- Home
- विदेश
-
जकार्ता । इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में गुरुवार को आए 5.1 तीव्रता के भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई। वे एक तैरते रेस्तरां पर थे जो समुद्र में गिर गया और वे उससे बाहर नहीं निकल सके। अमेरिकी भूभर्गीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.1 थी जो पापुआ के उत्तरी तट के पास जयापुरा के आवासीय इलाके में आया। उसके मुताबिक, इसका केंद्र 22 किलोमीटर की गहराई में था। इस तरह के भूकंप पृथ्वी की सतह पर अक्सर अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। पापुआ की राजधानी जयापुरा की निवासी टी आसीह ने कहा, “ लोग दहशत में आ गए थे। मैं कार में थी और मुझे महसूस हुआ कि कार के पहिये उठ गए हैं।” अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की वजह से तैरता रेस्तरां समुद्र में गिर गया जिस वजह से उस पर मौजूद चार लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने पत्रकार वार्ता में कहा, “ चारों शव निकाल लिए गए हैं। पीड़ित कैफे के मलबे में फंस गए थे और उनपर छत गिर पड़ी थी।” गोताखोर रेस्तरां के आसपास के हिस्से की तलाशी लेकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं वहां और कोई तो नहीं था।
-
अमेरिका ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की अनुमति दी
वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने रूस के यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच अपने नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) सहयोगी पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की मंगलवार को मंजूरी दे दी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस को अधिसूचित किया कि मध्यम दूरी की, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (एचआईएमएआरएस), अन्य गोला-बारूदों और उपकरणों की पोलैंड को बिक्री किए जाने की अनुमति दी गई है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरा होने वाला है और ऐसे में पोलैंड तथा अन्य नाटो सहयोगी यूक्रेन पर रूस की बढ़ती आक्रामकता की आशंका को लेकर चिंतित हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह बिक्री नाटो सहयोगी पोलैंड की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाकर अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी। पोलैंड यूरोप में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए अहम है। -
कराची. पाकिस्तान के कराची शहर में एक धारावाहिक की शूटिंग कर रहे सदस्यों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। मनोरंजन उद्योग और कलाकारों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। यह घटना कराची की घनी आबादी वाली पीआईबी कॉलोनी में जमशेद क्वाटर्स इलाके में सोमवार को हुई। जाने-माने फिल्म निर्माता नबील कुरेशी ने बताया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों की भीड़ एक मकान में घुसी जिसे क्रू सदस्यों ने किराये पर लिया था। उन्होंने गालीगलौज की और वहां मौजूद लोगों से हाथापायी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पूर्व, जुबैर नजीर शेख ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ‘द न्यूज इंटरनेशनल' अखबार की खबर के मुताबिक, भीड़ में मौजूद लोग इलाके के निवासी थे जो अपने इलाके में शूटिंग होने देना नहीं चाहते थे। -
पेशावर. उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को कार से टक्कर के बाद एक बस गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। दुर्घटना गिलगित बाल्टिस्तान इलाके के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुई। पुलिस ने बताया कि गिलगिट से रावलपिंडी जा रही एक तेज रफ्तार बस की चौक के पास कार से टक्कर हो गयी और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है।
सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान' के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने अधिकारियों को घायल का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है। -
