- Home
- विदेश
- मॉस्को। रूस ने एक हाइपरसोनिक मिसाइल का पहली बार परमाणु पनडुब्बी से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेवेरोडविंस्क पनडुब्बी से जिरकॉन मिसाइल के दो परीक्षण किये गये और बेरेंट्स सागर के तट पर स्थित छद्म (मॉक) लक्ष्यों को सटीक तरीके से निशाना बनाया। यह पहली बार है जब जिरकॉन मिसाइल का प्रक्षेपण पनडुब्बी के जरिये किया गया। इससे पहले जुलाई में नौसेना के युद्धपोत से इसका कई बार परीक्षण किया गया था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जिरकॉन ध्वनि की गति से नौ गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम होगी और यह 1,000 किलोमीटर (620 मील) सीमा क्षेत्र में लक्ष्य को निशाना बना सकती है। पुतिन ने कहा कि इसकी तैनाती से रूसी सैन्य क्षमता में काफी वृद्धि होगी। अधिकारियों ने कहा कि जिरकॉन के परीक्षण इस साल के अंत में पूरे होने हैं और इसे 2022 में रूसी नौसेना में शामिल किया जाएगा। जिरकॉन का उद्देश्य रूसी क्रूजर, युद्धपोत और पनडुब्बियों को अधिक शक्तिशाली बनाना है। यह रूस में विकसित कई हाइपरसोनिक मिसाइलों में से एक है।-file phooto
- स्टॉकहोम। इस वर्ष का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिकों डेविड जूलियस और आर्डम पातापुतियन को दिए जाने की घोषणा की गयी है। उन्हें तापमान और स्पर्श के लिए ‘रिसेप्टर' की खोज के लिए यह सम्मान दिया गया है। इन ‘रिसेप्टर' से इंसान तापमान और स्पर्श को महसूस करता है। दोनों वैज्ञानिकों का अध्ययन ‘सोमैटोसेंसेशन' क्षेत्र पर केंद्रित था जो आंख, कान और त्वचा जैसे विशेष अंगों की क्षमता से संबंधित है। नोबेल समिति के महासचिव थॉमस पर्लमैन ने सोमवार को इन विजेताओं के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘इससे वास्तव में प्रकृति के रहस्यों में से एक का खुलासा होता है... यह वास्तव में ऐसा कुछ है जो हमारे अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए यह एक बहुत ही अहम और गहन खोज है।" समिति ने कहा कि जूलियस (65) ने तंत्रिका सेंसर की पहचान करने के लिए मिर्च के घटक कैप्साइसिन का इस्तेमाल किया। तंत्रिका सेंसर से त्वचा पर तापमान की प्रतिक्रिया होती है। उसने कहा कि पातापुतियन ने कोशिकाओं में अलग दबाव-संवेदनशील सेंसर का पता लगाया। पिछले साल इसी जोड़ी को ‘न्यूरोसाइंस' के लिए प्रतिष्ठित कवली पुरस्कार दिया गया था।नोबेल समिति के पैट्रिक अर्नफोर्स ने कहा, "कल्पना कीजिए कि आप गर्मी के मौसम में किसी दिन सुबह मैदान में नंगे पांव चल रहे हैं... आप सूरज की गर्मी, सुबह की ओस की ठंडक, हवा और अपने पैरों के नीचे घास को महसूस कर सकते हैं। तापमान, स्पर्श और हरकत के ये प्रभाव सोमैटोसेंसेशन पर निर्भर भावनाएं हैं।" उन्होंने कहा, "त्वचा और अन्य गहरे ऊतकों से इस तरह की सूचना लगातार निकलती है और हमें बाहरी और आंतरिक दुनिया से जोड़ती है। यह उन कार्यों के लिए भी आवश्यक है, जिन्हें हम सहजता से और बिना ज्यादा सोचे-समझे करते हैं।” पर्लमैन ने कहा कि उन्होंने पुरस्कारों की घोषणा से पहले दोनों विजेताओं से बातचीत की थी। उन्होंने कहा, ‘‘उनसे बातचीत करने के लिए मेरे पास कुछ मिनट ही थे... वे काफी खुश थे और शायद कुछ हैरान भी।'' पिछले साल का पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को दिया गया था, जिन्होंने लीवर को खराब करने वाले हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज की। वह ऐसी कामयाबी थी, जिससे घातक बीमारी के इलाज का रास्ता प्रशस्त हुआ और ब्लड बैंकों के माध्यम से इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए परीक्षण किए गए। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (करीब 11.4 लाख अमेरिकी डॉलर) दिए जाते हैं। पुरस्कार की राशि स्वीडिश आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल द्वारा छोड़ी गई वसीयत से दी जाती है। नोबेल का 1895 में निधन हो गया था। नोबेल पुरस्कार चिकित्सा के अलावा भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाते हैं।
- तोक्यो। जापान की संसद ने पूर्व विदेश मंत्री फुमिओ किशिदा को सोमवार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना।किशिदा पर आसन्न राष्ट्रीय चुनाव से पहले कोरोना वायरस वैश्विक महामारी और सुरक्षा चुनौतियों से तेजी से निपटने की चुनौती है।किशिदा ने योशिहिदे सुगा का स्थान लिया है। सुगा और उनकी कैबिनेट ने दिन की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था। किशिदा और उनकी कैबिनेट के सदस्य आज ही, बाद में शपथ ग्रहण करेंगे।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के तरीकों और संक्रमण के बाजवूद ओलंपिक खेलों के आयोजन पर अड़े रहने की वजह से लोकप्रियता में कमी आने के कारण सुगा ने केवल एक साल पद पर रहने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था। जापान के पूर्व विदेश मंत्री किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पद का चुनाव पिछले सप्ताह जीत लिया था।किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में लोकप्रिय टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया था। उन्होंने पहले चरण के चुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सना तकाइची और सेइको नोडा को पराजित किया था। उनकी जीत से प्रदर्शित होता है कि किशिदा को अपनी पार्टी के दिग्गजों का समर्थन मिला, जिन्होंने कोनो द्वारा समर्थित बदलाव के बजाय स्थिरता को चुना। कोनो को स्वतंत्र विचारों वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। किशिदा को एक शांत उदारवादी के रूप में जाना जाता था, लेकिन जाहिर तौर पर पार्टी में प्रभावशाली रूढ़िवादियों का समर्थन हासिल करने के लिए उन्होंने आक्रामक नेता की छवि बनाई।जापानी मीडिया ने बताया कि सुगा की 20 सदस्यीय कैबिनेट के दो सदस्यों को छोड़ कर शेष सभी के स्थान पर नए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अधिकतर पदों पर उन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिन्होंने पार्टी में हुए चुनाव में किशिदा को समर्थन दिया था। कैबिनेट में केवल तीन महिला नेता शामिल होंगी।जापान की कूटनीति और सुरक्षा नीतियों की निरंतरता सुनिश्चित करते हुए विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और रक्षा मंत्री नोबुओ किशी को कैबिनेट में बनाए रखा जाएगा। जापान, क्षेत्र में चीन की गतिविधियों और बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमेरिका के साथ मिलकर द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर निकटता से काम करना चाहता है।
- रोम। इटली में रोम के टाइबर नदी पर बने ऐतिहासिक पुल का एक हिस्सा रविवार सुबह आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया। यह आग गैस कनस्तर में विस्फोट होने के कारण लगी। दमकलकर्मियों ने बताया कि शनिवार आधी रात से पहले ओस्टेइंसे के निकट आग लगी और तड़के चार बजे उन्होंने आग पर काबू पा लिया। इटली की सरकारी टेलीविजन ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर नदी किनारे बने तीन नाइट क्लब को खाली कराया गया। माना जा रहा है कि पुल के निकट नदी तट पर अस्थायी निवास बना कर रह रहे बेघर लोगों में से एक की झुग्गी में आग लगी और बाद में यह फैल गई। रेडियो स्टेशन ने बताया कि अधिकारियों का मनना है कि खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी। इस घटना में पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया।दमकलकर्मियों ने ट्वीट करके बताया कि पुल का इस्तेमाल अब खतरनाक हो सकता है। उन्होंने पुल की मरम्मत का काम पूरा होने तक इसके नीचे से किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि देश के लोग इसे ‘आयरन ब्रिज' कहते हैं और पहले यह रेलवे पुल हुआ करता था, बाद में इस पुल में ढांचे में बदलाव कर कार और पैदल यात्रियों के इस्तेमाल योग्य भी बनाया गया।
- बुखारेस्ट। रोमानिया के बंदरगाह शहर कोन्स्तांता के एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह लगी आग में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।रोमानिया के आपातकालीन स्थिति निरीक्षण कार्यालय ने कहा कि सभी मरीजों को संक्रामक रोगों के कोन्स्तांता अस्पताल से निकाल लिया गया है और मध्याह्न तक आग बुझा ली गई थी।स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ज्यादा जानकारी प्रेस वार्ता में दी जाएगी। उसका समय अभी नहीं बताया गया है।बयान में कहा गया कि 113 मरीज अस्पताल की चिकित्सा इकाई में थे, जिनमें से 10 गहन चिकित्सा इकाई के मरीज थे।1.9 करोड़ की आबादी वाले यूरोपीय संघ के देश रोमानिया में पिछले एक साल के भीतर दो अन्य अस्पताल में घातक आग लगी है, जिसने देश के पुराने अस्पतालों के बुनियादी ढांचों के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं।पिछले नवंबर में, उत्तरी शहर पियात्रा नीमत में कोविड-19 रोगियों के लिए गहन देखभाल इकाई में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। जनवरी में एक और आग ने बुखारेस्ट के मातेइ बाल्स अस्पताल के एक वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए थे। मातेइ बाल्स की आग के बाद, राष्ट्रपति क्लाउस इओहानिस ने तत्काल और "गहन" सुधार का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की त्रासदी "फिर से नहीं होनी चाहिए।”
