- Home
- विदेश
- कोलंबो। संक्रमण की एक और लहर को रोकने के लिए श्रीलंका में एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए कोविड-19 टीका प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने अप्रैल में डेल्टा स्वरूप के कारण देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के क्रमिक अंत के बीच अचानक रविवार को यह घोषणा की। एक सरकारी बयान के मुताबिक रणतुंगा ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी फैसले पर अमल के लिए प्रबंध कर रहे हैं। जब से श्रीलंका ने एक अक्टूबर को छह सप्ताह का लॉकडाउन हटाया है, सिनेमाघरों, रेस्तरां के खुलने और शादी की पार्टियों को फिर से मंजूरी के साथ जीवन सामान्य होने लगा है। अप्रैल में डेल्टा स्वरूप के कारण देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटा लिया गया है। पुलिस हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करना जारी रखे हुए है। सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध हैं और बड़े पैमाने पर सभाओं को हतोत्साहित किया जाता है।
- लंदन। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्रिटेन में अपनी मौजूदगी के शताब्दी वर्ष में नई ‘नमस्ते यूके' खाता योजना लेकर आया है जिसके जरिये भारतीय छात्र और पेशेवर भारत से रवाना होने से पहले ही ब्रिटेन में अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर सकेंगे। ब्रिटेन में एसबीआई के क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख शरद चांडक ने उम्मीद जताई है कि बैंक के योनो मोबाइल ऐप के जरिये आने वाले साल में और अधिक भारतीय छात्रों तथा पेशेवरों की इस तरह के खाते में दिलचस्पी बढ़ेगी। चांडक ने कहा, ‘‘योनो ऐप की मदद से एक महीने में करीब 500 नमस्ते यूके खाते खोले जा रहे हैं। ब्रिटेन के लंबी अवधि के वीजा धारकों को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा जो भारत में वीजा जारी होने के साथ-साथ और ब्रिटेन पहुंचने से पहले ही बैंकिंग आवश्कताएं पूरी कर सकेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसे ‘नमस्ते यूके' खाता कहा जाता है जो यात्रियों को मानसिक तसल्ली देने के लिए है। यह सेवा करीब छह महीने से चल रही है और ब्रिटेन आने वाले भारतीय छात्रों एवं पेशेवरों को इसका बहुत फायदा मिलेगा।'' एसबीआई 1921 से ही ब्रिटेन में बैंकिंग सेवाएं दे रहा है।
- पेरिस। ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को फ्रांसीसी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान सीजर दि'ऑनर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार फ्रेंच फिल्म अकादमी ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए एक बयान में यह घोषणा की। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 25 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाले 47वें सीज़र समारोह में केट ब्लैंचेट को सीज़र दि'ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। फ्रांसीसी फिल्म अकादमी ने 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री की सराहना उनके 'उल्लेखनीय करियर और शानदार व्यक्तित्व' के लिए की। केट ब्लैंचेट ने 1997 में ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 'पैराडाइज' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म निर्माता शेखर कपूर की 1998 में आई फिल्म 'एलिजाबेथ' से उन्हें वैश्विक प्रसिद्धि मिली।
- मनीला। फिलीपीन के मध्य हिस्से में आए शक्तिशाली तूफान की चपेट में आने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो हुई है और पूरे प्रांत की संचार और बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी। प्रभावित प्रांत की गवर्नर ने कहा कि उनका द्विपीय सूबा ‘‘ जमींदोज'' गया है।जानकारी के मुताबिक ‘राय' नामक तूफान शुक्रवार रात को फिलीपीन के दक्षिण और मध्य प्रांत में तबाही मचाकर दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है। इस तूफान के रास्ते में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले की गई तैयारी से कई लोगों की जिंदगी बचाई गई। जानकारी के मुताबिक राय तूफान के दौरान हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और अधिकतम गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। यह हाल के वर्षों में आए शक्तिशाली तूफानों में एक है जिसने आपदा संभावित दक्षिण पूर्वी एशियाई द्विपीय देश में तबाही मचाई है। यह तूफान बृहस्पतिवार को फिलीपीन के दक्षिण पूर्वी तट से भी टकराया था लेकिन घटना के दो दिन बाद भी नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि पूरे सूबे में बिजली और मोबाइल फोन सेवा बाधित है। सरकार की आपदा मोचन एजेंसी ने बताया कि कम से कम 31 लोगों की मौत की जानकारी मिली है जिनमें से अधिकतर की मौत पेड़ गिरने और उसके चपेट में आने से हुई है। लेकिन साथ ही कहा कि वह मौतों को सत्यापित कर रही है। एजेंसी के मुताबिक कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं जबकि एक लापता