आज भी सस्ता हुआ सोना, जानिए कितने गिरे दाम....
नई दिल्ली। सोने की कीमतें शुक्रवार को भी गिरी हैं, लेकिन ये गिरावट बहुत ही मामूली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 24 रुपये की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद सोना 47 हजार 273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले सत्र में सोना 47 हजार 297 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 909 रुपये की गिरावट देखी जा रही है, जिसके बाद चांदी 68 हजार 62 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। पिछले सत्र में चांदी 68 हजार 971 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 168 रुपये की गिरावट देखी गई, जिसके बाद सोना 47 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 47 हजार 618 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 238 रुपये की बढ़त देखी जा रही है, जिसके बाद चांदी 69 हजार 117 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 68 हजार 879 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
Leave A Comment