- Home
- विदेश
- इस्लामाबाद। पाकिस्तान कोविड-19 महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है। देश में पिछले तीन हफ्तों से भी कम समय में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है।स्वास्थ्य विशेषज्ञ संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए कारोबार और पर्यटन स्थलों को फिर से खोले जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने सरकार से लॉकडाउन लगाने की घोषणा करने का अनुरोध किया है ताकि ईद-उल-अजहा स्वास्थ्य संबंधी सख्त पाबंदियों के साथ मनाई जाए। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत रही। 21 जून को संक्रमण के केवल 663 नए मामले आए थे।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब 30 मई के बाद से संक्रमण दर चार प्रतिशत के पार चली गयी है। 30 मई को संक्रमण दर 4.05 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या 9 लाख 73 हजार 284 हो गयी है जबकि पिछले 24 घंटों में 27 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 22,582 हो गयी है।आंकड़ों के मुताबिक, 9 लाख 13 हजार 203 लोग इस महामारी से पूरी तरह उबर चुके हैं लेकिन करीब 2,119 लोगों की हालत गंभीर है जिसका मतलब है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है और अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 1.90 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं। विपक्षी दलों की चेतावनियों और छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद सरकार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की बोर्ड परीक्षाएं करा रही है जिससे संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।
- ट्रूथ ऑर कॉन्सिक्वेंसेस (अमेरिका)। खतरों से खेलने वाले खिलाड़ी और जिंदगी को रोमांचक तरीके से जीने में यकीन रखने वाले ‘वर्जिन गैलैक्टिक' के रिचर्ड ब्रैनसन रविवार को अपने खुद के रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में पहुंचने में सफल हो गए। न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष यान की उड़ान में ब्रैनसन (70) के साथ पांच और लोग करीब 53 मील की ऊंचाई (88 किलोमीटर) पर अंतरिक्ष के छोर पर पहुंचे। वहां तीन से चार मिनट तक भारहीनता महसूस करने और धरती का नजारा देखने के बाद वापस लौट आए। यात्रा के बाद रोमांचित ब्रैनसन ने टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘‘17 साल की कठिन मेहनत के बाद हम इस ऊंचाई पर पहुंचे।'' ‘ब्लू ऑरिजिन' के जेफ बेजोस के उड़ान पर जाने से नौ दिन पहले ही अपने अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष पहुंचने वाले ब्रैनसन पहले शख्स बन गए हैं। सत्तर साल की उम्र में अंतरिक्ष में जाने वाले वह दूसरे शख्स हैं। इससे पहले जॉन ग्लेन 77 साल की उम्र में 1998 में अंतरिक्ष में गए थे। ब्रैनसन ने अचानक ही पिछले दिनों ट्विटर पर अंतरिक्ष यात्रा की घोषणा की थी। उनकी उड़ान का मकसद अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देना है जिसके लिए पहले से 600 से ज्यादा लोग इंतजार कर रहे हैं।ब्रिटेन के वर्जिन समूह के संस्थापक ब्रैनसन एक सप्ताह में 71 साल के हो जाएंगे। इस गर्मी के अंत तक उनके उड़ान पर जाने की संभावना नहीं थी लेकिन ‘ब्लू ऑरिजिन' के जेफ बेजोस द्वारा 20 जुलाई को वेस्ट टेक्सास से अपने रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में जाने की घोषणा के बाद ब्रैनसन ने पहले ही अंतरिक्ष यात्रा पर निकलने का फैसला किया। अंतरिक्ष यान ने न्यू मैक्सिको के दक्षिणी रेगिस्तान से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी । करीब पांच सौ लोग दर्शकों में शामिल थे जिनमें उनकी पत्नी, बेटा बेटी और पोता पोती भी थे। ‘ब्लू ऑरिजिन' और एलन मस्क के ‘स्पेसएक्स' द्वारा कैप्सूल आधारित बूस्टर रॉकेट के बजाए ‘वर्जिन गैलैक्टिक' ने अलग किस्म के यान का इस्तेमाल किया। काईट सर्फिंग के जरिए इंग्लिश चैनल को पार करने वाले और हॉट एयर बैलून से दुनिया का चक्कर लगाने का प्रयास कर चुके ब्रैनसन ने बेजोस को पछाड़ने की कोशिश करने की बात से इंकार किया। अंतरिक्ष पर्यटन में उनके एक और प्रमुख प्रतिद्वंद्वी, विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति और स्पेसएक्स के ऐलोन मस्क ब्रैनसन की उड़ान को देखने के लिए न्यू मैक्सिको पहुंचे और ट्विटर के जरिए ब्रैनसन को बधाई दी, ‘‘गॉड्स्पीड!'' इसी प्रकार बेजोस ने भी सफल और सुरक्षित उड़ान के लिए ब्रैनसन को बधाई संदेश भेजा ।
