उद्योगों को एक ही स्थान पर समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित चैम्पियन्स प्लेटफार्म का शुभारंभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में सूक्ष्म, लघु और मंझौले उद्यम-एमएसएमई क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान चैंपियंस का शुभारंभ किया। चैंपियंस प्लेटफार्म देश में सभी सूक्ष्म, लघु और मंझौले उद्यमों के लिए सभी तरह के समाधान एक ही जगह उपलब्ध करायेगा। इससे इस क्षेत्र को सुदृढ़ बनाकर उत्पादन बढाने में मदद मिलेगी। इस प्लेटफार्म पर एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित फाइनेंस, कच्चे माल और सभी तरह की अनुमति के साथ शिकायतों का समाधान भी किया जा सकेगा।
चैंपियंस प्लेटफार्म से कारोबारियों को अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए नये रास्ते तलाशने में मदद मिलेगी। इससे संभावित उद्यमियों को टेलीफोन, इंटरनेट और वीडियो कांफ्रेंस सहित आधुनिक संचार माध्यमों के जरिये प्रोत्साहन दिया जा सकेगा।
Leave A Comment