है। दीनागत द्वीप फिलीपीन के पहले प्रांतों में है जो तूफान से प्रभावित हुआ। अधिकारियों के मुताबिक यह शनिवार को भी शेष हिस्सों से कटा हुआ है क्योंकि वहां की बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई है। हालांकि गवर्नर अर्लेनी बाग ओ प्रांत की आधिकारिक बेबसाइट पर बयान पोस्ट करने में सफल रहीं। उन्होंने बताया कि करीब 1.80 लाख आबादी वाला उनका प्रांत ‘‘जमींदोज'हो गया है। उन्होंने खाना, पानी, अस्थायी निवास, ईंधन, स्वच्छता किट और दवाओं की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि राजधानी में अबतक कुछ लोगों के हताहत होने की जानकारी है जबकि बाकी इलाकों की संचार व्यवस्था ठप होने की वजह से जानकारी नहीं है। बाग ओ ने कहा, ‘‘हम बच सकते हैं लेकिन आने वाले दिन हमारे लिए पहले जैसे नहीं हो सकते क्योंकि प्रांत के पास सीमित क्षमता हैं।'' उन्होंने बताया कि दीनागत के कुछ अस्पताल क्षतिग्रस्त होने की वजह से बंद हैं। ‘‘हमारे कई वाणिज्य और मालवाहक पोत दोबारा समुद्री यात्रा के योग्य नहीं है जिससे प्रभावी तरीके से हम देश के बाकी हिस्सों से कट गए हैं।'' किसी तरह पड़ोसी सूबे पहुंचे उप गवर्नर नीलो देमेरे ने डीजेडएमएम रेडियो नेटवर्क को बताया कि उनके प्रांत में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और ‘‘दीनागत में लगभग 95 प्रतिशत घरों की छत उड़ गई है'', यहां तक आपात निवास की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मौजूदा समय में मरम्मत का कार्य कर रहे हैं क्योंकि राहत शिविर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
- बीजिंग। चीन की सबसे वयोवृद्ध व्यक्ति अलीमिहान सेयती का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश के प्रचार विभाग के अनुसार काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था। समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की खबर के अनुसार, 2013 में वह ‘चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स' द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वह देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थी। उनका निधन बृहस्पतिवार को हुआ। मृत्यु होने तक सेयती का एक बहुत ही सरल और नियमित दैनिक जीवन था। वह हमेशा समय पर खाना खाती थी और अपने आंगन में धूप सेंकने का आनंद लेती थी। कोमक्सरिक को एक ‘‘दीघार्यु शहर'' के रूप में जाना जाता है, जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग व्यक्ति हैं। खबर के अनुसार स्थानीय सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए अनुबंधित डॉक्टर सेवा, मुफ्त वार्षिक शारीरिक जांच और मासिक सब्सिडी प्रदान की है।
- वाशिंगटन। अमेरिका में सभी सैन्य प्रतिष्ठानों ने अब उन सैनिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जिन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाने से इनकार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस कदम से 20 हजार से अधिक उन सैनिकों को सेवा से हटाये जाने का खतरा है जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है।मरीन कोर ने कहा कि उसने टीका लगवाने से इनकार करने के लेकर अब तक 103 नौसैनिकों को सेवा से हटा दिया है। सेना ने कहा कि उसने 2,700 से अधिक सैनिकों को फटकार लगाई है और जनवरी में उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी। सैन्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सैनिकों ने कोविड-19 टीका लगवाने के लिए एक वैध आदेश का पालन नहीं किया, तो उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे।इस बीच पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की मुख्य चिंता अधिक से अधिक सैन्यकर्मियों को टीका लगवाना है। किर्बी ने कहा, यदि उन्हें इन लोगों से बातचीत करने का मौका मिला तो वह उन्हें यह कहना चाहेंगे कि टीका लगवाएं। उन्होंने कहा, हम स्पष्ट रूप से उम्मीद करते हैं कि वे टीकाकरण करायेंगे लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो यह एक वैध आदेश है और इसका पालन करना होगा, क्योंकि यह एक वैध चिकित्सा आवश्यकता है।
- जोहानिसबर्ग। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ फाइजर/बायोएनटेक टीके की दो खुराक महज 33 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती हैं, लेकिन यह अस्पताल में भर्ती होने की दर 70 प्रतिशत कम कर देता है। इस बारे में दक्षिण अफ्रीका में व्यापक स्तर पर किया गया एक विश्लेषण मंगलवार को जारी किया गया। यह क्षेत्र में टीके की प्रभाव क्षमता के विश्लेषण के बारे में क्षेत्र में व्यापक स्तर पर किया गया प्रथम विश्लेषण है। यह विश्लेषण, कोविड-19 जांच में 2,11,000 से अधिक मामलों की पुष्टि होने पर आधारित है। इनमें फाइजर टीके की दो खुराक लगा चुके 41 प्रतिशत वयस्क आबादी शामिल है। इनमें से जांच के 78,000 पॉजिटिव नतीजे 15 नवंबर से सात दिसंबर के बीच के हैं जो ओमीक्रोन से संबद्ध हैं। यह अध्ययन दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े निजी बीमाकर्ता