- Home
- खेल
- पुडुचेरी। पांडिचेरी क्रिकेट संघ (सीएपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने टी-20 टूर्नामेंट के पहले सत्र का आयोजन 11 से 27 नवंबर तक बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में करेगा। टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही है, जिसमें सब का स्वामित्व सीएपी के पास है। इसका आयोजन सीचेम स्टेडियम में होगा। यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक इस टूर्नामेंट में कोई नकद पुरस्कार, खिलाड़ी की फीस, दैनिक भत्ता, या फ्रेंचाइजी नहीं होगा। सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर कुल 33 मैच खेले जाएंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस नकद रहित टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अगामी घरेलू सत्र के लिए टीम चयन के लिए विचार किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, फिजियो, मैदानकर्मी, मैच अधिकारी और इवेंट मैनेजर सीएपी गेस्ट हाउस और होटलों में बनाए गए बायो-बबल में रहेंगे। अधिकारी ने कहा, टूर्नामेंट के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए टूर्नामेंट के अंत तक हर चार दिन में सभी का कोविड-19 जांच किया जाएगा।'' टूर्नामेंट का प्रायोजन ड्रीम11 करेगा जिसे उसके फैनकोड एप पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
- शारजाह। ट्रेलब्लेजर्स ने गुरूवार को महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलोसिटी को नौ विकेट से शिकस्त दी। वेलासिटी की टीम को महज 47 रन पर समेटने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर जीत हासिल की।
- दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कोविड-19 के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ने के बाद से कोहली (871 रेटिंग अंक) और रोहित (855) ने किसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया लेकिन वह बल्लेबाजी सूची में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 221 रन बनाकर इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों से अंतर को थोड़ा कम कर दिया है। उन्हें आठ रेटिंग अंकों का फायदा हुआ लेकिन वह पहले की तरह तीसरे स्थान पर हैं। जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर और सीन विलियम्स को शृंखला में शतक जड़ने के कारण फायदा मिला। टेलर नौ पायदान ऊपर 42वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने पहले मैच में 112 रन बनाये थे और शृंखला में 204 रन बनाने में सफल रहे थे। विलियम्स 12 पायदान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गये हैं। उन्होंने अंतिम मैच में 118 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (722) शीर्ष पर हैं और उनके बाद बुमराह (719) का नंबर आता है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैकिंग पर पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने पहले वनडे में पांच विकेट लिये थे। इससे वह आठ पायदान चढ़ने में सफल रहे। पाकिस्तान ने यह शृंखला 2-1 से जीती और उसे विश्व कप सुपर लीग में 20 अंक मिले। जिम्बाब्वे ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीता जिससे उसे 10 अंक हासिल हुए। इंग्लैंड सुपर लीग में 30 अंक के साथ अभी शीर्ष पर है। पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया के समान 20 अंक हैं लेकिन वह बेहतर रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद भारत, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का नंबर आता है।
- शारजाह। डेविड वार्नर और रिधिमान साहा के आक्रामक अर्धशतकों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने लिये ‘करो या मरो के' मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को दस विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया । सनराइजर्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था । उसकी जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई । अंकतालिका में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स तीसरे स्थान पर आ गए और अब उसका सामना एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर काबिज आरसीबी से होगा । सनराइजर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया । जवाब में वार्नर और साहा ने मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 17 .1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 151 रन बनाये। वार्नर 58 गेंद में 85 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था जबकि साहा ने 45 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये । वार्नर का यह आईपीएल में 48वां अर्धशतक है और वह इस लीग के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज बन गए । उनसे अधिक रन आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली (191 मैचों में 5872 रन) और सुरेश रैना (193 मैचों में 5368 रन) के नाम है । वार्नर के 140 मैचों में 5210 रन हो गए हैं । इसके साथ ही आईपीएल में छह सत्रों में 500 से अधिक रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए । इससे पहले