वाशिंगटन. अमेरिका स्थित जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ ने दुनियाभर के 76 देशों के 15,000 छात्र-छात्राओं की ऊपरी ग्रेड स्तर की परीक्षा के नतीजों के आधार पर भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्रा नताशा पेरियानायगम को लगातार दूसरे साल ‘‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा'' घोषित किया है। पेरियानायगम (13) न्यूजर्सी में फ्लोरेंस एम गॉडिनीयर मिडल स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 2021 में जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंडेउ यूथ (सीटीवाई) की परीक्षा दी थी। उस समय वह पांचवीं ग्रेड की छात्रा थीं। मौखिक एवं मात्रात्मक योग्यता की परीक्षा में नताशा का प्रदर्शन ग्रेड आठ में 90 पर्सेंटाइल हासिल करने के बराबर था, जिस कारण उन्हें उस वर्ष की सम्मान सूची में जगह दी गई। विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नताशा को इस साल एसएटी, एसीटी, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट या सीटीवाई टैलेंट सर्च के तहत लिए गए समान मूल्यांकन में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पेरियानायगम के माता-पिता चेन्नई से हैं। उन्होंने कहा कि पेरियानायगम को अपने खाली समय में गूगल डूडल बनाना और जेआरआर टोल्किन के उपन्यास पढ़ना बहुत पसंद है। सीटीवाई दुनियाभर में असाधारण मेधावी छात्रों की पहचान के लिए ऊपरी-ग्रेड स्तरीय परीक्षा का आयोजन करता है और उनकी अकादमिक क्षमताओं के बारे में स्पष्ट तस्वीर पेश करता है। अपने हालिया प्रयास में पेरियानायगम ने सभी उम्मीदवारों से अधिक ग्रेड प्राप्त किए। -
न्यूयॉर्क. गूगल ‘बार्ड' के जरिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में संवाद कौशल की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस रहा है। ‘बार्ड' एक संवाद सेवा है, जिसका लक्ष्य माइक्रोसॉफ्ट द्वारा समर्थित लोकप्रिय चैटबोट ‘चैटजीपीटी' को चुनौती देना है। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि शुरुआत में ‘बार्ड' सिर्फ गूगल के ‘भरोसेमंद टेस्टर' के एक समूह को उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि साल के अंत तक इसे बड़े पैमाने पर जारी करने की योजना है। गूगल के मुताबिक, उसका ‘बार्ड' चैटबोट बाहरी अंतरिक्ष से जुड़ी खोजों सहित अन्य जटिल विषयों को इतनी सरल भाषा में बयां करने में सक्षम होगा कि एक बच्चा भी उसे समझ सके। कंपनी का दावा है कि ‘बार्ड' पार्टी की तैयारियां करने और फ्रिज में बचे सामान से लजीज पकवान बनाने की विधि सुझाने जैसे कार्य करने में भी सक्षम होगा। ‘बार्ड' का नाम विलियम शेक्सपीयर से प्रेरित बताया जा रहा है। हालांकि, पिचई ने ब्लॉगपोस्ट में यह नहीं बताया कि ‘बार्ड' शेक्सपीयर सरीखे गद्य लिखने में सक्षम होगा या नहीं। पिचई ने कहा, “बार्ड रचनात्मकता दिखाने का एक मंच और जिज्ञासा को जन्म देने वाला एक लॉन्चपैड साबित हो सकता है।” गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ‘चैटजीपीटी' का निर्माण करने वाली सैन फ्रांसिस्को की कंपनी ‘ओपन एआई' में अरबों डॉलर का निवेश करने का खुलासा करने के दो हफ्ते से भी कम समय के भीतर ‘बार्ड' को तैयार किए जाने की जानकारी साझा की है। -
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए ऊर्जा केंद्रित विभाग बनाने के लिए चार नए या पुनर्गठित मंत्रालय बनाने की मंगलवार को घोषणा की। ऊर्जा सुरक्षा और नेट जीरो पर नए विभाग को ब्रिटेन के लिए दीर्घकाल तक ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने, घरेलू बिलों को कम करने तथा मुद्रास्फीति आधी करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
साथ ही उन्होंने अपनी सरकार में विज्ञान, नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी के लिए एक नया समर्पित विभाग, कारोबार एवं व्यापार के लिए संयुक्त विभाग बनाने के वास्ते कारोबार और व्यापार विभागों का विलय करने तथा संस्कृति, मीडिया एवं खेल विभाग को ‘‘पुनर्गठित'' करने का फैसला किया है।
मंत्रिमंडल में यह फेरबदल तब किया गया है जब सुनक ने मंत्रियों से संबंधित आचार संहिता के 'गंभीर उल्लंघन' का दोषी पाए जाने को लेकर अपनी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष नदीम जहावी को बर्खास्त कर दिया था। ग्रांट शैप्स को ब्रिटेन का नया ऊर्जा सुरक्षा और नेट जीरो मंत्री नियुक्त किया गया है। मिचेल डोनेलान ने विज्ञान, नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी विभाग तथा लूसी फ्रेजर ने संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री का प्रभार संभाला।
इस बीच, ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बदेनोच नए संयुक्त विभाग में कारोबार और उद्योग का अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए अपने पद पर बनी हुई हैं। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘‘कारोबार एवं व्यापार के लिए संयुक्त विभाग देश तथा विदेश में ब्रिटिश कारोबारों का समर्थन कर वृद्धि में सहयोग करेगा, निवेश तथा मुक्त व्यापार को बढ़ावा देगा।'' उसने कहा, ‘‘ये बदलाव प्रधानमंत्री के पांच वादों : आधी महंगाई, अर्थव्यवस्था में वृद्धि, कर्ज में कमी, प्रतीक्षा सूची में कटौती और शरणार्थियों को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने वाली टीम बनाएंगे।'' -
