- Home
- बिजनेस
- नयी दिल्ली । वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने मंगलवार को अपने छह करोड़ के करीब निम्न आय वाले ग्राहकों को 49 रुपये का प्लान मुफ्त देने की घोषणा की। महामारी के दौरान ग्राहकों को कंपनी के साथ जुड़े रहने में मदद के लिये इस एकबारगी सुविधा का एलान किया गया है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इस समूह के ग्राहक यदि अपने मोबाइल सेवा के लिये 79 रुपये मूल्य का प्लान खरीदते हैं तो उन्हें इस पर करीब करीब दुगुना लाभ होगा। इससे पहले जियो और एयरटेल कंपनियां भी चुने गये ग्राहक वर्ग के लिये इस तरह की राहत योजनाओं की घोषणा कर चुकीं हैं। कंपनी की उसके छह करोड़ ग्राहकों के लिये घोषित 49 रुपये की रिचार्ज योजना 294 करोड़ रुपये की बैठती है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वीआई वर्तमान कठिन परिस्थितियों में अपने निम्न आय वाले छह करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक निशुल्क उपलब्ध करायेगी। इस प्लान में 38 रुपये का टाकटाइम और 100 एमबी का डाटा दिया जायेगा और इसकी 28 दिन की वैधता होगी। इस पेशकश के साथ वीआई उम्मीद करता है कि उसके ग्राहक उसके साथ सुरक्षित रूप से जुड़े रहेंगे।
- नयी दिल्ली।पेप्सीको फाउंडेशन ने सीड्स इंडिया के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 देखभाल केंद्र की शुरुआत की। एक बयान के मुताबिक पेप्सीको फाउंडेशन ने मथुरा के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए और टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग की घोषणा की। पेप्सीको इंडिया ने बयान में कहा कि उसने इस महामारी में राहत पहुंचाने के लिए 13 राज्यों में जरूरतमंदों को भोजन और सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 परीक्षण किट उपलब्ध कराएं हैं और राज्य में पुलिसकर्मियों और किसानों को स्वच्छता किट भी बांटे गए हैं।
- नयी दिल्ली । विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी एहतियात बरती जा रही हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वहां कोरोना वायरस का ‘‘काफी खतरनाक'' प्रकार सामने आने के बाद वहां की सभी उड़ानों को रद्द किया जाए। पुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘केजरीवाल जी, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बब्बल भी नहीं है।'' उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानें जारी हैं ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके। पुरी ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर अब भी नजर बनाए हुए हैं। सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।''कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। बहरहाल, मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। इससे पहले केजरीवाल ने आज केंद्र से अपील की कि सिंगापुर से सभी हवाई सेवाओं को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां कोरोना वायरस का नया प्रकार मिला है जिसे बच्चों के लिए ‘‘काफी खतरनाक'' बताया जा रहा है।
- मुंबई । कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी आने और आर्थिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीदों से मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। निवेशकों की धारणा में सुधार से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पिछले दो माह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गये। बीएसई सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 612.60 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर पचास हजार के आंकड़े को पार करता हुआ 50,193.33 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स का 16 मार्च के बाद यह सबसे ऊंचा बंद स्तर रहा है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 184.95 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 15,000 अंक के स्तर से ऊपर 15,108.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में सबसे ज्यादा,करीब छह प्रतिशत चढ़ गया। बजाज आटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एण्ड टुब्रो भी लाभ में रहे। इसके विपरीत भारती एयरटेल, आईटीसी, डा रेड्डीज लैब और स्टेट बैंक जैसे कई प्रमुख शेयरों में गिरावट रही। उद्योग के क्षेत्रवार यदि बात की जाये तो बीएसई वाहन, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान, बिजली और जनोपयोगी उद्योगों के समूह सूचकांक में 3.19 प्रतिशत तक की बढ़त रही। वहीं दूरसंचार और एफएमसीजी समूह के सूचकांक 1.66 प्रतिशत तक गिर गये। रिलायंस सिक्युरिटीज के बाजार रणनीति विभाग के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट के शुरुआती संकेत मिलने और अर्थव्यवस्था में सुधार की गति तेज होने की उम्मीद से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा।'' एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेतों से भी बाजारों में तेजी को समर्थन मिला। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांग कांग, टोक्यो और सोल लाभ के साथ बंद हुये, वहीं यूरोपीय बाजारों में दोपहर तक के कारोबार में लाभ की स्थिति रही। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.82 प्रतिशत बढ़कर 70.03 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 17 पैसे की छलांग लगाकर 73.05 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
- नई दिल्ली। गूगल ने मंगलवार को भारत में 30 समाचार संगठनों के साथ अपने न्यूज शोकेस की पेशकश की, जिसका मकसद गूगल के समाचार और खोज मंचों पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रदर्शित करने के लिए प्रकाशकों को प्रोत्साहित करना और समर्थन देना है। इसके साथ ही गूगल भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान समाचार संगठनों और पत्रकारिता विद्यालयों के 50 हजार पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को डिजिटल हुनर सिखाएगा।गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) ब्रैड बेंडर ने कहा, हम अब प्रकाशकों की मदद के लिए न्यूज शोकेस पेश कर रहे हैं, ताकि लोगों को भरोसेमंद खबर मिल सके, विशेष रूप से इस महत्वपूर्ण समय में जब कोविड संकट जारी है। समाचार शोकेस दल प्रकाशकों की पसंद के अनुसार लेखों को बढ़ावा देता है, और उन्हें खबर के साथ अतिरिक्त संदर्भ देने की अनुमति भी देता है, ताकी पाठकों में इस बात की बेहतर समझ बन सके कि उनके आसपास क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये समाचार दल ब्रांडिंग सुनिश्चित करते हैं, और उपयोगकर्ताओं को प्रकाशकों की वेबसाइट पर ले जाते हैं।गूगल न्यूज शोकेस भारत में 30 राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय समाचार संगठनों के साथ शुरू किया गया है और आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
- नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 333 रुपए बढ़कर 47 हजार 833 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47 हजार 500 रुपए पर था।मांग बढऩे के कारण चांदी भी 2,021 रुपए के उछाल के साथ 73 हजार 122 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पिछले दिन चांदी 71 हजार 101 रुपये पर बंद इुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ प्रति औंस 1,869 डॉलर बोला गया जबकि चांदी 28.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों को समर्थन प्राप्त हुआ।
- नयी दिल्ली। हरित ऊर्जा कंपनी रिन्यू पावर ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात के धोलेरा विशेष औद्योगिक क्षेत्र में 2,000 मेगावाट क्षमता की सौर सेल और मोड्यूल बनाने का कारखाना लगाएगी। रिन्यू पावर ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी की गुजरात में अहमदबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर धोलेरा विशेष औद्योगिक क्षेत्र में सौर सेल और मोड्यूल विनिर्माण संयंत्र विकसित करने की योजना है।'' गुजरात सरकार ने परियोजना के लिये 100 एकड़ जमीन का आबंटन किया है। इस संयंत्र के वित्त वर्ष 2022-23 से परिचालन में आने की उम्मीद है। रिन्यू पावर के चेयरमैन और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) सुमंत सिन्हा ने कहा, ‘सौर फोटोवोल्टिक मोड्यूल्स के लिये सरकार की उत्पादन अधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से कई रास्ते खुले हैं। कंपनी की धोलेरा विनिर्माण संयंत्र में सौर सेल और मोड्यूल्स दोनों बनाने की योजना है। कंपनी का वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य है।
- नई दिल्ली। दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी शाखा ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी के विनिर्माण के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है। शिल्पा मेडिकेयर ने शेयर बाजार को बताया, कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई शिल्पा बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड (एसबीपीएल) के माध्यम से डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ तीन साल के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी कर्नाटक के धारवाड़ में स्थित अपने एकीकृत बायोलॉजिक्स आरएंडडी एवं विनिर्माण केंद्र से स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन एवं आपूर्ति करेगी।कंपनी ने कहा कि पहले एक साल में स्पुतनिक वी वैक्सीन की पांच करोड़ दोहरी खुराक (पांच करोड़ घटक एक और पांच करोड़ घटक दो) तैयार करने का लक्ष्य है। शिल्पा मेडिकेयर ने कहा कि डॉ रेड्डीज एसबीपीएल को स्पुतनिक वी की तकनीक हस्तांतरित करेगी।
