- Home
- देश
-
अजमेर। जयपुर से गुजरात जा रही एक बस रविवार को एनएच-8 पर टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। 23 घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि झटका लगने से एक यात्री बस से उछल कर बाहर गिर गया और टायरों के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात की एक बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। बस में राजस्थान, आंध्रप्रदेश और गुजरात समेत कुछ राज्यों के करीब 45 यात्री सवार थे। नेशनल हाईवे 8 पर पालरा के पास बस का टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बस के पलटते ही एक यात्री गाड़ी से बाहर सड़क पर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण मदद को आए और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में 23 यात्री घायल हुए, जिनमें 3 की हालत नाजुक है। कुछ की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने क्रेन से बस को सीधा करवाया। हादसा होते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला। कुछ घायलों को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया है। -
मुजफ्फरपुर। बिहार में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुई। यहां स्कार्पियों और टै्रक्टर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी ट्रैक्टर से टकरा गई।
मुजफ्फरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। पुलिस ने कहा कि हादसा शनिवार तड़के हुआ है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस दुर्घटना में जो स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है वह उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। मरने वाले सारे लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के रहने वाले थे। - मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई आवास पर छापा मारा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम कपूर से उसके निवास पर पूछताछ कर रही है। कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत छापे मारे गए हैं।केन्द्रीय एजेंसी एक कॉरोपोरेट कंपनी को ऋण दिये जाने और इसके बाद कपूर की पत्नी के खाते में जमा की गई कथित राशि के सिलसिले में कपूर की भूमिका की जांच कर रही है। कपूर के खिलाफ यह मामला डी एच एफ एल कंपनी के खिलाफ जांच से भी जुड़ा है। बैंक द्वारा इस कंपनी को दिये गए ऋण का समय पर भुगतान नहीं किया गया।रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से येस बैंक के निदेशक मण्डल को भंग कर दिया था और प्रति खाते पचास हजार रुपये की निकासी सीमा तय कर दी थी।इसके बाद येस बैंक अब किसी भी ऋण या अग्रिम के नवीकरण की मंजूरी नहीं दे सकेगा और न ही कोई निवेश या भुगतान कर सकेगा। यह रोक तीन अप्रैल तक लागू रहेगी। इस बीच कपूर और उनकी पत्नी को देश छोडऩे से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।--
- नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा पर तुरन्त चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज पांचवे दिन भी स्थगित करनी पड़ी। अब सदन की बैठक होली के बाद 11 मार्च को होगी। आज सदन की बैठक शुरू होते ही कुछ विपक्षी सदस्यों ने सदन के बीचोबीच आकर नारे लगाने शुरू कर दिए।शोर-शराबा नहीं रुकने पर सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सभापति ने चेतावनी दी कि नारे असंसदीय और शर्मनाक हैं। उन्होंने इन सदस्यों के नाम दर्ज करने की चेतावनी दी। कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के कुछ सदस्य नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। सभापति ने उनसे वापस सीट पर जाने का अनुरोध किया, लेकिन वे हंगामा करते रहे।लोकसभा में शोर-शराबे के बीच चर्चा हुये बिना दो विधेयक पारित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही भी 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। इनमें वायुयान संशोधन विधेयक, 2020 और दिवालिया और ऋण शोधन अक्षमता द्वितीय संशोधन विधेयक 2019 शामिल हैं।इस बीच, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने अपनी पार्टी के सात सहयोगियों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया। उन्हें अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों का समर्थन प्राप्त था। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष बजट सत्र के दूसरे हिस्से के पहले सप्ताह में सदन में हुए घटनाक्रम के अध्ययन के लिए एक समिति गठित करेंगे जिसमें सभी राजनीतिक दलों के सदस्य होंगे। सत्र की शेष अवधि से कांग्रेस के सात सांसदों के कल निलंबन पर संक्षिप्त चर्चा का जवाब देते हुए श्री जोशी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष समिति की अध्यक्षता करेंगे। श्री जोशी ने कल सदन में हुए घटनाक्रमों को अभूतपूर्व बताया।लोकसभा ने आज शोरशराबे के बीच कुछ ज़रूरी विधायी कार्य भी निपटाए। सदन ने खनिज कानून संशोधन विधेयक 2020 और दिवाला तथा धन शोधन अक्षमता (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2019 को मंजूरी दी। सदन में दिल्ली में हिंसा को लेकर चर्चा कराने की मांग पर भारी शोरशराबे की वज़ह से विधेयकों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी। (सौ-एआईआर)
- नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राज्यों से कहा है कि हवाई अड्डों पर यात्रियों की कारगर स्क्रीनिंग के लिए वे एयरपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रबंधकों से समन्वय बनाये रखें।राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य मंत्रियों तथा सम्बद्ध संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक में डॉक्टर हर्षवर्घन ने यह बात कही। इस बैठक में अस्पतालों में अलग वार्ड और प्रयोगशाला तैयारियों की भी समीक्षा की गयी। राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से चिकित्सा कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के उपायों की जानकारी से लोगों को अवगत कराने की सलाह दी गयी है। राज्यों से सीमावर्ती इलाकों में चौकियों और बंदरगाहों पर निगरानी व्यवस्था सशक्त करने को भी कहा गया है।कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला आज सामने नहीं आया है। देश में अभी इस बीमारी से संक्रमित रोगियों की संख्या 31 है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने आज नई दिल्ली में मीडिया को इसकी जानकारी दी।---
-
नई दिल्ली। दिल्ली में तेज हवा और बारिश के साथ ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बरसात जारी रह सकती है। राजधानी दिल्ली के मौसम में बुधवार के दिन से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी में कई जगहों पर दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। जबकि, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। पालम में सबसे ज्यादा 13.9 मिलीमीटर, रिज क्षेत्र में 7.7 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 3.6 मिलीमीटर और आयानगर में 3.0 मिलीमीटर बारिश बुधवार रात को हुई। हालांकि, गुरुवार सुबह तड़के तक आसमान साफ हो गया था। गुरुवार के दिन राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में धूप रही। हालांकि, शाम के चार बजे के बाद से मौसम ने फिर करवट बदली और बादलों व तेज हवाओं की आमद शुरू हो गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बरसात जारी रह सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक तेज हवा के साथ आने वाला स्क्वैल या झक्खड़ कुछ मिनटों तक रह सकता है। मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र में गुरुवार दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य एक डिग्री ज्यादा है। -
अमृतसर। अमृतसर में गुरुवार देर रात बारिश के बीच मकान की छत गिरने से एक परिवार मलबे में दब गया। इस हादसे में पति-पत्नी और 6 महीने के दो जुड़वां बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद यहां आसपास के लोगों ने जुटकर राहत कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी। दुर्घटना जिले के गांव मूले चक्क में गुरुवार रात करीब ढाई बजे उस वक्त घटी, जब यहां अजय कुमार का परिवार सोया हुआ था। अचानक जोरदार आवाज के साथ घर की छत गिर गई। इस घटना में परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। पता चलने पर आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में अजय कुमार, पत्नी मर्मी और 6 महीने के दो जुड़वां बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक बच्ची को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसे उपचार के बाद छुट्टी करवा दी गई है। उधर शुक्रवार को पुलिस मामले के संबंध में जरूरी कार्रवाई में जुटी है। - नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि दिवस समारोहों में भाग लेंगे। श्री मोदी, सात प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्रों के साथ संवाद करेंगे। इस योजना की उपलब्धियों को बताने तथा बेहतर काम करने के लिए, 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाना है।प्रधानमंत्री कुछ दुकान मालिकों तथा लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। प्रत्येक जन औषधि केन्द्र दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश भी प्रसारित करेंगे। चुनिंदा दुकानों में चिकित्सक, मीडियाकर्मी, फार्मासिस्ट और लाभार्थी इन दवाओं के बारे में चर्चा करेंगे।रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा वाराणसी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में शामिल होंगे। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में इस केन्द्र में भाग लेंगे।