लॉस एंजिलिस. बेंगलुरू में बसे संगीतकार रिकी केज ने एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। केज का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है। वहीं, लॉस एंजिलिस में रविवार को आयोजित 65 वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध गायिका बेयोंसे का जलवा रहा। उन्होंने चार पुरस्कार अपने नाम किये। बेयोंसे ने 32वां पुरस्कार जीता और इसी के साथ उन्होंने किसी एक कलाकार द्वारा सबसे अधिक ग्रैमी पुरस्कार पाने का 26 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। पुरस्कार समारोह में हैरी स्टाइल के एल्बम को ग्रैमी का ‘एल्बम ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। उन्होंने तीन पुरस्कार अपने नाम किये। पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस श्रेणी में सभी कलाकारों से बहुत प्रभावित हूं। मेरे जीवन में अलग-अलग समय आए और मैंने इन श्रेणियों में सभी को सुना है। यह याद करना बहुत अहम है कि सर्वश्रेष्ठ जैसा कुछ नहीं होता।'' बेयोंसे ने सम्मान पाने के बाद अपने माता-पिता, गायक पति जे-जेड और अपने बच्चों को समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बेयोंसे को यह सम्मान उनके सर्वश्रेष्ठ आर ऐंड बी गीत ‘कफ इट, ‘‘ब्रेक माई सोल'के लिए डांस इलेक्ट्रिक म्यूजिक रिकार्डिंग, पारंपरिक आर ऐंड बी प्रदर्शन का पुरस्कार ‘प्लास्टिक ऑफ द सोफा के लिए और डांस इलेक्ट्रिक एल्बम का पुरस्कार ‘रेनेसां' के लिए मिला, जिसे ‘एल्बम ऑफ द ईयर' के लिए भी नामांकित किया गया था। लिज्जो को ‘अबाउट डैम टाइम' के लिए ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर' का ग्रैमी पुरस्कार मिला। जैज गायिका समारा जॉय को सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार मिला। अनुभवी गायक एवं गीतकार बोनी रिट ने ‘साल के सर्वश्रेष्ठ गीत' का पुरस्कार अडेले, टेलर स्विफ्ट और बेयोंसे जैसी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर अपने नाम किया। उन्होंने ‘बेस्ट अमेरिकाना परफॉरमेंस' और ‘बेस्ट अमेरिकन रूट्स सांग' का पुरस्कार भी हासिल किया। सैम स्मिथ और किम पेटरास को उनके गाने ‘अनहोली' के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप समूह प्रदर्शन का ग्रैमी मिला।
बेंगलुरू में बसे संगीतकार रिकी केज ने एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता है। केज का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है। केज ने इस सम्मान को अपने देश भारत को समर्पित किया। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ यह पुरस्कार साझा किया। स्टीवर्ट कोपलैंड ने एल्बम में केज की मदद की थी। दोनों ने 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ ‘इमर्सिव ऑडियो एल्बम' श्रेणी में पुरस्कार जीता। गायक शर्विन हाजीपुर को उनके गाने ‘बराये' के लिए रविवार रात ‘न्यू सॉन्ग फॉर सोशल चेंज' श्रेणी का ‘स्पेशल मेरिट ग्रैमी अवॉर्ड' प्रदान किया गया। केंड्रिक लामर ने अपने करियर का छठा ग्रैमी रैप ‘द हार्ट पार्ट-5' के लिए प्राप्त किया और उन्हें बेस्ट रैप एल्बम का सम्मान मिला। -
लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के रेड कार्पेट पर भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया ‘गाउन' पहना। बेल्कैलिस मार्लेनिस अल्मानजार उर्फ कार्डी बी ने रविवार रात आयोजित पुरस्कार समारोह में गुप्ता के डिजाइन किए गए नीले रंग के ‘गाउन' में रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया। इस 3डी पोशाक में कार्डी बी का सिर और एक आंख ढकी थी। अलग एवं नायाब पोशाक बनाने के लिए पहचाने जाने वाले गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्डी बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ग्रैमी 2023 में गौरव गुप्ता की पोशाक में कार्डी बी। इस रोमांचक क्षण के लिए कोलिन कार्टर और हेमा बोस का शुक्रिया।'' कार्डी बी ने भी सोशल मीडिया पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ट्रू ब्लू, बेबी आइ लव यू।'' रैपर मेगन थी स्टालियन ने 94वें ग्रैमी पुरस्कार में दिल्ली के डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार की गई पोशाक पहनी थी। - नई दिल्ली । तुर्कीए और सीरिया में बड़े पैमाने पर आए भूकंपों के कारण मरने वालों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है जबकि इस क्षेत्र में हजारों लोग घायल हुए हैं। तुर्कीए और सीरिया में 7 . 