- Home
- मनोरंजन
- नई दिल्ली। अभिनेता-यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोविड-19 के कारण यहां एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। थिएटर निर्देशक-नाटककार अरविंद गौड़ ने इसकी पुष्टि की।राहुल वोहरा (35) ने एक फेसबुक पोस्ट पर इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर दी थी। उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था और शनिवार शाम को द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल में ले जाया गया था। गौड़ ने वोहरा के निधन की खबर की फेसबुक पर पुष्टि की। उन्होंने लिखा, राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार अभिनेता अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि 'मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।Ó कल शाम ही उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित किया गया था। राहुल हम तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग किया था और उनसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा था। वोहरा ने लिखा था, अगर मुझे भी बेहतर इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई थी और 17,364 नए मामले आए।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि कोरोना काल में मां बनी हैं। मां बनने के बाद से ही करीना कपूर खान ने अपने बेटे को मीडिया से दूर रखा है। अब तक भी करीना कपूर खान ने फैंस को अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि अक्सर करीना कपूर खान अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर खान के बेटे का चेहरा नजर नहीं आता है। ऐसे में फैंस करीना कपूर खान के लाडले को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। ये बात करीना कपूर खान भी जानती हैं। तभी तो करीना कपूर खान ने अपने बेटे की एक शानदार तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर खान ने फैंस को अपने दूसरे बेटे के चेहरे का दीदार करवा ही दिया है।इस तस्वीर में करीना कपूर खान का बेटा अपने बड़े भाई तैमूर अली खान की गोद में लेटा नजर आ रहा है। तस्वीर में तैमूर अली खान बड़े ही मासूम लग रहे हैं। वहीं करीना कपूर खान का दूसरा बेटा अपने हाथ से चेहरा छिपाने की कोशिश कर रहा है। अपने बेटों की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा, 'आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है। ये दोनों मुझे आने वाले कल के लिए उम्मीद देते हैं। हमें मिलकर ये जंग लडऩी होगी। मेरी तरफ से सभी खूबसूरत और मजबूत महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे...।'करीना कपूर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस करीना कपूर के बेटे की तस्वीर पर से अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे हैं। ये तस्वीर शेयर होने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट की बारिश होने लगी। वैसे इससे पहले भी करीना कपूर ने अपने बेटे की एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की थी। इस तस्वीर में सैफ अली खान और तैमूर अली खान नन्हें बालक को निहारते दिखे थे। तस्वीर में करीना कपूर के बेटे का चेहरा नहीं देखने को मिला था।
- मुंबई। अभिनेत्री साई पल्लवी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। टॉलीवुड फिल्मों की इस लोकप्रिय अभिनेत्री ने कई हिट फिल्में दी हैं। साई साउथ इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं। साई की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रेमम फिल्म से की थी और पहली ही फिल्म से साई दर्शकों के दिलों में छा गईं।साई पल्लवी ने 2016 में जॉर्जिया की बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (मेडिकल डिग्री) पूरी की है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि मेडिकल की डिग्री होने के बावजूद उन्होंने अभी तक भारत में खुद को मेडिकल प्रैक्टिशनर (डॉक्टर) के तौर पर रजिस्टर्ड नहीं कराया है। इससे साबित होता है कि उनका अपने एक्टिंग करिअर की तरफ ज्यादा झुकाव है। 2020 में उन्होंने त्रिची में अपनी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जीबिशन (एफएमजीई) ली। अभी तक पल्लवी ने महज 15 फिल्मों में अभिनय किया है और इतने कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। साई पल्लवी फिल्मों में बिना मेकअप के नजर आती हैं। इस वजह से वे सिने प्रेमियों में जबरदस्त ढंग से लोकप्रिय भी हैं। साई पल्लवी 'सिंघम' का किरदार निभाने वाले सुपरस्टार सूर्या के साथ 'एनजीके' में नजर आ चुकी हैं। आप उनके सोशल मीडिया से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। साई दो करोड़ की फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा चुकी हैं। ये क्रीम गोरेपन के लिए थी। साईं पल्लवी ने सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में अपनी नापसंद को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं और ऐसी किसी चीज के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती जो लोगों को भ्रमित करे। साई के अनुसार जो नेचुरल है वही बेहतर है।वर्क फ्रंट की बात करें तो साईं पल्लवी अभिनेता नागा चैतन्य के अपोजिट अगली फिल्म लव स्टोरी में नजर आएंगी।
