- Home
- मनोरंजन
- नयी दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान को सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्विट्जरलैंड में आयोजित 77वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म' या ‘करियर लेपर्ड' से सम्मानित किया गया। शाहरुख (58) यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कलाकार हैं। उन्हें शनिवार शाम समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में पिज्जा ग्रांडे स्क्वायर पर करीब 8000 लोग थे। पुरस्कार ग्रहण करते समय अपने भाषण में शाहरुख ने दर्शकों और लोकार्नो फिल्म महोत्सव के कला निदेशक गिओना ए नाजारो को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘‘ इस बेहद सुंदर, सांस्कृतिक, कलात्मक शहर लोकार्नो में बाहें फैलाकर मेरा स्वागत करने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि। ये बाहें उन बाहों ये बड़ी हैं जो स्क्रीन में मेरी होती हैं। इतने सारे लोग एक छोटे से चौराहे पर जमा हैं और इतनी गर्मी है ऐसा लग रहा है जैसे भारत में हों। मुझे यहां बुलाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछली दो शामें बहुत शानदार रहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वे अद्भुत रहे, भोजन अच्छा है, मेरी इतालवी भाषा सुधर रही है और साथ ही मेरी पाक कला भी। मैं पास्ता और पिज्जा बना सकता हूं और मैं यहां लोकार्नो में इतालवी भाषा भी सीख रहा हूं।'' उन्होंने कहा कि सिनेमा ‘‘हमारे दौर का सबसे सबसे गहरा और प्रभावशाली कलात्मक माध्यम है।"शाहरुख ने कहा कि फिल्म समारोह में ‘पार्डो अला कैरियरा अवार्ड-लोकार्नो टूरिज्म' से सम्मानित होने के बाद वह प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मैं आमतौर पर ऐसे अवसरों पर नहीं जाता, मुझे नहीं पता कि लोगों से कैसे संपर्क बनाया जाता है या उनसे कैसे बात की जाती है। मुझे तो बस थोड़ी अदायगी आती है। लेकिन मैं आज रात यहां हूं और लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण से मैं बेहद प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।'' यह पुरस्कार सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उन एक या दो कलाकार को प्रदान किया जाता है जिनके कलात्मक योगदान ने सिनेमा को नयी परिभाषा दी है। उनकी उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए फिल्मोत्सव में उनकी 2002 की हिट फिल्म ‘देवदास' दिखायी गयी।
- मुंबई। मराठी रंगमंच और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का शनिवार को यहां निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कदम (66) पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने रंगमंच में बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू किया और 1980 के दशक में हास्य अभिनेता के रूप में प्रसिद्धि हासिल की। कदम ने पिछले दो दशकों में मंच, टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाईं हैं।विजय कदम ने अपने अभिनय से रथचक्र, विच्छा माझी पुरी करा, तूर तूर, सही रे सही जैसे कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने इरसाल कार्टी, वासुदेव बलवंत फड़के और हलाद रुसली कुंकू हसला सहित मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया। कदम को कुछ बॉलीवुड फिल्मों जैसे घर एक मंदिर और अफलातून में भी देखा गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कदम की स्वाभाविक अभिनय शैली, हास्य कला और मंच पर प्रस्तुति देते समय तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता की सराहना की। शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र के मनोरंजन जगत को समृद्ध करने वाले इस बहुमुखी अभिनेता के निधन से मराठी रंगमंच को बड़ी क्षति हुई है।"
-
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब कभी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे। दरअसल आमिर खान ने फिल्मों से सन्यास ले लिया है। कुछ दिनों पहले आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस बात का खुलासा किया था। वहीं अब आमिर खान ने भी अपने रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। बता दें कि किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को आमिर खान प्रोडक्शंस ने बनाया है।
एक्टर आमिर खान ने 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के दौरान भारत के चीप जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से बातचीत की। इस दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट की प्लानिंग 56 की उम्र में ही कर ली है। आमिर खान ने बताया कि कोविड के दौरान 56 साल की उम्र में उन्हें अहसास हुआ कि यह उनके करियर का आखिरी फेज चल रहा है। इस दौरान आमिर खान ने कहा कि वह अब एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक्टिव वर्क के लिए अब केवल 15 साल ही बचे होंगे और मुझे इंडस्ट्री, समाज और देश ने काफी कुछ दिया है। अब मैं यह सब इंस्ट्री को वापस देना चाहूंगा।'बता दें कि एक्टर आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। यह फिल्म टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी अडेप्टेशन था। हालांकि यह फिल्म बॉयकॉट बॉलीवुड के कारण बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस बाद से आमिर खान को गहरा सदमा लगा था और तभी से उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी। हालांकि अब आमिर खान के रिटायरमेंट की खबर से फैंस को बड़ी ठेस पहुंची है। -
