का सिलेबस, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर टॉपर्स के सुझाव स्थानीय प्रतिभागियों को मिलेंगे।डॉ. भुरे ने बताया कि टॉपर्स टॉक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। राजधानी रायपुर में इस टॉपर्स टॉक से यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल निर्मित होगा और अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं के लिए आकर्षित होंगे। टॉपर्स से प्रेरणा और टिप्स लेकर परीक्षाओं की तैयारियों के लिए माहौल बनेगा जिससे छत्तीसगढ़ से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे।टाॅपर्स टाॅक के लिए यूट्यूब और फेसबुक के लाइव लिंक भी जारी किए गए है इन लिंको से प्रतिभागी अपने मोबाईल पर भी सुबह 10 बजे से टाॅपर्स टाॅक का सीधा प्रसारण देख सकते है।
- -वेल्थ क्रियेटर एण्ड रूचि रियल स्टेट कंपनी की बीरगांव स्थित सवा दो एकड़ जमीन की कुर्की होगी, निवेशकों को वापस मिलेगी राशिरायपुर /छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेजी से जारी है। एक और चिटफंड कंपनी वेल्थ क्रियेटर एण्ड रूचि रियल स्टेट की रायपुर के बीरगांव स्थित लगभग सवा दो एकड़ जमीन की कुर्की का निर्देश जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने जारी किया है। कंपनी के खिलाफ सम्पत्ति कुर्की का यह निर्देश छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। चिटफंड कंपनी की संपत्ति के कुर्की से मिलने वाली राशि निवेशकांे को लौटायी जाएगी। कंपनी के संबंध में निवेशकों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर पूरी जांच के बाद जिला दण्डाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।कंपनी वेल्थ क्रियेटर एण्ड रूचि रियल स्टेट द्वारा सुनियोजित ढंग से कूटरचित दस्तावेजों से आमजनता को अधिक ब्याज देने, कम समय में धन दोगुना करने का झांसा देकर कई लोक लुभावनी योजनाएं बताकर निवेशकों से कपटपूर्ण ढंग से राशि जमा करायी गई। निवेशकों द्वारा जमा करायी गई राशि परिपक्वता के बाद भुगतान नहीं करने, जमा की गई राशि को वापस नहीं करने और जमा राशि का ब्याज भी अदा नहीं कर धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में निवेशकों द्वारा कंपनी संचालकों के विरूद्ध कोरबा कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।जांच के दौरान पता चला कि कंपनी वेल्थ क्रियेटर एण्ड रूचि रियल स्टेट के द्वारा संचालकों के नाम से रायपुर जिले की धरसीवां तहसील के बीरगांव में पटवारी हल्का नं. 88 के तहत खसरा नं. 287/37, 287/665 कुल रकबा 0.897 हेक्टेयर (2.216 एकड़) भूमि क्रय की गई है। शिकायत कर्ता निवेशकों ने इस जमीन को निवेशकों द्वारा जमा की गई राशि से क्रय करना और निवेशकों को उनकी राशि वापस नहीं कर धोखाधड़ी करना बताया। संपूर्ण प्रकरण में कंपनी के डायरेक्टर मौलीधर वीरम श्रीकाकुलम आध्रप्रदेश, संजीव गुप्ता मोहन नगर दुर्ग, सुरेन्द्र सिंह अरोरा टी.पी. नगर कोरबा को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का भी मौका दिया गया।प्रकरण की जांच के बाद पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने कंपनी और उसके संचालकों के नाम पर दर्ज धरसीवां तहसील के बीरगांव पटवारी हल्का नं. 88, राजस्व निरीक्षक मंडल रायपुर 17 के खसरा नं. 287/37 की व्यपवर्तित भूमि को कुर्क किए जाने का आदेश जारी किया है।
- -बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में की पूछताछ-रीपा केंद्र डोंगरिया में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों का भी किया अवलोकनबिलासपुर, / कमिश्नर और चुनाव आयोग के रोल आब्जर्वर श्री भीम सिंह ने आज गौरेला, पेंड्रा,मरवाही जिले का दौरा कर चुनाव तैयारी तथा रीपा गतिविधियों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।कमिश्नर श्री भीम सिंह ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत अमरपुर, अड़भार और चितवाही के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, इंटरनेट सुविधा आदि की जानकारी ली। उन्होने संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत घरों का सर्वे, 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं तथा मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं की संख्या और दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होने मतदान केंद्र क्रमांक 183 अमरपुर में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप बनाने और मतदान केंद्र क्रमांक 128 अड़भार में पहले से बने रैम्प की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दौरान उन्हे व्हीलचेयर, वाहन आदि उपलब्ध कराने की जानकारी से अवगत कराने बीएलओ को निर्देश दिए।संभागायुक्त श्री भीम सिंह ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) डोंगरिया में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने दाल प्रसंस्करण इकाई, एलइडी बल्ब एवं सोलर लाइट इकाई और बायोफ्लाक का अवलोकन किया। उन्होने दाल की गुणवत्ता की जांच की तथा समूह की महिलाओं को लाभांवित करने दाल की पैकिंग एवं मार्केटिंग बढ़ाने के साथ ही दाल की आपूर्ती आश्रमों, छात्रावासों एवं केंद्रीय विद्यालयों में करने के निर्देश दिए। इसी तरह एलइडी बल्ब निर्माण की प्रक्रिया तथा बायोफ्लाक यूनिट में लागत उत्पादन एवं फायदा आदि के बारे में जानकारी ली।
