- Home
- देश
- हैदराबाद। तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले में हथियार रखने और जबरन वसूली के आरोप में नक्सली संगठन भाकपा (माले) जनशक्ति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर पुलिस ने थंगलापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार बरामद किये। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल हेगडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन छह नक्सलियों के पास से दो रिवाल्वर, पांच गोलियां, छह मोबाइल फोन और दो बाइक के अलावा पार्टी साहित्य भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की उम्र 26 से 56 वर्ष के बीच है और ये लोग धमकीभरे पत्र भेजकर लोगों से जबरन वसूली करते थे।
- नई दिल्ली। पिछले महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्लाज्मा दान किया।श्री पात्रा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है। उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आशीर्वाद लिया और आज प्लाज्मा दान किया। मैं उन सभी लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ और अब ठीक हो गये हैं।प्लाज्मा थेरेपी के तहत स्वस्थ हो गये कोविड-19 के मरीजों द्वारा दान किये गये प्लाज्मा को इस महामारी के गंभीर रोगियों को चढ़ाया जाता है। इस प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता है। कई राज्य सरकारों और अस्पतालों ने प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है। श्री पात्रा ने अस्पताल में प्लाज्मा दान करने से पहले श्री नड्डा से अपनी भेंट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली। श्री पात्रा कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और वह गुडग़ांव में एक निजी अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती थे।----
- नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है।उच्च शिक्षा सचिव को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि अंतिम सत्र की परीक्षाएं, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जानी चाहिए। ये परीक्षाएं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अनुमोदित मानक संचालन प्रक्रिया और विश्वविद्यालयों के शैक्षिक वर्ष के अनुरूप होंगी।----
-
नई दिल्ली। भारत में स्वदेशी तकनीक से विकसित कोविड-19 के टीके इस महामारी के खिलाफ दुनियाभर में तैयार किए जा रहे टीकों की होड़ में शामिल हो गए हैं।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवद्र्धन ने कहा है कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवाक्सिन टीके और जायडस कैडिला द्वारा विकसित जाइकोव-डी टीके से काफी उम्मीद की जा रही है।भारतीय औषध महानियंत्रक ने इन टीकों के लोगों पर परीक्षण की मंजूरी दे दी है। पिछले कुछ वर्षों में, भारत एक महत्वपूर्ण वैक्सीन निर्माण हब के रूप में उभरा है। यूनिसेफ को आपूर्ति की जाने वाली कुल वैक्सीन में भारतीय निर्माताओं का हिस्सा 60 प्रतिशत है। नोवेल कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन दुनिया में कहीं भी विकसित की जा सकती है, लेकिन भारतीय निर्माताओं के बिना पर्याप्त मात्रा में उत्पादन संभव नहीं है। कई भारतीय संस्थान नए टीके विकसित करने के लिए अनुसंधान और विकास कार्यों में लगे हुए हैं। पुणे स्थित आई सी एम आर का राष्ट्रीय विषाणु संस्थान और हैदराबाद स्थित सी एस आई आर का केंद्रीय सेलुलर तथा आणविक जीव विज्ञान केंद्र के अलावा छह भारतीय दवा कंपनियां कोविड-19 का टीका बनाने में लगी हैं।140 से अधिक वैक्सीन विकास के विभिन्न चरणों में हैं। प्रमुख उम्मीदवार वैक्सीन हैं- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जेनर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित एजेडडी 1222 वैक्सीन, जिसके निर्माण का लाइसेंस एस्ट्राजेनेका को दिया गया है, जो ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय दवा और बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है और जिसका मुख्यालय कैंब्रिज, इंग्लैंड में है। कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट, वाशिंगटन द्वारा विकसित एमआरएनए-1273 वैक्सीन का लाइसेंस अमेरिका स्थित मॉडर्न फार्मास्युटिकल को मिला है। इन दोनों कंपनियों ने पहले ही कोविड वैक्सीन के उत्पादन के लिए भारतीय निर्माताओं के साथ समझौते किये हैं।समानांतर रूप से वैक्सीन के विकास के लिए भारतीय संस्थान भी अनुसंधान एवं विकास के कार्य में लगे हुए हैं। आईसीएमआर, पुणे; नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे और सीएसआईआर- सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद जैसे संस्थानों से आने वाले प्राथमिक वैज्ञानिक इनपुट के साथ, छह भारतीय कंपनियां कोविड-19 के वैक्सीन पर काम कर रही हैं। दो भारतीय वैक्सीन, जाइकोव-डी तथा कोवाक्सिन के साथ, दुनिया भर में, 140 वैक्सीन उम्मीदवारों में से 11 के मानव परीक्षण चरण की शुरुआत हो गयी है।