- मुंबई । बैंक शेयरों में मजबूत लिवाली से बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 848 अंक से अधिक का उछाल आया। देश में कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामले कम होने के साथ बाजार में जोरदार तेजी आयी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 प्रतिशत उछलकर 49,580.73 बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 245.35 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,923.15 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एल एंड टी, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और पावरग्रिड आदि शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार कंपनियों के चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने तथा कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की सूचना से निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 मामलों में इसी तरह लगातार कमी से निश्चित रूप से बाजार पर अच्छी प्रभाव पड़ेगा। यह इस बात का संकेत है कि मई के अंत या जून के मध्य तक कोविड-19 की दूसरी लहर में कमी का अनुमान सही जान पड़ता है। ऐसे में इसका असर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही से आगे नहीं पड़ना चाहिए।'' एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि तोक्यो तथा सोल नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट क रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- नयी दिल्ली।उद्योगपति और ऊषा इंटरनेशनल के पूर्व चेयरमैन सिद्धार्थ श्रीराम का सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। परिवार से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। वह 76 साल के थे।कार्यकारी भूमिका से हटने के बाद ऊषा इंटरनेशनल के निदेशक मंडल में सलहकार श्रीराम को कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिये गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बहुआयामी व्यक्तित्व वाले उद्योगपति श्रीराम मवाना शुगर्स लि. के चेयरमैन रहे। वह सिलाई मशीन और पंखे, कूलर जैसे घरों में उपयोग होने वाले उपकरण बनाने वाली ऊषा इंटरनेशनल के चेयरमैन भी रहे। वह अंतरराष्ट्रीय और रणनीति मुद्दों पर शोध कार्यों से संबद्ध संस्थान दिल्ली पॉलिसी ग्रुप के भी चेयरमैन रहे। श्रीराम का जन्म 18 जनवरी, 1945 को हुआ। उन्होंने स्कूली शिक्षा देहरादून स्थित वेलहेम स्कूल और दून स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्विविद्यालय के सेंट स्टीफेन्स कॉलेज से की। वह अमेरिका के एमआईआईटी में (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) स्लोन फेलो भी रहे। वह खेल और उद्योग संगठनों में भी विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहे। गोल्फ के प्रति उनका विशेष लगाव था।
- नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की नयी दिल्ली मुख्य शाखा ने गैर सरकारी और परमार्थ सेवा संगठनों के विदेशी चंदा 13,729 खाते खोले हैं। इन संगठनों को कानून के तहत विदेशी अंशदान प्राप्त करने के लिए इस तरह के अलग खाते खोलने होते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गृह मंत्रालय ने अक्तूबर 2020 में विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम के तहत विशेष खाते खोलने के लिए इस शाखा को नामित किया था। बैंक ने बताया कि एफसीआरए के तहत पंजीकृत कुल 22,598 सक्रिय संगठनों में से 17,611 संगठनों(एनजीओ और संस्थाओं) ने एफसीआरए खाते खोलने के लिए एसबीआई से संपर्क किया था और बैंक पहले ही 78 प्रतिशत आवेदकों के खाते खोल चुका है। बयान के अनुसार बाकी के खाते भी दस्तावेजों की जांच और औपचारिकताएं पूरी होने के साथ खोल दिए जाएंगे।-file photo