नयी दिल्ली. सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि ‘लापता लेडीज' फिल्म बनाने का उनका फैसला इस अहसास पर आधारित है कि वह हर रोचक कहानी में अभिनय नहीं कर सकते और अब वह उभरते कलाकारों के लिए मौका पैदा करना चाहते हैं। किरण राव निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार शाम में यहां उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों, उनके परिवारों और अधिकारियों को दिखायी गयी। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने खान एवं राव का स्वागत किया। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद के सत्र को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उनके पास अपने करियर के बारे में सोचने के लिए काफी वक्त था। अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं उस समय 56 वर्ष का था तथा मुझे लगा कि मेरे पास सक्रिय काम के लिए 15 साल और बचे हैं। मैं 70 वर्ष की आयु तक काम करूंगा, कौन जानता है कि उसके बाद क्या होगा?'' खान ने कहा कि ‘लापता लेडीज' पहली परियोजना है जिसे उन्होंने नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के विचार से बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं इस बारे में सोच रहा था, तो मैंने सोचा, एक अभिनेता के रूप में, तीन वर्षों में मेरी एक फ़िल्म रिलीज हुई। इसलिए, पिछले कई वर्षों में मैंने जो कुछ भी सीखा है, मैं उसे लोगों को वापस देना चाहता था क्योंकि उद्योग, समाज और देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैंने सोचा कि मैं एक अभिनेता के रूप में एक वर्ष में एक फ़िल्म कर सकता हूं, लेकिन एक निर्माता के रूप में, मैं कई और फिल्में बना सकता हूं।'' अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं ऐसी कहानियां सामने लाना चाहता हूं जो मेरे दिल को छू ले। मैं सभी फिल्मों में अभिनय नहीं कर पाऊंगा लेकिन मैं उनका निर्माण कर सकता हूं। मैं नई प्रतिभाओं को एक मंच देना चाहता हूं। मैं नए लेखकों, निर्देशकों, कलाकारों और अन्य लोगों के लिए एक मंच बनना चाहता हूं। इसलिए, 'लापता लेडीज' इस मायने में पहली परियोजना है। मैं इस तरह की प्रतिभा को बढ़ावा देना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा कि उनका इरादा साल में चार से पांच फिल्में बनाने का है।
"लापता लेडीज़" ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की दिल को छू लेने वाली और सशक्त कहानी है, जिनकी ट्रेन में यात्रा के दौरान गलती से अदला-बदली हो जाती है। - मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' की रिलीज से पहले मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह पहुंचे।. यहां उन्होंने चादर चढ़ाई और अपनी फिल्म के हिट होने की दुआ मांगी.। इस बीच दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने बताया कि बॉलीवुड के सुपरस्टार ने हाजी अली दरगाह के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 21 लाख रूपये की राशि खर्च करने की जिम्मेदारी ली है.। दरगाह प्रबंधन ट्रस्ट ने इसके लिए अक्षय कुमार का आभार जताया और उनके दिवंगत माता-पिता के लिए दुआ की.। अक्षय कुमार के इस नेक कार्य से मालूम पड़ता है कि वह एक सच्चे मुंबईकर हैं.।
-
मुंबई. ‘‘बिग बॉस ओटीटी 3'' की विजेता बनीं अभिनेत्री सना मकबूल ने इस लोकप्रिय ‘रियलिटी सीरीज' के दौरान अपने प्रशंसकों के प्यार एवं सहयोग को लेकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। सना मकबूल शुक्रवार को ‘‘बिग बॉस'' ओटीटी के तीसरे सीजन की विजेता बनीं। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने की। मकबूल ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख से ज्यादा का पुरस्कार जीता है। मकबूल (31) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘बिग बॉस ओटीटी3 के घर में अपने सफर के दौरान मुझे जो प्यार मिला है, उसके लिए मैं इतनी आभारी हूं कि उसे शब्दों से बयां नहीं कर सकती। यह आपका अटूट समर्थन है, जिसकी वजह से मैं ट्रॉफी घर ला पायी हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘चाहे मैंने कितनी भी नकारात्मकता का सामना किया हो, आपके प्यार ने हर चीज पर काबू पा लिया। यही वह चीज है जो मैंने वास्तव में अर्जित किया है। मेरे दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद।'' इस बार का सीजन 21 जून को शुरू हुआ था जिसके पहले उपविजेता रैपर नैजी रहे, जबकि अभिनेता रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर रहे। टीवी अभिनेता साई केतन राव चौथे स्थान पर रहे, जबकि यूट्यूबर कृतिका मलिक पांचवें स्थान पर रहीं। संगीतकार विशाल पांडे, दिल्ली में अपने वड़ा पाव के ठेले से मशहूर हुईं चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान, पायल मलिक, पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा कटवानी, अभिनेत्री पॉलोमी दास और पत्रकार दीपक चौरसिया भी तीसरे सीजन के 17 प्रतिभागियों में शामिल रहे।