---- - नई दिल्ली। उत्तराखंड में पुलिस ने कोविड 19 के मद्देनजर कांवड मेला स्थगित करने की सूचना जारी की है और श्रद्धालुओं से हरिद्वार जिले की सीमाएं सील किए जाने के कारण लोगों से वहां नहीं जाने का अनुरोध किया है।इससे पहले हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद जो भी श्रद्धालु कांवड यात्रा में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे, तो उन्हें उनके निजी खर्च पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा जायेगा।वार्षिक कांवड यात्रा में हजारों श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी से जल लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं। इस वर्ष यह यात्रा कोविड-19 महामारी के कारण निरस्त कर दी गई है। शहर में श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने के लिए जिला प्रशासन कड़ी निगरानी कर रहा है। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि इस वर्ष कांवड यात्रा संभव नहीं है और गंगाजल हर की पौड़ी से ही एकत्र किया जायेगा तथा उसे सभी राज्यों में श्रद्धालुओं के लिए भेजा जायेगा।
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने भारत के विकास में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान दिया। उन्होंने भारत की एकता को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए अथक साहसिक प्रयास किए। उनके अनमोल विचार और आदर्श देश भर में करोड़ों लोगों को नई ऊर्जा से भर देते हैं।---
- नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी और इसके लिए आर टी पी सी आर परीक्षण कराना होगा।उच्चतम न्यायालय द्वारा अमरनाथ यात्रा के लिए गठित उप-समिति की जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रहमणयम की अध्यक्षता में जम्मू में बैठक हुई जिसमें अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित राज्य की कार्यकारी समिति ने कोविड महामारी को देखते हुए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करते ही आर टी पी सी आर जांच करानी होगी। जब तक परीक्षण के नतीजे नहीं आ जाते, लोगों को क्वारंटीन में रहना होगा।उन्होंने बताया कि पहले जो शिविर तीर्थयात्रियों के लिए होते थे उनका इस्तेमाल अब क्वारंटीन केंद्रों के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर आने वाले लोगों की तरह ही तीर्थयात्रियों के लिए भी कोरोना जांच और सुरक्षित दूरी जैसे नियमों का पालन भी जरूरी होगा।नई व्यवस्था के तहत रोजाना जम्मू से सड़क मार्ग से केवल पांच सौ यात्रियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रा की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मियों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं, बिस्तरों वाले बैग, पी पी ई किट और मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी बी एस ई ने शिक्षकों और छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए सोशल नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक के साथ भागीदारी की है। सीबीएसई से संबंध स्कूलों और शिक्षकों को पहले चरण में इस वर्ष अगस्त से नवम्बर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों तथा शिक्षकों को डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन रहने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में दस हजार शिक्षक और दस हजार छात्र शामिल हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकरण इस महीने की छह तारीख से बीस तारीख तक होगा। शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण दस अगस्त से और छात्रों का प्रशिक्षण छह अगस्त से शुरू होगा। सफल प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सी बी एस ई की इस पहल की सराहना की है।----
-
देहरादून। देहरादून के मसूरी में रविवार को एक कार फिसल कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में नोएडा के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी और कार चालक घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के सूत्रों ने बताया कि हादसा मसूरी से करीब चार किलोमीटर दूर किमादी गांव के पास हुआ, जहां बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने से कार फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान नोएडा निवासी कारोबारी नीरज त्यागी (55) और उनकी पत्नी पत्नी शगुन (52) के रूप में हुई। हादसे में उनकी बेटी आरुषि (27) और चालक अशोक कुमार (35) घायल हो गए और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 40 में रहने वाले नीरज त्यागी भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और जदयू नेता के सी त्यागी के रिश्तेदार थे।
-
-
अमृतसर। अमृतसर में तेज आंधी के दौरान एक सरकारी स्कूल की दीवार, उससे सटे घरों पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नवाकोट इलाके के निवासियों सतनाम सिंह और किरण बाला के रूप में हुई है। दोनों की शनिवार रात सोते समय मौत हो गई। मंत्री तथा स्थानीय विधायक ओ पी सोनी ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। -
