- Home
- देश
-
राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Aircraft) में लगाई जाने वाली मिटिऑर मिसाइलों (Meteor missiles) की खास बात ये है कि ये मिसाइलें 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक बिल्कुल सटीक लक्ष्य भेद सकती हैं.नई दिल्ली. भारत (India) को अगले साल मिलने वाले 4 राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Aircraft) दुश्मनों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित होंगे. फ्रांस (France) से मिलने वाले इन राफेल विमान में मिटिऑर मिसाइलें लगाई जाएंगी. इन मिसाइलों की खास बात ये है कि ये मिसाइलें 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक बिल्कुल सटीक लक्ष्य भेद सकती हैं. इन मिसाइलों की बेहतरीन मारक क्षमता के कारण ही इन्हें ‘नो स्केप’ मिसाइल भी कहा जाता है.राफेल में जिस तरह की मिटिऑर मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे पाकिस्तान और चीन घबरा गए हैं. भारत को राफेल लड़ाकू विमान मिलने के बाद हवाई हमले में चीन और पाकिस्तान पर भारत की बादशाहत रहेगी. बताया जा रहा है कि राफेल लड़ाकू विमान पाकिस्तान के एफ-16 को चंद मिनटों में नेस्तनाबूद कर सकता है.बताया जाता है कि फ्रांस से मिलने वाले राफेल में जिन मिटिऑर मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है वह पाकिस्तान की AIM-120C से काफी बेहतर हैं. AIM-120C की मारक क्षमता 100 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य भेदने की है. बताया जाता है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सीमा में पाकिस्तान का जो एफ-16 जेट दाखिल हुआ था, उसमें भी यही मिसाइलें लगी थीं. मिटिऑर मिसाइलों को BVR यानी बियॉन्ड विजुअल रेंड मिसाइल भी कहा जाता है. फ्रांस से मिलने वाले ये राफेल जेट विमान पहले 2020 के अंत तक आने वाले थे लेकिन अब यह मई 2020 तक भारत को सौंप दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल पहले से ज्यादा सटीक निशाना लगा सकती है. इसे अब तक की सबसे आधुनिक और मारक मिसाइलों में से एक माना जा रहा है.
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधिवेत्ता, अर्थशास़्त्री, समाज सुधारक, कुशल राजनीतिज्ञ और संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाया और सबके लिए समान अधिकार, स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत की। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया। अनेक भाषाओं के जानकार डॉ. आम्बेडकर ने कई देशों के संविधान के अध्ययन के बाद विविधता भरे भारत को ऐसा मजबूत और लचीला संविधान दिया जिससे एक मजबूत राष्ट्र की नींव पड़ सकी। -
रायपुर/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। राज्यों में पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के लिए उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। असम के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पवन शर्मा को नियुक्त किया गया है। बिहार के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और विजया रहाटकर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अंडमान निकोबार के लिए वी. मुरलीधरन व एच राजा, आंध्र प्रदेश के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह, मंगल पांडे, अरुणाचल प्रदेश डॉ. अनिल जैन व विनोद सोनकर और चंडीगढ़ के लिए पीयूष गोयल व सत्याकुमार को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा भाजपा ने अन्य प्रदेशों में चुनाव का दायित्व सौंपा है। -
रींवा। मध्य प्रदेश के रींवा में गुरुवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में एक बच्ची और दो महिलाओं समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 23 यात्री घायल हैं।
पुलिस के मुताबिक, हादसा गुढ़ रोड के नजदीक सुबह 6:30 बजे हुआ। बस ने रास्ते में खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। एसपी अबिद खान ने बताया कि बस रींवा से सीधी जा रही थी। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें 50 यात्री रींवा, सीधी और जबलपुर के थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना गंभीर था कि बस ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। प्रशासन ने बस को अलग करने के लिए जेसीबी मंगाई। बस के पीछे का दरवाजा खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक जताया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट पर हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। पीडि़त परिवारों को भी हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है। -
