- Home
- मनोरंजन
- नयी दिल्ली. जाने-माने रंगमंच और फिल्म कलाकार नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, पंकज कपूर और रत्ना पाठक शाह ‘दिल्ली रंगमंच महोत्सव' के चौथे संस्करण में अपनी अदाकारी के जौहर बिखेरेंगे। यह महोत्सव चार अगस्त से यहां शुरू होगा। ‘अल्केमिस्ट लाइव' द्वारा आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में रंगमंच के कुछ बेहतरीन कलाकार दिल्ली में सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम, कमानी सभागार और ओपी जिंदल सभागार में तथा पड़ोसी हरियाणा के गुरुग्राम के ओराना कन्वेंशन्स में प्रस्तुतियां देंगे। यह महोत्सव तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में रंगमंच के प्रशंसक सात नाटकों का आनंद ले सकेंगे जिनमें लिलेट दुबे, शेखर सुमन, पीयूष मिश्रा, विनय पाठक, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और कंवलजीत सिंह अभिनय करेंगे। ‘अल्केमिस्ट लाइव' के सह-संस्थापक प्रभु टॉनी ने एक बयान में कहा, “ हमें एक ऐसा मंच स्थापित करने पर बहुत गर्व है जहां थिएटर फलेगा-फूलेगा और हम वार्षिक 'दिल्ली रंगमंच महोत्सव' को भारत में थिएटर को आगे बढ़ाने वाला स्थल बनाने की कल्पना करते हैं।” बयान के मुताबिक, महोत्सव की शुरुआत ‘इस्मत आपा के नाम' के नाटक से होगी जिसमें नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह और हीबा शाह अपनी अदाकारी का जौहर बिखेरेंगे। यह नाटक चार-पांच अगस्त को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया जाएगा और छह को ओराना कन्वेंशन्स में इसका फिर से मंचन होगा। शबाना आज़मी और कवंलजीत सिंह ‘कैफी और मैं' का चार अगस्त को ओराना कन्वेंशन्स में और पांच अगस्त को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मंचन करेंगे। अभिनेता, गायक और गीतकार पीयूष मिश्रा अपने बैंड 'बल्लीमारान' के साथ पांच अगस्त को ओराना कन्वेंशन्स में और छह अगस्त को सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में प्रस्तुति देंगे। छह अगस्त को ही सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पंकज कपूर के एकल नाटक ‘दोपहरी' का प्रदर्शन होगा जो लखनऊ की गलियों की झलक के साथ एक बुजुर्ग महिला ‘अम्मा बी' की कहानी बताएगा। शेखर सुमन और सुचित्रा कृष्णमूर्ति का विभाजन के बाद की स्थिति बताने वाला नाटक ‘एक हां' पांच अगस्त को कमानी ऑडिटोरियम में पेश किया जाएगा।
- नयी दिल्ली,।' राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क से डांस शो सुपर डांसर 3 के उस एपिसोड को हटाने को कहा है जिसमें एक बच्चे से कथित तौर पर उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछे गए थे। एनसीपीसीआर ने नेटवर्क से स्पष्टीकरण भी मांगा कि बाल कलाकार से ऐसे अनुचित प्रश्न क्यों पूछे गए। एनसीपीसीआर ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के शिकायत अधिकारी को भेजे गए एक नोटिस में कहा कि उसने ट्विटर पर एक वीडियो देखा है, जिसमें एक डांस शो के जज ने मंच पर एक बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछे थे। नोटिस में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, आयोग ने उक्त वीडियो को देखने के बाद पाया कि नाबालिग से पूछे गए सभी प्रश्न अनुचित थे और बच्चों से ऐसे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।'' एनसीपीसीआर ने कहा, ‘‘इसलिए, उक्त कार्यक्रम को तत्काल हटाएं और आयोग को स्पष्टीकरण भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग बाल कलाकार से ऐसे अनुचित सवाल क्यों पूछे गए।'' एनसीपीसीआर ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क से कहा कि वह इस तरह की ‘अनुचित सामग्री को अपने चैनल पर प्रसारित न करे।'
-
मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'जवान' का एक पोस्टर जारी किया जिसमें सह-अभिनेता विजय सेतुपति दिखाई दे रहे हैं। खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए पोस्टर में सेतुपति के चरित्र को 'मौत का सौदागर' बताया गया है। खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उसे कोई रोक नहीं पा रहा है या रोक पा रहा है? देखिए।''
'96', 'कधलुम कदंधु पोगम', 'विक्रम वेधा' और 'सुपर डीलक्स' जैसी तमिल फिल्मों के स्टार सेतुपति 'जवान' में शाहरुख के किरदार के दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने पोस्ट किया ‘‘तैयार हैं या नहीं, विनाश आ गया है।''
निर्माताओं के अनुसार 'जवान' एक एक्शन थ्रिलर है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को रेखांकित करती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में हैं। साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत 'जवान' गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -
मुंबई. अभिनेता कार्तिक आर्यन को 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) में ‘राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव के आयोजकों के अनुसार हाल में फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई दिये अभिनेता को महोत्सव के पहले दिन 11 अगस्त को आयोजित समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार विक्टोरिया की गवर्नर द्वारा कार्तिक की उल्लेखनीय उपलब्धियों और भारतीय सिनेमा जगत में उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को मान्यता देते हुए प्रदान किया जाएगा। कार्तिक ने एक बयान में कहा, ''मैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए विक्टोरियाई सरकार के प्रति बहुत आभारी हूं और मेलबर्न के 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय सिनेमा में अपने काम के लिए यह सम्मान पाना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैंने हमेशा कहानी कहने की शक्ति और फिल्मों की दिलों को छूने और दिमाग को प्रेरित करने की क्षमता में विश्वास किया है। मैं सिनेमा के जादू का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।'' आईएफएफएम 20 अगस्त तक चलेगा और यह भारतीय सिनेमा और संस्कृति का आयोजन है जिसमें 20 भाषाओं में 100 से अधिक फिल्में, चर्चाएं और फिल्म प्रेमियों तथा व्यापक समुदाय के लिए कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि कार्तिक के ऑस्ट्रेलिया में बहुत सारे प्रशंसक हैं और वह उन्हें सम्मानित करने के लिए रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कार्तिक आर्यन को दुनिया भर और खासकर ऑस्ट्रेलिया में बहुत पसंद किया जाता है और उनका विविधतापूर्ण प्रदर्शन बहुत सराहनीय है। युवा पीढ़ी के बीच भारतीय सिनेमा में उनका योगदान खास रहा है। हम उन्हें ‘राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा' पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए उत्साहित हैं और इस कार्यक्रम में उनकी मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं।'' वार्षिक महोत्सव में भाग लेने के अलावा, अभिनेता 'इन कन्वर्सेशन' सत्र में भी भाग लेंगे। फिल्मोत्सव में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी, जिनमें 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' शामिल हैं। कार्तिक फिलहाल ब्रिटेन में निर्देशक कबीर खान के साथ अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग कर रहे हैं।
- ठाणे। मराठी और हिंदी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता जयंत सावरकर का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सोमवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उनके पुत्र कौस्तुभ सावरकर ने यह जानकारी दी।जयंत सावरकर ने मराठी और हिंदी फिल्मों के साथ ही रंगमंच और टेलीविजन जैसे क्षेत्रों में करीब छह दशकों तक अभिनय किया। उनकी चर्चित फिल्मों में "हरि ओम विट्ठल", "गड़बड़ गोंधल", "66 सदाशिव" और "बकाल", "युगपुरुष", "वास्तव" और "सिंघम" आदि शामिल हैं। कौस्तुभ ने कहा, "करीब 10-15 दिन पहले उन्हें निम्न रक्तचाप के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण सुबह करीब 11 बजे उनका निधन हो गया।" उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
-
मुंबई। नागिन सीरियल से टीवी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा कर दी है। पोस्ट में उनके पति सूरज नांबियार भी नजर आए। हालांकि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की वजह अभी तक नहीं बताई है। उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने दोस्तों और फैंस का धन्यवाद देते हुए बताया कि वे पिछले 9 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है।
मौनी रॉय अपने स्वास्थ बिगड़ने के चलते पहले भी अस्पतास में भर्ती हो चुकी हैं। दरअसल, साल 2019 में उन्हें बोन इंजरी के कारण हड्डियों में काफी दर्द का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दो दिनों के लिए मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, वे अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं।मौनी वर्कआउट और हेल्दी खान-पान पर काफी ध्यान देती हैं। वे अपनी डाइट में शरीर के लिए जरूरी माने जाने वाले सभी न्यूट्रीएंट्स को बैलेंस रखकर चलती हैं। वे डाइट में ओट्स, दलिया, मूंग दाल, स्प्राउट्स और प्रोटीन शेक्स को भी शामिल करती हैं। वे सलाद खाने के साथ-साथ सादा भोजन करना ही पसंद करती हैं। फिट रहने के लिए वे पिलाटे, डांस, योगा मेडिटेशन, वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज आदि करना पसंद करती हैं। मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और वजन को मेनटेन रखने के लिए घंटों जिम में पसीना भी बहाती हैं।मौनी फिट रहने के लिए नियमित तौर पर 30 मिनट तक डांस करती हैं। उनका मानना है कि डांस करने से शरीर के सभी अंग एक्टिव रहते हैं साथ ही बॉडी शेप में रहती है और मांसपेशियां भी हेल्दी रहती हैं। मौनी कहती हैं कि योगा करना शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। योगा और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने से न केवल शरीर चुस्त रहती है, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। मौनी फैंस को भी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फिट रहने के लिए प्रेरित करती रहती हैं। - मुंबई हजारों सदाबहार नगमों को अपनी आवाज से अमर करने वाले महान गायक मुकेश ने लोकप्रियता की बुलंदियों को छुआ लेकिन इसके बावजूद उनमें अहंकार रंचमात्र भी नहीं था और हमेशा जमीन से जुड़े रहे । फिल्मी गीत ‘‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार'' महान गायक मुकेश के व्यक्तित्व को सही मायने में परिभाषित करता है। यह बात उनके बेटे नितिन मुकेश ने अपने पिता को उनकी 100वीं जयंती पर याद करते हुए कही। गायक का जन्म दिल्ली में बाइस जुलाई, 1923 को हुआ था और उनका पूरा नाम मुकेश चंद माथुर था। मुकेश उन तीन प्रसिद्ध गायकों में थे जिन्होंने हिंदी सिनेमा के गीतों को दशकों तक अपनी आवाज दी। इनमें मुकेश के अलावा दो अन्य गायकों में मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार शामिल थे। मुकेश के बेटे नितिन मुकेश ने कहा कि ‘मेरा जूता है जापानी', ‘जीना यहां मरना यहां', ‘कभी कभी मेरे दिल में' और ‘कई बार यू भी देखा है' जैसे