8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्या एक हजार सात सौ हो गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। भूकम्प का केन्द्र सीरिया सीमा से 90 किलोमीटर गेजि़यनटेप में था।तुर्कीए की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि देश में सोमवार को सुबह आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर एक हजार 498 हो गई है। सीरिया के अधिकारियों ने 810 लोगों के मारे जाने और 2,000 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।अधिकारियों ने बताया कि शक्तिशाली भूकम्प के बाद लगभग 20 झटके महसूस किये गये। इस बीच दक्षिण-पूर्वी तुर्कीए में 7. 6 तीव्रता का दूसरा भूकम्प आया। भूकंप के कारण सैकड़ों इमारतें ढह गईं। तुर्कीए के राष्ट्रपति रिसेप तैयिप एर्दोगन ने बताया है कि देश में दो हजार 818 इमारतें ढह गई हैं। 1939 के बाद देश में यह सबसे बडी आपदा है।भारत और अन्य देशों सहित अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में सहायता की घोषणा की है।भारत सरकार ने तुर्किए में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत और बचाव दल भेजने का निर्णय लिया है। इसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और चिकित्सा दलों के साथ राहत सामग्री भेजी जाएंगी। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर पी.के. मिश्रा ने सोमवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में ये फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप पीड़ितों को हर संभव सहायता और राहत देने के निर्देश दिये है।एनडीआरएफ की दो टीमों में सौ कर्मी विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज और बचाव कार्यों के लिए जाएंगे। चिकित्सा दल में प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्स के साथ आवश्यक दवाएं भी भेजी जाएंगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्कीए और सीरिया में भूकम्प में मारे गये लोगों के प्रति सम्वेदना व्यक्त की है। एक टवीट में श्री मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में भारत हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस एडनॉम घेब्रेसियस ने कहा है कि आपातकालीन स्वास्थ्य दलों को घायलों की देखभाल और अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भेज दिया गया है।
-
ढाका। पुष्प कमल दहल "प्रचंड" की नेतृत्व वाली नवगठित सरकार से नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी-आरएसपी ने अलग होने का निर्णय लिया है। नेपाल के सत्तारूढ गठबंधन में मनमुटाव बढने के कारण आरएसपी के मंत्री सामुहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस पार्टी के नेताओं की हुई एक बैठक के बाद आरएसपी के अध्यक्ष रबी लमीछाने ने कल इस निर्णय की घोषणा की। न्यायालय ने श्री लमीछाने की नागरिकता को अमान्य घोषित कर दिया था। इसके बाद श्री लमीछाने की संसद सदस्यता को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अमान्य घोषित करने के बाद सत्तारूढ गठबंधन में पिछले महीने भीतरी दरारें बढनी शुरू हुई। न्यायालय द्वारा फैसला सुनाने के समय श्री लमीछाने उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी थे। पद से हटाए जाने के बाद श्री लमीछाने ने अपनी बहाली के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ कई बैठकें की और मांग पूरी न होने की स्थिति में पार्टी से बाहर निकलने की धमकी दी थी।
FILE PIC -
इसरो-नासा निर्मित उपग्रह प्रक्षेपण के लिए भारत भेजे जाने को तैयार
वाशिंगटन. नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह सितंबर में संभावित प्रक्षेपण के लिए इस महीने के अंत में भारत भेजा जाएगा। यह उपग्रह पृथ्वी की भूमि और बर्फ की सतहों का अधिक विस्तार से अध्ययन करने में मदद करेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने भारत में भेजे जाने से पहले नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (निसार) उपग्रह के अंतिम विद्युत परीक्षण की निगरानी के लिए शुक्रवार को अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया स्थित नासा की जेट प्रणोदन प्रयोगशाला (जेपीएल) का दौरा किया। उपग्रह को भारत भेजे जाने से पहले जेपीएल में आयोजित औपचारिक समारोह में सोमनाथ ने कहा, "यह मिशन एक विज्ञान उपकरण के रूप में रडार की क्षमता का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा और हमें पृथ्वी की गतिशील भूमि और बर्फ की सतहों का पहले से कहीं अधिक विस्तार से अध्ययन करने में मदद करेगा।" कार्यक्रम में दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के वरिष्ठ वैज्ञानिक मौजूद थे।