अरुण रस्ते एनसीडीईएक्स के नये प्रबंध निदेशक एवं सीईओ होंगे
मुंबई। नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने रविवार को कहा कि अरुण रस्ते अगले पांच साल के लिये एक्सचेंज के नये प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे। कृषि जिंस का वायदा कारोबार करने वाले इस एक्सचेंज ने एक वक्तव्य में कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अरुण रस्ते को पांच साल के लिये एनसीडीईएक्स का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। एनसीडीईएक्स ने कहा कि रस्ते कुछ ही समय में एनसीडीईएक्स में पदभार ग्रहण कर लेंगे। रस्ते वर्तमान में राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) में कार्यकारी निदेशक हैं। इससे पहले वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर- सरकारी संगठन एनजीओ आईआरएफटी के साथ काम कर चुके हैं।
Leave A Comment