- Home
- खेल
- नयी दिल्ली। मोटोस्पोर्ट्स की सबसे मुश्किल रेसों में से एक डकार रैली के ‘प्रोलॉग' चरण में भारतीय दुपहिया कंपनी हीरो मोटोस्पोर्ट्स के सेबेस्टियन बुहलेर पांचवें जबकि जोकिम रोड्रिग्ज 10वें और सीएस संतोष 35वें स्थान पर रहे। प्रॉलोग की 11 किलोमीटर की रेस से यह तय होता है कि कौन सा राइडर किस स्थान से रेस शुरू करेगा। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले सत्र में टीम से जुड़े जर्मनी के युवा राइडर बुहलेर रविवार को शुरू होने वाले इसके 43वें सत्र में पांचवें स्थान से रेस शुरू करेंगे । वह पहले स्थान पर रहे मॉनस्टर होंडा के रिकी ब्राबेक (छह मिनट एक सेकेंड) से 16 सेकेंड पीछे रहे। पुर्तगाल के अनुभवी रोड्रिग्ज ब्राबेक से 23 सेकेंड जबकि भारतीय राइडर संतोष ने उनसे एक मिनट पांच सेकेंड अधिक समय लिया। इसके पहले चरण में राइडरों को जेद्दा से बिसा के 622 किलोमीटर का सफर तय करना है। जिसमें रेस चरण 277 किलोमीटर का होगा।
- नयी दिल्ली। कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश सहित भारतीय पुरुष हॉकी के 33 कोर संभावित खिलाड़ी तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद मंगलवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में लौटेंगे। शिविर का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परिसर में किया जाएगा। साइ और हॉकी इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने से पहले कोर समूह के खिलाड़ी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरेंगे। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि इस तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर वापसी करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इससे पहले पिछले साल अगस्त से 12 दिसंबर तक ट्रेनिंग की थी।भारत की महिला टीम इस महीने अर्जेन्टीना के खिलाफ आठ मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए रवाना होगी। हॉकी इंडिया पुरुष टीम के दौरे के आयोजन के लिए भी विभिन्न देशों के संपर्क में है। भारतीय पुरुष टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एफआईएच हॉकी प्रो लीग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी को खेला था। कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा।डिफेंडर: बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की और नीलम संदीप। मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद। फारवर्ड: एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा।
- मुंबई । बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को पहली बार शनिवार को मुंबई की सीनियर टीम में शामिल किया गया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है । मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की । अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में रखा गया है । एमसीए के एक अधिकारी ने कहा , इससे पहले बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन बाद में कहा कि 22 सदस्य चुने जा सकते हैं । अर्जुन को पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है । इससे पहले वह मुंबई के लिये विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नामेंट खेलते रहे हैं । वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे । मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं ।
- -प्रथम पुरस्कार 11001, द्वितीय पुरस्कार 8001, तृतीय पुरस्कार 5001 और चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपए का होगारायपुर । मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकारी कुंडा में रविवार 3 जनवरी से फटाफट क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रही है । यह आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम के युवा क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया है ।प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 8 - 8 ओव्हर का होगा । सेमीफाइनल मैच 10 व फाइनल मैच 12 ओव्हर का होगा । प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों को शामिल किया गया है । प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए , द्वितीय पुरस्कार 8001 रूपए , तृतीय पुरस्कार 5001 रूपए व चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपए रखा गया है। साथ ही चारों विजयी टीमों को शील्ड भी प्रदान की जाएगी।प्रतियोगिता उद्धघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा होंगी । अध्यक्षता सरपंच नंदकुमार यादव करेंगे । विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा , ग्रामीण सभा टेकारी के अध्यक्ष रामानंद पटेल व कुंडा के ग्रामीण सभा अध्यक्ष हेमंत कश्यप, टेकारी के पूर्व सरपंच गणेशराम लहरे, टेकारी सोसायटी के प्रभारी व्यवस्थापक महेश साहू तथा किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा होंगे ।
-