- मुंबई । अभिनेता फरहान खान, गुरमीत चौधरी और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। तीनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।फरहान (47) ने ट्वीट किया कि उन्होंने यहां अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में स्थित टीकाकरण केन्द्र में टीका लगवाया। उन्होंने लिखा, ''अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में टीके की पहली खुराक ली। सुव्यवस्था के लिये बीएमसी और मुंबई पुलिस का धन्यवाद। '' लोखंडे (36) ने टीका लगवाने की अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ''मैंने टीका लगवा लिया है, जितना जल्दी हो सके आप भी लगवा लें।'' चौधरी ने अपनी पत्नी देबीना बनर्जी के साथ टीका लगवाया।उन्होंने लिखा, ''कृप्या,अगर-मगर के चक्कर में न पड़ें। टीकाकरण न केवल आपके लिये बल्कि आपके आसपास के लोगों के लिये भी बहुत महत्वपूर्ण है।'' इस बीच, अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अभिनेता अनुपम खेर और फिल्मकार तरुण मनसुखानी ने टीके की दूसरी खुराक ली।
- मुंबई। साल 2013 में टीवी की दुनिया में धूम मचा चुका पौराणिक धारावाहिक महाभारत एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रहा है। इस टीवी सीरियल की अपार सफलता को देखते हुए टीवी चैनलों ने कोरोना लॉकडाउन के बीच इसको दोबारा प्रसारण करने का फैसला किया है। जैसे ही टीवी सीरियल महाभारत के एक बार फिर दर्शकों के बीच पहुंचने का ऐलान किया गया, वैसे ही इस टीवी सीरियल में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभा चुके अभिनेता सौरभ राज जैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।टीवी सीरियल स्टार सौरभ राज जैन ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस टीवी शो के दोबारा छोटे पर्दे पर लौटने की खुशी में इंस्टाग्राम पर टीवी शो का वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैंने वास्तव में संख्याओं का एक ट्रैक खो दिया है, मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बात है.... हमारे महाभारत को कालातीत बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। एक बार फिर इसकी स्क्रीन पर देखने और अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा है या फिर आपने देखा है पर आप दोबारा इसे देखना चाहते हैं, तो इस यात्रा में एक बार फिर से शामिल हो सकते हैं। क्योंकि इसकी सीख आज के दौर में भी उतनी की कामगर हैं जितनी पुराने वक्त में थी। इसके साथ-साथ ये आपका मनोरंजन भी करेगा।सौरभ राज जैन की इस पोस्ट को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस पोस्ट को करीब 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई फैंस इस टीवी शो के छोटे पर्दे पर लौटने को लेकर खुशी भी बयां कर रहे हैं। ये टीवी शो स्टार प्लस और स्टार भारत पर प्रसारित किया जा रहा है।
- मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं और घर पर पृथक वास कर रही हैं। रनौत ने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की। ट्विटर ने इस हफ्ते नियमों के लगातार उल्लंघन के लिए अभिनेत्री का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।अभिनेत्री ने लिखा, मैं पिछले कुछ दिनों में आंखों में हल्की जलन के साथ ही थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। मैं हिमाचल जाने की योजना बना रही थी इसलिए मैंने कल जांच कराई और आज रिपोर्ट में मैं कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी। उन्होंने कहा, मैंने अपने आप को पृथक कर लिया है, मुझे पता नहीं था कि यह वायरस मेरे शरीर में घुस गया है। कोविड-19 को थोड़े वक्त का फ्लू बताते हुए रनौत ने कहा कि वह अपने शरीर से इस वायरस को खत्म करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा, अब मैं जानती हूं कि मैं इसका खात्मा कर दूंगी, कृपया अपने ऊपर किसी ताकत को हावी न होने दें। अगर आप डरेंगे तो यह आपको और डराएगा, आइए इस कोविड-19 का खात्मा करें। यह कुछ नहीं बल्कि थोड़े वक्त का एक फ्लू है जो कुछ लोगों पर मानसिक दबाव डाल रहा है।ृ-----