डिस्कवरी हेल्थ और साउथ अफ्रीकन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने किया है। दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में वैज्ञानिकों द्वारा नवंबर में पहली बार ओमीक्रोन स्वरूप की घोषणा किये गये जाने के बाद से यह अध्ययन किया गया। हालांकि, अनुसंधानकर्ताओं ने हुए कहा कि अध्ययन के नतीजे शुरूआती हैं। ये आंकड़े दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन की लहर के प्रथम तीन हफ्तों से लिए गये। दक्षिण अफ्रीका पहला देश है जहां ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में तीव्र वृद्धि देखी गई। डिस्कवरी हेल्थ के मुख्य कार्यकारी डॉ रयान नोच नेकहा , ‘‘नेटवर्क फॉर जीनोमिक सरवेलिएंस इन साउथ अफ्रीका ने शानदार जेनेटिक निगरानी कर यह पता लगाया कि ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण देश में नये संक्रमण में 90 प्रतिशत से अधिक है और इसने पहले से प्रबल रहे डेल्टा स्वरूप की जगह ले ली।'' अध्ययन के नतीजों में पाया गया है कि जिन लोगों को टीके की दो खुराक लग गई थी उनमें ओमीक्रोन से 33 प्रतिशत सुरक्षा पाई गई। साथ ही, फाइजर टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों के इसी अवधि में अस्पताल में भर्ती होने की दर 70 प्रतिशत कम रही। जबकि डेल्टा स्वरूप की लहर के दौरान देश में यह दर 93 प्रतिशत थी।-
- पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती) ।हैती में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री क्लॉड जोसफ ने मंगलवार को कहा कि विस्फोट कैप-हैतीयन शहर में हुआ। उन्होंने ट्वीट में कहा कि वह इस घटना में लोगों की मौत से दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। पुलिस की ओर से घटना का तत्काल कोई और विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। ले नोवेलिस्टे अखबार ने जानकारी दी कि हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अस्पताल आवश्यक चीजों की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर कैलहिल ट्यूरेन ने कहा, ‘‘हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-file photo
- सिंगापुर। सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर रविवार को उस समय दशहत फैल गयी जब दो शेर अपने पिंजड़े से बाहर निकल गए। दोनों को बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर बंदूक का इस्तेमाल करना पड़ा। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के मुताबिक, शेर फिलहाल यहां मंडाई वन्यजीव समूह की देखरेख में बेहोशी की अवस्था से बाहर आ रहे हैं। इन्हें एक कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था। खबर के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शेरों को किस स्थान से कहां ले जाया जा रहा था लेकिन ये दोनों उन सात शेरों में शामिल हैं जिसे ले जाने की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। ऐसी खबर है कि एक शेर बाहर निकलने पर पिंजरे के ऊपर लेट गया था। हालांकि, ये शेर कंटेनर के आसपास लगाए गए जाल के भीतर ही रहे। एयरलाइन के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। एसआईए ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है लेकिन तत्काल प्राथमिकता शेरों की ‘सलामती' है। मंडाई वन्यजीव समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि शेरों को बेहोश करने की जरूरत थी ताकि उन्हें मंडाई के जानवर पृथकवास केंद्र तक ले जाया जा सके।
- दुबई। वैश्विक शक्तियों के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वार्ता के बीच ईरान द्वारा जल्द ही एक अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत किए जाने की संभावना जतायी गई है। एक विशेषज्ञ और सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह अनुमान जताया गया है। ईरान के इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में संभावित प्रक्षेपण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय में सामने आयी है जब ईरान की सरकारी मीडिया ने इस्लामिक रिपब्लिक के असैन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आगामी योजना वाले उपग्रह प्रक्षेपणों की सूची पेश की है।गौरतलब है कि ईरान का अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड अपना समानांतर कार्यक्रम चलाता है जिसने पिछले साल एक सेटेलाइट को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया था। तेहरान के कार्यक्रमों पर नजर रखने वाले मिडलबरी अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र से जुड़े विशेषज्ञ जेफरी लेविस ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से जुड़े लोग प्रयासरत हैं और शायद उनके दिमाग में कुछ नया चल रहा है।