- नयी दिल्ली । इलेक्ट्रिक फ्लीट स्टार्टअप मूविंग ने सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाने के उद्देश्य से हीरो इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है। कंपनी की योजना एक लाख इंटरनल कमब्शन इंजन (आईसीई) संचालित दो पहिये वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना है। हीरो इलेक्ट्रिक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली आधारित मूविंग बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) ई-वाणिज्य कंपनियों, खुदरा, थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (थ्रीपीएल) और एफएमसीजी कंपनियों के लिए अपने प्रौद्योगिकी मंच के जरिए वित्तीय वर्ष 2021-22 तक 1,000 हीरो इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती करेगी। इसमें कहा गया कि दोनों साझेदार नयी मांग के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे और साथ ही मौजूदा आईसीई वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर ध्यान देंगे। विज्ञप्ति के अनुसार आने वाले पांच वर्षों में दोनों साझेदारों का लक्ष्य आखिरी मील डिलीवरी में इस्तेमाल किए जाने वाले 1,00,000 दो पहिया आईसीई वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना है।
- नयी दिल्ली। देश में घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात अप्रैल में उछलकर 6.3 अरब डॉलर पहुंच गया। सोने के आयात का असर देश के चालू खाते के घाटे पर पड़ता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार हालांकि आलोच्य महीने में चांदी का आयात 88.53 प्रतिशत घटकर 1.19 करोड़ डॉलर रहा। आंकड़े के अनुसार सोने का आयात पिछले साल अप्रैल में 28.3 लाख डॉलर (21.61 करोड़ रुपये) का है।स्वर्ण आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा अप्रैल 2021 में 15.1 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल इसी महीने में 6.76 अरब डॉलर था। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से आने वाले महीनों में मांग प्रभावित हो सकती है। सोने की खरीदारी के लिहाज से शुभ माने जाने वाले अक्षय तृतीय के दिन कोविड पूर्व स्थिति के मुकाबले बिक्री हल्की रही। महामारी के फैलने और उसपर अंकुश लगाने के लिये विभिन्न राज्यों में ‘लॉकडाउन' और अन्य पाबंदियों से उपभोक्ता धारणा प्रभावित हुई है। अक्षय तृतीय के मौके पर सामान्य तौर पर 30-40 टन सोने की बिक्री होती है। लेकिन इस बार बिक्री एक टन से भी संभवत: कम रही है। देश का चालू खाते का घाटा दिसंबर तिमाही में 1.7 अरब डॉलर यानी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 0.2 प्रतिशत रहा। भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिये सोने का आयात किया जाता है। रत्न एवं आभूषण का निर्यात इस साल अप्रैल में उछलकर 3.4 अरब डॉलर रहा जो अप्रैल 2020 में 3.6 करोड़ डॉलर था। पिछले साल देशव्यापी ‘लॉकडाउन' के कारण निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ा था। मात्रा के हिसाब से देश में सोने का आयात 800 से 900 टन सालाना रहता है। सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 12.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत (7.5 प्रतिशत सीमा शुल्क और 2.5 प्रतिशत कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर) कर दिया।
- नयी दिल्ली। ईंधन में दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी है। पेट्रोल के मूल्य में रविवार को 24 पैसे लीटर जबकि डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी। इस वृद्धि के साथ देश के विभिन्न भागों में पेट्रोल रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है जबकि मुंबई में यह 99 रुपये लीटर के लगभग चला गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल 92.58 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 83.22 रुपये लीटर हो गयी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में दर पहले ही 100 रुपये के ऊपर निकल गयी थी। ताजा वृद्धि के बाद मुंबई में भी ईंधन की कीमत उसी ओर बढ़ी है। मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.88 रुपये लीटर और डीजल 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।ईंधन के दाम विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होते हैं। इसका कारण वैट (मूल्य वर्द्धित कर) जैसे स्थानीय कर और माल ढुलाई शुल्क में अंतर है। चार मई से ईंधन के दाम में यह लगातार नौंवी बार वृद्धि है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल और दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण लगातार 18 दिनों तक ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। राजस्थान के श्री गंगानर जिले में पेट्रोल सबसे महंगी 103.52 रुपये लीटर जबकि डीजल 95.99 रुपये प्रति लीटर है। नौ बार की वृद्धि में पेट्रोल जहां 2.19 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 2.49 रुपये प्रति लीटर बढ़े है। तेल कंपनियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय तेल बाजारों में वृद्धि की प्रवृत्ति से घरेलू बाजार में दाम बढ़े हैं। पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य में केंद्रीय और राज्य करों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत जबकि डीजल के मामले में 54 प्रतिशत से अधिक है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है।