- बिलासपुर / जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस विभाग को मोहर्रम पर्व के दिन ताजिया एवं विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, नगर निगम को ताजिया एवं विसर्जन स्थल की साफ-सफाई के साथ लाईट एवं पेयजल की व्यवस्था करने के साथ विद्युत विभाग को सुचारू बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग को पर्व के दौरान आपात कालीन चिकित्सा की तैयारी साथ सतर्क रहने को कहा गया। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस दिन शुष्क दिवस होने के कारण मंदिरा दुकाने बंद रहेगी। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन, एडिशनल एसपी श्री आर.के. जायसवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री एस.एस. दुबे एवं श्री पीयुष तिवारी, श्री हबीब मेमन, श्री अनुराग नथेनियल सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माणकर्ताओं पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई भिलाई निगम ने की है। कुरूद नकटा तालाब के समीप 11 निर्माणाधीन घर ऐसे हैं जो बिना अनुमति के निर्माण किए जा रहे थे। जिसकी सूचना भिलाई निगम को मिली थी। इस क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को लेकर भिलाई निगम ने पहले भी कार्रवाई की है। और खसरा भी यहां का बैन किया हुआ है। बावजूद इसके बिना अनुमति घरों का निर्माण किया जा रहा था। जिसको देखते हुए आज भिलाई निगम की टीम दल, बल के साथ कुरूद पहुंची। एक-एक करके निर्माणाधीन घरों में कार्रवाई करना निगम ने प्रारंभ किया, किसी के बाउंड्री वॉल तोड़े तो, किसी के अन्य निर्माणों को निगम ने क्षतिग्रस्त कर दिया। दिनभर आज भिलाई निगम ने तोड़ू दस्ते के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके साथ ही दो ट्रिप मुरूम, दो ट्रिप गिट्टी, दो ट्रिप ईट एवं दो ट्रिप रेत भी जब्त किया। भिलाई निगम की टीम एक जेसीबी तथा दो डंपर के साथ मौके पर पहुंची थी। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की। गौरतलब है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा तथा अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। आज की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार गुरुदत्त पंचभई, जोन आयुक्त जोन क्रमांक 2 येशा लहरें, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू एवं शाहबाज अहमद तथा सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1196 हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया जा चुका है। अलग-अलग स्थानों में हितग्राहियों को आवास मिला है। मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत 505 आवास तथा मोर मकान मोर आस के तहत 691 आवास आवंटित किया गया है। मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत माइलस्टोन स्कूल के पास 109, ग्रीन वैली खमरिया में 68, सूर्या विहार के पीछे 102 तथा आम्रपाली फेस हाउसिंग बोर्ड में 226 तथा मोर मकान मोर आस के तहत माइलस्टोन के पास 92, ग्रीन वैली खमरिया में 27, सूर्या विहार के पीछे 185, सूर्या विहार के पीछे खमरिया 230, अविनाश मेट्रोपोलिस 41, के ई सी के पीछे खमरिया में 12, एनआर स्टेट खमरिया भिलाई में 56, आम्रपाली फेस टू में 38 आवास आवंटित किए गए हैं। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर आवास आवंटन की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है। हितग्राहियों को आवास आवंटित करने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि हितग्राहियों को खुद का आवास मिल सके।
- रायपुर / व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा रविवाार 23 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 12ः15 बजे तक जिले के निर्धारित 29 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के 11 हजार 804 परीक्षार्थी शामिल होंगे।उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारी श्रीमती रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग / जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण द्वारा ग्राम पंचायत ननकट्ठी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। परियोजना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक आवेदिकाएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 26 जुलाई 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