भुवनेश्वर। ओडिशा में कंधमाल जिले के एक घने जंगल में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों सहित कम से कम चार माओवादी मारे गए। कंधमाल के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कर्मियों और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) के अधिकारियों के दल ने तड़के कंधमाल जिले के तुमुदिबंध इलाके में एक जंगल में छापेमारी शुरू की थी। सुरक्षाबल जैसे ही माओवादियों के ठिकाने के पास पहुंचे, माओवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें चार माओवादी मारे गए। महानिदेशक ने बताया कि इलाके से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि चारों के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के बांसधारा-नगावेली-घुमुसार संभाग के सदस्य होने का संदेह है। पुलिस महानिदेशक ने यह भी बताया कि इलाके में गहन तलाशी अभियान चल रहा है। ओडिशा के मुख्य सचिव ए. के. त्रिपाठी ने सुरक्षाबलों को बधाई दी और कहा कि इस अभियान ने उग्रवाद से लडऩे के ओडिशा के संकल्प को और मजबूत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, कंधमाल में सफल अभियान पर ओडिशा पुलिस के अधिकारियों और जवानों को बधाई। उनके साहस की सराहना करते हैं। चार माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इससे, राज्य को उग्रवाद से मुक्त करने तथा राज्य के संपूर्ण विकास को गति देने के हमारे संकल्प को मजबूती मिली है।
-
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में मोमबत्ती बनाने वाले एक कारखाने में रविवार को आग लग गई। इससे वहां काम करने वाली छह महिला श्रमिकों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 वर्षीय एक किशोर भी शामिल है। हादसे में घायल तीन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी नगर के बखरवा गांव में स्थित कारखाने में दिन में करीब चार बजे आग लग गई, जिसके तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन के दो वाहन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और गाजियाबाद के कलेक्टर अजय शंकर पांडेय तथा एसएसपी कलानिधि नैथानी से जांच रिपोर्ट तलब की जो कि आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। कारखाना किराए के घर में चलाया जा रहा था। प्रशासन ने हादसे में मरने वाले सभी श्रमिकों के परिजन को चार -चार लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है। सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी और उन्हें निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
-
मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहरी इलाकों में 15 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कलेक्टर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि जिले के शहरी इलाकों में 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। यह छह जुलाई से 21 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के हॉटस्पॉट में लोग बगैर मास्क और ग्लव्स पहने आवाजाही कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 महामारी का जिले में तेजी से प्रसार हो रहा है। त्रिपाठी ने कहा कि जिले में 21 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के आजमगढ़ तिराहे से लेकर पूरे शहर को लॉकडाउन के मद्देनजर सील कर दिया गया है।
- पटना। बिहार के पांच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में शनिवार को 20 लोग की मौत हो गई।राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोग की मौत हुई है। सबसे ज्यादा भोजपुर में नौ लोगों की की मौत हुई है, वहीं सारण में पांच, कैमूर में तीन, पटना में दो और बक्सर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। राज्य में पिछले 10 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
- जम्मू। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा को सीमित तरीके से आयोजित करने पर जोर देते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि सड़क मार्ग से 3 हजार 880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा जाने के लिये रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को अनुमति दी जाएगी।