सदाबहार गीतों के लिए जाने जाने वाले मुकेश "जमीन से जुड़े" थे और वह कभी नहीं बदले। नितिन मुकेश ने बताया, ‘‘एक चीज जो मेरी स्मृति में सबसे प्रमुखता से छायी हुई है, वह है इतने प्रसिद्ध व्यक्ति होने के बावजूद उनकी विनम्रता और जमीन से जुड़ा स्वभाव। वह कोई अभिनय नहीं था, वह स्वाभाविक रूप से उनमें था।'' नितिन मुकेश ने कहा कि वह एक साधारण व्यक्ति थे और यह बात उनके जन्मदिन समारोहों में भी झलकती है जो हमेशा एक निजी मामला होता था। गायक ने कहा, ‘‘उनका जन्मदिन एक बहुत ही निजी मामला होता था... और हमेशा की तरह हम जरूरतमंदों को भोजन वितरित करते थे। इससे हमें बहुत अच्छा महसूस होता था।'' मुकेश के परिवार ने यहां 'मुकेश चौक' चौराहे पर मुकेश के प्रशंसकों के साथ उनका 100वां जन्मदिन मनाया। इस चौराहे का नाम मुकेश की स्मृति में रखा गया है। इस कार्यक्रम में नितिन मुकेश, उनकी पत्नी निशी मुकेश, उनके बेटे नील नितिन मुकेश और नमन नितिन मुकेश, साथ ही बहू रुक्मिणी सहाय और पोती नुर्वी नील मुकेश भी शामिल हुईं। नितिन मुकेश ने कहा कि एकमात्र भव्य जन्मदिन समारोह जो उन्हें याद है वह 1976 में मनाया गया था, जिसके एक महीने बाद 53 वर्ष की आयु में मुकेश का अमेरिका के मिशिगन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। नितिन मुकेश ने कहा, ‘‘मेरे पिता को परिवार के साथ जश्न मनाना पसंद था। लेकिन, उस समय, हम सभी बड़े हो गए थे और उन्हें (व्यापक पैमाने पर) जश्न मनाने के लिए मना लिया। चार दिन बाद, हमें अमेरिका के लिए निकलना था और वह (मुकेश) वहां से कभी नहीं लौटे... इसलिए, वह जन्मदिन एक बहुत ही विशेष स्मृति के रूप में अंकित है।'' उस जश्न में मुकेश के करीबी मित्र राजकपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर सहित हिंदी सिनेमा के जानेमाने लोग शामिल हुए थे। मुकेश और राज कपूर लगातार सहयोगी रहे और हिंदी सिनेमा में सबसे सफल गायक-अभिनेता जोड़ी में से एक बनकर उभरे। मुकेश के आकस्मिक निधन के बाद, राजकपूर ने कहा था कि गायक की मृत्यु से उन्होंने अपनी "आत्मा" खो दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मशहूर गायक मुकेश को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी मधुर आवाज तथा चित्ताकर्षक गाने विभिन्न पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करते रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मधुर आवाज के जादूगर को उनकी 100 वीं जयंती पर मैं स्मरण करता हूं। उनके सदाबहार गानों में विभिन्न भाव समाहित हैं और उन्होंने भारतीय संगीत पर अमिट छाप छोड़ी। उनकी मधुर आवाज तथा चित्ताकर्षक गाने विभिन्न पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करते रहेंगे।'' नील नितिन मुकेश ने प्रधानमंत्री को उनकी पोस्ट के लिए धन्यवाद दिया।
- मुंबई। अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान- अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पलक और इब्राहिम के अफेयर को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को कई बार साथ में भी देखा गया है। इसी बीच पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान फिल्म देखने पहुंचे हैं। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। दोनों ही कैमरे से बचते नजर आए।इब्राहिम अली खान सादगी भरे अंदाज में दिखाई दिए। उनके अंदाज पर फैंस फिदा हो गए। पलक तिवारी के इस हेयरस्टाइल को लोगों ने काफी पसंद किया। इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के अफेयर को हवा मिल रही है। इब्राहिम अली खान और पलक की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।इब्राहिम और पलक की अभी तक फिल्मों में जोड़ी नहीं बनी है। दोनों ने ही अभिनय को अपना कॅरिअर चुना है।
- मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन स्टारकिड्स के फिल्मी डेब्यू की खबरें आती रहती हैं। अब दो और स्टारकिड्स के डेब्यू की खबर आई है और दोनों काफी पॉपुलर स्टार्स के बेटे हैं। दरअसल, सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया फिल्म 'दोनों' से डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म 'दोनों' को राजश्री प्रोडक्शन बना रहा है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्मों दोनों से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर मंगलवार यानी 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात है ये कि सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने साल 1984 में आई लव स्टोरी फिल्म 'सोहनी महिवाल' में लीड रोल प्ले किया था। अब दोनों के बच्चे एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। मेकर्स ने सोमवार को राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया बीच पर बैठे और उनकी पीठ कैमरे की तरफ है। फिल्म 'दोनों' के पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये रोमांटिक फिल्म होगी। मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है और टीजर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म 'दोनों' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या के कंधे पर है। फिल्म 'दोनों' से अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म 'दोनों' राजश्री प्रोडक्शन की 59वीं फिल्म है। बताते चलें कि अवनीश एस बड़जात्या ने इससे पहले साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में असिस्टेंट डायरेक्टर और फिल्म 'ऊंचाई' में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
-