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता अनिल कपूर, तापसी पन्नू और इमरान हाशमी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने रविवार को भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी। अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे पी आर श्रीजेश एक बार फिर भारतीय हॉकी की दीवार साबित हुए और 42 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4 - 2 से हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कपूर ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘एक रोमांचक मैच जो टीम इंडिया की जीत के साथ समाप्त हुआ। सेमीफाइनल अद्भुत होने जा रहा है बधाई! शानदार जीत के लिए बधाई।'' पन्नू ने पेरिस में मैच देखा और अपने ‘इंस्टाग्राम' पर रोमांचक मुकाबले की कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘हम जीत गए।'' हाशमी ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘वाह, बधाई हो टीम इंडिया।'' अभिनेता अनुपम खेर ने ‘एक्स' पर आज के मैच की एक तस्वीर साझा करते हुए ‘‘जय हिंद'' लिखा।
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी। -
मुंबई. ‘कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 16वें सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि नये सीजन में खेल में कई मजेदार बदलाव किये गये हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर केबीसी का नया सीजन 12 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा। केबीसी सप्ताह के पांच दिन रात नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। अमिताभ बच्च ने अपने निजी ब्लॉग पर एक पोस्ट में शो से जुड़ी कई जानकारी दीं, जिसमें भारी भरकम नकद पुरस्कार भी शामिल है। अमिताभ ने कहा, “खेल में कई नये मजेदार बदलाव किये गये हैं और इसके प्रभाव से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जब कोई प्रतियोगी अपनी कहानी सुनाता है तो उससे उमड़ने वाले भाव सबसे ऊपर होते हैं।” अभिनेता ने कहा, “प्रतियोगी जिन विषम परिस्थितियों में जीते हैं और इतने वर्षों की हताशा के बाद जब वह खुद को ‘हॉट सीट' पर पाते हैं तो उस क्षण उनकी भावनाएं उमड़ कर हम सब के सामने होती हैं। चैनल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके मुताबिक, शो में जो बदलाव किये गये हैं उनमें से एक है ‘दुगनास्त्र', जिसके तहत ‘सुपर सवाल' का सही जवाब देने के बाद प्रतियोगी की जीती हुई राशि दोगुनी हो जाएगी। वीडियो में दी गयी जानकारी के मुताबिक, इसमें दिक्कत यही है कि प्रतियोगी के पास सही उत्तर चुनने के लिए कोई विकल्प नहीं होगा।
-
मुंबई. टीवी धारावाहिक ‘‘विष'' से मशहूर हुईं अभिनेत्री सना मकबूल अपनी दोस्त नैजी को हराकर ‘‘बिग बॉस'' ओटीटी के तीसरे सीजन की विजेता बनी हैं। ‘बिगबॉस ओटीटी' के मेजबान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने शुक्रवार रात मकबूल को ट्रॉफी और 25 लाख से ज्यादा की पुरस्कार राशि प्रदान की। इस बार का सीजन 21 जून को शुरू हुआ था जिसके पहले उपविजेता रैपर नैजी रहे, जबकि अभिनेता रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर रहे। धारावाहिक ‘‘मेहंदी है रचने वाली'' से मशहूर हुए टीवी अभिनेता साई केतन राव चौथे स्थान पर रहे, जबकि यूट्यूबर कृतिका पांचवें स्थान पर रहीं। कृतिका को अन्य प्रतियोगी अरमान मलिक की दूसरी पत्नी के रूप में जाना जाता है। विजेता घोषित होने के बाद मकबूल ने कपूर से कहा, ‘‘मैं इस पल को उनके (नैजा) साथ साझा करना चाहूंगी। इस सफर में वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया। पहले दिन से ही, नैजी ने मुझसे कहा, ‘‘तुममें ताकत है'।और निश्चित ही मुझमें ताकत है। '' इस शो के अंतिम दिन बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी अपने सह-कलाकार राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘‘स्त्री 2'' का प्रचार करती नजर आईं। प्रतियोगी अरमान मलिक ने सीजन में काफी धमाल मचाया। मलिक, यूट्यूबर विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की घटना के बाद काफी चर्चा में आ गए थे। अभिनेता शौरी और मकबूल की बहस ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। दिल्ली में अपने वड़ा पाव के ठेले से मशहूर हुईं चंद्रिका दीक्षित, यूट्यूबर शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान, पायल मलिक, पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा कटवानी, अभिनेत्री पॉलोमी दास और पत्रकार दीपक चौरसिया भी तीसरे सीजन के 17 प्रतिभागियों में शामिल रहे।