- लंदन। भारत के 20 वर्षीय वास्तुशास्त्र के एक छात्र को इस वर्ष सतत विकास के लिए राष्ट्रमंडल पुरस्कार से नवाजा गया है। उसने कोविड-19 पृथक-वास और भूकंप तथा बाढ़ जैसे कठिन मौसम में आवास के लिए सस्ते घर का आविष्कार किया है। यह पुरस्कार दुनिया भर में 15 लोगों को दिया गया है। नयी दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे कैफ अली को प्रीफैब्रिकेटेड सतत आवास ‘स्पेसइरा' की डिजाइनिंग के लिए पुरस्कृत किया गया है। यह घर न केवल खतरनाक वायरस के संचरण को कम करता है बल्कि भविष्य में दुनिया भर के शरणार्थियों के लिए आवास की समस्या को भी दूर कर सकता है। विजेता के तौर पर कैफ को तीन हजार ब्रिटिश पाउंड की राशि मिलेगी और वह राष्ट्रमंडल देशों के सहयोगियों के साथ मिलकर अपने आविष्कार को और उन्नत बना सकेगा। उसने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल अनुसंधान पुरस्कार जीतने से मेरा विश्वास काफी बढ़ गया है तथा मुझे और अधिक मेहनत करने और सतत भविष्य के लिए अभूतपूर्व समाधान खोजने की प्रेरणा मिली है।
-
बिलिंग्स। अमेरिका में आईवरी-बिल्ड वूडपेकर(कठफोड़वा की प्रजाति) समेत 23 परिंदों, मछलियों और अन्य प्रजातियों को बुधवार को विलुप्त घोषित कर दिया। सरकार के वैज्ञानिकों का कहना है कि वे इन 23 प्रजातियों को खोजने में थक गए हैं। उन्होंने चेताया कि मुख्य तौर पर जलवायु परिवर्तन की वजह से ये प्रजातियां तेजी से विलुप्त हुई हैं क्योंकि धरती के गर्म होने से पौधों और वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ता है। आईवरी-बिल्ड वूडपेकर शायद सबसे प्रसिद्ध प्रजाति है जिसे अमेरिकी मत्स्य पालन एवं वन्यजीव विभाग ने विलुप्त घोषित किया है। इस परिंदे को हाल के दशकों में अर्कांसस, लुइसियाना, मिसिसिपी और फ्लोरिडा में काफी खोजा गया गया है, लेकिन यह विलुप्त हो गया है। अन्य में फ्लैट पिगटो शामिल है जो दक्षिण पूर्वी अमेरिका में मीठे पानी का शंबुक (मसल्स) है। इसे कुछ ही बार देखा गया है और फिर कभी नहीं देखा गया। इसका मतलब है कि इसका अस्तित्व लुप्त हो रहा है। टेनेसी में अमेरिकी मत्स्य एवं वन्य सेवा में जीवविज्ञानी एंथोनी ‘एंडी' फोर्ड' ने कहा, “ जब भी मैं इस दुलर्भ जीव को देखता हूं तो मेरे दिमाग में आता है कि शायद में वह आखिरी शख्स हूं जो इस जीव को फिर देख रहा है।” बहरहाल, इन प्रजातियों के विलुप्त होने के कारण अलग अलग हैं, जिसमें अधिक विकास से लेकर, जल प्रदूषण, पंखों के लिए पक्षियों का वध और पशुओं को पकड़ा शामिल है। हर मामले में इंसान ही अंतिम कारण है। एक और बात जो उन्होंने साझा की है कि 1960 के दशक में शुरू की गई लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में शामिल किए जाने वाले 23 जीवों के बचे रहने की संभावना बहुत कम है। विलुप्त प्रजाति कानून बनने के बाद इसमें से सिर्फ 11 प्रजातियों को हटाया गया है।
- वाशिंगटन। फाइजर ने अपने कोविड-19 टीके के बच्चों पर असर संबंधी अनुसंधान के परिणाम अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को सौंप दिए हैं, लेकिन यह टीका संभवत: नवंबर तक उपलब्ध नहीं हो सकेगा।कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने पांच से 11 साल तक के बच्चों को टीका लगाए जाने को लेकर हाल में किए गए एक अध्ययन के आंकड़े स्वास्थ्य नियामकों को मुहैया कराए थे। अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि वे आगामी सप्ताह में टीकों का इस्तेमाल करने की अनुमति के लिए एफडीए से निवेदन करेंगे।कंपनी द्वारा आवेदन दायर करने के बाद अमेरिकी नियामक और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी सबूतों की समीक्षा करेंगे और सार्वजनिक बैठकों में अपनी सलाहकार समितियों से परामर्श करेंगे ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि टीके सुरक्षित और पर्याप्त रूप से प्रभावी हैं या नहीं। सभी मापदंडों पर खरे उतरने के बाद ही बच्चों के लिए टीके की सिफारिश की जा सकेगी।प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया का अर्थ है कि टीके ‘थैंक्सगिविंग’ से पहले संभवत: उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन एफडीए यदि तेजी से कार्रवाई करता है, तो टीकों के नवंबर की शुरुआत में उपलब्ध होने की उम्मीद है। दवा निर्माता और उसकी सहयोगी कंपनी जर्मनी की बायोएनटेक ने कहा कि वे ‘‘आगामी सप्ताह में’’ पांच से 11 साल के बच्चों के लिए अपने टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए अनुरोध कर सकते हैं। कंपनी की ‘यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी’ और अन्य नियामकों को भी आंकड़े मुहैया कराने की योजना है। फाइजर का टीका अभी 12 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि करीब 10 करोड़ लोगों को फाइजर का टीका लग चुका है।
- मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर में तेज गति से आ रही कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी और उसका एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह हादसा मंगलवार की शाम को तावली गांव के समीप शाहपुर-मुजफ्फरनगर रोड पर हुआ। उन्होंने बताया कि अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि जबीर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय दोनों तावली गांव से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। कार का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। इस बीच, गुस्साए गांववालों ने दोषी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शाहपुर-मुजफ्फरनगर सड़क अवरुद्ध कर दी। मुजफ्फरनगर के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया जिसके बाद सड़क फिर से खोली गयी।
