सोना-चांदी ने रचा इतिहास, गोल्ड 51 हजार पार, चांदी 58 हजार रुपए प्रति किलो
रायपुर/नई दिल्ली। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की कीमतों ने आसमान छू लिया। धनश्री ज्वेलर्स के योगेश सोनी ने बताया कि बुधवार को राजधानी रायपुर में सोना 51,500 प्रति दस के दर पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी 58000 हजार रुपए प्रति किलो रही। श्री सोनी के अनुसार रायपुर में 24 कैरेट सोना एक ही दिन में 500 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया, वहीं चांदी 3000 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई।
वायदा बाजार में रहे ये दाम
इधर, अगर भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो आज दोनों धातुएं नई ऊंचाई पर हैं। चांदी का भाव 60,000 रुपए प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार गया, जबकि सोना भी 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोडऩे के करीब है। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस संक्रमण के कारण खनन कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।
Leave A Comment