वित्तमंत्री ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए पूंजी व्यय के बारे में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों की तीसरी समीक्षा बैठक आयोजित की
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने शुक्रवार को वर्तमान वित्त वर्ष के लिए पूंजी व्यय के बारे में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों की तीसरी समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जहाजरानी, सडक परिवहन और राजमार्ग, आवास और शहरी विकास, रक्षा और दूरसंचार विभाग के सचिवों और सात प्रतिष्ठानों के मुख्य प्रबंध निदेशकों ने हिस्सा लिया।
वर्ष 2020-21 के लिए इन सात केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों के लिए एक लाख 24 हजार 825 करोड रूपये संयुक्त पूंजी व्यय तय किया गया है। चालू वित्त वर्ष में जुलाई-2020 तक 20 प्रतिशत व्यय का लक्ष्?य हासिल किया गया है जबकि 2019-20 की इसी अवधि में करीब 16 प्रतिशत व्यय किया गया था।
इस अवसर पर सुश्री सीतारामन ने संबद्ध सचिवों से कहा कि वे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक पूंजी परिव्यय का 50 प्रतिशत पूंजी व्यय सुनिश्चित करने के लिए इन प्रतिष्ठानों के कार्य निष्पादन पर निगरानी रखें।
---
Leave A Comment