- ईगल रिवर (अमेरिका)। उत्तरी विस्कॉन्सिन में मंगलवार दोपहर से पहले एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रवक्ता एम्मा डंकन ने बताया कि दो इंजन वाला विमान ‘रॉकवेल 690बी' ईगल रिवर के पूर्व में 12 मील (19 किलोमीटर) दूर एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय विमान में तीन लोग सवार थे। ‘डब्ल्यूएसएडब्ल्यू टीवी' की खबर के अनुसार, डंकन ने कहा कि संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) घटना की जांच करेंगे। एनटीएसबी जांच का नेतृत्व करेगा। अभी घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
- क्वीटो (इक्वाडोर) । इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल में जेल में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 30 कैदियों की मौत हो गई जबकि 47 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस कमांडर फाबियान बस्तोस ने संवाददाताओं को बताया कि करीब पांच घंटों के बाद पुलिस और सेना ने अभियान चलाकर जेल पर फिर से नियंत्रण किया। उन्होंने कहा कि कई हथियार भी जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जेल के ‘लॉस लोबोस' और ‘लॉस चोनेरोस' गिरोह के बीच हुए विवाद के बाद शुरू हुई हिंसा के दौरान बंदूकों और चाकूओं का इस्तेमाल किया गया और धमाके भी किए गए। टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में कैदी जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे थे और इस दौरान धुआं उठ रहा था व गोलियां चलने व विस्फोटों की आवाज भी आ रही थी। गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है। इससे पहले जुलाई में जेल में हुई हिंसा के दौरान भी 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति गिलेर्मो लेस्सो ने इक्वाडोर की जेल प्रणाली में आपाताकाल की घोषणा की थी।-file photo
- तोक्यो। जापान की सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू आपातकाल को बृहस्पतिवार को समाप्त कर दिया जाएगा ताकि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने मंगलवार को कहा कि आपातकाल गुरुवार को समाप्त हो जाएगा और वायरस प्रतिबंधों को धीरे-धीरे कम किया जाएगा "ताकि वायरस की उपस्थिति के बावजूद दैनिक जीवन फिर से शुरू हो सके।" उन्होंने कहा कि सरकार अधिक अस्थायी कोविड--19 उपचार केंद्र बनाएगी और भविष्य में किसी भी प्रसार से निपटने की तैयारी के लिए टीकाकरण जारी रखेगी। सुगा ने कहा कि सरकार के अधिकारी वैक्सीन पासपोर्ट और वायरस परीक्षण जैसी अन्य योजनाएं भी शुरू कर रहे हैं। इस रियायत के बाद, जापान छह महीनों से ज्यादा वक्त में पहली बार आपातकाल की जरूरतों से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। अप्रैल से प्रभावी, जापान में आपातकाल की मौजूदा स्थिति को बार-बार बढ़ाया गया और विस्तारित किया गया। उपायों को लेकर सार्वजनिक हताशा एवं निराशा के बावजूद, जापान ने कोविड-19 से लगभग 16.9 लाख मामले और 17,500 मौतें दर्ज करते हुए और अधिक प्रतिबंधात्मक लॉकडाउन से बचने में कामयाबी हासिल की है। आपातकाल में मुख्य रूप से रेस्तरां और बार के लिए अपने घंटे कम करने और शराब नहीं परोसने के अनुरोध शामिल थे। तोक्यो, ओसाका, ह्योगो और क्योटो के गवर्नरों ने कहा है कि वे वायरस की स्थिति की बारीकी से निगरानी करते हुए उन अनुरोधों पर विचार करने की योजना बना रहे हैं। संक्रमण की एक और लहर को रोकने की आवश्यकता को संतुलित करते हुए जापान सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए उत्सुक है। सरकार पर अगले दो महीने में संसदीय चुनावों से पहले एक प्रभावी वायरस रणनीति बनाए रखने का दबाव है। सत्तारूढ़ पार्टी इस हफ्ते के अंत में सुगा के स्थान पर किसी और का चयन कर सकती है। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में जिन भोजनालयों और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को जल्दी बंद करने का अनुरोध किया गया है उन्हें धीरे-धीरे सामान्य घंटों के अनुरूप काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए जब तक अधिकारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को सुदृढ़ कर रहे हैं। सरकार के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार ने संवाददाताओं से कहा, “आपातकाल हटाने का मतलब यह नहीं है कि हम 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं।” उन्होंने प्रसार बढ़ने की किसी भी आशंका के मद्देनजर तुरंत नियंत्रण कड़े करने की अधिकारियों से अपील की है।