उन्होंने 2014 (528 रन), 2015 (562 रन), 2016 (548 रन), 2017 (641 रन) और 2019 में (692 रन) बनाये थे । वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का सटीक फैसला लिया । उनके गेंदबाजों ने इतना अनुशासित प्रदर्शन किया कि पूरी पारी में सिर्फ एक रन ही फालतू दिया । संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि शाहबाज नदीम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाये । कीरोन पोलार्ड ने अगर आखिर में 25 गेंद में 41 रन नहीं बनाये होते तो मुंबई की स्थिति खराब होती । पोलार्ड ने 19वें ओवर में टी नटराजन को लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े । मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की जो चोट के कारण पिछले कई मैचों से बाहर थे हालांकि वह बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और चार रन बनाकर संदीप का पहला शिकार बने । रोहित को इसी चोट की वजह से आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया । संदीप ने तीसरे ही ओवर में रोहित को वार्नर के हाथों लपकवाकर मुंबई को करारा झटका दिया । क्विंटोन डिकॉक ने पांचवें ओवर में संदीप को दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए ।उन्होंने 13 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाये । शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में पांच चौकों की मदद से 36 रन जोड़े जबकि ईशान किशन ने 30 गेंद में 33 रन बनाये जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे । उन्हें संदीप ने बोल्ड किया और यादव शाहबाज नदीम की गेंद पर आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन रिधिमान साहा ने स्टम्पिंग करने में कोई चूक नहीं की । मुंबई ने इस मैच में हार्दिक पंड्या , जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया है । कृणाल पंड्या खाता खोले बिना नदीम की गेंद पर केन विलियमसन को कैच देकर लौटे ।
- पेरिस। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां डेनियल इवांस को 6-3, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया के तीसरे नंबर के पूर्व खिलाड़ी और 12वें वरीय ने ब्रिटेन के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 35 विनर लगाए और अपने पांचों मैच में जीत दर्ज की। वावरिंका अगले दौर में जाइल्स सिमोन और टॉमी पॉल के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। रिचर्ड गास्केट ने भी टेलर फ्रिट्ज को 6-0, 3-6, 6-से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जबकि कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी एलजाज बेदेन को 6-3, 6-2 से हराया।
- लीड्स। स्ट्राइकर जेमी वार्डी ने पहले दो गोल करने में मदद की और फिर स्वयं एक गोल दागा जिससे लीसेस्टर ने लीड्स को 4-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर लगातार चौथी जीत दर्ज की और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनायी। पिछले सत्र में लीग में सर्वाधिक गोल करने के कारण गोल्डन बूट हासिल करने वाले 33 वर्षीय वार्डी पर उम्र का कोई असर नहीं दिख रहा है और इस सत्र में अब तक सात गोल कर चुके हैं। वार्डी की मदद से हार्वे बर्न्स ने खेल के 121वें सेकेंड में ही गोल कर दिया। यह लीसेस्टर की तरफ से अगस्त 2017 के बाद सबसे कम समय में किया गया गोल है। उन्होंने 21वें मिनट में यूरी टीलेमान्स को गोल करने में सहायता की। एस्टन विला पर 3-0 की जीत से उत्साहित लीड्स ने स्टुअर्ट डलास के 48वें मिनट में किये गये गोल से लीसेस्टर की बढ़त कम की लेकिन वार्डी ने 76वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को फिर से मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टीलेमान्स ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर चौथा गोल किया। एक अन्य मैच में फुल्हम ने वेस्ट ब्रोम को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से बॉबी रीड (26वें) और ओला आइना (30वें मिनट) ने गोल किये।
- पाफोस । भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा चौथे दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर एफरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को संयुक्त 14वें स्थान पर रहे। शुभंकर का यह मौजूदा सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह एएसआई स्कॉटिश ओपन में संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर रहे थे। वह शुरूआती दो दौर में 67 और 66 का कार्ड खेलकर बेहतर स्थिति में थे लेकिन तीसरे और चौथे दौर में एक समान 69 का कार्ड खेल शीर्ष 10 में जगह बनाने से चूक गये। सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा, मैं इससे खुश हूं क्योंकि मेरे खेल में निरंतरता आ रही है।'' सत्र के शरुआती छह टूर्नामेंटों में से सिर्फ एक में कट हासिल करने वाले शुभंकर बाद के छह टूर्नामेंटों में कट हासिल करने में सफल रहे। वह साइप्रस में एक और टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।