- इस्तांबुल। पूर्वी तुर्की में प्रवासियों को ले जा रही एक मिनी बस के पलट जाने के बाद उसमें आग लग गई। घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हो गए हैं। सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने रविवार को यह खबर दी। ईरान की सीमा से लगते वान प्रांत के युमाकली के पास देर रात यात्रा के दौरान वाहन खाई में जा गिरा। टेलीविजन प्रसारणों ने सड़क पर आपात सहायता कर्मियों द्वारा घायलों का इलाज करते और मलबे से घायलों को बाहर निकालते दिखाया गया। अधिकतर ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से प्रवासी पश्चिमी शहरों इस्तांबुल और अंकारा के लिए जाने से पहले अक्सर ईरान की सीमा पार कर तुर्की में प्रवेश करते हैं। अंकारा स्थित सेंटर फॉर असाइलम एंड माइग्रेशन स्टडीज के अध्यक्ष मेतिन कोराबतीर ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की योजना से प्रवासियों की संख्या में इजाफा हुआ है और युवा पहाड़ी रास्ते से आने की कोशिश करते हैं। जून 2020 में झील लेक वान में नौका डूबने के कारण 60 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई थी।
- टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो में कोरोना वायरस के 950 नए मामले सामने आए हैं, जो दो महीनों में सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। शहर में संक्रमण लगातार फैल रहा है, जबकि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के आयोजन में अब दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है। शुक्रवार को आए 822 पुष्ट मामलों की तुलना में शनिवार को आए मामलों की संख्या अधिक है।प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक के दौरान संक्रमण के अनियंत्रित प्रसार को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को टोक्यो में आपातकाल की घोषणा कर दी, जो सोमवार से प्रभावी होगा। सरकार ने पहले कम सख्त उपाय करने की योजना बनाई थी, लेकिन टोक्यो क्षेत्र में वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप फैलने की वजह से आपातकाल लगाने का आदेश जारी किया गया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि संक्रमण के दैनिक मामले कुछ ही हफ्तों के भीतर हजारों तक पहुंच सकते हैं क्योंकि लोग गर्मी की छुट्टियों में देश भर में यात्रा कर रहे हैं और ओलंपिक में विदेशी और घरेलू आगंतुकों का टोक्यो में आगमन होगा। ओलंपिक अधिकारियों ने जापान के अन्य हिस्सों में दर्शकों की सीमित उपस्थिति की अनुमति देते हुए, टोक्यो क्षेत्र में ओलंपिक स्थानों पर दर्शकों की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। हालाँकि, होक्काइडो और फुकुशिमा ने घोषणा की कि उनके क्षेत्रों में ओलंपिक स्थानों पर दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। जापान के टीकाकरण कार्यक्रम में हालिया तेजी के बावजूद, केवल 16.8 प्रतिशत आबादी का ही पूरी तरह से टीकाकरण हो पाया है। जापान में अब तक कोविड-19 के लगभग 8,12,000 मामले आए हैं और लगभग 15,000 मौतें हुई हैं।
- ढाका। राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी है। मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी। बीडीई न्यूज 24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार नारायणगंज के रूपगंज में एक फैक्ट्री में गुरुवार रात आग लग गयी। समाचार वेबसाइट ने बताया कि आपात कर्मियों ने फैक्ट्री से 40 शव बरामद किये हैं।
- कोपेनहेगन। स्वीडन के ओरेब्रो शहर के बाहर गुरुवार रात स्काईडाइवर को ले जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में पायलट और आठ यात्री शामिल है।स्वीडिश समुद्री प्रशासन के प्रवक्ता कार्ल जोहान लिंडे ने प्रसारणकर्ता एसवीटी को बताया कि इस दुर्घटना का संबंध उड़ान भरने से जुड़ा है। लिंडे हवाई मार्ग यातायात पर भी नजर रखते हैं। स्वीडिश दुर्घटना जांच प्राधिकरण ने एक टीम ओरेब्रो के बाहर इस दुर्घटनास्थल स्थल पर भेजी है। यह स्थल स्टॉकहोम से 164 किलोमीटर दूर है। अभी इस संबंध में और विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।