इसरो और नासा ने 2014 में 2,800 किलोग्राम वजनी उपग्रह बनाने के लिए हाथ मिलाया था। मार्च 2021 में, इसरो ने जेपीएल द्वारा निर्मित एल-बैंड पेलोड के साथ एकीकरण के लिए भारत में विकसित अपने एस-बैंड एसएआर पेलोड को नासा को भेजा था। - इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है। पाकिस्तान मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आई है। मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुशर्रफ अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे।बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुआ था। 1947 में भारत विभाजन के कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान जाने का फैसला किया था। उनके पिता पाकिस्तान सरकार में काम करते थे। साल 1998 में परवेज मुशर्रफ जनरल बने। उन्होंने भारत के खिलाफ कारगिल जैसे युद्ध की साजिश रची। लेकिन भारत के बहादुर सैनिकों ने उनकी हर चाल पर पानी फेर दिया। अपनी जीवनी ‘इन द लाइन ऑफ फायर - अ मेमॉयर' में जनरल मुशर्रफ ने लिखा कि उन्होंने कारगिल पर कब्जा करने की कसम खाई थी। लेकिन नवाज शरीफ की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए।1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले 78 वर्षीय जनरल मुशर्रफ पर उच्च राजद्रोह का आरोप लगाया गया था और 2019 में संविधान को निलंबित करने के लिए मौत की सजा दी गई थी। बाद में उनकी मौत की सजा को निलंबित कर दिया गया था। 2020 में लाहौर उच्च न्यायालय ने मुशर्रफ के खिलाफ नवाज शरीफ सरकार द्वारा की गई सभी कार्रवाइयों को असंवैधानिक घोषित कर दिया था, जिसमें उच्च राजद्रोह के आरोप पर शिकायत दर्ज करना और एक विशेष अदालत के गठन के साथ-साथ इसकी कार्यवाही भी शामिल थी।1998 में रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परवेज मुशर्रफ को सेना प्रमुख बनाया था। लेकिन एक साल बाद ही 1999 में जनरल मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्तापलट कर दिया और पाकिस्तान के तानाशाह बन गए। उनके सत्ता संभालते ही नवाज शरीफ को परिवार समेत पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था।
-
सैंटियागो। चिली में जंगल में लगी आग में शुक्रवार रात तक कम से कम 13 लोगों की मौत होने की सूचना है। समूचे चिली में जंगल में 150 से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटना हुई है। इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए हैं, जबकि हजारों एकड़ में फैले वनों को नुकसान पहुंचा है। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है।
अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग से बायोबो क्षेत्र से गुजर रहे चार लोगों की मौत हो गई, जो दो अलग-अलग वाहनों में सवार थे। बायोबो राजधानी सैंटियागो से करीब 560 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। चिली की गृह मंत्री कैरोलिना टोह ने कहा, ‘‘एक मामले में लोग इसलिए मारे गए, क्योंकि वे आग की चपेट में आ गए थे।
अन्य मामलों में पीड़ित सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण मारे गए। संभवत: वे आग से बचने की कोशिश कर रहे थे।'' पांचवां पीड़ित एक दमकल कर्मी था, जो आग से बचाव कार्य के दौरान दमकल वाहन की चपेट में आ गया था।
वहीं, दोपहर बाद आग से बचाव के कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर अरॉकाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान के पायलट, बोलिविया के एक नागरिक और एक मैकेनिक की मौत हो गई, जो चिली का नागरिक था। आपात कार्य करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
हालांकि, एजेंसी ने ताजा मौतों की जानकारी साझा नहीं की है। शुक्रवार दोपहर तक समूचे चिली में जंगल में 151 जगहों पर आग की लपटें उठ रही थीं, जिनमें से 65 स्थानों पर हालात नियंत्रण में हैं। आग 14,000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में फैल चुकी है। -
पुलिस ने ‘टार्गेट स्टोर' में हथियारबंद व्यक्ति को मार डाला