- नयी दिल्ली। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने इस महीने नयी दिल्ली और बेंगलुरू में दो विश्व ड्रेसेज स्पर्धाओं के आयोजन का फैसला किया है जिससे कोविड-19 के कारण सात महीने से अधिक के ब्रेक के बाद देश में घुड़सवारी स्पधाएं शुरू होंगी। पहली प्रतियोगिता का आयोजन नयी दिल्ली के आर्मी पोलो एवं रेस कोर्स (एपीआरसी) में चार और पांच नवंबर को किया जाएगा जबकि दूसरी प्रतियोगिता बेंगलुरू के एएससी राइडिंग एवं पोलो अकादमी (एआरपीए) में सात और आठ नवंबर को होगी। ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने बताया कि नयी दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में देश के 87 घुड़सवार हिस्सा लेंगे जबकि बेंगलुरू में 20 घुड़सवार चुनौती पेश करेंगे। कर्नल जयवीर ने कहा, हमने पिछली स्पर्धा 15 मार्च को आयोजित की थी लेकिन हमें खुशी है कि आखिर हम गतिविधियां शुरू कर रहे हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित रहीं।
- अबु धाबी। एनरिच नोर्ट्जे और कागिसो रबादा की धारदार गेंदबाजी के बाद अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़कर दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रहा। इस जीत से दिल्ली की टीम के 14 मैचों में 16 अंक हो गए और उसने दूसरे स्थान पर रहना तय किया। लगातार चार हार के बावजूद बेंगलोर की टीम दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर 14 अंक के साथ प्ले आफ में पहुंची। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा। नाइट राइडर्स के भी 14 अंक हैं। प्ले आफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला कल सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा। हैदराबाद की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो प्ले आफ में जगह बनाएगी जबकि उसकी हार पर नाइट राइडर्स नाकआउट खेलेगा। बेंगलोर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की ओर से नोर्ट्जे ने 33 रन देकर तीन जबकि रबादा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली की टीम ने दूसरे ओवर में ही पृथ्वी साव (09) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज धवन शानदार लय में दिखे। उन्होंने क्रिस मौरिस पर तीन चौके जड़ने के बाद सिराज पर भी चौका मारा। ?रहाणे ने भी वाशिंगटन सुंदर का स्वागत चौके के साथ किया और फिर इसुरू उदाना पर दो चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाए। धवन और रहाणे ने बीच के ओवरों में भी रन गति कम नहीं होने दी और 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 81 रन तक पहुंचाया। धवन ने उदाना पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रहाणे ने भी इस बीच उदाना पर चौका और शाहबाज अहमद (26 रन पर दो विकेट) पर छक्का जड़ा। शाहबाज ने हालांकि धवन को शार्ट फाइन लेग पर सुंदर के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 41 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। रहाणे ने शाहबाज की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
- अबुधाबी। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की नाबाद 62 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से शिकस्त देकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। इस मैच के बाद दोनों टीमों के नाम 14 मैच में एक समान 12 अंक हैं। चेन्नई की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा की नाबाद 62 रन की आक्रामक पारी के दम 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाये। चेन्नई ने 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार लय में चल रहे रूतुराज ने 49 गेंद में एक छक्का और छह चौके की मदद से नाबाद 62 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए फाफ डुप्लेसिस (48) के साथ 82 रन तथा दूसरे विकेट के लिए अंबाती रायुडु (नाबाद 30) के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी की। चन्नई की टीम की मौजूदा सत्र में पंजाब के खिलाफ यह दूसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले चार अक्टूबर को भी पंजाब को 10 विकेट से हराया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत ओवरों मे संभल कर खेला। गायकवाड़ ने तीसरे ओवर में जोर्डन की गेंद पर छक्का लगाकर हाथ खोला। डुप्लेसिस को पारी के चौथे ओवर में जिमी नीशम की गेंद पर हुड्डा ने उनका मुश्किल कैच टपका कर जीवनदान दिया। डुप्लेसिस ने अगली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। उन्होंने छठे ओवर में रवि बिश्नोई का स्वागत शुरुआती दो गेंदों पर छक्के और चौके से किया। पावर प्ले में चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिये थे। जोर्डन ने 10वें ओवर में डुप्लेसिस की 48 रन की पारी का अंत विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच करा कर किया। उन्होंने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्के लगाये इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये रायुडु ने भी बिना जोखिम लिये आराम से बल्लेबाजी की। उन्होंने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर टीम का शतक पूरा किया। राहुल ने 15वें ओवर इस गेंदबाज के खिलाफ विकेट के पीछे रायुडु का कैच टपका दिया। गायकवाड़ ने इसके अगले ओवर में बिश्नोई की गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार चौका लगाकर 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनकी लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी है। रायुडु ने 30 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके लगाये। इससे पहले हुड्डा ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाकर पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। उन्होंने 30 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये। मयंक अग्रवाल और कप्तान राहुल ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे पंजाब को शानदार शुरूआत दिलायी। मयंक ने दीपक चाहर के खिलाफ दो चौके लगाकर टीम में वापसी का जश्न मनाया। कप्तान राहुल ने इसी गेंदबाज के खिलाफ तीसरे ओवर में प्वाइंट के ऊपर से आकर्षक छक्का लगाया। राहुल ने इसके बाद शारदुल ठाकुर का स्वागत पांचवें ओवर लगतार दो चौके से किया, लेकिन लुंगी एनगिडी ने अगले ओवर में मयंक को बोल्ड चेन्नई को पहली सफलता दिलायी। मयंक ने 15 गेंद में पांच चौको की मदद से 25 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी भी की। पावर प्ले में पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने रन प्रवाह पर अंकुश लगा दिया ओर पंजाब ने इस बीच राहुल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल के विकेट भी गंवा दिये। एनगिडी ने नौवें ओवर में राहुल को बोल्ड कर 27 गेंद में उनकी 29 रन की पारी को खत्म किया तो वही शारदुल ठाकुर ने 11वें ओवर में पूरन (छह गेंद में दो रन) को विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। शानदार लय में चल रहे क्रिस गेल (19 गेंद में 12 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अनुभवी इमरान ताहिर की फिरकी पर पगबाधा होने के बाद उन्होंने रिव्यू भी गंवा दिया। इस समय टीम का स्कोर 11.5 ओवर में चार विकेट पर 72 रन था। मंदीप सिंह ने 14वें ओवर में दीपक चाहर की पहली गेद पर चौका लगाया जो सात ओवर के बाद टीम की पहला बाउंड्री थी। हुड्डा ने इसके बाद इमरान ताहिर के खिलाफ 16वें ओवर में कवर्स के ऊपर से शानदार छक्का लगाया लेकिन जडेजा ने अगले ही ओवर में मंदीप (14) को बोल्ड कर पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी को तोड़ा। जिम्मी नीशाम (दो) नहीं चल पाये लेकिन हुड्डा इससे प्रभावित नहीं दिखे। उन्होंने एनगिडी के इस ओवर में दो छक्के लगाये। उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हुड्डा ने एनगिडी के आखिरी ओवर में भी एक छक्का जड़ा। उन्होंने जोर्डन के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी भी की जिसमें जोर्डन का योगदान महज चार रन का था। चेन्नई की ओर से एनगिडी ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि इमरान ताहिर ने चार ओवर में 24 रन और रविंद्र जडेजा ने तीन ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक एक विकेट लिया। शारदुल ठाकुर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।
- विएना। आंद्रे रूबलेव ने रविवार को यहां लोरेंजो सोनेगो को हराकर एर्स्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के रूप में सत्र का पांचवां एटीपी खिताब जीता। रूस के आठवें नंबर के खिलाड़ी ने 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। रूबलेव ने पिछले चार टूर्नामेंटों में तीन खिताब जीते हैं जबकि फाइनल में खेलते हुए उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 7-2 है। इस खिताबी जीत के साथ रूबलेव ने लंदन में होने वाले सत्रांत एटीपी फाइनल्स में जगह बना ली है। कोरोना वायरस महामारी के कारण छोटे हुए सत्र में रूबलेव पांच खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविच से एक खिताब अधिक जीता है। इन दोनों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी दो से अधिक खिताब नहीं जीत पाया है।
- बार्सिलोना। लियोनेल मेस्सी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार पांचवें मैच में गोल करने में नाकाम रहे जिससे बार्सिलोना को 10 खिलाड़ियों से खेल रहे एल्वेस के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा। एल्वेस ने 31वें मिनट में लुई रियोजा के गोल से बढ़त बना दी थी लेकिन 62वें मिनट में जोटा का लाल कार्ड मिल गया। इसके बाद एंटोनियो ग्रीजमैन ने बार्सिलोना की तरफ से बराबरी का गोल किया। मेस्सी लीग में अब तक केवल एक गोल कर पाये हैं। यह गोल भी उन्होंने पहले मैच में पेनल्टी पर किया था। इस बीच जोओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने ओसासुना को 3-1 से हराया। पुर्तगाल के 20 वर्षीय फारवर्ड फेलिक्स का यह इस सत्र में आठ मैचों में पांचवां गोल है। एक अन्य मैच में रीयाल मैड्रिड ने करीम बेंजामा के दो गोल की बदौलत हुएस्का को 4-1 से हराया।
- पाफोस (साइप्रस)। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा तीसरे दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर एफरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 12वें स्थान पर खिसक गये हैं। शुभंकर ने दिन की शुरुआत नौ अंडर और संयुक्त छठे स्थान से की। अब उनका कुल स्कोर 11 अंडर है और संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। वह हालांकि शीर्ष पर चल रहे जेमी डोनाल्डसन (69) ने तीन शॉट पीछे है। डोनाल्डसन का स्कोर 14 अंडर है। पांच खिलाड़ी 13 अंडर पर हैं। शुभंकर ने पहले नौ होल में पार स्कोर बनाया और फिर दो बर्डी हासिल की लेकिन वह 16वें होल में बोगी कर बैठे। उनके पास 18वें होल में ईगल बनाने का मौका था लेकिन आखिर में उन्हें बर्डी से संतोष करना पड़ा।
