होंडा जैज का अपडेटेड मॉडल बुक कराएं सिर्फ 5 हजार रुपए में
नई दिल्ली। भारत में होंडा कार्स इंडिया की प्रीमियम हैच बैक जैज के अपडेटेड मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। होंडा जैज कार को आप सिर्फ 5 हजार में बुक कर सकते हैं वो भी ऑनलाइन। होंडा की डीलरशिप से बुकिंग करवाने में आपको 21 हजार रुपये देने होंगे। यह कार इसी महीने लांच की जा रही है।
क्या है खास- कंपनी ने दावा किया है कि पुराने मॉडल के मुकाबले नई होंडा जैज ( होंडा जैज बीएस 6) ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी है। अपडेटेड होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा रही है। कंपनी ने इस मॉडल में डीजल इंजन बंद कर दिए हंै।
होंडा ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की स्टाइलिंग अपग्रेड की है। इसमें क्रोम ऐक्सेंट्स के साथ नई ब्लैक ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लैम्प्स और नए फ्रंट व रियर बंपर दिए गए हैं, जो कार को नया लुक देते हैं। नई होंडा जैज में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है।
होंडा की इस प्रीमियम कार में क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे नए फीचर डाले गए हैं। अपडेटेड जैज के सीवीटी वेरियंट्स में स्टीयरिंग-वील माउंटेड ड्यूल-मोड पैडल शिफ्ट फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की यह इकलौती कार है। कार की अनुमानित कीमत 7 लाख 75 हजार रुपए है।
Leave A Comment