मुंबई. संगीतकार प्रीतम ने कहा कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का संगीत 1999 के दशक की हिंदी फिल्मों के गानों से प्रेरित है। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन फिल्मकार करण जौहर ने किया है और फिल्म में दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदारों में हैं। संगीतकार ने कहा कि करण चाहते थे कि फिल्म में ऐसे गाने हों, जो दर्शकों को‘‘90 के दशक के रोमांस'' की याद दिलाएं। प्रीतम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''वह (करण) लंबे-लंबे गाने चाहते थे... इसलिए गानों की संरचना बदली गई। हर गाने में दो 'अंतरा' हैं और वह लगभग पांच से छह मिनट के हैं।'' उन्होंने बताया कि अगर आप पूरी फिल्म देखेंगे तो पाएंगे कि यह पुरानी यादों, भावनाओं से भरी एक फिल्म है और हर कोई पुराने गाने गा रहा है। उन्होंने कहा, ''हमने उसी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया है और साउंडस्केप ऐसा ही है।'' संगीतकार प्रीतम शुक्रवार शाम 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक प्रचार कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ रणवीर और आलिया भी मौजूद थे। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' देशभर के सिनेमाघरों में 28 जुलाई को दस्तक देगी। - मुंबई। जाने माने गायक मुकेश के गानों को सुनकर आज भी एक अजीब सा सुकून मिलता है। उन्होंने खासतौर पर राज कपूर के लिए काफी गीत गाए। एक वक्त था जब मुकेश को उनकी आवाज कहा जाने लगा था. ‘सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी’ और ‘आवारा हूं’ जैसे बेहतरीन गाने गाकर दुनियाभर में मशहूर हो गए। वहीं, राज कपूर कहते थे कि मुकेश उनकी सिर्फ आवाज ही नहीं, बल्कि उनकी आत्मा हैं। जब मुकेश का जब निधन तब राज कपूर ने रुंधे गले से कहा था, 'मेरी तो आवाज ही चली गई।'पाश्र्व गायक मुकेश की बात कर रहे हैं. मुकेश की गायिकी की एक खास बात रही है कि उन्होंने संगीत की बहुत ज्यादा ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन मुश्किल से मुश्किल गानों को अपनी मधुर आवाज में बहुत सहजता से पेश किया। उनके गाने सीधे दिल को छू जाते थे और आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।22 जुलाई 1923 को लाला जोरावर चंद माथुर और चांद रानी के घर जन्में जाने माने गायक मुकेश अपने माता-पिता की 10 संतानों में से 7वें बेटे थे। कहते हैं कि मुकेश ने अपनी बड़ी बहन और कुछ दिग्गजों के गीतों को सुन-सुनकर ही संगीत सीख लिया था। बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था, वहीं, मुकेश की सुरीली आवाज ने उनके इस शौक को करियर में बदल दिया।कहा जाता है कि संगीत की दुनिया में नाम कमाने के रास्ते मुकेश के लिए उनकी बहन की शादी से खुले। दरअसल, मुकेश की बहन का विवाह था और ससुराल पक्ष के रिश्तेदार होने के नाते अभिनेता मोतीलाल अपने एक निर्माता दोस्त और अभिनेता तारा हरीश के साथ इस शादी में शरीक होने के लिए पहुंचे थे। यहां बारातियों का मनोरंजन करने के लिए मुकेश को गीत सुनाने को खड़ा किया गया।मुकेश ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा जादू चलाया कि मोतीलाल और तारा हरीश देखते ही रह गए। इसके कुछ वक्त बाद एक दिन मुकेश को मोतीलाल का खत मिला कि मुंबई आ जाओ। पिताजी को बेशक यह सब पसंद नहीं आया, लेकिन किसी तरह मुकेश ने उन्हे भी मना लिया और नौकरी छोडक़र मुंबई पहुंच गए।कहते हैं कि मोतीलाल ने ही मुकेश को मुंबई में अपने घर पर जगह दी। साथ ही उन्होंने संगीत की शिक्षा हासिल करने में भी उनकी मदद की. हालांकि, मुकेश का सपना था कि वह फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम करें। इसके बाद उन्होंने 1941 में रिलीज हुई फिल्म 'निर्दोष' से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत भी की, लेकिन फिल्म को पसंद नहीं किया गया। इसी के साथ मुकेश का अभिनेता बनने का सपना भी टूट गया। ।1945 में आई फिल्म 'नजर' में उन्होंने प्लेबैक सिंगर के तौर पर काम किया। उन्होंने पहला गाना 'दिल जलता है तो जलने दो' गाया था, जिसे इतना पसंद किया गया कि देशभर में सिर्फ मुकेश के इस गाने की गूंज सुनाई देने लगी और देखते ही देखते वह दुनियाभर में छा गए।मुकेश के संगीत को जीतना पसंद किया जाता है, एक्टर खुद भी अपने संगीत को उतना ही प्यार करते थे। कहते हैं कि वह संगीत को भगवान की तरह पूजते थे। जब भी उनके किसी गाने की रिकॉर्डिंग होती, उस दिन वह उपवास रख लिया करते थे और पूरा दिन सिर्फ पानी और गर्म दूध पर बिता देते थे। उनका मानना था कि संगीत के साथ पूरा न्याय होना चाहिए, सुरों के साथ किसी भी वजह से कोई गड़बड़ न हो।साल 1974 में फ़िल्म रजनीगंधा के गाने के लिए मुकेश को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार दिया गया। विनोद मेहरा और फ़िरोज़ ख़ान जैसे नये अभिनेताओं के लिए भी इन्होंने गाने गाये। 70 के दशक में भी इन्होंने अनेक सुपरहिट गाने दिये जैसे— फ़िल्म धरम करम का एक दिन बिक जाएगा। फ़िल्म आनंद और अमर अकबर एंथनी की वो बेहतरीन नगमें। साल 1976 में यश चोपड़ा की फ़िल्म कभी कभी के इस शीर्षक गीत के लिए मुकेश को अपने करियर का चौथा फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला और इस गाने ने उनके करियर में फिर से एक नयी जान फूँक दी। मुकेश ने अपने करियर का आखिरी गाना अपने दोस्त राज कपूर की फ़िल्म के लिए ही गाया था। लेकिन 1978 में इस फ़िल्म के जारी होने से दो साल पहले ही 27 अगस्त को मुकेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
-