- मुंबई। मशहूर संगीतकार वनराज भाटिया का शुक्रवार को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया। भाटिया के एक दोस्त ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थे।भाटिया 94 साल के थे। उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म 'अंकुर , 'भूमिका , 'जुनून तथा धारावाहिक 'यात्रा और 'भारत एक खोज के लिए संगीत दिया। वह नेपियन सी रोड पर रूंगटा हाउसिंग कॉलोनी में अपने अपार्टमेंट में अकेले रहते थे। संगीत इतिहासकार और दोस्त पवन झा ने बताया, "मैं उनके साथ नियमित रूप से संपर्क में था। उनकी देखभाल करने वाले ने मुझे सुबह नौ बजे के आसपास सूचित किया कि उनका निधन हो गया है। उन्हें डाइमेंशिया, गठिया था। वह एक महीने से अधिक समय से बिस्तर पर थे।"मुंबई के एलिफिन्सटन कॉलेज से स्नातक करने के बाद भाटिया ने लंदन और पेरिस में पश्चिमी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लिया। वतन वापसी के बाद भाटिया विज्ञापन जगत से जुड़ गए और करीब 6 हजार विज्ञापन जिंगल के लिए काम किया। समानांतर सिनेमा में भाटिया ने काफी नाम कमाया। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ पश्चिमी शैली का मिश्रण कर अनूठा संगीत दिया। भाटिया ने अपर्णा सेन की '36 चौरंगी लेनÓ और कुंदन शाह की 'जाने भी दो यारो का भी संगीत दिया। गोविंद निहलानी के धारावाहिक 'तमस के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ संगीत का राष्ट्रीय पुरस्कार और संगीत नाटक अकादमी सम्मान भी मिला। भाटिया को 2012 में भारत का चौथा शीर्ष असैन्य सम्मान पद्म श्री से नवाजा गया।भाटिया के निधन पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर कहा, "वनराज भाटिया के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वागले की दुनिया, जाने भी दो यारो के साथ ही वह अनगिनत यादों को पीछे छोड़ गए। उनके प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।"अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने भाटिया की "शानदार" संगीत रचनाओं के लिए उन्हें याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, "आरआईपी वनराज भाटिया.. उनके द्वारा रचित कई अन्य शानदार संगीत कार्यों के अलावा, मैं 'तमस' के संगीत को बहुत याद करता हूं, जो इतनी पीड़ा से भरी चीख के साथ शुरू हुआ था, यह किसी के भी दिल को झकझोर सकता है।"गीतकार और सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने कहा कि भाटिया के साथ काम करना हमेशा सीखने वाला अनुभव था। उन्होंने लिखा, "वनराज भाटिया को हमेशा एक बहुत ही प्रेरक संगीतकार के रूप में याद करेंगे, जिन्होंने अपनी धुनों और रचनाओं के साथ लगातार खोज की है। आप अपने संगीत के माध्यम से जीवित रहेंगे।"
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दरअसल, शिल्पा शेट्टी के दो इन-हाउस स्टाफ, सास-ससुर, उनकी मां, बेटा वियान, बेटी समीशा और अब उनके पति राज कुंद्रा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।शिल्पा शेट्टी ने इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि उनका परिवार इस खतरनाक महामारी की चपेट में आ गया है और इस समय हमें आप सभी के प्यार और दुआओं की आवश्यकता है। शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा 'पिछले 10 दिन हमारे लिए एक परिवार के रूप में कठिन रहे हैं। मेरे सास- ससुर, उसके बाद बेटी समीशा, बेटा वियान, मेरी मां, और अब राज भी। वे सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार घर पर अपने-अपने कमरे में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह पर चल रहे हैं।'शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'हमारे दो इन-हाउस स्टाफ सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए हैं और उनका इलाज भी जारी है। भगवान की कृपा से, हर कोई ठीक हो रहा है। मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया है, और हम त्वरित मदद और प्रतिक्रिया के लिए अधिकारियों के आभारी हैं।' द्गसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट के आखिर में अपील भी की है। उन्होंने लिखा, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। कृपया हमारे लिए भी प्रार्थना करते रहें। कृपया मास्क लगाएं, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, सुरक्षित रहें और कोविड पॉजिटिव है या नहीं ... लेकिन खुद को पॉजिटिव रखें।' उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे भी जल्द ठीक हो जाने की दुआएं दे रहे हैं।
