महिंद्रा की थार-2020 अब मचाएगी धूम
नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय सवारी थार-2020 को भारत में पेश कर दिया है। नई महिंद्रा थार पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में साइज में काफी बड़ी है। इसे कंपनी ने लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया है। गौरतलब है कि महिंद्र थार को 2010 में सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया था। अब पहली बार कंपनी ने इसके डिजाइन को अपडेट किया है।
2020 महिंद्रा थार को कंपनी ने दो इंजन विकल्प 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ उतारा है। इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। भारत में थार कई छत विकल्पों हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप और पहली बार कन्वर्टिबल टॉप में भी उपलब्ध होगी।
कंपनी के अनुसार इंटीरियर की बात करें तो इसमें सात इंच की ड्रिजिल रेसिस्टेंट इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसके अलावा कार की पिछली सीटें अब सामने की ओर दी गई हैं, जबकि स्पीकर कार के टॉप पर लगाए गए हैं। यहां सबसे दिलचस्प बात यह है कि कार की अपहोल्सट्री पूरी तरह से वाशेबल है। इसके एक्स्टीरियर का डिजाइन पहले से मेल खाता हुआ दिया गया है। हालांकि अगर आप इसे फ्रंट से देखेंगे तो इसमें कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं। थार में 18-इंच के टायर और लंबे व्हीलबेस का भी प्रयोग किया गया है। नई महिंद्रा थार छह रंग विकल्पों रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नापोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकऑन बेज में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इस कार को दो वैरिएंट एएक्स और एलएक्स के साथ कंपनी 2 अक्टूबर 2020 को भारतीय बाजार में ब्रिकी के लिए लॉन्च करेगी।
Leave A Comment