प्रशासन ने यह भी कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर भी केंद्र शासित क्षेत्र में प्रवेश के दौरान की जाने वाली जांच की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू होगी। शनिवार को मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा, इस साल यात्रा सीमित तरीके से की जाएगी जिससे यात्रा के दौरान कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित हो सके। जम्मू से सड़क मार्ग से रोजाना अधिकतम 500 यात्रियों को ही जाने की अनुमति होगी। वह उच्चतम न्यायालय द्वारा यहां यात्रा के लिये गठित उप-समित की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा समेत अन्य प्रबंधों की समीक्षा की। दो रास्तों अनंतनाग के पहलगाम और गंदेरबल के बालटाल से 42 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 23 जून से शुरू होने वाली थी, लेकिन महामारी की वजह से इसमें विलंब हुआ। सूत्रों के मुताबिक श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) जुलाई के आखिरी हफ्ते में इस यात्रा को 15 दिन की संक्षिप्त अवधि के लिये संचालित करने की योजना बना रहा है।यात्रा 2020 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित की गई राज्य कार्यकारी समिति ने मानक संचालन प्रक्रियाएं जारी की हैं और इसके तहत जम्मू-कश्मीर आने वाले शत प्रतिशत लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच की जानी है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में आने वाले सभी लोगों के नमूने लेकर जांच की जाएगी और जब तक उनकी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिलने की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक वे पृथक-वास में रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में यात्रियों के लिये शिविर के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सुविधाएं फिलहाल पृथक-वास सुविधाओं के तौर पर इस्तेमाल की जा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की जांच का एसओपी यात्रियों पर भी लागू होगा। स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल डुल्लो ने भी स्वास्थ्य देखभाल के संदर्भ में अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि यात्रा ड्यूटी पर तैनात होने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों के लिये दवाओं, पीपीई किट, मास्क, स्लीपिंग बैग और उपभोग की दूसरी वस्तुओं के पर्याप्त इंतजाम किये जा रहे हैं। डुल्लो ने बताया कि बालटाल मार्ग पर दो बेस अस्पताल भी स्थापित किये जा रहे हैं।उन्होंने हालांकि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर और दबाव पडऩे को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, कश्मीर के 10 में से नौ जिले लाल निशान पर हैं और पूरा स्वास्थ्य महकमा इस चुनौती से निपटने के लिये अधिकतम प्रयास कर रहा है। इस साल जम्मू-कश्मीर को यात्रा केलिये बाहर से कोई चिकित्सक नहीं मिल पाएगा।---
- नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि 10 हजार किसानों उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन करके ग्रामीण क्षेत्र का रूपांतरण किया जाएगा, जो न केवल कृषि क्षेत्र की प्रगति में मदद करेगा, बल्कि विकास के नए रास्ते भी बनाएगा।श्री तोमर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लघुु उद्योग भारती और सहकार भारती की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, देश में 86 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत किसान हैं, जो इन एफपीओ के माध्यम से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे जिससे न केवल कृषि प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे देश के विकास के नए रास्ते भी बनेंगे।इस बैठक में कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और कैलाश चौधरी तथा केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे। एक सरकारी बयान में श्री तोमर के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने सम्मेलन में कहा कि शुरुआत में, मैदानी भागों में एफपीओ में सदस्यों की न्यूनतम संख्या 300 और उत्तर-पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों में 100 होगी। उन्होंने कहा कि छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों के लाभ के लिए बनाये जा रहे एफपीओ को इस तरह से प्रबंधित किया जाएगा कि इन किसानों को उनकी फसलों के लिए तकनीकी आदानों की प्राप्ति हो सके, उन्हें वित्त और बेहतर बाजारों तक पहुंच मिलने के साथ साथ अपनी ऊपज के लिए बेहतर कीमत मिल सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
-
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार से चार राज्यों के छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों का संचालन न करने का फैसला लिया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार ये शहर--दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, पुणे और अहमदाबाद हैं। यह प्रतिबंध 19 जुलाई तक या अन्य आदेश तक जारी रहेगा।इन उपायों का उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण पाना है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने केंद्र से आग्रह किया कि अत्यधिक संक्रमित राज्यों से घरेलू उड़ानों के संचालन को नियंत्रित किया जाए। सुश्री बैनर्जी ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कोलकाता के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान संचालन पर अंकुश लगाने की भी अपील की।--- - लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।दोनों को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।मोती सिंह ने शनिवार को बताया कि वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनकी तबियत ठीक है। ग्रामीण विकास मंत्री को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह शुक्रवार को हुई जांच में संक्रमित पाये गये। उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई हंै।भारतीय जनता पार्टी से विधायक मोती सिंह चार बार से प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।---
