अब मारुति ला रही है स्विफ्ट डिजायर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ... एक बार चार्ज होने पर चलेगी इतने किमी
मुंबई। भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट डिजायर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जानते हैं इस कार में और क्या खास बात है.......
कंपनी के अनुसार स्विफ्ट के इलेक्ट्रिक वेरिएंटको इस तरफ मॉडिफाई किया गया है, जिससे कार के पावर और ड्राइविंग स्टाइल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस कार में वैसी ही पॉवर और फील मिलेगी जैसी की पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलती है। नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट कंपनी कार के नए वेरिएंट पर काम कर रही है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी है। हालांकि सबसे खास बात यह है कि स्विफ्ट को इलेक्ट्रिक कार में बदलने पर इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा।
लोगों की अपनी बात का विश्वास दिलाने के लिए कंपनी ने एक शॉर्ट वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे इस नॉन-इलेक्ट्रिक कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट किया गया है। जैसे कि आप कार को बाहर से देखने पर यह नहीं पता चलता है कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है।
नए वेरिएंट को तैयार करने के लिए कंपनी ने इसमें एक व्हीकल कंट्रोल यूनिट जोड़ा है जो कार के साथ कनेक्ट होता है और इसकी मदद से इस कार का मौजूदा सिस्टम जैसे कि एक्सीलेरेशन पैडल, स्टेयरिंग कंट्रोल्स, एसी सिस्टम आदि आराम से ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इसके ट्रांसमिशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और इसे पहले की तरह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही रखा गया है।
नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने फ्यूल टैंक की जगह पर बैटरी को फिट कर दिया है। इससे कार के स्पेस आदि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन बदलावों के बाद भी कार के वेट को ह्रश्वरू स्टैंडर्ड के हिसाब से बैलेंस किया गया है। इसके अलावा इंजन की जगह मोटर व कुछ अन्य जरूरी पाट्र्स और फ्यूल टैंक की जगह बैटरी पैक को फिट करने के कारण इसमें पहले जैसा ही बूट स्पेस मिलता है।
कंपनी के मुताबिक, इस कार में 15 केवी पावर का मोटर लगाया गया है जो 35 के डब्ल्यू की पीक पावर जेनरेट कर सकता है। यह मोटर 170 एनएम का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। इन सब बदलावों के बाद इस कार के वजन में बस 3 किलोग्राम की बढोत्तरी होती है। यह कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। इस कार को चार्ज करने के लिए 15 ए के सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज में इसमें 250 किलोमीटर का रेंज मिलेगा।
Leave A Comment