अश्विनी शुक्ला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अश्विनी कुमार शुक्ला को अपना मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन अगस्त से प्रभावी है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक शुक्ला इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक में जोखिम प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक रह चुके हैं। पिछले साल वित्त मंत्रालय ने अपने सुधार कार्यक्रमों के तहत सरकारी बैंकों को बाजार से मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त करने की अनुमति दे दी थी। इस तरह की नियुक्ति करने वाला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहला सरकारी बैंक है।
Leave A Comment