नई दिल्ली। इंद्र कुमार गुजराल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1984 के सिख दंगों को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया। श्री सिंह ने कहा कि अगर तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने इंद्र कुमार गुजराल की बात पर ध्यान दिया होता 1984 में में हुई सिख विरोधी हिंसा की घटना टाली जा सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि गुजराल ने नरसिम्हा राव को इस संबंध में सलाह दी थी। पूर्व पीएम सिंह ने कहा कि दिल्ली में जब 84 के सिख दंगे हो रहे थे, गुजराल जी उस समय के गृह मंत्री नरसिम्हा राव के पास गए थे। उन्होंने राव से कहा कि स्थिति इतनी गंभीर है कि सरकार के लिए जल्द से जल्द सेना को बुलाना आवश्यक है। अगर राव गुजराल की सलाह मानकर जरूरी कार्रवाई करते तो शायद 1984 के नरसंहार से बचा जा सकता था।
गौरतलब है कि 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा हत्या करने के बाद देश में सिख विरोधी दंगे हुए थे। जिसमें 3,325 लोग मारे गए थे। अकेले दिल्ली में 2,733 लोगों की जान गई थी। गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति जी पी माथुर (पुनरीक्षण) समिति की सिफारिश के बाद 12 फरवरी 2015 को एसआईटी का गठन किया गया था। तीन सदस्यीय एसआईटी अब तक सिख विरोधी दंगों के संबंध में दर्ज 650 मामलों में से 80 को फिर से खोल भी चुकी है। -
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक मंगलवार को हुईं हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एवलांच की चपेट में 4 जवान आ गए थे। इनमें से 3 जवान शहीद हो गए जबकि एक को बुधवार को बचा लिया गया। वहीं, दूसरी घटना बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में हुई। यहां भी 2 जवान फंसे हुए थे जिसमें एक शहीद हो गया जबकि दूसरे को बचा लिया गया। पिछले महीने सियाचिन में एवलांच की घटनाओं में 6 जवान शहीद हो चुके हैं। सर्दियों के मौसम में कश्मीर और लद्धाख में बर्फ दरकने का खतरा बना रहता है। -
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी सरकार ने अपने घोषणा पत्र का आखिरी चुनावी वादा भी पूरा कर दिया है और उनकी सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने सारे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब फ्री वाई फाई मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को यह सुविधा 16 दिसंबर से मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से सरकार पर करीब 100 करोड़ का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों, हेल्थ सेक्टर के लोगों को फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे जिनमें से चार हजार हॉट स्पॉट बस स्टॉप पर और सात हजार मर्केट और आरडब्ल्यू में लगाए जाएंगे। इसका वर्क ऑर्डर हो चुका है। पहले 100 हॉट स्पॉट 16 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। इसका मॉडल रेंट का होगा और सरकार कंपनी को हर महीने के हिसाब से पैसा देगी। हर हफ्ते 500 हॉट स्पॉट लगेंगे और छह महीने के अंदर 11 हजार स्पॉट लग जाएंगे। इसके बाद हर आधे किलोमीटर के अंदर आपको हॉट स्पॉट मिल जाएगा। हर हॉट स्पॉट की 100 मीटर रेडियस की रेंज होगी। हर व्यक्ति को हर दिन 1.5 जीबी डेटा रोज मिलेगा, जिसकी 100 एमबीपीएस की स्पीड होगी।
केजरीवाल ने बताया कि एक हॉट स्पॉट पर 150 से 200 लोग जुड़ सकते हैं और 11 हजार हॉट स्पॉट पर 22 लाख यूजर जुड़ सकेंगे। इसके लिए एक एप बनाया गया है और एप जारी कर दिया जाएगा। इसमें केवाईसी को अपडेट करना होगा और ओटीपी आएगा जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आप जब एक हॉट स्पॉट के जोन से निकलकर दूसरे में जाएंगे तो आपका कनेक्शन कटेगा नहीं और वह ऑटोमेटिक आपका कनेक्शन ले लेगा। उन्होंने कहा कि यह फेज वन है और दूसरे फेज में बाकी बचे जगह को शामिल किया जाएगा। -
कोच्चि। नौसेना को पहली महिला पायलट मिल गई। सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं। कोच्चि में सोमवार को शिवांगी ने अपनी ऑपरेशन ट्रेनिंग पूरी कर ली है। वह कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हो गईं। वह आज से फिक्सड विंग सर्विलांस डोर्नियर विमानों को उड़ाएंगी।
