एनटीपीसी ने देशभर में बढ़ाई कोविड देखभाल सुविधाएं
- एनटीपीसी ने कई राज्यों में ऑक्सीजन और आइसोलेशन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की
नई दिल्ली। बिजली मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रीय ताप विद्युत कम्पनी लिमिटेड (एनटीपीसी) ने देशभर में कोविड देखभाल सुविधाओं को बढ़ाया है। एनटीपीसी ने कई राज्यों में ऑक्सीजन युक्त 5 सौ से अधिक बिस्तर और अपने विभिन्न संयंत्रों में 11 सौ से अधिक आइसोलेशन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की है। कम्पनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बदरपुर, नोएडा और दादरी में ऑक्सीजन युक्त 2 सौ बिस्तर और 140 आइसोलेशन बिस्तरों की सुविधा की गई है। कम्पनी ने ओडिशा में सुन्दरगढ़ में 5 सौ बिस्तरों का कोविड स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया है, जिसमें बीस वेंटिलेटरों की सुविधा उपलब्ध कराई है।
एनटीपीसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 11 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी। ऑक्सीजन भरने की सुविधा युक्त दो बड़े ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी लगाये जा रहे हैं। अन्य राज्यों में आठ स्थानों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी लगाये जा रहे हैं। एनटीपीसी विभिन्न सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने में भी मदद कर रही है। कम्पनी ने अपने 70 हजार से अधिक कर्मचारियों को टीका लगवाया है। विभिन्न संयंत्र स्थलों पर 18 से 44 आयुवर्ग के पात्र लोगों का टीकाकरण भी शुरू किया है।
Leave A Comment