- ऐलात। भारत की हरनाज संधू 70 वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। इजरायल के ऐलात में हुए फाइनल समारोह में संधू को इस खिताब से नवाजा गया। वह मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं। उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं। साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए भारत की हरनाज संधू ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया। इस समारोह का हिस्सा बनने भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं। उर्वशी रौतेला ने इस बार मिस यूनिवर्स स्पर्धा 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया।सभी टॉप तीन प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस पर हरनाज संधू ने जवाब दिया, आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। इस जवाब के साथ ही हरनाज संधू से इस साल का मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया।कौन हैं हरनाजपंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं। हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारांÓ और 'बाई जी कुट्टांगेÓ हैं।भारत को दो बार मिल चुकी है सफलतामिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है। हरनाज भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वह उन्होंने इस ताज को हासिल किया था। वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था।
- लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी ने बेटी को जन्म दिया है। दंपति की यह दूसरी संतान है। दंपति के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैरी ने बृहस्पतिवार तड़के लंदन के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दंपति राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की मातृत्व टीम को उनकी देखभाल के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं।'' प्रधानमंत्री जॉनसन (57) की यह सातवीं संतान है। इससे पहले कैरी ने पिछले साल अप्रैल में एक बेटे को जन्म दिया था। उसका नाम विलफ्रेड है। कैरी ने घर में नए बच्चे के आगमन के बारे में जुलाई में इंस्टाग्राम पर बताया था। एक पोस्ट में कैरी ने कहा था कि इस साल उन्हें एक बार गर्भपात भी हुआ। कैरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘इस क्रिसमस पर शिशु के आगमन की उम्मीद है। वर्ष की शुरुआत में गर्भपात से मेरा दिल टूट गया। एक बार फिर से गोद भरने से मैं बहुत खुश हूं। घबरा भी रही हूं।'' प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस साल मई में कैरी से शादी की थी। जॉनसन की यह तीसरी शादी है। इससे पहले भारतीय मूल की मरिना व्हीलर से जॉनसन का तलाक हो गया था। व्हीलर से जॉनसन को चार बच्चे हैं। कंसलटेंट हेनल मैकिनटायर से भी जॉनसन को एक बच्चा है। जॉनसन को अपनी पहली पत्नी एलीग्रा मोस्टिल ओवेन से कोई बच्चा नहीं है।
- लॉस एंजिलिस। टीकाकरण कराने और स्वाभाविक रूप से हुए संक्रमण का संयोजन कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों के खिलाफ अधिकतम सुरक्षा प्रदान करता है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। शोध पत्रिका ‘एमबायो' में प्रकाशित अध्ययन इस संभावना को बल देता है कि टीका की बूस्टर खुराक वायरस के कई स्वरूपों को लक्षित करने के लिए एंटीबॉडी की क्षमता में सुधार करने में समान रूप से प्रभावी हो सकती है। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिलिस (यूसीएलए) विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ओटो यांग ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन का मुख्य संदेश यह है कि जिस व्यक्ति को कोविड हुआ है और फिर उसे टीका लगाया जाता है तो उसमें न केवल एंटीबॉडी की मात्रा में वृद्धि होती है बल्कि एंटीबॉडी की गुणवत्ता में भी सुधार होती है। यह संयोजन विभिन्न स्वरूप के खिलाफ एंटीबॉडी की कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ाता है।'' अध्ययन के वरिष्ठ लेखक यांग ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि अगर किसी को कोविड को टीका लगाया गया था तो स्पाइक प्रोटीन के बार-बार संपर्क में आने से प्रतिरक्षा प्रणाली में एंटीबॉडी में सुधार जारी रहता है।'' स्पाइक प्रोटीन वायरस का वह हिस्सा है जो इसे कोशिकाओं में प्रवेश करने और संक्रमित करने में मदद करता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि क्या वही लाभ उन लोगों को होंगे जिन्होंने टीके की सभी खुराक ली है, लेकिन कोरोना वायरस से कभी संक्रमित नहीं हुए। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कभी संक्रमित नहीं हुए लेकिन टीकाकरण करा चुके 15 लोगों में रक्त एंटीबॉडी की तुलना उन 10 लोगों से की जो हाल में संक्रमित हुए लेकिन अभी तक टीके की खुराक नहीं ली थी।
- वेलिंगटन। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने बुधवार को कहा कि मानवाधिकारों से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका देश भी बीजिंग शीतकालीन खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका का साथ देगा। मौरिसन ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन के साथ उनके देश के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और इसलिए आस्ट्रेलियाई अधिकारियों का शीतकालीन ओलंपिक के समारोहों का बहिष्कार करने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हित में ऐसा कर रहा हूं। यह करना सही है।’’ मौरिसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हालांकि इन खेलों में हिस्सा लेंगे।