इस मौके पर भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने कहा कि मैं बहुत लंबे समय से इसकी कोशिश कर रही थी और आखिरकार वह यहां है, इसलिए यह एक शानदार एहसास है। मैं अपने प्रशिक्षण के तीसरे चरण को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।
शिवांगी का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में हुआ है। शुरुआती प्रशिक्षण के बाद पिछले साल उन्हें भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। उन्हें इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में 27 एनओसी कोर्स के हिस्से के रूप में एसएससी (पायलट) के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। पिछले साल जून में वाइस एडमिरल एके चावला द्वारा औपचारिक रूप से उन्हें नौसेना में कमीशन दिया गया था। एक सूत्र के मुताबिक, नेवी की एविएशन शाखा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों के रूप में महिला अधिकारी और विमान में पर्यवेक्षक के तौर पर महिलाएं तैनात हैं, जो संचार और हथियारों के लिए जिम्मेदार हैं।
-
कोयंबटूर। तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कोयंबटूर में एक दीवार के गिरने से क्षतिग्रस्त हुए 3 घरों के बाद अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को तमिलनाडु सरकार ने 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बारिश के चलते भवानी बांध ओवरफ्लो होने के कगार पर है।
मौसम विभाग ने दो दिन राज्य में लगातार बारिश का अनुमान जताया है। कई शहरों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक के भी कई हिस्सों में भी बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चेन्नई, तूतीकोरिन, कांचीपुरम और तिरुवलूर में सोमवार को स्कूल और कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है।
भवानी नदी पर बने जलाशय का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने इरोड जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। लोवर भवानी प्रोजेक्ट बांध के कैचमेंट एरिया में काफी बारिश हुई है। बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता 32.8 टीएमसी फीट है, जबकि पानी 32 टीएमसी फीट तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह इससे 3500 की बजाय 11,950 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस साल छठी बार बांध पूरी क्षमता तक भरा है।
-
मैनपुर.तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित सामुदायिक भवन मैनपुर में आज रविवार को बुखारी हार्डवेयर द्वारा डुयूरागाॅड सिमेंट कम्पनी के माध्यम से दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और मैनपुर विकासखण्ड के लगभग 150 राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही सभी मिस्त्रियों को उपहार भी भेंट किया गया इस मौके पर कम्पनी के अर्जुन तिवारी, दिनेश साहू , सरफराज मेमन, नोहर पटेल, तेज पटेल, मन्नु पटेल, सागर पटेल, रूपेश कश्यप, खेत्री कश्यप , बलियार धु्रव, टेशू पटेल सहित बंडी संख्या में राज मिस्त्री संघ के लोग उपस्थित थे और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी किया गया था ।
-
मुंबई.महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार कानून लाकर स्थानीय लोगों के लिये निजी नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करेगी. कोश्यारी ने यह घोषणा विधान भवन में विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए की. उन्होंने इस दौरान आने वाले वर्षों के लिये सरकार का व्यापक एजेंडा पेश किया. उन्होंने कहा किसरकार आम लोगों को 10 रुपये में भोजन मुहैया कराएगी और राज्य के प्रत्येक जिले में सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल बनाएगी. स्थानीय युवाओं को नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण देना, दस रुपये में भोजन मुहैया कराना और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का निर्माण सत्तारूढ़ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का हिस्सा है.कोश्यारी ने मराठी में अपने भाषण में कहा, “शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महा विकास आघाडी गठबंधन सरकार बेरोजगारी को लेकर ंिचतित है. सरकार कानून लाकर स्थानीय लोगों के लिये निजी नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करेगी.”उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही महाराष्ट्र की आर्थिक स्थिति की “सही तस्वीर” पेश करेगी.