- नयी दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार रीमा दास की लघु फिल्म ''फॉर ईच अदर'' को लॉस एंजेलिस भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएलए) में प्रदर्शन के लिये चुनी गईं 24 फिल्मों में शामिल किया गया है। इनका भारत में भी दर्शक लुत्फ उठा सकेंगे। महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि दर्शक 150 रुपये (दो डॉलर) का 'इंडिया पास' खरीदकर फिल्में देख सकते हैं। डिजिटल माध्यम से 20 से 27 मई तक चलने वाले इस महोत्सव में जिन 24 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें ''ऐसे ही'' और मलयाली फिल्म ''बिरयानी'' शामिल हैं। इसके अलावा ''फॉर ईच अदर'', ''अंघ'', राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ''कस्टडी'', ''बिट्टू'' और गुजराती फिल्म ''अनीता'' जैसी 18 लघु फिल्मों को भी महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।
- मुंबई। 90 के दशक की फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाले एक्टर दीपक तिजोरी खुद लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि उनकी बेटी समारा तिजोरी सोशल मीडिया के जरिए काफी चर्चा में रहती हैं। इसका कारण उनका बेबाक अंदाज है। वे अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।समारा तिजोरी सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। समारा के इंस्टाग्राम पर 15 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे समय-समय पर फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। समारा तिजोरी अपने पिता दीपक की तरह ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे इसके लिए रेगुलर एक्टिंग क्लासेज भी लेती हैं।समारा तिजोरी करीब 25 साल की हैं। लोग भले ही जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे की चर्चा करते हों लेकिन समारा के फैंस भी कम नहीं हैं। समारा तिजोरी ग्रैंड प्लान नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उनके कई सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरीं। एक सीन में वे को-स्टार के साथ लिप लॉक कर रही थीं जो काफी वायरल भी हुआ। समारा तिजोरी अपने पिता की लाडली हैं। बचपन में कुछ ऐसे हादसे हुए थे जिनके कारण पिता दीपक उन पर जान देते हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि जब समारा तिजोरी 13 साल की थीं तो उनका अपहरण हो गया था और इस वजह से उनके पिता खासे परेशान हो गए थे। हालांकि वे किसी तरह से किडनैपर्स के चंगुल से बचकर निकल आईं।समारा तिजोरी साल 2016 में आई डेविड धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' को असिस्ट भी कर चुकी हैं। समारा को घूमना-फिरना खासा पसंद है। इसकी झलकियां उनके इंस्टा अकाउंट से मिलती हैं। वे फैंस के लिए ट्रैवल की कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। फिलहाल तो उन्हें फिल्मों के अच्छे ऑफर का इंतजार है।
- मुंबई। गायक राहुल वैद्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। गायक ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा करते हुए प्रशंसकों को उनके फेसबुक अकाउंट से किये गये किसी भी तरह के पोस्ट को नजरअंदाज करने की हिदायत दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। कृपया हैकर द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो को नजरअंदाज करें। जल्द इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा हूं।'' वैद्य को पहली बार तब पहचान मिली जब उन्होंने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘इंडियन आइडल'' में बतौर उम्मीदवार हिस्सा लिया था। उन्होंने ‘‘बे इंतहा'', ‘‘तेरा इंतजार'' और ‘‘कुबूल कर ले'' जैसे गीत गाये। गायक को हाल में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14' में देखा गया और अब वे स्टंट आधारित कार्यक्रम ‘‘खतरों के खिलाड़ी'' के सीजन 11 में भी हिस्सा लेंगे।
- नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन ऐक्टर पांडु का कोरोना के कारण निधन हो गया है। वह बीते दिनों कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे। उनकी मौत की खबर से जहां फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है, वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।अभिनेता पांडु 74 साल के थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1947 में हुआ था। पांडु को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका अस्पताल में ही निधन हो गया। पांडु के निधन की खबर ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनोबाला ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ऐक्टर की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'रेस्ट इन पीस पांडु... तड़के सुबह कोविड के कारण उनकी मौत हो गई।'पांडु ने सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'कढ़ल कोटाई' में कैमियो रोल किया था। इस फिल्म से उन्हें लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के हर बड़े स्टार के साथ काम किया। विजय स्टारर फिल्म 'घिल्ली' में पांडु ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी।---