ओमाहा (अमेरिका). ओमाहा के एक ‘टार्गेट स्टोर' में मंगलवार को दोपहर में एआर-15 राइफल और दर्जनों मैग्जीन लेकर पहुंचे एक शख्स ने गोलीबारी की जिससे स्टोर में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर शख्स को गोली मार दी। घटना में स्टोर के किसी कर्मचारी या वहां मौजूद लोगों के घायल होने की जानकारी नहीं है। ओमाहा के पुलिस प्रमुख टॉड श्माडेरर ने कहा कि करीब 30 वर्षीय श्वेत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उसने स्टोर में प्रवेश करते ही कई गोलियां चलाईं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसने किसी व्यक्ति पर गोली चलाई थी या नहीं। गोलीबारी की आवाज सुनते ही स्टोर में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक जान बचाने के लिये यहां-वहां भागने लगे। शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि दोपहर के आसपास आपातकालीन नंबर 911 पर कम से कम 29 फोन कॉल मिले। उन्होंने कहा कि कुछ ही मिनटों के अंदर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। श्माडेरर ने कहा, “अधिकारी इमारत में गए, संदिग्ध को देखते ही उन्होंने उसे गोली मार दी।” उनके मुताबिक, “संदिग्ध के पास एक एआर-15 राइफल और काफी संख्या में कारतूस थे।” उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इमारत में जाने के दौरान हमलावर को आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा लेकिन वह नहीं माना। गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। -
विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की फिल्म ‘बैड बॉयज़4' पर काम शुरू
लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अभिनेता विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस की फिल्म ‘बैड बॉयज़' के चौथे भाग पर काम शुरू हो गया है। निर्माण कंपनी ‘सोनी पिक्चर्स' ने इसकी पुष्टि की। यह फिल्म ‘बैड बॉयज़ फॉर लाइफ' श्रृंखला की आखिरी फिल्म होगी। इसकी घोषणा 2020 में की गई थी। आदिल एल अर्बी और बिलाल फलाह इसका निर्देशन करेंगे। इसकी पटकथा क्रिस ब्रेमनर ने लिखी है। स्मिथ और लॉरेंस ने भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी घोषणा की। -
काठमांडू. नेपाल में नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए नौ मार्च को मतदान होगा। देश के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की। नेपाल की मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति के लिए मतदान नौ मार्च को होगा।
आयोग ने 17 मार्च को उप राष्ट्रपति का चुनाव कराने का फैसला किया है। यह चुनाव मौजूदा उप राष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के सेवानिवृत्त होने के दिन होगा। अधिसूचना के मुताबिक निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची 22 फरवरी को जारी करेगा। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 25 फरवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसी प्रकार उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11 मार्च तय की गई है। दोनों पदों के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा।
नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव पांच साल के कार्यकाल के लिए होता है। वर्ष 2015 में लागू संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल करता है जिसमें संघीय संसद के दोनों सदन और सात प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य होते हैं। संसद और विधानसभाओं के सदस्यों के मतों का मूल्य अलग-अलग होता है। -
जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक स्वास्थ्य के लिहाज से आपात स्थिति बना हुआ है लेकिन उच्च स्तर की प्रतिरक्षा तैयार होने से वायरस संबंधी मौतों का खतरा कम हुआ है।
डब्ल्यूएचओ के वार्षिक कार्यकारी बोर्ड की बैठक के उद्घाटन पर घेब्रेयसस ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम अब एक साल पहले की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में हैं, जब अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण अपने चरम पर था।'' हालांकि उन्होंने चेताया कि पिछले आठ हफ्तों में दुनिया भर में कोरोना वायरस से कम से कम 1,70,000 लोगों की मौत हुई है। घेब्रेयसस ने कहा कि जोखिम वाले समूह के लोगों को पूर्ण टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ जांच बढ़ाने, एंटीवायरल दवाओं का इस्तेमाल, प्रयोगशाला नेटवर्क बढ़ाने तथा महामारी के खिलाफ फैलाई जाने वाली ‘भ्रामक सूचनाओं' से मुकाबले पर जोर होना चाहिए। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘‘हम आशान्वित हैं कि आने वाले वर्ष में, दुनिया एक नए चरण में पहुंचेगी जहां हम अस्पताल में भर्ती होने और मौतों को न्यूनतम संभव स्तर तक कम करेंगे।'' इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने अपनी आपात समिति के विवरण को जारी किया जिसमें कहा गया कि दुनिया में कोविड टीकों की अब तक 13.1 अरब खुराक दी जा चुकी हैं। डब्ल्यूएचओ के एक बयान के मुताबिक समिति ने माना कि महामारी ठहराव के बिंदु तक पहुंच सकती है। बयान में कहा गया कि दुनियाभर में टीकाकरण के उच्च स्तर के कारण इसका असर कम रह सकता है।