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर को मोतियाबिंद हो गया था, जिसके कारण वह पिछले महीने से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। 29 जुलाई को शाहरुख खान ने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई थी, लेकिन उनकी यह सर्जरी कामयाब नहीं हो पाई। ऐसे में अब शाहरुख खान अपनी आंखों की सर्जरी के लिए अमेरिका जाने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में आंख की सर्जरी के बाद शाहरुख खान स्विटजरलैंड जाएंगे। बता दें कि शाहरुख खान की पिछले कई महीनों से तबियत खराब चल रहा है। आईपीएल के दौरान एक्टर को हीट स्ट्रोक हो गया था, जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। फिर एक्टर को मोतियाबिंद होने का पता चला था।
एक्टर शाहरुख खान का इलाज पिछले कुछ समय से चल रहा था। शाहरुख खान को दोनों आंखों में परेशानी हो रही थी। एक्टर ने अपनी एक आंख का ऑपरेशन तो भारत में करवाया, वहीं एक्टर दूसरी आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए अमेरिका जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान आज यानी 30 जुलाई को अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं। हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद फैंस शाहरुख खान की तबियत को लेकर चिंता में आ गए हैं। -
मुंबई. अभिनेता अविनाश तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पहली फिल्म ‘लैला-मजनू' कश्मीर के सिनेमाघरों में अगले महीने फिर से रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों के बीच फिल्म की प्रसिद्धि के कारण फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
फिल्म में तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इम्तियाज अली द्वारा लिखित और उनके भाई साजिद अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म की निर्माता अली की पूर्व पत्नी प्रीति और एक्ता कपूर हैं।
तिवारी ने एक बयान में कहा, “लैल-मजनू' दो अगस्त को श्रीनगर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
तिवारी और डिमरी 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘बुलबुल' में भी साथ नजर आए थे। -
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नई दिल्ली में प्रसिद्ध गायक मुकेश की 100वीं जयंती पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।इस अवसर पर श्री शेखावत ने संगीत में असाधारण योगदान के लिए मुकेश की प्रशंसा की। उन्होंने मुकेश की विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुकेश ने लोगों को 1300 से अधिक गाने दिेये। श्री शेखावत ने इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मुकेश के परिवार का भी आभार व्यक्त किया। मुकेश के बेटे नितिन मुकेश ने अपने पिता की संगीत यात्रा को याद करते हुए, वर्षों तक प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
- मुंबई। इस साल की शुरुआत में, 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन्स के दौरान, यामी गौतम ने अपने पति आदित्य धर की अगली निर्देशित फिल्म के विषय को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। उस समय, अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही यामी ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी। हालांकि शूटिंग की समय सीमा स्पष्ट नहीं थी।दो महीने पहले, यामी को इस एक्शन थ्रिलर के लिए अंतिम रूप दिया गया। जिसका अस्थायी शीर्षक 'धुरंधर' है। इस स्टार-स्टडेड फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका नेतृत्व रणवीर करते हैं, और अक्षय, अर्जुन और माधवन उनके सहायक के रूप में महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देते हैं.। यामी का किरदार भी इस पुरुष-प्रधान मिशन फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और आदित्य धर इस महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। दर्शकों को इस रोमांचक परियोजना का बेसब्री से इंतजार है। वहीं यामी की बात करें तो वे आखिरी बार आर्टिकल 370 में नजर आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
- नयी दिल्ली।' पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भारतीय प्रशंसकों को लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई है कि भारतीय दर्शक उनके काम को पसंद करते रहेंगे। पाकिस्तानी धारावाहिकों से लोकप्रिय हुए और कुछ समय के लिए हिंदी फिल्मों में भी नजर आये फवाद की आखिरी फिल्म 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल' थी। अब वह शो ‘‘बरजख'' में नजर आयेंगे। अभिनेता ने ऑनलाइन साक्षात्कार में कहा, "मैं हमेशा उन प्रशंसकों का बहुत आभारी रहा हूं जिन्होंने मेरा इंतजार किया है और मैं उन्हें इतने लंबे समय तक इंतजार कराने के लिए माफी मांगता हूं। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि हर चीज का अपना समय होता है... आप कहते हैं कि ‘दूरी दिल को और भी करीब ला देती है' लेकिन हमारे यहां एक और कहावत भी है, ‘आंख ओझल, पहाड़ ओझल' ऐसा भी होता है।'' ‘जिंदगी' के यूट्यूब चैनल और ‘जी-5' पर शुरू हुए शो ‘बरजख', में वह ‘जिंदगी गुलजार है' की अपनी सह-कलाकार सनम सईद के साथ वापसी कर रहे हैं। उपमहाद्वीप में अभिनेता की लोकप्रियता तब से बढ़ी जब दर्शकों ने उन्हें "दास्तान" (2010), "हमसफ़र" (2011) और "जिंदगी गुलज़ार है" (2012) में देखा। इसके बाद उन्होंने ‘‘खूबसूरत'', ‘‘कपूर एंड संस'' और ‘‘ऐ दिल है मुश्किल'' जैसी फिल्मों में काम किया। भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के कारण उस समय उनका बॉलीवुड करियर आगे नहीं बढ़ सका। हालांकि, पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक फवाद ने कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं और कई पाकिस्तानी शो तथा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि आने वाला समय बहुत दिलचस्प होने वाला है। अगर आप मेरे काम का इंतजार कर रहे हैं, तो अगले साल बहुत कुछ सामने आने वाला है। मुझे लगता है कि सब कुछ अपनी गति से और अच्छे माहौल में होना चाहिए...।''