नई दिल्ली। भारतीय बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस बात की सूचना एएनआई ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें घर में कसरत करते समय अचानक से दर्द उठा, जिसके बाद उनको एहतियात के तौर पर तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं। डॉक्टर भी उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
- नयी दिल्ली। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चेतेश्वर पुजारा की जगह शुक्रवार को पहली बार भारतीय टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया। नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर भारत लौटने के बाद जब अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान बने थे, तब मेलबर्न में खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट में पुजारा को उपकप्तान नियुक्त किया गया था। टीम प्रबंधन ने पहले ही यह फैसला कर लिया था कि अगर रोहित फिट होकर टीम से जुड़ेगे तो वह उपकप्तान होंगे।
- कोलकाता। अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार को अभिमन्यु ईश्वरन की जगह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बंगाल का कप्तान बनाया गया है। श्रीवत्स गोस्वामी टीम के उपकप्तान होंगे जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ को भी शामिल किया गया है। कैफ हरफनमौला खिलाड़ी है, जो तेज गेंदबाजी करते है। मजूमदार ने पिछले सत्र में अपने दम पर टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जिसका पुरस्कार उन्हें कप्तानी के तौर पर मिला है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने हालांकि बताया कि 36 साल के मजूमदार को सिर्फ घरेलू टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है ताकि ईश्वरन के ‘कप्तानी के बोझ' को कम किया जा सकें। सीएबी से जारी बयान में कहा गया, सीएबी अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और मानद सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने मजूमदार, गोस्वामी और ईश्वरन से बात कर इस फैसले से अवगत करा दिया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर ईश्वरन खुल कर खेल पायेंगे। बंगाल की टीम 10 से 31 जनवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, असम और हैदराबाद के साथ ग्रुप बी है।
- नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेंटीना दौरे पर अच्छे प्रदर्शन से तोक्यो ओलंपिक से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास बढेगा । भारतीय महिला टीम कोरोना महामारी के बाद अगले सप्ताह शुरू हो रहे अर्जेंटीना दौरे से ओलंपिक की तैयारियों का आगाज करेगी । रानी ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा, अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर ओलंपिक से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढेगा । हम इस बार पदक जीतने का लक्ष्य लेकर ही जा रहे हैं । उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हम तोक्यो में इतिहास रचकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकेंगे । हम इस साल हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।'' भारत को 17 से 31 जनवरी के बीच अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलने हैं ।
- एडमंटन । सैमुअल हेलेनियस के दो गोल और कार्ल पिरोइनेन की शानदार गोलकीपिंग के दम पर फिनलैंड ने विश्व जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में स्लोवाकिया को 6.0 से हरा दिया । फिनलैंड का सामना अब गत चैम्पियन कनाडा से होगा जो ग्रुप ए में सारे मैच जीतकर शीर्ष पर है। जर्मनी और स्लोवाकिया भी इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि स्विटजरलैंड बाहर हो गया । जर्मनी ने स्विटजरलैंड को 5 . 4 से हराया और पहली बार प्लेआफ में प्रवेश किया । ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे अमेरिका का सामना गुरूवार को स्वीडन से होगा।
- चेन्नई । गोवा के 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका इटली में तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए । मेंडोंका ने 14 वर्ष, नौ महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की । उन्होंने पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म अक्टूबर में रिजो शतरंज जीएम राउंड रॉबिन में हासिल किया था । वहीं नवंबर में बुडापेस्ट में दूसरा और इटली में वेरजानी कप में तीसरा नॉर्म पाया । इटली में टूर्नामेंट में वह उक्रेन के विताली बर्नाडस्की के बाद दूसरे स्थान पर रहे । मेंडोंका और उनके पिता लिंडोन कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण मार्च में यूरोप में ही फंस गए थे । उन्होंने इस दौरान कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और ग्रैंडमास्टर बनने के करीब पहुंचे । मेंडोंका ने मार्च से दिसंबर तक 16 टूर्नामेंट खेले और उनकी ईएलओ रेटिंग 2452 से बढकर 2544 हो गई । मेंडोंका ने कहा ,मैं बहुत खुश हूं । इसके लिये काफी मेहनत की है । मैं अपने माता पिता, कोच विशु प्रसन्ना और प्रायोजकों को धन्यवाद देता हूं ।