- मॉस्को। रूस की वायुसेना ने परमाणु सक्षम बमवर्षक विमानों के साथ अभ्यास किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि टीयू-160 और टीयू-95 बमवर्षकों ने सरातोव क्षेत्र स्थित अपने स्थलों से उड़ान भरी और आर्कटिक स्थित फायरिंग रेंज में अभ्यास लक्ष्यों पर क्रूज मिसाइल दागने के लिए चार हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी। इसने कहा कि मिसाइलों ने निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
- मॉस्को। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए वर्षों से लंबित रूसी मॉड्यूल अंतत: इस महीने प्रक्षेपित कर दिया जाएगा, लेकिन तारीख कई दिन पीछे खिसका दी गई है। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘रॉस्कोस्मोस' के निदेशक दमित्री रोगोजिन ने ट्विटर पर गुरुवार को कहा कि नौका (विज्ञान) मॉड्यूल अब 21 जुलाई को बाइकोनुर, कजाकिस्तान स्थित रूसी प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष स्टेशन जाने के लिए तैयार है। प्रक्षेपण के लिए इसके बाद की दो और तारीख सुरक्षित रखी गई हैं। अंतरिक्ष विज्ञानियों ने पूर्व में कहा था कि 15 जुलाई को निर्धारित प्रक्षेपण कुछ खामियों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। नौका (बहुउद्देश्यीय प्रयोगशाला मॉड्यूल) के प्रक्षेपण में बार-बार विलंब होता रहा है। पहले यह 2007 में प्रक्षेपित किया जाना था। 2013 में विशेषज्ञों को इसकी ईंधन प्रणाली में खामी होने का पता चला और इस तरह इसका प्रक्षेपण किसी न किसी वजह से टलता रहा।
- लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने 19 जुलाई से ऐसे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दस दिनों का पृथक-वास नियम खत्म कर दिया है जिनका पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है और जो ऐसे देश से लौट रहे हैं जिन्हें कोविड-19 के कम खतरे वाले देशों की श्रेणी में रखा गया है। परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्पस ने हाउस ऑफ कॉमंस में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर एक बयान देते हुए कहा कि जिन लोगों ने दो टीके लगवा रखे हैं और जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से कम है उन्हें ब्रिटेन लौटने के बाद दस दिनों के पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें पीसीआर जांच करानी होगी। शैप्पस ने कहा, ‘‘मैं आज इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि 19 जुलाई से ब्रिटेन के ऐसे निवासियों को इंग्लैंड लौटने पर पृथक-वास में नहीं रहना पड़ेगा जिन्होंने पूरी तरह टीका लगवा लिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें लौटने से तीन दिन पहले जांच करानी होगी ताकि पता चल सके कि यात्रा से पहले वे नेगेटिव हैं और उन्हें पीसीआर जांच करानी होगी। इसका मतलब है कि हरे एवं एंबर श्रेणी के देशों के जो नागरिक पूरी तरह टीका लगवा चुके हैं उनके लिए एक जैसे नियम हैं।'' शैप्पस ने कहा कि सरकार ने लोगों को एंबर सूची में शामिल देशों की यात्रा नहीं करने का जो दिशानिर्देश दिया था उसे 19 जुलाई से हटा लिया जाएगा। इस तारीख से ब्रिटेन में लॉकडाउन की सभी पाबंदियां समाप्त किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी तरह टीकाकरण का मतलब है कि ‘‘टीका लेने के बाद 14 दिन बीत चुके हों।'' और ब्रिटेन के विभिन्न देशों के लिए नियम अलग-अलग हो सकते हैं क्योंकि वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के लिए स्वास्थ्य के नियम अलग-अलग हैं। भारत जैसे लाल सूची में शामिल देशों के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त होटल में दस दिनों के लिए पृथक-वास में रहने का नियम जारी रहेगा। ब्रिटेन ने कोविड-19 के खतरे के मुताबिक दुनिया के अलग-अलग देशों को हरा, एंबर और लाल सूची में रखा है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 1,28,565 लोगों की मौत हो चुकी है और 50,07,964 लोग अभी तक इससे संक्रमित हुए हैं।-file photo
- लॉस एंजिलिस। मशहूर फिल्म ‘पुटनी स्वॉप' के निर्देशक रॉबर्ट डॉनी सीनियर का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी स्थित घर पर नींद में ही उनका निधन हो गया। उन्हें पिछले पांच साल से पार्किंसन रोग था। उन्होंने लिखा, ‘‘ वह एक सच्चे मनमौजी फिल्म निर्माता थे और जीवन भर उल्लेखनीय रूप से आशावादी रहे।''रॉबर्ट डॉनी सीनियर का जन्म 24 जून 1936 को न्यूयॉर्क में हुआ था। 1961 में उन्होंने लघु फिल्म ‘बॉल्स बल्फ' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह इस फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों थे, लेकिन उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म ‘पुटनी स्वॉप' से मिली।