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, इस बीच खबर है कि बी-टाउन की इस दमदार हसीना की एंट्री टीवी के सबसे लॉन्गेस्ट शो में होने वाली है। जी हां, काजोल जल्द ही टीवी के हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आएंगी।
राजन शाही के इस शो में एक्ट्रेस का स्पेशल अपीयरेंस होने वाला है। इस शो में वह 'द ट्रायल' की 'नोयोनिका सेनगुप्ता' बनकर आने वाली हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी काफी दिलचस्प होती जा रही है। शो में अक्षरा और अभिमन्यु बेटे अबीर की कस्टडी के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं। वहीं, काजोल की एंट्री उनकी लाइफ में एक बड़ा ट्विस्ट लाने का काम करेंगी।हाल ही में शो का प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें अक्षरा एक वकील से कोर्ट में लड़ती हुई नजर आ रही हैं। पेपर ऊपर-नीचे हो जाने की वजह से अक्षरा, वकील पर गुस्सा निकालती हैं। वह कहती हैं कि यह एक बड़ी गलती है। उनके बेटे की कस्टडी का सवाल है, इसलिए वह भूल नहीं कर सकती हैं। इस बीच शो में काजोल की जबर्दस्त एंट्री होती है। वहीं, अक्षरा को उन पर भी गुस्सा निकालते देखा जा सकता है। मगर शो के अपकमिंग एपिसोड में काजोल, अक्षरा की मदद करते हुए नजर आने वाली हैं। शो के फैंस ने जब से इस शो में काजोल की झलक देखी है, तब से वे आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' रिलीज हो गई है। वहीं, एक्ट्रेस 'लस्ट स्टोरी 2' में भी नजर आई थीं। इसके अलावा वह जल्द ही कृति सेनन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'दो पत्ती' में उनके साथ स्क्रीन साझा करती दिखने वाली हैं। -
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के घर किलकारी गूंजी है। अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि अर्जुन रामपाल 50 वर्ष की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं। उनका और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का एक बड़ा बेटा भी है, जिसका नाम आरिक है। बेटे के जन्म की जानकारी खुद अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं। साथ ही अर्जुन रामपाल ने फैंस का ढेर सारी दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है।
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को बेटे के जन्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। सुनील शेट्टी सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने कमेंट कर अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को बेटे के जन्म की बधाई दी। अर्जुन रामपाल ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "मुझे और मेरे परिवार को एक प्यारे से बेटे से नवाजा गया है। मां और बेटा दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं। डॉक्टर और नर्स की जबरदस्त टीम को शुक्रिया। बेटे के आने से हमारी खुशी सातवें आसमान पर है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।" अर्जुन रामपाल ने पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की, जिसपर 'हेलो वर्ल्ड' लिखा था। उनकी इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने हार्ट शेप इमोजी शेयर किया। वहीं बॉबी देओल ने कमेंट कर लिखा, "आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।" दिव्या दत्ता ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "दिल से बधाइयां।"बता दें कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। अर्जुन रामपाल पहली पत्नी महर जेसिया से अलग होने के बाद गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग रिलेशनशिप में आ गए थे। गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने साल 2019 में आरिक को जन्म दिया था। बीते मंगलवार को अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने बड़े बेटे आरिक का जन्मदिन भी मनाया था। अर्जुन रामपाल अक्सर अपने बड़े बेटे के साथ फोटोज भी शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। इससे इतर अर्जुन रामपाल की पहली पत्नी महर जेसिया से दो बड़ी बेटियां भी हैं, जिनका नाम माहिका और मायरा है। -
मुंबई। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ के घर किलकारी गूंजी है। दरअसल, 'दृश्यम 2' एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बेटे को जन्म दिया है। इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर आई इस खुशखबरी की जानकारी उनसे जुड़े सूत्रों ने दी है। उनके खास एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ा अपडेट दिया था। इशिता दत्ता का कहना था कि प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। बेटे के जन्म के लिए इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को फैंस खूब सारी बधाइयां भी दे रहे हैं।
बेबी और मां दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं। एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए सूत्रों ने कहा, "बच्चा और मां दोनों ही बिल्कुल ठीक हैं। इशिता शुक्रवार तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी। घर में नन्हे मेमहान के आने के बाद से ही परिवार की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।" बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 31 मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इशिता दत्ता की गोदभराई से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसमें काजोल ने भी शिरकत की थी। कुछ ही दिनों पहले बंगाली अंदाज में इशिता दत्ता की गोदभराई हुई, जिससे जुड़ा वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था।बता दें कि इशिता दत्ता ने प्रेग्नेंसी की हालत में भी काम करना नहीं छोड़ा था। उन्होंने अपने अपकमिंग मूवी की शूटिंग तक प्रेग्नेंसी में पूरी की थी। इशिता दत्ता ने इस सिलसिले में कहा था, "पहला तीन महीना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन उस दौरान ही मुझे 16 से 17 फ्लाइट्स लेनी पड़ी। लेकिन मेरे डॉक्टर ने बहुत ख्याल रखा और इस बात की भी पुष्टि की कि सबकुछ ठीक रहे।"इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। इशिता और वत्सल की मुलाकात 'रिश्तों का सौदागर: बाजीगर' के सेट पर हुई थी। यहीं दोनों साथ काम करते-करते एक-दूजे को दिल दे बैठे थे। -