- मुंबई। साउथ, हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की ऐक्ट्रेस श्रीपदा का बुधवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से जूझ रही थीं।सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने श्रीपदा की मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'कोविड की दूसरी लहर ने कई कीमती जान ले ली। मीडिया में जो भी लोगों के निधन के बारे में लिखा जा चुका, उसे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है लेकिन हां, श्रीपदा हमारी फ्रैटरनिटी की सीनियर मेंबर थीं।'श्रीपदा ने कई वर्षों तक काम किया जिसकी काफी प्रशंसा हुई। करीब 68 फिल्में करने वाली ऐक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए बहल ने आगे कहा, 'उन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में बेहतरीन काम किया। यह दुर्भाग्य है कि हमने एक बेहद सीनियर ऐक्ट्रेस को खो दिया। हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ।'श्रीपदा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ 2015 में आई फिल्म 'हम तो हो गई नी तोहार' में नजर आई थीं। उनके निधन की खबर सुन रवि ने कहा, 'बेहद दुखद। वह मेरी सह-कलाकार थीं। उनका व्यवहार बहुत अच्छा था और वह विनम्र थीं। भगवान उनके परिवार को इस कष्ट को सहने का साहस दे।'श्रीपदा ने 1978 में अपने करिअर की शुरुआत की थी। वह 'पुराना पुरुष', विनोद खन्ना स्टारर 'धर्म संकट' जैसी फिल्मों में नजर आईं। वह 'बेवफा सनम' और 'आजमाइश' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थीं। उन्होंने 1989 में आई सुपरस्टार धर्मेंद्र और दिवंगत विनोद खन्ना की फिल्म 'बंटवारा' में भी काम किया था। इसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। श्रीपदा ने 1993 में एक टीवी शो में भी काम किया था।
- नयी दिल्ली। ट्विटर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का हैंडल प्रतिबंधित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद प्रतिद्वंद्वी एप ‘कू' ने अभिनेत्री का स्वागत किया और कहा कि उनका यह मानना बिल्कुल सही है कि ‘मेड इन इंडिया' प्लेटफॉर्म घर जैसा लगता है, बाकि सब किराये का लगता है। अमेरिकी कंपनी ट्विटर पर चुटकी लेते हुए ‘कू' की सह-संस्थापक अप्रामेया राधाकृष्णन ने 16 फरवरी, 2021 का रनौत का संदेश साझा किया। राधाकृष्णन ने ‘कू' पर लिखा है, ‘‘यह कंगना रनौत का पहला कू था। उनका कहना सही है कि कू घर जैसा लगता है, बाकी सब किराए जैसा।'' मंच के सह-संस्थापक मयंक बिडावटका ने रनौत का स्वागत करते हुए कहा कि इस मंच पर वह गर्व के साथ अपने विचार रख सकती हैं। कू पर कंगना के 4.48 लाख फॉलोवर्स हैं।
- मुंबई।अभिनेत्री पिया बाजपाई ने मंगलवार को कहा कि उनके भाई की मौत हो गई है। इससे कुछ देर पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने भाई को वेंटिलेटर से लैस बिस्तर पर भर्ती कराने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई थी। मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली बाजपाई ने ट्विटर पर एक जीवन रक्षक संदेश (एसओएस) पोस्ट किया था और कहा था कि उन्हें फौरन वेंटिलेटर से लैस बिस्तर की जरूरत है, क्योंकि उनका भाई ‘मर' रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि उनका भाई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, “ मुझे उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के कयामगंज ब्लॉक में मदद की तत्काल जरूरत है। वेंटिलेटर से लैस एक बिस्तर चाहिए। मेरा भाई मर रहा है। कोई जानकारी हो तो मदद करें। अगर आप किसी को जानते हैं तो कृपया संपर्क करें... हम पहले से ही मुश्किल में हैं।” करीब दो घंटे बाद, उन्होंने ट्वीट किया, “ मेरे भाई का निधन हो गया है।”अभिनेत्री विनीत कुमार सिंह, दानिश हुसैन, फिल्मकार ओनिर और निर्माता गुनीत मोंगा समेत अन्य ने बाजपाई के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। कई दिनों से कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामलों वाले 10 राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है।
