ब्रेकिंग न्यूज़

 आत्मनिर्भर भारत के  निर्माण में योगदान  के लिए वेदांता समूह कटिबद्ध- श्री नवीन अग्रवाल

-श्री अग्रवाल ने वेदांता समूह के सात आधारभूत स्तंभ सस्टेनिबिलिटी, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण, कर्मचारी, मूल्य, नैतिकता एवं गवर्नेस, डिजिटलाइजेशन, नवाचार, तकनीक व श्रेष्ठता, गुणवत्ता का विशेष उल्लेख किया
 बालकोनगर।  आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान वेदांता समूह के प्रचालन का मुख्य ध्येय है। सत्यनिष्ठा एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित कार्य शैली के जरिए हम अपने संगठन को उत्कृष्टता की बुलंदियों पर ले जाएं। हम अपने संगठन का ऐसा ढांचा तैयार करें जिससे देश, राज्य, समूह के कर्मचारी और संबद्ध समुदाय लाभान्वित हों। वेदांता समूह की उत्तरोत्तर प्रगति में इसके व्यवसाय के साझेदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 
 वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल ने आज ये उद्गार वेबीनार के माध्यम से आयोजित टाउनहॉल में व्यक्त किए। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति सहित वेदांता समूह के अनेक अधिकारियों ने टाउनहॉल में भागीदारी कर अपने विचार रखे।
 श्री अग्रवाल ने वेदांता समूह के सात आधारभूत स्तंभ सस्टेनिबिलिटी, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण, कर्मचारी, मूल्य, नैतिकता एवं गवर्नेस, डिजिटलाइजेशन, नवाचार, तकनीक व श्रेष्ठता, गुणवत्ता के साथ ही अन्य आवश्यक स्तंभों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा परिसंपत्तियों की सुरक्षा, गुणवत्ता, उत्पादकता में वृद्धि के लिए बेहतरीन गृह सज्जा, एसेट ऑप्टिमाइजेशन, निर्णय लेने की प्रक्रिया और नवाचार संगठन की निरंतर प्रगति की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बालको टीम को प्रोत्साहित करते हुए उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन से भविष्य में सस्टेनिबिलिटी के क्षेत्र में चेयरमैन पुरस्कार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। 
 श्री अग्रवाल ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान की दृष्टि से वेदांता समूह की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि देश खनिज एवं प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में दुनिया के अनेक देशों की तुलना में काफी आगे है। इसके बावजूद भारत विभिन्न संसाधनों का आयात करता है। वेदांता समूह अपने वैविध्यीकृत प्रचालन से देश के अन्य उद्योगों के लिए श्रृंखला के निर्माण में योगदान कर रहा है। जिन कमोडिटी का उत्पादन वेदांता समूह करता है , उनका उपयोग अन्य उद्योग कई तरह के वस्तुओं के निर्माण के लिए करते हैं। देश में रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित करने के लिए इस श्रृंखला को मजबूत बनाने की जरूरत है। दुनियाभर में वेदांता समूह के प्रचालन से 80 हजार नागरिक सीधे तौर पर जुड़े हैं जबकि लगभग 10 लाख नागरिकों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। समूह देश के राजस्व में लगभग 42 हजार  करोड़ रुपए का योगदान करता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि वेदांता समूह में कार्यरत युवा कर्मचारियों के नए विचारों से उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जीवन का विशिष्ट उद्देश्य है। वृहद रूप से समाज और राष्ट्र की प्रगति की दिशा में हम अपने उद्देश्यों को आकार दें।
 कोविड-19 के दौर में बालको प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदमों की श्री अग्रवाल ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टाउनशिप और संयंत्र परिसर का पूर्णत: सुरक्षित बने रहना इस बात द्योतक है कि बालको परिवार के सदस्य इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं और पूर्ण कटिबद्धता से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।
 श्री अभिजीत पति ने कहा कि बालको अपने केंद्रीय मूल्यों विश्वास, सत्यनिष्ठा, श्रेष्ठता, उद्यमिता, संरक्षण, सम्मान और नवसृजन के प्रति दृढसंकल्प है। एल्यूमिनियम और ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में हम बालको को श्रेष्ठ कंपनी के तौर पर स्थापित करेंगे। हमारी कार्य शैली से बालको दुनिया की श्रेष्ठ इकाइयों में शामिल हो। नई तकनीकों को बढ़ावा देने, जीवनस्तर में उत्तरोत्तर सुधार, बेहतरीन शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बालको को अग्रणी कंपनी बनाने के लिए प्रबंधन कटिबद्ध है।
 वेबीनार में बालको से संबद्ध व्यवसाय के अनेक साझेदार, वेदांता समूह और बालको के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। व्यवसाय के साझेदारों और बालको अधिकारियों, कर्मचारियों ने श्री अग्रवाल से अनेक सवाल पूछे। श्री अग्रवाल ने प्रचालन एवं प्रबंधन श्रेष्ठता के जरिए लक्ष्यों को पाने की दिशा में नागरिकों को प्रेरित किया।
 वेबीनार में बालको के कॉरपोरेट विडियो का प्रदर्शन किया गया। श्री अग्रवाल ने बेहतरीन प्रस्तुति और वेबीनार के उत्कृष्ट आयोजन के लिए श्री पति की दिल खोलकर प्रशंसा की।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english