- बर्लिन। जर्मनी की संसद ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद देश के नौवें चांसलर के तौर पर ओलाफ शोल्ज को निर्वाचित किया। इसके साथ ही एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद यूरोपीय संघ के सबसे घनी आबादी वाले देश में एक नए युग की शुरुआत हो गयी है। शोल्ज सरकार जर्मनी के आधुनिकीकरण और जलवायु परिवर्तन से लड़ने की भारी उम्मीदों के बीच कार्यभार संभालने जा रही है लेकिन अभी उसके सामने देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने की चुनौती है। शोल्ज को बुधवार को 395 सांसदों का समर्थन मिला। उनके तीन दलों वाले गठबंधन के पास 736 सीट वाले संसद के निचले सदन में 416 सीटें हैं। जर्मनी के राष्ट्रपति चांसलर के तौर पर शोल्ज के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे और संसद के अध्यक्ष आज ही उन्हें शपथ दिलाएंगे। अब संसद की सदस्य न रही मर्केल ने संसद के मतदान करने के दौरान दर्शक दीर्घा से पूरी प्रक्रिया देखी। संसद सत्र शुरू होने पर सांसदों ने खड़े होकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। साल 2018 से जर्मनी के वाइस चांसलर और वित्त मंत्री रहे शोल्ज (63) सोशल डेमोक्रेट्स, पर्यावरण समर्थक ग्रीन्स और व्यापार समर्थक फ्री डेमोक्रेट्स गठबंधन में अनुभव और अनुशासन लेकर आए। तीनों दल अपने गठबंधन को प्रगतिशील गठबंधन के तौर पर दिखा रहे हैं जो मर्केल के लगभग रिकॉर्ड वक्त तक उच्च पद पर बने रहने के बाद देश में नयी ऊर्जा लेकर आएगा। शोल्ज ने मंगलवार को कहा था, ‘‘हम एक नए प्रस्थान का जोखिम उठा रहे हैं जो इस दशक की और उससे भी आगे की प्रमुख चुनौतियों का सामना करता है।'' नयी सरकार का उद्देश्य नवीनीकरण ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाकर और 2038 तक जर्मनी में कोयले के इस्तेमाल को खत्म करके जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयासों को तेज करना है। वह अपने खराब सेलफोन और इंटरनेट नेटवर्क में सुधार लाने समेत देश को और अधिक आधुनिक भी बनाना चाहती है। उसकी मनोरंजक उद्देश्यों के लिए भांग की बिक्री को वैध करने और जर्मनी की नागरिकता हासिल करने की राह आसान करने समेत और अधिक उदार सामाजिक नीतियां लाने की भी योजना है। साथ ही उसने उन शरणार्थियों को उनके देश भेजने के लिए अधिक प्रयास करने का भी संकल्प जताया जिन्हें शरण नहीं दी गयी है। गठबंधन के सहयोगी दल देश में राष्ट्रीय चुनाव में मतदान करने की योग्य आयु को 18 से 16 भी करना चाहते हैं। शोल्ज ने विदेश नीति बरकरार रखते का संकेत देते हुए कहा कि सरकार मजबूत यूरोपीय संघ के लिए खड़ी रहेगी और ट्रांस-अटलांटिक गठबंधन को सुदृढ़ करेगी। ग्रीन्स पार्टी के सह-नेता रॉबर्ट हाबेक वाइस चांसलर होंगे। सरकार में तीसरे नंबर वित्त मंत्री का पद क्रिश्चियन लिंडनर को दिया जाएगा जो फ्री डेमोक्रेट्स नेता हैं।
- लाहौर (पाकिस्तान)। पाकिस्तान में एक ट्रेन चालक और उसके सहायक को लाहौर में एक रेलवे स्टेशन के निकट दही खरीदने के लिए ट्रेन रोकने के आरोप में सेवा से निलंबित कर दिया गया। मीडिया में आई खबर से बुधवार को यह जानकारी मिली। डॉन की खबर के अनुसार रेल मंत्री आजम खान स्वाती ने मंगलवार को चालक और उसके सहायक को निलंबित कर दिया। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा है, जिसमें चालक को दही खरीदने के लिए प्रांतीय राजधानी में काहना कच्चा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन रोकते हुए देखा जा सकता है। खबर में कहा गया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे विभाग को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना, यात्री सुरक्षा और घटते राजस्व की वजह से यह विभाग पहले से ही निशाने पर है। मंत्री ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान रेलवे के लाहौर प्रशासन को चालक राना मोहम्मद शहजाद और उनके सहायक इफ्तिखार हुसैन को निलंबित करने का आदेश दिया।-file photo
- मास्को। जापान के एक अरबपति व्यक्ति और उनके सहायक 2009 के बाद पहले अंतरिक्ष पर्यटकों के रूप में बुधवार को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए। युसाकू मीजावा और योजो हिरानो रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर मिसुरकीन के साथ रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिये रवाना हुए। तीनों ने तय कार्यक्रम के मुताबिक अपराह्न 12 बजकर 38 मिनट पर सोयुज एमएस-20 में कजाखस्तान स्थित रूसी बैकोनुर केंद्र से उड़ान भरी। मीजावा और हिरानों को अंतरिक्ष में 12 दिन व्यतीत करने है। ये दोनों 2009 के बाद अंतरिक्ष जाने वाले पहले ऐसे पर्यटक बन गये हैं जिन्होंने इसके लिये भुगतान किया है। इस यात्रा में कितना खर्चा आया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। मीजावा ने कहा, ‘‘मैं अंतरिक्ष से धरती को देखना चाहूंगा। मैं भारहीनता महसूस करने के अवसर का अनुभव करना चाहूंगा।'' उन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा पर रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी एक व्यक्तिगत उम्मीद भी है और मैं यह जानने के लिये उत्सुक हूं कि अंतरिक्ष मुझे कैसे बदलेगा, इस अंतरिक्ष उड़ान के बाद मैं कैसे बदलूंगा।
