हरभजन सिंह को ईबाइकगो ने बनाया ब्रांड एंबेसडर
नई दिल्ली। ई-वाहन स्टार्टअप कंपनी ईबाइकगो ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाने के साथ कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाना है। साथ उन्हें ई-वाहन अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है। कंपनी अभी मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर और हैदराबादमें अपना परिचालन करती है। बयान में कहा है कि सिंह के जुडऩे से उसे पुणे और चेन्नई जैसे नए बाजारों में बढ़त बनाने में मदद मिलेगी। ईबाइकगो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी. इरफान खान ने कहा कि हम अपने कारोबारों के साथ कारोबार (बी2बी) और ग्राहकों के साथ कारोबार (बी2सी) श्रेणियों के लिए कई कारोबारी मॉडल को लगातार परिपक्व बना रहे हैं। ऐसे में सिंह के जुडऩा ई-वाहनों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगा। ईबाइकगो व्यक्तियों को किराये पर इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराती है।
Leave A Comment