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ किया। यह चैलेंज ऐसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय ऐप्स की पहचान करने के लिए है जो पहले से ही नागरिकों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हैं और जिनमें अपनी श्रेणी विशेष में विश्व स्तर के ऐप्स बनने की क्षमता है।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कहा, आज टेक और स्टार्ट अप समुदाय में विश्व स्तरीय मेड इन इंडिया ऐप बनाने के लिए भारी उत्साह है। उनके विचारों और उत्पादों को सामने लाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा अटल इनोवेशन मिशन आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च कर रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा यह चुनौती आपके लिए है यदि आपके पास इस तरह के उत्पाद हैं या यदि आपको लगता है कि आपके पास ऐसे उत्पादों को बनाने के लिए एक दृष्टि और विशेषज्ञता है तौ मैं तकनीकी समुदाय के अपने सभी दोस्तों से इसमें भाग लेने का आग्रह करता हूं।----
-
मुंबई। मुंबई में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मुंबई के समंदर में हाई टाइड आया है। हाई टाइड में समंदर की लहरें उफान भर रही हैं। मुंबई में हाई टाइड के अलर्ट के बीच समंदर में लहरें उठ रही हैं। जारी किए गए एक वीडियो में समंदर किनारे लहरें जोर से टकराती दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अनुमान के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम ने मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया था। इसमें शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे समंदर में 4.57 मीटर तक ऊंची लहरें उठने का अनुमान जताया गया था। इस बीच, बीएमसी से लोगों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी है। -
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन के 10वीं बोर्ड के नतीजे शनिवार को जारी किए गए। रिजल्ट की घोषणा के साथ 10वीं के 11.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बताया जाता है कि 42390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 215162 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 2922 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 560474 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 62.84 फीसदी रहा है। 108448 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। जिन 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 5 छात्र गुना के हैं।
- नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑनलाइन माध्यम के जरिए नीट (एनईईटी) और जेईई मेन्स एंड एडवांस परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की है।केन्द्रीय मंत्री ने सूचित किया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई और नीट परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा अब 1-6 सितंबर 2020 और जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर 2020 को होगी। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा अब 13 सितंबर 2020 को होगी।छात्रों को अपने संबोधन में श्री पोखरियाल ने कहा कि इस महामारी के दौरान हमारी प्राथमिकता छात्रों की सुरक्षा और शैक्षणिक कल्याण सुनिश्चित करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा आयोजित करते समय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें ताकि छात्रों को इस महामारी के चंगुल से दूर रखा जा सके।मंत्री ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा और अन्य सभी एहतियाती प्रबंध किए जाएंगे। श्री पोखरियाल ने सभी छात्रों को अपने दिमाग से सभी प्रकार के तनाव को दूर करने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों के लिए एक टेस्टिंग ऐप तैयार किया है जिसके माध्यम से छात्र अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं। आखिर में मंत्री महोदय ने सभी छात्रों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।----
