राउरकेला इस्पात संयंत्र ने स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन की पेशकश की
भुवनेश्वर। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सेल की इकाई राउरकेला इस्पात संयंत्र ने रविवार को कहा कि उसने धातु की खपत को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन की पेशकश की है। इस्पात संयंत्र के एक अधिकारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को वितरण शुल्क पर 100 रुपए और स्थानीय गोदाम से आपूर्ति पर 300 रुपए की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नई इकाइयों को पांच साल के लिए 250 रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अलावा प्लेट, चादरों और कॉइल्स के लिए 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आरएसपी और सेल के विपणन संगठन इस योजना के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं।
Leave A Comment