गोल्ड इटीएफ में जुलाई के दौरान 921 करोड़ रुपये की आमद
नई दिल्ली। गोल्ड इटीएफ में जुलाई के दौरान नौ सौ 21 करोड़ रुपये की आमद दिखाई दी। यह पिछले महीने के मुकाबले 86 प्रतिशत अधिक थी। सोने की बढ़ती कीमतों के कारण नये निवेशक बड़ी संख्या में इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
भारतीय म्यूचअल फंड एशोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले सात महीनों में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानि ईटीएफ श्रेणी में चार हजार चार सौ 52 करोड रुपये का निवेश हुआ।
आंकड़ों के अनुसार गोल्ड ईटीएफ में जून में चार सौ 94 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, जो कि जुलाई में बढ़कर नौ सौ 21 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह जुलाई के अंत तक गोल्ड ईटीएफ के अंतर्गत परिसंपत्तियां 19 प्रतिशत बढ़कर 12 हजार नौ सौ 41 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून के अंत में वे दस हजार आठ सौ 57 करोड़ रुपये पर थी।
Leave A Comment