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए केन्द्रीय स्तर पर संरक्षित सभी स्मारकों को सोमवार से खोलने का फैसला किया है।पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि केवल ऐसे स्मारकों और संग्रहालयों को ही दर्शकों के लिए खोला जाएगा जो कन्टेनमेंट जोन में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों और पर्यटन स्थलों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वच्छता, सुरक्षित दूरी और अन्य नियमों का पालन करना होगा। श्री पटेल ने कहा कि राज्यों और जिला प्रशासन के किसी भी आदेश का भी सख्ती से पालन किया जाएगा।कोविड-19 महामारी के मद्देनजऱ ये सभी स्मारक बंद कर दिए गए थे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत तीन हजार छह सौ 91 स्मारकों का संरक्षण केन्द्र सरकार करती है। इनमें से आठ सौ बीस धार्मिक स्थलों को आठ जून को खोला गया था। इन स्मारकों में प्रवेश के टिकट केवल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जारी किए जाएंगे। अगले आदेश तक टिकट खिड़की पर कोई टिकट नहीं बेचा जाएगा। दर्शकों को सुरक्षित दूरी बनाए रखनी होगी और फेस कवर या मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। स्मारक के परिसर में समूह फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और हेंड सैनेटाइजेशन भी अनिवार्य होगा। केवल ऐसे दर्शकों को ही अनुमति होगी जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे। स्मारक परिसर में खान-पान की चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी, केवल डिजिटल भुगतान करने वालों को ही कैंटीन और पार्किंग की सुविधा मिलेगी।---
- नर्ई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आई सी एम आर सभी क्लीनिकल परीक्षण पूरे होने के बाद 15 अगस्त से स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन जारी करने की योजना बना रही है। आई सी एम आर ने यह महत्वपूर्ण कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ भागीदारी की है।आईसीएमआर ने भारत बायोटेक से क्लीनिकल परीक्षण में तेजी लाने को कहा है। भारत बायोटेक से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परीक्षण के लिए मरीजों के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू कर दी जाये।केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने कोविड-19 वैक्सीन की संभावना के लिए जाइडुस कैडिल्ला को मनुष्य पर फेज-1 और फेज - 2 क्लीनिकल परीक्षण की अनुमति दी है। यह भारत बायोटैक की कोवैक्सीन के बाद दूसरी संभावित वैक्सीन है जिसे मनुष्य पर क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मिली है।जाइडुस वैक्सीन जाईकोव-डी को भारत में विकसित किया गया है। प्री-क्लीनिकल फे5 पूरा होने के बाद अहमदाबाद में कंपनी के वैक्सीन प्रौद्योगिकी केंद्र में यह वैक्सीन विकसित की गई है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पशुओं पर अध्ययन में इस वैक्सीन को रोग प्रतिरोधी प्रणाली में प्रभावशाली पाया गया। यह परीक्षण चूहों, गिनी पिग और खरगोशों पर किया गया। इस वैक्सीन से उत्पन्न एंटीबॉडीज वायरस न्यूट्रलाइजेशन एस्से में वाइल्ड टाइप वायरस को पूरी तरह से निष्क्रिय करने में सक्षम पाई गई। इससे संकेत मिलता है कि इसमें सुरक्षात्मक वैक्सीन की अच्छी संभावना है। भारत में कई स्थानों पर एक हजार से अधिक मरीजों पर इस महीने क्लीनिकल परीक्षण शुरू होने की संभावना है।-----
- कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक हिस्ट्रीशीटर को पकडऩे बिकरू गांव गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। 7 पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में दो आरोपी भी मारे गए हैं।पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि शातिर अपराधी विकास दुबे के खिलाफ करीब 60 केस दर्ज हैं। यह हिस्ट्री शीटर भी है। इसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसे पकडऩे के लिए टीम भेजी गई थी। वहां पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने पार्टी के रास्ते में जेसीबी लगा दी। फोर्स जब वाहन से नीचे उतरी तो वहां छिपे लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई भी हुई, लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे। इस हमले में हमारे 8 कर्मी शहीद हो गए।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए हैं। आईजी, एडीजी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है। कानपुर से फारेंसिंगह टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही है। इसमें एसटीएफ को भी लगाया गया है । कानपुर एटीएफ पहले से ही कार्यरत है।शहीद होने वाले पुलिस कर्मी हैं- सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना में 7 लोग (5 पुलिस कर्मी,एक होम गार्ड, एक सिविल) घायल हुए हैं। पुलिस के कुछ हथियार गायब हुए हैं। जिसकी जांच चल रही। जो भी लोग इस कार्य में शामिल हैं, हम उन्हें ढूंढकर कानून के सामने पेश करेंगे।उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा-जनपद कानपुर में कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।