- ह्यूस्टन।अमेरिकी वायु सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन को नासा ने नौ अन्य लोगों के साथ भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की है। मेनन (45) का जन्म और पालनपोषण मिनिसोटा के मिनियापोलिस में यूक्रेनी और भारतीय माता-पिता द्वारा किया गया। वह स्पेसएक्स के पहले फ्लाइट सर्जन थे, जिन्होंने नासा के स्पेसएक्स डेमो -2 मिशन के दौरान कंपनी द्वारा इंसानों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने के पहले मिशन में मदद की और भविष्य के मिशनों के दौरान मानव प्रणाली का समर्थन करने के लिए एक चिकित्सा संगठन का निर्माण किया। नासा ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उसने 10 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया, जिनमें से आधे सैन्य पायलट हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ‘नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (नासा) ने ह्यूस्टन में एक समारोह के दौरान छह पुरुषों और चार महिलाओं का परिचय दिया। ह्यूस्टन ‘मिशन कंट्रोल एंड एस्ट्रोनॉट कोर' का केन्द्र है। इसके लिए 12 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। चयनित 10 लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है, जिन्हें ‘स्पेसफ्लाइट' में यात्रा करने के योग्य बनाने के लिए पहले दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के पास एलिंगटन फील्ड में सोमवार (छह दिसंबर) के कार्यक्रम के दौरान, चार साल में पहली बार अंतरिक्षयात्रियों की नई कक्षा, 2021 के सदस्यों का परिचय कराया। नेल्सन ने कहा, “आज हम 10 नए अन्वेषकों, आर्टिमिस पीढ़ी के 10 नए सदस्यों का नासा के 2021 अंतरिक्षयात्री प्रतिभागी कक्षा में स्वागत कर रहे हैं।” ये प्रतिभागी जनवरी 2022 से दो साल के प्रशिक्षण के लिए जॉनसन पर रिपोर्ट करेंगे।मेनन ने पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने वाले विभिन्न अभियानों के लिए क्रू फ़्लाइट सर्जन के रूप में नासा की सेवा की थी। वह एक सक्रिय रूप से अभ्यास करने वाले आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ हैं, जो जंगल और एयरोस्पेस चिकित्सा में फेलोशिप प्रशिक्षण प्राप्त हैं। एक चिकित्सक के रूप में, वह हैती में 2010 भूकंप, नेपाल में 2015 भूकंप और 2011 रेनो एयर शो दुर्घटना के दौरान पहले प्रतिक्रिया दल का हिस्सा थे। वायु सेना में, मेनन ने फ्लाइट सर्जन के रूप में 45वें स्पेस विंग और 173वें फाइटर विंग में सेवाएं दीं, जहां उन्होंने F-15 फाइटर जेट में 100 से अधिक उड़ानें भरीं और क्रिटिकल केयर एयर ट्रांसपोर्ट टीम के हिस्से के रूप में 100 से अधिक रोगियों का उपचार किया। जुलाई में एरोनॉटिकल इंजीनियर सिरीशा बंदला कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला बनीं। विंग कमांडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं। भारतीय वायु सेना के पूर्व पायलट ने सोवियत इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में तीन अप्रैल, 1984 को सोयुज टी-11 पर उड़ान भरी थी।
- बालेश्वर (ओडिशा)। डीआरडीओ ने ओडिशा तट से कम दूरी की मारक क्षमता वाली, जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर स्थित परीक्षण केन्द्र से दोपहर 3:08 बजे किया गया। इसे भारतीय नौसेना के विभिन्न पोतों पर तैनात किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सभी हथियार प्रणाली के समेकित कामकाज का सत्यापन करने के लक्ष्य से मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना सहित मिसाइल प्रणाली परियोजना से जुड़े सभी लोगों/संगठनों/प्रतिष्ठानों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह प्रणाली हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना की क्षमता को और मजबूत बनाएगी।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बेहद कम ऊंचाई वाले एक इलेक्ट्रॉनिक निशाने के खिलाफ मिसाइल को वर्टिकल लांचर से दागा गया। मिसाइल की उड़ान, उसके पथ और अन्य आंकड़ों, मानदंडों को रिकॉर्ड किया गया।'' बयान के अनुसार, मिसाइल की प्रणाली ने आशा के अनुरुप काम किया। उसमें कहा गया है कि परीक्षण को डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने देखा। डीआरडीओ के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने सफल परीक्षण में शामिल दलों को बधाई दी है।