- नयी दिल्ली। टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि इस्पात के दाम में वृद्धि से घरेलू बाजार में मांग पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीनों की तुलना में निश्चित रूप से स्टील के दाम बढ़े हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले दर अभी भी कम हैं। स्टील का उपयोग निर्माण, वाहन, उपभोक्ता सामान आदि क्षेत्रों में होता है। ऐसे में दाम बढ़ने पर इन क्षेत्रों पर असर पड़ सकता है। नरेंद्रन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों के मुकाबले निश्चित रूप से दाम तेज है लेकिन दुनिया के अन्य देशों की तुलना में यह अभी भी कम है। मुझे नहीं लगता कि इससे मांग पर असर पड़ना चाहिए।'' यह पूछे जाने पर कि क्या स्टील के दाम में वृद्धि का असर देश के ग्राहकों की मांग पर पड़ेगा, उन्होंने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अगर ‘हॉट रोल्ड कॉयल' (फ्लैट स्टील उत्पाद) के दाम अमेरिका में 1,500 डॉलर प्रति टन, यूरोप में 1,000 यूरो प्रति टन है। ‘‘अत: मुझे लगता है कि भारत में इस्पात उपयोगकर्ताओं के लिये दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर मूल्य उपलब्ध है।'' टाटा स्टील के सीईओ ने कहा कि इस्पात के अधिक उपयोग वाले उत्पादों के निर्यातक बेहतर स्थिति में है क्योंकि भारत में जो दाम है, वह उन्हें वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी होने का मौका देता है। भारत में स्टील के दाम इस सबसे उच्चतम स्तर पर हैं। मई 2021 में स्टील बनाने वाली कंपनियों ने हॉट रोल्ड कॉयल (एचआरसी) के दाम 4,000 रुपये बढ़ाकर 67,000 रुपये प्रति टन कर दिये। जबकि कोल्ड रोल्ड कॉयल (सीआरसी) की कीमत 4,500 रुपये बढ़ाकर 80,000 रुपये प्रति टन कर दी गयी है। एचआरसी और सीआरसी दोनों स्टील की चादरें हैं। इनका उपयोग वाहन, उपकरण और निर्माण क्षेत्रों में होता है। बहरहाल, विशेषज्ञों का कहना है कि स्टील के दाम बढ़ने से वाहन, उपभोक्ता सामान और निर्माण लागत पर असर पड़ेगा क्योंकि इन क्षेत्रों में कच्चे माल के रूप में इस्पात का उपयोग होता है।
- नई दिल्ली। देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में मैकडोनाल्ड्स रेस्तरां चलाने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट की चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये के निवेश से इसी ब्रांड के तहत 30 दुकान और खोलने की योजना है। कंपनी की कुल बिक्री में करीब 50 प्रतिशत से अधिक योगदान डिलिवरी, पैक कराकर ले जाने जैसे माध्यमों का है। इन सबको देखते हुए वह चालू वित्त वर्ष में शुरूआती दो-तीन महीनों को छोड़कर वृद्धि को लेकर उत्साहित है। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष अमित जाटिया ने कहा, हमारी चालू वित्त वर्ष में 20 से 30 मैंकडोनाल्ड्स रेस्तरां खोलने की योजना है। इसके लिये हम 100 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने मैकडोनाल्ड्स के पांच रेस्तरां खोले थे।
- नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी स्कोडा कुशक को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी आने वाली इस नई एसयूवी को इस साल जून महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के देखते हुए इसकी लॉन्चिंग आगे-पीछे हो सकती है। दरअसल, कंपनी के सर्विस और मार्केटिंग हेड जैक हॉलिस ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टि की है कि स्कोडा कुशक की डिलीवरी इस साल जुलाई महीने में शुरू हो जाएगी। बता दें कि कुशक का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। इस एसयूवी में कुशक शब्द संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है।स्कोडा कुशक भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। इसका प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक विजन इन कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके लोवर और मिड वेरिएंट में ग्राहकों को 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय ही मिलेंगे। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है। इसमें एलईडी ललाइट्स दी गई हैं।स्कोडा एसयूवी कुशक का व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा।भारतीय बाजार में स्कोडा एसयूवी कुशक दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर टीएसआई और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टीएसआई इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला टीएसआई इंजन 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टीएसआई इंजन 147 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। स्कोडा कुशक के दोनों ही इंजन में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, श्वस्ष्ट, ढ्ढस्ह्रस्नढ्ढङ्ग चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।इसके कैबिन में ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसकी अनुमानित कीमत 9 से 17 लाख रुपए बताई जा रही है।----
- मुंबई । बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिन वाहन स्टार्टअप सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को अपना पहला ई-स्कूटर लांच करेंगी। सिंपल एनर्जी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ई-स्कूटर पहले चरण में बेंगलुरु में बेचा जाएगा और बाद में चेन्नई और हैदराबाद में भी इसकी बिक्री की जाएगी। वाहन की कीमत 1.10-1.20 लाख रुपए के बीच रखी गयी है। इसमें कहा गया कि कंपनी की आगे दूसरे शहरों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना है। बेंगलुरु में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र के अलावा उसकी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) इकाई भी है।--
- नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने शनिवार को कहा कि उसने मेघना हरेंद्रन को तत्काल प्रभाव से 'वेलनेस ऑफिसर' बनाया है। टेक महिंद्रा एक बयान में कहा, ‘‘यह नियुक्ति इसलिए की गई है ताकि कोरोना संक्रमण महामारी के बीच सभी सहयोगियों का ध्यान रखा जा सके और उनमें जरूरत मंद लोंगों को दवा, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।'' उसने कहा कि सहयोगियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए हरेंद्रन एक केंद्रीय कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में काम करेंगी। वह टेक महिंद्रा के भागीदारों और विक्रेताओं के साथ संबंधों के प्रबंधन की जिम्मेदार भी संभालेंगी। टेक महिंद्रा ग्लोबल के मार्केटिंग प्रमुख हर्षवेंद्र सोइन ने कहा, ‘‘मेघना हमारी प्रतिभावान युवा मानव संसाधन अधिकारियों में से एक हैं। वह भावुक हैं और पहले से कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
- - एनटीपीसी ने कई राज्यों में ऑक्सीजन और आइसोलेशन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था कीनई दिल्ली। बिजली मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रीय ताप विद्युत कम्पनी लिमिटेड (एनटीपीसी) ने देशभर में कोविड देखभाल सुविधाओं को बढ़ाया है। एनटीपीसी ने कई राज्यों में ऑक्सीजन युक्त 5 सौ से अधिक बिस्तर और अपने विभिन्न संयंत्रों में 11 सौ से अधिक आइसोलेशन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की है। कम्पनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बदरपुर, नोएडा और दादरी में ऑक्सीजन युक्त 2 सौ बिस्तर और 140 आइसोलेशन बिस्तरों की सुविधा की गई है। कम्पनी ने ओडिशा में सुन्दरगढ़ में 5 सौ बिस्तरों का कोविड स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया है, जिसमें बीस वेंटिलेटरों की सुविधा उपलब्ध कराई है।एनटीपीसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 11 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी। ऑक्सीजन भरने की सुविधा युक्त दो बड़े ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी लगाये जा रहे हैं। अन्य राज्यों में आठ स्थानों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी लगाये जा रहे हैं। एनटीपीसी विभिन्न सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने में भी मदद कर रही है। कम्पनी ने अपने 70 हजार से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवाया है। विभिन्न संयंत्र स्थलों पर 18 से 44 आयुवर्ग के पात्र लोगों का टीकाकरण भी शुरू किया है।
- नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 146 रुपये बढ़कर 47 हजार 110 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 46 हजार 964 रुपये पर था। चांदी भी 513 रुपये बढ़कर 70 हजार 191 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पिछले दिन चांदी 69 हजार 678 रुपये पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, यूयॉर्क जिंस बाजार में सोने में सुधार दर्ज होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 146 रुपये की तेजी आई। देश में अक्षय तृतीया त्यौहार के मौके पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है।शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ प्रति औंस 1,834 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 27.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर रही। तपन पटेल का कहना है कि डॉलर के कमजोर होने की वजह से शुक्रवार को पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में उतार चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर भी दिखता है।मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 104 रुपये की तेजी के साथ 47 हजार 542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 104 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 47 हजार 542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,560 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 377 रुपये की तेजी के साथ 70 हजार 850 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 377 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 70 हजार 850 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,124 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।
- नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को देशभर में नई ऊंचाईयों पर पहुंच गये। सप्ताह के दौरान चौथी बार इन ईंधनों के दाम बढ़ाये गये हैं। तेल कंपनियों की नई अधिसूचना के मुताबिक शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया।इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 82.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के कुछ राज्यों के शहरों में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच चुके हैं। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम इस स्तर के करीब पहुंच चुके हैं।मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 98.65 रुपये और डीजल का दाम 90.11 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। देश के विभिन्न शहरों में ईंधन के दाम में वहां वैट की दर अलग होने और माल पहुंचने का भाड़ा के मुताबिक पेट्रोल, डीजल के दाम अलग अलग होते हैं। राजस्थान में पेट्रोल, डीजल पर सबसे ऊंची दर से मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाया जाता है, उसके बाद मध्य प्रदेश में यह सबसे ज्यादा है। राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल का दाम सबसे ज्यादा 103.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 95.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।पेट्रोल, डीजल के दाम में ताजा वृद्धि इस सप्ताह में चौथी है जबकि चार मई के बाद से आठवीं बार इनके दाम बढ़ाये गये हैं। हालांकि, पिछले महीने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान दाम स्थिर रहे। आठ बार की वृद्धि में पेट्रोल का दाम 1.95 रुपये और डीजल का दाम 2.22 रुपये लीटर बढ़ चुका है। पिछले साल मार्च में जब सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक बढ़ा दिया था उसके बाद से लेकर अब तक पेट्रोल का दाम 22.75 रुपये और डीजल का दाम 20.66 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। इसमें बीच में आई गिरावट को भी गणना में शामिल किया गया है।केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों कुल मिलाकर पेट्रोल के खुदरा दाम में 60 प्रतिशत और डीजल के दाम में 54 प्रतिशत तक कर के रूप में प्राप्त करती हैं। इसमें से पेट्रोल पर 32.90 रुपये और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क के रूप में केन्द्र द्वारा लगाया जाता है।
- विलामार्टिन (स्पेन)। हीरो मोटोस्पोर्ट्स के चालक सेबास्टियन बुहलेर और फ्रैको कैमी एंडालुसिया रैली के पहले चरण के रेस के बाद गुरूवार को क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। टीम के तीसरे चालक जोकिम रोड्रिग्ज रैली के दौरान रास्ता भटक गये लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए रेस के पहले चरण को नौवें स्थान पर खत्म किया। रेस का पहला चरण 177 किलोमीटर का था जिसमें सुबह के समय खराब दृष्यता और रास्ते में लंबी घास के कारण चालको को चुनौती का सामना करना पड़ा। शुरुआती चरण में शेरको फैक्ट्री रैली टीम के लोरेंजो सैटोलिनो एक घंटे 47 मिनट 28 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे। बुहलेर ने उनसे एक मिनट अधिक जबकि कैमी ने एक मिनट 40 सेकेंड अधिक का समय लिया। रोड्रिगेज ने शीर्ष पर रहे खिलाड़ी से सात मिनट 14 सेकेंड अधिक समय लिया।