-
नयी दिल्ली। कमल हासन अभिनीत ‘इंडियन 2' की अवधि 12 मिनट कम की गई है ताकि दर्शक एक 'सुगठित' फिल्म का आनंद ले सकें। निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म 1996 में आई फिल्म “इंडियन” का सीक्वल है जिसे 12 जुलाई को रिलीज किया गया। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की मूल अवधि 180 मिनट (तीन घंटे) थी।
इस फिल्म के निर्माण में शामिल ‘लाइका प्रोडक्शंस' ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि फिल्म के संशोधित संस्करण में इसकी अवधि को 12 मिनट घटा दिया गया है। पोस्ट में लोगों से कहा गया है कि वे अपने घरों के नजदीक स्थित सिनेमा घरों में इस सुगठित फिल्म का आनंद ले सकते हैं। फिल्म में हासन के अलावा काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह हैं। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। दिनेश विजान द्वारा निर्मित फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का कॉम्बिनेश दर्शकों को काफी पसंद आया था। समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने भी स्त्री की भर-भरकर तारीफ की थी। हालांकि फिल्म के आखिर में सस्पेंस छोड़ दिया गया था, जिसके बाद दर्शक 'स्त्री 2' का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस का यह लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को स्त्री 2 रिलीज होगी, इससे पहले 18 जुलाई को 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्त्री 2 के तीन नए पोस्टर जारी किए हैं और इसी के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट भी अनाउंस की है। श्रद्धा कपूर ने पहले पोस्ट में लिखा, 'एक बड़ी सूचना, ओ स्त्री आ रही है । 18 जुलाई को ट्रेलर रिलीज होगा।' वहीं दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'आतंक जब चंदेरी पर छाया, तो सबको एक ही नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षा करना।' वहीं तीसरे पोस्टर को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'काली ताकतों से रक्षा करने वो आ रही है ।
फिल्म स्त्री 2 के ट्रेलर की रिलीज डेट सुन फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है। एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर देखकर डर तो नहीं लगेगा ना स्त्री जी।' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस पोस्ट को देखकर रोंगटे खड़े हो गए हैं।' एक और यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'अगर स्त्री सबको बचाती है तो सब उससे डरते क्यों हैं?' इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। - मुंबई,। अमेरिकी अभिनेत्री किम करदाशियां ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए अपनी भारत यात्रा की कुछ और तस्वीरें साझा की हैं। किम (40) अपनी बहन क्लोई करदाशियां के साथ शुक्रवार सुबह भारत पहुंचीं। दोनों बहनों ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम से पहले शहर में रिक्शा की सवारी भी की। किम ने 'इंस्टाग्राम' पर, भव्य विवाह समारोह की अब कुछ और तस्वीरें साझा की हैं।इंस्टाग्राम पोस्ट में वह लाल रंग की पोशाक में दिखाई दे रही हैं। वह इस रंग से मिलता-जुलता हेडबैंड और ब्रेसलेट भी पहनी हुई हैं। पोस्ट में वह ईशा अंबानी और नवविवाहित जोड़ा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ तस्वीर खिंचवाती नजर आ रही हैं। अनंत और राधिका का विवाह 12 जुलाई को हुआ और इसमें विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियां शामिल हुईं। विवाह समारोह में कई मशहूर हस्तियां, खिलाड़ी, राजनीतिक नेता और अन्य लोग शामिल हुए। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। अनंत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे हैं और राधिका उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। करदाशियां बहनों की भारत यात्रा उनके लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो "द करदाशियन" में दिखाई जाएगी।
-
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल' के अब तक चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के चारों पार्ट को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फ्रेंचाइजी के पांचवे पार्ट यानी 'हाउसफुल 5' जब से अनाउंसमेंट किया गया है तब से ये चर्चा में बनी है और लोग इसे देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, फिल्म कि रिलीज डेट आगे बढ़ने से लोगों के निराशा हुई है। बीती मई में मेकर्स ने बताया था कि फिल्म अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। अब मेकर्स ने फिल्म 'हाउसफुल 5' एक और एक्टर की एंट्री कन्फर्म कर दी है। फिल्म 'हाउसफुल 5' में इस एक्टर के आने से कॉमेडी का डोज डबल होने वाला है।
बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल' के अगले पार्ट यानी फिल्म 'हाउसफुल 5' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट देकर लोगों का ज्यादा उत्साहित कर दिया है। दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर संजय दत्त के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा है, 'एनजीई फैमिली को ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय दत्त हाउसफुल 5 की फैमिली को ज्वॉइन कर रहे हैं। मैडनेस से भरी इस अगली जर्नी पर काम करने के लिए उत्साहित हूं।' बताते चलें कि मेकर्स ने मई में बताया था कि अभिषेक बच्चन फिर से इस फ्रेंचाइजी फिल्म में नजर आएंगे। दरअसल, अभिषेक बच्चन 'हाउसफुल 3' में नजर आए थे और अब फिल्म 'हाउसफुल 5' में काम करते दिखाई देंगे। बता दें कि तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' की शूटिंग अगस्त 2024 में यूके में शुरू होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त की फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'हाउसफुल 5' साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्मों से एक है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। -
मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा में कुछ समय पहले ही पांच साल का लीप आया था। शो में सभी कलाकारों की जिंदगी बदल गई थी। अनुपमा और अनुज अमेरिका पहुंच गए थे और वनराज हिटलर की तरह शाह हाउस को चला रहा था। अब शो की कहानी एक बार फिर बदलने वाली है। सीरियल में पांच साल का दूसरी बार लीप आने वाला है। अब सीरियल में अनुज और अनुपमा अलग होंगे। अनुपमा वृद्धाश्रम जाएगी और अनुज पागलखाने शिफ्ट हो जाएगा। इस धांसू ट्विस्ट में अनुपमा से कई कलाकारों का पत्ता कटेगा। आइए आपको बताते हैं कि शो से कौन-कौन से कलाकार जा सकते हैं।
वकार शेखइस लिस्ट में वकार शेख का नाम भी शामिल है, जो यशदीप के रोल में पसंद किए गए। अनुपमा के ट्रैक के मुताबिक, अनुपमा ने यशदीप को इंडिया से अमेरिका वापिस भेज दिया है। इसके बाद से ही वकार का कोई सीन नहीं आया। माना जा रहा है कि उनका ट्रैक खत्म हो गया है।अल्पना बुचसीरियल अनुपमा में अल्पना बुच बा का रोल निभा रही हैं, जो शाह हाउस की जान है। बा शाह हाउस में तड़का लगाती है, लेकिन लीप से पहले बा ने शाह हाउस छोड़ दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस ट्विस्ट के साथ अल्पना बुच का रोल खत्म हो गया है।अरविंद विद्याटीवी सीरियल अनुपमा में अरविंत विद्या हसमुख शाह के रोल में दिख रहे हैं, जो वनराज के बापू जी है। सीरियल में दिखाया गया कि बापू जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है। दावा है कि वह इस लीप के बाद नजर नहीं आएंगे। औरा भटनागरऔरा भटनागर अनुपमा के मुख्य कलाकारों में एक हैं, जो सीरियल में आध्या का रोल निभा रही हैं। शो की कहानी बढे़गी तो मेकर्स आध्या को बड़ा कर देंगे। माना जा रहा है कि आध्या के रोल में कोई और हसीना नजर आ सकती है।जसवीर कौरइस लिस्ट में जसवीर कौर भी हैं, जो सीरियल में अनुपमा की दोस्त देविका के रोल में हैं। डिंपी और टीटू की शादी में देविका की रीएंट्री हुई थी, लेकिन वह शो से गायब हो गई है। माना जा रहा है कि वह लीप के बाद भी नजर नहीं आएगी।निधि शाहसीरियल में निधि शाह किंजल का रोल निभा रही हैं, जो शाह परिवार की बहू है। माना जा रहा है कि किंजल अपनी बेटी को लेकर अमेरिका शिफ्ट हो सकती है। ऐसे में किंजल का कैरेक्टर खत्म हो सकता है।निशी सक्सेनानिशी सक्सेना भी लिस्ट में हैं, जो शो में डिंपी का रोल निभा रही है। डिंपी और टीटू दोनों ही लीप के बाद गयब हो सकते हैं। मेकर्स दोनों का ट्रैक खत्म कर सकते हैं।सुकीर्ति कांडपालसीरियल अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल ने श्रुति का रोल निभाया है, जो लीप से चंद दिनों पहले शो से गायब हो गई हैं। सीरियल में श्रुति से अनुज शादी करने वाला था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सुकीर्ति शो को अलविदा बोल चुकी हैं। -
मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी है, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसमें दुनियाभर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। वहीं बीते दिन न्यूली वेड कपल के शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ, इस सेरेमनी में देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही फिल्मी और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं। अब अनंत-राधिका की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर रजनीकांत अमिताभ बच्चन के पैर छूते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेताज बादशाह ने भी इस सेरेमनी में शिरकत की। जहां रजनीकांत व्हाइट शर्ट और वेष्टी में नजर आए तो वहीं अमिताभ बच्चन ने प्रिंटेड कुर्ता और पजामा पहन रखा था। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह से एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत अमिताभ बच्चन को देखते ही उनके पैर छूने के लिए पहुंच जाते हैं। जैसे ही रजनीकांत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं तो एक्टर उन्हें गले से लगा लेते हैं। दोनों का यह वीडियो देख लोग अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। रजनीकांत अमिताभ को अपना गुरू मानते हैं और यही कारण है कि वह एक्टर की बहुत इज्जत करते हैं। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन हम, अंधा कानून और गिरफ्तार समेत साउथ की कई फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग और एक्टिंग फैंस को खूब भाती है। -