- - यूनियन क्लब में टेनिस एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटनरायपुर। छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित स्व. हरमिंदर सिंह होरा स्मृति विंटर टेनिस स्पर्धा आज से रायपुर में शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में 45+, 55+, 65+ डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें प्रदेश भर से 50 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।स्पर्धा का आयोजन 3 नवम्बर तक यूनियन क्लब रायपुर में किया जा रहा है। स्पर्धा के शुभारंभ के अवसर पर आज महापौर एजाज ढेबर ने यूनियन क्लब में नवनिर्मित टेनिस कोर्टस एवं बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने यूनियन क्लब के खेलों के प्रति समृद्ध इतिहास की चर्चा करते हुए रायपुर शहर में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को और विकसित करने की बात कही।कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर उत्तर, गुरुमुख सिंह होरा पूर्व विधायक धमतरी ने भी उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर गिरीश दुबे शहर कांग्रेस अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इससे पूर्व छग प्रदेश टेनिस संघ एवम छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. ए. फरिश्ता अध्यक्ष यूनियन क्लब ने आभार प्रदर्शन किया। जी. एस. भाम्बरा टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर हैं। वहीं रुपेंद्र सिंह चौहान टूर्नामेंट के निर्णायक हैं।छग प्रदेश टेनिस संघ एवम छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छग प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात यह पहली प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से प्रदेश टेनिस संघ अपनी गतिविधियों का पुन: आरम्भ कर रहा है।आज खेले गए मैचेस के परिणाम इस प्रकार रहे- 45+ क्वॉर्टर फाइनल थॉमस फिलिप एवम मो फिरोज ( जगदलपुर) की जोड़ी ने जी इन प्रधान एवम कैप्टन जी के पांडा की 7-3,से हराकर सेमी फायनल मे प्रवेश किया- 65+ सेमीफाइनल में एस ए रिजवी एवम डॉ पी आर घृतलहरे ने मनोज चोपड़ा एवम खडग़ बहादुर सिंह को 7-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
- शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-4 में एंट्री कर ली है, जबकि मैच से पहले वह 7वें नंबर पर थी। संदीप शर्मा (2/20) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। जवाब में 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 14.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।इससे पहले संदीप शर्मा की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट पर 120 रन के स्कोर पर रोक दिया। संदीप ने 20 जबकि जेसन होल्डर ने 27 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। राशिद खान, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट हासिल किया। नटराजन ने चार ओवर के अपने स्पैल में सिर्फ 11 रन दिए। बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप (32) के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। एबी डि विलियर्स ने 24 रन की पारी खेली।सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । संदीप ने अच्छी फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल (05) को बोल्ड करने के बाद विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली (07) को शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 7वीं बार कोहली को आउट किया है। बैंगलोर की टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 30 रन ही बना सकी।सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने हालांकि एक छोर संभालकर रखा। उन्होंने संदीप और जेसन होल्डर के बाद बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम पर भी चौका जड़ा। बैंगलोर की टीम की स्थिति और खराब होती लेकिन नदीम ने चार रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर एबी डि विलियर्स का कैच टपका दिया। फिलिप ने नदीम पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।डि विलियर्स ने नजरें जमाने के बाद नदीम पर छक्का जड़ा लेकिन इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 24 रन बनाए। अगले ओवर में फिलिप का धैर्य भी जवाब दे गया और वह राशिद की गेंद पर मनीष पांडे को डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। फिलिप ने 31 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। बैंगलोर के बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान बड़े शॉट खेलने के लिए जूझते दिखे।टीम के रनों का शतक 17वें ओवर में पूरा हुआ। टी नटराजन ने अगले ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (21) का अपनी ही गेंद पर कैच लपका जबकि होल्डर ने क्रिस मॉरिस (03) और इसुरू उदाना (00) को पविलियन भेजा। गुरकीरत मान 15 रन बनाकर नाबाद रहे।