- लंदन। दीवाली के मौके पर अब विदेशों में भी धन की देवी लक्ष्मी वाले सोने के सिक्के और छड़ों की बिक्री की जा रही है। ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने मंगलवार को पहली बार देवी लक्ष्मी की छवि वाली स्वर्ण ‘बार रेंज' की बिक्री शुरू की है। सोने की यह ‘बार' 20 ग्राम में है जिसमें धन की देवी लक्ष्मी की छवि अंकित है। रॉयल मिंट के डिजाइनर एम्मा नोबल ने इसका डिजाइन तैयार किया है। इस स्वर्ण बिस्कुट की खुदरा कीमत 1,080 पाउंड है, जिसे रॉयल मिंट द्वारा विविधता और समावेश के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता और देश में विविध सांस्कृतिक समारोहों के विस्तार के रूप में वर्णित किया है। रॉयल मिंट में बहुमूल्य धातु खंड के ‘डिवीजनल डायरेक्टर' एंड्रयू डिकी ने कहा, ‘‘दिवाली त्योहार के दौरान सोना एक पारंपरिक और शुभ उपहार होने के साथ, हम एक ऐसा उत्पाद विकसित करना चाहते थे, जिसमें सुंदरता और परंपरा दोनों शामिल हों और इसमें आधुनिकता का समावेश भी हो।
-
वाशिंगटन। इंस्टाग्राम बच्चों के लिए अपने एक अलग संस्करण के विकास की योजना पर अभी रोक लगा रही है। 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम किड्स के विकास की योजना थी। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि इस योजना में देरी से कंपनी को अभिभावकों, विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नियामकों से उनकी चिंताओं पर काम करने का समय मिलेगा तथा आज ऑनलाइन युवा किशारों के लिए इस परियोजना के मूल्य तथा महत्व को प्रदर्शित किया जा सकेगा। इस घोषणा से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक खोजी श्रृंखला जारी की थी, जिसमें बताया गया कि फेसबुक को इस बात का आभास है कि कुछ किशोरियों द्वारा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल उनके मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का कारण बना। फेसबुक ने मार्च में बच्चों के लिए इंस्टाग्राम विकसित करने की घोषणा की थी। उसने कहा था कि वह अभिभावक नियंत्रित अनुभवों को तलाश रहा है। हालांकि, तत्काल ही इसका विरोध शुरू हो गया था और लगभग उसी समय और मई महीने में 44 अटॉर्नी जनरलों के द्विदलीय समूह ने फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग से परियोजना को रोकने का अनुरोध किया था। उन्होंने बच्चों की सेहत का उल्लेख किया था। मोसेरी ने सोमवार को कहा कि कंपनी मानती है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक आयु-केंद्रित विषयवस्तु के लिहाज से विशेष मंच होना जरूरी है तथा टिकटॉक एवं यूट्यूब जैसी अन्य कंपनियों के इस आयु समूह के लिए ऐप संस्करण हैं। - ह्यूस्टन। अमेरिका के टैक्सास में स्थित गैर लाभार्थ संगठन इंडिया हाउस ह्यूस्टन ने अपने विशाल स्टेडियम का नाम डॉक्टर दुर्गा और सुशीला अग्रवाल के नाम पर रखा है जिन्होंने भारतीय अमेरिकियों के खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिये इसकी स्थापना में अहम भूमिका निभाई । डॉक्टर दुर्गा अग्रवाल पिपिंग टेक्नॉलॉजी एंड प्रोडक्ट्स के संस्थापक और सीईओ हैं। वह इंडिया हाउस के संस्थापक सदस्य और मौजूदा न्यासी भी हैं। अमेरिका में क्रिकेट लाने में उनका बड़ा योगदान है। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए पिछले सप्ताह सौ से अधिक भारतीय अमेरिकियों की मौजूदगी में एक फलक का उद्घाटन किया गया। इंडिया हाउस में मुफ्त कोरोना जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन वितरण, कानूनी सहायता, मुफ्त योग, भाषा, कला, फुटबॉल और क्रिकेट कक्षायें आयोजित की जाती हैं।
- न्यूयॉर्क। अमेरिका के एक 26 वर्षीय सिख-अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी को कुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। वह इस प्रतिष्ठित बल के 246 साल के इतिहास में ऐसा करने की अनुमति पाने वाला वह पहला व्यक्ति है।द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है, 'लगभग पांच साल से हर सुबह लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर अमेरिकी नौसैनिक कोर की वर्दी धारण करते आए हैं और बृहस्पतिवार को, सिर पर सिख पगड़ी पहनने की उनकी तमन्ना भी पूरी हो गई।'खबर में कहा गया है कि मरीन कोर के 246 साल के इतिहास में तूर पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है।तूर ने एक साक्षात्कार में कहा, 'आखिरकार मुझे मेरे विश्वास और देश में से किसी एक को चुनने की नौबत नहीं आई। मैं जैसा हूं, वैसा ही रहते हुए दोनों का सम्मान करता हूं।'तूर ने इस अधिकार को प्राप्त करने के लिये संघर्ष किया है। इस साल जब वह पदोन्नति पाकर कैप्टन बने तो उन्होंने अपील का फैसला किया।खबर के अनुसार यह इतने लंबे समय तक चला इस तरह का पहला मामला था।वाशिंगटन और ओहायो में पले-बढ़े भारतीय प्रवासी के बेटे तूर को कुछ सीमाओं के साथ ड्यूटी पर पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है। वह सामान्य ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहन सकते हैं, लेकिन युद्ध क्षेत्र में तैनात होने पर वह ऐसा नहीं कर सकते। एनवाईटी की खबर में कहा गया है कि तूर ने 'मरीन कोर कमांडेंट के प्रतिबंधात्मक निर्णय के खिलाफ अपील की है, और उनका कहना है कि अगर उन्हें सभी जगह पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं मिलती है तो वह कोर के विरुद्ध मुकदमा करेंगे।
