सिप्ला अगस्त में लांच करेगी कोरोना की दवा
नई दिल्ली। सिल्पा जल्द ही फैवीपिराविर लांच करने जा रही है। इसका इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज में होगा। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने कम लागत में यह दवा तैयार की है।
आर्थिक खबरों की वेबसाइट मिंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिप्ला इस दवा को सिप्लेंजा ब्रांड नाम से लांच करेगी। यह अगस्त के पहले हफ्ते में बाजार में आ जाएगी। इस दवा की एक टैबलेट की कीमत 68 रुपए है। सिप्ला ने कहा कि उसे डीसीजीआई से यह दवा लांच करने की इजाजत मिल गई है। मूल रूप से जापान की कंपनी फुजी फार्मा ने यह दवा तैयार की है। क्लिनिकल ट्रायल में फैवीपिराविर के अच्छे नतीजे आए हैं। कम और मध्यम स्तर के संक्रमण के इलाज में यह दवा कारगर साबित हुई है। सीएसआईआर ने देश में उपलब्ध केमिकल्स का इस्तेमाल करके इस दवा के लिए ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट (एपीआई) तैयार किया है। फिर इसमें इसे दवा के उत्पादन के लिए सिप्ला को दिया। कंपनी ने कहा कि सिप्ला ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में दवा बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। .
Leave A Comment