-
मुंबई। कांग्रेस नेता नाना पटोले निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं। अब तक की राज्य विधानसभा की परंपरा के मुताबिक उन्हें निर्विरोध चुना गया है। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने उन्हें संयुक्त रूप से स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया था। इससे पहले भाजपा ने उनके खिलाफ किशन कठोरे को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था। हालांकि चुनाव से पहले भाजपा ने उनके नाम को वापस ले लिया। पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि कथोरे ठाणे में मुरबाड से विधायक हैं। यह दोनों का विधायक के तौर पर चौथा कार्यकाल है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कुछ वरिष्ठ विधायक पटोले (57) को अध्यक्ष की पीठ तक ले गए। ठाकरे और भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधायक और किसान नेता के तौर पर पटोले के काम की तारीफ की।
देवेंद्र फडणवीस बने विधानसभा में विपक्ष के नेता
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने फडणवीस को सदन में विपक्ष का नया नेता घोषित किया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के मंत्रियों ने विधानसभा में फडणवीस को बधाई दी। भाजपा नेता देवेंद फडणवीस ने विधानसभा में कहा, हमने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किसान कथोरे को मनोनीत किया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक में दूसरी पार्टियों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि विधानसभा अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाता है। इसलिए हमने उनके अनुरोध को माना और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया।
-
कैथल। हरियाणा कैथल में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 33 से 48 वर्ष के बीच की उम्र के ये चारों लोग पंजाब के मोहाली के रहने वाले थे। चारों युवक देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक इनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना के बाद पुलिस ने चारों शवों को मर्चुरी में भिजवाया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। रविवार को इनका पोस्टमॉर्टम कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 1 बजे कैथल जिले के क्योंड़क में हुआ। चारों युवक जींद में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां से कैथल के रास्ते अंबाला होते हुए इन्हें खरड़ जाना था। रात करीब 1 बजे कैथल के निकलने के बाद गांव क्योंड़क के पास हाईवे पर इनकी अल्टो कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं इसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए लोगों की पहचान पंजाब के मोहाली जिले के गांव खिजराबाद निवासी राम सिंह (45) सुरेंद्र (48) राजेंद्र पाल (38) भूषण सिंह (33) के रूप में हुई है।
हादसे के बारे में पता चलने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इन्हें निकालने की कोशिशें शुरू की और साथ ही पुलिस को सूचित किया। एंबुलेंस से चारों शवों को पुलिस ने कैथल के नागरिक अस्पताल भिजवाया और मामले की पड़ताल शुरू की।
-
हैदराबाद। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में 26 वर्षीय वेटरनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के केस में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। घटना के बाद देशभर में आक्रोश है। इधर, ओडिशा पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर महिलाओं से अपील की है कि वे अजनबियों से बात न करें।
तेलंगाना के साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानर ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर एम रवि कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पी वेणु गोपाल रेड्डी और ए सत्यनारायण गौड को मामले की जांच के बाद अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है। शादनगर के स्थानीय कोर्ट से संबंधित बार एसोसिएशन ने घटना के चारों आरोपियों का केस लडऩे से इनकार कर दिया है। बार एसोशिएसन ने कहा- कोई भी वकील अदालत में चारों आरोपियों की पैरवी करने नहीं जाएगा और उन्हें कानूनी सहायता भी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के खिलाफ हैदराबाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बेंगलुरु हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। राजधानी दिल्ली में भी घटना के बाद महिला सुरक्षा के मुद्दे पर युवती अनु दुबे ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पीडि़त के परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि परिवार पुलिस के रवैये से नाराज है। रेखा शर्मा ने कहा कि दोषियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसई सुंदरराजन ने भी पीडि़ता के परिजन से मुलाकात की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह घटना सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में हो रही रेप और हत्या की घटनाएं चिंता का विषय हैं। घटनाओं को सुनकर दुख होता है। उसे व्यक्त करने लिए शब्द नहीं हैं। हमें एक समाज के तौर पर इनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
-
मुंबई। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया. उद्धव ठाकरे के पक्ष में 169 मत पड़े, वहीं 4 सदस्य तटस्थ रहे. प्रस्ताव पर मतदान के पहले भाजपा ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सदन से वॉकआउट किया.मुंबई के शिवाजी पार्क में भव्य समारोह में गुरुवार को शपथ लेने के दो दिन बाद उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में अपनी सरकार के बहुमत के लिए प्रस्ताव रखा. मतदान में शिवसेना के 56 विधायकों के साथ सहयोगी दो छोटी पार्टियों के विधायकों को मिलाकर 64 आंकड़ा छूने के बाद एनसीपी के 54 विधायक, कांग्रेस के 44, समाजवादी पार्टी के 2, बहुजन विकास अगाड़ी के 3, स्वाभिमानी क्षेत्रीय संगठन के एक विधायक का समर्थन मिला. वहीं राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस और सीपीआई एम के एक-एक विधायक पूरी प्रक्रिया के दौरान तटस्थ बने रहे. एमआईएम के विधायक भी मतदान के दौरान तटस्थ रहे.