- लास एंजिलिस। अरबपति व्यवसायी एलन मस्क और गायिका ग्रिम्स तीन साल के संबंध के बाद अलग हो गए हैं। टेस्ला और स्पेस एक्स के संस्थापक मस्क ने ‘पेज सिक्स' से यह जानकारी साझा की और कहा कि वह और ग्रिम्स अलग हो गए हैं। मस्क ने कहा कि वे अलग हो गए हैं, लेकिन फिर भी एक दूसरे से प्रेम करते हैं और लगातार मिलते रहते हैं। कनाडाई गायिका ग्रिम्स (33) और मस्क (50) का एक साल का बेटा है। वे मई 2018 में पहली बार मिले थे और मई 2020 में उनका बेटा पैदा हुआ था। मस्क इससे पहले कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से शादी कर चुके हैं जिससे उनके पांच बेटे हैं। वह तालुला राइली से भी दो बार शादी कर चुके हैं।
- संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कश्मीर मुद्दे का राग अलापने पर इसके जवाब में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकवादी बेरोक टोक आ जा सकते हैं। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ‘‘आग लगाने वाला’’ है जबकि खुद को ‘‘आग बुझाने वाले’’ के रूप में पेश करने का दिखावा करता है और पूरी दुनिया को उसकी नीतियों के कारण तकलीफ उठानी पड़ी है क्योंकि वह आतंकवादियों को पालता है।संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को कहा, ‘‘पाकिस्तान के नेता द्वारा भारत के आंतरिक मामलों को विश्व मंच पर लाने और झूठ फैलाकर इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के एक और प्रयास के प्रत्युत्तर में हम अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ युवा भारतीय राजनयिक ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापने पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा, ‘‘इस तरह के बयान देने वालों और झूठ बोलने वालों की सामूहिक तौर पर निंदा की जानी चाहिए। लगातार झूठ बोलने वाले और ऐसी सोच वाले लोग दया के पात्र हैं। मैं इस मंच से स्पष्ट बात रख रही हूं’’ दुबे ने कहा, ‘‘हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान ‘आतंकवाद का शिकार’ है। यह वह देश है जिसने खुद आग लगायी है और खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करता है। पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे। क्षेत्र और वास्तव में पूरी दुनिया को उनकी नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरी ओर, वे अपने देश में सांप्रदायिक हिंसा को आतंकवादी कृत्यों की आड़ में छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।’’खान ने अपने संबोधन में पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत सरकार के फैसले और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बारे में बात की।
- निकारागुआ। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि निकारागुआ के तट पर प्रशांत महासागर में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप बुधवार सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर जिक्विलिलो के समुद्र तट के निकट आया, जिसका केंद्र 30 किलोमीटर गहराई में था। सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।-
- लंदन। ब्रिटेन सरकार ने भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड को बुधवार को अपने अद्यतन अंतरराष्ट्रीय यात्रा परामर्श में शामिल तो कर लिया, लेकिन भारतीय यात्रियों के लिए ब्रिटिश सरकार की वैक्सीन मान्यता प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति है। भारत को अब भी उन 17 देशों की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जिनके यात्रियों को टीकाकरण को ब्रिटेन में मान्यता हासिल होगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल (डीएचएसी) ने बुधवार को कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता और इस बारे में स्पष्टीकरण की जरूरत है। परामर्श में कहा गया है, ''एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और मॉडर्ना टाकेडा जैसे चार टीकों को स्वीकृत टीकों के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।'' इसमें कहा गया है, ''आपके लिये ब्रिटेन आने से 14 दिन पहले टीके की दोनों खुराकें लेना अनिवार्य है।''ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों की समीक्षा की है, जो चार अक्टूबर से लागू होंगे। इन नियमों के तहत स्वीकृत कोविड-19 टीकों की एक सूची जारी की गई है, जिसमें सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित टीके को शामिल नहीं किया गया था। ब्रिटेन के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हुई है। ब्रिटेन के नये यात्रा नियम के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के टीकाकरण को मान्यता नहीं दी गई थी और ब्रिटेन पहुंचने पर उन्हें 10 दिनों के पृथक-वास में रहने की जरुरत बताई गई थी। ब्रिटिश सरकार के नए फैसले का मतलब है कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराकें ले चुके लोगों को 10 दिनों के पृथक वास में रहने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उन्हें यह भी नहीं बताना होगा कि वह ब्रिटेन में कहां रहेंगे। दरअसल, ब्रिटेन की यात्रा के संबंध में फिलहाल लाल, एम्बर और हरे रंग की तीन अलग अलग सूचियां बनाई गई हैं। कोविड-19 खतरे के अनुसार अलग-अलग देशों को अलग अलग सूची में रखा गया है। चार अक्टूबर से सभी सूचियों को मिला दिया जाएगा और केवल लाल सूची बाकी रहेगी। लाल सूची में शामिल देशों के यात्रियों को ब्रिटेन की यात्रा पर पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। भारत अब भी एम्बर सूची में है। इस सूची में शामिल देशों के यात्रियों को ब्रिटेन जाने पर कुछ पाबंदियों से गुजरना पड़ सकता है।-
- लॉस एंजिलिस। लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों ''सेक्स एंड द सिटी'' तथा ''व्हाइट कॉलर'' के चर्चित कलाकार अभिनेता विली गार्सन का निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। गार्सन के प्रबंधक जॉन कैरेबिनो ने उनके निधन की पुष्टि की। वह कैंसर से पीड़ित थे। अभिनेता के दत्तक पुत्र नैथन गार्सन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी।एचबीओ की सीरीज ''सेक्स एंड द सिटी'' में स्टैंडफॉर्ड ब्लैच का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी।
- काठमांडू। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण खड़का को नेपाल का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली सरकार की अनुशंसा पर खड़का की नियुक्ति की। राष्ट्रपति ने बुधवार को शीतल निवास पर एक आधिकारिक समारोह मेंखड़का (72) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंगलवार शाम को बालुवतार में देउबा के आवास पर सत्तारूढ़ पार्टी के गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री ने नेपाल के नए विदेश मंत्री के तौर पर खड़का के नाम का प्रस्ताव रखा था। खड़का ने पुणे में एक विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है। अभी तक विदेश मंत्री का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था। देउबा के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होने के दो महीने से अधिक समय बाद भी विदेश मंत्री का पद रिक्त था। खड़का की नियुक्ति से सरकार में अब देउबा और एक राज्य मंत्री समेत कुल सात मंत्री हैं। खड़का 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री कृष्ण प्रसाद भट्टराय के सलाहकार रहे थे। वह 2014 में शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं।
- सैंटियागो। चिली के कंसेप्शन शहर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए जिससे इमारतें हिल गईं। हालांकि, किसी क्षति की कोई सूचना नहीं है। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र अरुआको से 81 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 14 मिनट पर भूकंप आया जिससे ऊंची इमारतें हिलने लगीं।
-
लॉस एंजिलिस।‘द क्राउन' ने इस साल के प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में ड्रामा सीरीज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी समेत सात पुरस्कार जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित कार्यक्रम में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भूमिका के लिए ओलिविया कोलमैन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। एपल अीवी प्लस के शो ‘टेड लासो' में जेसन सुदेकिस मुख्य भूमिका में हैं और वह रविवार रात प्रसारित पुरस्कार समारोह में चार पुरस्कार अपने नाम कर दूसरे सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे। एचबीओ पर प्रसारित केट विंसलेट अभिनीत ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन' और जीन स्मार्ट अभिनीत ‘हैक्स' दोनों ही कार्यक्रम की ‘टेड लासो' से कड़ी टक्कर हुई। पिछले साल कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल तरीके से हुआ था लेकिन इस साल लॉस एंजिलिस के एल ए लाइव एंटरटेनमेंट परिसर में इसका आयोजन हुआ, जिसका सीबीएस और पारमाउंट प्लस पर सीधा प्रसारण हुआ। सेड्रिक द एंटरटेनर ने करीब तीन घंटे कार्यक्रम की मेजबानी की। ‘द क्राउन' ने लेखन, निर्देशन और अभिनय के लगभग सभी क्षेत्र में भी ट्रॉफी अपने नाम की। लेखन के लिए पीटर मोरगन एंड कंपनी ने पुरस्कार जीता और गिलियन एंडरसन (सहायक अभिनेत्री), टोबियस मेंजीस (सहायक अभिनेता) और जोश ओ कोनोर (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) ने पुरस्कार जीता। ‘टेड लासो' में अपनी भूमिका के लिए सुदीकिस ने कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। कार्यक्रम ने सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सीरीज श्रेणी में भी जगह बनायी थी। कार्यक्रम की यह तीसरी सीरीज है और दूसरी सीरीज का प्रसारण जुलाई में हुआ था। ‘टेड लासो' में अभिनय के लिए हना वाडिंगम और ब्रेट गोल्डस्टीन ने सहायक अभिनेता की श्रेणी में पुरस्कार अपने नाम किया। इवान मैकग्रेगर ने ‘हाल्सटन' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। -
