आबकारी टीम रायपुर एवम आर पी एफ की संयुक्त कार्यवाही , 15.370 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त
रायपुर |: आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्री श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा दिनांक 16/07/2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 में आरोपी हरिओम मिश्रा S/O आनंद मिश्रा उम्र 25 वर्ष, साकिन ग्राम सुगाव , थाना सुगौली, जिला मोतिहारी (बिहार) के आधिपत्य के 02 बैग से 15 पैकेट में रखा 15.370 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 384250/- जब्त कर आरोपी के विरुद्ध NDPS Act 1985 की धारा 20(b) के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त गंज वैभव मित्तल द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है | उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे , आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, आर पी एफ निरीक्षक निशा भोईर,आरक्षकगण चंदेलाल गायकवाड़, पूजा शर्मा, वेद कतलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
Leave A Comment