-
लीमा. उत्तरी पेरू में शनिवार को एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरिआंका टूर्स की बस राजधानी लीमा से इक्वाडोर सीमा के पास पेरू के तटीय रेगिस्तान पर स्थित तुंबस शहर की ओर जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार तड़के हुई इस दुर्घटना में बस में सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पेरू के अभियोजक कार्यालय का कहना है कि तेज गति और लापरवाह तरीके से वाहन चलाना पेरू में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में शुमार है।
-
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में रविवार को 17 छात्रों समेत 59 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहली घटना में, बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर जाने से 42 लोगों की मौत हो गई। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने बताया कि एक बस कम से कम 48 यात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सिंध प्रांत की राजधानी कराची जा रही थी। यह बस पुल पर खंभे से टकरा गई और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई।
अंजुम ने बताया, “बस लासबेला के पास “यू-टर्न” लेते समय एक पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर गई तथा उसमें आग लग गई।” अंजुम ने बताया कि अब तक घटनास्थल से 42 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला सहित केवल तीन लोगों को बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की स्थिति गंभीर है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हादसे के समय बस में कुल 48 यात्री सवार थे।'' उन्होंने बताया कि शवों को पहचानना मुश्किल है और इसलिए मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच की जाएगी। गृह मंत्री राणा सन्नाउल्लाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। एक अन्य घटना में, उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में झील में नौका पलट जाने से एक मदरसे के कम से कम 17 छात्रों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में टांडा डैम झील में नौका पलटने की घटना तब हुई जब मदरसा मीरबाश खेल के छात्र भ्रमण पर निकले थे। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मियों ने 17 शव बरामद किए हैं। कोहाट के उपायुक्त फुरकान अशरफ ने कहा कि नौका में 30 लोग सवार थे और उनमें से अधिकतर बच्चे थे। इनमें सात और 14 साल के बीच की उम्र के छात्र थे। पाकिस्तानी सेना की बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खां ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आपात राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया।
-
बेवर्ली क्रेस्ट . अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में शनिवार की सुबह गोलीबारी की हुई नवीनतम घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के सार्जेंट फ्रैंक प्रेसियाडो ने लॉस एंजिलिस के नजदीक बेवर्ली क्रेस्ट में देर रात दो बजकर करीब 30 मिनट पर गोलीबारी होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिन सात लोगों को गोली मारी गई उनमें चार बाहर थे जबकि मारे गए तीन लोग वाहन में सवार थे। प्रेसियाडो ने कहा कि उनके पास गोलीबारी की वजह की जानकारी नहीं है और यह भी नहीं पता कि घटना आवास में हुई या बाहर। गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में इस महीने यह गोलीबारी की चौथी घटना है।
गोलीबारी की यह घटना लॉस एंजिलिस के उपनगर स्थित डांस हॉल में गोलीबारी की घटना के एक सप्ताह बाद हुई है जिसमें 11 लोग मारे गए थे और नौ अन्य घायल हुए थे। गत सोमवार को भी बंदूकधारी ने सैन फ्रांसिस्को के दो मशरूम फार्म में गोलीबारी कर सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और एक को घायल कर दिया था। गोलीबारी की इन घटनाओं से राज्य को झटका लगा है जहां पर सबसे सख्त बंदूक कानून लागू है और गोलीबारी की घटनाओं में मौत की दर सबसे कम है। -
हाफ मून बे (अमेरिका). सैन फ्रांसिस्को के पास हाफ मून बे शहर में एक खेत और एक ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी। इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘सैन मैटियो काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स' के अध्यक्ष डेव पाइन ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को से करीब 48 किलोमीटर दूर हाफ मून बे शहर में एक खेत में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि ट्रक कंपनी में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये दोनों घटनास्थल आपस में कितनी दूर हैं।