- लीड्स | नस्लवाद प्रकरण के बीच अपने समूचे कोचिंग स्टाफ को हटाने वाले यॉर्कशर क्रिकेट क्लब ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ को क्रिकेट निदेशक बनाया है । गॉ ने यॉर्कशर के साथ 15 वर्ष बिताये हैं और 2008 में संन्यास के बाद वह प्रसारण में मशहूर हस्ती बन गए । इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे सफल टीम यॉर्कशर ने हाल ही में क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल को हटाया । इससे पहले पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के लगाये नस्लवाद के आरोपों के बीच मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर और क्लब के अध्यक्ष रोजर हटन ने इस्तीफा दे दिया था । गॉ ने कहा , मैने देखा है कि क्लब ने नस्लवाद के आरोपों का कितनी नाराजगी और दुख के साथ सामना किया है ।मैं यहां नये सिरे से क्रिकेट को खड़ा करना चाहता हूं और इन बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं ।मुझे पता है कि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हम ईमानदारी, मेहनत और उत्कृष्टता के साथ काम करेंगे ।
- वाशिंगटन। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन' के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने भारत समेत अन्य देशों से यहां आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 की ‘नेगेटिव' जांच रिपोर्ट साथ लाना या संक्रमण से उबरने का सबूत लाना अनिवार्य बना दिया है। यह नया नियम छह दिसंबर से प्रभाव में आएगा। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के तहत आने वाले रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने यह जानकारी दी। भारत सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को यहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं को सूचित किया, ‘‘यह संशोधित आदेश, अमेरिका के लिए विमान में सवार होने जा रहे दो वर्ष या अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड-19 जांच को आवश्यक बनाता है।'' किसी भी देश से अमेरिका के लिए रवाना होने वाले विमानों के लिए जारी इस नए संशोधित आदेश के मुताबिक यात्रियों को यात्रा से अधिकतम एक दिन पहले की ‘नेगेटिव' जांच रिपोर्ट दिखानी होगी अथवा उन्हें यात्रा से 90 दिन पहले कोविड-19 से उबरने का प्रमाण दिखाना होगा। अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को ओमीक्रोन संक्रमण के तीन और मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। इसके अलावा अमेरिका में उन राज्यों की संख्या बढ़ गई है, जहां ओमीक्रोन संक्रमण के पहले मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ओमीक्रोन संक्रमण यहां फैल गया है और जैसी कि आशंका थी, अब समुदाय में इसका संक्रमण फैलता देख रहे हैं।'' अमेरिका के मैसाच्युसेट्स और वाशिंगटन में शनिवार को पहली बार ओमीक्रोन संक्रमण के मामले पाए गए। इससे एक दिन पहले न्यू जर्सी, जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मैरीलैंड में शुक्रवार को पहली बार कोविड-19 के इस स्वरूप से संक्रमण के मामले सामने आए थे।
- लुमाजांग। इंडोनेशिया के सबसे घनी आबादी वाले द्वीप जावा में सबसे ऊंचा ज्वालामुखी शनिवार को फूट पड़ा जिससे आसमान में राख का गुबार छा गया। साथ ही ज्वालामुखी से निकलने वाले गैस और लावा से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। इसमें कम से कम एक ग्रामीण की झुलसने से मौत हो गई और 41 अन्य झुलसे व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग जिले में स्थित माउंट सेमेरु के अचानक फूटने से इसके ढलानों के आसपास के कई गांवों में इससे निकलने वाली राख भर गई। भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र के प्रमुख एको बुडी लेलोनो ने कहा कि कई दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने से 3,676 मीटर (12,060 फुट) सेमेरु के ऊपर के लावा गुंबद को क्षति हुई और यह अंत में ढह गया। उन्होंने कहा कि इसी के चलते ज्वालामुखी फूटा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी से निकलने वाली गैस और लावा का प्रवाह शनिवार को 800 मीटर दूर स्थित नदी तक गया। एजेंसी ने कहा कि लोगों को ज्वालामुखी से 5 किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी गई है।लुमाजांग जिला प्रमुख थोरिकुल हक ने बताया, ‘‘राख के घने गुब्बार से कई गांवों में अंधेरा छा गया है।'' उन्होंने कहा कि कई सौ लोगों को अस्थायी आश्रयस्थलों या अन्य सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि अंधेर के चलते लोगों को निकालने में बाधा उत्पन्न हुई। हक ने कहा कि ज्वालामुखी के फटने के साथ गरज चमक के साथ बारिश हुई। इससे बहने वाले लावा और सुलगता मलबे से लुमाजांग और पड़ोंसी जिले मलांग को जोड़ने वाला मुख्य पुल के साथ ही एक छोटा पुल क्षतिग्रसत हो गया। उप जिला प्रमुख इंदाह मसदर ने कहा कि एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई जबकि 41 अन्य झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेलीविजन खबरों में दिखाया गया है कि लोग एक विशाल राख के गुब्बार के नीचे दहशत में भाग रहे हैं। उनके चेहरे ज्वालामुखी की धूल और बारिश से भीगे हुए हैं। सेमेरू पिछली बार जनवरी में फटा था, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