-
दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतकों के परिजन को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति नगर सुपेला भिलाई, तहसील व जिला दुर्ग निवासी स्व. मिथलेश मिश्रा की विगत 11 अक्टूबर 2022 को बोडेगांव ननकट्ठी रोड पर मोटर दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार कुंदरापारा, वार्ड क्रमांक 54 पोटियाकला, तहसील व जिला दुर्ग निवासी कुमारी खिलेश्वरी उर्फ तिलेश्वरी डहरिया की विगत 15 दिसम्बर 2012 को पोटिया रोड पर मोटर दुर्घटना होने पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा मृतिका स्व. मिथलेश मिश्रा के वैधानिक प्रतिनिधि पुत्र श्री वरूण मिश्रा एवं मृतिका स्व. खिलेश्वरी उर्फ तिलेश्वरी डहरिया के पिता श्री झाड़ूराम डहरिया को 25-25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
- 01 कर्मचारी को निलंबित करने के दिये निर्देश
- 08 अधिकारी/कर्मचारी को थमाया नोटिस- चिकित्सा हेतु उपलब्ध मशीनों का लिया जायजादुर्ग / पदमनाभपुर दुर्ग समृद्धि बाजार के पास स्थित अध्यापन पशु चिकित्सालय (टीवीसीसी) में उस समय हड़कंप मचा जब दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनू विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति एवं संभागायुक्त श्री महादेव कावरे अचानक सुबह 9.00 बजे चिकित्सालय पहुचे। निरीक्षण के दौरान कुल 09 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर उनके द्वारा कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए 08 अधिकारी/कर्मचारियों डॉ. एस.के. मैती, डॉ. एच.के. रात्रे, डॉ. श्रद्धा सिन्हा, डॉ. एम.के. अवस्थी, डॉ. निति बांते, डॉ. ऋचा चौरसिया को विलंब उपस्थिति के कारण नोटिस जारी किया गया एवं पंजीयन कक्ष के प्रभारी श्री रामकुमार देवांगन, सहायक ग्रेड-3 को निलंबित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री कावरे ने समस्त अधिकारी एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारी अपने कार्यालयीन समय पर अपने कार्य पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे।अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन को जल्द करे ठीक, चिकित्सालय में रहे स्वच्छ वातावरणकुलपति श्री कावरे ने ओ.पी.डी. कक्ष, एक्सरे कक्ष, आपरेशन थियेटर, सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया एवं स्थापित मशीनों के संबंध में जानकारी ली। इसी दौरान सोनोग्राफी कक्ष में स्थापित अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन के फिल्म की प्रिंटिंग की अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मशीनों को व्यस्थित किये जाने हेतु उपस्थित डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ. एस.के. मैती को सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आई.टी.बी.पी. एवं 7 बटालियन द्वारा उपचार हेतु लाये गये जर्मन शेफर्ड एवं बेलजियम शेफर्ड की स्थिति देखी एवं पर्याप्त उपचार के निर्देश दिए गए।लार्ज एनिमल ओ.पी.डी. कक्ष में अस्वच्छता पाए जाने पर डॉ. एस.के. मैती एवं उपस्थित कर्मचारियों को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए साथ ही चिकित्सालय परिसर को हरा-भरा रखने हेतु पौध-रोपण के निर्देश दिए। - बिलासपुर, /जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें संगीत की भी शिक्षा दी जाएगी। डीएमएफ के वित्तीय सहयोग से संगीत शिक्षा देने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत संगीत के अनुभवी शिक्षकों एवं संस्थानों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रथम चरण में जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय तारबहार, दयालबंद, लाल बहादुर शास्त्री एवं तिलक नगर में प्रशिक्षित संगीत शिक्षक या संस्थान द्वारा संगीत कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रशिक्षित संगीत शिक्षकों एवं अनुभवी संस्थानों से एनआईसी बिलासपुर की वेबसाईट बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। नियम शर्तें एवं आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी उक्त पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। प्रस्ताव प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जमा करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक फर्म या संस्थान निर्धारित अवधि में निविदा भर कर प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।