- कोलंबो। चार राजपक्षे बंधुओं में सबसे छोटे सदस्य बासिल राजपक्षे ने बृहस्पतिवार को श्रीलंका के वित्तमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही इस द्विपीय देश की सत्ता पर इस परिवार की पकड़ और मजबूत हो गई है। गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री चामाल राजपक्षे के बाद बासिल राजपक्षे (70),चौथे भाई हैं, जो मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। उन्हें राष्ट्रपति गोटाबाया ने पद की शपथ् दिलाई। बासिल के मंत्रिपरिषद में शामिल होने से सरकार में राजपक्षे परिवार के लोगों की संख्या सात हो गई है। अभी तक वित्त मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पास था, अब उन्हें आर्थिक नीति तथा योजना क्रियान्वयन की नयी जिम्मेदारी दी गई है। महिंदा के बड़े बेटे नमल मंत्रिमंडल में खेल मंत्री हैं जबकि चामाल के बेटे शीशेंद्र राज्यमंत्री हैं। बासिल राजपक्षे को 2010 से 2015 तक महिंदा राजपक्षे प्रशासन का बौद्विक आधार स्तंभ माना जाता था। बासिल के पास अमेरिका और श्रीलंका की दोहरी नागरिकता है और उन्होंने आर्थिक प्रबंधन से ले कर पर्यावरण तक सभी अहम कार्य बलों के प्रमुख की भूमिका भी निभाई है। बासिल ने पिछले वर्ष हुए संसदीय चुनाव में चुनाव नहीं लड़ा था और वह निर्वाचित सांसदों की राष्ट्रीय सूची के जरिए संसद पहुंचे हैं। सत्तारूढ़ एसएलपीपी राष्ट्रीय सूची के एक सांसद ने इस सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया ,जिसके बाद बासिल का संसद में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया। पार्टी ने ट्वीट किया,‘‘ श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के मुश्किल दौर में वित्तमंत्रालय का नेतृत्व करने और इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए माननीय बासिल राजपक्षे को बधाई। हम आपकी इस यात्रा में साथ खड़े हैं और समृद्ध श्रीलंका के विचार में आपका साथ देने को प्रतिबद्ध हैं।'' श्रीलंकाई संविधान के मुताबिक केवल सांसद मंत्री बन सकता है।
- पोर्त-उ-प्रिंस। हैती में राष्ट्रपति जोवेमल मोयसे की हत्या के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पर राजधानी पोर्त-उ-प्रिंस में उनके निवास पर एक हमले में गोली मार दी गई। राष्ट्रपति की तत्काल ही मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई हैं।अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउडे जोसेफ ने शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने राष्ट्रपति के घर में घुसकर गोली मार दी। उन्होंने कहा कि हैती में पुलिस और सेना सुरक्षा के नियंत्रण में है। श्री जोसेफ ने बताया कि हमलावर विदेशी थे और अंग्रेजी तथा स्पेनिश भाषा बोल रहे थे। उन्होंने हत्या की अंतर्राष्ट्रीय जांच का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे और वे राष्ट्रपति मोइजे के सहयोगियों तथा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर काम करेंगे।संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का जोर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज हैती के बारे में आपात बैठक होगी।
- न्यूयॉर्क। बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स तलाक के बाद भी अपने फाउंडेशन के सह-प्रमुख के रूप में काम करते रहेंगे। दुनिया के इस चर्चित दंपति ने तलाक लेने का निर्णय किया है। हालांकि, यदि दो साल बाद गेट्स और फ्रेंच गेट्स को लगता है कि वे अपनी भूमिका को जारी नहीं रख सकते हैं, तो फ्रेंच सह-चेयरमैन और ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे देंगी। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बुधवार को यह घोषणा की। यदि फ्रेंच इस्तीफा दे देती हैं, तो गेट्स, फाउंडेशन में उनका हिस्सा खरीदेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी परमार्थ संगठन है। फ्रेंच को अपने परमार्थ कार्यों के लिए गेट्स से संसाधन मिलेंगे।
- वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की दिग्गज कंपनियों फेसबुक, ट्विटर और गूगल समेत उनके मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह इस सामूहिक कार्रवाई में मुकदमा दायर करने वाले प्रमुख व्यक्ति होंगे। उनका दावा है कि इन कंपनियों द्वारा उन्हें गलत तरीके से प्रतिबंधित किया गया है। ट्रंप ने न्यू जर्सी गोल्फ कोर्स के बेडमिन्स्टर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इस तरह के प्रतिबंध को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। काली सूची में डालना, हटाना और रद्द करना जैसी प्रक्रिया को रोकना चाहिए।'' पूर्व राष्ट्रपति की तरफ से यह मुक़दमे अमेरिका के जिला न्यायालय में दायर किये गए हैं। उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों द्वारा हिंसा के बाद उन्हें गूगल समेत सोशल मीडिया कंपनियों ने प्रतिबंधित कर दिया था।
- बीजिंग।चीन के नये अंतरिक्ष कक्षा केंद्र के बाहर दो अंतरिक्षयात्रियों ने पहला स्पेसवॉक किया। उन्होंने 50 फुट लंबे रोबोटिक हिस्से का इस्तेमाल कर केंद्र के बाहर कैमरे एवं अन्य उपकरण स्थापित किए। लियू बोमिंग और तांग होंगबो को सरकारी टीवी चैनल ने एयरलॉक (एक छोटा कक्ष जिसके सभी ओर के दरवाज़े कसकर बंद होते हैं जिससे गुज़रकर भिन्न वायुदाब के अन्य क्षेत्र में पहुँचा जाता है) से बाहर आते हुए दिखाया। चालक दल के तीसरे सदस्य, कमांडर निये हाइशेंग अंतरिक्षयान के भीतर ही रहे। स्पेसवॉक अंतरिक्षयान से बाहर निकलकर अंतरिक्ष में की जाने वाली शारीरिक गतिविधि को कहा जाता है।चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि लियू और तांग ने केंद्र के बाहर लगभग सात घंटे का समय बिताया।ये अंतरिक्षयात्री तीन महीने के मिशन के लिए चीन के तीसरे कक्षीय केंद्र पर 17 जून को पहुंचे थे। यह उस महत्त्वकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा है जिसके तहत मई में मंगल ग्रह पर रोबोट रोवर भेजा गया था। उनका यह मिशन ऐसे वक्त में हो रहा है जब सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है। केंद्र का पहला मॉड्यूल, तिआन्हे या हैवनली हार्मनी का प्रक्षेपण 29 अप्रैल को किया गया था। इसके बाद एक स्वचालित अंतरिक्षयान भोजन और ईंधन लेकर पहुंचा था। लियू, निये और तांग शेनजोओ कैप्सूल (यान) में सवार होकर 17 जून को पहुंचे थे। रविवार को, लियू ने रिमोट से नियंत्रित हिस्से के छोर पर अपने पैर टिका दिए थे जिससे वह जगह से हिले नहीं और उन्होंने उपकरण स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रिल और अन्य साधनों का इस दौरान इस्तेमाल किया। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी अगले साल के अंत तक 11 प्रक्षेपणों की योजना बना रही है ताकि 70 टन के केंद्र तक दो और मॉडयूल भेजे जा सकें। लियू, निये और तांग तीनों ही सेना के पायलट हैं।
- ओकलैंड (अमेरिका)। अमेरिका में पशुओं की प्रजातियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के राष्ट्रीय अभियान के तहत सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के चिडिय़ाघर में बाघ, भालू और गंधबिलाव (नेवले की जाति का एक जीव) को प्रायोगिक तौर पर कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए।'सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल' की शनिवार की खबर के अनुसार ओकलैंड चिडिय़ाघर में बाघ जिंजर और मॉली पहले दो पशु हैं जिन्हें इस सप्ताह कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीके की ये खुराक न्यूजर्सी में पशु दवा कंपनी जोएटिस ने विकसित और दान की है। चिडिय़ाघर में पशु सेवा की उपाध्यक्ष एलेक्स हरमन ने बताया कि किसी भी पशु को कोविड-19 नहीं हुआ था, लेकिन वे एहतियात बरतना चाहते थे। बाघ, काले और भूरे भालू, पहाड़ी शेर और गंध बिलाव को पहले जीव हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गयी है। इसके बाद स्तनपायी जानवरों और सुअरों को टीका दिया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में हरमन ने कहा कि चिडिय़ाघर में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए अवरोधकों का इस्तेमाल किया जा रहा है और कर्मी संवेदनशील प्रजातियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक परिधान पहनते हैं। उन्होंने कहा, ''हमें खुशी और राहत है कि पशुओं को टीका लग जाने से अब हम उनकी बेहतर सुरक्षा कर पाएंगे।''