-
दिल्ली. भारतीय इकानमी के लिए हर मोर्चे पर बुरी खबरें आ रही हैं. देश में बैंकों से लेकर हर सेक्टर की हालत खस्ता है. कंपनियों का उत्पादन ठप है तो महंगाई का बुरा हाल है. अब एक और बुरी खबर इस मोर्चे पर है.वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी यानि कि आर्थिक विकास दर में गिरावट दर्ज की गई है. जुलाई से सितंबर की तिमाही में जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी हो गई है जबकि पिछले साल इसी वक्त विकास दर 7.1 फीसदी थी.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह साल में ये जीडीपी का सबसे निचला स्तर है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सुस्ती और कृषि के क्षेत्र में खस्ता हाल से जीडीपी में यह गिरावट दर्ज की गई है. भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया की कई एजेंसियों ने नकारात्मक टिप्पणी की है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि आईएमएफ ने भी कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि काफी कमजोर रहेगी.
-
धुले। महाराष्ट्र में धुले के विंचूर के पास एक पुल के ऊपर से जा रही पिकअप वैन के नदी में गिर जाने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होन की भी खबर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 2 से 3 बजे के बीच शिरूर तालुका में विंचर गांव के पास एक पिकअप वैन बोरी नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया, घायलों को इलाज के लिए वैदकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय पिकअप वैन के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मरने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के हैं। वे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के खेतों में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। मजदूरों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। बचावकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों और शवों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि मरने वालों के नाम और जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। -
नई दिल्ली (एजेंसी). श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पहली आधिकारिक विदेशी यात्रा पर भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें आतंकवाद से लेकर व्यापार समेत हर मुद्दे पर चर्चा की. साझा प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत हर रूप में आतंकवाद का विरोध करता है और इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, इस लड़ाई में भारत श्रीलंका का साथ देता रहेगा.
दोनों देशों की इस साझा प्रेस वार्ता में श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है. भारत की जितनी भी नाव अभी श्रीलंका के कस्टडी में हैं अब श्रीलंका उन सभी को छोड़ देगा. बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच मछुआरों को मुद्दा काफी पुराना है, अक्सर मछुआरे रास्ता भटक कर समुद्री सीमा पार कर देते हैं जिसके कारण काफी परेशानी होती है.
साझा प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव में निर्णायक जीत के लिए मैं राष्ट्रपति महोदय को बधाई देता हूं, श्रीलंका में लोकतंत्र की मजबूती और परिपक्वता गर्व का विषय है. हमारे लिए सम्मान की बात है कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने पहली यात्रा के लिए भारत को चुना, ये भारत-श्रीलंका की दोस्ती का सबूत है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों की प्रगति, शांति-समृद्धि के लिए भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है. एक स्थिर, सुरक्षित श्रीलंका ना सिर्फ भारत बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप के हित में हैं . भारत-श्रीलंका का सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी है, दोनों देशों के नज़दीकी संबंधों का मजबूत आधार ऐतिहासिक संबंध है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत हम श्रीलंका के साथ संबंधों को प्राथमिकता देते हैं. आज राष्ट्रपति और मेरे बीच द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा हुई. हमने निर्णय लिया है कि दोनों देशों के बीच बहुमुखी साझेदारी को मिलकर मजबूत करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘भारत का सहयोग श्रीलंका के लोगों की प्राथमिकता के आधार पर होगा, 400 मिलियन डॉलर की नई लाइन ऑफ क्रेडिट से श्रीलंका में विकास को बल मिलेगा. इंडियन हाउसिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में 46 हजार घर बन रहे हैं, अब श्रीलंका में रह रहे भारतीय मूल के तमिलों के लिए काम हो रहा है. सोलर प्रोजेक्ट के लिए घोषित 100 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट पर आगे बढ़ेंगे.
भारत-श्रीलंका ने अपने साझा बयान में आतंकवाद की निंदा की. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने सदैव हर रूप में आतंकवाद का विरोध किया है, सीमा पार आतंकवाद सहित अन्य प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की अपील की है. इस साल ईस्टर के अवसर पर श्रीलंका में आतंकियों ने मानवजाति की विरासत पर हमला किया, आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत श्रीलंका के साथ खड़ा है.