- नई दिल्ली। कोविड-19 को देखते हुए इस महीने के अंत में निर्धारित भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की तारीख में परिवर्तन किया जाएगा।आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रसेल्स यात्रा में बदलाव करने का निर्णय लिया है। रवीश कुमार ने कहा कि ईरान में किसी भारतीय के कोविड-19 से संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंग बंधु शेख मुजिबुर्रहमान के शताब्दी समारोह में भाग लेने के बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर वैश्विक संगठनों द्वारा आलोचना पर प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैय्यप एर्दोगान के बयान के बारे में पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा कि एर्दोगान का बयान उनके राजनीतिक एजेण्डे से प्रेरित था। प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में तुर्की के राजदूत के साथ इसका विरोध दर्ज कराया गया है।अमरीका-अफगान शांति समझौते के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के सर्वांगीण विकास के लिए अपना समर्थन जारी रखेगा।--
- नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है। टदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि बच्चों में कोविड-19 के फैलने के खतरे के मद्देनजऱ एहतियाती उपाय के तौर पर यह निर्णय लिया गया ह। दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय के प्राइमरी स्कूल भी एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे।----
-
नई दिल्ली। निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। अब विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। यह चौथी बार है कि दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया गया है। हालांकि दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी उनके पास और भी विकल्प हैं। इससे पहले दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा खारिज किए जाने के बाद अब चारों दोषियों के पास कानूनी विकल्प नहीं बचे हैं। निर्भया के परिजनों द्वारा कोर्ट में नई याचिका दायर करते हुए चौथी बार चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी करने की गुहार लगाई गई थी। गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट अब तक तीन बार डेथ वारंट जारी कर चुका है लेकिन कानूनी पेचिदगियों की वजह से हर बार डेथ वारंट को टालना पड़ा था।
---
-
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब छह करोड़ अंशधारकों के लिए बड़ा झटका है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सदस्यों को उनकी भविष्य निधि (पीएफ) पर 8.65 फीसदी के बजाय अब 8.5 प्रतिशत ही ब्याज देगा। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों में 0.15 फीसदी कटौती की गई है। यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दी। अब नई ब्याज दर पिछले 7 सालों में सबसे कम है। इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में पीएफ पर ब्याज दर 8.5 फीसद दी थी। गौरतलब है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) निवेश पर कम रिटर्न मिलने की वजह से पहले से संभावना जताई जा रही थी कि 5 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में प्रोविडेंट फंड (पीएफ) जमा पर ब्याज दर घटाने का फैसला लिया जाएगा। दरअसल, लॉन्ग टर्म एफडी, बॉन्ड और सरकारी प्रतिभूतियों से ईपीएफओ को मिलने वाले रिटर्न में सालभर में 50-80 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई है।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रसार और परामर्श कार्यशाला में ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की।इस चरण में एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इस चार वर्षीय चरण को इस साल पहली अप्रैल से लागू किया जाएगा। इस दौरान शौचालय के निर्माण और उसके इस्तेमाल सहित पहले चरण की उपलब्धियों को बनाए रखने पर बल दिया जाएगा तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति इस चरण के लाभ से वंचित न रहे। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीण महिलाओं पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रभाव पर यूनिसेफ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए अध्ययन रिपोर्ट भी जारी की।--