- बार्सिलोना। रीयाल सोसिडाड ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में पिछले छह मैचों के बाद पहली जीत दर्ज की और अंकतालिका में अपना तीसरा स्थान मजबूत किया। क्रिस्टियन पोर्तु पुर्तगीज ने पांचवें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया। सोसिडाड के लिये दिसंबर का महीना काफी निराशाजनक रहा। उसने तीन मैच ड्रा खेले जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से सोसिडाड के 17 मैचों में 29 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड से चार और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक पीछे है।
- एडमंटन । ट्रेवर जेगरास के दो गोल की मदद से अमेरिका ने चेक गणराज्य को 7 . 0 से हराकर विश्व जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । बॉकी ब्रिंक ने भी अमेरिका के लिये दो गोल किये । इससे पहले अमेरिका ने स्वीडन को 2 . 1 से हराया था । एक अन्य मैच में कनाडा ने स्विटजरलैंड को 10 . 0 से हराया । कनाडा को कल फिनलैंड से खेलना है ।
- बार्सीलोना। चोटिल लियोनेल मेस्सी की गैर मौजूदगी में बार्सीलोना को स्पेनिशा लीग फुटबॉल में ऐबार के खिलाफ 1 . 1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा । ऐबार के किके गार्शिया ने शुरूआती दस मिनट में ही गोल कर दिया था। बार्सीलोना के लिये बराबरी का गोल 67वें मिनट में उस्मान डेम्बेले ने किया । लगातार दूसरे ड्रॉ के बाद बार्सीलोना छठे स्थान पर खिसक गई है । मेस्सी ने एड़ी की चोट के कारण यह मैच नहीं खेला । अन्य मैचों में सेविला ने विलारीयाल को हराया । वहीं लेवांटे ने रीयाल बेटिस पर 4 . 3 से जीत दर्ज की । वाल्लाडोलिड ने कैडिज से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।
- कोच्चि । भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को अगले महीने शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये केरल की टीम में शामिल किया गया है । मैच फिक्सिंग के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके श्रीसंत का यह पहला टूर्नामेंट होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था । प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने दस जनवरी से मुंबई में शुरू हो रहे मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये उन्हें टीम में रखा है । श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हो गया था । इससे पहले इस महीने की शुरूआत में उन्हें अलपुझा में टी20 टूर्नामेंट खेलना था जो कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया । संजू सैमसन केरल की टीम के कप्तान होंगे जबकि सचिन बेबी उपकप्तान रहेंगे ।
- जयपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की कार पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये गये है।थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार में सवार पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन और अन्य लोग जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे थे कि इसी दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर उनकी कार पलट गई। ऐसी आशंका है कि कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ है।उन्होंने बताया कि कार पलटने के बाद सड़क किनारे एक होटल में घुस गई। उन्होंने बताया कि एक युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी अन्य वाहन से सवाईमाधोपुर भेजा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
- बामबोलिम। एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मंगलवार को चेन्नईयिन एफसी के साथ गोलरहित ड्रा खेलकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। एटीकेएमबी का यह आठवां मैच था। उसके अब तक पांच जीत, दो ड्रा और एक हार के साथ कुल 17 अंक हैं। वह अब मुम्बई सिटी एफसी (16 अंक) से आगे निकल गया है जो अब तक बेहतर गोल अंतर के कारण पहले स्थान पर था। दूसरी तरफ दो बार का चैम्पियन चेन्नई आठ मुकाबलों से 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ। चेन्नई ने पांचवें मिनट में ही एक जोरदार हमला बोला लेकिन एटीकेएमबी के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य सावधान थे। अरिंदम ने रफाएल क्रिवेलारो के प्रयास को नाकाम कर दिया।
- मेलबर्न । एडीलेड में मिले जख्मों पर मरहम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को खेल के हर विभाग में आस्ट्रेलिया का ‘मानमर्दन' करते हुए आठ विकेट से जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला में 1.1 से बराबरी कर ली । लंच के समय आस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट करने के बाद भारत को मात्र 70 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया । आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 326 रन बनाये थे । एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने से मिले जख्मों पर इस जीत से मरहम लगेगा । इसके साथ ही अपने नियमित कप्तान और आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर विराट कोहली की गैर मौजूदगी में मिली इस जीत में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुशल कप्तानी का लोहा मनवाने के साथ पहली पारी में शतक भी ठोका। रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक खेले तीनों टेस्ट में जीत दर्ज की है जिनमें दो आस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली । छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (पांच) और चेतेश्वर पुजारा (तीन) के विकेट गंवा दिये । इसके बाद हालांकि शुभमन गिल (36 गेंद में 35 रन) और रहाणे (40 गेंद में 27 रन) ने टीम को जीत तक पहुंचाया । टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गिल ने दोनों पारियों में आस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण को बखूबी झेलकर साबित कर दिया कि वह भविष्य के सितारे हैं ।
- सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पारी और 45 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। श्रीलंका के पांच खिलाड़ी चोटिल हैं जिनमें से धनंजय डिसिल्वा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये भी नहीं उतरे। श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 180 रन पर आउट हो गयी। यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को जीत से 60 अंक मिले। श्रीलंका की तरफ से कुसाल परेरा (64) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वाहिंदु हसरंगा (59) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अर्धशतक जमाये जिससे हार का अंतर कुछ कम हुआ। दक्षिण अफ्रीका के लिये लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्जे, वियान मुल्डेर और लुथो सिपाम्ला ने दो – दो विकेट लिये। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में फाफ डुप्लेसिस के 199 रन की मदद से 621 रन का विशाल स्कोर बनाकर 225 रन की बढ़त हासिल की थी। इस मैच में श्रीलंका के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गये। आलराउंडर धनंजय डिसिल्वा पहली पारी में 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये थे। तेज गेंदबाज कासुन रजिता केवल 2.1 ओवर कर पाये। उनके अलावा दिनेश चंदीमल, लाहिरू कुमारा और हसरंगा भी चोटिल हुए। श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा नौ ओवर के अंदर दिनेश चंदीमल (25), निरोशन डिकवेला (10) और परेरा के विकेट गंवा दिया। इसके बाद दासुन शनाका (छह) और विश्व फर्नांडो (शून्य) भी लंच से पहले पवेलियन लौट गये। वियान मुल्डर ने इनमें से दो विकेट लिये। उन्होंने चोटिल चंदीमल को बोल्ड किया तथा डिकवेला को विकेट के पीछे कैच देने के लिये मजबूर किया। परेरा ने अपनी पारी में 10 चौके लगाये। हसरंगा को दौड़ने में दिक्कत हो रही थी और इसलिए उन्होंने लंबे शॉट लगाये। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हसरंगा ने अपनी 53 गेंद की पारी 12 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
- चेन्नई । भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा चैम्पियंस शतरंज टूर एयरथिंग्स मास्टर्स आनलाइन चैम्पियनशिप के दूसरे दिन एक जीत और तीन ड्रॉ के बाद दसवें स्थान पर खिसक गए । विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन शीर्ष पर पहुंच गए हैं । हरिकृष्णा ने शनिवार को पहले दिन चारों बाजियां ड्रॉ खेली थी । वह पांचवें दौर में डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी से हार गए । इसके बाद अलेक्जेंडर ग्रिसचुक, हिकारू नकामूरा और इयान नेपोम्पियाशिच से बाजियां ड्रॉ रही । भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हरिकृष्णा के साझे तीन अंक है और अभी उन्हें तीन और मुकाबले खेलने हैं ।
- दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दशक का शीर्ष सम्मान अपने नाम किया जब उन्होंने पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती। कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी चुना गया। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी का दशक का खेल भावना पुरस्कार जीता। प्रशंसकों ने 2011 में नॉटिंघम टेस्ट में इयान बेल के अजीब हालात में रन आउट होने के बाद उन्हें वापस बुलाने के लिए धोनी को इस पुरस्कार के लिए चुना। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ट्विटर पर कोहली के इस पुरस्कार के लिए चुने जाने की घोषणा की। कोहली ने ‘आईसीसी पुरस्कारों' के समय के दौरान अपने 70 में से 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। इस दौरान उनके नाम पर सर्वाधिक अर्धशतक (94), सर्वाधिक रन (20396) के अलावा 70 से अधिक पारी खेलते हुए सर्वाधिक औसत (56.97) का रिकॉर्ड भी रहा। कुल मिलाकर 32 साल के कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12040 रन, टेस्ट क्रिकेट में 7318 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2928 रन बनाए हैं और सभी प्रारूपों में मिलाकर उनका औसत 50 से अधिक का है। कोहली इसके अलावा 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे।
- मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पांच बार के फाइनलिस्ट एंडी मर्रे को अगले साल वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रवेश के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्रे पिछले कुछ वर्षों से कूल्हे की चोट से जूझते रहे हैं जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ा था। इससे वह विश्व रैंकिंग में 122वें स्थान पर खिसक गये। आस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा, ‘‘हम खुले दिल से एंडी का मेलबर्न में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, पांच बार का फाइनलिस्ट होने के कारण वह आस्ट्रेलियाई ओपन में कई शानदार मैचों का हिस्सा रहे हैं। '' आस्ट्रेलियाई ओपन इस बार अपने निर्धारित कार्यक्रम से तीन सप्ताह बाद आठ से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा ताकि खिलाड़ी आस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पृथकवास पर बिता सकें। भारत के सुमित नागल, चीन की वांग झियु, आस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस को भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।
- भुवनेश्वर। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी नमिता टोप्पो को खेल के प्रति उनके योगदान के लिए रविवार को प्रतिष्ठित ‘एकलव्य' पुरस्कार से नवाजा गया। नमिता को एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोविड-19 पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए नमिता को यहां एक सामान्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और पांच लाख रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। भारोत्तोलक स्नेहा सोरेन और बैडमिंटन खिलाड़ी रुतापर्णा पांडा को भी प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया।
- दुबई । भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दशक की एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान घोषित किया गया। विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया। सीमित ओवरों की टीमों में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा दिखा। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में तीन जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चार भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली। टेस्ट टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ियों को जगह मिली। इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम में रोहित शर्मा और भारत के मौजूदा नियमित कप्तान कोहली को भी जगह मिली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में धोनी के अलावा रोहित, कोहली और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के अलावा कोहली दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्हें तीनों प्रारूपों की दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह मिली है। सोमवार को दशक के आनलाइन पुरस्कार समारोह से पहले आईसीसी ने दशक की टीमों की घोषणा की। दशक के पुरस्कारों में आईसीसी के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर के अलावा दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को चुना जाएगा। कोहली चार पुरस्कारों की दौड़ में शामिल हैं जिसमें आईसीसी का दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के अलावा दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल है।
- लंदन। आर्सनल ने चेल्सी को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में लगभग दो महीने में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि मैनचेस्टर सिटी और एवर्टन भी अपने मैच जीतने में सफल रहे। आर्सनल ने अलेक्सांद्र लकाजेटे के पेनल्टी पर किये गये गोल के अलावा ग्रैनिट हाक और बुकायो साका के गोल से तीन अंक हासिल किये। चेल्सी की तरफ से टैमी अब्राहम ने 85वें मिनट में एकमात्र गोल किया। इस जीत से आर्सनल के 17 अंक हो गये हैं और वह 14वें स्थान पर पहुंच गया है। उधर मैनचेस्टर में मैनचेस्टर सिटी ने न्यूकास्टल पर 2-0 से आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से इल्के गुंडगन और फेरान टोरेस ने गोल किये। सिटी के अब 14 मैचों में 26 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल से पांच अंक पीछे है। इस बीच शैफील्ड में एवर्टन ने अंतिम पायदान पर चल रहे शैफील्ड यूनाईटेड के खिलाफ गाइल्फी सिगर्डसन के गोल की मदद से 1-0 से जीत दर्ज की और अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। एवर्टन के 15 मैचों में 29 अंक हैं। अंकतालिका में एवर्टन के बाद लीस्टर सिटी (15 मैचों में 28 अंक) और मैनचेस्टर यूनाईटेड (14 मैचों में 27 अंक) का नंबर आता है। इन दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा। एक अन्य मैच में एस्टन विल्ला ने दूसरे हाफ में दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद क्रिस्टल पैलेस को 3-0 से हराया। फुल्हम और साउथम्पटन का मैच गोलरहित बराबर छूटा।
- मुंबई। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सत्र शुरु करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दूबे जैसे नियमित खिलाड़ी भी है। धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन गेंदाबाजी का दारोमदार अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी पर होगा।















.jpg)











.jpg)