-
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से एडवांस्ड रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह इसरो का साल का पांचवां मिशन है। कार्टोसैट के साथ अमेरिका के 13 छोटे कमर्शियल उपग्रह भी अपनी कक्षाओं में स्थापित हुए। यह लॉन्चिंग पीएसएलवी-सी47 रॉकेट से की गई। कार्टोसैट का उपयोग मौसम और असैन्य जानकारी जुटाने में होगा। इसरो प्रमुख के सिवन ने सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण के बाद कहा, मुझे खुशी है कि पीएसएलवी सी-47 ने कार्टोसैट-3 के साथ 13 सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में पहुंचाया। कार्टोसैट-3 हाई-रिजोल्यूशन की असैन्य सैटेलाइट है। हमारे पास 6 मार्च तक 13 मिशन कतार में हैं। इनमें 6 बड़े व्हीकल के मिशन हैं, जबकि 7 सैटेलाइट मिशन हैं।
मोदी ने इसरो टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्टोसैट-3 और अन्य उपग्रहों के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, पीएसएलवी-सी47 रॉकेट से स्वदेश निर्मित कार्टोसैट-3 और 13 अन्य नैनो सेटैलाइट के सफतापूर्वक प्रक्षेपण इसरो टीम को बधाई। एडवांस्ड कार्टोसैट-3 के माध्यम से हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरें ली जा सकेंगी। इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है।
पृथ्वी की हाई रिजोल्यूशन इमेज मुहैया कराएगा कार्टोसैट-3
कार्टोसैट-3 का वजन लगभग 1500 किलोग्राम है। यह थर्ड जेनरेशन एडवांस्ड हाई रेजोल्यूशन वाले अर्थ इमेजिंग सैटेलाइटों में पहला है। एजेंसी 1988 से ही रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च कर रही है। इन सैटेलाइट्स के जरिए इसरो को पृथ्वी की हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरें मिलती हैं। इनका इस्तेमाल 3-डी मैपिंग, आपदा प्रबंधन, खेती, जल प्रबंधन और सीमा सुरक्षा के लिए किया जाता है।
दो साल पहले लांच हुआ था कार्टोसैट-2
कार्टोसैट सीरीज की सैटेलाइट्स प्रमुख तौर पर पृथ्वी की मैपिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। कार्टोसैट-3 इसी कड़ी का हिस्सा है। कार्टोसैट-2 सीरीज में पहले लॉन्च किए गए सैटेलाइट ने पड़ोसी देशों की तस्वीरें खींची। इससे सेना और सरकार को लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर टेररिस्ट लॉन्च पैड को तबाह करने में मदद मिली। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 59वीं बार मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने देश भक्ति और सेवा के रंग में रंगे युवाओं में जोश भरते हुए नौजवान पीढ़ी को एनसीसी दिवस की शुभकामनाओं से अपनी मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की।
अयोध्या फैसले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद, अब देश, नई उम्मीदों, आकांक्षाओं के साथ नए रास्ते पर, नए इरादे लेकर चल पड़ा है। न्यू इंडिया, इसी भावना को अपनाकर शांति, एकता और सद्भावना के साथ आगे बढ़े- यही मेरी कामना है। हम सबकी कामना है। देश हित में शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं। माननीय न्यायालय के फैसले को सभी देशवासियों द्वारा सम्मान और सहज, संयम और शांति से स्वीकार करना परिपक्वता का परिचय है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं भी आप ही की तरह कैडेट रहा हूं और मन से आज भी अपने आपको कैडेट मानता हूं। एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कॉप्र्स। दुनिया के सबसे बड़े वर्दी वाले युवा संगठन में एनसीसी एक है। यह एक त्रि-सेवा संगठन है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं। दुनिया की बड़ी एकरूप युवा संगठनों में से एक भारत की एनसीसी है जिसमें सेना के तीनों अंग- सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं। एनसीसी का मतलब है अपने व्यवहार और अपनी आदतों में कुशल नेतृत्व, देशभक्ति, नि:स्वार्थ सेवाभाव, अनुशासन कड़ी मेहनत को शामिल करना।
एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र और विभिन्न राज्यों से दिल्ली आए एनसीसी के नौजवानों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने बेहतरीन अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सात दिसंबर को आम्र्ड फोर्सिज फ्लैग डे के अवसर पर देशवासियों को वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके सम्मान और सहभागिता के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही ताकत मिलती है और आत्म विश्वास बढ़ता है जिससे व्यक्तित्व में निखार आता है। सीबीएसई की पहल से दिसंबर माह में स्कूलों में फिट इंडिया सप्ताह मनाना एक सराहनीय कदम है।
पीएम ने कहा कि फिट इंडिया सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों के लिए क्विज, निबंध, लेख, चित्रकारी, पारंपरिक और स्थानीय खेल, योगासन, डांस एवं खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं। फिट इंडिया का मतलब दिमागी कसरत के साथ कड़ा शारीरिक श्रम, खानपान की आदत और जीवन शैली में बदलाव लाना है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए सभी स्कूलों से दिसंबर माह में फिट इंडिया सप्ताह मनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे हम सबमें फिटनेस की आदत दिनचर्या में शामिल होगी।