- -इण्डोर स्टेडियम रायपुर में 23 जुलाई को कार्यक्रम, विकास के मुद्दे पर होगी चर्चा-तैयारियों पर कलेक्टर डाॅ. भुरे ने की अधिकारियों संग बैठकरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रविवार 23 जुलाई को संभवतः रायपुर संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम में होगा। मुख्यमंत्री इस दौरान संभाग के पांचो जिलों से आए युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए कानून व्यवस्था, आयोजन संबंधी इंतजामों आदि की समय पर तैयारियों के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री श्री बघेल की युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को पूर्व में आयोजित प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान का विस्तार माना जा रहा है। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और शासकीय योजनाओं के लिए लोगों का फीडबैक भी जाना था। अब सभी संभाग मुख्यालयों में समय-समय पर होने वाले युवाओं से भेंट-मुलाकात के इस कार्यक्रम में श्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से मेरे सपनों का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए युवाओं की सोच और सुझाव भी लेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से मिले सुझावों को नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए तैयार की जाने वाली योजनाएं बनाने में भी शामिल किया जाएगा। युवा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से सीधे प्रश्न भी पूछ सकेंगे और उनके जवाब भी पा सकेंगे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में रोक हटने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं। रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है।
- -सांसद श्री सुनील सोनी ने विशेष डीएलआरसी की बैठक ली-सभी बैंकों को शिविर लगा कर और स्ट्रीट वेंडर्स से संपर्क कर प्रक्रियागत समस्याओं को दूर करने के दिए निर्देशरायपुर / सांसद श्री सुनील सोनी ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष मे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक (विशेष डीएलआरसी) की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे छोटे व्यापारी विशेष कर स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय मदद मिलती है जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सक्षम हो सके। श्री सोनी कहा कि यह कोरोना महामारी के समय प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता प्रदान करने लाई गई थी। यह ऐसी योजना है जो समाज के निर्धन वर्ग को सशक्त बना सकती है। सभी बैंक इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दें।श्री सोनी ने कहा बैकों के अधिकारी-कर्मचारी शिविर लगाएं और साथ ही हितग्राहियों के पास स्वयं पहुंचे और योजना की जानकारी दें, लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। यदि उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कठिनाई होती है तो उनका समाधान करें। यह बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी है यदि कोई हितग्राही उनके पास आता है तो संवेदनशीलता के साथ योजनाओं और प्रक्रिया की जानकारी दें और ऋण प्रदान करें। नगर निगम के माध्यम से आए आवेदनों को रिजेक्ट न करें बल्कि हितग्राहियों से स्वयं संपर्क या मिल कर जो कमियां है उन्हे पूरी कराएं। सांसद श्री सोनी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी वयस्कों का खाता खोलने का निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं जनधन योजना की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को लाभ देने कहा।कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे रे कहा कि बैंकिंग करेस्पान्डेंट शाम को सडकों में लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के पास पहुंचे और उन्हें इस योजना के बारे में समझाएं और सहमत होने पर फॉर्म भरवाएं। यदि पहले चरण में 10 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर चुके हैं तो उन्हे दूसरे चरण का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर ऋण एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करें। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि नेटबैंकिग और डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में तकनीकी समस्या आ रही है बैंक उसका समाधान करें और हितग्राहियों की मदद करें।