- मुंंबई। साउथ फिल्म स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली और साहो के बाद फिल्म स्टार प्रभास के पास कई पैन इंडिया फिल्मों की कतार है। जिसमें राधे श्याम, आदिपुरुष और सालार जैसी फिल्मों के नाम है। इस बीच सुनने में आ रहा है कि फिल्म स्टार प्रभास जल्दी ही एक बॉलीवुड के धांसू निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म में भी काम करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दोनों के बीच बातचीत भी हुई है और सुपरस्टार प्रभास ने अपनी ओर से इस फिल्म के लिए हरी झंडी दिखा दी है।ऐसे में हर किसी की निगाहें इस जबरदस्त जोड़ी के साथ आने पर टिकी हुई हैं। इस बीच खबरों का बाजार गर्म है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म स्टार प्रभास की इस फिल्म में बॉलीवुड सलमान खान की दोस्त और भारत फेम अदाकारा कटरीना कैफ की एंट्री होने वाली है। इसके बाद से ही फिल्मी गलियारे में खासी हलचल है। फिल्म स्टार कटरीना कैफ इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग-बैंग में काम कर चुकी है। कहा जाता है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बीच अच्छी दोस्ती है। जबकि सुपरस्टार प्रभास की बढ़ती फैन फॉलोइंग के लिए उनके अपोजिट निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को एक लीडिंग एक्ट्रेस की जरूरत है। ऐसे में उन्होंने अदाकारा कटरीना कैफ को अप्रोच किया है। रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म के लिए कटरीना कैफ ने भी अपनी ओर से हां कह दी है।इससे पहले फिल्म स्टार प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की अगली साई-फाई फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
- मुम्बई,। अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को अपनी मां एवं महान अभिनेत्री नरगिस दत्त को उनकी 40 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि अब वह वह हर रोज उन्हें याद आती हैं। नरगिस का तीन मई, 1981 को 51 साल की उम्र में निधन हो गया था। उसके तीन दिन बाद संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज हुई थी। संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस के साथ अपने बचपन का फोटो साझा करते हुए लिखा, '' ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब मुझे आपकी याद नहीं आती , मां।'' उनकी छोटी बहन प्रिया दत्त (54) ने भी सोशल मीडिया पर मां को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने लिखा, '' मां के चले जाने के बाद भी उनका दुलार हमेशा के लिए बना रहता है.... मां यह 40 वर्षों से हमारे पास है। आपके लिए हमारा प्यार हमेशा के लिए है।'' उन्होंने इसी के साथ एक फोटा साझा किया जिसमें नरगिस अपने तीन बच्चों के बीच में बैठी नजर आ रही हैं।कोलकाता में फातिमा अब्दुल राशिद के नाम से पैदा हुईं नरगिस ने 1935 में छह साल की उम्र में 'तलाशे हक' फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। तीन दशक के करियर में उन्होंने महबूब खान की 'तकदीर', 'हुमायूं', ' अनोखा प्यार',' आग' , 'बरसात', 'अवारा', 'श्री 420' , ऑस्कर नामित ड्रामा ' मदर इंडिया' और 'रात और दिन' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 1958 में अभिनेता सुनील दत्त से शादी की और इस दंपति की तीन संतानें-- संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत कलाकार ऋषि कपूर के करीबी दोस्तों में से एक अभिनेता और फिल्मकार राकेश रोशन ने कहा है कि वे रणबीर कपूर और अपने बेटे ऋतिक रोशन को एक फिल्म में साथ देखना चाहते हैं। राकेश रोशन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा है कि ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद उनका परिवार नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर से मिलने गया था और वो सभी लगभग 3-4 घंटे कपूर परिवार के साथ ही रहे। राकेश रोशन के अनुसार, 'मैं वो हॉलीडेज कभी नहीं भूल सकता हूं, जिनमें दोनों परिवार एक साथ थे। ऋतिक-रणबीर उस समय काफी छोटे थे और वो खूब मस्ती करते थे। मैं चाहता हूं कि रणबीर और ऋतिक एक साथ फिल्म में दिखाई दें।जब राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या उनके पास कोई ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें रणबीर और ऋतिक फिट बैठें तो उन्होंने बताया, 'मेरे पास इस समय तो ऐसा कोई सब्जेक्ट नहीं है। अभी तो हम लोगों ने कृष 4 को भी होल्ड पर रखा हुआ है। एक बार कोविड को खत्म हो जाने दीजिए, उसके बाद हम देखते हैं।Óअगर रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन के करिअर की बात करें तो ये दोनों कलाकार ही इन दिनों काफी व्यस्त हैं। कोविड की वजह से ये अपनी रुकी हुई फिल्में ही शुरू नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में नई फिल्में साइन करना थोड़ा मुश्किल है।---