उन्होंने कहा, सभी स्कूलों को फिट इंडिया रैकिंग में शामिल होना चाहिए जिससे कि फिट इंडिया सहज और स्वभाविक रूप से एक जनांदोलन बने और जागरूकता आए। प्रकृति, पर्यावरण, पानी ये सारी चीजें हमारे पर्यटन का भी हिस्सा बनें, जीवन का भी हिस्सा बनें। नदी उत्सव की जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हर साल देश के अलग-अलग कोने पर 12 नदियों पर आयोजित होने वाले उत्सवों के नाम पुष्करम, पुष्करालू, पुष्कर: है। असम में आयोजित नदी उत्सव में आए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत-सत्कार, स्वच्छता का ख्याल और बायो टॉयलेट आदि की व्यवस्था सराहनीय था। परीक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई माध्यमों से हमारी कोशिश है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी और अभिभावक तनावमुक्त और शिक्षक आश्वस्त रहें। मोदी ने मध्यप्रदेश की श्वेता का परीक्षा पर चर्चा को शीघ्र आयोजित करने के सुझाव की सराहना की।
-
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। यह जानकारी मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं उनके बेटे दीपक जोशी ने दी। उन्होंने कहा, मेरे पिताजी का बंसल अस्पताल में सुबह निधन हो गया। कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को हुआ था। वह 1977-1978 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश में जनसंघ एवं भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार में तीन बेटे एवं तीन बेटियां हैं। उनकी पत्नी का निधन कुछ महीने पहले ही हुआ है। कैलाश जोशी मध्यप्रदेश विधानसभा में आठ बार विधायक रहे। वह राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य भी रहे। उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के देवास जिले में उनके गृह नगर हाटपिपल्या में सोमवार को किया जाएगा।
-
नई दिल्ली। संयुक्त मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर छत्तीसगढ़ में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक में राज्य में कोई भी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी वहीं राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने स्वर्गीय जोशी के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
-
नई दिल्ली। शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में रविवार सुबह 11:30 बजे सुनवाई होगी। विपक्षी दलों ने विधायकों की खरीदफरोख्त रोकने के लिए 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट की मांग की है। विपक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन की पैरवी अभिषेक मनु सिंघवी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- तीनों दलों ने शपथ ग्रहण के खिलाफ याचिका लगाई। हमारी मांग है कि याचिका पर तुरंत सुनवाई हो और 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया जाए। ताकि इस नाजायज सरकार को हटाया जा सके।
-
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा से हाथ मिलाने और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त कर दिया। साथ ही, ‘व्हिप' जारी करने के अजित पवार के अधिकार को भी वापस ले लिया गया है। विधायक दल के अगले नेता का चयन होने तक राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के पास उनके सभी अधिकार होंगे। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह महाराष्ट्र की राजनीति के नाटकीय मोड़ लेने के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने विधायक दल की बैठक बुलायी थी। इस बैठक में पार्टी के 54 में से 49 विधायक शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि पार्टी को उम्मीद है कि बाकी बचे विधायक भी वापस लौट आयेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को 30 अक्टूबर को विधायक दल का नेता चुना गया था। घटनाक्रम में आलोक में पार्टी ने शरद पवार और जयंत पाटिल को पार्टी के रूख का निर्णय करने के लिए अधिकृत किया है। गौरतलब है कि राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद की, जबकि राकांपा नेता अजित ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
-
नागौर। एक मिनी बस सांड से टकराकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दो मिनी बस से संत रामपाल के समर्थक महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रहे थे। कुचामन बाईपास के पास एक मिनी बस के सामने सांड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय ज्यादातर लोग नींद में थे।हादसा होने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल यात्री की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। गाड़ी में शव व घायल फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को निकाला तथा घायलों को अस्पताल भेजा। इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों व हताहतों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी 12 लोगों के शव कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मर्चुरी में रखे गए हैं, जिनकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।