- मनीला। फिलीपीन के एक दक्षिणी प्रांत में सैन्य बलों को ले जा रहे वायुसेना के एक सी-130 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और विमान के जल रहे मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया।फिलीपीन के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि विमान में तीन चालकों और चालक दल के पांच सदस्यों समेत 92 लोग सवार थे। विमान में सवार शेष लोग सैन्य कर्मी थे। लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस फिलीपीन को सैन्य सहायता के रूप में इस साल सौंपे गए अमेरिकी वायु सेना के दो पूर्व विमानों में से एक था। चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि विमान रविवार दोपहर को सुलु प्रांत में पर्वतीय कस्बे पाटीकुल के बांगकल गांव में उतरने से कुछ ही देर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोबेजाना ने बताया कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को ले जा रहा था। सरकारी बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि विमान में सवार कम से कम 40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और सैन्य बल शेष लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मध्य फिलीपीन में बारिश हो रही है, लेकिन यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुलु क्षेत्र का मौसम भी प्रभावित हुआ है या नहीं। सुलु के मुख्य शहर जोलो में हवाईअड्डा पर्वतीय क्षेत्र से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है। इस क्षेत्र में सैन्य बल अबु सय्याफ के खिलाफ लड़ रहे हैं। कुछ आतंकवादियों ने इस्लामिक स्टेट संगठन से स्वयं को जोड़ लिया है। अमेरिका और फिलीपीन ने बमबारी, फिरौती के लिए अपहरण करने और सिर कलम करने के मामलों के कारण अबु सय्याफ को काली सूची में डाल दिया है। हालांकि अबु सय्याफ समूह सरकारी कार्रवाई के कारण पिछले कुछ साल में कमजोर हुआ है, लेकिन यह अब भी खतरा बना हुआ है।
- तोक्यो। जापान की राजधानी तोक्यो के पश्चिमी अतामी शहर में शनिवार को भारी बारिश के बाद मिट्टी धंसने और मकानों के जमींदोज होने से कम से कम 19 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।शिजुओका प्रांत के प्रवक्ता ताकामिची सुगियामा ने बताया कि अतामी में दर्जनों मकानों के जमींदोज होने की आशंका है। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने लापता लोगों की संख्या 20 बतायी है, लेकिन सुगियामा ने कम से कम 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ सकती है। जापान के कुछ हिस्सों में इस हफ्ते की शुरुआत से मूसलाधार बारिश हो रही है। सुगियामा ने बताया कि इलाके में सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी। दमकल और पुलिसकर्मियों के साथ ही आत्मरक्षा बल बचाव अभियान में शामिल होंगे। एक बड़े इलाकों को खाली कराने की चेतावनी दी गयी है। फुटेज में पर्वत की ओर मिट्टी घंसते और मकानों पर गिरते तथा अपने रास्ते में आयी कारों को बहाकर ले जाते हुए दिख रही है। एनएचके की टीवी फुटेज में पुल के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है। अतामी राजधानी तोक्यो से करीब 100 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में स्थित शिजुओका प्रांत में समुद्र के किनारे का एक रिजॉर्ट इलाका है।
- मॉस्को। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की शुरुआत की संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं या जिनके टीकाकरण को छह माह पूरे हो चुके हैं। देश में संक्रमण और मौत के नए मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि उन्होंने बूस्टर खुराक ली है और शहर के निवासियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। सोबयानिन ने अपने ब्लॉग में कहा, ''महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर डॉक्टरों ने टीकाकरण के छह महीने बाद टीके की बूस्टर की खुराक लेने की सलाह दी है। मैं आपसे विनती करता हूं कि वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा पाने का यह मौका हाथ से न जाने दें। वायरस के बेहद खतरनाक डेल्टा स्वरूप के प्रसारके बीच यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। '' बूस्टर की खुराक लेने से टीके का प्रभाव बढ़ने का दावा किया जाता है। मॉस्को के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को स्वदेशी निर्मित स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट की बूस्टर खुराक देनी शुरू कीं। रूस के अन्य क्षेत्रों में भी बूस्टर खुराक देना प्रारंभ किया गया है।