नयी दिल्ली। भारत नवंबर में गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ-साथ पहले ‘विश्व दृश्य, श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन' का भी आयोजन करेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने का वादा किया है। वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 20 से 24 नवंबर तक गोवा में पहले ‘विश्व दृश्य, श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन' (वेव्स) आयोजित किए जाने की घोषणा की और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी पहल बताया, क्योंकि भारत मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहता है। वैष्णव ने कहा कि सरकार उद्यम पूंजी मॉडल से सीख लेकर मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को कम लागत वाली धनराशि उपलब्ध कराने के तरीके भी तलाश रही है। सावंत ने कहा कि वेव्स मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में उद्योग सहयोग, नेटवर्किंग और विकास की दिशा में एक नया आयाम जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने 2023 में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 3,000 घंटे की सामग्री तैयार की है। सावंत ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20-28 नवंबर को गोवा में आयोजित किया जाएगा।
-
मुंबई। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सरफिरा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया था और 'सरफिरा' को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. 'सरफिरा' की कहानी काफी प्रेरणात्मक है, साथ ही लंबे अरसे के बाद अक्षय की इस फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस देखने मिली है. ये दोनों बातें फिल्म को खास बनाती हैं. पर फिल्म में कुछ खामियां भी हैं, जिसको लेकर हम आगे बात करेंगे. तो अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो थिएटर पहुंचने से पहले इस रिव्यू को पूरा पढ़ लें ताकि आपके दिमाग इसे लेकर एक रूप रेखा तैयार हो जाए.
फिल्म की कहानी है कैप्टन गोपीनाथ की जिसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है और फिल्म में गोपीनाथ का नाम बदलकर वीर म्हात्रे रखा गया है. वीर एयरफोर्स में कैप्टन है, पर वह आम लोगों को उड़ने का सपना दिखाता है और उसे पूरा करने के लिए एयरफोर्स से इस्तीफा दे देता है. आम लोग सस्ती दर में फ्लाइट से सफर कर सकें इसके लिए वह जी जान से जुट जाता है. सबसे पहले वह अपना लेकर परेश गोस्वामी (परेश रावल) के पास लेकर जाता है. परेश सबसे बड़ी एयरलाइन्स का मालिक है और उसके नाम की तोती बोलती है. पर इगो से भरा परेश वीर के प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने के लिए साफ मना कर देता है. अब क्या वीर का सपना पूरा हो पाएगा? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.अक्सर देखा गया है जब भी अक्षय कुमार वर्दी में आते हैं, धमाल मचाते हैं. यह इस बार 'सरफिरा' में हुआ है. हालांकि वर्दी में वे थोड़ी देर ही नजर आते हैं, पर वे दिल जीत लेते हैं. लंबे अरसे के बाद फिल्म में अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग देखने मिली है, भावुक सीन्स को अक्षय कुमार ने इतने भाखूबी ढंग से निभाया है कि आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. फिल्म में राधिका मदान ने मराठी मुलगी रानी का किरदार निभाया है, जो बेहद बिंदास है. वे रानी के किरदार में फिट बैठी हैं और अक्षय कुमार के साथ उनकी शानदार जोड़ी जमी है. साथ ही परेश रावल लजवाब है, हालांकि उनके पास डायलॉग बहुत कम थे बावजूद इसके उन्होंने धमाल मचाया. इसके साथ ही बाकी कलाकार भी अपने अपने किरदार में फिट बैठे हैं. अगर आप प्रेरणात्मक कहानियों के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है. -
मुंबई। आज यानी 10 जुलाई को अभिनेता आलोक नाथ का 68वां जन्मदिन है। अभिनेता आलोक नाथ ने हिंदी फिल्मों और टीवी शो में कई बार अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है। उन्हें उनके संस्कारों वाले किरदारों के लिए काफी पसंद किया गया, जो आगे चल कर उनके पहचान से जुड़ गया। हालांकि, उन्होंने अपने इमेज के विपरीत भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म भी शामिल है। इस फिल्म में उन्होंने अपने इमेज के विपरीत अभिनय करते हुए पर्दे पर नजर आए थे।
