सलमान खान में नहीं है कोई दिखावा : चित्रांगदा सिंह
मुंबई. अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान की प्रशंसा करते हुए कहा है कि सलमान बिना किसी झिझक के अपने वास्तविक व्यक्तित्व में ही रहते हैं और किसी प्रकार का कोई दिखावा नहीं करते, जोकि फिल्म जगत में काफी दुर्लभ है जहां ''कई लोग मुखौटा पहनकर'' रहते हैं। चित्रांगदा अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी।
'शूटआउट एट लोखंडवाला' से लोकप्रियता हासिल करने वाले अपूर्वा लखिया ने 'बैटल ऑफ गलवान' का निर्देशन किया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। चित्रांगदा ने सलमान को लेकर कहा, ‘‘वह अपने प्रशंसकों की इच्छाओं को बखूबी समझते हैं और ठीक वैसे ही हैं जैसे उनके प्रशंसक उन्हें पसंद करते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह कुछ और होने का दिखावा करते हैं। उनके बारे में सबसे अद्भुत बात यह है कि उनमें जरा भी दिखावा नहीं है... मैंने इस फिल्म उद्योग जगत में किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं देखा जो बिल्कुल भी दिखावा न करता हो, ये वही व्यक्ति हैं। वे जैसे हैं वैसे ही हैं। वह जब चाहेंगे बोलेंगे, वह जितनी देर चाहेंगे चुप रहेंगे, अगर उन्हें अभी व्यायाम करना है तो वह जाकर व्यायाम करेंगे।'' चित्रांगदा इस बात के लिए सलमान की प्रशंसा करती हैं कि वह जैसे हैं वैसे ही हैं तथा कुछ और बनना नहीं चाहते। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ यह अजीब है क्योंकि इस फिल्म उद्योग जगत में कभी-कभी आप प्रभाव डालने के लिए चीजें करते हैं। मुझे उनमें एक बात पसंद आई है, शायद वह यही बात है। ऐसा करना बहुत मुश्किल है। और मुझे लगता है कि उनके प्रशंसक उन्हें इसी वजह से पसंद करते हैं क्योंकि वह बहुत ही वास्तविक हैं। '' फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में कोई जानकारी दिए बिना, अभिनेत्री ने सलमान खान की सहज अभिनय शैली की प्रशंसा की। 'बैटल ऑफ गलवान' 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


.jpeg)
.jpeg)


.jpg)

.jpg)

Leave A Comment