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों को दिलों पर राज किया। फिल्म आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने सालों तक भारत की जनता को एंटरटेन किया हैं। इसी वजह से लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। राजेश खन्ना को इस दुनिया से गए 11 साल हो गए हैं। लेकिन फिर भी वो लाखों दिलों में आज भी जिंदा हैं। वैसे तो राजेश खन्ना से जुड़े कई किस्से है लेकिन यह कहानी बेहद खास और मजेदार है। दरअसल, एक बार सुपरस्टार अक्षय कुमार को उनके ससुर राजेश खन्ना की फिल्म से ही निकाल दिया गया था।
अक्षय कुमार का आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चलता है। उन्होंने अबतक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। कई फिल्मों से अक्षय कुमार रिजेक्ट हो गए थे, एक बार तो राजेश खन्ना की फिल्म से अक्षय कुमार को रिजेक्ट कर उनकी जगह लीड रोल चंकी पांडे को दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को उनकी ही सास डिंपल कपाड़िया ने ही निकाला है। हालांकि उस वक्त अक्षय की शादी राजेश और डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना से नहीं हुई थी। दरअसल अक्षय कुमार किसी बड़ी फिल्म की तलाश में थे तब उन्हें पता चला कि राजेश खन्ना एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का टाइटल जय शिव शंकर था। इसके लिए अक्षय ने राजेश से मुलाकात करने की कोशिश तो की लेकिन वो नहीं मिल पाए। हालांकि बाद में अक्षय कुमार की मुलाकात डिंपल कपाड़िया से हुई। उस वक्त डिंपल ने अक्षय की तारीफ करते हुए उन्हें काफी उत्साहित कर दिया था। लेकिन फिर भी यह फिल्म उन्हें नहीं दी।डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार की जगह चंकी पांडे को ले लिया। हालांकि राजेश खन्ना की ये फिल्म बन ही नहीं पाई। लेकिन अक्षय कुमार को फिल्म सौगंध में मौका दिया गया। इस मूवी ने अक्षय कुमार की किस्मत चमका दी और वो स्टार बन गए है। करीब 11 साल बाद अक्षय कुमार ने राजेश और डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना का दिल जीत लिया और उनसे शादी कर ली। -
मुंबई। प्रोजेक्ट के' के निर्माताओं ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया, जिसमें उनके किरदार को बेहतर कल की उम्मीद जगाने वाला बताया गया है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘प्रोजेक्ट के' में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘प्रोजेक्ट के' की निर्माता कंपनी वैजयंती मूवीज ने सोमवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें दीपिका दिखाई दे रही हैं। कंपनी ने लिखा, “एक उम्मीद जगी है, बेहतर कल की। यह ‘प्रोजेक्ट के' की दीपिका पादुकोण हैं।”
मंगलवार को साझा किए गए एक नये पोस्ट में कंपनी ने कहा, “दीपिका फिल्म में एक ऐसी युवती का किरदार निभा रही हैं, जिसकी आंखों में एक नयी दुनिया के सपने पलते हैं। - मुंबई। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग पूरी कर ली है। उत्कर्ष नैथनी द्वारा लिखित आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' का निर्देशन फिल्म निर्माता रवि जाधव कर रहे हैं, जिन्होंने 'नटरंग' और 'बालगंधर्व' जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों का निर्माण किया है । शूटिंग के अंतिम दिन का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए पंकज (46) ने कहा कि वह बड़े पर्दे पर वाजपेयी का किरदार निभाने के लिए खद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं। अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''यह 'अटल' सफर हमेशा याद रहेगा। मैं बड़े पर्दे पर 'श्री अटल बिहारी वाजपेयी' जी जैसी महान शख्सियत के व्यक्तित्व पहलू को महसूस करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।'' विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित 'मैं अटल हूं' दिसंबर में सिनेमा घरों में दस्तक देगी। जीशान अहमद और शिव शर्मा फिल्म के सह-निर्माता हैं।
- नयी दिल्ली। शाहरुख खान की आगामी फिल्म “जवान” के हाल ही में रिलीज हुए ‘प्रिव्यू’ के अंत में वह मेट्रो ट्रेन के अंदर हिन्दी गीत “बेकरार करके…” की कुछ पंक्तियों में थिरकते दिख रहे हैं, उसी की तर्ज पर तमिल के “पट्टू पडावा” जबकि तेलुगू के गीत “ई मौनम, ई बिदियम” की पंक्तियों का इस्तेमाल करके इन दो भाषाओं में ‘प्रिव्यू’ जारी किया गया है ताकि विभिन्न भाषाओं के दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।ये तीनों गीत 1960 के दशक के हैं, जिन्हें उस समय के चोटी के कलाकारों पर फिल्माया गया था।“जवान” का निर्देशन तमिल सिनेमा के प्रमुख निर्देशक एटली ने किया है। वह इससे पहले “थेरी” और “मेरसाल” जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। 2.12 मिनट का ‘प्रिव्यू’ इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था।