हैदराबाद की भी शुरुआत खराबलक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसके कप्तान डेविड वॉर्नर (8) के रूप में पहला झटका वॉशिंगटन सुंदर ने दिया। वॉर्नर का कैच उडाना ने लपका। इसके बाद मनीष पांडे और ऋद्धिमान साहा ने मोर्चा संभाला और टीम को फिफ्टी के पार ले गए। यह साझेदारी बनती दिख रही थी कि मनीष पांडे (26) को युजवेंद्र चहल ने क्रिस मॉरिस के हाथों कैच आउट कराते हुए साझेदारी तोड़ दी। पांडे ने 19 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके कुछ ही देर बाद चहल ने अपना दूसरा शिकार ऋद्धिमान साहा (39) के रूप में किया। साहा ने 32 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाया। यह विकेट 82 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। केन के आउट होने से बैंगलोर की टीम वापसी करते दिख रही थी कि जेशन होल्डर और अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत के करीब ले गए। हालांकि, 114 रनों के टीम स्कोर पर अभिषेक शर्मा (8) को नवदीप सैनी ने आउट किया, लेकिन वह जेशन होल्डर (नाबाद 26 रन, 10 गेंद, एक चौका और 3 छक्के) को जीत दिलाने से नहीं रोक सके।
- साउथम्पटन । तेज हवाओं के बीच बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के अनिर्बान लाहिड़ी एक अंडर 70 का स्कोर करके बरमूडा गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए । लाहिड़ी ने पहले दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया था । उनका कुल स्कोर चार अंडर 138 है और वह शीर्ष पर काबिल रियान आर्मर और विंदहम क्लार्क से चार शॉट पीछे हैं । अर्जुन अटवाल ने सात बर्डी जरूर लगाये लेकिन छह बोगी भी किये और वह कट में प्रवेश नहीं कर सके ।
- इमोला (इटली)। मौजूदा एफवनचैम्पियन मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री के लिए हुए एकमात्र अभ्यास सत्र में शनिवार को यहां सबसे कम समय के साथ शीर्ष पर रहे। इटली के इस सर्किट पर 2006 के बाद फार्मूला वन रेस की वापसी हो रही है। मौजूदा सत्र की तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैमिल्टन ने यहां एक मिनट 14.726 सेकेंड का समय निकाला जो दूसरे स्थान पर रहे रेड बुल के मैक्स वर्सटाप्पेन से 0.297 सेकेंड कम था। हैमिल्टन के मर्सिडीज के साथी चालक वालटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने हैमिल्टन से 0.492 सेकेंड से अधिक का समय लिया।
- गुरुग्राम। निवर्तमान अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला को शनिवार को यहां भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से तीसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुना गया जबकि लंबी कूद की पूर्व स्टार खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। एएफआई में लंबे समय से विभिन्न पदों पर काबिज रहे रविंद्र चौधरी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी कोई मुकाबला नहीं हुआ क्योंकि सभी के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार मैदान में था। सचिव के पद के लिए नामांकन भरने वाले संदीप मेहता मुकाबले से हट गए थे। उन्हें वरिष्ठ संयुक्त सचिव चुना गया। मुधकांत पाठक को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। एजीएम में पांच संयुक्त सचिव और कार्यकारी समिति के आठ सदस्यों का चयन भी निर्विरोध हुआ। एएफआई की योजना समिति के प्रमुख ललित भनोट कार्यकारी समिति के सदस्यों में से एक हैं। पिछले कार्यकाल में भी वह कार्यकारी समिति के सदस्य थे। दो दिवसीय वार्षिक आम बैठक का आयोजन यहां एक होटल में किया गया जिसका मुख्य एजेंडा एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक वरिष्ठ संयुक्त सचिव, पांच संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के आठ सदस्यों का चयन था। विश्व चैंपियनशिप (2003 में कांस्य पदक) में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय अंजू के लिए यह पद एएफआई की कार्यकारी समिति में उनका अब तक का शीर्ष पद है।
- अबुधाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।आईपीएल ने उस घटना के बारे में नहीं बताया जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है लेकिन समझा जाता है कि 99 रन पर आउट होने के बाद बल्ला फेंकने के कारण ही उन्हें दंडित किया गया । गेल ने अपराध स्वीकार करके सजा भी कबूल कर ली है । गेल को जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 99 रन पर बोल्ड किया था ।आईपीएल ने एक बयान में कहा , किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । इसमें कहा गया उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है । इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।