बैठक में लीड डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, लीड बैंक श्री अमित रंजन ने जिले के विभिन्न योजनाओं के तहत प्रकरणों में प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 536 बैंक के शाखाओं में कुल जमा राशि 73095 करोड हैं। ऋण राशि 82730 ऋण-जमा अनुपात 118.13 प्रतिशत जो कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सर्वाधिक है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 31 मार्च 2023 तक 10 हजार 641 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई है और 10 हजार 81 प्रकरणों को वितरित किया गया है। वहीं जुलाई महीने तक बढकर स्वीकृत प्रकरण 12 हजार 927 हो गए है। साथ ही द्वितीय चरण में 1806 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से 149 लक्ष्य के विरूद्ध 355 हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया गया। वहीं एनयुएलएम के तहत 773 और एनआरएलएम के तहत 4 हजार 326 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 99 हजार 784 हितग्राहियों को 945.57 करोड़ ऋण राशि स्वीकृत की गई है। रायपुर जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2023 तक 9 लाख 33 हजार 45 हितग्राहियों का और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 4 लाख 23 हजार 387 हितग्राहियों का नामांकन हो चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत रायपुर जिले में 31 मार्च 2023 तक 11 लाख 82 हजार 485 खाते खोले गए है। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 1 लाख 23 हजार 978 हितग्राहियों ने अपना नामांकन करवा चुके है। डीडीएम नाबार्ड द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्री पीएलपी प्रस्तुत किया।
- रायपुर /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्वीप, आदर्श आचार संहिता, कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, सम्पत्ति विरूपण, मतदान दल,मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, माईकोआब्जवर का गठन, मीडिया प्रमाणणन अनुवीक्षण समिति, पेड न्यूज, वितरण/वापसी केन्द्र मे लाईट, गाईक, शमियाना, अवकाश स्वीकृति,स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, प्रेक्षको, रोक्टर अधिकारियो, उडन दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम,बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा फोटो मतदाता पर्ची वितरण, सेक्टर/रूट चार्ज, मतदान दलो की रवानगी एवं सकुशल वापसी, फ्लाईग स्क्वार्ड, स्थाई निगरानी समिति का गठन,चिकित्सा व्यवस्था, डाक मतपत्र एवं सर्विस वोटर हेतु ई.टी.पी.बी.एस. तथा निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाणपत्र, वेबकास्टिंग, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति प्रशिक्षण, आई कार्ड जारी करना, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, आई कार्ड जारी करना, विडियोग्राफी, कन्ट्रोल रूम/ सहायता केन्द्र, व्यय प्रेक्षक, लेखांकन दल, वीडियो निगरानी दल, कम्प्यूटर, स्कैनर,प्रिंटर, फोटोकापी मशीन आदि की व्यवस्था हेतु कुल 33 नोडल अधिकारी तथा 133 सहायक नोडल अधिकारियो की नियुक्ति कर दी है।
- बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम धनगांव में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अमृत सरोवर निर्माण में निर्धारित मापदण्ड और गाइडलाइन के अनुसार सरोवर का स्टीमेट, क्षेत्रफल, जल भराव, तालाब की गहराई, इनलेट और आउटलेट निर्माण आदि की जानकारी ली। श्री शर्मा ने गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों से बातचीत कर अमृत सरोवर के निर्माण से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान गांव के सरपंच श्री अंजोर सिंह उत्तम निषाद ने बताया कि अमृत सरोवर के बनने से किसानों के लिए सिंचाई संबंधित समस्याओं के निराकरण के साथ ही मछली पालन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान श्री शर्मा ने अमृत सरोवर तालाब में छायादार पौधे का रोपण किया। उन्होंने अमृत सरोवर के चारों ओर लगे पौधों के रखरखाव हेतु ट्री गार्ड एवं फेंसिंग कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का अवलोकन कर शौचालय की साफ-सफाई व पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने गुण्डरदेही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर के समीप बने उद्यान का भी निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने पेड़-पौधों की सिंचाई हेतु उद्यान में निर्मित कुएं की तारीफ की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम गुण्डरदेही श्री सुरेश साहू सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

.jpg)
















.jpg)
.jpg)

.jpg)