प्रिव्यू के अंत में शाहरुख 1962 में आई हिन्दी फिल्म “बीस साल बाद” के गीत “बेकरार करके हमें” पर थिरकते दिख रहे हैं। यह गीत हेमंत कुमार ने गाया था और इसे बिस्वजीत और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था।“जवान” फिल्म के तमिल प्रिव्यू में शाहरुख “पट्टू पडावा” पर थिरकते दिख रहे हैं। यह 1961 में आई फिल्म “थेन्नीवलु” का गीत है। यह गीत ए.एम. राजा ने गया है, जिसमें तमिल सिनेमा के ‘रोमांस के बादशाह’ जेमिनी गणेशन और अभिनेत्री वैजयंतीमाला ने अभिनय किया है।तेलुगु संस्करण “ई मौनम, ई बिदियम” 1964 में आई फिल्म “डॉक्टर चक्रवर्ती” का गीत है, जिसे गंतासला और पी. सुशीला ने गाया है। यह गीत अक्किनेनी नागेश्वर राव और कृष्णा कुमारी पर फिल्माया गया है। ‘जवान’ में शाहरुख के अलावा तमिल सिनेमा के सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी अभिनय किया है। फिल्म 7 सितंबर को हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
- नयी दिल्ली. पुणे की रियल एस्टेट कंपनी गेरा डेवलपमेंट्स ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कंपनी का ब्रांड अम्बैसडर बनाया है। गेरा डेवलपमेंट्स ने बयान में कहा कि वह जल्द ही बच्चन को लेकर मीडिया अभियान शुरू करेगी।कंपनी घर खरीदारों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए कई गतिविधियों की योजना भी बना रही है।कंपनी के प्रबंध निदेशक रोहित गेरा ने कहा, ‘‘गेरा डेवलपमेंट्स की पहचान के रूप में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को पाकर हमें बेहद खुशी हो रही है। बच्चन बेहतरीन काम करने वाले व्यक्ति हैं।'' बच्चन ने कहा, ‘‘मैं गेरा डेवलपमेंट्स के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। मुझे विशेष रूप से उनकी नयी अवधारणा और बच्चों के लिए खासतौर से बनाए गए घर पसंद आए।''
-
नानी, मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म का नाम रखा गया 'हाय नन्ना'
हैदराबाद. अभिनेता नानी और मृणाल ठाकुर की आगामी तेलुगु फिल्म का नाम '' हाय नन्ना'' रखा गया है। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फिल्म निर्माण कंपनी वायरा एंटरटेनमेंट्स ने सोशल मीडिया मंचों पर फिल्म का नाम साझा करते हुए इसका टीजर भी जारी किया। बैनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा,''आगे बढ़ते हुए... आप सभी के सामने पेश है #हाय नन्ना की जादुई दुनिया''इस फिल्म का निर्देशन शौरयुव ने किया है और इसके निर्माण में मोहन चेरुकुरी (सीवीएम) और डॉ विजेंदर रेड्डी टीगाला शामिल है। हेशाम अब्दुल वहाब फिल्म के संगीत निर्देशक हैं। ''हाय नन्ना'' इस वर्ष 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। - मुंबई. अभिनेता अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को अपनी 539वीं फिल्म की घोषणा की, जिसे उन्होंने 'भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी कल्पना आधारित फिल्म' बताया। अभिनेता (68) ने आगामी फिल्म का विवरण इंस्टाग्राम पर साझा किया। खेर ने लिखा, "मेरी 539वीं फिल्म पौराणिक कथाओं या हमारे किसी महान महाकाव्य पर आधारित नहीं है। लेकिन निश्चित रूप से भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी काल्पनिक विषय आधारित फिल्म है और आप इस विषय को अच्छी तरह से जानते हैं। निर्माता 24 अगस्त को इसका विवरण घोषित करेंगे, इस बीच आप अपने अनुमान मेरे साथ साझा कर सकते हैं।" अभिनेता ने फिल्म का पहला ‘लुक' साझा किया जिसका नाम अभी घोषित नहीं हुआ है। इसमें वह पांरपरिक पोशाक और आभूषण पहने हुए, हाथ में एक छड़ी पकड़े हुए और सोने की विशाल सर्पाकार आकृतियों से घिरे सिंहासन पर बैठे नज़र आ रहे हैं। खेर एक अन्य फिल्म में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका में भी नज़र आएगें।उन्हें पिछली बार जासूसी थ्रिलर "आईबी71" में देखा गया था।
- मुंबई। भारतीय सिनेमा में कई ऐसी दिग्गज हसीनाएं रही हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर खूब राज किया। इन एक्ट्रेसेस का स्टारडम केवल भारत तक ही सीमित ना रहकर विदशों में भी फैला, ऐसी ही एक हसीना थी मीना कुमारी। मीना कुमारी ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि एक्टिंग के लिए भी काफी मशहूर थीं। हिंदी सिनेमा में उनका बड़ा योगदान रहा है, एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। एक्ट्रेस ने 'पिया घर आजा', 'श्री गणेश महिमा', 'परिणीता' और 'बैजू बावरा' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदायगी से खूब नाम कमाया। मीना कुमारी ना केवल अपने प्रोफेशनल जिंदगी ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी। अब दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी पर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बायोपिक बनाने वाले हैं।रिपोट्र्स की मानें तो इस बायोपिक में एक्ट्रेस कृति सेनॉन अभिनेत्री मीना कुमारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और इसके बाद फिल्म कास्टिंग की जाएगी। बाद में मीना कुमारी की जिंदगी पर बन रही बायोपिक शूट होगी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी खुद मनीष मल्होत्रा ही करेंगे। वहीं इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस करेगी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निर्देशन में भी अपना डेब्यू करेंगे।कृति सेनॉन के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आई थीं। इस फिल्म में कृति सेनॉन ने मां सीता का किरदार निभाया था, तो वहीं फिल्म में एक्टर प्रभास प्रभु श्रीराम बने थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के डायलॉग्स की दर्शकों ने खूब धज्जियां उड़ाई थीं। बाद में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी फिल्म के मेकर्स को भी फटकार लगी। अब एक्ट्रेस कृति सेनॉन टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत' में नजर आने वाले हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी। इसके अलावा कृति फिल्म 'द क्रू' का भी हिस्सा हैं।