आलोक नाथ का जन्म 10 जुलाई 1956 को बिहार के खगड़िया में हुआ था। बचपन से उन्हें फिल्मों में काफी रुचि थी। इस वजह से उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। इसके बाद उन्होंने की फिल्में और टीवी शो किए। उन्हें 'संस्कारी बाबूजी' के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने टीवी और हिंदी सिनेमा में कई ऐसे किरदार किए हैं, जिनमें उन्होंने संस्कारों वाले व्यक्ति की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1982 में आई सर रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित फिल्म 'गांधी' से की थी। इस फिल्म को उस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर अकादमी पुरस्कार मिला था। उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता भी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1987 में आई फिल्म 'कामाग्नि' में उन्होंने बेहद रोमांटिक और हॉट सींस दिए थे। इसके अलावा 'विनाशक', 'षड्यंत्र' और 'बोल राधा बोल' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने खलनायक का रोल भी अदा किया।उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया', जो उनके करियर की दूसरी फिल्म थी। इसमें उन्होंने अभिनेत्री के पिता का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। इसके बाद वह सलमान खान के साथ कई फिल्मों में नजर आए। इसमें 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी ब्लॉबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। आलोक नाथ ने फिल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाए। उन्होंने ज्यादातर किरदारों में एक संस्कारी इंसान का किरदार ही निभाया है। उनकी एक बहन भी हैं, जिन्होंने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भैरवी का किरदार निभाया है।अभिनेता आलोक नाथवह कई टीवी शो में भी नजर आए। उनका टीवी शो 'बुनियाद' दर्शकों को काफी पसंद किया गया। इस शो से उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली। इसके बाद उनका एक और टीवी शो 'रिश्ते' भी काफी चला। इसमें भी उनका संस्कारी अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया। बॉलीवुड और छोटे पर्दे दोनों जगह अपनी पहचान बनाने वाले आलोक नाथ ने अपने करियर में 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, इसके साथ ही वह 15 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। -
मुंबई. फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि हिंदी सिनेमा में करीब 10 बेहतरीन अभिनेता हैं और वे (फिल्म की फीस के तौर पर) सूरज, चांद और धरती'' की मांग कर रहे हैं और उन्हें वह राशि दी जा रही है। जौहर का मानना है कि फिल्म उद्योग एक रचनात्मक संकट से गुजर रहा है।
पत्रकार फेय डिसूजा को उनके यूट्यूब चैनल के लिए दिए गए साक्षात्कार में जौहर ने विस्तार से हिंदी फिल्म उद्योग की समस्याओं पर बात की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पिछले छह महीने में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। जौहर ने कहा, ‘‘अभी, फिल्म उद्योग एक रचनात्मक संकट से गुजर रहा है। हम ऐसी स्थिति से गुजर रहे है, जहां हमें दर्शकों की संख्या और वास्तविकता बनाम अभिनेता पारिश्रमिक से जूझने के साथ ही स्टूडियो के अस्तित्व को बचाए रखने का प्रबंधन करना है।'' ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के निर्देशक ने कहा कि वह फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद के ‘ध्वजवाहक' नहीं हैं, जैसा कि मीडिया के एक खास वर्ग में उन्हें बताया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म निर्माण की लागत बढ़ गयी है। मुद्रास्फीति हुई है और फिर सितारों का पारिश्रमिक...हिन्दी सिनेमा में करीब 10 चलने वाले अभिनेता हैं और वे सब सूरज, चांद और धरती मांग रहे हैं तथा आप उन्हें देते हो। उसके बाद आप फिल्म के लिए धन देते हो, मार्केटिंग का खर्च और उसके बाद आपकी फिल्में उपयुक्त संख्या हासिल नहीं कर पाती।'' -
मुंबई,। फिल्म ‘कल्कि 2898एडी' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है और 11 दिन में दुनियाभर में इसने 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। इसके निर्माताओं ने फिल्म की कमाई के बारे में ‘एक्स' पर अद्यतन जानकारी के साथ प्रभास के किरदार का एक पोस्टर साझा किया। इसमें कहा गया है, ‘‘एपिक महाब्लॉकबस्टर ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।'' पोस्ट के साथ लिखा हुआ है, ‘‘बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ओर अग्रसर...सिनेमाघरों में एपिक ब्लॉकबस्टर कल्कि।'' फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है।
बच्चन (81) ने फिल्म में अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने पूर्व में अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा था कि यह फिल्म ‘कल्पनाओं और वास्तविकता का मिश्रण' है। ‘कल्कि 2898एडी' 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी भारत की अब तक की कथित तौर पर सबसे महंगी फिल्म है। यह 27 जून को दुनियाभार में पांच भाषाओं-हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई।

.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpeg)