- इंदौर । कोरोना वायरस संक्रमण काल में परोपकार के लिए चर्चा में आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को यहां 72 वर्षीय मरीज को अस्पताल में बिस्तर दिलाने में मदद की। सूद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले 72 वर्षीय पुरुष को अस्पताल में बिस्तर दिलाने के लिए एक व्यक्ति ने ट्विटर पर सूद से मदद मांगी थी। इस व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि संक्रमित का ऑक्सीजन स्तर 60 से 65 प्रतिशत के बीच बना हुआ है जो 95 से 100 फीसद के सामान्य स्तर से काफी कम है। इसके जवाब में 47 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया, "एम्बुलेंस भिजवा दी गई है और मरीज को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।" इससे पहले, सूद ने 15 अप्रैल को इंदौर के संक्रमितों के लिए 10 ऑक्सीजन जेनरेटर भिजवाए थे। यह मशीन हवा से खुद ऑक्सीजन अलग कर लेती है।
- नई दिल्ली। अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल से घर वापस आ गए हैं। उनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि वह पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं।98 साल के दिलीप कुमार को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सायरा बानो ने बताया था कि दिलीप कुमार की सही निगरानी हो सके इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना संक्रमण और अपने दो भाइयों के इंतकाल के चलते दिलीप कुमार ने पिछले साल दिसंबर में अपनी बर्थडे पार्टी रद्द कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने मित्रों से मिलने से भी परहेज किया जो उनके जन्मदिन पर आए थे।सायरा बानो ने कहा था दिलीप कुमार की इम्यूनिटी कम थी इसलिए वह बाहरी लोगों के संपर्क से बच रहे थे। बताते चलें कि पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।
- मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर ने रविवार को बताया कि वह गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) से बाहर आ गए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में 74 वर्षीय अभिनेता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रणधीर कपूर ने बताया, मैं अब पहले से बेहतर हूं। मैं एक दिन तक आईसीयू में रहा और वे मुझे आईसीयू से बाहर ले आए क्योंकि मुझे अब सांस लेने में तकलीफ नहीं है या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। मुझे बुखार था। अब मैं बेहतर हूं।” अभिनेता ने बताया कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने कहा,मैं बाहर निकलने के लिए बेचैन हूं। मेरे बच्चों ने मुझसे अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा था।” रणधीर कपूर प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के बड़े बेटे हैं।एक साल के भीतर अभिनेता ने अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया। ‘‘श्री 420” और “दो उस्ताद” जैसी फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिका निभाने के बाद उन्होंने 1971 में फिल्म ‘‘कल आज और कल'' से मुख्य नायक के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्हें “जीत”, “जवानी दीवानी”, “लफंगे”, “रामपुर का लक्ष्मण” और ‘‘हाथ की सफाई” में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उनकी शादी अभिनेत्री बबीता से हुई थी पर अब दोनों अलग हो गए हैं। दंपति की दो बेटियां हैं - करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान।
- मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, वरुण धवन और फरहान अख्तर ने शनिवार को कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों की विभिन्न माध्यमों से मदद की पहल की। वरुण धवन ने कहा कि वह ऑक्सीजन सांद्रक खरीद कर विभिन्न अस्पतालों को दान करेंगे।धवन दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों द्वारा शुरू मिशन ऑक्सीजन से जुड़े हैं जो दूसरे देशों से ऑक्सीजन सांद्रक आयात कर विभिन्न अस्पतालों में दान करने के लिए कोष एकत्र कर रहा है। इंस्टाग्राम पर धवन ने स्वयं यह जानकारी दी। अभिनेता ने बताया कि समूह के 30 लोगों ने 3900 ऑक्सीजन सांद्रक खरीदने के लिए 21 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत पहुंचे ऑक्सीजन सांद्रक की पहली खेप की भी तस्वीर साझा की जिन्हें 14 अस्पतालों में इस्तेमाल किया जाएगा । फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की फिल्म निर्माण कंपनी एक्सेल इंटरटेनमेंट भी गैर सरकारी संगठन हेमकुंट फाउंडेशन, डॉक्टर फॉर यू, मिशन वायु, रसोई ऑन व्हील, गिव इंडिया, होप वेल्फेयर ट्रस्ट, एसबीएस फाउंडेशन और सत्यार्थ सोशियो की मदद को आगे आई है। अक्षय कुमार ने बताया कि महामारी में गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का वह सहयोग करेंगे।
- मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति काफी चिंतनीय हो गई है। ऐसे में बहुच सी हस्तियां मदद के लिए सामने आई हैं। हाल ही में स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपये दान किए हैं। इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर को धन्यवाद दिया है।इस राहत कोष की स्थापना खास तौर पर कोविड 19 महामारी के लिए की गई है। इसमें सेलेब्स कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए दान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद की है। मुख्यमंत्री की ओर से इस फंड में योगदान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों से अपील की गई है।बॉलीवुड हस्तियां भी अपनी तरफ से इस बीमारी को हराने की कोशिश कर रहे हैं। कोई फंड में योगदान देकर तो कोई ऑक्सीजन या बेड की व्यवस्था कर लोगों की मदद कर रहा है। हाल ही में सलमान खान ने भाईजान्स किचन से खाना बनवाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को पांच हजार फूड पैकेट बंटवाए। उन्होंने खुद पहले खाना चखकर उसकी गुणवत्ता परखी थी। वहीं अजय देवगन ने भी बीएमसी को करीब 1 करोड़ रुपये दिए जिससे शिवाजी पार्क में 20 बेड्स का आईसीयू बन सके। इसके अलावा भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन जैसे कई सितारे भी लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।
- नई दिल्ली। जानी-मानी अभिनेत्री और बह्मकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया।कनुप्रिया के निधन की जानकारी बीके शिवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कनुप्रिया ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें दुआओं की जरूरत है। रिपोट्र्स के अनुसार, ऑक्सीजन लेवल कम होने और बढ़ते बुखार के कारण उनका निधन हो गया।कनुप्रिया ने दूरदर्शन से बतौर एंकर अपने करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और थिएटर के क्षेत्र में भी काम किया। फिर वो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' में बतौर एंकर जुड़ी। कनुप्रिया को लोग इतना पसंद करते थे कि जब वो शो को छोड़कर 'कर्मभूमि' शो के साथ जुड़ीं, तो 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' के दर्शकों की संख्या पर भी असर पड़ा था।
- मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली को डेट करने के बाद 2017 में उनसे शादी की थी। यह शानदार शादी आज भी याद की जाती है। दोनों ने इटली में अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच सात फेरे लिए और इस शादी में इतने रुपये बहाए गए कि कोई भी चौंक जाएगा। महज कुछ मेहमान और परिवार के बीच रचाई गई इस शादी में करोड़ों का खर्चा हुआ था। बहुत कम लोगों को पता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी में उनके परिवार ने पैसे को पानी की तरह बहाया था। उनकी शादी में लगभग 50 से 55 करोड़ का खर्चा आया था।किसी भी लड़की का ख्वाब होता है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे। अनुष्का का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में आता है, ऐसे में उनकी शादी का लहंगा भी हटके ही होना था। उन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था और काफी खूसूरत लग रही थीं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी का न्योता सिर्फ चंद लोगों को ही दिया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी से पहले एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया है। शादी से पहले दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की थी।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरों को एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने ही क्लिक किया था। इन तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगी थी। इसी साल अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है। अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। प्रेसनेंसी के दौरान भी अनुष्का अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रही।अनुष्का शर्मा आज एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ ही सफल प्रोड्यूसर भी हैं। आज उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा आमिर खान की फिल्म ' 3 इडियट' का ऑडिशन देती नजर आ रही हैं। करीना कपूर के फाइनल होने से पहले फिल्म '3 इडियट' के मेकर्स ने अनुष्का शर्मा का भी ऑडिशन लिया था। वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा कैमरे के आगे डायलॉग्स बोलती नजर आ रही हैं। ऑडिशन देने का बाद भी अनुष्का शर्मा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। सालों बाद अनुष्का शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फैंस को अनुष्का शर्मा का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।---




.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)




.jpg)





.jpg)
.jpg)


.jpg)