आईटी कंपनियों में वर्क फ्राम होम अब दिसंबर तक रहेगा जारी, सरकार ने दी इजाजत
नई दिल्ली। सरकार ने आईटी और आईटीईएस इंडस्ट्री को इस साल दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की छूट दे दी है। सरकार ने देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस इंडस्ट्री के कर्मचारियों को जुलाई तक घर से काम करने की अनुमति दी थी। अब दूरसंचार विभाग ने इसे दिसंबर तक बढ़ा दिया है। दूरसंचार विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी, कोविड-19 की लगातार जारी चिंता की वजह से डीओटी ने 31 दिसंबर 2020 तक अदर सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए वर्क फ्राम होम को सुविधाजनक बनाने के लिए नियम-कायदों में ढील को बढ़ा दिया है। मार्च में दूरसंचार विभाग ने अंदर सर्विस प्रोवाइडर्स ओएसपी के लिए नियम-कायदों में 30 अप्रैल तक ढील दी थी, ताकि वर्क फ्राम होम को सुविधाजनक बनाया जा सके जिसे बाद में बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया।
Leave A Comment