फ्लोरिडा । कोविड-19 की चौथी लहर पहले से ही परेशानियों का सामना कर रहे नर्सिंग कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ा रही है और कई नर्सों के लिए मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक थकावट (बर्नआउट) का कारण बनी है। इसके परिणामस्वरूप, 2021 एनएसआई नर्सिंग सॉल्यूशंस की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कई लोग बड़ी संख्या में अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं, 62 प्रतिशत अस्पतालों में नर्स की रिक्ति दर 7.5 प्रतिशत से अधिक है।
वैश्विक महामारी ने नर्सिंग पेशे के भीतर लंबे समय से मौजूद समस्याओं को और विकृत कर दिया है - विशेष रूप से, व्यापक तनाव और 'बर्नआउट', स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे, अवसाद और काम से संबंधित तनाव, और यहां तक कि आत्महत्या का खतरा भी बढ़ गया है। इसके अलावा, नर्सों को बढ़ते काम के बोझ, कर्मियों की अपर्याप्त संख्या, या सही इकाइयों पर नर्सों की सही संख्या नहीं होने जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मरीजों को सुरक्षित गुणवत्तायुक्त देखभाल मिले। अनिवार्य ओवरटाइम एक और चुनौती है और यह तब होता है जब स्टाफ की कमी के कारण नर्सों को अपनी शिफ्ट से अधिक घंटे काम करना पड़ता है। इन सभी मुद्दों से नर्सों के बीच नौकरी से संतुष्टि कम हो सकती है और इसके नर्सों के पेशे को छोडऩे में योगदान देने की संभावना है। यह एक ऐसी प्रवृत्ति है जो वर्तमान महामारी के आने से कुछ पहले शुरू हुई थी। वर्तमान में नर्सों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में अधिक जागरूकता के बावजूद, नर्सों की संख्या और रोगी सुरक्षा पर इसके प्रभाव का 20 से अधिक वर्षों से अध्ययन किया गया है। दक्षिण फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में एक नर्स शोधकर्ता और सहायक प्रोफेसर के रूप में मेरी भूमिका नर्सिंग कार्यबल की जरूरतों का मूल्यांकन करना और उन्हें संबोधित करने के लिए कार्यक्रमों को डिजाइन और कार्यान्वित करना है। यही कारण है कि महामारी ने नर्सों की कमी को और भी बदतर बना दिया है, और मुझे क्यों लगता है कि हमारे देश में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र का नेतृत्व करने वालों को रोगी देखभाल के लिए नर्सों की बेहतरी की दिशा में साहसिक बदलाव करने की आवश्यकता है।
कई स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों की तरह, नर्सें पिछले डेढ़ साल से "युद्ध क्षेत्र" के रूप में वर्णित अस्पतालों में काम करने के बाद शारीरिक और भावनात्मक रूप से थक गई हैं। अग्रिम पंक्ति की एक नर्स ने अत्यंत बीमार रोगियों की देखभाल करने के आघात से अपूरणीय क्षति की सूचना दी। दूसरों को खुद को सुरक्षित रखने और अपने रोगियों को जीवित रखने के लिए ऑक्सीजन, उपकरण और अन्य आवश्यक आपूर्ति की कमी का सामना करने की बात कही। अब क्योंकि ज्यादा नर्सें काम छोड़ रही है ऐसे में कोई शक नहीं कि इससे मरीजों की देखभाल प्रभावित होगी। शोध में नर्सिंग कर्मियों की संख्या और मरीजों की सुरक्षा के बीच संबंध पहले ही दर्शाए जा चुके हैं।
दक्षिण डकोटा में एक अस्पताल प्रणाली नर्सों को उन नैदानिक क्षेत्रों में काम करने के लिए भर्ती करने के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर के नियुक्ति बोनस के रूप में बड़े प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है, जहां उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है। यह किसी संस्थान में नर्सों को आकर्षित करने का एक बड़ा प्रयास हो सकता है, लेकिन नियुक्ति बोनस और प्रोत्साहन कुछ नर्सों को इस मुश्किलों के साथ काम करने के लिए मनाने और महामारी के मौजूदा काम के बोझ के साथ संघर्ष जारी रखने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते हैं। अमेरिका में अस्थायी तौर पर काम करने वाली नर्स का औसत वेतन 2,003 डॉलर प्रति सप्ताह है, जिसमें 13,750 डॉलर प्रति वर्ष ओवरटाइम है। कुछ नर्सें "आपातकालीन काम" भी स्वीकार करती हैं, जो प्रति सप्ताह 10,000 डॉलर तक का भुगतान हासिल कर सकती हैं। यह एक स्टाफ नर्स के लिए प्रति सप्ताह 1,450 डॉलर के औसत से काफी अधिक है।



.jpg)

.jpg)





