- वाशिंगटन। अमेरिका में किए गए एक अध्ययन के अनुसार जो लोग टीकाकरण के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं, उनमें बीमारी की गंभीरता के कम होने की संभावना होती है। इसके अलावा ऐसे मरीजों में संक्रमण का समय कम होता है और बिना टीकाकरण वाले लोगों की अपेक्षा उनमें लक्षण भी हल्के होते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि कोविड टीके संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं लेकिन कोई भी टीका 100 प्रतिशत प्रभावी नहीं है और टीकाकरण के बाद भी संक्रमण हो सकता है। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना हेल्थ साइंसेज के प्रोफेसर जेफ बर्गिस ने कहा, "यदि आपने टीका लगवाया लिया है तो लगभग 90 प्रतिशत समय आपको कोविड-19 नहीं होने वाला है। अगर आपको यह बीमारी हो भी जाती है तो आप में वायरस कम होगा और आपकी बीमारी बहुत हल्की होने की संभावना है।" यह अध्ययन न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में 30 जून को प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में अमेरिका में 3,975 लोगों को शामिल किया गया जिनमें स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता शामिल थे। अध्ययन के तहत 14 दिसंबर 2020 से 10 अप्रैल 2021 के बीच प्रतिभागियों ने गुणात्मक और मात्रात्मक आरटी-पीसीआर विश्लेषण के लिए लिए नमूने दिए और साप्ताहिक सार्स-सीओवी-2 परीक्षण पूरा किया। जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया था, उनमें से पांच प्रतिभागियों में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण की पहचान हुयी। 11 ऐसे लोगों में भी संक्रमण मिले जिन्हें आंशिक रूप से टीका लगाया गया था। इसके अलावा 156 संक्रमित ऐसे थे जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था।
- मास्को। रूस में कोरोना वायरस से लगातार दूसरे दिन बुधवार को 669 मरीजों की मौत दर्ज हुई जो कि महामारी से प्रतिदिन होने वाली मौत की सर्वाधिक संख्या है। मंगलवार को कोविड-19 से 652 मरीजों की मौत हुई थी। रूस का सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल पिछले बृहस्पतिवार से प्रतिदिन संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा मामले और लगभग 600 मौत दर्ज कर रहा है। बुधवार को संक्रमण के 21,042 मामले दर्ज किये गए। रूस के अधिकारी इसके लिए जनता की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं। हालांकि, रूस उन देशों में शामिल है जिन्होंने सबसे पहले कोविड-19 रोधी टीका तैयार किया था, लेकिन अभी तक देश की जनसंख्या के मात्र 15 प्रतिशत लोगों को ही टीके की कम से कम एक खुराक मिली है।-
- रोम। सिसिली स्थित लैम्पेडुसा द्वीप के पास बुधवार को एक प्रवासी नौका पलट गई। समुद्र से अभी तक सात शवों को निकाला गया है। इटली के तट रक्षक ने एक बयान में बताया कि आठ मीटर लंबी नौका में संभवत: 60 लोग सवार थे। 46 लोगों को बचा लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। नौका के संकट में होने की खबर मिलने के बाद दो तटरक्षक नौकाओं को लैम्पेडुसा भेजा गया था। बचाव कर्मी कुछ दूरी पर ही थे कि नौका पलट गई।
- बोस्टन। एमआईटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नये फेस मास्क का डिजाइन तैयार किया है जिसे पहनने के डेढ़ घंटे के अंदर पता चल सकता है कि उसे पहनने वाले को सार्स-सीओवी-2 या कोरोना वायरस का संक्रमण तो नहीं है। पत्रिका ‘नेचर बायोटेक्नोलॉजी' में इस मास्क डिजाइन का उल्लेख है। इसके ऊपर छोटे-छोटे डिस्पोजेबल सेंसर लगे होते हैं जिन्हें दूसरे मास्क में भी लगाया जा सकता है और इनसे अन्य वायरसों के संक्रमण का भी पता चल सकता है। अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, इन सेंसरों को न केवल फेस मास्क पर बल्कि प्रयोगशालाओं में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कोट जैसे परिधान आदि पर भी लगाया जा सकता है। इस तरह इनसे स्वास्थ्य कर्मियों को वायरस के संभावित खतरे पर नजर रखी जा सकती है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में प्रोफेसर जेम्स कॉलिन्स ने कहा, ‘‘हमने देखा कि वायरस या बैक्टीरियल न्यूक्लिक एसिड का पता लगाने के लिए कई तरह के सिंथेटिक जैविक सेंसर का उपयोग किया जा सकता है। इनसे कई जहरीले रसायनों का भी पता चल सकता है।