- अबु धाबी। पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के 50वें मुकाबले में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। फिलहाल दोनों टीमों के 12-12 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैं।पंजाब ने क्रिस गेल (99) की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट पर 185 रन बनाए लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए । काजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार पंजाब टीम को 13 मैचों में 7वीं हार मिली और टीम 12 अंकों के साथ आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। राजस्थान की टीम ने इतने ही मैचों में छठी जीत दर्ज की और उसके भी 12 अंक हो गए हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह रॉयल्स से पीछे और 5वें नंबर पर पहुंच गई।राजस्थान को बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा ने मजबूत शुरुआत दी और दोनों ने 5.2 ओवर में ही 60 रन बना डाले। राजस्थान की फिफ्टी 4.2 ओवर में पूरी हुई, जब बेन स्टोक्स ने मोहम्मद शमी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर और मिड ऑफ के बीच गैप में खेला और बेहतरीन चौका लगाया। स्टोक्स ने मात्र 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उन्हें क्रिस जॉर्डन ने 50 के निजी स्कोर पर ही शिकार बनाया। स्टोक्स ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।वहीं रॉबिन उथप्पा (30) दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुए और उन्हें मुरुगन अश्विन ने निकोलस पूरन के हाथों कैच करा दियया। उथप्पा ने 23 गेंदो पर 1 चौका, 2 छक्के जड़े। फिर संजू सैमसन अपने आईपीएल करियर के 14वें और सीजन के चौथे अर्धशतक से चूक गए। सैमसन 48 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाए। राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने तेज तर्रार अंदाज में अपनी पारी खेली और टीम को 17.3 ओवर में ही जीत दिला दी। हालांकि जीत क्रिस जॉर्डन की वाइड बॉल से मिली। स्मिथ ने 20 गेंदो पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 31 और बटलर ने 11 गेंदों पर 1 चौके, 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 22 रन बनाए। दोनों ने नाबाद 41 रन जोड़े।शुक्रवार को क्रिस गेल ने आक्रामक पाली खेली , लेकिन वे एक रन से शतक बनाने से चूक गए। उनकी और कप्तान लोकेश राहुल की शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट पर 185 रन बनाए। गेल ने 63 गेंदों में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राहुल ने 46 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 10 गेंद में 22 रन की उपयोगी पारी खेली। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने रॉयल्स की ओर से क्रमश: 26 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में ही मंदीप सिंह (00) को बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया। आर्चर ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन गेल और राहुल ने कमाल की साझेदारी की। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद धुरंधर क्रिस गेल ने पेसर वरुण आरोन पर चौका और फिर उनके अगले ओवर में छक्का जड़ा। वह हालांकि अगली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब गेंद को हवा में लहरा गए लेकिन बाउंड्री पर रियान पराग कैच लपकने में नाकाम रहे। गेल ने कार्तिक त्यागी का स्वागत लगातार दो चौकों और एक छक्के के साथ किया। राहुल ने भी धीमी शुरुआत के बाद आरोन पर छक्का और चौका जड़ा। टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 53 और 10 ओवर में 81 रन का स्कोर बना दिया। गेल और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की।कैप्टन राहुल ने 46 रन जबकि पूरन ने 22 रन का योगदान दिया। स्टोक्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में तेवतिया को कैच देकर राहुल पविलियन लौटे। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए। पूरन ने आरोन पर दो छक्कों के साथ अपनी पारी का आगाज किया। गेल ने 18वें ओवर में स्टोक्स पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में पूरन का बाउंड्री पर तेवतिया ने कैच लपका। पूरन ने 10 गेंदों में 3 छक्के मारे। युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और वरुण आरोन काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने चार ओवर में 47-47 रन लुटाए।
- नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) ने फ्रांस के नांटेस में अलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।शिव थापा (63 किग्रा) को हालांकि कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। वह गुरुवार को सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी लोनेस हमरोइ से 1-2 से हार गये। एशियाई चैंपियनिशप के रजत पदक विजेता कविंदर ने सेमीफाइनल में फ्रांस के बेनिक जार्ज मेलकुमैन को 3-0 से हराया। फाइनल में उनका मुकाबला एक अन्य स्थानीय मुक्केबाज सैमुअल किस्टोहरी से होगा। इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने अमेरिका के शेरोड फुलगम को 2-1 से हराया। फाइनल में उनका सामना फ्रांस के सोहेब बोफिया से होगा। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल ने अमेरिका के क्रिस्टोफर हेरेरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनके ड्रा में केवल चार मुक्केबाज थे। मार्च में जोर्डन में ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेने के बाद यह पहली प्रतियोगिता है जिसमें भारतीय मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।
- दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुरुवार को आईपीएल 2020 के 49वें मुकाबले में कोलकाता को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई की इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, इस हार के साथ केकेआर की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।ऐसे में आइए जानते हैं चेन्नई की इस रोमांचक जीत के वो कौन से पांच खिलाड़ी रहे हीरो:ऋतुराज गायकवाड़-चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ ने 37 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।अंबाती रायुडू- अंबाती रायुडू ने इस मुकाबले में 20 गेदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रायुडू और गायकवाड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई।रविंद्र जडेजा- रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 31 रन की आक्रामक पारी खेली। चेन्नई को 12 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी। जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली।लुंगी एन्गिडी- तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने चार ओवर्स में 34 रन देकर दो विकेट झटके। इस दौरान एन्गिडी ने नितीश राणा (87 रन) और कप्तान इयोन मॉर्गन (15) को अपना शिकार बनाया।सैम करन- सैम करन ने नाबाद 13 रन बनाए। जडेजा और करन के बीच 38 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।चेन्नई को 12 बॉल पर 30 रन की जरूरत थी। रविंद्र जडेजा ने 11 बॉल पर नाबाद 31 रन बनाए और आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर कोलकाता से जीत छीन ली। वहीं, कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने चेन्नई को 173 रन का टारगेट दिया था। जवाब में धोनी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। रितुराज गायकवाड़ ने सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाते हुए 72 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अंबाती रायडू ने भी 38 रन की अहम पारी खेली
- नूर सुल्तान। भारत के दिविज शरण और रोहन बोपन्ना गुरुवार को यहां अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में क्रमश: क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गये। शरण और ब्रिटेन के उनके जोड़ीदार ल्यूक बामब्रिज को आस्ट्रेलियाई ओपन के उप विजेता मैक्स पुरसेल और ल्यूक सैविली से 3-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ी। शरण और बामब्रिज ने दूसरे सेट में एक सेट प्वाइंट भी गंवाया। उन्हें 45 एटीपी अंक और 3230 डॉलर मिले। बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार फ्रेडरिक नीलसन उरूग्वे के मार्सेलो अरेवालो और बोस्निया हर्जेगोविना के तोमिस्लाव बरकिच से हार गये। अरेवालो और बरकिच ने इस संघर्षपूर्ण मैच में 6-7(5), 7-6(3), 10-5 से जीत दर्ज की। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार को 2650 डालर मिले लेकिन उन्हें कोई एटीपी अंक हासिल नहीं हुआ।
- पेरिस। पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट अगले सप्ताह दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रांस में दूसरी बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन ने कहा कि राष्ट्रीय लॉकडाउन मध्य रात्रि से शुरू हो जाएगा और कम से कम एक दिसंबर तक रहेगा। पेरिस के बर्सी रेना में यह इंडोर टूर्नामेंट दो से आठ नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। पहले इसमें दिन के सत्र में 1000 दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी थी। फ्रेंच ओपन में भी प्रत्येक दिन इतने ही दर्शकों को आने की अनुमति मिली थी। फ्रांसीसी टेनिस महासंघ ने कहा कि प्रशंसकों को टिकटों की कीमत लौटायी जाएगी।
- नई दिल्ली। दिग्गज कपिल देव ने एंजियोप्लास्टी करवाने के एक सप्ताह बाद गुरुवार को एक वीडियो जारी कर 1983 विश्व कप विजेता टीम के अपने साथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि वह अब बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह सभी से फिर से मिलने के लिये बेताब हैं।कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी। उन्हें दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। एंजियोप्लास्टी बंद हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है जिससे हृदय में सामान्य रक्त प्रवाह बना रहे। कपिल ने कहा, ''1983 का मेरा परिवार। मौसम सुहाना है दिलकश जमाना है। क्या कहें बहुत दिल कर रहा है आप सबसे मिलने का। बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिये फिर से आभार। '' बैंगनी रंग की टी शर्ट पहने कपिल ने यह वीडियो 1983 के अपने साथियों के साथ साझा किया है।उन्होंने कहा, ''मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द से जल्द आप लोगों से मुलाकात होगी। मैं आपसे जल्द से जल्द मिलने की कोशिश करूंगा। साल का अंत आने को है लेकिन (अगले साल की) शुरुआत और भी बेहतर होगी। आप सभी को प्यार। '' कपिल देव की अगुवाई में ही भारत ने 1983 में पहला विश्व कप जीता था।