कैलिफोर्निया राज्य के सीनेटर जोश बेकर ने बताया कि लोगों की मौत गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में हुई है। सैन मैटियो काउंटी के सुपरवाइजर डेविड कैनेपा ने ट्वीट किया कि गोलीबारी की एक घटना खेत में हुई। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि एक संदिग्ध हिरासत में है। गोलीबारी की ये घटनाएं ऐसे वक्त में हुई है जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में शनिवार देर रात एक बॉलरूम डांस हॉल में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गयी थी। -
दावोस. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि डिजिटलीकरण से भारत में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा या मेडिकल की पढ़ाई के क्षेत्रों को बड़ा प्रोत्साहन मिल रहा है। साथ ही इसने भ्रष्टाचार के खिलाफ सुरक्षा कवच भी दिया है। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक-2023 के मौके पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और परामर्शक कंपनी ईवाई द्वारा आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय नागरिकों के मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल करने से उनके ब्योरे के चोरी होने का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीजों के रिकॉर्ड पर उनकी सहमति से एकल इस्तेमाल के ओटीपी के जरिये ही पहुंचा जा सकता है। मरीज के रिकॉर्ड को न तो स्थानीय स्तर पर भंडारित किया जा सकता है न ही अस्पताल, चिकित्सक या प्रयोगशालाओं की उस तक पहुंच हो सकती है। मांडविया ने यह भी कहा कि सभी कॉलेजों और संस्थानों को राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से जोड़ने के साथ ही प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) से चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में बड़ी मदद मिल रही है।
-
दावोस. चीन के उप-प्रधानमंत्री लियू हे ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को खोले जाने का भी आश्वासन दिया। चीन में कोरोना की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही। यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2023 की वार्षिक बैठक में विशेष संबोधन के दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक प्रतिक्रिया और आर्थिक विकास को 'प्राथमिक और मुख्य कार्य' के तौर पर रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ''सहयोग के लिए आपसी समझ एक महत्वपूर्ण शर्त है। दो व्यक्तियों में बैठक के लिए ऑनलाइन संचार विकल्प नहीं है चाहे वह कितनी ही अधिक हो या कितनी ही उन्नत प्रौद्योगिकी पर आधारित हो।'' चीन के उप-प्रधानमंत्री दावोस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका समेत कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे। कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि उनके देश में पूरी दुनिया का स्वागत है और जनजीवन सामान्य हो रहा है।
- नई दिल्ली। दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का मंगलवार को निधन हो गया। वह 118 साल की थीं और उन्होंने फ्रांस के टूलॉन शहर में अंतिम सांस ली। रैंडन के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया, मंगलवार रात दो बजे उनका निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों को बहुत दुख पहुंचा। हालांकि, रैंडन की यही इच्छा थी कि वह अपने प्यारे भाई से मिलें। उनके लिए यह आजादी है। टूलॉन के मेयर ह्यूबर्ट फाल्को ने ट्विटर पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, आज रात दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया। बहुत दुख और पीड़ा है।पिछले साल दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान के केन तनाका की मृत्यु हुई थी। वह 119 साल के थे। तनाका की मृत्यु के बाद 118 वर्षीय सिस्टर ल्यूसिल रैंडन दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गईं थीं। उन्हें, सिस्टर आंद्रे के नाम से भी जाना जाता था। उनका जन्म 1904 में फ्रांसीसी शहर एल्स में हुआ था। रैंडन जब 19 साल की थी तब वह कैथोलिक बन गईं थीं। इसके आठ साल बाद वह नन बन गईं थीं।


.jpeg)









.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)