- नईी दिल्ली। सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को दिये गये सभी नियमित वीजा और ई-वीजा त्तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये हैं। संशोधित यात्रा परामर्श में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अपरिहार्य कारणों से भारत की यात्रा जरूरी होने पर ऐसे व्यक्ति अपने नजदीकी भारतीय दूतावास या वाणिज्य़ दूतावास से नया वीजा ले सकते हैं।चीन में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के बीच सरकार ने पैरासिटामोल, विटामिन बी-वन और विटामिन बी-12 सहित 26 औषधियों और दवाओं के निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे इन दवाओँ के निर्यात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय से लाइसेंस लेना होगा।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन समाचार चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों से कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये संशोधित यात्रा परामर्श का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने को कहा है।मंत्रालय ने अपने परामर्श में कहा है कि एफएम रेडियो और समाचार चैनल इस बारे में टिकर भी चला सकते हैं। इसमें कहा गया है कि इस तरह के संदेशों के प्रचार-प्रसार में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमेशा आगे रहा है, क्योंकि देश के लोगों तक पहुंच बनाने में इसकी सशक्त भूमिका है।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नेपाल सीमा पर मौजूदा समय तक दस लाख 24 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है। पांच राज्यों - उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के 21 सीमावर्ती जिलों में तीन हजार छह सौ 95 से अधिक ग्राम सभा बैठकें की गई हैं।विभिन्न हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक यात्रियों की जांच की गई है। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम - आई डी एस पी नेटवर्क के जरिये प्रतिदिन आधार पर सामुदायिक निगरानी के तहत भी यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। कुल 25 हजार सात सौ 38 यात्री, आई डी एस पी नेटवर्क की सामुदायिक निगरानी में हैं।स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि 15 प्रयोगशालाओं में काम शुरू हो गया है और 19 अन्य प्रय़ोगशालाएं जल्दी शुरू कर दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि संबंधित मंत्रिसमूह भी इस मुद्दे की लगातार निगरानी कर रहा है।कल से देश में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं। नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइनों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दक्षिण कोरिया, जापान और इटली से आने वाले सभी विमानों में अगली उड़ान की बोर्डिंग शुरू होने से पहले गैर संक्रमित करने की प्रक्रिया पूरी की जाये। निदेशालय ने एयरलाइनों और हवाई अड्डों से विमान चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए सर्जिकल मास्क और दस्तानों की उपलब्धता सहित सभी विशेष उपाय करने को भी कहा है। उसने हवाई अड्डों पर कई जगह हाथों की स्वच्छता के लिए व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं।भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने कहा है कि वुहान से अब तक निकाले गये 112 लोगों में से किसी में भी कोरोना वायरस के नये लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं। चीन के वुहान प्रांत से लाये गये सभी 112 व्यक्ति नई दिल्ली के छावला स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के विशेष केंद्र में रखे गये हैं। रविवार को उनके नमूनों की पहली जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया।---
- नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 15 श्रेष्ठ कलाकारों को 61वें ललित कला अकादमी पुरस्कार प्रदान किए।जिन कलाकारों को आज सम्मानित किया गया वे हैं-अनूप कुमार मन्झुखी गोपी, डेविड मलाकार, देवेन्द्र कुमार खरे, दिनेश पांड्या, फारूख अहमद हलदर, हरिराम कुम्भावत, केशरी नंदन प्रसाद, मोहन कुमार टी, रतन कृष्ण साहा, सागर वसंत काम्बले, सतविंदर कौर, सुनील थिरूवयूर, तेजस्वी नारायण सोनावाने, यशपाल सिंह और यशवंत सिंह। इन कलाकारों की कला का प्रदर्शन 22 मार्च 2020 तक, नई दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी दीर्घा में किया जाएगा।ललित कला अकादमी कला को बढ़ावा देने और प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष कला प्रदर्शनियां और पुरस्कार समारोह आयोजित करती है। यह प्रदर्शनी देश भर की प्रतिभाओं को एक स्थान पर लाती है और उभरती हुई कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है ताकि वे पेंटिंग, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, फोटोग्राफी, ड्राइंग, प्रतिष्ठापन और मल्टीमीडिया आदि की दुनिया की नई प्रकृति और माध्यमों को सीख सकें।--
- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न मंत्रालय और राज्य भारत में आने वाले लोगों की जांच से लेकर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने तक मिलकर काम कर रहे हैं।उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि एकजुट होकर काम करने और अपना बचाव सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने जरूरी हैं।मंत्रिमंडल सचिव राजीव गॉबा ने भी संबंधित मंत्रालयों के सचिवों, राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक की। सोमवार से लागू किये गये यात्रा संबंधी प्रतिबंधों की समीक्षा की गई और इसे राज्यों के साथ साझा किया गया। संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय बैठकें करने का राज्यों से अनुरोध किया गया है।---
-
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि फरवरी 2018 में रेलवे में 63 हजार रिक्तियों के लिए करीब 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए और लिखित परीक्षा का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है। गोयल ने लोकसभा में हनुमान बेनीवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि रेलवे में लेवल-1 के तहत भर्ती की दो अधिसूचनाएं जारी की गईं। पहली अधिसूचना फरवरी 2018 में 63,000 रिक्तियों के लिए की गई और दूसरी अधिसूचना मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों के लिए की गई। उन्होंने कहा कि पहली अधिसूचना के लिए लगभग 1.89 करोड़ प्राप्त हुए थे।
-
रांची। बिरसा जूलॉजिकल पार्क में बुधवार को एक युवक बाघ के बाड़े में गिर गया। युवक को कोई बचा पाता, इससे पहले ही सिर्फ 5 मिनट में बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। बाघिन ने युवक के गर्दन पर पंजे से वारकर उसे मार डाला। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़े से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार पार्क के कर्मचारी ने बताया कि युवक बाघिन के बाड़े के पास पेड़ पर झूल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाड़े में गिर गया। युवक के गिरने के बाद बाघिन उसके पास पहुंची और पंजा मारकर उसे मार डाला। युवक अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने पार्क को बंद करवा दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। -
चित्तौडग़ढ़। रावतभाटा में बस ने चार युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई, जिसमें से दो युवक बाइक पर सवार थे। वहीं दो पैदल जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर बस को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रावतभाटा के लोठियाना गांव के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ। चार में से तीन युवक लठियाना गांव के रहने वाले थे। चारों मजदूरी करने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहे थे। रास्ते में नीमच से रावतभाटा जा रही बस ने चारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद बस बाइक सवार दोनों युवकों के साथ पैदल चल रहे दो युवकों को भी कुचलते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मांगीलाल (21), कालू (24), गोपाल (22) और एक अन्य युवक की मौत हुई है। घटना के आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में चित्तौडग़ढ़ रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया था। इस दौरान एसपी तृप्ति विजयवर्गीय मौके पर लोगों को समझाया।
-- -
चित्तौडग़ढ़। रावतभाटा में बस ने चार युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई, जिसमें से दो युवक बाइक पर सवार थे। वहीं दो पैदल जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर बस को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रावतभाटा के लोठियाना गांव के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ। चार में से तीन युवक लठियाना गांव के रहने वाले थे। चारों मजदूरी करने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहे थे। रास्ते में नीमच से रावतभाटा जा रही बस ने चारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद बस बाइक सवार दोनों युवकों के साथ पैदल चल रहे दो युवकों को भी कुचलते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मांगीलाल (21), कालू (24), गोपाल (22) और एक अन्य युवक की मौत हुई है। घटना के आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में चित्तौडग़ढ़ रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया था। इस दौरान एसपी तृप्ति विजयवर्गीय मौके पर लोगों को समझाया।