- नयी दिल्ली। देश में सोने की खरीद के लिए अक्षय तृतीय को शुभ अवसर माने जाने की परंपरा के बावजूद इस बार कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए बाजार में मूल्यवान धातु की खरीद प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में विशेषज्ञों ने इच्छुक निवेशकों को पीली धातु की खरीद करने की जगह डिजिटल तरीके से या स्वर्ण आधारित प्रतिभूतियों में निवेश करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि महामारी के संकट के बीच केंद्रीय बैंकों द्वारा बाजार में लगातार नकदी का प्रवाह बढ़ाए जाने के उपायसें (बांड खरीद कार्यक्रम), पश्चिम एशिया में तनाव, अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध जैसे कुछ कारकों को देखते हुए आने वाले वाले समय में सोने के दाम ऊंचे बने रहने की संभावना है। निवेश परामर्श कंपनी मिलवुड के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) और संस्थापक निश भट्ट ने कहा, ‘‘देश में लोग सोना रखने को पसंद करते हैं और यह कोई छिपी हुई बात नहीं है और अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन देश में इस बार कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सोने की खरीद प्रभावित हो सकती है। ऐसे में निवेशकों और स्वर्ण खरीदारों को यह सलाह है कि वे इस कठिन समय बाहर नहीं निकले और भौतिक रूप से सोना खरीदने के बजाए डिजिटल या स्वर्ण आधारित प्रतिभूतियों के रूप में सोने में निवेश करें।'' डिजिटल संपत्ति प्रबंधन मंच फिसडॉम के शोध प्रमुख नीरव कारकेरा ने कहा, ‘‘सोना एक रणनीतिक संपत्ति है और अक्षय तृतीया इस पर गौर करने का अवसर प्रदान करता है। प्रत्येक निवेशक को इक्विटी और बांड के अलावा निवेश को विविध रूप देने के लिये सोने में निवेश करना चाहिए। यह न केवल मुद्रास्फीति से उत्पन्न जोखिम से बचाता है बल्कि मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट के साथ प्रणालीगत बाजार जोखिम से भी रक्षा करता है।'' हालांकि उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर बहुत जरूरत न हो तो सोने को आभूषण के रूप में खरीदने से बचना चाहिए। इससे आभूषण बनाने का शुल्क बचता है। डिजिटल सोने में निवेश बेहतर विकल्प है क्योंकि यह शुद्धता और रखने के झंझट से मुक्ति देता है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘...अक्षय तृतीय के मौके पर सोने की खरीद को लेकर मांग सामान्य तौर पर देखने को मिलती है। कुल मिलाकर अमेरिका में नौकरी के कमजोर आंकड़ें के साथ एमसीएक्स सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है।'' सोने के परिदृश्य के बारे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बाजार रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि, अर्थव्यवस्था में लगातार नकदी डाले जाने के उपाय (बांड खरीद कार्यक्रम), मुद्रास्फीति दबाव पश्चिम एशिया में तनाव, अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध, जैसे कुछ कारकों को देखते हुए आने वाले वाले समय में सोने को लेकर धारणा मजबूत होगी और उसके दाम ऊंचे बने रहने की संभावना है। इस बारे में भट्ट ने कहा कि इस समय अमेरिकी डॉलर में नरमी और अमेरिका में ब्याज दर के लंबे समय तक नीचे रहने की संभावना से सोने का भाव ऊंचा बना हुआ है। सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन महीने के उच्च स्तर पर है जबकि घरेलू बाजार में करीब 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान, संक्रमितों की संख्या में कमी, दुनिया के विभिन्न देशों में लॉकडाउन के साथ अमेरिकी डॉलर के मूल्य में गिरावट के साथ सोने के दाम में तेजी रहने की उम्मीद है।
- हैदराबाद । दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए तेलंगाना सरकार को पैरासिटामॉल 500 एमजी की 16 करोड़ टैबलेट मुफ्त देगी। दवा कंपनी ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह हर सप्ताह एक करोड़ टैबलेट मुहैया कराएगी। ये आपूर्ति 12 मई से शुरू होकर अगले चार महीनों तक जारी रहेगी। इन 16 करोड़ टैबलेट की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है। ग्रेन्यूल्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक उमा देवी चिगुरुपति ने कहा, हमारा मानना है कि इस योगदान से कोविड-19 महामारी से लड़ने में तेलंगाना सरकार के प्रयासों में मदद मिलेगी।