-
मुंबई. अभिनेता सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त एवं सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान' के ट्रेलर की सराहना की और उसे रिलीज होते ही पहले दिन देखने का वादा किया। सलमान ने मंगलवार शाम ट्विटर पर फिल्म का एक वीडियो साझा किया और लिखा कि ‘जवान' जैसी फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए। अभिनेता ने कहा, ‘‘ पठान, जवान बन गया। बेहतरीन ट्रेलर, बेहद पसंद आया। इस तरह की फिल्मों को केवल सिनेमाघरों में देखा जाना चाहिए। मैं यकीनन पहले दिन ही इसे देखूंगा। मजा आ गया। वाह।'' शाहरुख की फिल्म ‘पठान' में सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आए थे, जिसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जवान' का निर्देशन तमिल फिल्मकार एटली ने किया है और गौरी खान इसकी निर्माता हैं। इसमें विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। फिल्म ‘जवान' हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सात सितंबर को रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता आलिया भट्ट ने बुधवार को कहा कि जब किसी व्यावसायिक विचार को समर्थन करने की बात आती है, तो ब्रांड के पीछे की ‘कहानी' उन्हें आकर्षित करती है, पैसा नहीं। आलिया प्राइम वीडियो के ‘मिशन स्टार्ट अब' की शुरुआत के मौके पर दिल्ली आई थीं। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय के साथ साझेदारी में यह व्यापार आधारित वेब श्रृंखला बनाई गयी है। बच्चों के परिधान ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा' की संस्थापक ने कहा कि वह हमेशा सबसे पहले कहानी कहने वाली ही रहेंगी। उन्होंने 2021 में अपना प्रोडक्शन बैनर ‘इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स' शुरू किया था। उन्होंने यहां कार्यक्रम में कहा, ‘‘पैसे की बात नहीं है। मुझे किसी ब्रांड में निवेश के लिए, उसका समर्थन या उसे बनाने के लिए पैसा आकर्षित नहीं करता। मुझे कहानी आकर्षित करती है। मैं सबसे पहले कहानीकार हूं। हमेशा कहानी पहले होती है।'' आलिया ने अपने एक नये ब्रांड की योजना के बारे में भी बताया जिसमें खिलौने, देखभाल की सामग्री आदि होगी। ‘मिशन स्टार्ट अब' के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वेब श्रृंखला की कहानियां उन्हें चौंकाएंगी और प्रेरित करेंगी। यह सात एपिसोड की श्रृंखला है जिसमें ऐसे उद्यमियों के बारे में दिखाया जायेगा जिन्होंने सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने की क्षमता वाले ऐसे नवाचारों पर ध्यान केंद्रित किया जो भारत के लिए गढ़े गये हों। समारोह में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद, प्राइम वीडियो के भारत के निदेशक सुशांत श्रीराम, अमेजॉन इंडिया के सार्वजनिक नीति के उपाध्यक्ष चेतन कृष्णस्वामी और प्राइम वीडियो की प्रमुख (इंडिया ऑरिजिनल्स) अपर्णा पुरोहित ने भाग लिया।
-
नई दिल्ली। . साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मोस्ट चार्मिंग एक्टर महेश बाबू और पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की खूबसूरत बेटी सितारा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल सितारा घट्टामनेनी हाल ही में टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड बनी हैं। मेहश बाबू ने अपने सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा था कि उन्हें अपनी बेटी सितारा पर गर्व हैं। ऐसे में अब मीडिया में सितारा के विज्ञापन में वसूली गई फीस पर जमकर चर्चा हो रही है।
11 साल की सितारा घट्टामनेनी हाल ही में टाइम्स स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टारकिड बनीं थी। सितारा एक प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं और 4 जुलाई को उनका एक विज्ञापन न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया था। जहां अभी इसकी चर्चा बंद भी नहीं हुई थी कि अब सितारा को लेकर एक और धमाकेदार खबर आ रही है। . महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की महज 11 साल की बेटी सितारा ने सभी स्टार किड्स को पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि सितारा ने टाइम्स स्क्वायर पर दिखाए गए विज्ञापन के लिए मोटी रकम चार्ज की है।दरअसल सितारा की फीस सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्वैलरी ब्रैंड प्रमोशन के लिए सितारा को 1 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी। इस बात को लेकर लोग सितारा के पिता महेश बाबू और मां नम्रता शिरोडकर की आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग सितारा के काम की तारीफ भी कर रहे हैं.।सितारा का ये फोटोशूट बीती 4 जुलाई को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में दिखाया गया था। ऐसा करने वाली वो सबसे कम उम्र की स्टार किड बन गई हैं। वहीं इससे पहले सितारा अपने पिता महेश बाबू की फिल्म ‘सरकरू वारी पाटा’ के एक गाने में भी नजर आई थीं। ये पहली बार था जब सितारा स्क्रीन पर दिखाई दी हो.। सितारा सोशल मीडिया पर भी सबसे पॉपुलर स्टार किड में से एक हैं। सितारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं.।

.jpeg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)