-- - इंदौर । मध्यप्रदेश के धार जिले के जंगली इलाके में अपनी मां से बिछड़े तेंदुए के नवजात शावक को वन विभाग ने सुरक्षित बचाया है।वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) राकेश कुमार डामोर ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि करीब 20 दिन का यह मादा शावक धार जिले के बाग वन क्षेत्र में मां से बिछड़ गया था। ग्रामीणों से रविवार को इसकी जानकारी मिलने पर हमने उसकी मां को आस-पास तलाशने की कोशिश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि शावक की जान बचाने के लिये उसे बाग क्षेत्र से करीब 150 किलोमीटर दूर इंदौर के कमला नेहरू चिडिय़ाघर भेज दिया गया। चिडिय़ाघर के प्रभारी उत्तम यादव ने बताया, तेंदुए के शावक के शरीर में पानी की कमी है। मां से बिछडऩे के बाद वह बुरी तरह भूखा-प्यासा था। उन्होंने बताया कि शावक को बकरी का दूध और दवाइयां दी जा रही हैं ताकि उसकी हालत में सुधार हो सके।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। उन्होंने अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। ट्वीट पर पीएम मोदी के 5.30 करोड़ फॉलोअर्स है जबकि फेसबुक पर 4.47 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, यू-ट्यूब पर 45 लाख सब्सक्राइबर हैं।
- नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले में फांसी की सज़ा पाए चार दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इन लोगों को कल सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी।इन लोगों की फांसी, सभी कानूनी प्रक्रियाओं के पालन में हुई देरी के कारण तीसरी बार टली है। अपर सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा ने कहा कि एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका पर फैसला होने तक सभी दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकती।न्यायालय ने पवन के वकील द्वारा सुधारात्मक और दया याचिकाएं बहुत देर से दायर करने पर अपनी नाराजगी जतायी। इससे पहले आज उच्चतम न्यायालय ने पवन की सुधारात्मक याचिका को खारिज कर दिया था।इससे पहले इस महीने की 17 तारीख को न्यायालय ने इस मामले के चार दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को तीन मार्च को फांसी देने का आदेश सुनाया था। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि फांसी में देरी से इस मामले में पीडि़ता को जल्द न्याय मिलने के उसके अधिकार के साथ घोर अन्याय होगा।
-
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात पांच लोगों पर ट्रक पलट जाने से उनकी मौत हो गई। दुर्घटना खोपोली थानांतर्गत अंडा पॉइंट मोड़ पर हुई। खोपोली पुलिस के अनुसार पुणे जिले के नजदीक तालेगांव दाभाड़े के छह लोग तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रायगढ़ जिले के अलीबाग से लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वे सभी यहां से 85 किलोमीटर दूर एक्सप्रेस-वे पर अंडा पॉइंड मोड़ के निकट सड़क किनारे रुक गए। उनमें से एक व्यक्ति पास ही में झाडिय़ों में शौच के लिए चला गया। इसी दौरान आटे के बोरों से भरा ट्रक उस मोड़ से मुड़ रहा था। ट्रक मोड़ते समय चालक संतुलन खो बैठा जिससे ट्रक पलट गया और वहां खड़े पांच लोग नीचे दब गए। अधिकारी ने कहा कि पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठा व्यक्ति बच गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद आरोपी चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।
-
जयपुर। शहर के चौड़ा रास्ता इलाके में स्थित ताड़केश्वर मंदिर परिसर में बने मकान में सोमवार सुबह सिलेंडर फट गया। हादसे में मंदिर के महंत की पत्नी और एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई। मृतक लड़का मंदिर परिसर में अपने चाचा के साथ किराए पर रहता था। हादसे में उसका चाचा झुलस गया। धमाके से मकान का एक हिस्सा गिर गया। हादसा मकान की दूसरी मंजिल पर हुआ। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताड़केश्वर मंदिर परिसर में बने मकान की दूसरी मंजिल पर अभिषेक (16) पुत्र महेंद्र और उसके चाचा राजेश (42) किराए पर रहते थे। पहली मंजिल पर मंदिर के महंत गोविंद व्यास का निवास है, जहां वे अपनी पत्नी 42 वर्षीय मंजू के साथ रहते हैं। सुबह गैस की बदबू आने पर महंत ने अभिषेक को इस बारे में बोला और तभी जोर के धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटते ही मकान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। हादसे के समय कमरे में मौजूद मंजू के ऊपर मलबा गिर गया और वे उसमें दब गईं। अभिषेक भी मलबे में दब गया। घर में राजेश भी मौजूद था जो बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान चलाया।