- वाशिंगटन। वर्ष 1912 में उत्तर अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराने के बाद डूब चुके प्रसिद्ध यात्री जहाज आरएमएस टाइटैनिक का मलबा भी अब धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है। जहाज में धातु की बनी चीजें भी धीरे-धीरे गल रही हैं। निगरानी के लिए जहाज में बना एक विशेष कक्ष पहले ही खत्म हो चुका है और अब जहाज की धनुष आकार की रेलिंग कभी भी गिर सकती है। ओशियन गेट एक्सपीडीशंस कंपनी की ओर से शुरू किए गए एक खोजी अभियान में यह जानकारी सामने आई है।ओशियन गेट एक्सपीडीशंस के अध्यक्ष स्टॉकटॉन रश ने कहा, “ महासागर में जहाज का मलबा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इससे पहले कि यह पूरी तरह से लुप्त हो जाए और इसकी पहचान नहीं हो सके। हमें इसका दस्तावेजीकरण करना चाहिए।“ 109 साल पुराने समुद्री जहाज के मलबे को गहरे समुद्र की धाराओं और जीवाणुओं से खासा नुकसान हो रहा है। ये जीवाणु एक दिन में सैकड़ों पाउंड लोहे को चट कर सकते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आने वाले कुछ दशकों में टाइटैनिक का मलबा पूरी तरह से खत्म हो सकता है, क्योंकि मलबे के अधिकतर हिस्सों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं और जहाज के कई हिस्से अलग होकर बिखरने लगे हैं। वर्ष 1985 में समुद्र में टाइटैनिक के मलबे की खोज के बाद से अब तक जहाज का 100 फुट लंबा मस्तूल ढह चुका है। जहाज का वह निगरानी कक्ष, जहां से हिमखंड होने के बारे में चिल्लाकर जानकारी दी गयी थ, वह कक्ष भी लुप्त हो चुका है। जहाज का सबसे ऊपर का डेक भी मुड़ गया है। जहाज में शाही लोगों के आने-जाने के लिए बनी सीढ़ी के नजदीक बना जिम भी पूरी तरह से गिर चुका है। 2019 में एक खोजी अभियान में जहाज के कप्तान के स्नान टब के बारे में पता चला था, लेकिन अब वो भी लापता हो गया है। ओशियन गेट ने कहा कि वह अपने खोजी अभियान के दौरान टाइटैनिक के मलबे में से कुछ नहीं लेगा।वर्ष 2003 में, टाइटैनिक हिस्टोरिकल सोसाइटी के तत्कालीन अध्यक्ष एड कामुडा ने द एसोसिएटेड प्रेस से कहा था कि टाइटैनिक के मलबे वाली जगह में पर्यटन और अभियानों सहित मानव गतिविधि को सीमित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह स्थल एक समुद्री स्मारक होना चाहिए और उसे वैसे ही छोड़ दिया जाना चाहिए।
- ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के भीड़भाड़ वाले इलाके में रविवार को तीन मंजिला इमारत में भीषण विस्फोट गैस लाइन में खामी या गैस सिलेंडर में आग लगने से हुई होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह दावा किया। इस घटना में कम से कम सात लोग मारे गये जबकि 400 अन्य घायल हो गये। हालांकि, पुलिस ने हादसे के पीछे किसी तरह की साजिश होने की बात से इनकार किया है। हादसा रविवार अपराह्न करीब साढ़े सात बजे मोगबाजार में हुआ। पुलिस ने कहा है कि शुरूआत जांच से यह पता चलता है कि विस्फोट गैस जमा होने के कारण हुआ होगा।विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक बेनजीर अहमद ने संदेह जताया है कि विस्फोट मीथेन गैस के कारण हुआ होगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हालांकि,पूरी जांच होने से पहले किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा , ''जब गैस सिलेंडरों का ठीक से रखरखाव नहीं किया जाता है तब वे विस्फोटक में तब्दील हो सकते हैं। '' अहमद ने कहा कि रविवार की घटना शानीर अखारा, नारायणगंज और अन्य स्थानों पर हुए इसी तरह के विस्फोट जैसी है। नारायणगंज मस्जिद में पिछले साल सितंबर में गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ था। अधिकारियों को संदेह है कि इमारत जहां गिरी वहीं घटनास्थल का केन्द्र है, क्योंकि वहां एक रेस्तरां था और शायद गैस लाइन में खराबी या गैस सिलेंडर फटने के कारण विस्फोट हुआ। ढाका महानगर पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने बताया कि विस्फोट से आसपास की सात अन्य इमारतें और दो यात्री बसें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे में करीब 400 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 50 लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है।

.jpg)




.jpg)

.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)