- नैरोबी।केन्या में शनिवार को शादी समारोह में संगीत एवं बैंड बजाने वालों को लेकर जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मविंगी ईस्ट सब-काउंटी पुलिस कमांडर जोसेफ याकन ने कहा कि चालक ने बस को बाढ़ वाले पुल से पार कराने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा ने वाहन को नदी में बहा दिया। जोसेफ के मुताबिक इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया जबकि अब तक 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब मिंगी कैथोलिक चर्च के संगीत एवं बैंड बजाने वालों के सदस्य अपने एक पुरुष सहयोगी की शादी के लिए यात्रा कर रहे थे, जब कितुई काउंटी में बस नदी में गिर गयी। अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
- लॉस एंजिलिस (अमेरिका) । अमेरिकी औषधि विनिर्माता मॉडर्ना का कोविड-19 रोधी टीका संक्रमण को रोकने में 87 प्रतिशत, गंभीर बीमारी के खिलाफ 95 प्रतिशत और मृत्यु के खतरे को टालने में 98 प्रतिशत तक कारगर है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। ‘द लांसेट रीजनल हेल्थ - अमेरिकाज जर्नल' में प्रकाशित अनुसंधान ने एक अवलोकन अध्ययन के रूप में मॉडर्ना के कोविड-19 एम-आरएनए टीके की पांच महीने की प्रभावकारिता का मूल्यांकन किया। मॉडर्ना द्वारा वित्त पोषित अध्ययन में हर उम्र, लिंग और नस्ल के आधार पर टीका ले चुके 352,878 लोगों और टीका नहीं लगवाए इतने ही संख्या में लोगों को शामिल किया गया था। अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया में एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल संगठन - कैसर परमानेंट में सहायक अन्वेषक कटिया ब्रुक्सवूर्ट ने कहा, ‘‘यह अनुसंधान संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और कोविड-19 से मृत्यु के खतरे को कम करने में मॉडर्ना के कोविड-19 टीके की उच्च प्रभावकारिता का प्रमाण प्रदान करता है।'' ब्रुक्सवूर्ट ने कहा, अध्ययन के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक यह था कि इसमें 7,00,000 से अधिक वयस्क शामिल थे जो नस्लीय और जातीय रूप से विविध थे। इनमें गंभीर पुरानी बीमारियों, प्रतिरक्षात्मक रूप से संवेदनशील व्यक्तियों को भी शामिल किया गया था।'' अध्ययन में, टीकाकरण करा चुके लोगों को 18 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक मॉडर्ना के टीके की दो खुराक दी गई। यह पाया गया कि कोविड-19 के खिलाफ टीके की प्रभावकारिता 87 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि टीका लेने वाले 13 लोगों और टीका नहीं लिए 182 संक्रमित रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें टीका ले चुके एक मरीज और टीका नहीं लिए 25 मरीजों की मृत्यु हुई।
- ढाका। बांग्लादेश में मलेशियाई एयरलाइन के विमान में बम होने की खबर ‘‘अफवाह'' निकली। विमान में 135 यात्री सवार थे, जो ढाका हवाई अड्डा पर आपात स्थिति में उतरा था। हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एचएसआईए) के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन एएचएम तौहीद-उल अहसान ने संवाददाताओं को बताया कि कुआलालंपुर से ढाका आ रहे विमान (उड़ान एमएच-196) बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 38 मिनट पर हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। धमकी भरे फोन के बाद कमांडो और सुरक्षा एजेंसियों को दमकलकर्मियों और एम्बुलेंस के साथ हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था। विमान के उतरने के बाद उसे टैक्सीवे पर ले जाया गया, जहां वायु सेना के बम निरोधक दस्ते ने यात्रियों को उतारने के बाद विमान की गहन तलाशी ली। हालांकि, विमान के अंदर या किसी यात्री के सामान में कोई विस्फोटक या बम जैसी वस्तु नहीं मिली। अहसान ने कहा, ‘‘मलेशिया से एक फोन कॉल पर हमें जो जानकारी मिली, वह निराधार साबित हुई ... कुछ भी नहीं मिला।'' अहसान ने फोन करने वाले स्रोत की पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया, लेकिन बताया कि आरएबी को यह फोन आया था जबकि मलेशियाई अधिकारियों के साथ बाद में की गई बातचीत और खुफिया रिपोर्टों में भी सुझाव दिया गया कि विमान में ऐसा कोई खतरा नहीं था। उन्होंने बताया कि यात्रियों, उनके सामान और विमान की गहन तलाशी ली गई क्योंकि यह यात्रियों की सुरक्षा का विषय था। हवाई अड्डा के अधिकारियों के अनुसार विमान में 135 यात्री सवार थे, जिनमें 134 बांग्लादेशी और एक मलेशियाई नागरिक था। ‘द डेली स्टार' की खबर के अनुसार, बुधवार रात करीब नौ बजे से लगभग साढ़े तीन घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित रहा, जिसके बाद एचएसआईए में बुधवार देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर सामान्य परिचालन शुरू हुआ। ढाका महानगर पुलिस के उत्तरा संभाग के उपायुक्त मोरशेदुल आलम ने अखबार को बताया, ‘‘इस सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।






.jpg)



.jpg)



.jpg)












